
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ एवं अन्य संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इनमें महिला शिक्षा मित्रों को उनकी ससुराल के निकट के विद्यालय में स्थानांतरित एवं पुरूष शिक्षा मित्रों को मूल विद्यालय में वापसी के लिए एक अवसर देने के साथ ही शिक्षामित्रों को शिक्षकों की भांति बीमा योजना में लाभान्वित किया जाना शामिल है। इसके अलावा चंदौली और फर्रुखाबाद के शिक्षामित्रों का बकाया मानदेय जारी करने। शिक्षामित्रों के आकस्मिक अवकाश शिक्षकों की भांति 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक मान्य करने। शिक्षामित्रों को शिक्षकों की भांति मेडिकल सुविधा देने। शिक्षामित्रों को शिक्षक छात्र अनुपात में गणना करने। बारह माह एवं मानदेय वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता कर पुनः बैठक करने का आश्वासन मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा दिया गया है।

आज की बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह, निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेंद्र विक्रम सिंह, अपर निदेशक श्रीमती ललिता प्रदीप, विशेष सचिव एवं संयुक्त निदेशक गणेश कुमार के साथ साथ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा प्रदेश संगठन मंत्री राम द्विवेदी के साथ अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।