newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व
जगह-जगह लगाए गए सेवा शिविर

मां सरस्वती की वंदना और ‘राम लड्डू’ के प्रसाद वितरण से भक्तिमय हुआ माहौल

सिख समाज ने पेश की ‘नर सेवा नारायण सेवा’ की मिसाल

बसंत पंचमी: “बसंत पंचमी के उल्लास में डूबा बिजनौर…”

~ भूपेंद्र निरंकारी

सिख समाज द्वारा जगह-जगह दूध और जल सेवा के शिविर लगाए गए। मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन। राम लड्डू के प्रसाद वितरण ने घोली रिश्तों में मिठास।

बिजनौर। समाज सेवा और धार्मिक निष्ठा के संगम के रूप में आज शहर का कोना-कोना सिख समाज के सेवा भाव और बसंत पंचमी की रौनक से सराबोर नजर आया। जहाँ एक ओर सिख समाज के अनुयायियों ने मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण पेश किया, वहीं दूसरी ओर विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना कर बसंत उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

सेवा भक्ति: ‘सैल्यूट’ कर रहा है आम जनमानस

सिख समाज के अनुयायी अपनी परंपरा के अनुरूप हर धार्मिक और सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। शहर के विभिन्न चौराहों और स्थानों पर समाज द्वारा सेवा शिविर लगाए गए। कहीं राहगीरों को प्रेमपूर्वक दूध पिलाया जा रहा था, तो कहीं लड्डू खिलाकर लोगों का मुंह मीठा कराया गया। पूरी तन्मयता के साथ की जा रही इस सेवा को देखकर हर कोई सिख समाज के जज्बे को सलाम कर रहा है। सेवादारों का कहना है कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है” और इसी मूलमंत्र के साथ वे जनमानस की सेवा में जुटे हैं।

धूमधाम से मना बसंत उत्सव, गूंजी ढोल-नगाड़ों की थाप

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संगीत और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की साक्षात आराधना की गई। उत्सव का माहौल ऐसा था कि युवा और बुजुर्ग सभी ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते नजर आए। पारंपरिक नृत्य और संगीत ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने बसंत पंचमी के पौराणिक और प्राकृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व नई ऊर्जा और ज्ञान के प्रकाश का प्रतीक है।

राम लड्डू का विशेष प्रसाद और पूजन

कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुई। इस विशेष अवसर पर मूंग की दाल के प्रसिद्ध ‘राम लड्डू’ तैयार किए गए थे, जिसे प्रसाद के रूप में भारी संख्या में लोगों के बीच वितरित किया गया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं।

इन सेवादारों का रहा विशेष सहयोग

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने और सेवा व्यवस्था संभालने में समाज के प्रबुद्ध जनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य रूप से: सर्वश्री विजय शर्मा, गौरव खरबंदा, कपिल भाटिया, अमित रिदम, सार्थक, गर्वित, कृष्ण, सिद्धि, बंटी खेड़ा, कमल मदान, टिंकू, हार्दिक, मानव सचदेवा आदि का विशेष योगदान रहा। इन सभी कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम कर कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाया।

Posted in ,

Leave a comment