newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


  • किरतपुर (बिजनौर)। कोविड-19 वैक्सीनेशन में तैनात एएनएम की लापरवाही पर एक दिन का वेतन काटा गया है। इसी के साथ एएनएम के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियों को लिखा गया है।

    प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. ईश्वरानंद ने बताया कि 21 दिसम्बर को वैक्सीनेशन के लिये एएनएम अंशु देवी की ड्यूटी मोहल्ला अफगानान के उपकेन्द्र पर लगी थी।
    वैक्सीनेशन कैम्प में अंशु देवी बिना बताए अनुपस्थित रही। इसी प्रकार एएनएम रामरति की ड्यूटी 25 दिसम्बर 2021 को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये गांव छितावर में लगाई गई थी, परंतु वह ड्यूटी पर नहीं गई। बात करने पर ड्यूटी करने से मना कर दिया, जिससे राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। दोनों एएनएम के विरुद्ध प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. ईश्वरानंद द्वारा एक दिन का वेतन वापसी एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सीएमओ, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी
    नजीबाबाद को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है।


  • बिजनौर। राजकीय वाहन चालक संघ राजस्व विभाग बिजनौर का द्विवार्षिक चुनाव/अधिवेशन सीएमओ कार्यालय परिसर में बने राजकीय वाहन चालक संघ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संघ भवन में हुआ।

    अधिवेशन के प्रथम चरण में वाहन चालकों की मूलभूत समस्याओं एवं मांगों पर विचार विमर्श किया गया। अधिवेशन के द्वितीय चरण में आगामी दो वर्ष के लिए नई कार्यकारणी का गठन किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में राजपाल सिंह जिला अध्यक्ष राजकीय वाहन चालक महासंघ जनपद शाखा बिजनौर एवं नरेंद्र कुमार उपाध्यक्ष ऑल इंडिया गवरमेंट ड्राईवर फेडरेशन पश्चिम क्षेत्र द्वारा निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न कराई गई। अध्यक्ष पद के लिए शोहराब खां, नदीम अहमद ने नामाकंन कराया। अध्यक्ष पद के लिए 11 मत डाले गए। इनमें शोहराब खां को तीन और नदीम अहमद को आठ मत मिले। नदीम अहमद को पांच मतों से विजयी घोषित किया गया। शेष कार्यकारणी निर्विरोध घोषित की गई। मंत्री पद पर संजीव कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर बालकिशन, संगठन मंत्री पद पर विजयपाल सिंह, प्रचार मंत्री पद पर जावेद अख्तर निर्विरोध चुने गए।
    —–

  • एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह

    बिजनौर। किरतपुर थाना क्षेत्र में डायल 112 पर तैनात एक पुलिस कर्मी द्वारा खाकी वर्दी को दागदार करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस कर्मी द्वारा ग्राम प्रधान के घर रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने वायरल वीडियो का  संज्ञान लेते हुए आरोपी पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया।

    जानकारी के अनुसार किरतपुर थाना क्षेत्र में पीआरवी-2436 (डायल 112) पर तैनात पुलिसकर्मी मंटल कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें उक्त पुलिस कर्मी गांव शाहजहांपुर रोशन में ग्राम प्रधान के घर पर कुछ पैसों की डिमांड करके रिश्वत लेते दिख रहा है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस कर्मी द्वारा वर्दी को दागदार करने का वायरल वीडियो जब एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया।

  • 11 प्रकार की तुलसी नाम सहित 25 दिसम्बर तुलसी पूजन  दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

    || तुलसी की महिमा ||

    तुलसी की महिमा बताते हुए भगवान शिव नारद जी से कहते हैं….

    पत्रं पुष्पं फलं मूलं शाखा त्वक् स्कन्धसंज्ञितम्। तुलसी संभवं सर्वं पावनं मृत्तिकादिकम् ।। अर्थात् ‘तुलसी का पत्ता, फूल, फल, मूल, शाखा, छाल, तना और मिट्टी आदि सभी पावन हैं।’

    प्रचलित पौराणिक कथा के अनुसार देव और दानवों द्वारा किए गए समुद्र मंथन के समय जो अमृत धरती पर छलका, उसी से “तुलसी” की उत्पत्ति हुई। ब्रह्मदेव ने उसे भगवान विष्णु को सौंपा। लंका में विभीषण के घर तुलसी का पौधा देखकर हनुमान अति हर्षित हुये थे। इसकी महिमा के वर्णन में कहा गया है…

    नामायुध अंकित गृह शोभा वरिन न जाई । नव तुलसिका वृन्द तहंदेखि हरषि कपिराई । तुलसी की आराधना करते हुए ग्रंथ लिखते हैं… महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्य वर्धिनी । आधिव्याधि हरिर्नित्यं तुलेसित्व नमोस्तुते ॥ हे तुलसी! आप सम्पूर्ण सौभाग्यों को बढ़ाने वाली हैं, सदा आधि-व्याधि को मिटाती हैं, आपको नमस्कार है। अकाल मृत्यु हरण सर्व व्याधि विनाशनम्॥ तुलसी को अकाल मृत्यु हरण करने वाली और सम्पूर्ण रोगों को दूर करने वाली माना गया है।

    रोपनात् पालनान् सेकान् दर्शनात्स्पर्शनान्नृणाम् । तुलसी दह्यते पाप वाढुमतः काय सञ्चितम्॥

    तुलसी को लगाने से, पालने से, सींचने से, दर्शन करने से, स्पर्श करने से, मनुष्यों के मन, वचन और काया से संचित पाप जल जाते हैं। वायु पुराण में तुलसी पत्र तोड़ने की कुछ नियम मर्यादाएँ बताते हुए लिखा है –

    अस्नात्वा तुलसीं छित्वा यः पूजा कुरुते नरः। सोऽपराधी भवेत् सत्यं तत् सर्वनिष्फलं भवेत्॥

    अर्थात् – बिना स्नान किए तुलसी को तोड़कर जो मनुष्य पूजा करता है, वह अपराधी है। उसकी की हुई पूजा निष्फल जाती है, इसमें कोई संशय नहीं ।

    तुलसीदल एक उत्कृष्ट रसायन है। यह गर्म और त्रिदोषशामक है। रक्तविकार, ज्वर, वायु, खाँसी एवं कृमि निवारक है तथा हृदय के लिए हितकारी है। सफेद तुलसी के सेवन से त्वचा, मांस और हड्डियों के रोग दूर होते हैं। काली तुलसी के सेवन से सफेद दाग दूर होते हैं। तुलसी की जड़ और पत्ते ज्वर में उपयोगी हैं। वीर्यदोष में इसके बीज उत्तम हैं तुलसी की चाय पीने से ज्वर, आलस्य, सुस्ती तथा वातपित्त विकार दूर होते हैं, भूख बढ़ती है।

    गले में तुलसी की माला पहनने से विद्युत की लहरें निकल कर रक्त संचार में रूकावट नहीं आने देतीं। प्रबल विद्युत शक्ति के कारण धारक के चारों ओर चुम्बकीय मंडल विद्यमान रहता है।

    तुलसी की माला पहनने से आवाज सुरीली होती है, गले के रोग नहीं होते, मुखड़ा गोरा, गुलाबी रहता है। हृदय पर झूलने वाली तुलसी माला फेफड़े और हृदय के रोगों से बचाती है। इसे धारण करने वाले के स्वभाव में सात्त्विकता का संचार होता है।

    तुलसी की माला धारक के व्यक्तित्व को आकर्षक बनाती है। कलाई में तुलसी का गजरा पहनने से नब्ज नहीं छूटती, हाथ सुन्न नहीं होता, भुजाओं का बल बढ़ता है। तुलसी की जड़ें कमर में बाँधने से स्त्रियों को विशेषतः गर्भवती स्त्रियों को लाभ होता है। प्रसव वेदना कम होती है और प्रसूति भी सरलता से हो जाती है। कमर में तुलसी की करधनी पहनने से पक्षाघात नहीं होता, कमर, जिगर, तिल्ली, आमाशय और यौनांग के विकार नहीं होते हैं।

    तुलसी का पौधा हमारे लिए धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व का पौधा है। जिस घर में इसका वास होता है; वहां आध्यात्मिक उन्नति के साथ सुख-शांति एवं आर्थिक समृद्धता स्वतः आ जाती है। वातावारण में स्वच्छता एवं शुद्धता, प्रदूषण का शमन, घर परिवार में आरोग्य की जड़ें मज़बूत करने, श्रद्धा तत्व को जीवित करने जैसे अनेकों लाभ इसके हैं। तुलसी के नियमित सेवन से सौभाग्य शालिता के साथ ही सोच में पवित्रता, मन एकाग्रता आती है और क्रोध पर पूर्ण नियंत्रण हो जाता है। आलस्य दूर होकर शरीर में दिन भर फूर्ती बनी रहती है। तुलसी की सूक्ष्म व कारण शक्ति अद्वितीय है। यह आत्मोन्नति का पथ प्रशस्त करती है तथा गुणों की दृष्टि से संजीवनी बूटी है। तुलसी को प्रत्यक्ष देव मानने और मंदिरों एवं घरों में उसे लगाने, पूजा करने के पीछे संभवतः यही कारण है कि यह सर्व दोष निवारक औषधि सर्व सुलभ तथा सर्वोपयोगी है। धार्मिक धारणा है कि तुलसी की सेवापूजा व आराधना से व्यक्ति स्वस्थ एवं सुखी रहता है। अनेक भारतीय हर रोगमें तुलसीदल-ग्रहण करते हुए इसे दैवीय गुणों से युक्त सौ रोगों की एक दवा मानते हैं। गले में तुलसी काष्ठ की माला पहनते हैं।

    तुलसी को दैवी गुणों से अभिपूरित मानते हुए इसके विषय में अध्यात्म ग्रंथों में काफ़ी कुछ लिखा गया है। तुलसी औषधियों का खान हैं। इस कारण तुलसी को अथर्ववेद में महा औषधि की संज्ञा दी गई हैं। इसे संस्कृत में हरिप्रिया कहते हैं। इस औषधि की उत्पत्ति से भगवान् विष्णु का मनः संताप दूर हुआ। इसी कारण यह नाम इसे दिया गया है। ऐसा विश्वास है कि तुलसी की जड़ में सभी तीर्थ, मध्य में सभी देवि-देवियाँ और ऊपरी शाखाओं में सभी वेद स्थित हैं।

    तुलसी का प्रतिदिन दर्शन करना पाप नाशक समझा जाता है तथा पूजन करना मोक्षदायक। देवपूजा और श्राद्धकर्म में तुलसी आवश्यक है। तुलसी पत्र से पूजा करने से व्रत, यज्ञ, जप, होम, हवन करने का पुण्य प्राप्त होता है। ऐसा कहा जाता है, जिनके मृत शरीर का दहन तुलसी की लकड़ी की अग्नि से क्रिया जाता है, वे मोक्ष को प्राप्त होते हैं, उनका पुनर्जन्म नहीं होता। प्राणी के अंत समय में मृत शैया पर पड़े रोगी को तुलसी दलयुक्त जल सेवन कराये जाने के विधान में तुलसी की शुध्दता ही मानी जाती है और उस व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त हो, ऐसा माना जाता है।

  • सेक्टर तिरगंवा में झंडा अभियान दौरान उमड़ा जनसैलाब। लोगों ने लगाए इंदल कुमार जिंदाबाद के नारे

    मलिहाबाद (लखनऊ)। सेक्टर तिरगंवा में झंडा लगाओ सरकार बनाओ अभियान के दौरान लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। सेक्टर तिरगंवा के दर्जनों गांवों में समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने झंडा लगाकर जनता से जनसंपर्क किया।

    झंडा अभियान के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जनता का जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ। इस दौरान उमड़ी भीड़ ने पूर्व विधायक इंदल कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए।

    पिछले कई साल के मुताबिक तिरंगवा सेक्टर में समाजवादी पार्टी को जबरदस्त वोट मिलते हैं और पूर्व विधायक होने की वजह से इंदल कुमार रावत खासे लोकप्रिय हैं। जनता के बीच लोकप्रियता की वजह पूछने पर इंदल कुमार रावत ने कहा यह सब जनता का प्यार और आशीर्वाद है, जनता के इसी प्यार के चलते उन्हें काम करने की प्रेरणा मिलती है और यदि जनता मौका देती है तो वह आगामी समय में भी जनता की सेवा करते रहेंगे।

    आपको बताते चलें कि इंदल कुमार रावत के द्वारा झंडा लगाओ अभियान के पूर्व में भी लगातार क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क अभियान चलता रहा है।

    आज आठवें दिन फतेहपुर, तिलक खेड़ा, सरैंया, हामिद खेड़ा, दौलतपुर, भटपुरवा, तिरंगवां, धना खेड़ा, गौंदा मुअज्जमनगर सहित कई अन्य गांवों में झंडा लगाए गए। जनता के अपार जनसमर्थन की वजह से वह पूरी मजबूती के साथ मलिहाबाद से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दावेदारी पेश कर रहे हैं।


    इस दौरान सेक्टर प्रभारी जनाब सुलेमान बेग पूर्व प्रधान, रमेश यादव पूर्व प्रधान, जनाब इश्तियाक अली पर्यवेक्षक, अवधेश सिंह पूर्व प्रधान, संतोष यादव पूर्व प्रधान, डॉक्टर मनोज यादव, जनाब अमान खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, जनाब आमान हसन खान प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा, संतोष यादव पूर्व प्रधान, युवा नेता सन्दीप यादव ब्लॉक अध्यक्ष मलिहाबाद, विकास यादव, जनाब शकील अहमद जिला सचिव पूर्व प्रधान, रंजीत कश्यप धना खेड़ा, अभिषेक कुमार गौतम, महिपाल पाल, बबलू गुप्ता नई बस्ती गोंडा, गुड्डू राठौर, सत्रोहन सिंह, राजेश यादव, लल्लू मौर्य बूथ प्रभारी बुथ प्रवेश गौतम मवाई फतेहपुर राजेश रावत, आदि मौजूद रहे।

  • लखनऊ। गोमती नगर के विराज खण्ड स्थित संडिगो सेवा समिति के कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर, बलरामपुर अस्पताल के ब्लड ट्रांसफ्यूज़न मेडिसीन विभाग की टीम के देख रेख में किया गया। शिविर में लगभग 25 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें से 15 लोगों ने रक्त दान किया।

    इस अवसर पर संडीगो के डायरेक्टर बृजेश यादव, श्रीमती अर्चना यादव और अनन्त श्रीवास्तव सहित 15 कर्मचारियों ने रक्त दान किया। समारोह का समापन राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि हर साल रक्त दान करना चाहिए इससे कोशिकाएं पुनर्जिवित होती हैं। रक्तदान करने से कोई कमजोरी भी नहीं होती है। रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं है। आप लोगों के इस रक्त दान से जाने अंजाने पता नहीं कितने लोगों की मदद समय समय पर होती रहती है; चाहे वो अमीर हो या गरीब हो। इसलिए जब भी मौक़ा मिले रक्त दान अवश्य करें। बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ से आई ब्लडबैंक टीम को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

  • लखनऊ। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव द्वारा कराये जा रहे संविधान बचाओ संकल्प यात्रा के अन्तर्गत जिला/महानगर लखनऊ द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया।

    जनसभा की अध्यक्षता अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाश यादव ने एवं संचालन जिला महासचिव सिद्धार्थ आनन्द ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता सभा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव का फूल-माला एवं अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया गया।


    संविधान बचाओ संकल्प यात्रा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि आज वर्तमान सरकार द्वारा भारतीय संविधान में परिवर्तन किया जाना जनमानस के अधिकारों का हनन है। प्रदीप यादव ने हिटलर का उदाहरण देते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार पूरी तरह से हिटलर की थ्योरी पर ही चल रही है, पहले तो आदमी को मुफ्त का खाने की आदत पड़ने दो और फिर भूखा मारो। भाजपा सरकार ने मंहगाई को चरम सीमा पर ला खड़ा किया है, जिससे मध्यम वर्ग के व्यक्ति की कमर ही टूट रही है और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए हम सभी अधिवक्ताओं को एकजुट होकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना होगा और अखिलेश यादव को पुनः प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना होगा।


    इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, जिला उपाध्यक्ष महेश सिंह लोधी, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, नगर महासचिव सौरभ यादव, अधिवक्ता सभा महानगर अध्यक्ष आकाश यादव, नगर महासचिव चन्दन वर्मा, आदर्श यादव, मुश्ताक गाजी, रूपराज रावत, वीर बहादुर, रमेश बहादुर सिंह, राधाकृष्ण यादव, अजय यादव, फरहान सिद्दीकी, विदेश पाल यादव, शशिलेन्द्र यादव, फरहा सिद्दीकी के साथ सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

  • लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कनौजिया समाज की तरफ से स्वच्छता अभियान के जनक व कर्मयोगी राष्ट्रसंत गाडगे महाराज का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव सोनू कनौजिया व मोनू कनौजिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कांशीराम बहुजन मूल निवासी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। वहीं, विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों की ओर से संत गाडगे की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

    इस मौके पर सावित्री बाई फुले ने संत गाडगे की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र हित में किए गए उनके कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर और संत गाडगे बाबा ने कंधे से कंधा मिलाकर समाज के उत्थान के लिए लगातार काम किया। बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर व संत गाडगे की विचारधारा को अगर साथ लेकर नहीं चला गया तो संविधान पर बड़ा खतरा होगा।

    आपको बता दें कि संत गाडगे ने महाराष्ट्र राज्य में अनेक धर्मशालाएं, चिकित्सालाएं, गौशालाएं और छात्रावासों का निर्माण कराया। यह सब कुछ उन्होंने भीख मांग-मांग कर बनवाया लेकिन अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई। उन्होंने धर्मशालाओं के बरामदे या आसपास के वृक्ष के नीचे ही अपनी सारी जिंदगी बिता दी। उन्होंने अपनी सारी जिंदगी परिधान व पोशाक से ज्यादा शिक्षा को तवज्जो दी। उनका कथन था कि चाहे एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ। स्वच्छता एवं शिक्षा के प्रतीक संत शिरोमणी संत गाडगे बाबा जी के परिनिर्वाण दिवस पर नमन।

    कार्यक्रम में चाचा किशन कनौजिया, विक्रम कनौजिया, शंकर कनौजिया, सुमित कनौजिया, संजीव कनौजिया, कैलाश मौर्य, औसान कनौजिया, बबलू, अखिलेश रावत, पप्पू कनौजिया, संत लाल बौध, कैलाश नाथ मौर्य, रवि गौतम, किशन रावत, महेश पासी, सुनील बंगाली व महेश साजन मौजूद रहे।


  • नूरपुर (बिजनौर)। ओमीक्रोन के प्रकोप के चलते क्रिसमस-डे पर एशिया में मशहूर स्थानीय चर्च में इस बार भी मेला नहीं लगेगा। इसकी जानकारी चर्च के वरिष्ठ पादरी फादर टाइटस ने दी। उन्होंने बताया कि आज 24 दिसंबर की रात्रि 10.30 बजे तथा 25 दिसंबर को प्रात: 8.30 बजे क्रिसमस की प्रार्थना के साथ देश के सभी लोगों के लिए प्रार्थना की जाएगी। उन्होंने बताया कि चर्च कैंपस में आम नागरिकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है, केवल धर्म बंधुओं का ही प्रवेश रहेगा। वहीं उन्होंने लोगों से महामारी के दृष्टिगत गाइडलाइन का पालन करने की बात कही है।

  • मांस-मछली से तैयार होता है नूडल्स व चिप्स में मिलने वाला एक अवयव। ‘अक्सर सूअर की चर्बी से बनता हैं यह अवयव’।

    Source (Dainik Jagran News) : लोगों के पसंदीदा नाश्तों में से एक नूडल्स व चिप्स (Noodles and Chips) में मिलने वाला एक अवयव मांस (Meat) से बनाया जाता हैं, जरा सोचिए वैसे लोगों पर क्या बीतेगी जो शुद्ध शाकाहारी व्यंजन ग्रहण करते हैं।

    जी हां, आपने बिल्कुल ठीक और सही-सही पढ़ा है। दैनिक जागरण में प्रकाशित एक आलेख में इस याचिका के बारे में जिक्र किया गया है….

    इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि मांसाहारी (Non-Vegetarian) सामग्री का इस्तेमाल और उन्हें शाकाहारी (Vegetarian) करार देना शाकाहारियों की धार्मिक और सांस्कृतिक (cultural) भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा। यह उन लोगों के धर्म को स्वतंत्र रूप से मानने के उनके अधिकार में हस्तक्षेप होगा। सुनवाई के दौरान पीठ को सूचित किया गया कि इंस्टेंट नूडल्स, आलू के चिप्स और कई तरह के अन्य स्नैक्स में एक अवयव (Ingredient) ऐसा होता है, जो कि व्यावसायिक रूप से मांस या मछली से इसे तैयार किया जाता है। वहीं, गूगल पर खोज करने पर यह पता चलता है कि यह सामग्री अक्सर सूअर की चर्बी (Pork Fat) से प्राप्त होती हैं। इसके बाद न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने केंद्र और Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी भी खाद्य पदार्थ के लेबल पर उसके निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सभी अवयवों (Ingredient) के न केवल नाम लिखें, बल्कि यह भी स्पष्ट करें कि वे पौधे या पशु स्रोत से उत्पन्न हुए हैं या नहीं।

  • लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगने के निर्देश जारी हुए हैं। इसके चलते रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। इसके साथ ही शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। 

    उच्चस्तरीय टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश:-

    ● कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की  नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में स्थिति नियंत्रित है। बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच में कुल 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 12 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 657 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। आज 37 जिलों में एक भी कोविड मरीज शेष नहीं है।

    PunjabKesari

    ●देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में कुछ कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। हर दिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति हो। आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देगा।

    PunjabKesari

    ● बाजारों में “मास्क नहीं तो सामान नहीं” के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करें। बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दे। सड़कों/बाजारों में हर किसी के लिए।मास्क अनिवार्य किया जाए। पुलिस बल लगातार गश्त करे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए। 

    PunjabKesari

    ● देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए। बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। निगरानी समितियों ने कोरोना प्रबंधन में सराहनीय कार्य किया है। तीसरी लहर के दृष्टिगत गांवों और शहरी वार्डों में निगरानी समितियों को पुनः एक्टिव करें। बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग कराएं। उनके स्वास्थ्य पर सतत नजर रखी जाए। आवश्यकतानुसार लोगों को क्वारन्टीन किया जाए, अस्पतालों में भर्ती कराया जाए।

    PunjabKesari

    ● कोविड की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत हमने पूर्व में व्यवस्थित तैयारियां की हैं, जिनका पुनर्परीक्षण कर लिया जाए। प्रदेश के सभी शासकीय/निजी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की बारीकी से परख कर ली जाए। औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क और डे केयर सेंटर फिर एक्टिव करें।

    ● 19 करोड़ 14 लाख 94 हजार से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 14 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। यहां 06 करोड़ 73 लाख 17 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। 12 करोड़ 41 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में से 84.23 फीसदी को पहली और 45.66 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है। वैक्सीनेशन को और तेज करने की जरूरत है। इस संबंध में सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।

    आईआईटी ने ओमीक्रोन पर किया है चौंकाने वाला खुलासा
    आईआईटी कानपुर के रिसर्चरों ने अपनी नई स्टडी में यह अनुमान जताया है। इसके अनुसार, 3 फरवरी को कोरोना केस पीक पर होंगे। आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं की एक टीम के नेतृत्व में अभी तक के मामलों की समीक्षा की गई है। अध्ययन में महामारी की पहली दो लहरों के डेटा का इस्तेमाल करके तीसरी लहर का पूर्वानुमान लगाया गया है।
    शोधकर्ताओं की रिपोर्ट कहती है, ‘दुनिया भर के ट्रेंड को देखते हुए यह प्रोजेक्ट रिपोर्ट भारत में दिसंबर मध्य से तीसरी लहर का पूर्वानुमान करती है जो कि फरवरी की शुरुआत में पीक पर होगी।’ रिसर्चरों की टीम ने गॉजियन मिक्सचर मॉडल नाम के एक स्टेटिस्टिकल टूल का इस्तेमाल किया है।

  • इंदल रावत का झंडा अभियान जारी सेक्टर ईसापुर के दर्जनों गांवों में चला सरकार बनाओ कार्यक्रम

    लखनऊ। सपा के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत द्वारा झंडा अभियान लगातार जारी है। अभियान के सातवें दिन ईसापुर सेक्टर के दर्जनों गांवों में झंडे लगाकर सरकार बनाओ कार्यक्रम चलाया गया। गांव में मिल रहे अपार जनसमर्थन से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जबरदस्त उत्साह है।

    छात्र सभा के जिला महासचिव तुषार त्रिपाठी का कहना है कि झंड़ा लगाओ अभियान समाजवादी पार्टी का विजय अभियान साबित होगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से परेशान जनता इस बार भाजपा को सिरे से नकार देगी।
    मलिहाबाद से इंदल कुमार रावत जिस तरह जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं, उससे समाजवादी पार्टी की विजय बिल्कुल तय है।

    आपको बताते चलें कि इंदल कुमार रावत के द्वारा झंडा लगाओ अभियान के पूर्व में भी लगातार क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क अभियान चलता रहा है । जनता का मिल रहा अपार जनसमर्थन की वजह से वह पूरी मजबूती के साथ मलिहाबाद से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दावेदारी पेश कर रहे हैं।

    आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट के सवाल पर इंदल कुमार रावत ने कहा कि जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करना उनका कर्तव्य है। पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी गई हैं उनका हमेशा पालन करेंगे, बाकी पार्टी नेतृत्व का फैसला उनके लिए सर्वोपरि होगा ।

    ईशापुर सेक्टर में झंडा अभियान के दौरान सेक्टर प्रभारी अनिल कुमार, पिंटू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सपा नेताओं के साथ सेक्टर के दर्जनों गांव नजर नगर, ईसापुर, माधवपुर अहमदाबाद, रसूलपुर, भुलभुला खेड़ा, फूलचंद खेड़ा, हरिहरपुर, सेंधरवा, काजी खेड़ा इत्यादि गांव झंडा लगाया गया। इस दौरान इंजीनियर मनीष सिंह, शकील अहमद, संदीप यादव, पंकज, वासुदेव यादव, राजू रावत, आदिल अंसारी, शंभू दयाल कश्यप, छंगा रावत, सागर पाल, राम नरेश लोधी, हरिओम लोधी सहित सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे ।

  • लखनऊ। खण्ड शिक्षा अधिकारी के संयोजन में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रधानाध्यकों की संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि विकास किशोर ब्लाक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सिंह अंजू की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास किशोर ने बताया कि आज हमारे परिषदीय विद्यालय किसी से कम नहीं हैं। प्रधान और शिक्षक प्रबंध समिति के सहयोग से अब हमारे सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है। प्रदेश सरकार अभिभावकों के खाते में यूनिफार्म के लिए सीधे खाते में ग्यारह सौ रूपए दे रही है। एडी बेसिक लखनऊ पीएन सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता; किस प्रकार और बेहतर करने के विषय पर विस्तार से चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि प्रधान और शिक्षकों के बेहतर समन्वय से विद्यालयों की स्तिथि बेहतर हो गई है। साथ ही ग्रामीण अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में एडमिशन करवा रहे हैं। कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ी संजर खा की छात्रा आयुषि ने देश भक्ति का गीत गाकर उपस्थित जन को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मुजासा विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एडी बेसिक पीएन सिंह, बीइओ मुख्यालय राजेश सिंह, महामंत्री नवीन यादव, पूर्व प्रधान जितेंद्र शुक्ल, एआरपी सत्य प्रकाश पांडेय, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार, मंत्री फहीम बेग, विमला चंद्रा, मंजू चौधरी, एआरपी संजय मौर्या सहित बड़ी संख्या में प्रधान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

  • भाजपा को सता रहा हार का भय। समाजवादी पार्टी के विजय रथ यात्रा के पहिये रुकने वाले नहीं।


    बिजनौर। समाजवादी विजय रथ यात्रा का पहिया रुकने वाला नहीं है, जिसकी वजह से भाजपा में खौफ पैदा हो गया है और बौखलाहट में वह सपा नेताओं पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। यह बात सपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गकिरनमय नंदा ने कही।

    किरनमय नंदा ने कहा कि भाजपा सरकार में नागरिकों के अधिकार सुरक्षित नहीं है। लोकतंत्र को खतरा है। भाजपा बार-बार झूठ बोलकर उसे सच बनाना चाहती है। वह चालाकी से सराबोर है। उसने न केवल नदियों को अपितु राजनीति को भी प्रदूषित कर दिया है। अब मौसम भाजपा के विरूद्ध है। जनता भाजपा से ऊब चुकी है और वह अब उससे निजात पाने तथा समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए संकल्पित है। नन्दा  ने कहा आगामी विधानसभा के चुनावों से प्रदेश का ही नहीं केन्द्र सरकार का भविष्य भी तय होगा। समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा के पहिए रूकने वाले नहीं है।  नन्दा  ने कहा कि भाजपा को हार का भय सता रहा है। बौखलाहट में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। उसके पूरे पांच साल विफलता के रहे हैं। अब उसके चंद दिन रह गए हैं। जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। बस 2022 में मतदान का इंतजार है।


    राशिद हुसैन की प्रशंसा-
    बिजनौर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष  राशिद हुसैन  ने  तथा संचालन जिला महासचिव चौधरी आदित्य वीर सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राशिद हुसैन, प्रवक्ता अहमद खिजर खान सहित तमाम सपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किरणमय नंदा ने मंच से खूब प्रशंसा की। राशिद हुसैन ने कहा भाजपा की सरकार में हर
    वर्ग के लोग परेशान हैं, इसलिए 2022 के चुनाव में जनता ने मन बना लिया हैबकि इस तानाशाही सरकार को सत्ता से बेदखल करना है और प्रदेश में समाजवादी गठबंधन की सरकार बनानी है। इसलिए आप सभी से गुजारिश है आने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को वोट एवं सपोर्टनकरके कामयाब बनाये। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव उपस्थित रहे।

    ये रहे मौजूद-
    बिजनौर। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान, मनोज पारस विधायक नगीना, तसलीम अहमद विधायक नजीबाबाद, नईम उल हसन विधायक नूरपुर,
    स्वामी ओमवेश पूर्व मंत्री, यशवीर सिंह धोबी पूर्व सांसद, शेख सुलेमान पूर्व विधायक, रफी सैफी, मोज़ज़्म खान एडवोकेट, शमशाद अंसारी, डॉ रमेश तोमर, अनिल यादव , महिला सभा की जिलाध्यक्ष प्रभा चौधरी, जि़ला उपाध्यक्ष
    राधा सैनी, विपिन चौहान, मदन लाल सैनी, मंशाराम सैनी, डॉक्टर लाखन सिंह पाल, हाजी जावेद राइन ,चौधरी ब्रजवीर सिंह, अयूब अंसारी, मोहम्मद इसहाक, आशुतोष विश्वकर्मा, पंकज अग्रवाल, शहबाज अख्तर, कृपाल सिंह सैनी, कफील
    अंसारी, हाजी शहजाद, कपिल गुर्जर, शिव कुमार गोस्वामी, सरदार सरजीत सिंह, अवतार सिंह, राजेंद्र सिंह, सरदार मनदीप सिंह, सरदार जोधबीर सिंह, जियाउल्लाह फिरोज, मोहम्मद अहसान, ठाकुर नृपेंद्र सिंह, कमलेश भुय्यार,
    वीरेंद्र कुमार प्रधान, महेंद्र पाल सिंह, युवराज सिंह, डा.विकास, राजाराम मदान, महमूद का सार, मुंतजिऱ चौधरी, पंकज चौधरी, श्वेता चौधरी, कुंतेश सैनी, मोहम्मद सलीम अल्वी, इरशाद अंसारी, ओमकारी यादव, अमित
    चौहान, सिकंदर का सार ,ओमपाल कश्यप , डा.रहमान, सतवीर यादव, कमरुल इस्लाम, शेख रईस, संसार चौधरी, नईम मकरानी, खुर्शीद मंसूरी, फुरकान खा, रफीक अंसारी, डा.इरफान मलिक, हनी फैसल, जावेद अख्तर, विशाल यादव, पंकज विश्नोई, बहादुर अंसारी, नसीम राणा, नफीस मंसूरी, सिकंदर का सार, काज़ी जमाल नासिर, कृपा रानी प्रजापति, विमलेश चौधरी, सरदार मंदीप सिंह, पंकज
    चौधरी, इकबाल कुरैशी, एहतेशाम राजा, शुजात हुसैन, गुलाम साबिर,अखलाक पप्पू, शिव कुमार यादव, राजकुमार यादव, उदल सिंह चौहान, डा.रहमान, मोहम्मद उस्मान, अंकित चौहान, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद अतहर, जीशान आलम, मुस्तकीम अहमद, सिराज जैदी, अशोक आर्य,व अहमद खिजऱ खान आदि भी उपस्थित थे।

  • लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कनौजिया समाज की तरफ से स्वच्छता अभियान के जनक व कर्मयोगी राष्ट्रसंत गाडगे महाराज का सोमवार को परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव सोनू कनौजिया व मोनू कनौजिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कांशीराम बहुजन मूल निवासी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। वहीं, विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों की ओर से संत गाडगे की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

    इस मौके पर सावित्री बाई फुले ने संत गाडगे की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र हित में किए गए उनके कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर और संत गाडगे बाबा ने कंधे से कंधा मिलाकर समाज के उत्थान के लिए लगातार काम किया। साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर व संत गाडगे की विचारधारा को अगर साथ लेकर नहीं चला गया तो संविधान पर बड़ा खतरा होगा।

    लोगों के लिए मांगी भीख उम्र भर- आपको बता दें कि संत गाडगे ने महाराष्ट्र राज्य में अनेक धर्मशालाएं, चिकित्सालाएं, गौशालाएं और छात्रावासों का निर्माण कराया। यह सब कुछ उन्होंने भीख मांग-मांग कर बनवाया, लेकिन अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई। उन्होंने धर्मशालाओं के बरामदे या आस-पास के वृक्ष के नीचे ही अपनी सारी जिंदगी बिता दी। उन्होंने अपनी सारी जिंदगी परिधान व पोशाक से ज्यादा शिक्षा को तवज्जो दी। उनका कथन था कि चाहे एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ। स्वच्छता एवं शिक्षा के प्रतीक संत शिरोमणी संत गाडगे बाबा जी के परिनिर्वाण दिवस पर नमन।

    इस कार्यक्रम में चाचा किशन कनौजिया, विक्रम कनौजिया, शंकर कनौजिया, सुमित कनौजिया, संजीव कनौजिया, कैलाश मौर्य, औसान कनौजिया, बबलू, अखिलेश रावत, पप्पू कनौजिया, संत लाल बौध, कैलाश नाथ मौर्य, रवि गौतम, किशन रावत, महेश पासी, सुनील बंगाली व महेश साजन मौजूद रहे।


  • बिजनौर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा के पूर्व सांसद किरणमय नन्दा दो दिवसीय दौरे पर जनपद बिजनौर आ रहे हैं।

    सपा जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने बताया कि सभी विधान सभाओं के सेक्टर प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा सम्बन्धित विधानसभाओं के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का कार्यक्रम पार्टी के जिला कार्यालय बिजनौर पर रहेगा। 21 दिसंबर को सुबह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक विधानसभा नजीबाबाद व नगीना। दोपहर 12.00 बजे से 1.00 बजे तक विधानसभा बिजनौर व चान्दपुर। 1.00
    बजे से 2.00 बजे तक ब्रेक। सायं 2.00 बजे से 3.00 बजे तक विधानसभा बढ़ापुर व धामपुर। सायं 3.00  से 4.00 बजे तक विधानसभा नूरपुर व नहटौर। 22 दिसंबर को सुबह 11.00 बजे से 2.00 बजे तक जनपद के सभी आवदेनकर्ता व विधायक व पूर्व विधायक व सांसद एवं प्रमुख व वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा करेगें। 22 दिसंबर को ही दोपहर 2.00 बजे पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रंस करेगें।

  • काशीपुर-धामपुर नई रेल लाइन परीक्षण को केंद्रीय रेल मंत्री के निर्देश। पूर्व विधायक डॉक्टर इंद्रदेव सिंह ने की थी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मांग।


    धामपुर (बिजनौर)। काशीपुर से लेकर धामपुर तक नई रेल लाइन बिछाने की कड़ी में अब गति आने की उम्मीद जाग रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय के अधिकारियों को नई रेल लाइन बिछाने को परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। पूर्व विधायक डॉक्टर इंद्रदेव सिंह ने यूपी उत्तराखंड निवासी हजारों लोगों के लाभ के लिए पिछले दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिलकर इस संबंध में मांग की थी।

    लगातार उठ रही थी मांग-
    धामपुर से लेकर काशीपुर तक नई रेल लाइन बिछाने के लिए पिछले काफी समय से लगातार मांग उठाई जा रही है। इसी कड़ी में पिछले दिनों पूर्व भाजपा विधायक डॉक्टर इंद्रदेव सिंह ने अक्टूबर माह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर यूपी, उत्तराखंड को जोडऩे वाले इस कार्य में गति दिलाने की मांग की थी। पूर्व विधायक की मांग के बाद उन्होंने इसके लिए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। बताया जाता है कि
    केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने धामपुर-काशीपुर नई रेल लाईन के परीक्षण कराने के लिए अब रेल मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

    दोनों प्रदेशों की जनता को होगा लाभ- पूर्व विधायक डा.इंद्रदेव सिंह ने धामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नई रेल लाइन बनने से दोनों ही प्रदेशों को लाभ होगा। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। कई लोगों ने उनको प्रशासनिक स्तर पर आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया, जिस पर उन्होंने निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

  • बिजनौर। जिला बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अधिवक्ताओं ने जजी परिसर में बैठक की। बैठक अध्यक्ष अजीत पवार एवं महासचिव रामेंद्र सिंह एडवोकेट के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में वकीलों ने निर्णय लिया कि कुछ न्यायिक अधिकारियों का व्यवहार अधिवक्ताओं के प्रति सही नहीं है, जो न्यायिक प्रक्रिया के अनुरूप ही नहीं है। वकीलों का आरोप है कि बार-बार सीनियर अधिवक्ताओं को अपमानित किया जाता है, जिससे सीनियर अधिवक्ता भी अपनी पूर्ण बात न्यायालय के समक्ष नहीं रख पाते हैं। जिला बार एसोसिएशन के संज्ञान में यह भी आया कि कुछ न्यायिक अधिकारियों द्वारा भी वकीलों के साथ अशोभनीय व अभद्र व्यवहार किया जाता है जिससे अधिवक्ताओं में रोष है। इसके बाद अधिवक्तागण जिला जज न्यायालय के बाहर धरने पर बैठ गये। शांति व्यवस्था के लिये सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता जजी परिसर में मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने न्यायालय से अपने इस व्यवहार को सुधार करने की अपील की है।

    बैठक व धरने पर बार अध्यक्ष अजीत पंवार, सचिव रामेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, कामेंद्र सिंह, अनिल, सुरेंद्र सिंह, अनुज चौधरी, नवदीप सिंह, एस. के. बबली, करतार सिंह, मनोज सेठी, आलोक, सिंह, अतुल सिसौदिया, संजय चौधरी, तारा सिंह, उत्तम कुमार, फहीम अहमद, कुलदीप सिंह, मनोज सिंह, इंद्रवीर सिंह, सौरभ चौधरी, मनोज कुमार, गफ्फार खा, नवदीप सिंह, विवेक चौधरी, आशीष चौधरी आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

  • पोर्टबिलिटी की सुविधा है, तो गेहूं व चावल अपनी सुविधाजनक किसी भी दुकान से कर सकते हैं प्राप्त। प्रथम चरण में 12 दिसंबर से 20 दिसंबर तक किया जा रहा है गेहूं, चावल, चना, रिफाइंड आयल व नमक का नि:शुल्क वितरण।

    बिजनौर। जनपद के समस्त कार्ड धारकों को माह दिसम्बर के प्रथम चरण में 12 दिसंबर से 20 दिसंबर तक गेहूं, चावल, चना, रिफाइंड आयल व नमक का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।

    जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पोर्टबिलिटी की सुविधा के दृष्टिगत गेहूं व चावल आप अपनी सुविधाजनक किसी भी दुकान से प्राप्त कर सकते हैं, किन्तु चना, रिफाइण्ड आयल व नमक आपको अपनी मूल उचित दर दुकान से ही प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने सभी कार्डधारकों/ उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वह माह मार्च, 2022 तक अपनी मूल उचित दर दुकान से ही आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करें।


  • बिजनौर। अपर आयुक्त (प्रशासन) मुरादाबाद/प्रेक्षक, उ.प्र. विधान सभा निर्वाचन बीएन यादव द्वारा नगर पालिका परिषद, बिजनौर का निरीक्षण तथा शाम 3:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


    अपर आयुक्त द्वारा नगर पालिका परिषद, बिजनौर के निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों के अव्यवस्थित पाए जाने तथा अभिलेखों का रख रखाव मानक के अनुरूप न पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अभिलेखों का सुव्यवस्थित रूप से रखर-खाव कराना सुनिश्चित कराएं। पालिका में सफाई व्यवस्था सही पाए जाने पर अपर आयुक्त द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। कर अनुभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रावलियों का रखरखाव मानक के अनुरूप न पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को संबंधित को निलंबित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    तदुपरांत श्री यादव द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में उ.प्र. विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 के द्वितीय चरण के अंतर्गत होने वाले कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उन्होंने मतदान केन्द्रों के उच्चतम समावेशन एवं विलोपन सम्बंधी कार्य की प्रगति की समीक्षा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक सूचनाएं अद्यतन रखते हुए सम्पूर्ण कार्य पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत सम्पन्न कराएं। 

  • शिफा नर्सिंग होम की फरार संचालिका को नोटिस जारी
    अवैध नर्सिंग होम पर लटका ताला


    बिजनौर। बुखारा में लंबे समय से चल रहे अवैध नर्सिंग होम में एक और महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस नर्सिंग होम की संचालिका झोलाछाप चिकित्सक को नोटिस जारी किया है। कोई भी डिग्री न होने के चलते अब इस मामले में कार्यवाही तय मानी जा रही है।
    मालूम हो कि स्थानीय मोहल्ला बुखारा अरबी मस्जिद के पास निवासी रेहान ने बुधवार को प्रसव पीड़ा के बाद अपनी पत्नी परवीन को मोहल्ले में ही अवैध चलने वाले शिफा नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। पुत्री को जन्म देने के बाद उसकी हालत बिगड़ गयी। आरोप है कि उसके बाद उचित उपचार करने के बाद इस अवैध नर्सिंग होम की संचालिका शिफा फरार हो गयी। दूसरे नर्सिंग होम ले जाने पर महिला परवीन की मौत हो गयी। इसके बाद नर्सिंग होम पर देर रात तक हंगामा हुआ। बताया जाता है कि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। बताया जाता है कि बुखारा में लंबे समय से यह नर्सिंग होम खुलेआम चल रहा है। इससे पूर्व भी कई महिलाओं की मौत होने पर हंगामा हो चुका है।

    नोडल अधिकारी डॉ एसके निगम ने बताया कि शिफा नर्सिंग होम संचालिका को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही 23 दिसंबर को सारे चिकित्सकीय अभिलेखों के साथ तलब किया गया है।

  • सांध्य दैनिक प्रयाण के एमडी नजीबाबाद निवासी एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध उद्यमी श्री अवनीश अग्रवाल (टांडेवाले) ने डेढ़ दशक का सफर तय करने के बाद बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कह दिया है। उनके इस निर्णय से समर्थकों में मायूसी है।

    बिजनौर। सांध्य दैनिक प्रयाण के एमडी नजीबाबाद निवासी जिला बिजनौर के सुप्रसिद्ध व्यवसाई श्री अवनीश अग्रवाल (टांडेवाले) ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर को भेजे त्यागपत्र में उन्होंने बताया कि अत्यधिक व्यस्त होने के कारण वह पार्टी कार्य में समय नहीं दे सकेंगे। इस कारण वह अपनी सदस्यता से कार्यमुक्त होते हुए त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 से उन्हें बहुजन समाज पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग मिला है। इसके लिए वह दिल से हमेशा आभारी रहेंगे।

    गौरतलब है कि श्री अवनीश अग्रवाल (टांडेवाले) वर्ष 2006 से बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय व कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उनके इस निर्णय से समर्थकों में मायूसी है।

  • रायपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक शख्स ने तंबाकू नहीं देने के कारण रसोई घर के चूल्हे में जल रही लकड़ी निकाल कर पत्नी की आंख में घुसा दी। उसकी मौत हो गई। मैनपुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया है।

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि आदिवासी ब्लॉक मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट गांव से सूचना मिली थी कि एक महिला का शव नाली में पड़ा है। जांच में पता चला मृतका का नाम रमुला बाई (52) है और उसके पति फूलसिंह नेताम (57 वर्ष) ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी से खाने के लिए तंबाकू मांगा था। नहीं देने पर आक्रोशित होकर रसोई के चूल्हे में जल रही लकड़ी को निकालकर हमला कर दिया। उसका का सिर फट गया। गुस्से में जलती लकड़ी को पत्नी के दाहिने आंख में घुसा दिया। रमुला बाई जान बचाने बाहर भागी और गड्ढे में जा गिरी। सिर व आंख में गंभीर चोट की वजह से महिला की मौत हो गई। 

    पुलिस का कहना है कि कि आरोपी ने पहले तो महिला के सिर पर मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया। जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसने चूल्हे से लकड़ी निकालकर पत्नी की आंख में घुसा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

  • देश विदेश में चर्चित शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने अब एक बड़ा दावा करके हड़कंप मचा दिया है। CBI निदेशक को लिखी गई एक चिट्ठी में इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि उनकी बेटी शीना बोरा जिंदा है और कश्मीर में रह रही है।

    मुंबई। अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में जेल मे बंद पूर्व मीडिया कार्यकारी इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई को एक पत्र लिखकर सनसनीखेज दावा किया है। इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई के निदेशक को लिखे पत्र में दावा किया है कि शीना बोरा अभी जिंदा है और वह कश्मीर में है। मुखर्जी ने लिखा है कि वह हाल ही में जेल में एक महिला से मिली थीं, जिसने कहा था कि कश्मीर में उसकी मुलाकात शीना बोरा से हुई थी। मुखर्जी ने कहा कि सीबीआई कश्मीर में शीना बोरा की तलाश करे। अगर इंद्राणी की बात सच मान ली जाए तो सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि रायगढ़ के जंगल से मिली लाश के अवशेष शीना के नहीं थे, तो वो लाश किसकी थी?

    24 अप्रैल, 2012 को 24 साल की अपनी बेटी शीना की हत्या करने के आरोप में मुखर्जी का ट्रायल चल रहा है। उन्हें खार पुलिस ने 25 अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया था और वह सितंबर 2015 से बायकुला जेल में बंद है। उनके पूर्व पति पीटर मुखर्जी और संजीव खन्ना इस मामले में सह-आरोपी हैं। पीटर को पिछले साल जमानत मिली थी।

    इंद्राणी की वकील ने पुष्टि की है कि मुखर्जी ने बायकुला महिला जेल से सीबीआई को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि वह 28 दिसंबर को निचली अदालत के समक्ष एक याचिका दायर करेंगी। मुखर्जी को कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण सुनवाई के लिए शारीरिक तौर पर पेश नहीं किया गया था। मुखर्जी ने अपने पत्र में, दावा किया है कि जेल की एक कैदी ने बताया कि उसने शीना को कश्मीर में देखा था।

    हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी इंद्राणी की जमानत की याचिका

    पिछले महीने, इंद्राणी की जमानत याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी। बताया जा रहा है कि इंद्राणी अब जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती हैं। शीना बोरा हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब इंद्राणी का ड्राइवर श्यामवर राय बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि वह दूसरे मामले में शामिल था और उसने कथित तौर पर एक मर्डर देखा था। श्यामवर राय ने मुंबई पुलिस को बताया था कि इंद्राणी मुखर्जी ने 2012 में एक कार में शीना बोरा का गला घोंट दिया था, जिसे वह अपनी बहन बताती थी।

  • बैंक प्रबंधक का अड़ियल रवैया;  ग्रामीण को नहीं मिल पा रहा पुत्र का मृत्युपरांत क्लेम

    रौशनपुर प्रताप (कोतवाली देहात)। बैंक प्रबंधक के अड़ियल रवैये के कारण एक ग्रामीण को उसके पुत्र का मृत्युपरांत क्लेम नहीं मिल पा रहा है। मामला पंजाब नेशनल बैंक की शाखा कोतवाली देहात का है।

    जानकारी के अनुसार  14 अक्टूबर 2021 को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत  ग्राम रौशनपुर प्रताप निवासी भगीरथ सिंह के पुत्र रजतपाल की एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। भगीरथ सिंह ने बताया कि  28 अक्टूबर को उसने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा कोतवाली देहात पहुंच कर प्रबंधक को इस संबंध में प्रार्थना पत्र लिखकर दिया। पत्र में अवगत कराया कि उसके पुत्र के बैंक अकाउंट पर जारी एटीएम कार्ड से अक्टूबर के महीने में तीन बार ट्रांजेक्शन हुआ था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमानुसार एटीएम कार्ड धारक बीमित होता है, जिस पर परिजनों द्वारा दावा किया जा सकता है। आरोप है कि बैंक प्रबंधक इस संबंध में आवश्यक दावा परिपत्र (क्लेम फार्म) उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।

    ATM के साथ ये है शर्त

    राष्ट्रीयकृत और गैर राष्ट्रीयकृत बैंकों के एटीएम कार्ड का उपयोग करने के 45 दिनों के भीतर मौत होने पर बीमा पॉलिसी के तहत संबंधित व्यक्ति के आश्रित मुआवजा के लिए क्लेम कर सकते हैं।

    अगल-अलग कार्ड पर तय है बीमा राशि

    बैंक कई तरह का एटीएम कार्ड ग्राहकों को देता है। कार्ड के अनुसार ही उन पर बीमा राशि तय की गई है। क्लासिक कार्ड पर एक लाख रूपये, प्लेटिनम पर दो लाख, मास्टर कार्ड पर 50 हजार रूपये जबकि मास्टर प्लेटिनम कार्ड पर पांच लाख रूपये तक का बीमा होता है। वहीं वीजा कार्ड पर डेढ़ से दो लाख रूपये तक बीमा लाभ मिलता है।

  • लखनऊ। जनपद जालौन के माधौगढ कस्बे में जन्मी एवं विभिन्न प्रांतों में सामाजिक गतिविधियों में किरदार निभाने वाली श्रीमती चेतना शर्मा को उनके सामाजिक व सांगठनिक योगदान को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सक्रिय सदस्यता प्रदान कराते हुए प्रदेश कार्यालय पर शामिल किया गया।

    इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, एमएलसी गण सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए ।
    ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष श्री बाजपेयी ने बताया कि श्रीमती चेतना का पार्टी की गतिविधियों में कई वर्षों से सराहनीय योगदान रहा है। वर्ष 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनावों में महिलाओं के साथ सहभागिता कर पार्टी हित में उन्होंने उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में व्यापक प्रचार प्रसार किया है एवं अब निश्चित ही सक्रिय सदस्य के तौर पर वह जनपद जालौन, बुंदेलखंड सहित प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करेगी।


    उल्लेखनीय है कि छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से जैव सूचना विज्ञान में परास्नातक करने के उपरांत उन्होंने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में शैक्षिक योगदान दिया है । 2007 से 2014 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हुए दिल्ली एवं उत्तराखंड में कार्य किया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेविका समिति की सदस्य के तौर पर भूमिका निभाते हुए विद्या भारती के संगठन मंत्रियों के साथ महाकौशल प्रांत एवं प्रयागराज परिक्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों के उत्थान एवं भारतीय शिक्षा संस्कृति के प्रसार हेतु योगदान किया है।
    श्रीमती चेतना शर्मा का जन्म माधौगढ के उदैनिया परिवार में हुआ है। आपके बाबा स्वर्गीय पंडित शारदा प्रसाद उदैनिया गांधी महाविद्यालय में प्रोफेसर रहे एवं पिता स्वर्गीय डा. शशि कुमार उदैनिया माधौगढ व विधूना में चिकित्सक रहे। श्रीमती चेतना शर्मा के पति राजेश कुमार शर्मा भारतीय सिविल सेवा 2011 बैच के रेलवे अधिकारी हैं एवं वर्तमान में मंडल रेल प्रबंधक कार्मिक प्रयागराज के पद पर पदस्थ हैं। श्री राजेश शर्मा रामपुरा कस्बे में जन्मे हैं एवं श्री आनंद प्रकाश दीवौलिया सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी वाणिज्य कर, उरई के पुत्र हैं। वह 2010 में उत्तर प्रदेश व बुंदेलखंड से राजस्थान राज्य प्रशासन में आर ए एस के पद पर चयनित होकर जनपद जालौन को गौरवान्वित कर चुके हैं एवं उपमहाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल सहित राज्य एवं केन्द्र के तेजतर्रार अधिकारियों में गिने जाते हैं ।
    श्रीमती चेतना शर्मा द्वारा अनुभूति मानव सेवा एवं अन्य संगठनों के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चियों को चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बढावा देने के साथ आदिवासी बच्चों के हित में प्रशंसनीय कार्य किया गया है। साथ ही जनपद की समस्याओं का विशेषकर बंजर क्षेत्र पर ऊर्जा व कृषि एवं परिवहन संबंधी अध्ययन करते हुए प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई शीर्ष मंचो तक लाकर क्षेत्र के शैक्षणिक एवं तकनीकी विकास हेतु वह निरंतर प्रयासरत रही हैं ।
    भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश कार्यालय पर जनपद जालौन से सक्रिय तौर पर श्रीमती चेतना शर्मा को मिली जिम्मेदारी निश्चित ही पार्टी को मजबूत करेगी एवं क्षेत्र के विकास में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर जनपद से भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी व क्षेत्र के विकास हेतु उनकी सक्रिय सदस्यता पर पार्टी के निर्णय का स्वागत किया। श्रीमती चेतना शर्मा के द्वारा प्रदेश कार्यालय पर मीडिया से बात करते अपने गृह जनपद जालौन के सभी कार्यकर्ताओं में विश्वास व्यक्त करते हुए उनका सहयोग व आशीर्वाद साथ लेते हुए क्षेत्र के विकास व पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया एवं प्रदेश अध्यक्ष, सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेते हुए आभार प्रकट किया।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। अब आप घर बैठे खुद ही अपने आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in के अनुसार अगर आप अपने आधार में कुछ करेक्शन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए दो चांस मिलेंगे, लेकिन इसमें भी कुछ निय़म और शर्तें लागू होती हैं। वैसे UIDAI ने हाल ही में एक और अपग्रेड किया है, जिसके चलते आप अब अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में अपना आधार जनरेट कर सकेंगे। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आधार कार्ड अब पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, हिंदी, बंगाली, गुजराती, मलयालम, मराठी, उड़िया और कन्नड़ में उपलब्ध होगा। अगर आप अपने आधार कार्ड की भाषा बदलना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर ऐसा कर सकते हैं। आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर या ऑनलाइन आवेदन करके अपने आधार नंबर में बदलाव का अनुरोध कर सकते हैं। वैसे पता (Address), फोटो (Photo) और मोबाइल नंबर (Mobile No.) बदलाव में कोई सीमा तय नहीं है। 

    1. सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं और ‘MY Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Update Your Aadhaar’ पर जाएं। 
    3. इसके बाद ‘Update your Demographics Data Online’ पर क्लिक करें।
    4.  यहां क्लिक करते ही आप UIDAI की सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट ssup.uidai.gov.in पर पहुंच जाएंगे।
    5. आप डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर भी विजिट कर सकते हैं।
    6. अब यहां आप ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें।7. नए खुले पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर से लॉग-इन करना होगा।
    8. इसके बाद स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा फिल करें और Send OTP पर क्लिक करें. जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पहुंच जाएगा।
    9.  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें।
    10.  अब नए खुले पेज पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन और एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट।
    11. नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ पर क्लिक करना होगा।
    12. इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करना होगा।
    13. सारे डीटेल्स फीड करने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी आयेगा और उसे आपको वेरीफाई करना होगा। इसके बाद सेव चेंज कर देना है।

  • घर बैठे आधार कार्ड में कर सकते हैं बदलाव, आधार कार्ड को भी वोटर आईडी से जोड़ा जाएगा
    • चुनाव सुधार को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया
    • अब साल में चार बार मिलेगा नामांकन का मौका

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चुनाव सुधारों को लेकर एक अहम फैसला लिया है. इसमें बुधवार को एक विधेयक को मंजूरी दी गई, जिसमें फर्जी मतदान और वोटर लिस्ट में दोहराव को रोकने के लिए मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने, एक ही मतदाता सूची तैयार करने जैसे फैसले शामिल हैं। मंत्रिमंडल की ओर से मंजूर किए गए विधेयक में सर्विस वोटर्स के लिए चुनावी कानून को ‘जेंडर न्यूट्रल’ भी बनाया जाएगा। विधेयक में यह प्रावधान भी किया गया है कि अब एक साल में चार अलग-अलग तारीखों पर मतदाता के रूप में युवा नामांकन कर सकेंगे।

    वर्तमान में यह व्यवस्था थी कि एक जनवरी को कट ऑफ की तारीख होने के कारण मतदाता सूची से कई युवा वंचित रह जाते थे। मसलन एक कट ऑफ तिथि होने की वजह से 2 जनवरी को युवा 18 साल की आयु पूरी होने के बाद भी पंजीकरण नहीं करा पाता थे। ऐसे में उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब विधेयक में सुधार के बाद अब उन्हें साल में चार बार नामांकन करने का मौका मिल सकेगा।

    कट ऑफ तिथि होंगी साल में चार- कानून मंत्रालय से सेवा मतदाताओं से संबंधित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधान में ‘पत्नी’ शब्द को ‘पति/पत्नी’ से बदलने के लिए कहा था। साथ ही चुनाव आयोग (ECI) पंजीकरण करने की अनुमति देने के लिए कई कट-ऑफ तारीखों पर जोर दे रहा था। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने हाल ही में संसद की एक समिति को बताया था कि उसका जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 14 बी में संशोधन का प्रस्ताव है, ताकि पंजीकरण के लिए हर वर्ष चार कट ऑफ तिथि एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई तथा एक अक्टूबर शामिल किया जा सके।

    सामान्यतः लोग अपने गांव के साथ उन शहर या महानगर में भी वोट डाल देते हैं, जहां वो कामकाज करते हैं। ऐसे में मतदाता सूची में कई जगह नाम शामिल हो जाता है, लेकिन आधार से जुड़ने के बाद कोई भी नागरिक सिर्फ एक जगह ही वोट डाल पाएगा। हालांकि सरकार की ओर से जो सुधार किया गया है, उसके तहत स्वैच्छिक आधार पर मतदाता सूची को आधार से जोड़ा जा सकेगा।

    पत्नी की जगह लिखा जाएगा जीवन साथी

    इस विधेयक में चुनाव संबंधी कानून को सैन्य मतदाताओं के मामले में लैंगिक तौर पर निरपेक्ष बनाने का प्रावधान है।  मौजूदा चुनावी कानून इसमें भेदभाव करता है। मसलन पुरुष फौजी की पत्नी को सैन्य मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराने की सुविधा मौजूदा कानून में है, लेकिन महिला फौजी के पति को ऐसी कोई सुविधा नहीं है। निर्वाचन आयोग ने कानून मंत्रालय से सिफारिश की थी कि चुनाव कानून में पत्नी शब्द की जगह जीवन साथी यानी वाइफ की जगह स्पाउस लिख दिया जाए, तो समस्या हल हो सकती है।

  • मधुमक्खियों के हमले से छात्र छात्राएं परेशान। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चो को बँधाया ढाँढस।

    मलिहाबाद,लखनऊ। प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के समय छात्रों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया।मधुमक्खियों ने दर्जनों छात्रो को काटा। इस बीच अध्यापकों ने आग जलाकर किसी तरह मधुमक्खियों से पीछा छुड़ाया। जानकारी होने पर खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुँचे।


    विकासखंड मलिहाबाद के प्राथमिक विद्यालय चाइना के पास इमली के पेड़ में एक सारंग मधुमक्खी का बहुत बड़ा छत्ता लगा हुआ था। बुधवार को मध्यान्ह भोजन के समय एकाएक छत्ते से उड़कर मधुमक्खियों ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं पर हमला बोल दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर सहायक अध्यापक अशोक कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका सहित ग्रामीणों ने आग जलाकर धुँआ करके छात्रों को किसी तरह मधुमक्खियों के प्रकोप से बचाया। इस दौरान राजा राठौर, रानी, राहुल, मुस्कान, प्रियांशी, सोनाली, रेखा आदि को मधुमक्खियों ने अपने डंक से घायल कर दिया। मधुमक्खियों के हमले के बाद स्कूल में पढ़ रहे छात्र छात्राओं में भय व्याप्त है। घटना की जानकारी होते ही खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्र मौके पर पहुँचे और अध्यापकों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए छात्र छात्राओं का हालचाल लिया। साथ ही लगभग 100 मीटर के दायरे में आने वाले हर पेड़ का मुआयना कर नुकसान पहुचाने वाले मधुमक्खी के छत्ते को ग्रामीणों के सहयोग से हटाया गया।

  • मलिहाबाद, लखनऊ। क्षेत्र के बहेलिया गांव में अपनी फसल की रखवाली कर रहे किसान शिवगुलाम यादव (65 वर्ष) को आवारा सांड ने खेत मे पटक कर मार डाला। किसान सुबह नित्य क्रिया कर भोर पहर खेत की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। तैयार हो रही गेहूं और सरसों की फसल में बेसहारा सांड को देखकर उन को खदेड़ने लगा। इतने में ही सांड किसान पर उग्र हो गया और दौड़ा कर किसान को मौत के घाट उतार दिया। यह वाकया देख पड़ोस के खेतों में अन्य किसान बचाने के लिए जब तक दौड़े तब तक वृद्ध किसान की प्राण निकल चुके थे। घटना की जानकारी अन्य किसानों ने परिजनों सहित पुलिस को दी।क्षेत्र के किसानों में घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार न्याय पंचायत वार गौशाला बनी हुई है, इसके बावजूद भी प्रशासन की अनदेखी के कारण यह आवारा सांड बस्ती से लेकर खेतों तक ग्रामीणों को दिन-ब-दिन भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से वार्ता कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।

  • लखनऊ। भारत रक्षा मंच के पूर्णकालिक विस्तारक आशीष बाजपेई के द्वारा मंगलम ग्रांड महर्षि विद्या मंदिर आईआईएम रोड पर विनम्र श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत एवं अन्य वीरगति को प्राप्त करने वाले वीर सैनिकों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया।

    श्रद्धांजलि सभा में समाज के विभिन्न वर्गों में कार्य करने वाले, हिंदुत्व राष्ट्र, सनातन धर्म के प्रति आस्था रखने वाले  राष्ट्र भक्तों ने वीरगति को प्राप्त समस्त आत्माओं को ईश्वर से अपने चरणों में जगह देने के साथ ही शोक संतृप्त परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी उत्तमा सिंह ठाकुर, हिंदुत्व पुरोधा भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, भारत रक्षा मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहयोगी पहलाद शुक्ला, विनोद कुमार अवस्थी, नीरज उपाध्याय, कौशल कुमार सिंह, अनिल सिंह, संजय सिंह, अनिल मिश्रा, अनिल शुक्ला, आदित्य साहू, अरुण त्रिपाठी, दीपक सिंह व अन्य कार्यकर्ता,  पदाधिकारी बंधु एवं सहयोगी बंधु रहे मौजूद रहे।

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ एवं अन्य संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कई  महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
    इनमें महिला शिक्षा मित्रों को उनकी ससुराल के निकट के विद्यालय में स्थानांतरित एवं पुरूष शिक्षा मित्रों को मूल विद्यालय में वापसी के लिए एक अवसर देने के साथ ही  शिक्षामित्रों को शिक्षकों की भांति बीमा योजना में लाभान्वित किया जाना शामिल है। इसके अलावा चंदौली और फर्रुखाबाद के शिक्षामित्रों का बकाया मानदेय जारी करने। शिक्षामित्रों के आकस्मिक अवकाश शिक्षकों की भांति 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक मान्य करने। शिक्षामित्रों को शिक्षकों की भांति मेडिकल सुविधा देने। शिक्षामित्रों को शिक्षक छात्र अनुपात में गणना करने। बारह माह एवं मानदेय वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता कर पुनः बैठक करने का आश्वासन मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा दिया गया है।

    आज की बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह, निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेंद्र विक्रम सिंह, अपर निदेशक श्रीमती ललिता प्रदीप, विशेष सचिव एवं संयुक्त निदेशक गणेश कुमार के साथ साथ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा प्रदेश संगठन मंत्री राम द्विवेदी के साथ अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने दिनांक-15 दिसम्बर, 2021 से प्रारम्भ हो रहे चतुर्थ सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी दलीय नेताओं से सहयोग के लिए अनुरोध किया। विधान भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी दलीय नेताओं ने अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया।


    बैठक में सदन के नेता मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा देश की सबसे बड़ी विधान सभा है। स्वाभाविक रूप से उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यवाही पूरे देश के विधान मण्डलों के लिए एक मानक और आदर्श भी उपस्थित करता है। प्रदेश में विशेष सत्र चला, इसकी चर्चा देश के अन्य विधान मण्डलों में ही नहीं, संसद में भी हुई।
    श्री आदित्यनाथ ने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा, परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है। पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं। प्रसन्नता है कि कमोवेश सभी दलीय नेताओं का सकारात्मक सहयोग विधान सभा के सदन चलाने के लिए प्राप्त होता रहा है। 17वीं विधान सभा का यह अंतिम सत्र है। इस अंतिम सत्र के दौरान सभी दलीय नेताओं से समर्थन अपेक्षित है। इस सत्र में द्वितीय अनुपूरक मांगों एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक (अन्तरिम) तथा उसके एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जायेगा। इससे जुड़े मुद्दों पर सदस्यों को चर्चा करने का अवसर प्राप्त होगा।

    मुख्यमंत्री ने सभी दलीय नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी गम्भीरता एवं प्रतिबद्धता के साथ सदन में प्राप्त सदस्यों के प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने, विकास की योजनाओं को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है। अध्यक्ष ने सभी दल के नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के अन्तर्गत रखें। प्रेमपूर्ण वातावरण से सदन में बहस करें। उन्होंने विगत वर्षों में सदन के संचालन में सभी दलीय नेताओं द्वारा सकारात्मक सहयोग करने और सदन में स्वस्थ वातावरण बनाये रखने के लिए सभी दलीय नेताओं की प्रशंसा भी की।


    बैठक में नेता कांग्रेस श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’, बहुजन समाज पार्टी के नेता उमाशंकर सिंह, अपना दल (सोनेलाल) के नेता, नील रतन पटेल के स्थान पर हरिराम ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये और सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलाने में प्रत्येक प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया।

    संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री की भावना के साथ-साथ सम्बद्ध करते हुए सभी दलीय नेताओं से सदन में शान्तिपूर्ण सहयोग करने की अपील की। इसके साथ ही विगत साढ़े चार वर्षों के अंतराल में दलीय नेताओं द्वारा विधान सभा की कार्यवाही के संचालन में सकारात्मक सहयोग देने के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की।
    इस अवसर पर नितिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे, प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश विधान सभा एवं विधान सभा के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के सभी विभागों के मुखिया को कमर्चारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु स्पष्ट आदेश होने के बावजूद आला अधिकारियों व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की उदासीनता के चलते मरीज लाचार व स्वास्थ्य सेवा बेहाल हो चुकी हैं।

    प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्टों के लगातार चल रहे 2 घंटे के कार्य बहिष्कार से अस्पतालों में मरीजों को दवा लेने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। दरअसल प्रदेश के फार्मासिस्टों द्वारा लगातार कई दिनों से जारी सांकेतिक व क्रमिक हड़ताल के तहत सरकार द्वारा उनकी वेतन विसंगतियों, पदनाम परिवर्तन, राईट टू प्रेस्क्रिप्शन, कैडर पुनर्गठन, मानक अनुसार अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्तियों सहित 20 सूत्रीय मांगों पर उदासीनता व अड़ियल रवैया अपनाए जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी होती जा रही हैं। 17 दिसम्बर से 19 दिसंबर को इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर पूर्ण कार्य बहिष्कार व 20 दिसम्बर से इमरजेंसी सेवाओं सहित पूर्ण कार्य बहिष्कार के चलते स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से ठप्प हो सकती हैं, जिसे रोकना अब सरकार के हाथों में है।
    इसी क्रम में डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के फार्मासिस्टों ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अपनी 20 सूत्रीय मांगों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अड़ियल रवैया अपनाए जाने के विरोध में आज आंदोलन के 12वें दिन भी 2 घंटे का बहिष्कार व जोरदार प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला के नेतृत्व में बलरामपुर चिकित्सालय में प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अजय पाण्डेय, डीपीए जनपद शाखा लखनऊ अध्यक्ष अरुण अवस्थी, कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा, राजेश वरुण, बलरामपुर अस्पताल में तैनात प्रदेश संरक्षक केके सचान, पूर्व महामंत्री श्रवण सचान, पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रजत यादव, सुभाष श्रीवास्तव, संजय कनौजिया, संयुक्त मंत्री विवेक श्रीवास्तव, संप्रेक्षक जितेंद्र कुमार, पंकज रस्तोगी, निशा तिवारी, मंजुलता, सुनीता सचान, संगीता वर्मा, सुनीता यादव, महेंद्र यादव, अब्दुल रहमान, निशा तिवारी, आरपी सिंह, दयाशंकर त्यागी, डीके श्रीवास्तव व अन्य सभी साथियों ने सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे के कार्य बहिष्कार की कमान संभाली।
    डीपीए जनपद लखनऊ संगठन मंत्री अविनाश सिंह के नेतृत्व में सीएचसी गोसाईं गंज में हनुमान प्रसाद वर्मा, अकील अंसारी, आरबी मौर्या, राम सुमित्र पटेल, अखिलेश ओझा, अतुल श्रीवास्तव, कन्हैयालाल, जनपद लखनऊ कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने 2 घण्टे कार्य बहिष्कार कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
    सिविल अस्पताल में डीपीए उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में रजनीश पांडेय, जीसी दुबे, ओपी पटेल, श्रवण चौधरी, सलिल श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, सुधाकर शर्मा, रंजीत गुप्ता आदि साथियों ने कमान संभाली।
    लोकबंधु अस्पताल में सीएल शांति के नेतृत्व में मोहम्मद अजमल, सरोज सिंह, संजुलता श्रीवास्तव, गिरिजेश यादव, प्रतिभा पटेल, मलिहाबाद सीएचसी से कमलेश वर्मा, सीएचसी सरोजनी नगर में जनपद लखनऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरबी मौर्या के नेतृत्व में राजेश गौतम, सुनील मिश्रा, कमलकांत वर्मा, अनिल त्रिपाठी, सीएचसी मोहनलालगंज से अनिल सचान के नेतृत्व में अरविंद वर्मा, अनीता अवस्थी, विकास शर्मा, रविन्द्र परिहार, आनंद कुशवाहा, सीएचसी इटौंजा से डीपीए लखनऊ मंत्री अखिल सिंह के नेतृत्व में अशोक गुप्ता, काज़ी इरसाद सहित सभी फार्मासिस्टों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

    डफरिन से जसवंत सिंह के नेतृत्व में अरविंद तिवारी, पवन शर्मा, टीबी अस्पताल से रामेंद्र सिंह, राजेश कोहली, कल्पना सचान, जितेंद्र कुमार पटेल सहित सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों के अलावा जनपद लखनऊ के सभी सामु०स्वा०केंद्र व प्रा०स्वा०केंद्रों पर तैनात सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
    डीपीए जनपद शाखा लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा ने संवर्ग के सभी फार्मेसिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा 12वें दिन भी भारी संख्या में अपने-अपने कार्यस्थल पर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए विरोध दर्ज कराने के लिए आभार व्यक्त किया गया

  • नई दिल्ली। भारत सरकार चीन को पटखनी देने की तैयारी में है। दरअसल सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले बोर्ड के मामले में देश अब आत्मनिर्भर बनेगा। इसके मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएलआई योजना को मंजूरी दी है। सरकार को इस योजना के तहत अगले 5-6 वर्षों में 76,000 करोड़ रुपए  (10 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक) के निवेश का अनुमान है।

    विदित हो कि भारत में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले बोर्ड आयात किया जाता है। भारत आयात के लिए मुख्यतौर पर चीन पर निर्भर है। अब सरकार के ताजा फैसले से चीन पर से निर्भरता कम हो जाएगी।

    सरकार का प्लान: दूरसंचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस फैसले से माइक्रोचिप के डिजाइन, विनिर्माण, पैकिंग और परीक्षण में मदद मिलेगी। वहीं, एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र विकसित होगा। अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारत के करीब 20 फीसदी इंजीनियर्स सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में हैं। इस संख्या को बढ़ाने के लिए 85 हज़ार हाइली क्वालिफाइड, वेल ट्रेंड इंजीनियर के लिए ‘चिप्स टू स्टार्टअप’ प्रोग्राम बनाया गया है। इसमें बी-टेक, एम-टेक, पीएचडी इंजीनियर्स को तैयार किया जाएगा।

    पीआईबी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और भारत को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एवं विनिर्माण के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से, देश में सेमीकंडक्टरों और डिस्प्ले इकोसिस्टम के विकास के लिए व्यापक कार्यक्रम को मंजूरी दी है। यह कार्यक्रम सेमीकंडक्टरों और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ डिजाइन के क्षेत्र में कंपनियों को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी प्रोत्साहन पैकेज प्रदान करके इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों के निर्माण में एक नए युग की शुरुआत करेगा। यह सामरिक महत्व तथा आर्थिक आत्मनिर्भरता के इन क्षेत्रों में भारत के प्रौद्योगिकीय नेतृत्व के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।

    सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स की नींव हैं, जो उद्योग 4.0 के तहत डिजिटल परिवर्तन के अगले चरण की ओर आगे बढ़ा रहे हैं। सेमीकंडक्टरों और डिस्प्ले प्रणालियों का उत्पादन बहुत जटिल तथा प्रौद्योगिकी की अधिकता वाला क्षेत्र है, जिसमें भारी पूंजी निवेश, उच्च जोखिम, लंबी अवधि और पेबैक अवधि तथा प्रौद्योगिकी में तेजी से बदलाव शामिल हैं और इसके लिए अत्यधिक एवं निरंतर निवेश की आवश्यकता होती है। यह कार्यक्रम पूंजी सहायता और प्रौद्योगिकीय सहयोग की सुविधा प्रदान करके सेमीकंडक्टरों और डिस्प्ले प्रणाली के उत्पादन को बढ़ावा देगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिलिकॉन सेमीकंडक्टर फैब, डिस्प्ले फैब, कंपाउंड सेमीकंडक्टरों/सिलिकॉन फोटोनिक्स/सेंसर (एमईएमएस सहित) फैब, सेमीकंडक्टर पैकेजिंग (एटीएमपी/ओएसएटी), सेमीकंडक्टर डिजाइन के काम में लगी हुई कंपनियों/संघों को आकर्षक प्रोत्साहन सहायता प्रदान करना हैं।

  • बिजनौर। अपनी ही छात्रा को विल यू मैरी मी कहने वाला वीरा इंजीनियरिंग कॉलेज का शिक्षक हवालात पहुंच गया है। मंगलवार शाम को पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही देर रात गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पीड़ित छात्रा की शिकायत के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में पहुंच कर हंगामा किया। कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत ही आरोपी शिक्षक अरशद को बर्खास्त कर दिया।

    bijnor_news.jpg

    बताया गया है कि वीरा इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा ने इंग्लिश पढ़ाने वाले शिक्षक अरशद से व्हाट्सएप पर पढ़ाई से संबंधित कुछ जानकारी मांगी थी। इस पर शिक्षक ने पहले छात्रा को दोस्ती करने का मैसेज भेजा। इसके बाद शिक्षक ने छात्रा को संदेश भेजा ‘तुम्हारा BF बन सकता हूं, विल यू मैरी मी’? इस पर छात्रा ने विरोध जताते हुए कॉलेज में शिक्षक की शिकायत की तो पता चला कि उसने कुछ अन्य छात्राओं को भी इस तरह का मैसेज भेजा है। छात्राओं की शिकायत पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह पूरा प्रकरण सोशल मीडिया पर छा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खुद ही केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, छात्राओं के परिजनों ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी थी।

    ये हुई पुलिस कार्रवाई

    पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13.12.2021 को थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत वीरा इन्जिनियरिंग कॉलेज के शिक्षक अरशद फरीदी (41 वर्ष) पुत्र इफ्तेहार अहमद निवासी मोहल्ला चाहशीरी बी-21 थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर द्वारा कॉलेज की छात्राओं को व्हाट्सएप्प पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने के सम्बन्ध में स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 848/21 धारा 294 भादवि व धारा 67 आई0टी एक्ट बनाम अरशद उपरोक्त पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 15.12.2021 को थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया, विधिक कार्यवाही की जा रही है।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। तीन साल से अधिक उम्र वाले बच्चों के लिए जल्द ही कोरोना वैक्सीन आ जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खौफ के बीच सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि अगले 6 महीनों में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन लांच कर दी जाएगी। पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन ‘कोवावैक्स’ का ट्रायल चल रहा है और यह तीन साल और उससे अधिक उम्र वाले बच्चों को कोरोना के खिलाफ पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करेगी।

    With trials just starting, Adar Poonawalla gets a front-row seat to the  global vaccine race, Health News, ET HealthWorld


     
    उन्होंने कहा कि हालांकि अभी तक बच्चों में कोरोना के बहुत गंभीर मामले सामने नहीं आए हैं और हमारे लिए बड़े सौभाग्य का बात है कि कोरोना से अब तक बच्चों के लिए कोई घबराने की बात सामने नहीं आई है। अब हम जल्द ही बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन लांच करने जा रहे हैं उम्मीद है कि इसमें 6 महीने का समय लगेगा।

    Oxford AstraZeneca vaccine to be sold to developing countries at cost price  | Global development | The Guardian

    पूनावाला ने बताया कि यह तीन साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करेगी। कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की ओर से आयोजित एक वर्चुअल कान्फ्रेंस में उन्होंने ये बातें कही हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि यह बच्चों पर कैसे प्रभाव डालेगा, लेकिन बच्चों को सुरक्षित करना जरूरी है।

  • बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के धामपुर सीट से प्रत्याशी हाजी कमाल खान ने नगीना के पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान के इंतकाल पर रंजो गम का इजहार करते हुए कहा है कि उनके दुनिया से चले जाने पर जनपद बिजनौर का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।

    बहुजन समाज पार्टी के धामपुर सीट से प्रत्याशी हाजी कमाल खान

    बुधवार को अपोलो हॉस्पिटल में उपचार के दौरान नगीना के पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान का इंतकाल हो गया। इस खबर को सुनकर समूचे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। शेख खलीलुर्रहमान के इंतकाल को जनपद के लिए बहुत बड़ा नुकसान करार देते हुए बसपा प्रत्याशी हाजी कमाल खान ने कहा कि पूर्व चेयरमैन शेख ख़लीलुर्रहमान जनपद की राजनीति में अजीम शख्सियत थे। उनके चले जाने से सभी को गहरा धक्का लगा है। शेख ख़लीलुर्रहमान ने हमेशा से गरीबों और मजलूमों की लड़ाई लड़ी है। उनके व्यवहार और कार्य करने की शैली से लोगों ने उन्हें पसंद किया और उन्हें चार बार नगीना का चेयरमैन बनाया। हाजी कमाल ने कहा कि शेख खलीलुर्रहमान की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। हम अल्लाह से उनकी मगफिरत की दुआ करते हैं, अल्लाह ताला उनके परिवार को सब्र अता फरमाएं।

  • बिजनौर। भाजपा जिला कार्यालय पर “जन विश्वास यात्रा” को लेकर बैठक के माध्यम से रूपरेखा तैयार की गई।

    मुख्य अतिथि अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ 19 तारीख में 12:00 बजे से विदुर कुटी से किया जाएगा। जन विश्वास यात्रा बिजनौर विदुर कुटी से शुरू होकर चांदपुर, नूरपुर, नहटौर होते हुए बिजनौर पहुंचेगी। बिजनौर में रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन यात्रा मुजफ्फरनगर के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा के दौरान पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पूरी व्यवस्था की जाएगी।
    साथी जिला प्रभारी हरिओम शर्मा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से यात्रा को सफल कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया।


    बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री महावीर सिंह, एडवोकेट सत्यवीर त्यागी, क्षेत्रीय मंत्री मंत्री अनूप बाल्मीकि, क्षेत्रीय मंत्री बहन हरजिंदर कौर, जिला महामंत्री विनय राणा, विवेक कर्णवाल, भूपेंद्र चौहान बॉबी, मुकेन्द्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, वेद प्रकाश विश्वकर्मा, पूनम गोयल, संगीता अग्रवाल, जिला मंत्री बलराज त्यागी, पुष्कर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष केके रवि, जिला मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, आईटी विभाग जिला संयोजक विपुल शर्मा, डॉ नवनीत गर्ग, डॉ बीरबल सिंह, संदीप चौधरी, सुधीर भुईयार, रोबिन चौधरी, खेल सिंह राजपूत, शोभित त्यागी, सुधींद्र सिंह, चौ. रामेंद्र सिंह शेखर चौधरी, नीरज शर्मा, ललित चौधरी, राजीव राजपूत, राजेंद्र भुईयार, संकित राठी आदि उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बुधवार दिनांक-15 दिसम्बर, 2021 से प्रारम्भ हो रहे 2021-22 के चतुर्थ सत्र के द्वितीय अनुपूरक अनुदानों की मांगों एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 का आय-व्ययक (अन्तरिम) तथा उसके एक भाग के लिए लेखानुदान को सदन में प्रस्तुत किये जाने पर विचार-विमर्श किया।

    अध्यक्ष ने बताया कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई। दिनांक-15 दिसम्बर को विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर एवं सीडीएस बिपिन रावत एवं उनके सहयोगियों के असामायिक निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा। दिनांक-16 दिसम्बर को 11ः00 बजे द्वितीय अनुपूरक मांगों एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक (अन्तरिम) तथा उसके एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जायेगा। बजट प्रस्तुतीकरण के उपरांत प्रश्न लिये जायेंगे। उसके उपरांत सदन के एजेण्डा के अनुसार सामान्य कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसी दिन 04.30 बजे विधान सभा के सभी सदस्यों का फोटो ग्रुप का आयोजन होगा। दिनांक-17 दिसम्बर को सदन में द्वितीय अनुपूरक मांगों पर चर्चा एवं पारण किया जायेगा।
    बैठक में उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, विधान सभा उत्तर प्रदेश एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी, बहुजन समाज पार्टी के नेता उमाशंकर सिंह और अपना दल एस के नेता नील रतन पटेल के स्थान पर हरिराम ने भाग लिया। कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’ अपरिहार्य कारणों से सम्मिलित नहीं हो पायी। बैठक में सर्वश्री स्वामी प्रसाद मौर्या, मंत्री रमापति शास्त्री, श्रीमती गुलाब देवी, राज्यमंत्री फतेह बहादुर सिंह, सदस्य विधान सभा ने भाग लिया।
    उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव, प्रदीप कुमार दुबे एवं प्रमुख सचिव संसदीय कार्य, जेपी सिंह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

  • अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से की जाने वाली राजस्व लेखपाल की भर्ती के लिए ट्रिपल सी सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं होगा

    हुआ क्लीयर- UP लेखपाल भर्ती के लिये शैक्षिक योग्यता अब इतनी होना जरूरी

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से की जाने वाली राजस्व लेखपाल की भर्ती के लिए ट्रिपल सी सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं होगा। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से लेखपालों की भर्ती के लिए ट्रिपल सी का सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं किए जाने का फैसला लिया गया है। लेखपाल भर्ती के लिए अब पहले की तरह ही इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। शासन की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद लेखपाल भर्ती में शैक्षिक योग्यता को लेकर चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। शासन के फैसले के क्रम में राजस्व परिषद की ओर से लेखपाल भर्ती के लिए अब जल्द ही नए तरीके से अधीनस्थ सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

    दरअसल उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की ओर से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को राजस्व लेखपालों के 7882 रिक्त पड़े पदों पर भर्ती के लिए पहले जो प्रस्ताव भेजा गया था, उसमें अभ्यर्थी के चयन के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने के साथ-साथ कंप्यूटर का ज्ञान दर्शाने वाला ट्रिपल सी सर्टिफिकेट भी अनिवार्य कर दिया गया था। ट्रिपल सी यानी कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स 80 घंटे का कोर्स है। इस कोर्स का सर्टिफिकेट पाने के लिए अभ्यर्थी को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईईएलआईटी की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी होता है। उधर लेखपालों की सेवा नियमावली में अनिवार्य शैक्षिक योग्यता सिर्फ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हीं थी। इसी विसंगति को दूर करने के उद्देश्य से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से राजस्व विभाग को लेखपालों की भर्ती के लिए सेवा नियमावली में भी ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को अनिवार्य किए जाने का अनुरोध किया गया था। राजस्व विभाग की ओर से जब इस मामले को लेकर मंथन किया तो पता चला कि ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को अनिवार्य किए जाने से बड़ी संख्या में ग्रामीण पृष्ठभूमि के अभ्यर्थी इस चयन प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भी ट्रिपिल सी सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं किए जाने पर अपनी मुहर लगा दी है।

  • डॉक्टरों ने किया आगाह, Omicron का नया लक्षण जो सिर्फ रात में दिखाई देगा- रहें सावधान 

    डॉक्टरों ने किया आगाह, Omicron का नया लक्षण जो सिर्फ रात में दिखाई देगा- रहें सावधान 

    नई दिल्ली (एजेंसी)। एक वायरल इंफेक्शन का सबसे खतरनाक पहलू उसकी गंभीरता है। कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट ने भारत समेत दुनियाभर के देशों में कहर बरपाया था। डेल्टा वैरिटएंट की संक्रामकता बहुत ज्यादा थी। इसमें मरीजों को हल्के और गंभीर लक्षण दोनों महसूस हो रहे थे। उनमें तेज बुखार, लगातार खांसी, सांस में तकलीफ, छाती में दर्द, खून में ऑक्सीजन की कमी जैसे लक्षण देखे जा रहे थे। अब कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के सामने एक नई मुसीबत बनकर खड़ा हो गया है। इसकी गंभीरता, ट्रांसमिशन रेट और लक्षणों को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं।

    WHO का दावा है कि नया ओमिक्रॉन वैरिएंट पहले संक्रमित हो चुके लोगों को भी आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है। इसके अलावा, वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोग भी ओमिक्रॉन के खिलाफ सुरक्षित नहीं हैं। आने वाले कुछ दिन या सप्ताह में साफ हो जाएगा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट आखिर कितना खतरनाक है। अब तक दुनियाभर के डॉक्टर्स और वैज्ञानिक ओमिक्रॉन में कई तरह के लक्षण दिखने का दावा भी कर चुके हैं।

    रात में पसीना और शरीर में दर्द
    दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य विभाग के जनरल प्रैक्टिशनर डॉ. उनबेन पिल्ले कहते हैं कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों को रात में पसीना आने की शिकायत हो सकती है। कई बार मरीज को इतना ज्यादा पसीना आता है कि उसके कपड़े या बिस्तर तक गीला हो सकता है। संक्रमित को ठंडी जगह में रहने पर भी पसीना आ सकता है। इसके अलावा मरीज को शरीर में दर्द की शिकायत भी हो सकती है।

    सूखी खांसी और शरीर में दर्द
    डॉ. उनबेन पिल्ले कहते हैं कि उन्होंने ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज में सूखी खांसी के लक्षण भी देखे हैं। ये लक्षण कोरोना के अब तक सभी पुराने स्ट्रेन में देखा जा चुका है। इसके अलावा बुखार और मांसपेशियों में दर्द भी ओमिक्रॉन के लक्षण हो सकते हैं।

    गले का छिलना
    इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की एक डॉक्टर एंजलीके कोएट्जी ने ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में गले में खराश की बजाय गला छिलने जैसी दिक्कत देखने का दावा किया था, जो कि असामान्य है। ये दोनों लक्षण लगभग एक जैसे हो सकते हैं। हालांकि गले में छिलने की समस्या ज्यादा दर्दनाक हो सकती है।

    हल्का बुखार
    कोरोना के किसी भी वैरिएंट के साथ हल्का या तेज बुखार होने की शिकायत लगातार सामने आई हैं। डॉ. कोएट्जी कहती हैं कि ओमिक्रॉन के संक्रमण में मरीज को हल्का बुखार हो सकता है और इसमें बॉडी का टेंपरेचर अपने आप नॉर्मल हो जाता है।

    थकावट
    पिछले तमाम वैरिएंट्स की तरह ओमिक्रॉन में भी मरीज को बहुत ज्यादा थकान महसूस हो सकती है। इसमें संक्रमित इंसान का एनेर्जी लेवल काफी कम हो जाता है। शरीर में दिख रहे इस लक्षण को इग्नोर करने की बजाए तुरंत कोविड-19 की जांच कराएं।

  • लखनऊ। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय 6 लाजपत राय कैसरबाग भवन लखनऊ पर समाजवादी पार्टी लखनऊ जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत की उपस्थिति में युवजन सभा जिला अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना द्वारा शहजाद अहमद खान को जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा, शिवाकांत यादव को जिला सचिव युवजन सभा मनोनीत किया गया!

    इस दौरान अभिराज यादव जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा, मनीष यादव जिला महासचिव, गुरविंदर यादव, रमेश वर्मा, छात्र नेता केकेसी, विनय यादव “मानु” समेत दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते समूचे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्टों का विगत 4 दिसंबर से चल रहा सांकेतिक व क्रमिक आंदोलन जारी रहा

    इसके तहत सरकार द्वारा उनकी वेतन विसंगतियों, पदनाम परिवर्तन, राईट टू प्रेस्क्रिप्शन, कैडर पुनर्गठन, मानक अनुसार अस्पतालों,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्तियों सहित 20 सूत्रीय मांगों पर उदासीनता व अड़ियल रवैये के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी होती जा रही हैं।

    बताया गया है कि आगे 17 दिसम्बर से 19 दिसंबर को इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर पूर्ण कार्य बहिष्कार व 20 दिसम्बर से एमरजेंसी सेवाओं सहित पूर्ण कार्य बहिष्कार के चलते स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से ठप हो सकती हैं, जिसे रोकना अब सरकार के हाथों में है।
    इसी क्रम में डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के फार्मासिस्टों ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अपनी 20 सूत्रीय मांगों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के अड़ियल रवैया के विरोध में आज आंदोलन के 10वें दिन भी 2 घंटे का बहिष्कार व जोरदार प्रदर्शन जारी रखा।वहीं जनपद लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा लखनऊ के पदाधिकारियों व डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों के नेतृत्व में 2 घंटे कार्य बहिष्कार सहित जोरदार प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत बलरामपुर अस्पताल में प्रदेश संरक्षक केके सचान व डीपीए जनपद लखनऊ कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री उमेश मिश्रा, पूर्व महामंत्री श्रवण सचान, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अजय पाण्डे,पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रजत यादव, सुभाष श्रीवास्तव, संजय कनौजिया, संयुक्त मंत्री विवेक श्रीवास्तव, संप्रेक्षक जितेंद्र कुमार, पंकज रस्तोगी, निशा तिवारी, मंजुलता, सुनीता सचान, संगीता वर्मा, सुनीता यादव, महेंद्र यादव, अब्दुल रहमान, निशा तिवारी, आर पी सिंह, दयाशंकर त्यागी, डीके श्रीवास्तव व अन्य सभी साथियों ने सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे के कार्य बहिष्कार की कमान संभाली।
    डीपीए जनपद लखनऊ संगठन मंत्री अविनाश सिंह के नेतृत्व में सीएचसी गोसाईं गंज में हनुमान प्रसाद वर्मा, अकील अंसारी, आरबी मौर्या, राम सुमित्र पटेल, अखिलेश ओझा, अतुल श्रीवास्तव, कन्हैयालाल, व जनपद लखनऊ कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने जोरदार प्रदर्शन व 2 घण्टे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।
    सिविल अस्पताल में डीपीए जनपद लखनऊ अध्यक्ष अरुण अवस्थी के नेतृत्व में डीपीए उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील यादव, रजनीश पांडेय, जीसी दुबे, ओपी पटेल, श्रवण चौधरी, सलिल श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, सुधाकर शर्मा, रंजीत गुप्ता आदि साथियों ने कमान संभाली।
    लोकबंधु अस्पताल में सीएल शांति के नेतृत्व में,मोहम्मद अजमल, सरोज सिंह, संजुलता श्रीवास्तव, गिरिजेश यादव, प्रतिभा पटेल, मालिहाबाद सीएचसी से राजेश वरुण के नेतृत्व में नीलम वर्मा, सीएचसी सरोजनी नगर में जनपद लखनऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरबी मौर्या के नेतृत्व में राजेश गौतम, सुनील मिश्रा, कमलकांत वर्मा, अनिल त्रिपाठी सीएचसी मोहनलालगंज से अनिल सचान के नेतृत्व में अरविंद वर्मा, अनीता अवस्थी, विकास शर्मा, रविन्द्र परिहार, आनंद कुशवाहा, सीएचसी इटौंजा से डीपीए लखनऊ मंत्री अखिल सिंह के नेतृत्व में अशोक गुप्ता, काज़ी इरसाद सहित सभी फार्मासिस्टों ने जोरदार प्रदर्शन किया

    डफरिन से जसवंत सिंह के नेतृत्व में,अरविंद तिवारी, पवन शर्मा, टीबी अस्पताल से रामेंद्र सिंह, राजेश कोहली, कल्पना सचान, जितेंद्र कुमार पटेल सहित सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों ने कमान संभाली।
    साथ ही जनपद लखनऊ के सभी सामु०स्वा०केंद्र व प्रा०स्वा०केंद्रों पर तैनात सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
    डीपीए जनपद शाखा लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा द्वारा संवर्ग के सभी फार्मेसिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा 10 वें दिन भी भारी संख्या में अपने अपने कार्यस्थल पर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया गया

  • श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जारी किया विशेष चित्रात्मक मुहर

    अब देश-विदेश के पत्रों पर लगेगी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के चित्र वाली मुहर

    देश-दुनिया में सांस्कृतिक दूत का कार्य करेगी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर अंकित विशेष मुहर -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

    बनारस। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी नगरी की प्राचीनता, ऐतिहासिकता, आध्यामिकता और सांस्कृतिक गौरव को अपने में सहेजे हुए है। इसके दर्शन के लिए देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। दुनिया भर के करोड़ों शिव भक्तों के सपने साकार करने वाला यह प्राचीन दिव्य मंदिर काशी की संस्कृति को जीवंतता प्रदान करता है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी पर एक स्पेशल पिक्टोरियल कैंसिलेशन (Special Pictorial Cancellation) जारी करते हुए व्यक्त किये। इस मुहर के मध्य में मंदिर के शिखर और उस पर अंकित धर्म ध्वजा को उकेरा गया है एवं किनारे गोलाई में हिंदी व अंग्रेजी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी अंकित किया गया है। मुहर के निचले भाग में दिनांक के साथ वाराणसी प्रधान डाकघर व इसका पिनकोड-221001 लिखा गया है। अब विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर से देश-दुनिया को आने-जाने वाले पत्रों पर सामान्य मुहर की बजाय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के चित्र वाली विशेष मुहर लगेगी।

    क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह एक अद्भुत संयोग है कि आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का अपने नव्य, भव्य व दिव्य रूप में लोकार्पण किया जा रहा है। ऐसे में डाक विभाग की यह पहल इस दिन को और भी विशिष्टता प्रदान करेगी। डाक विभाग सदैव से सांस्कृतिक राजदूत की भूमिका निभाता रहा है। ऐसे में यह विशिष्ट चित्रमय मुहर देश-विदेश के सभी आने-जाने वाले पत्रों पर अंकित होने से न सिर्फ देश के भीतर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी वाराणसी के सांस्कृतिक दूत का कार्य करेगा। मुहर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर का चित्र होने से लोगों की आस्था का विस्तार होगा तथा युवा पीढ़ी में भी इसके बारे में जानने के लिए उत्सुकता बढ़ेगी। श्री यादव ने आगे कहा कि इस विशेष मुहर से पूरे विश्व में वाराणसी और भगवान शिव से जुड़े सांस्कृतिक संबंधों का प्रसार होगा। दुनिया भर के शिव भक्तों के लिए यह एक अमूल्य निधि की तरह साबित होगा। इसका उद्देश्य श्री काशी विश्वनाथ की महिमा, उसकी संस्कृति, उसकी पवित्रता सहित काशी के इतिहास को देश-दुनिया तक पहुँचाना है। दिव्य-काशी, भव्य-काशी के साथ यह काशी के सांस्कृतिक गौरव और अस्मिता को नई पहचान देगा।

    वाराणसी (पूर्वी) मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री राजन राव ने कहा कि अब वाराणसी प्रधान डाकघर में देश-दुनिया से आने-जाने वाली सभी चिट्ठियों-पत्रों पर प्रतिदिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के स्पेशल पिक्टोरियल कैंसिलेशन की मुहर अंकित कर इसे धरोहर के रूप में संजोया जा सकेगा। वाराणसी प्रधान डाकघर से प्रति माह देश-विदेश में 3 लाख से ज्यादा डाक की बुकिंग होती है, वहीं लगभग 1 लाख डाक का वितरण होता है। ऐसे में डाक टिकट संग्राहकों के लिए यह एक अनमोल उपहार साबित होगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

    इस दौरान अधीक्षक डाकघर संजय कुमार वर्मा, सहायक निदेशक राम मिलन, लेखा अधिकारी एमपी वर्मा, सहायक डाक अधीक्षक अजय कुमार, सहायक लेखा अधिकारी संतोषी राय, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, वीएन द्विवेदी और रामचंद्र यादव, श्रीप्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र यादव, राहुल कुमार सहित तमाम अधिकारी – कर्मचारी, फ़िलेटलिस्ट इत्यादि उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मलिहाबाद में तीन दिवसीय गाइड शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले शिविर का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद संतोष मिश्रा द्वारा किया गया।

    मुख्य अतिथि संतोष मिश्रा ने बालिकाओं द्वारा लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया। उनसे गाइड के संबंध में सवाल पूछे बालिकाओं द्वारा गाइड शिविर में बनाए गए पकवान भी देखे और चखे गए। शिविर के प्रथम दिवस के अंत में शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद ने बालिकाओं से गाइड शिविर के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा उनका उत्साहवर्धन किया। बालिकाओं द्वारा प्रेरणा गीत पिरामिड मार्च पास्ट के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो अत्यधिक सराहनीय थे।

    विद्यालय की वार्डन नीलिमा सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर से बालिकाओ को काफी लाभ होगा। लड़कियां स्वावलंबी होने के साथ ही आत्मरक्षा के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगी। इस अवसर पर
    वार्डन नीलिमा सिंह के अलावा गुंजन सक्सैना, पुष्पांजलि दुबे, सुमि श्रीवास्तव, सुनीता मौर्या, नसरीन जमाल तथा मिथिलेश उपस्थित रहे।

  • फहीम अख्तर (बिजनौर)

    मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब चंडीगढ़ के सिख परिवार में जन्मी हरनाज संधू को मिला है। हरनाज संधू इससे पहले भी कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। फिटनेस और योग की शौकीन हरनाज ने छोटी उम्र से ही ब्यूटी कॉम्पिटीशन में भाग लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब भी जीता था। इसके एक साल बाद हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का ताज भी मिल चुका है। इन दो प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम करने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया, जिसमें वह टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब रही थीं। साल 2018 में हरनाज ने मिस इंडिया पंजाब का खिताब हासिल करने के बाद द लैंडर्स म्यूजिक वीडियो तेराताली (Tarthalli) में भी काम किया। इसके बाद इसी साल उन्होंने सितंबर में मिस डीवा यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम किया।

    हरनाज को यह ताज खुद अभिनेत्री कृति सेनन ने पहनाया था। मिस यूनिवर्स 2021 का हिस्सा बनने से पहले ही हरनाज फिल्मों में अपनी जगह पक्का कर चुकी हैं। वह अगले साल रिलीज होने वाली दो पंजाबी फिल्में ‘Bai Ji Kuttange’ और ‘Yaara Diyan Poo Baran’ में नजर आएंगी। अपनी फिटनेस से बेहद प्यार करने वालीं हरनाज प्रकृति से भी बेशुमार प्यार करती हैं। ग्लोबल वार्मिंग और प्रकृति संरक्षण को लेकर उनके विचार ने ही मिस डीवा पेजेंट में जज पैनल को प्रभावित किया था।

    उनका मानना है कि पृथ्वी को बचाने के लिए हमारे पास अभी भी समय है, इसलिए जितना हो सके प्रकृति का संरक्षण किया जाए।
    मिस यूनिवर्स 2021 के दौरान हरनाज ने स्विमसूट से लेकर नेशनल कॉस्ट्यूम सेशन तक में अपनी खूबसूरती से भी को प्रभावित किया। उन्होंने नेशनल कॉस्ट्यूम सेशन में पिंक कलर का लहंगा पहना था। इसके साथ ही वह हाथों में मैचिंग छतरी लिए भी नजर आईं। उनका यह पारंपरिक आउटफिट भारतीय महारानी के शाही लुक को दर्शा रहा था।
    भारत दो बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीत चुका है। इससे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने यह ताज अपने नाम किया था। ऐसे में अब हरनाज ने भारत को तीसरी बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीता के भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।

  • लखनऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के फार्मासिस्टों ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अपनी 20 सूत्रीय मांगों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के अडिय़ल रवैया के विरोध में 2 घंटे का बहिष्कार व जोरदार प्रदर्शन जारी रखा। वहीं जनपद लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा लखनऊ के पदाधिकारियों व डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों के नेतृत्व में 2 घंटे कार्यबहिष्कार सहित जोरदार प्रदर्शन किया गया। बलरामपुर अस्पताल में प्रदेश संरक्षक केके सचान व प्रदेश महामंत्री उमेश मिश्रा के नेतृत्व में पूर्व महामंत्री श्रवण सचान,प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अजय पाण्डे,पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रजत यादव,सुभाष श्रीवास्तव, संजय कनौजिया, संयुक्त मंत्री विवेक श्रीवास्तव,  संप्रेक्षक जितेंद्र कुमार, पंकज रस्तोगी, निशा तिवारी, मंजुलता,सुनीता सचान, संगीता वर्मा, सुनीता यादव, महेंद्र यादव, अब्दुल रहमान, निशा तिवारी, आरपी सिंह, दयाशंकर त्यागी, डीके श्रीवास्तव व अन्य सभी साथियों ने सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे के कार्यबहिष्कार की कमान संभाली।
     डीपीए जनपद लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा व संगठन मंत्री अविनाश सिंह के नेतृत्व में सीएचसी गोसाईं गंज में हनुमान प्रसाद वर्मा, अकील अंसारी, आरबी मौर्या, राम सुमित्र पटेल, अखिलेश ओझा, अतुल श्रीवास्तव, कन्हैयालाल व जनपद लखनऊ कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने 2 घण्टे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।


    सिविल अस्पताल में डीपीए  जनपद लखनऊ के अध्यक्ष अरुण अवस्थी के नेतृत्व में डीपीए उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील यादव,रजनीश पांडेय,जी सी दुबे,ओ पी पटेल,श्रवण चौधरी, सलिल श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव,सुधाकर शर्मा,रंजीत गुप्ता आदि साथियों ने कमान संभाली।
     लोकबंधु अस्पताल में सीएल शांति के नेतृत्व में मोहम्मद अजमल, सरोज सिंह, संजुलता श्रीवास्तव, गिरिजेश यादव, प्रतिभा पटेल, मालिहाबाद सीएचसी से राजेश वरुण के नेतृत्व में नीलम वर्मा, सीएचसी सरोजनी नगर में जनपद लखनऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरबी मौर्या के नेतृत्व में राजेश गौतम, सुनील मिश्रा, कमलकांत वर्मा, अनिल त्रिपाठी, सीएचसी मोहनलालगंज से अनिल सचान के नेतृत्व में अरविंद वर्मा, अनीता अवस्थी, विकाश शर्मा, रविन्द्र परिहार, आनंद कुशवाहा, सीएचसी गुडंबा से डीपीए लखनऊ मंत्री अखिल सिंह के नेतृत्व में सभी फार्मासिस्टों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
    वहीं डफरिन से जसवंत सिंह के नेतृत्व में अरविंद तिवारी, पवन शर्मा, टीबी अस्पताल से रामेंद्र सिंह, राजेश कोहली, कल्पना सचान, जितेंद्र कुमार पटेल सहित सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों ने कमान संभाली। साथ ही जनपद लखनऊ के सभी सामु0स्वा0केंद्र व प्रा0स्वा0केंद्रों पर तैनात सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। डीपीए जनपद शाखा लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा द्वारा संवर्ग के सभी फार्मेसिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा आंदोलन के आठवें दिन भी भारी संख्या में अपने अपने कार्यस्थल पर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया गया।

  • नई दिल्ली। सरकार की ओर से ग्राहकों के खाते में सब्सिडी के पैसे भेज दिए गए हैं. घरेलू गैस सिलेंडर खरीदने वालों के खाते में सब्सिडी के पैसे आ रहे हैं. एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये से लेकर 237.78 रुपये तक प्रति सिलेंडर सब्सिडी के तौर पर दिया जा रहा है. अगर आपके खाते में अभी तक सब्सिडी के पैसे नहीं आए हैं तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.

    दरअसल, एक एलपीजी सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये सब्सिडी दी जा रही है, लेकिन लोगों को अलग-अलग सब्सिडी मिल रही है. ऐसे में लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उन्हें कितनी बार की सब्सिडी मिल रही है. कुछ लोगों को 79.26 रुपये की सब्सिडी मिल रही है तो कुछ लोगों के खाते में 158.52 रुपये या 237.78 रुपये की सब्सिडी आ रही है. आपके खाते में कितनी सब्सिडी आई है या आई है या नहीं, इसे आप चेक कर सकते हैं. सब्सिडी नहीं आने की सबसे पड़ी वजह आधार- एलपीजी लिंक न होना रहता है. जिन लोगों की वार्षिक आय 10 लाख रुपये से ज्यादा है उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जाता है.

    हल्का हो सकता है सिलेंडर- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू गैस सिलेंडर का वजन कम हो सकता है. आपको बता दें कि मोदी सरकार एलपीजी सिलेंडर का वजन कम करने की योजना बना रही है.

  • बिजनौर। नजीबाबाद सर्किल के नांगल सोती थाना क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह समेत विभागीय अमला मौके पर पहुंच गया।  साक्ष्य जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड एवं स्वाट टीम की मदद ली जा रही है। पूछताछ के लिए एक महिला समेत मंदिर के एक कर्मचारी को पुलिस थाने ले गई है। एसपी ने मामले के खुलासे के लिए तीन टीम का गठन किया है।

    नांगल सोती थाना क्षेत्र के गंगा घाटी स्थित महाकाली मंदिर के पुजारी बाबा रामदास गिरी महाराज (60) का शव शनिवार तड़के साढ़े पांच बजे बरामद किया गया। वह करीब 20 वर्ष से यहां रह रहे थे। उनका निवास स्थान उत्तर प्रदेश का जिला गोरखपुर बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महाराज के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं और मौके पर काफी खून बिखरा पड़ा है। सूचना मिलते ही भारी संख्या में इलाके के लोग मौके पर पहुंच गए।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रवीण रंजन सिंह, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, थानाध्यक्ष नांगल रावेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष मंडावली नरेंद्र गौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सूत्रों का कहना है कि जिस स्थान पर बाबा का शव बरामद हुआ है, वहां से कुछ ही दूर राम मंदिर का दान पात्र टूटा हुआ था। दीवार पर खून के निशान थे। साथ ही जिस कमरे में बाबा रहते थे, उसका शटर उठा हुआ था। हत्या के लिए लाठी डंडे का इस्तेमाल किया गया होगा।

    सटोरियों का है अड्डा– सूत्रों का कहना है कि मंदिर में सटोरियों की काफी आवाजाही रहती है। पुजारी कई बार उन्हें टोकते भी थे। सूत्र आशंका जता रहे हैं कि कहीं इस वारदात के पीछे किसी सटोरिये का हाथ तो नहीं?

    महिला समेत दो से पूछताछ- पुलिस एक महिला व सबसे पहले मंदिर पहुंचे भारत कश्यप को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला के फोन की अंतिम बातचीत बाबा के मोबाइल फोन में पाई गई है।

  • बिजनौर। जनता कालेज आफ एजुकेशन नूरपुर का बीएड सत्र 2019/21 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।
    प्राचार्य महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कमलप्रीत कौर 81 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही। निशात अंजुम 80 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय व अनु चौधरी 79.5 प्रतिशत अ़ंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे।


  • नूरपुर/बिजनौर। आज शुक्रवार दिनांक 10 दिसंबर 2021 को मानवाधिकार दिवस पर पुलिस ने ली शपथ। थाना प्रांगण में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियोँ ने मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकारों का सही पालन करने की शपथ ग्रहण की।


  • नूरपुर/बिजनौर. रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष गौहर इकबाल एडवोकेट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन की संस्तुति पर नूरपुर के मोहल्ला मौहम्मद नगर निवासी अंजार अहमद उर्फ अबरु को रुहेलखण्ड क्षेत्र मुरादाबाद व बरेली मंडल का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपते हुए पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपेक्षा की है।


  • नूरपुर/बिजनौर। नगर की मुरादाबाद रोड स्थित खालसा कालोनी में गुरुद्वारा स्थल के जीर्णोद्वार का कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

    इस अवसर पर मुख्य रुप से उपस्थित वार्ड के सभासद राजीव जोशी को गुरु की बख्शीश सरोंपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा गुरुघर के जीर्णोद्वार में सेवादारों को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के आयोजन में अमरीक सिंह कापसे, सरदार ईश्वर सिंह कापसे, रेलवे से रिटायर्ड सरदार हरदत्त सिंह, सरदार संसार सिंह,सरदार जरनैल सिंह जेंटल, सरदार सुरजीत सिंह, उपकार सिंह, व्यापार मंडल के दीपक वर्मा, चौधरी तेजपाल सिंह, धीरेंद्र चौहान आदि का सराहनीय योगदान रहा।

  • सरकार की वादा खिलाफी पर फार्मासिस्टों का दो घंटे कार्य बहिष्कार


    नूरपुर (बिजनौर)। प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आव्हान पर विभिन्न म़ागो को लेकर फार्मासिस्टों ने ताला बंद कर दो घंटे कार्य बहिष्कार किया।
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को फार्मासिस्टों ने दवा केंद्र का ताला बंद कर दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। एसोसिएशन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विक्रांत बहादुर सिंह ने बताया कि एसोसिएशन पिछले काफी समय से अपनी बीस सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है। …लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांगे पूरी करने का वादा भूल रही है। सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ एसोसिएशन के आव्हान पर 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक दो घंटे कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।

    इसी क्रम में विक्रांत बहादुर सिंह फार्मासिस्ट नूरपुर सीएचसी, इमरान अली नूरपुर पीएचसी, राजेंद्र सिंह उप पीएचसी मोरना, अंजुल कुमार ताजपुर, विपिन कुमार गोहावर, राजीव कुमार फीना व भोजेंद्र कुमार खासपुरा दो घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे।


  • नूरपुर/बिजनौर। उ0 प्र0 जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ जनपद बिजनौर की ब्लॉक् ईकाईयो के चुनाव की प्रक्रिया शुरु हुई।
    इसी क्रम में गुरुवार को संगठन के बीआरसी स्थित कार्यालय पर बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर यादव ने सभी ब्लाक अध्यक्षों को ब्लाक सदस्यता सूची अवलोकन हेतु अपने संगठन कार्यालयों पर चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन सदस्यों के नाम सूची में शामिल होने से रह गये और जिन अध्यापक, अध्यापिकाओं को संगठन की सदस्यता लेनी हो, वह 13 दिसंबर तक सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं, ताकि निर्धारित समय पर सदस्यता सूची प्रदेश कमेटी को मुहैया कराई जा सके। इससे पूर्व संगठन की बैठक में ब्लाक ईकाइयों के चुनाव की रुपरेखा व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। इसलिए सभी शिक्षकों को संगठित रहने का आव्हान किया। बैठक में नितिन चौहान, भूपेन्द्र चौहान, अंगजीत चौधरी, ललिल गहलौत, हिमाचल रानी, संदीप कुमार, स़जय चौहान आदि शामिल रहे।

  • शादी के वक्त मिली ज्वेलरी-संपत्ति महिला के नाम करने की अर्जी, सुप्रीम कोर्ट बोला- दहेज कानून पर दोबारा विचार की जरूरत

    ● दहेज मामलों को रोकने वाले कानून को और मजबूत करने की है जरूरत: सुप्रीम कोर्ट

    ● सुप्रीम कोर्ट बोला, सुझावों पर कानूनी बदलाव के लिए लॉ कमीशन कर सकता है विचार

    नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने दहेज मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इस रोकने वाले कानून को मजबूत करने की जरूरत है। मौजूदा कानूनों पर फिर से विचार की जरूरत है। अदालत से दहेज निरोधक कानून को सख्त करने के साथ शादी के समय दी जाने वाली जूलरी और दूसरी संपत्ति 7 साल तक लड़की के नाम किए जाने की गुहार लगाई गई है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये मामला बेहद अहम है, लेकिन याचिकाकर्ता के लिए सही होगा कि वह लॉ कमिशन के सामने यह सुझाव दे। लॉ कमीशन चाहे तो कानून को सख्त करने पर विचार कर सकता है।

    अर्जी में कहा गया है कि शादी से पहले एक प्री मैरिज काउंसलिंग की व्यवस्था हो। इसके लिए कुरिकुलम कमीशन बनना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसमें संदेह नहीं है कि दहेज समाज के लिए हानिकारक है। याचिकाकर्ता ने मामले में जो गुहार लगाई है उसमें कहा गया है कि दहेज निरोधक ऑफिसर होना चाहिए, जैसे आरटीआई ऑफिसर होता है। कोर्ट ऐसे आदेश पारित नहीं कर सकता है, क्योंकि ये विधायिका का काम है। जूलरी और संपत्ति महिलाओं के नाम 7 साल करने की गुहार पर कोर्ट ने कहा कि विधायिका को इस पर विचार करना चाहिए।

    अदालत से गुहार लगाई गई है कि शादी से पहले प्री मैरिज कोर्स होना चाहिए। इसके लिए कुरिकुलम कमीशन हो, जिसमें लीगल एक्सपर्ट, शिक्षाविद, मनोविज्ञानिक वगैरह हों, ताकि शादी से पहले कपल की काउंसलिंग हो सके। शादी के बाद रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो। याचिकाकर्ता ने कहा कि इस मामले में नोटिस जारी होना चाहिए। इस पर जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा कि नोटिस से कुछ नहीं होगा। जो भी आपका सुझाव है, वह लॉ कमीशन के सामने रख सकते हैं। वह उस पर विचार कर सकता है और कानून को सख्त बनाने की दिशा में विचार कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि प्री मैरिज काउंसलिंग और रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता की गुहार का जहां तक सवाल है, तो गांव मे यह व्यवहारिक नहीं है। इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं, क्योंकि ऐसे कपल को काउंसलिंग के लिए शहर जाना पड़ेगा। यह सब देखना विधायिका का काम है।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत जिंदा थे और उन्होंने धीमी आवाज में अपना नाम बताया था। यह दावा चॉपर के बिखरे पड़े मलबे के पास सबसे पहले पहुंचे राहत और बचाव दल में शामिल एक शख्स ने किया है। टीम में शामिल एनसी मुरली नाम के इस बचावकर्मी ने बताया, ‘हमने 2 लोगों को जिंदा बचाया, जिनमें से एक सीडीएस बिपिन रावत थे। उनकी मौत अस्पताल जाते वक्त रास्ते में हुई। हम उस वक्त जिंदा बचाए गए दूसरे शख्स की पहचान नहीं कर सके।

    बचावकर्मी के अनुसार सीडीएस जनरल रावत के शरीर के निचले हिस्से बुरी तरह जल गये थे। उन्हें एक बेडशीट में लपेट कर एंबुलेंस में ले जाया गया था। जलते विमान के मलबे को बुझाने के लिए फायर सर्विस इंजन को वहां तक ले जाने के लिए सड़क नहीं थी। वो आसपास के घरों और नदियों से पानी लाकर इस आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे। यह ऑपरेशन काफी मुश्किल था। दुर्घटनास्थल के पास पेड़ भी थे। मुश्किल परिस्थितियों की वजह से बचाव कार्यों में देरी हो रही थी। बचावकर्मियों को 12 लोगों की डेड बॉडी मिली, जबकि 2 लोगों को जिंदा बचाया गया था। जिंदा बचे दोनों लोग बुरी तरह झुलसे हुए थे। इनमें से दूसरे शख्स की पहचान ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के तौर पर की गई। भारतीय वायुसेना बचाव दल को हेलिकॉप्टर के खंडित हो चुके हिस्सों के बारे में लगातार गाइड कर रही थी। हादसे के स्थान से करीब 100 मीटर की दूरी पर काटेरी गांव में रहने वाली पोथम पोन्नम ने चॉपर के क्रैश होने से पहले उसके गुजरने की आवाज सुनी थी। उन्होंने बताया कि कुछ ही समय बाद एक जोरदार धमाका हुआ और पता चला कि हेलिकॉप्टर क्रैश हो चुका है। कटेरी के रहने वाले लोगों ने जिले के अधिकारियों को खबर दी थी, जिसके बाद उनके इलाके की बिजली तुरंत काट दी गई थी। हालांकि, इन लोगों को घटनास्थल पर जाने से पुलिस ने रोक दिया था। 

  • केपी सिंह ‘वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्लॉगर’

    दैनिक जागरण के लखनऊ कार्यालय में जो हंगामा हुआ था उसके बाद अखबार ने यह फैसला लेना चाहा था कि उसमें बसपा की खबरें नहीं छपेंगी लेकिन जागरण अपने इस संकल्प पर टिका नहीं रह सका। प्रतिद्वंद्वी अखबार कहीं दलित चेतना के विस्फोट की वजह से उभरे नये पाठक संसार को न हथिया लें इस कारण जागरण ने बिना शर्त बसपा के सामने समर्पण करते हुए उसके समाचार प्रकाशित करने शुरू कर दिये।

    “पैसों से खबरें छपवाकर क्रांति करने का जज्बा”

    “पैसों से खबरें छपवाकर क्रांति करने का जज्बा” मीडिया के सहयोग के बिना क्या आज किसी राजनैतिक पार्टी और आन्दोलन का अस्तित्व सचमुच संभव नहीं रह गया? इस बारे में याद आता है 90 का दशक, जब अखबारों के ज्यादातर पाठक सवर्ण बिरादरी के थे। मुसलमानों में भी अखबारों की पहुंच बहुत कम थी। जाहिर है कि इसकी वजह से अखबारों का रुझान भी एक पक्षीय था। दैनिक जागरण और दैनिक आज जैसे अखबारों ने अयोध्या में 30 नवम्बर 1990 को पुलिस द्वारा गोली चलाने से सैकड़ों कारसेवकों के मारे जाने की जो अनर्गल खबरें छापी थीं वह इसी एक पक्षीय आवेग का परिणाम था । इसी दौर में मण्डल आयोग की रिपोर्ट के क्रियान्वयन को लेकर सवर्ण युवकों द्वारा आत्मदाह और आत्महत्या करने की गढ़ी हुई खबरें भी छापी जा रही थीं लेकिन जल्द ही अखबारों को समझ में आ गया कि वे राजनीति के भाग्य विधाता नहीं हैं। अम्बेडकरवादी आन्दोलन, मण्डल आन्दोलन और अयोध्या विवाद की पृष्ठभूमि में अस्तित्व रक्षा के लिये चिंतित मुसलमानों की राजनैतिक जागरूकता का अचानक बढ़ा ग्राफ अखबारों के लिये एक नया स्पेस तैयार कर रहा था। उधर अखबारों के बीच प्रसार संख्या बढ़ाने की जीवन मरण की लड़ाई छिड़ी हुई थी। नतीजा यह हुआ कि नये स्पेस को हथियाने के लिये अखबारों ने एकदम शीर्षासन कर दिया। मायावती के बारे में आपत्तिजनक समाचार प्रकाशन के बाद दैनिक जागरण के लखनऊ कार्यालय में जो हंगामा हुआ था उसके बाद अखबार ने यह फैसला लेना चाहा था कि उसमें बसपा की खबरें नहीं छपेंगी लेकिन जागरण अपने इस संकल्प पर टिका नहीं रह सका। प्रतिद्वंद्वी अखबार कहीं दलित चेतना के विस्फोट की वजह से उभरे नये पाठक संसार को न हथिया लें इस कारण जागरण ने बिना शर्त बसपा के सामने समर्पण करते हुए उसके समाचार प्रकाशित करने शुरू कर दिये। तमाम अखबार मण्डल समर्थक खबरों और आलेखों को जगह देने लगे। नवभारत टाइम्स जैसे दक्षिणपंथी अखबार ने सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दो महत्वपूर्ण रविवारीय परिशिष्ट प्रकाशित किये। मण्डल आयोग की रिपोर्ट लागू होने की पृष्ठभूमि में प्रकाशित किये गये एक परिशिष्ट में पिछड़ा आन्दोलन के व्यापक आयामों पर आधारित अन्य लेखों के अलावा एक एक्सक्लूसिव स्टोरी इस बात पर थी कि किस तरह से अखबारों ने जिन युवकों की आत्महत्या को मण्डल आयोग की रिपोर्ट लागू होने के चलते उनके अवसाद से जोड़ा था वे वास्तव में प्रेम प्रसंग में निराशा या अन्य वजह से आत्महत्या के लिये प्रेरित हुए थे। नवभारत टाइम्स के इस रहस्योद्घाटन से अफवाह को खबर बनाने वाले अखबारों की बुरी भद्द पिटी थी। दूसरा परिशिष्ट अयोध्या विवाद के बारे में था, जिसमें डा. रामविलास शर्मा जैसे महान विद्वानों ने बताया था कि राम पूजा की परंपरा कितनी नई है। इस कारण सदियों पुराना राम मन्दिर अयोध्या में होने के हिन्दू संगठनों के दावों की धज्जियां उड़ गयी थीं। उन दिनों इन पंक्तियों का लेखक उरई से एक दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित कर रहा था और उक्त ज्वलंत मुद्दों पर उस समाचार पत्र “दैनिक लोकसारथी” ने भी धारा के खिलाफ रुख अख्तियार कर रखा था, जिसकी वजह से उसे स्थानीय स्तर पर अभूतपूर्व लोकप्रियता मिली थी। यहां कहने का तात्पर्य यह है कि कोई राजनैतिक सामाजिक आन्दोलन अखबार या मीडिया का मोहताज नहीं है बल्कि सच यह है कि अगर कोई आन्दोलन लोगों के बीच में पैठ रखता है तो वह मीडिया को मजबूर कर सकता है कि उसके कर्ताधर्ताओं की उपेक्षा के बावजूद वह उसे कवर करे। …पर आज इसके उलट हो रहा है। तथाकथित जनवादी आन्दोलन और पार्टियां भी आज कारपोरेट अखबारों में खबर छप जाये इसके लिये मीडिया कर्मियों पर पैसा खर्च करती हैं। सवाल यह है कि उनकी यह दयनीय दशा क्यों हुई है। साथ ही यह भी कि इस तरह की स्थितियों के रहते क्या कोई वैकल्पिक राजनैतिक मंच राष्ट्रीय राजनीति के क्षितिज पर तैयार हो सकता है। इन स्थितियों में वैकल्पिक राजनीति के लिये जनता की छटपटाहट केजरीवाल जैसे स्वर्ण मृगों पर विश्वास करके छले जाने के लिये अभिशप्त हो गयी है। कांशीराम मीडिया के लोगों को अपनी सभाओं से भाग जाने तक की कहने से नहीं चूकते थे लेकिन जितना ही उन्होंने मीडिया को जलील किया उतना ही मीडिया के लिये उनका आकर्षण बढ़ता गया। मूल बात यह है कि पैसे देकर खबरें छपवाकर कोई राजनैतिक दल क्रांति करेगा यह भरोसा जनता को किसी कीमत पर नहीं करना चाहिये। अगर किसी राजनैतिक आन्दोलन को जनता का समर्थन हासिल करना है तो लोगों के साथ संवाद की अन्य विधियां और प्रक्रियाएं उसे अपनानी होंगी। आज भी अगर किसी आन्दोलन और पार्टी की लोगों में पैठ है तो उसे खबरों के लिये पैसा देने की जरूरत पड़े यह बात तो अलग है अगर वह दुत्कारे भी, तब भी मीडिया उसके दर पर मत्था टेकने को मजबूर होगी। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर इन पंक्तियों के लेखक ने 24 घंटे के सूचना आघात और किसी मुद्दे पर सम्पूर्णता की बजाय उसके खास पहलुओं पर चर्चा कराने की मीडिया में प्रचलित हो रही परिपाटी को जनता के सहज विवेक को नष्ट करने वाली निहित स्वार्थी ताकतों की षड्यन्त्रकारी योजना का हिस्सा बताया था और कहा था कि इसके चलते प्राकृतिक न्याय की सोच दूर होती चली जा रही है, जिससे समाज की समग्र भलाई की संभावनाएं बंद होती जा रही हैं। चिंतन के इस बिन्दु पर व्यापक विचार विमर्श शुरू करने की जरूरत है। केपी सिंह ‘वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्लॉगर’

  • लखनऊ। यूपी लैब टेक्नीशियन एसोशिएशन की एक अति महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को सुरेश कुमार रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
    बैठक में कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आंदोलन कार्यक्रम पर विचार- विमर्श किया गया। बैठक में संघ की विभिन्न मांगों; वेतन विसंगति, पद नाम परिवर्तन, कैडर रिव्यू, पुरानी पेंशन बहाली आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में सम्यक रुप से निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार कर्मचारी हित में उनकी जायज मांगों पर पूर्व में मुख्य सचिव से वार्ता के दौरान बनी सहमति पर निर्णय नहीं कर रही है। इस कारण कर्मचारियों मे आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उप्र के आंदोलन/कार्य बहिष्कार में एसोशिएशन से पूर्ण रूप से प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे प्रदेश के सदस्यों का आह्वान किया गया।
    बैठक में महेश प्रसाद, संतोष जौहरी, कमल श्रीवास्तव, सुनील प्रजापति, वंश राज, प्रदीप कुमार, शिव सरन, राजेश चौधरी, सत्य प्रकाश, विजय प्रकाश, बीएल गुप्ता, सुनील कुमार, राकेश विमल, विजय गुप्ता, अनीता सिंह, कमलेश गौतम आदि उपस्थित रहे ।

  • लखनऊ। बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े अलीगंज थाना क्षेत्र के तिरुपति ज्वेलर्स में कर्मचारी को गोली मारकर लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया। सीने और पेट में दो गोली लगने से गंभीर घायल कर्मचारी मड़ियांव निवासी श्रवण को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने मुख्यमंत्री से लूट में गए हुए माल के मुआवजा की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।

    राजधानी लखनऊ के कपूरथला अलीगंज थाना क्षेत्र के सेक्टर बी में सर्राफा व्यापारी निखिल अग्रवाल का श्री तिरुपति जेम्स एंड ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से सोने के आभूषण का प्रतिष्ठान है। आज दिनदहाड़े घुसे बदमाशों ने उनके कर्मचारी श्रवण को 2 गोलियां मारीं। एक सीने में दूसरी पेट में। बदमाश दुकान के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात और नकदी लूट ले गए। इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

    दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। कारोबारी निखिल के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर फायरिंग की और करीब पांच से सात लाख के जेवरात और नकदी लूट ले गए। वारदात के समय निखिल और उनका कर्मचारी मड़ियांव निवासी श्रवण मौजूद थे। श्रवण को दो गोलियां लगी हैं। उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।

    4 दिन का अल्टीमेटम, वरना आंदोलन- लूट एवं गोली कांड की जानकारी पाकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी संगठन के साथियों व व्यापारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने एवं माल बरामद करने के लिए 4 कार्यदिवस का समय दिया। साथ ही चेताया कि अगर 4 दिन के अन्दर घटना को अंजाम देने वाले अपराधी माल के साथ नहीं  पकड़े गए, तो प्रसपा व्यापार सभा आंदोलन करेगी। व्यापारी नेता रामबाबू रस्तोगी ने मुख्यमंत्री से लूट में गए हुए माल के मुआवजा की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।

    पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। शहर में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है। -अली अब्बास एसीपी अलीगंज।

  • डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 193 करोड़ की लागत से 235 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।


    नूरपुर/बिजनौर। खालसा इंटर कालेज के मैदान में बुधवार को 12 बजकर 20 मिनट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का उडनखटोला उतरा। इसके बाद उन्होंने सीधे मंच पर पहुंचकर हाथ हिलाकर उपस्थित भीड का अभिवादन किया। इसके उपरांत मंचासीन परिवहन मंत्री, जिलाध्यक्ष व विधायकों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।


    स्वागत उपरांत उप मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत से पहले जनपद को 193 करोड़ की लागत से 235 विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास कर सौगात दी। इसके अलावा उन्होंने बिजनौर विधानसभा में बालावाली किरतपुर मार्ग 81 करोड़, चांदपुर विधानसभा में चांदपुर बास्टा मार्ग 32.50 करोड, धामपुर विधानसभा में नहटौर नूरपुर मार्ग 35 करोड़ की मंजूरी की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने पांच हजार लाभार्थियों को आवास, कन्या विद्याधन के चैक, कृषि ऋण तथा कोरोना काल में मृत सफाई कर्मी नरेश कुमार की पत्नी रंजीता को बीस लाख रुपए का अनुदान अपने हाथों से दिया।

    संबोधन में डिप्टी सीएम ने महापुरुषों के सम्मान की बात करते हुए उनके नाम पर जनपद के दो मार्ग क्रमशः बिजनौर चांदपुर मार्ग को महात्मा ज्योतिबा फूले एवं बिजनौर नूरपुर मार्ग कांसीराम जी और नूरपुर का सरकारी अतिथि गृह जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम करने की घोषणा की। संबोधन के दौरान उन्होंने गैर भाजपा सरकारों में 60 साल में हुए विकास कार्यों की तुलना में भाजपा के महज सात साल के कार्यकाल में कई गुना विकास कार्य होने का दावा किया। उन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस व ओवैसी पर प्रहार करते हुए कहा कि वे यूपी में राज करने का सपना देखना बंद कर दें, क्योंकि भाजपा ने हर गरीब को मकान, शौचालय, बिजली, रसोई गैस व राशन पहुचाने का जो कार्य किया है, इससे जनता उन्हें पसंद करना भूल रही है। भाजपा देश व प्रदेश को विकास की ओर ले जा रही है। गैर भाजपा सरकारों में केवल लूट खसोट हुई है। बिना रिश्वत के ढाई लाख सरकारी नौकरी देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। संबोधन के समापन से पूर्व उन्होंने आने वाले चुनाव में भाजपा की झोली मे जनपद की आठो सीटे डालने का संकल्प दिलाया।

    धामपुर विधायक अशोक राणा, नहटौर विधायक ओम कुमार, सदर विधायक सुचि चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह आदि मंचासीन रहे । संचालन जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल ने किया।

    लाभार्थियों को सौंपी ट्रेक्टर की प्रतिकात्मक चाबी
    बिजनौर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा फार्म मशीनरी बैंक के पांच लाभार्थी, एक कृषक उत्पादक संगठन तथा चार समितियों के निदेशक/ अध्यक्षों को ट्रेक्टर की प्रतिकात्मक चाबी देकर लाभान्वित किया गया। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने बताया कि
    चाबी प्राप्त करने वालों में स्योहारा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के टेकचंद, कृषक सेवा संस्था बांगड़पुर के पिकुंल कुमार, ईस्माइलपुर किसान सेवा समिति के योगेन्द्र सिंह, सर्वहित किसान सेवा संस्था भिडि़या खेड़ा के जय प्रकाश सिंह तथा श्री बजरंग किसान सेवा समिति के राजीव कुमार शामिल रहे।

  • ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने भीड़ जुटाकर दिखाया जलवा।
    डीजे और ढोल की थाप पर हजारों की भीड लेकर जनसभा में पहुंची।


    नूरपुर बिजनौर। बुधवार को खालसा इंटर कालेज के मैदान में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की आयोजित जनसभा में 24 नूरपुर विधान सभा सीट से भाजपा की प्रबल दावेदार ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान डीजे और ढोल की थाप पर हजारों महिला पुरुप कार्यकर्ताओं के साथ ब्लाक मुख्यालय से चलकर खालसा इंटर कालेज पहुंची। उनके साथ भारी भीड देखकर अन्य दावेदारों के होश उड़ गये। उनके काफिले में भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री सतवीर चौहान, ग्राम प्रधान उमेश कुमार, नीरज चौहान, रविंद्र भण्डारी, नवाब अहमद आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

    यहां उल्लेखनीय है कि नूरपुर ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्विरोध चुने जाने के बाद उन्होंने नूरपुर विधानसभा सीट से ताल ठोकी है। टिकटार्थियों में उनका नाम चर्चाओं में है। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के बेहद करीब माने जाने वाली आकांक्षा चौहान का वर्चस्व क्षेत्र में बढता जा रहा है। ब्लॉक प्रमुख चुने जाने के बाद पंचायत के हर कर्मचारी, प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्यों का सम्मान कर पहल की है। 

  • सड़क दुर्घटना में नूरपुर के दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल। हीमपुर बुजुर्ग गांव के पास हुआ सड़क हादसा।


    नूरपुर/बिजनौर। मंगलवार की देर शाम करीब 7 बजे नूरपुर चांदपुर रोड पर हीमपुर बुजुर्ग गांव के पास हुए सड़क हादसे में कस्बे के दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


    जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी सुल्तान पुत्र चन्नू (22 वर्ष), सारिक पुत्र नईम अहमद (23 वर्ष) एवं फैजान पुत्र नसीम (22 वर्ष) मंगलवार की शाम करीब सात बजे बाईक द्वारा चांदपुर से घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि नूरपुर चांदपुर मार्ग पर गांव हीमपुर बुजुर्ग के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाईक को चपेट में ले लिया। परिणामस्वरूप सुल्तान और सारिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि फैजान गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर चांदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। उधर, घटना की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिजन और मोहल्लावासी घटनास्थल की दौड पड़े। घटना से क्षेत्र में गम का माहौल है।

  • लखनऊ। केन्द्र सरकार द्वारा बैंकों का निजीकरण करने के प्रयासों के विरूद्व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने 16 और 17 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मियों ने मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक, हजरतगंज शाखा के सामने सभा एवं प्रदर्शन किया। फोरम ने 16 व 17 दिसंबर को देशव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया है।

    प्रदर्शन में ऑल इण्डिया बैंक आफीसर्स कन्फेडरेशन (ऑयबाक) के प्रदेश महामंत्री सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक निजीकरण से बैंक जमा की सुरक्षा कमजोर होगी, जमाकर्ता की कुल बचत जो पिछले मार्च तक 87.6 लाख करोड़ रुपए थी, इसका लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा 60.7 लाख करोड़ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के पास है, जो कि अपनी जमा के लिए सरकारी बैंकों को प्राथमिकता देते हैं। एनसीबीई के महामंत्री अखिलेश मोहन ने कहा “ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि ऋण, छोटे और मध्यम श्रेणी के उद्योगों को दिये जाने वाले ऋणों सहसा व्यापक रूकावट आयेंगी। इसके साथ ही बैंक कर्मियों की संख्या घटेगी, जिससे बेरोजगारी बढ़ेगी और देश की आर्थिक सुदृढ़ता पर व्यापक प्रभाव पडे़गा।”

    आयबाक के उपाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि “बैंकों का निजीकरण सरकार के ‘‘रणनीतिक विनिवेश’’ का हिस्सा है, जिसके तहत आर्थिक उदारीकरण के नाम पर लगभग 5.30 लाख करोड़ का हिस्सा सरकार बेच चुकी है।” यूपीबीईयू के प्रदेश उपाध्यक्ष, दीप बाजपेई ने कहा “ सरकार जनता की गाढ़ी कमाई, पूॅजीपतियों के हितों के लिये, बैंकों का निजीकरण करके उन्हें सौंपना चाह रही है। यह जनता के साथ धोखाधड़ी है। बैंककर्मी इसे सफल नहीं होने देंगे।” फोरम के प्रदेश संयोजक, वाईके अरोडा ने कहा बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने संगठन यूएफबीयू के बैनर तले बैंकों के निजीकरण के विरोध में एकजुट हो चुके हैं, हम सरकार की मनमानी चलने नहीं देंगे।

    इन्होंने किया संबोधित- सभा को ललित कुमार, जेएस भाटिया, एसके संगतानी, अमिताभ मिश्रा, एचआर मौर्या, आरके वर्मा, अमरपाल सिंह, आशुतोष वर्मा, आशीष विश्वकर्मा, लक्ष्मण सिंह, शेषधर राव, अदनान रसूल, ब्रजेश तिवारी आदि बैंक नेताओं ने सम्बोधित किया तथा बैंको का निजीकरण करने के प्रयास पर भारत सरकार की घोर निन्दा की।

    देशव्यापी बैंक हड़ताल के पहले भी प्रदर्शन- फोरम के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि देशव्यापी बैंक हड़ताल के पूर्व कल 8 दिसंबर को टीएन बाजपेई प्रतिमा, सरोजिनी नायडू पार्क, हजरतगंज के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन तथा बैंक हड़ताल के पहले दिन 16 दिसंबर को भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा एवं दूसरे दिन 17 दिसंबर को इंडियन बैंक (पूर्व इलाहाबाद बैंक), हजरतगंज शाखा के समक्ष सभा एवं प्रदर्शन आयोजित किया गया है।

  • वर्तमान में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी को चांदपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

    2001 से राजनीति में हैं सक्रिय

    रॉकी ने 2001 में भारतीय जनता पार्टी के साथ सक्रिय राजनीति में पदार्पण किया. कुल 48 वर्ष की आयु के विकास गुप्ता की संघ आयु 32 वर्ष बताई जाती है. वर्तमान में वह भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हैं और भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं. वैश्य समाज की राजनीति में अपना एक नया मुकाम रखने वाले रॉकी अब विधानसभा के टिकट के लिए प्रयासरत हैं. इससे पूर्व 2001 से 2003 तक वह विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारिणी विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं. 2000-2001 में वह भारतीय जनता पार्टी के नगर सदस्यता प्रमुख रहे. 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिला पंचायत चुनाव में वह हल्दौर के वार्ड नम्बर 26 के प्रभारी भी रहे. उल्लेखनीय है कि तृतीय जिला अध्यक्ष इसी वार्ड से चुनाव जीते थे.

    रॉकी का समाज में है एक महत्वपूर्ण योगदान

    नगर सदस्यता अभियान 2000 के लिए नगर सदस्यता प्रमुख रहे विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी, नगर में एक पब्लिक स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. समाज में शिक्षा के लिए अलख जगाने में विकास गुप्ता परिवार का बेहद योगदान रहा है. इसके अतिरिक्त वह चांदपुर में स्थित एक हॉस्पिटल और मेडिकल कालेज के निदेशक भी हैं. विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी के पिता विजय कुमार गुप्ता और उनके चाचा राकेश गुप्ता एक लम्बे समय से नगर के सभी सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं. अपने पिता और चाचा की तरह ही विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी भी शहर के लगभग समस्त सामाजिक कार्यों में काफी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं. प्रत्येक वर्ष सर्दियों में कम्बलों और रजाइयों आदि का वितरण करना मानों विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी की दिनचर्या में शामिल है.

    धार्मिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी

    विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी सहयोग करने के लिए जाने जाते हैं. शायद इसीलिए उन्हें रामसेवक मंडल रामलीला कमेटी का अध्यक्ष भी चुना गया. शहर में तमाम गणमान्य नागरिकों के होते हुए भी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जैसे प्रतिष्ठित पद का विकास गुप्ता पर होना अपने आप में सबकुछ बयाँ कर देता है. उल्लेखनीय है कि चांदपुर शहर की रामलीला को देखने के लिए इस क्षेत्र के ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्रों के भी हजारों लोग आते हैं. इसके अतिरिक्त शहर में समय-समय पर होने वाली विभिन्न धार्मिक गतिविधियों में भी विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी के परिवार का सहयोग निरंतर बना रहता है.

    कोरोना काल में गरीब जनता का किया सहयोग

    विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी कार्यकर्ता सम्मेलन में

    एक मुलाकात के दौरान विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने लगभग 40 दिन तक प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों को निःशुल्क भोजन कराया.और गरीब लोगों को जूते-चप्पल, सेनेटाईजर, मास्क और दवाई आदि का निःशुल्क वितरण किया. यह भी बताया था कि उन्होंने 200 छात्रों की पढाई में आर्थिक सहयोग भी किया है.

    भाजपा के सदस्यता अभियान में लगातार निभा रहे सक्रिय भूमिका

    विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी पिछले एक लम्बे समय से भाजपा के लिए सदस्यता अभियान चला रहे हैं. खबर है कि अभी हाल ही में उन्होंने भाजपा के सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का काम भी किया. प्रधानमंत्री मोदी के मूलमन्त्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास को आत्मसात करने वाले विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी आजकल पूरी निष्ठा और ईमानदारी से भाजपा परिवार को बढ़ाने में लगे हुए हैं.

  • उत्तर प्रदेश के समस्त शराब व्यापारियों की मांग है कि लाभांश बढ़ाया जाए, 2022-23 से अंग्रेजी व बीयर का कोटा खत्म किया जाए, आने वाले करोना काल की नीति बनाई जाए (शराब कारोबारी पिछले 2 वर्षों से अत्यधिक अधिक नुकसान में हैं) 3 वर्षों का नवीनीकरण भी किया जाता है, जिससे व्यापारी की स्थिति ठीक हो सके

    लखनऊ। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) के पदाधिकारियों एवं प्रमुख शराब कारोबारियों की प्रदेश स्तरीय बैठक एवं प्रेस वार्ता जनपद लखनऊ के एलोरा होटल में संपन्न हुई।

    बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने कारोबार संबंधी परेशानियों का जिक्र करते हुए मांग रखी कि वर्ष 2022-23 की नीति में प्रदेश सरकार फुटकर शराब व्यापारी का लाभांश बढ़ाए, जो कि पिछले 10 वर्षों में कम हो गया है। साथ ही अंग्रेजी व बीयर का कोटा खत्म किया जाए। उपरोक्त विषय के तहत सरकार द्वारा बुलाए जाने पर 13 नवंबर को आबकारी आयुक्त व आबकारी नीति से जुड़े अधिकारियों के साथ गन्ना संस्थान में महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। बैठक में एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश के बड़े व्यापारियों ने यही मांग की थी कि लाभांश बढ़ाया जाए, अंग्रेजी तथा बीयर का कोटा खत्म किया जाए। यह भी कहा था कि यदि यह मांगे पूरी नहीं होती है तो नवीनीकरण का प्रतिशत बहुत गिर जाएगा।

  • नूरपुर (बिजनौर)। राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कवि सम्मेलन में नगर के उभरते हुए युवा शायर नबील मिकरानी को टाइम इण्डिया द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को दिल्ली के डी ब्लॉक जनकपुरी इलाके में आयोजित कवि सम्मेलन व स्वागत समारोह में देश विदेश से पहुंचे मशहूर शायरों व कवियों के बीच उन्हें यह सम्मान मिलने से नगर का नाम रौशन हुआ है। उभरते शायर नबील मिकरानी ने ओजस्वी कलामों से खूब वाहवाही बटोरी। उनके कलाम दर्शकों के दिलों पर छा गये। मंगलवार को नगर पहुंचने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में महमूद मिकरानी, वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर, चौधरी शेर सिंह, सभासद असलम मलिक, व्यापारी नेता तसलीम अहमद,जाहिद अल्वी आदि शामिल रहे।

    वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर की कलम से

  • (एजेंसी)। आत्महत्या को लेकर दुनियाभर में हमेशा तमाम बातें होती रहती हैं। इसी बीच यूरोपीय देश स्विटजरलैंड ने आत्‍महत्‍या करने में मदद देने वाली मशीन को कानूनी मंजूरी दे दी है। यह मशीन सिर्फ मिनट में आत्‍महत्‍या की प्रक्रिया को पूरी कर देती है। इससे इंसान बिना दर्द के हमेशा के लिए मौत की नींद सो सकता है। इसके बाद इस मशीन को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा शुरू हो गई है।

    दरअसल, यह मशीन एक ताबूत के आकार की बनी हुई है। ‘द इंडिपेंडेंट’ की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, इस मशीन के माध्यम से ऑक्सीजन का स्तर धीरे-धीरे कम करके हाइपोक्सिया और हाइपोकेनिया के माध्यम से मौत दी जाती है। इस प्रक्रिया में सिर्फ 30 सेकेंड में नाइट्रोजन की मात्रा कई गुना बढ़ जाती है जिसकी वजह से ऑक्सीजन का स्तर 21 प्रतिशत से 1 हो जाता है और कुछ ही सेकेंड में इंसान की मौत हो जाती है। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि यह मशीन ऐसे मरीजों के लिए मददगार है जो बीमारी के कारण बोल नहीं पाते हैं या हिल नहीं पाते हैं। इस मशीन को यूजर को अपनी पसंदीदा जगह पर ले जाना होगा। इसके बाद मशीन का नष्‍ट होने योग्‍य कैप्‍सूल अलग हो जाता है ताकि उसे ताबूत की तरह से इस्‍तेमाल किया जा सके। 

    इस मशीन को बनाने का आइडिया एक्जिट इंटरनेशनल के निदेशक और ‘डॉक्‍टर डेथ’ कहे जाने वाले डॉक्‍टर फिलीप निटस्‍चके ने दिया है। डॉक्‍टर डेथ ने बताया कि अगर कोई अप्रत्‍याशित कठिनाई नहीं हुई तो हम अगले साल तक इस सार्को मशीन को देश में मुहैया करा देंगे। यह अब तक बेहद महंगा प्रॉजेक्‍ट है लेकिन हमें भरोसा है कि हम अब इसे सरल बनाने के बेहद करीब हैं।

    एक तथ्य यह भी है कि स्विटजरलैंड में मदद के साथ आत्‍महत्‍या करना कानूनी माना जाता है और पिछले साल 1300 लोगों ने इस सेवा का इस्‍तेमाल आत्‍महत्‍या करने के लिए किया। वहीं इस मशीन पर सवाल खड़े होने भी शुरू हो गए हैं। लोग डॉक्‍टर डेथ की भी आलोचना भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह एक गैस चेंबर की तरह से है। कुछ अन्‍य लोगों का यह भी कहना है कि यह मशीन आत्‍महत्‍या को बढ़ावा देती है।

  • सीडीओ ने दिए मामले की जांच के आदेश।

    बिजनौर। एक ओर केंद्र व प्रदेश की सरकारें महिलाओं के सशक्तिकरण को प्रयासरत हैं। महिलाओं के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर अमल हो रहा है। वहीं गंदी मानसिकता के कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो महिलाओं के उत्पीड़न में जुटे हुए हैं।

    ऐसा ही एक मामला पंजाब नेशनल बैंक शाखा कोतवाली (बिजनौर) में उजागर हुआ है। यहां एनआरएलएम के अंतर्गत 3 जून 2019 से बैंक सखी के पद पर कार्यरत एक महिला ने बैंक शाखा प्रबंधक पर ही उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत उपायुक्त स्वतः रोजगार से की है। महिला का कहना है कि अपनी तैनाती से लेकर कोई समस्या नहीं हुई। साथ ही अच्छे कार्य के लिए कई बार ब्लाक से प्रशाति पत्र भी मिला है। पीएनबी शाखा कोतवाली के प्रबंधक का ट्रांसफर होते ही नए शाखा प्रबंधक पीयूष कुमार की तैनाती हुई। आरोप है कि नए शाखा प्रबंधक महिला कर्मी से अपशब्द कहते हैं तथा आपत्तिजनक टिपणी भी करते हैं। महिला का यह भी आरोप है कि प्रबंधक की नीयत उसके प्रति अच्छी नहीं है। प्रबंधक पीयूष कहते हैं कि उनके साथ रिलेशन में रहकर ही कार्य करना है तो करो नहीं तो यहाँ आने की जरूरत नहीं है। इस प्रकार उसका शाखा में उत्पीड़न किया जाता है। बिना किसी कार्य के दफ्तरी केबिन में अपने साथ बैठने को कहते हैं और ऐसा न करने पर बार-बार शाखा में न आने देने औऱ नौकरी से निकलवाने की धमकी देते हैं। यही नहीं मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजते हैं। लाख समझाने के बाद भी वो नहीं मानते। शाखा में शराब पीकर आते हैं। इसकी शिकायत अपने पति से भी की, उन्होंने शाखा में जाकर उसे समझाया तो वो उनसे भी गाली गलौज करने लगा। प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने मांग की है कि जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए, जिससे उसे इस उत्पीडन से जल्द ही निजात मिल जाये और वह अच्छे से अपना कार्य कर सके।

    सीडीओ ने शुरू कराई जांच- वहीं सीडीओ केपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। लीड बैंक ऑफिसर व प्रोबेशन अधिकारी जांच करेंगे। एक सप्ताह में रिपोर्ट मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


  • नूरपूर (बिजनौर)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल बुधवार को खालसा इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका हैलीकॉप्टर पूर्वान्ह 11 बजे इसी मैदान में उतरेगा।


    उप मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। प्रशासनिक अधिकारी जनसभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। उधर,मैदान में जनसभा मंच और हैलीपेड बनाने की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। सरकारी डाक बंगले को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। ब्लाक मुख्यालय में सफाई व्यवस्था की जा रही है। खास बात ये है कि उप मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर मंडी समिति के सामने हाईवे पर महीनों से परेशानी का सबब बना गहरे गड्ढे की मरम्मत भी हो चुकी है, जिससे वाहन चालकों को काफी राहत मिली है।
    उधर, दूसरी ओर भाजपा के जिला पदाधिकारी और टिकट के दावेदार भी उप मुख्यमंत्री के स्वागत व दौरे को सफल बनाने में जी-जान से जुटे हुए है।

  • लखनऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व घोषित आंदोलन के क्रम में आज तीसरे दिन बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों ने काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

    आज के विरोध प्रदर्शन में डीपीए जनपद लखनऊ कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा के नेतृत्व में बलरामपुर चिकित्सालय में तैनात डीपीए उत्तर प्रदेश संरक्षक केके सचान, पूर्व महामंत्री श्रवण सचान, पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रजत यादव, सुभाष श्रीवास्तव, संजय कनौजिया सहित अन्य फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा अपने अपने ड्यूटी काउंटर पर ही काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।
    लखनऊ के ही सिविल अस्पताल में डीपीए जनपद शाखा लखनऊ के अध्यक्ष अरुण अवस्थी के नेतृत्व में पूर्व फार्मेसी कॉउन्सिल अध्यक्ष सुनील यादव, श्रवण चौधरी, पंकज रस्तोगी, सलिल श्रीवास्तव, सुधाकर शर्मा, रंजीत सहित सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों ने काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जनपद लखनऊ के सभी सामु०स्वा०केंद्र व प्रा०स्वा०केंद्रों पर भी तैनात सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन के जनपदीय शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा द्वारा संवर्ग के सभी फार्मेसिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों से अनुरोध किया गया कि संगठन के इस आंदोलन कार्यक्रम को भी पूर्णतया सफल बनाने में कोई कोर- कसर ना छोड़ें।

  • लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार भारत के संविधान निर्माता एवं दलितों के मसीहा बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत एवं संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया।
    इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने कहा कि संविधान की रचना में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का योगदान अविस्मरणीय है। उनके प्रयासों से संविधान में अमीर-गरीब को बराबरी का हक मिला। यह संविधान एक पवित्र दस्तावेज है, जिनमें व्यक्ति के मूल अधिकार सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि हमें संविधान के अनुसार समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के मार्ग पर चलना है। आज ऐसे दल की सत्ता है, जो अम्बेडकर के विचारों से अनभिज्ञ है। इसी कारण समाज में असन्तोष व कलह का वातावरण व्याप्त है। देश और प्रदेश में महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं। सरकार की जनविरोधी नीतियों जनता में व्यापक असंतोष फैल रहा है।


    श्रद्धांजलि सभा में सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी चौ. जगदीप सिंह यादव, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष अनिल पासी, महेश सिंह लोधी, रूद्र विनायक यादव, लोहिया वािहनी जिलाध्यक्ष शषिलेन्द्र यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाष यादव एवं महासचिव सिद्धार्थ आनन्द, मीडिया प्रभारी रमेष सिंह ‘रवि’, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष एसयू खान भईया जी, विकास यादव, शिवम ‘गोलू’ के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने बाबा साहेब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • नूरपुर (बिजनौर)। सोमवार को मुरादाबाद रोड पर गर्ल्स गैलरी लेडीज गारमेंट्स एवं कॉस्मेटिक शॉप का उद्घाटन क्षेत्र के प्रबुद्ध समाजसेवी चौधरी जबर सिंह द्वारा पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर किया गया।
    उदघाटन कार्यक्रम में पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रभारी तसलीम अहमद, युवा नगराध्यक्ष मुकुल गुप्ता, सभासद असलम मलिक, जावेद इदरीसी, राजीव जोशी, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र चौधरी, प्रदीप चौधरी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी शेर सिंह, धामपुर तहसील प्रभारी इंदर सिंह चौहान, जिला संगठन मंत्री गुणवंत सिंह राठौर, चौधरी कुशल पाल सिंह, बिरेन्द्र चौधरी, योगेश शर्मा,एडवोकेट अजयवीर चौधरी, सपा नेता सलीम अंसारी, सुहेल अंसारी, जयपाल सिंह, सतपाल सिंह, चौधरी राजेंद्र चौधरी, चौधरी जयवीर सिंह, कामेंद्र सिंह, विपिन कुमार एडवोकेट,बविवेक चौधरी, नितिन मोहन शर्मा, नसीम अहमद सैफी आदि मौजूद रहे। शॉप स्वामी संजीव चौधरी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।


  • बिजनौर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई जनपद बिजनौर की सोमवार को स्योहारा में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कर्मठ सदस्य मास्टर जितेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके जिला महामंत्री बनाया गया।


    एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष नरेश भास्कर, जिला अध्यक्ष/ मंडल प्रभारी डॉ. भानु प्रकाश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ. नरेश पाल सिंह, महेश चंद शर्मा, डॉ. राहुल चौधरी, पुनीत गोयल, डॉक्टर आलम फरीदी, चांदपुर तहसील प्रभारी यशपाल सिंह, धामपुर तहसील प्रभारी इंदर सिंह चौहान, जिला संगठन मंत्री सरदार गुणवंत सिंह राठौर, फिरोज आलम, पवन चौधरी, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र भुईयार, देवेंद्र चौधरी, शेर सिंह, ललित जोशी, कमल सिंह, विक्रांत त्यागी, पवन चौधरी आदि पत्रकारों ने मास्टर जितेंद्र सिंह को जिला महामंत्री बनाए जाने पर माला पहना कर बधाई दी। उन्होंने उनसे संगठन के प्रति पूर्व की तरह कर्मठता, सक्रियता व समर्पण भाव से कार्य करने की आशा जताई है।

  • दमदारी से बचाव में उतरे अधिकारी। लखनऊ से भी रखी जा रही नजर।

    बिजनौर। गांव खेड़ा के पास नहर की पटरी पर बन रही सड़क के उद्घाटन के दौरान नारियल से टूटने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। अब सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी और सिंचाई विभाग के अफसर आमने-सामने नजर आ रहे हैं। जहां सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी ने प्रेसवार्ता कर खुलकर आरोप लगाए कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार हो रहा था और अफसर, ठेकेदार रुपयों की बंदरबांट कर रहे थे। वहीं, सिंचाई विभाग के अफसरों ने नारियल से सड़क टूटने की बात पर आपत्ति जताते हुए डीएम को पत्र लिख दिया है। इसके अलावा इस मामले में लखनऊ से भी नजर रखी जा रही है।

    सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता: विधायक

    बिजनौर। सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सड़क के जो हालात है, उसे देख लगा रहा है कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही थी। आरोप लगाया कि टेंडर में साफ उल्लेख है कि सड़क हॉट मिक्स से बनाई जानी थी। ठेकेदार को हॉट मिक्स प्लांट होने का शपथ पत्र देना था। लेकिन अधिकारियों से मिलीभगत के चलते सड़क बिना हॉट मिक्स के ही बनाई जा रही है। उन्होंने इस मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की। सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार का एक ही संकल्प है, भय मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश। भ्रष्टाचार जो भी अधिकारी करेगा, ठेकेदार करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती रही है, आगे भी कोई भ्रष्टाचार की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। सिंचाई विभाग की सड़क का मामला आया जिसके निर्माण में अनियमितता पाई गई सड़क का निर्माण रुकवा  दिया गया है।

    नारियल से नहीं टूटी, फावड़े से तोड़ी गई सड़क: अधिशासी अभियंता

    बिजनौर। सडक निर्माण में गड़बड़ी के आरोप लगे तो सिंचाई विभाग के अफसर खुलकर स्वमने आ गए। सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता विकास अग्रवाल ने जहां एक दिन पहले ही डीएम को पत्र लिखकर पूरी सड़क की जांच किसी दूसरे विभाग से कराने की मांग की थी। वहीं, नारियल से सड़क टूटने का दाया किए जाने पर आपत्ति जता दी है। शनिवार को सिंचाई विभाग के अफसरों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क की जांच भी की। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास ने कहा कि फावड़ा मारकर सड़क को तोड़ा गया था। अभी सड़क का निर्माण शुरू ही  हुआ था. उस पर सीकीट होना शेष था। अभी तो सड़क पूरी है, तरह तैयार भी नहीं हुई थी।

    एई व जेई सस्पेंड

    जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने इस पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई कर दी। उन्होंने फोन पर बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सड़क निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे जेई शिवानी गुप्ता और एई सुरेंद्र को निलंबित करने और सड़क को दोबारा बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से इस पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को निलंबन का पत्र भी पहुंच जाएगा।

  • इस्लाम छोड़कर हिन्दू बने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी

    गाजियाबाद (एजेंसी)।उत्तर प्रदेश के प्रमुख मुस्लिम चेहरों में शामिल रहे शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड वसीम रिजवी इस्लाम धर्म छोड़कर हिन्दू बन गए हैं। गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद सरस्वती ने उन्हें सनातन धर्म में शामिल करवाया। इस दाैरान अनुष्ठान भी किया गया। रिजवी ने कहा कि उन्हें इस्लाम से बाहर कर दिया गया है और हर शुक्रवार को उनके सिर पर ईनाम रख दिया जाता है। वसीम रिजवी के सनातन धर्म में आने से राजनीति में हलचल मच गई है। इसे लोग घर वापसी बता रहे हैं।

    Wasim Rizvi former chairman of Shia Central Waqf Board will adopt Hinduism today

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जन्मे वसीम रिजवी खुद एक शिया मुस्लिम हैं। वसीम रिजवी 2000 में पुराने लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला वॉर्ड से समाजवादी पार्टी (सपा) के नगरसेवक चुने गए। 2008 में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य बने। 2012 में शिया वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में हेरफेर के आरोप में घिरने के बाद सपा ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की और वहां से उन्हें राहत मिल गई। हाल ही में वसीम रिजवी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उनकी हत्या करने और गर्दन काटने की साजिश रची जा रही है। इस वीडियो संदेश में उन्होंने कहा था, ‘मेरा गुनाह सिर्फ इतना है कि मैंने कुरान की 26 आयतों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, मुसलमान मुझे मारना चाहते हैं और ऐलान किया है कि मुझे किसी कब्रिस्तान में जगह नहीं देंगे, इसलिए मरने के बार मेरा अंतिम संस्कार कर दिया जाए।

  • बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर समस्त विधान सभाओं एवं मंडलों के मीडिया प्रभारियों की एक परिचयात्मक बैठक रूपी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
    मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी मीडिया प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका के रूप में पार्टी की नीतियों एवं सरकार की योजनाओं को सुचारू रूप से जन जन तक पहुंचाने का काम करें। आगामी 2022 के चुनाव में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका सभी को निभानी होगी। सरकार की नीतियों एवं कामकाज को मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना मीडिया प्रभारियों की प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए।
    जिले के मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी ने जिला अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि मंडल एवं जिले के मीडिया प्रभारी मिशन 2022 की सफलता हेतु पूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर रहेंगे
    बैठक में मुख्य रूप से बिजनौर विधानसभा मीडिया प्रभारी संदीप चौधरी, चांदपुर से मनोज शर्मा, नगीना से मुकेश चौधरी, नजीबाबाद से शुभम ग्रोवर, नूरपुर से राघव प्रताप सिंह, बढ़ापुर से सोहित गुप्ता, नहटौर से ऋषभ जैन तथा धामपुर से आकाश जोशी सहित जिले के समस्त मंडलों के मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

  • 5 दिसम्बर/पुण्य-तिथि
    यशस्वी व्यक्तित्व के धनी उत्तमचंद इसराणी

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक का काम ऐसे समर्पित लोगों के बल पर खड़ा है, जिन्होंने गृहस्थ होते हुए भी अपने जीवन में संघ कार्य को सदा प्राथमिकता दी। ऐसे ही एक यशस्वी अधिवक्ता थे श्री उत्तमचन्द इसराणी। श्री इसराणी का जन्म 10 नवम्बर, 1923 को सिन्ध प्रान्त में सक्खर जिले की लाड़काणा तहसील में स्थित गाँव ‘मियाँ जो गोठ’ (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था। बालपन में ही वे संघ के स्वयंसेवक बन गये थे।

    उन दिनों सिन्ध में मुस्लिम गतिविधियाँ जोरों पर थीं। पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए मजहबी गुंडे रात भर हिन्दू बस्तियों में घूमते थे। ऐसे में हिन्दू समाज का विश्वास केवल संघ पर ही था। शाखा पर सैकड़ों स्वयंसेवक आते थे। शायद ही कोई हिन्दू युवक ऐसा हो, जो उन दिनों शाखा न गया हो। …पर इसके बाद भी देश का विभाजन हो गया। कांग्रेसी नेताओं की सत्ता लिप्सा ने सिन्ध, पंजाब और बंगाल के करोड़ों हिन्दुओं को अपना घर, खेत, कारोबार और वह मिट्टी छोड़ने पर मजबूर कर दिया, जिसमें वे खेल कर बड़े हुए थे। लाखों हिन्दुओं को अपनी प्राणाहुति भी देनी पड़ी।

    श्री इसराणी अपने परिवार सहित मध्य प्रदेश के भोपाल में आकर बस गये। भोपाल में उन्होंने अपना परिवार चलाने के लिए वकालत प्रारम्भ कर दी। इसी के साथ वे संघ कार्य में भी सक्रिय हो गये। बहुत वर्षों तक सिन्धी कालोनी वाला उनका मकान ही संघ का प्रान्तीय कार्यालय बना रहा। इस प्रकार उत्तमचन्द जी और भोपाल का संघ कार्य परस्पर एकरूप हो गयेे। प्रारम्भ में उन्हें संघ के भोपाल विभाग कार्यवाह का दायित्व दिया गया। इसके बाद प्रान्त कार्यवाह और फिर प्रान्त संघचालक की जिम्मेदारी उन्हें दी गयी। जब मध्य भारत, महाकौशल और छत्तीसगढ़ प्रान्तों को मिलाकर एक क्षेत्र की रचना की गयी, तो उन्हें क्षेत्र संघचालक का काम दिया गया।

    1975 में जब देश में आपातकाल लगा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया, तो इसराणी जी पूरे समय जेल में रहे। वह अत्यन्त कठिन समय था। वकालत बन्द होने से घर की आय रुक गयी, फिर भी एक स्थितप्रज्ञ सन्त की भाँति उन्होंने धैर्य रखा और जेल में बन्द सभी साथियों को भी साहसपूर्वक इस परिस्थिति का सामना करने का सम्बल प्रदान किया। इसराणी जी को पूर्ण विश्वास था कि सत्य की जय होगी और यह स्थिति बदलेगी, चूँकि संघ ने कभी कोई गलत काम नहीं किया। 1977 में आपातकाल की समाप्ति और प्रतिबन्ध समाप्ति के बाद वे फिर संघ कार्य में सक्रिय हो गये। जब उनका स्वास्थ्य खराब रहने लगा, तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह कर दायित्व से मुक्ति ले ली। इसके बाद भी ‘अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते जो सम्भव हुआ, काम करते रहे।

    एक बार जबलपुर प्रवास में उन्हें भीषण हृदयाघात हुआ। उसके बाद उन्हें भोपाल लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया; पर इसके बाद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो सका और 5 दिसम्बर, 2007 को उनका शरीरान्त हुआ। माननीय सुदर्शन जी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘उत्तमचन्द जी ने राष्ट्र के हित में सर्वांग यशस्वी जीवन कैसे बिताया जा सकता है, इसका अनुकरणीय उदाहरण हमारे सम्मुख रखा है। यशस्वी गृहस्थ, यशस्वी अधिवक्ता, यशस्वी सामाजिक कार्यकर्ता, यशस्वी स्वयंसेवक, यशस्वी कार्यवाह और यशस्वी संघचालक जैसी भूमिकाओं को विभिन्न स्तरों पर निभाते हुए दैनन्दिन शाखा जाने के अपने आग्रह में उन्होंने कभी कमी नहीं आने दी।’’

  • लखनऊ। भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर के साथ 350 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पार्टी उम्मीदवारों के चयन में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

    उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी दल भाजपा ने टिकट वितरण का फॉर्म्यूला तैयार कर लिया है। भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 2022 के उत्तर प्रदेश असेंबली इलेक्शन में आधे से ज्यादा विधायकों का टिकट कट सकता है। इस पूरे 5 साल के कार्यकाल के दौरान पार्टी संगठन व सरकार की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी नहीं करने वाले विधायकों का टिकट कटना तय है।

    उम्र, परफॉर्मेंस और छवि से होगा तय
    अनर्गल बयानबाजी कर पार्टी और सरकार की किरकिरी कराने विधायकों पर भी गाज गिरेगी। टिकट वितरण में उम्र भी एक मापदंड होगी और 70 वर्ष पार कर चुके नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा। इसके अलावा गंभीर बीमारी से जूझ रहे विधायकों का टिकट भी कटेगा। पार्टी का मानना है कि जिन विधायकों से स्थानीय जनता, कार्यकर्ता, संगठन पदाधिकारी नाराज हैं, उनकी जगह नए चेहरे को मौका देने से फायदा होगा। साथ ही जिन विधायकों पर समय-समय पर अलग-अलग तरह के आरोप लगते रहे हैं, उनको भी टिकट देने से पार्टी परहेज करेगी। भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से प्रत्याशी चयन के लिए सर्वे कराया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह भी नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद विभिन्न जिलों का दौरा कर फीडबैक ले रहे हैं।

    प्रत्याशी चयन में आरएसएस की भूमिका भी अहम
    भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर के साथ 350 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पार्टी उम्मीदवारों के चयन में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इस बार पार्टी का ध्यान उन सीटों पर भी ज्यादा है, जहां पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। प्रत्याशियों के चयन में उनकी छवि, योग्यता, जातीय समीकरण प्रमुख मापदंड होंगे। इसके अलावा आरएसएस की राय भी अहम रहेगी।

    जिला और क्षेत्र संगठनों से मांगा तीन-नामों का पैनल
    भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चयन के लिए अपने जिला संगठनों से उनके क्षेत्राधिकार की सीटों पर तीन-तीन नामों का पैनल मंगाया है। क्षेत्रीय टीमों से भी तीन-तीन नामों का पैनल मांगा गया है। क्षेत्र व जिलों से आए नामों के पैनल पर मंथन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा संगठन महामंत्री  सुनील बंसल की कमेटी की ओर से हर सीट के लिए वरीयता के क्रम में दो से तीन नाम तय कर संसदीय बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा।

  • लखनऊ (शैली सक्सेना)। ठंड बढऩे से ब्लड प्रेशर (बीपी) से ग्रसित मरीजों में वृद्धि हो रही है। सावधानी नहीं बरतने पर ब्रेन हेमरेज या लकवा मारने की आशंका रहती है। चिकित्सक कहते हैं कि सावधानी नहीं बरतने से ठंड से दिमाग की धमनियों में रक्त का थक्का बनने लगता है। इससे रक्त का प्रवाह अवरुद्ध होने लगता है। ऐसे में ब्रेन हेमरेज होने की आशंका बढ़ जाती है। मोटापा, ज्यादा तैलीय पदार्थ खाने, नमक का ज्यादा सेवन करने, शारीरिक श्रम नहीं करने, तनाव में रहने आदि से बीपी होने की संभावना बढ़ जाती है। अचानक बीपी बढऩे से ब्रेन हेमरेज होता है। इससे मरीज लकवा का शिकार भी हो जाता है। इससे सोचने, बोलने में परेशानी हो सकती है।

    स्ट्रोक के लक्षण: स्ट्रोक होने के पूर्व चेहरा, हाथ, पैर अचानक सुन्न हो जाता है। बोलने या समझने में परेशानी होने लगती है। एक या दोनों आंखों से देखने में परेशानी होने लगती है, चक्कर आदि आने लगते हैं या शरीर संतुलन में नहीं रहता।

    क्या सावधानी बरतें: तैलीय पदार्थ नहीं खाएं, नमक की मात्रा पांच ग्राम से भी कम खाएं, व्यायाम करें, ज्यादा वजन है तो कम करें।

    बीपी के मरीज क्या करें: ठंड के मौसम में सुबह बाहर नहीं निकलें, गर्म कपड़ा पहने रहें, ज्यादातर धूप में रहें, ठंडा पानी नहीं पीएं, गुनगुने पानी से स्नान करें, चिकित्सक की सलाह पर दवा खाएं। बीच में दवा खाना छोडऩे से ब्रेन हेमरेज होने की संभावना बढ़ जाती है।

    बीपी के मरीज गर्म पानी और सेंधा नमक का सेवन करें तो दुरुस्त रहेगी सांस, बरतें ये सावधानी

    Livehindustan

    दिल के मरीजों में सबसे ज्यादा दिक्कत ब्लड प्रेशर की होती है। सर्दी में खून और सांस की नली सिकुड़ जाती हैं। ऐसे में ब्लड प्रेशर और सांस को नियंत्रित रखना बहुत जरूरी है। ब्लड प्रेशर के मरीज सेंधा नमक का खाने में सेवन करें। इससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहेगा। साथ ही सांस के मरीज कफ न बने, इसके लिए चावल, दही, उड़द की दाल, शुगर वाली चीजों के सेवन से बचें। दिल के मरीज गर्म पानी से नहाएं और भाप की सिंकाई करें। इससे खून की नली फूल जाती है, जिससे दिल में खून का आपूर्ति नियमित तरीके से जारी रहती है।

    सोंठ, काली मिर्च, तुलसी का मिश्रण फायदेमंद: मड़ियांव स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय की डॉ. तृप्ति आर. सिंह ने बताया कि सोंठ, काली मिर्च, तुलसी के पत्ते को तीन-चार लीटर पानी में पका लें। फिर उसे छानकर रख लें और दिन भर उसको पियें। इससे कफ नहीं बनेगा। कफ न बनने से सांस और दिल की बीमारी की दिक्कत से बचा जा सकता है। पूरी सर्दी ऐसा करने से दिक्कत नहीं होती।

  • बिजनौर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आंदोलन के प्रथम चरण में जिला अध्यक्ष राजेश कुमार रवि की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री संजय कुकरेली के संचालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर के कार्यालय पर प्रातः दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान फार्मासिस्टों की विभिन्न मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर को दिया गया।

    प्रांतीय उपाध्यक्ष डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोशिएशन उत्तर प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद बिजनौर गजेंद्र कुमार शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि मेट संवर्ग में अराजपत्रित पदों पर कार्यरत फार्मेसिस्टों को पद योग्यता एवं कार्यदायित्व के अनुरूप अन्य व तकनीकी डिप्लोमाधारी पद धारकों की भांति ग्रेड पे रुपए 4600/- का स्थापन्न वेतनमान प्रदान किया जाए तथा प्रदेश में कार्यरत समकक्षीय पदों के आधार पर प्रत्येक चीफ फार्मेसिस्टों को वेतनमान 15600-39100 ग्रेड पे 5400 का स्थापन्न वेतनमान प्रदान किया जाए। इसी क्रम में प्रभारी अधिकारी फार्मेसी को ग्रेड पे  रु 6600 का स्थापन्न वेतनमान, कार्याधिकारी फार्मेसी को ग्रेड पे रू० 7600 का स्थापन्न वेतनमान तथा संयुक्त निदेशक फार्मेसी को ग्रेड पे 8700 का स्थापन वेतनमान प्रदान किया जाए।

    जिला अध्यक्ष राजेश कुमार रवि ने कहा कि एलोपैथिक चिकित्सकों की अनुपस्थिति में फार्मेसिस्टों को प्रदान किया जाने वाला प्रभार भत्ता रुपए 75 के स्थान पर 250 रुपए प्रति निर्धारित किया जाये। महानिदेशालय द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अनुसार फार्मेसिस्ट का पद नाम फार्मेसी अधिकारी एवं चीफ फार्मेसिस्ट का पद नाम चीफ फार्मेसी अधिकारी किया जाए एवं विशेष कार्याधिकारी फार्मेसी का पद नाम बदल कर सहायक निदेशक फार्मेसी किया जाए।  चिकित्सकों की अनुपस्थिति में चिकित्सीय कार्य कर रहे फार्मेसिस्टों को विधिक मान्यता दी जाए। जिला मंत्री संजय कुकरेती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मेसी की शिक्षा को देखते हुए फार्मेसिस्टों को प्राथमिक उपचार के साथ कुछ सीमित उपचार हेतु औषधीयों को लिखने का अधिकार प्रदान किया जाए।

    संगठन मंत्री रवि प्रताप सिंह ने कहा कि औषधि अधिनियम (ड्रग्स एंड कास्मेटिक एक्ट1940) के अनुसार ड्रग के समस्त औषधी, औषधी सामग्री, सर्जिकल ड्रेसिंग व उपकरणों आदि के भण्डारों का प्रभारी, चीफ फार्मसिट/प्रभारी अधिकारी फार्मेसी को बनाया जाए तथा विच्छेदन कार्य हेतु पोस्टमार्टम भत्ता 43 रुपए के स्थान पर 100/- प्रति केस किया जाए और राजपत्रित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार में कार्य के बदले एक माह का अतिरिक्त एवं तीस दिन आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जाए। 

    धरना प्रदर्शन में फार्मेसिस्ट संवर्ग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी प्रेम प्रकाश पटवाल,  प्रदीप रावत, वीरेंद्र कुमार, पुरेंद्र पुरुषार्थी, इमरान अली, नरेश चंद्र उनियाल, दीपक राजपूत, शैलेंद्र मणि, मनोज त्यागी, अंजुल कुमार, विपिन चौहान, दीपक चौहान उपाध्यक्ष, सुजा अंसारी, राधा रमण, कपिल शर्मा, श्रीपती यास्मीन, सुधीर कुमार, नृपेंद्र कुमार, सुशील कुमार, गंभीर सिंह, विवेक सिंह, सुधाकर प्रसाद बौडाई, मनोज शर्मा, दिनेश सिंह, सतीश कुमार, नीरज बिश्नोई, पंकज चौहान, अनूप सिंह, राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, हरीश राम, योगेश उप्रेती, सुंदरलाल, राजीव मोहन, पीएल शाह, रोहित कुमार, संदीप भटनागर, मनोज राणा, शूरवीर सिंह, अतुल राजपूत, त्रिवेंद्र सिंह, सिद्धार्थ राजपूत, राजीव शर्मा, अनिल कुमार, कन्हैया लाल, जेडी सकलानी, आनंद प्रकाश, अशोक भण्डारी, पुष्पेन्द् सिंह, नरेश चंद्र डोला, प्रदीप बेलवाल, संजीव कुमार, पुरेन्द्र पारसा, श्रीमती कविता, संदीप कुमार, सुभाष सिंह, अवनीश राजपूत, राजेंद्र कुमार राशि प्रताप, जोगिंदर सिंह, विनोद कुमार सैनी, रुदीन अहमद, अरविंद चौधरी, श्रीमती ममता चौहान, राजीव चौहान, बाबूराम सिंह, तेजपाल सिंह, पूजेश सिंह, अनिल कौशिक, विजय प्रसाद, प्रदीप रावत, अमित कुमार, अनीश त्रिवेदी, अंकित शर्मा, मोहन, अरुण कुमार, विनोद हृदय शर्मा, नॉबहार सिंह, रोहिताश शर्मा, सुंदर सिंह, अभय कुमार, कोषाध्यक्ष केपी मीडियाल, जैनेंद्र असवाल, लव कुमार, भाषा भूषण, संयुक्त मंत्री अनुज पुंकार आदि शामिल रहे।

  • बिजनौर। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजनौर में तिरंगा दौड़ आयोजित की गई। तिरंगा दौड़ में 6 वर्ष के कृष्णा व 7 वर्ष की काव्या मुख्य आकर्षण रहे। 1000 से अधिक शहर वासियों ने दौड़ में प्रतिभाग किया।


    स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आरबीआईटी एवं क्रीड़ा भारती द्वारा संयुक्त रुप से बिजनौर शहर में तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में 6 वर्ष से 70 वर्ष के धावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तिरंगा दौड़ नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर नुमाइश ग्राउंड, निरीक्षण भवन, विकास भवन, रोडवेज, पोस्ट ऑफिस चौराहा, सिविल लाइन, महाराणा प्रताप चौक, जजी चौक होते हुए नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई। तिरंगा दौड़ का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, आरबीआईटी के प्रबंध निदेशक सनी देशवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी जय वीर सिंह व क्रीडा भारती के अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


    डॉ. राघव मेहरा व पंकज कुमार विश्नोई द्वारा देश भक्ति के गण गीत कराए गए। तिरंगा दौड़ का मुख्य आकर्षण ग्राम जमालपुर के 6 वर्षीय कृष्णा व 7 वर्षीय काव्या रहीं। इस दौरान भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगातार हवाओं में गूंजते रहे। तिरंगा दौड़ की शुरुआत पंडित विनोद गोस्वामी द्वारा वेद मंत्र के उच्चारण व शंख ध्वनि जे साथ की गई।


    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने स्वाधीनता आंदोलन के महानायकों के बारे में बताते हुए कहा कि 1947 में प्राप्त स्वाधीनता हमारे पूर्वजों का बलिदान है। इसे हमें समाज में आपसी सौहार्द्र कायम करते हुए देश व समाज के उत्थान हेतु कार्य करने की आवश्यकता है। युवा इसमें एक बहुत बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहे।


    क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ने तिरंगा दौड़ के आयोजन के संबंध में बताते हुए कहा कि 1947 में देश को स्वतंत्रता यूं ही नहीं मिली; स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए लाखों युवाओं ने अपनी कुर्बानियां दी हैं। इन क्रांतिकारियों में न जाने कितने ऐसे क्रांतिकारी हैं, जिनके बारे में किताबों में नहीं पढ़ाया जाता है और न ही बताया जाता है। ऐसे सभी जाने अनजाने क्रांतिकारियों को नमन करने एवं उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा दौड़ का आयोजन शहर में किया गया है। देश को शक्तिशाली बनाने एवं विश्व गुरु बनाने हेतु युवाओं की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। युवाओं को देश की प्रगति एवं सुरक्षा के लिए अथक प्रयास करने होंगे।

    आरबीआईटी के प्रबंध निदेशक सनी देशवाल ने कहा कि देशभक्ति से ओतप्रोत युवाओं की फिटनेस हेतु क्रीड़ा भारती जब भी सहयोग का अनुरोध करेगी, उनकी संस्था सहयोग हेतु तत्पर रहेगी तथा ऐसे आयोजनों में अग्रणी भूमिका निभाएगी। आरबीआईटी द्वारा 400 प्रतिभागियों को नि:शुल्क टी शर्ट व 50 प्रतिभागियों को रानी लक्ष्मीबाई, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, महात्मा गांधी, अशफाक उल्ला खान, वीर सावरकरआदि महापुरुषों के चित्र देकर सम्मानित किया गया।


    दौड़ को सफल बनाने में क्रीड़ा भारती के जैनेंद्र सिंह, देशराज सिंह, विनय कुमार, अरविंद अहलावत, सुबोध कुमार, रोबिन चौधरी, डॉक्टर विकास कुमार, दीपक कुमार, राकेश शर्मा, करण सिंह आदि का सहयोग रहा।

  • वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर की कलम से


    वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ व अजय जैन के निधन पर शोक सभा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने वताया कलम का योद्धा।


    नूरपुर/बिजनौर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ब्लॉक ईकाई संगठन के मुरादाबाद रोड स्थित कार्यालय पर रविवार को शोक सभा का आयोजन किया गया।


    शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ और नजीबाबाद निवासी अजय जैन के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त कर श्रद्धाजलि अर्पित की गई। जिला संगठन मंत्री गुणवंत सिंह राठौर ने दोनों के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि दिवंगत अजय जैन संघर्षशील, निष्ठावान और स्वच्छ पत्रकारिता के साक्षात परिचय थे। ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी शेर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में धामपुर तहसील प्रभारी इंदर सिंह चौहान, नवाबुद्दीन मलिक, धर्मवीर सिंह, मन्नान सैफी, वीरेन्द्र चौधरी, बिजेंद्र शर्मा, नसीम सैफी, इदरीस अंसारी, धनंजय सिंह आदि पत्रकारों ने शोक प्रकट किया।

    वहीं newsdaily24 के संचालक, उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व जिला महामंत्री व ऑल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार राजीव कश्यप, जयविन्दर चौधरी, सांध्य दैनिक प्रयाण के जिला प्रभारी अवनीश गौड़, सचिन, रोहित चौधरी, सिकंदर, आशु, नदीम अहमद, अनिल कुमार, पीयूष चौहान ने भी दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिजनों को साहस व धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।

  • ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच एक्सपर्ट का दावा, जनवरी में आएगी तीसरी लहर

    ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच एक्सपर्ट का दावा, जनवरी में आएगी तीसरी लहर

    रविवार तक देश में ओमिक्रॉन के 5 मामले सामने आ चुके हैं और वैज्ञानिक आशंका जता रहे हैं कि जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में ओमिक्रॉन का पीक होगा।

    साभार Zee News Desk|Updated: Dec 05, 2021, 03:58 PM IST

    • जनवरी से फरवरी के बीच आएगी तीसरी लहर
    • दूसरी लहर के मुकाबले कम घातक होगी तीसरी लहर
    • नहीं पड़ेगी कम्प्लीट लॉकडाउन की जरूरत

    नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के आने के बाद देश में तीसरी लहर आना लगभग तय माना जा रहा है. रविवार तक देश में ओमिक्रॉन के 5 मामले सामने आ चुके हैं और वैज्ञानिक आशंका जता रहे हैं कि जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में ओमिक्रॉन का पीक होगा. IIT के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने नए अध्ययन में यह दावा किया है. हालांकि वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि तीसरी लहर, दूसरी लहर के मुकाबले कम घातक होगी. रविवार को ही दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस सामने आया है जो कि देश का पांचवा ओमिक्रॉन केस है. इसके बाद काफी लोगों को कोरोना की तीसरी लहर का डर सता रहा है.

    कम घातक होगी तीसरी लहर

    इंडिया टुडे की खबर के अनुसार प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने नए अध्ययन में दावा किया है कि तीसरी लहर, दूसरी लहर की तुलना में कम घातक होगी. प्रो. अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है. गौरतलब है कि इससे पहले प्रो. मणींद्र ने ही अपने गणितीय मॉडल के आधार पर ही दूसरी लहर के बाद नए म्यूटेंट के आने से तीसरी लहर की आशंका जताई थी. अब प्रो. अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका से फैले ओमीक्रॉन वेरिएंट पर स्टडी शुरू कर ताजा निष्कर्ष जारी किए हैं. 

    हर रोज मिलेंगे एक से डेढ़ लाख मरीज

    इन निष्कर्षों के मुताबिक अब तक जितनी भी केस स्टडी सामने आई हैं, उसमें संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन बहुत अधिक घातक नहीं मिला है. प्रो. अग्रवाल के मुताबिक दूसरी लहर के हल्के होने के बाद यानी सितंबर में तीसरी लहर को लेकर उन्होंने जो आंकलन किया था, वह सच साबित होता दिख रहा है. कई देशों में फैलने के बाद भारत में भी ओमीक्रॉन संक्रमण के मामले मिलने लगे हैं. उन्होंने बताया कि जब तीसरी लहर अपने चरम पर होगी, तब रोजाना एक से डेढ़ लाख के बीच संक्रमित मरीजों के मिलने की संभावना है.

    बच्चों पर ऐसा रहेगा असर

    प्रो. अग्रवाल के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्चों पर कम देखने को मिलेगा. उनमें लक्षण भी कम नजर आएंगे और वे जल्दी रिकवर हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज जल्दी रिकवर होंगे. उन्हें सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण होंगे लेकिन दूसरी लहर की तरह अधिक परेशान नहीं होंगे. प्रो. अग्रवाल ने बताया कि यह वेरिएंट नेचुरल इम्युनिटी को ज्यादा बाईपास नहीं कर रहा है. नेचुरल इम्युनिटी का मतलब जो लोग एक बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें अधिक घबराने की जरूरत नहीं है. वे संक्रमण से नहीं बच पाएंगे लेकिन अधिक दिक्कत जैसी स्थिति नहीं होगी.

    नहीं पड़ेगी कम्प्लीट लॉकडाउन की जरूरत

    प्रो. अग्रवाल ने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरा लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बचाव की चीजों को ही अगर सख्ती से पालन कराया जाए तो काफी है. जरूरत पड़ने पर हल्का लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

    मास्क और वैक्सीन ही बचाव

    प्रो. अग्रवाल के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर से बचने का सबसे अच्छा माध्यम सावधानी बरतना और वैक्सीन है. जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज या अभी पहली ही डोज नहीं लगवाई है, वे तुरंत वैक्सीन लगवा लें. मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच केंद्र सरकार ने पांच राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना वायरस के बढ़ते केस की रोकथाम और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पर लगाम लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को इस मामले में कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा और मिजोरम के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को भी आगाह किया है।

    भूषण ने कहा, इन पांच राज्यों में टेस्टिंग, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन को लेकर आगे की रणनीति बनाने की जरूरत है। साथ ही कोरोना के प्रसार और इससे जुड़ी मौतों को रोकने के लिए कोविड के उचित नियमों का पालन भी किया जाए। भूषण ने चिट्ठी में कहा है कि कोरोना से जुड़ी मौतों और इसके नए मामलों को रोकने के लिए मौजूद टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेट-कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर स्ट्रैटजी के तहत कदम उठाए जाने की जरूरत है।

    भूषण ने इन पांच राज्यों से उस चिट्ठी पर भी ध्यान देने को कहा है जो उन्होंने ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच 27 नवंबर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखी थी। उन्होंने उस समय सभी राज्यों को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच और सर्विलांस में तेजी लाने, उभरते हॉटस्पॉट की निगरानी और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को तत्काल ट्रैक करने जैसे कुछ सुझाव दिए थे।

    केरल
    राजेश भूषण ने बताया कि केरल में दिसंबर 3 तक के मुताबिक, एक महीने के अंदर 1 लाख 71 हजार 521 मामले आए। बीते एक महीने में देशभर में आए कोरोना के नए केसों में से 55.8 फीसदी केरल से हैं। उन्होंने बताया कि केरल में 26 नवंबर तक के हफ्ते की तुलना में 3 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते के दौरान मौतें भी कुछ बढ़ी हैं। पहले हफ्ते में जहां 1890 मौतें हुईं तो वहीं, दूसरे हफ्ते में 2118। थिरुसुर, मलप्पुरम, कोझिकोड और कोल्लम ऐसे जिले हैं, जहां एक सप्ताह में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गईं।

    तमिलनाडु
    तमिलनाडु में 3 दिसंबर तक के एक माह में 23 हजार 764 नए केस दर्ज किए गए। वेल्लोर और चेन्नई में बीते हफ्ते साप्ताहिक नए मामलों में भी इजाफा देखा गया है।

    मिजोरम
    4 दिसंबर तक के आंकड़ों में एक माह के अंदर राज्य में कोरोना के 12 हजार 562 नए केस आए। एक महीने में भारत के अंदर आए कुल कोरोना केसों में से 4.1 फीसदी मिजोरम से थे। आइजॉल जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। 

    कर्नाटक
    भूषण ने कर्नाटक के प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रटरी को लिखी चिट्ठी में राज्य में कोरोना के बढ़ते नए केस के बारे में जिक्र किया है। 16 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में जहां यह संख्या 1 हजार 664 थी, तो वहीं 3 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में यह आंकड़ा 2 हजार 272 हो गया है। वहीं, इस दौरान मौतें भी 22 से बढ़कर 29 हो गईं। 

    ओडिशा
    राज्य में एक माह के अंदर में 7 हजार 445 नए केस दर्ज किए गए और देश में आने वाले कुल मामलों में से 2.5 फीसदी ओडिशा से ही थे। राज्य के खोर्द्धा जिले में सबसे ज्यादा साप्ताहिक मामले (900 नए केस) दर्ज किए गए। वहीं, 30 में से 6 जिले- ढेनकनाल, कंधमाल, नबरंगपुर, केंदुझार, अनुगुल और बालांगीर में 26 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह की तुलना में 3 दिसंबर को खत्म होने वाले सप्ताह में एक्टिव केसलोड भी बढ़ा है।

    जम्मू और कश्मीर
    भूषण के मुताबिक, 3 दिसंबर को खत्म हुए महीने में केंद्र शासित प्रदेश के अंदर कुल 4 हजार 806 नए कोरोना मामले आए हैं। कठुआ, जम्मू, गंदेरबाल और बारामूला जैसे कुछ जिले ऐसे हैं, जहां पिछले हफ्ते की तुलना में नए मामले बढ़े हैं।

  • लखनऊ। सीबीआई ने आरपीएफ इंस्पेक्टर और सिपाही को 63 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी बाराबंकी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से शनिवार की देर रात की गई। टीम दोनों आरोपियों को पहले कोतवाली और फिर लखनऊ ले आई। 

    बाराबंकी जिले के एक व्यापारी ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरपीएफ बाराबंकी इंस्पेक्टर अखिलेश यादव उस पर काम के लिए रिश्वत देने का दबाव बना रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई ने मुकदमा पंजीकृत किया था। शनिवार की देर रात सीबीआई ने बाराबंकी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से इंस्पेक्टर आरपीएफ अखिलेश यादव और सिपाही आशुतोष तिवारी को 63 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम दोनों आरोपियों को लेकर नगर कोतवाली पहुंची। इसके बाद सुबह करीब आठ बजे आरोपी इंस्पेक्टर और सिपाही को टीम लखनऊ लेकर रवाना हो गई।

    बताया जा रहा है आरोपी इंस्पेक्टर के आवास से पांच लाख रुपए भी बरामद हुए हैं। मंडल सुरक्षा आयुक्त लखनऊ अभिषेक कुमार ने बताया कि सीबीआई ने शिकायत पर आरपीएफ बाराबंकी इंस्पेक्टर व सिपाही को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार की देर रात सीबीआई टीम ने गिरफ्तारी की है। आरोपी इंस्पेक्टर अखिलेश यादव और सिपाही आशुतोष तिवारी को निलंबित किया जा चुका है। उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठाकर कार्यवाही की जा रही है।

  • नई दिल्ली। कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के समूह जी-23 में शामिल गुलाम नबी आजाद ने नई पार्टी बनाने की अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है। कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बागी तेवर अपनाने वाले पार्टी के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनका जम्मू-कश्मीर में एक नई पार्टी बनाने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि राजनीति में कब-क्या हो जाए, कोई नहीं कह सकता।

    एनडीटीवी से बातचीत में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मेरी पार्टी बनाने की फिलहाल कोई मंशा नहीं है, मगर राजनीति में कुछ कहा नहीं जा सकता। नई पार्टी बनाने के सवाल पर आजाद ने कहा कि नहीं-नहीं ऐसा कुछ नहीं है। पिछले दो सालों में नेतृत्व और कश्मीर लोगों के बीच संपर्क टूट सा गया है। जब 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाने के साथ राज्य का दर्जा खत्म कर दिया गया था। पूरे स्टेट के अंदर राजनीतिक गतिविधियां ठप हो गई थीं। हजारों लोग जेल भेजे गए और जेल के बाहर भी जो लोग थे, उन्हें भी राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति नहीं दी गई थी। इसलिए मैंने सबको जगाने का काम किया।

    आजाद ने आगे कहा कि मेरे लिए सभी कांग्रेसी हैं, मगर जब मैं जम्मू और कश्मीर आता हूं, तो मैं केवल कांग्रेस की या एक तबके की बात नहीं करता हूं। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष साथ में किसी बैठक में शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को कम काम करने की आदत होती है। मुझे ज्यादा काम करने की आदत है। मैं कछुए की चाल नहीं चल सकता। मैं तेज गति से चलता हूं। एक दिन में 16 बैठकें करने का भी रिकॉर्ड है। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व पर सवाल खड़े किए और कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय हमें गलत होने पर सवाल उठाने की आजादी थी। वे लोग कभी आलोचना को गलत नहीं मानते थे। मगर आज कांग्रेस नेतृत्व इसे बुरा मानता है। जो लोग कांग्रेस छोड़कर गए हैं, वे सभी मेरे लीडरशिप में चाहते हैं काम करना। मगर मैं इस उम्र में कश्मीर कांग्रेस का चीफ नहीं बनना चाहता। मैंने सोचा था कि राजनीति छोड़ दूं, मगर अपने लोगों की वजह से हूं।

    बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में गुलाम नबी आजाद के करीब 20 वफादारों ने पिछले दो हफ्तों में अपनी पार्टी के पदों से इस्तीफा दे दिया है। अपने त्यागपत्रों में नेताओं ने गुलाम अहमद मीर को राज्य इकाई के प्रमुख के पद से हटाने सहित कांग्रेस में व्यापक बदलाव के बारे में सवाल उठाया है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने 2024 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत की संभावना को खारिज कर दिया था। 

  • लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के बगैर देश की विपक्षी पार्टियों का गठबंधन बनाने और उसका नेतृत्व करने का ख्वाब देख रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शिवसेना ने माकूल जवाब दिया है। कांग्रेस को अलग रख भारतीय जनता पार्टी के सामने मजबूत विपक्ष खड़ा करने की कवायदों में जुटीं टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को शिवसेना ने दो टूक लहजे में कहा कि बगैर कांग्रेस विपक्षी गठबंधन बनाना भाजपा को मजबूत करने जैसा होगा। अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस रूपी उतर रही गाड़ी को ऊपर चढ़ने नहीं देना और कांग्रेस की जगह हमें लेना है यह मंसूबा घातक है।’

    शिवसेना ने अपने संपादकीय में लिखा, ‘ममता बनर्जी के मुंबई दौरे के कारण विपक्षी दलों की हलचलों में गति आई है। कम-से-कम शब्दों के हवा के बाण तो छूट रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के सामने मजबूत विकल्प खड़ा करना है इस पर एकमत हैं ही, लेकिन कौन किसे साथ लें अथवा बाहर रखें इस पर विपक्ष में अभी भी विवाद उलझा हुआ है। विपक्ष की एकता का न्यूनतम साझा कार्यक्रम नहीं बनता तो भाजपा को सामर्थ्यवान विकल्प देने की बात कोई न करे। अपने-अपने राज्य और टूटे-फूटे किले संभालते रहें कि एक साथ आएं इस पर तो कम-से-कम एकमत होना जरूरी है। इस एकता का नेतृत्व कौन करे यह आगे का मसला है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बाघिन की तरह लड़ीं और जीतीं। बंगाल की भूमि पर भाजपा को चारों खाने चित करने का काम उन्होंने किया। उनके संघर्ष को देश ने प्रणाम किया है।’

    ममता के राजनीतिक अप्रोच की आलोचना करते हुए शिवसेना ने कहा कि ममता ने मुंबई में आकर राजनैतिक मुलाकात की। ममता की राजनीति काग्रेंस उन्मुख नहीं है। पश्चिम बंगाल से उन्होंने कांग्रेस, वामपंथी और भाजपा का सफाया कर दिया। यह सत्य है फिर भी कांग्रेस को राष्ट्रीय राजनीति से दूर रखकर सियासत करना यानी मौजूदा ‘फासिस्ट’ राज की प्रवृत्ति को बल देने जैसा है। कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो, ऐसा मोदी व उनकी भाजपा को लगना एक समय समझा जा सकता है। यह उनके कार्यक्रम का एजेंडा है। …लेकिन मोदी व उनकी प्रवृत्ति के विरुद्ध लड़नेवालों को भी कांग्रेस खत्म हो, ऐसा लगना यह सबसे गंभीर खतरा है। 

    सामना ने आगे लिखा कि पिछले दस वर्षों में कांग्रेस पार्टी का पिछड़ना चिंताजनक है, इसमें दो राय नहीं हो सकती। फिर भी उतर रही गाड़ी को ऊपर चढ़ने नहीं देना है और कांग्रेस की जगह हमें लेना है, यह मंसूबा घातक है। कांग्रेस का दुर्भाग्य ऐसा है कि जिन्होंने जिंदगी भर कांग्रेस से सुख-चैन-सत्ता प्राप्त की वही लोग कांग्रेस का गला दबा रहे हैं। गुलाम नबी आजाद ने, वर्ष 2024 के चुनाव में कांग्रेस की स्थिति अच्छी नहीं होगी, ऐसा श्राप दिया है। आजाद ने ऐसा कहा है कि आज की स्थिति कायम रही तो कांग्रेस की अवस्था निराशाजनक रहेगी। आजाद वगैरह मंडली ने ‘जी23’ नामक असंतुष्टों का एक गुट तैयार किया है। उस गुट के लगभग सभी लोगों ने कांग्रेस से सत्ता सुख भोगा है, लेकिन इस गुट के तेजस्वी मंडली ने कांग्रेस की आज की स्थिति सुधारने के लिए क्या किया? अथवा इस तेजस्वी मंडली को भी अंदर से लगता है कि 2024 में कांग्रेस का काम निराशाजनक रहे, जो भाजपा को लगता है वही इस मंडली को लगता है, इसे एक संयोग ही कहा जाएगा। 

    ममता के मंसूबों पर शिवसेना ने कहा कि देश में कांग्रेस की नेतृत्व वाली ‘यूपीए’ कहां है? यह सवाल मुंबई में आकर ममता बनर्जी ने पूछा। यह प्रश्न मौजूदा स्थिति में अनमोल है। यूपीए अस्तित्व में नहीं है, उसी तरह एनडीए भी नहीं है। मोदी की पार्टी को आज एनडीए की आवश्यकता नहीं। लेकिन विपक्षियों को यूपीए की जरूरत है। यूपीए के समानांतर दूसरा गठबंधन बनाना यह भाजपा के हाथ मजबूत करने जैसा है। यूपीए का नेतृत्व कौन करे? यह सवाल है। कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए गठबंधन किस-किस को स्वीकार नहीं है, वे खुलेआम हाथ ऊपर करें, स्पष्ट बोलें। पर्दे के पीछे गुटर-गूं न करें। इससे विवाद और संदेह बढ़ता है। इसी तरह यूपीए का आप क्या करेंगे? यह एक बार तो सोनिया गांधी अथवा राहुल गांधी को सामने आकर कहना चाहिए। यूपीए का नेतृत्व कौन करे, यह मौजूदा समय का मुद्दा है। यूपीए नहीं होगा तो दूसरा क्या? इस बहस में समय गंवाया जा रहा है, जिसे विपक्ष का मजबूत गठबंधन चाहिए, उन्हें खुद पहल करके ‘यूपीए’ की मजबूती के लिए प्रयास करना चाहिए, एनडीए अथवा यूपीए गठबंधन कई पार्टियों के एक साथ आने पर उभरे। 

    शिवसेना ने आगे कहा कि वर्तमान में जिन्हें दिल्ली की राजनीतिक व्यवस्था सही में नहीं चाहिए, उनका लक्ष्य यूपीए का सशक्तीकरण ही होना चाहिए। कांग्रेस से, जिनका मतभेद है, वह रखकर भी यूपीए की गाड़ी आगे बढ़ाई जा सकती है। अनेक राज्यों में आज भी कांग्रेस है। गोवा, पूर्वोत्तर राज्यों में तृणमूल ने कांग्रेस को तोड़ा लेकिन इससे केवल तृणमूल का दो-चार सांसदों का बल बढ़ा। ‘आप’ का भी वही है। कांग्रेस को दबाना और खुद ऊपर चढ़ना, यही मौजूदा विपक्षियों की राजनीतिक चाणक्य नीति है। कांग्रेस को विरोधी पक्षों का नेतृत्व करने का दैवीय अधिकार प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसा ऐतिहासिक बयान तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता प्रशांत किशोर देते हैं। दैवीय अधिकार किसी को प्राप्त नहीं होता। राजनीतिक घराने और खानदान के किले देखते-ही-देखते ढह जाते हैं। 

    प्रशांत के बयान पर शिवसेना ने कहा कि 2024 में किसके देवता, किसका भाग्य चमकेगा, इसे कहा नहीं जा सकता। भाजपा का जन्म हमेशा विपक्ष के बेंच पर ही बैठने के लिए हुआ है, ऐसा मजाक करते हुए यह पार्टी आसमान में उड़ान भर रही है। आज भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की राजनीतिक बदनामी शुरू है। राहुल गांधी और प्रियंका इस बदनामी का मुकाबला करते हुए संघर्ष कर रहे हैं। प्रियंका लखीमपुर खीरी नहीं पहुंचतीं तो किसानों की हत्या का मामला रफा-दफा हो गया होता। यही विपक्ष का काम है। ‘यूपीए’ नेतृत्व का दैवीय अधिकार किसका यह आनेवाला समय तय करेगा, पहले विकल्प खड़ा करो!

  • दिल्ली में मिले इस नए केस के साथ ही देश में ओमीक्रॉन के मरीज़ों की तादाद बढ़ कर पांच हो गई है। इससे पहले पिछले दिन मुंबई में ओमीक्रॉन का चौथा मामला दर्ज किया गया था।

    दिल्ली में मिला Omicron का पहला केस, तंजानिया से लौटे शख्स में वैरिएंट की तसदीक

    नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी इसके केस धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। अब राजधानी दिल्ली में पहला ओमीक्रॉन पॉजिटिव मरीज मिला है। यह यात्री तंजानिया से आया था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार 12 संक्रमित मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से एक मरीज़ की रिपोर्ट में ओमीक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। दिल्ली में मिले इस नए केस के साथ ही भारत में ओमीक्रॉन के मरीज़ों की संख्या बढ़ कर पांच हो गई है। इससे एक दिन पहले ही मुंबई में ओमीक्रॉन का चौथा मामला दर्ज किया गया था।

    दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में पहला ओमीक्रॉन केस मिला है। एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती मरीज तंजानिया से लौटा था।


  • नूरपुर/बिजनौर। पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो बण्डल तार व एक एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है। गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व थाना क्षेत्र के गांव अलाउदीनपुर के जंगल से भवानीपुर तरकौला के जंगल तक करीब आठ खंबों की लाईन चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था।

  • सावधानः नूरपुर क्षेत्र में मोबाइल झपट्टामार गिरोह सक्रिय। लोगों का हाथ में मोबाइल लेकर चलना हुआ दुश्वार।


    नूरपुर/बिजनौर। पुलिस की निष्क्रियता के चलते नूरपुर क्षेत्र में मोबाइल झपट्टा मार गिरोह की सक्रियता बढती जा रही है। इस कारण लोगों का हाथ में मोबाइल लेकर चलना दुश्वार हो गया है।
    बाईक सवार बदमाशों का यह गिरोह खासकर महिलाओं को अपना निशाना बना रहा है। शनिवार को मछली बाजार से गुजर रही अहमदाबाद निवासी एक महिला से बाईक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। गनीमत रही कि मोबाइल नीचे गिर गया, लेकिन मोबाइल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शुक्रवार की दोपहर डाकघर रोड पर एक बाईक सवार युवक का मोबाइल बदमाश छीनकर भागने में सफल रहे। गौरतलब है कि चार दिन पूर्व थाना आवास में रह रहे धामपुर कोतवाली में 112 में तैनात एक पुलिस कर्मी की पुत्री आकांक्षा सिंह का मोबाइल धामपुर रोड स्थित निर्मल पब्लिक स्कूल के पास से बाईक सवार दो बदमाश छीनने की घटना को अंजाम दे चुके हैं। नगर क्षेत्र में मोबाइल झपट्टा मार गिरोह की सक्रियता से लोगों का रोड पर मोबाइल लेकर चलना दुश्वार हो गया है। लोगों का आरोप है कि नगर में कई स्थानों पर पुलिस पिकेट तैनात होने के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। नागरिकों ने आला पुलिस अधिकारियों से इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की गुहार की है।

  • बास्टा (बिजनौर)। जनपद अमरोहा में हुई बॉडी शो उत्तर-प्रदेश प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर ग्राम सुन्दरा के ओमकार सिंह जाटव ने अपने परिवार, गांव व जिले का नान रौशन किया है। 

    ग्राम सुन्दरा निवासी ओमकार सिंह जाटव पुत्र करम सिंह ने बॉडी शो उत्तर-प्रदेश प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने शील्ड पर कब्जा कर अपने गांव, क्षेत्र व जिले के साथ-साथ अपने दलित समाज का नाम रौशन किया। ओमकार सिंह जाटव को उनके गांव पहुंचने पर लोगों ने फूल मालाओं के साथ शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। लोगों ने हौसला अफजाई करते हुए आगामी होने वाले बहुजन समाज पार्टी के बॉडी शो प्रतियोगिता में नेशनल स्तर पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल लाने की कामना की। इस अवसर पर संजीव प्रधान, चेतराम सिंह पूर्व जिला सचिव, डा. नरेन्द्र सिंह, वीर सिंह, डा० पदम सिंह, श्रीराम पूर्व विधान सभा अध्यक्ष, विपिन कुमार, गम्भीर सिंह, तेजपाल सिंह, विशाल कुमार, धर्मपाल सिंह आदि शामिल रहे।

  • नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दुआ का अपराह्न करीब साढ़े चार बजे देहावसान हुआ। उनको लीवर में संक्रमण के कारण कुछ दिन पहले परमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, पिछले पांच दिन से उनका अपोलो अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में उपचार चल रहा था।

    Vinod Dua remains 'extremely critical and fragile', says daughter Mallika |  Cities News,The Indian Express



    वह 67 वर्ष के थे, उनके परिवार में दो पुत्री हैं। दुआ की पत्नी का इसी वर्ष जून कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था। दुआ का अंतिम संस्कार कल दोपहर 12 बजे लोधी श्मशान गृह में किया जायेगा।

    Let Him Have His Dignity': Mallika Dua Slams Rumours of Vinod Dua's Demise

    विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पिता के निधन की पुष्टि की। मल्लिक ने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरे पिता विनोद दुआ का निधन हो गया है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। मल्लिका ने बताया कि विनोद दुआ का अंतिम संस्कार लोधी श्मशान घाट में कराया जाएगा। 


  • नूरपुर/बिजनौर। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगामी 8 दिसंबर को संभावित दौरे को सफल बनाने के लिए भाजपा जिला कमेटी पूरी तरह जुट गई है। प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से तैयारी में जुट गया है। उनका यह दौरा खालसा इंटर कालेज में प्रस्तावित है।
    उप मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना के चलते भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल, युवा जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी, पुष्पेन्द्र शेखावत, पूर्व विधायक डा.वीपी सिंह, जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान आदि ने शुक्रवार को सभास्थल का निरीक्षण किया। उधर, एसडीएम चांदपुर हिमांशु वर्मा व सीओ शुभ सूचित खालसा इंटर कालेज पहुंचे। उन्होंने उप मुख्यमंत्री के दौर को लेकर सभा स्थल पहुंच कर तैयारियों जायजा लिया।

  • निरीक्षक नरेश कुमार प्रभारी स्वाट / सर्विलांस तथा आरक्षी दीपक तोमर का सराहनीय कार्य। लगभग 10 लाख रुपए कीमत के 43 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन बरामद।

    बिजनौर। पुलिस की सर्विलांस सैल ने गुम हुए लगभग 10 लाख रुपए कीमत के 43 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे हैं। इस उपलब्धि में सर्विलांस सैल निरीक्षक नरेश कुमार प्रभारी स्वाट / सर्विलांस तथा आरक्षी दीपक तोमर का विशेष सहयोग रहा।

    विदित हो कि पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के समक्ष फरियादियों द्वारा पेश होकर अपने गुम / खोए हुए मोबाईल फोन के सम्बन्ध में दिये गए प्रार्थना पत्रों  को सिटीजन चार्टर द्वारा सर्विलांस सैल में भेजा जाता है।

    पुलिस लाइंस में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सर्विलांस सैल को भेजे गए  प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर निरीक्षक नरेश कुमार प्रभारी स्वाट / सर्विलांस तथा आरक्षी दीपक तोमर सर्विलांस सैल को नामित कर सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तथा गुम/ खोये हुए मोबाईल फोन को अतिशीघ्र बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। आदेश के क्रम में प्रभारी सर्विलांस व आरक्षी दीपक तोमर द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप गुम/खोये हुए 43 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन (भिन्न-भिन्न कम्पनी) को बरामद किया गया।  इनको अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार को उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि 12 मोबाइल विवो, 08 मोबाइल ओप्पो तथा 07 मोबाइल रियलमी कम्पनी के बरामद किये गए।

    मौके पर ही शिवम पुत्र रामसिंह नि० ग्रा० शेखूपुरा थाना छजलैट जिला मुरादबाद, भूपेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश ग्राम प्राचीन झारखण्डी शिव मन्दिर थाना हल्दौर, दीपराज जैन भरत विहार कालोनी, प्रवेनेद सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह ज्ञान विहार कालोनी, मोहन सिंह हरबंशवाला थाना बढ़ापुर, शिवम कुमार ग्राम कुम्हेडा थाना को० देहात, नरेन्दर पुष्पेन्द्र पुत्र चरण सिंह किशनपुर थाना किरतपुर, अरीबा जैदी पुत्री बाडी जैदी आकाशवाणी कालोनी नजीबाबाद, मौ० वक्कार पुत्र अब्दुल जब्बार नि० बेगावाला, उमा सिंह पत्नि यशपाल सिंह नई बस्ती बिजनौर, सुधा राठी गायत्री परिवार बिजनौर, विकान्त सिंह पुत्र मनवीर सिंह ग्राम पुरनपुर गढी नजीबाबाद, मौ० खलील पुत्र सिराजुददीन, मौ मियाजी थाना अफजलगढ, सन्दीप अग्रवाल पुत्र ब्रहमपाल अग्रवाल मौ० जाटान, देवेन्द्र सिंह चकराजमलपुर थाना धामपुर, उमंग पाठक पुत्र अरविन्द पाठक खत्रियान निकट सुदामा पार्क, उदयवीर सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह जनक विहार कालोनी बैराज रोड बिजनौर, तालिब चौधरी तरीकमपुर रूपचन्द बिजनौर, सुमन मिश्रा मो. बालक राम नियर सिटी हास्पिटल नजीबाबाद बिजनौर, रानी निवासी दारागंज थाना कोतवाली शहर बिजनौर, विनय कुमार भारद्वाज पुत्र दिनेश कुमार मौ० विदुर नगर बुखारा, पूनम गौतम पत्नि अनिल कुमार  अम्बेडकर नगर किरतपुर, राजन शर्मा पुत्र स्व0 रोशनलाल शर्मा ग्राम सबलपुर बीतर थाना नागल, सीपी सिंह खत्रियान धामपुर बिजनौर, विनय कुमार भारद्वाज पुत्र दिनेश कुमार विदुर नगर बुखारा बिजनौर, पूनम गौतम पत्नि अनिल कुमार अम्बेडकर नगर किरतपुर, राजन शर्मा पुत्र स्व० रोशनलाल शर्मा ग्राम सबलपुर बीतरा थाना नागल, सीपी सिंह खत्रियान धामपुर, गुरवन्त सिह दीतनपुर थाना धामपुर, आकिफ पुत्र मौ० नाजिर शेखयान थाना को० देहात, अमित शर्मा पुत्र अश्विनि कुमार फैजीपुर खाद पो० सैदाबाद, मुकेश कुमार पुत्र हरि सिंह छितावर थाना किरतपुर, जयपाल पुत्र चंद्र सिंह गोविन्दपुरम किरतपुर, एड० सुहाना थाना स्यौहारा, पल्लवी चौहान महोउददीनपुर थाना बढापुर, शहनवाज पुत्र अनीस अहमद रायपुर रोड रक्षा विहार अधोइवाला देहरादून, अफजाल पुत्र बून्दूशाह करोदा पचडू थाना को० देहात,  कोमल सिंह पुत्र सेंदा सिह शादीपुर कला थाना हल्दौर, तेजपाल सिह पुत्र हृदयराम छितावर थाना किरतपुर, तसलीम अहमद पुत्र नसीमुददीन हर्षवाडा थाना नजीबाबाद, फरीद अहमद पुत्र सईद अहमद सत्तियान बढापुर, वजाहत खान पुत्र शकील अहमी बुल्ला का चौराहा चाहशीरी बिजनौर, मूलचन्द पुत्र धर्मवीर सिंह बाखपुर जयराम बिजनौर, रोहित पुत्र सुनील कुमार इशाकपुर थाना नहटौर, नितिन कुमार पुत्र जगदीश सिंह बुखारा बिजनौर, ब्रिजेश पुत्र मंगल सिंह अहमपुर रसूलपुर पिरथि बिजनौर तथा ऋषिराम गुप्ता पुत्र रामगोपाल गुप्ता नि० रतनपुर खुर्द बिजनौर को उनके मोबाइल सुपुर्द कर दिये गए। सभी ने पुलिस अधीक्षक, संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

  • बिजनौर। सर्दी के मौसम में गुरुवार को हुई बूंदाबांदी से पारा लुढ़क गया। न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड बढ़ी तो लोग घरों से गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकले। बाजार में ग्राहकों की संख्या भी घट गई। दोपहर बाद बादलों के कारण अंधेरा सा छाने से वाहनों की लाइट जलाकर लोगों को सफर करना पड़ा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले दो दिन तक बारिश के साथ ही ठंड बढ़ सकती है। बादलों के कारण पूरा दिन धूप छांव होती रही।

    मौसम विज्ञानियों ने बारिश होने का अनुमान जताया था, लेकिन नहीं हुई। गुरुवार को भी सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू होते ही अंधेरा छा गया और वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। इस कारण तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई। वहीं मौसम विज्ञानियों ने हल्की बारिश से न्यूनतम तापमान में परिवर्तन और सर्दी बढने का अनुमान जताया है। चार और पांच दिसंबर तक ठंड और अधिक बढ़ने के साथ ही न्यूनतम तापमान और नीचे गिर सकता है।

  • बास्टा (बिजनौर)। विधानसभा चुनाव को देखते हुए चौकी प्रभारी संदीप मलिक ने एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल मार्च किया।

    चौकी प्रभारी संदीप मलिक के साथ फ्लैग मार्च में एसआई योगेन्द्र सिंह, पवन कुमार, धर्मेश, ब्रजेश, अनुज, राजपाल आदि पुलिस स्टाफ शामिल रहा।

    फ्लैग मार्च मेन बाजार से मोहल्ला धोबियान, कुरैशीयान, पठानान, बनियानयोवाला, भेडापटी, बीबीपुरा सहित पूरे क्षेत्र से निकला। इस दौरान राहगीर कौतूहल से पुलिस टीम को देखते रहे।

    चौकी प्रभारी संदीप मलिक ने बताया कि आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने देने के लिए तत्पर, सक्षम एवं वचनबद्ध है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के घर पर दबीश भी दी जा रही है।


  • नूरपुर/बिजनौर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी 12 दिसंबर को नगर में तिरंगा दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय गुरुवार को आर आर पब्लिक स्कूल में हुई बैठक में लिया गया।
    प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूल प्रबंधन द्वारा युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों तक स्वतंत्रता की महत्ता, एकता व देश प्रेम का संदेश देने को तिरंगा दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दौड़ ब्लॉक मुख्यालय से सुबह 7 बजे प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख चांदपुर तिराहा, पंजाब नेशनल बैंक, रोडवेज बस अड्डा व शिव मंदिर चौराहे से होते हुए स्योहारा रोड पर आर आर पब्लिक स्कूल पर सम्पन्न होगी। दौड़ में विजेताओं एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

    बैठक में क्रीड़ा भारती अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह, टीकम सिंह, संजीव डबास, नवीन कुमार, राजेश कुमार, अतुल चौधरी, शेखर चौधरी, पंडित त्रिलोक शर्मा, अनिल कुमार, वीरेंद्र, चंचल कटारिया, नरेंद्र सिंह, नीरज त्यागी तथा अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।