newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • फुट ओवरब्रिज का प्रतीकात्मक चित्र

    मालगोदाम पर फुट ओवरब्रिज निर्माण का मामला संसद में उठाया गया। सांसद ने ब्रिज निर्माण के महत्व को बताया। काफी समय बाद संसद में उठाया गया नजीबाबाद के विकास से संबंधित मामला। बसपा के वरिष्ठ नेता इंजीनियर मुअज्जम खां व आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा के प्रयास से हुआ संभव।


    बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्र में बसपा के वरिष्ठ नेता इंजीनियर मुअज्जम खां की मांग पर क्षेत्रीय सांसद गिरीश चंद्र ने माल गोदाम पर फुट ओवरब्रिज बनाने का मामला लोकसभा में उठाया।
    उल्लेखनीय है कि बसपा के वरिष्ठ नेता इंजीनियर मुअज्जम खां ने क्षेत्रीय सांसद गिरीश चंद्र को नजीबाबाद नगर के माल गोदाम पर फुटओवर ब्रिज बनाने का का सुझाव दिया था। बसपा सांसद ने कहा कि नजीबाबाद के माल गोदाम पर काफी समय से फुटओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की जा रही है। फुट ओवर ब्रिज ना होने से आमजन को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा एक सिरे से दूसरे सिरे पर जाने के लिए लोगों को डबल फाटक से होकर जाना पड़ता है। पूर्व में इस कारण कई लोगों की जान माल गोदाम पर भी रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए जा चुकी हैं। इस मुख्य लाइन से लगभग 150 रेल गाड़ियां 24 घँटे में गुजरती हैं। पूर्व में आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने फुटओवर ब्रिज निर्माण संबंधी नक्शा और उसकी लागत से सम्बंधित कागज बसपा नेता इंजीनियर इंजीनियर मुअज्जम खां को उपलब्ध कराए थे। बाद में बसपा नेता ने यह कागज सांसद गिरीश चंद को दिए और यहां पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग करने का सुझाव दिया। इसके अलावा सांसद गिरीश चंद्र फुट ओवर ब्रिज निर्माण का मामला मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद में सांसदों की आयोजित बैठक में महाप्रबंधक उत्तर रेलवे के समक्ष भी उठा चुके हैं। लोकसभा में यह मामला उठने के बाद अब देखना है कि माल गोदाम पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में क्या कार्यवाही की जाती है।

  • WhatsApp का बड़ा एक्शन, 20 लाख से ज्यादा भारतीयों के अकाउंट किए बैन

    नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने अब तक देश में 20 लाख से ज्यादा अकाउंट को बैन कर दिया है। आईटी रुल्स के तहत ये कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि ‘बैन अपील’ के तहत ये कार्रवाई की गई है।

    कंपनी ने अक्टूबर कंप्लायंस रिपोर्ट में बताया कि इसे अक्टूबर महीने में 500 ग्रीवांस रिपोर्ट्स मिलें, जिनमें 18 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप ने 2,069,000 भारतीय अकाउंट्स को इस टाइम पीरियड के दौरान बैन किया। 

    WhatsApp 91 से शुरू होने वाले फोन नंबर को भारतीय अकाउंट कहता है। व्हाट्सएप के एक स्पोक्सपर्सन ने बताया कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस में व्हाट्सएप एब्यूज रोकने में इंडस्ट्री लीडर है। इसके लिए वॉट्सऐप लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरे आर्ट टेक्नोलॉजी के स्टेट में इनवेस्ट कर रहा है। इसके अलावा कंपनी डेटा साइंटिस्ट और एक्सपर्ट्स पर भी इनवेस्ट करता है ताकि इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स सेफ रहें। व्हाट्सएप स्पोक्सपर्सन ने आगे बताया कि IT Rules 2021 के तहत कंपनी ने पांचवीं बार मंथली रिपोर्ट को पब्लिश किया है। ये रिपोर्ट अक्टूबर महीने का है। व्हाट्सएप ने पहले बताया था कि 95 फीसदी बैन ऑटोमैटेड या बल्क मैसेजिंग (स्पैम) का अनऑथोराइज्ड यूज करना है। व्हाट्सएप ग्लोबल एवरेज में 80 लाख से ज्यादा अकाउंट्स हर महीने बैन करता है। 

    सितंबर में भी वॉट्सऐप ने 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया था। इस दौरान इसे 560 ग्रीवांस रिपोर्ट्स मिले। आपको बता दें कि नए IT रूल के अनुसार 5 मिलियन से ज्यादा यूजर्स वाले डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करना है।

  • ईओ द्वारा वेतन काटने की चेतावनी के विरोध में सफाई कर्मचारियों का हंगामा
    नूरपुर/बिजनौर। दो दिन पूर्व डयूटी के दौरान कुछ युवकों द्वारा सफाई कर्मी के साथ हुई मारपीट के विरोध में नगर की सफाई व्यवस्था ठप्प कर दो दिन हडताल पर गये कर्मचारियों को पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा दो दिन का वेतन काटे जाने की चेतावनी से गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने पालिका परिसर में हंगामा किया। सूचना पर सफाई कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय और जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अधिशासी अधिकारी से वार्ता की। वार्ता के दौरान अधिशासी अधिकारी अजीत सिंह द्वारा कोई कार्यवाई न करने का आश्वासन मिलने पर हंगामा शांत हुआ।
    बता दें कि तीन दिन पूर्व मुरादाबाद रोड पर सफाई कर्मचारी .मानवेन्द्र उर्फ दिलावर के साथ डयूटी के दौरान कुछ युवकों ने मारपीट की थी। सफाईकर्मी की ओर से मोहल्ला रामनगर निवासी बिजेंद्र, जोगेंद्र व कल्लू पुत्रगण धर्मा के खिलाफ पुलिस मे तहरीर दी गई थी। तहरीर में बाईक चोरी होने का जिक्र भी किया था। इस मामले में पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट होकर सफाई कर्मचारियो ने नगर की सफाई व्यवस्था ठप्प कर पालिका कार्यालय पर धरना दिया था। दूसरे दिन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार द्वारा धरनास्थल पर पहुंचकर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी और बाईक बरामद होने जानकारी देने पर धरना समाप्त कर बुधवार को सफाई कर्मचारी काम पर लौट आये थे। लेकिन अधिशासी अधिकारी अजित कुमार ने हड़ताल के दौरान दो दिन कार्य बहिष्कार करने पर कर्मचारियों का वेतन काटने और कारण बताओ नोटिस देने की चेतावनी दे दी। इस चेतावनी से आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। सफाई कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए पालिका अधिशासी अधिकारी को अपना निर्णय वापस लेने को बाध्य होना पडा। वार्ता में सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजाराम मदान, थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, रालोद नेता चौधरी अजयवीर सिंह, रवि कुमार, अशोक कुमार, ओमकार सिंह आदि शामिल रहे। उधर, पुलिस ने मारपीट के तीनों आरोपियों का चालान करने का दावा किया है।

  • पुलिस कर्मी की शिक्षिका पुत्री से उचक्के मोबाइल लूटकर फरार। बहादुर शिक्षिका ने स्कूटी से किया पीछा। पिकेट पुलिस देखती रही तमाशा।


    नूरपुर/बिजनौर। बाईक सवार दो बदमाश शिक्षिका से मोबाइल लूटकर फरार हो गये। शिक्षिका ने शोर मचाते हुए करीब एक किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों सहित कोई मदद को आगे नहीं आया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
    धामपुर कोतवाली में 112 में तैनात एक पुलिस कर्मी की पुत्री आकांक्षा सिंह एक प्राईवेट कालेज में शिक्षिका है। शिक्षिका के अनुसार सोमवार की सुबह को वह स्कूटी द्वारा अपने पिता को छोडने के लिए धामपुर चौराहा पर गई था। यहां रोडवेज बस चालक ने बस नही रोकी तो बस का पीछा कर धौलागढ में रुकवा कर पिता को बैठाने के बाद वह वापस लौट रही थी। स्कूटी पर उसका ममेरा भाई रवि (12 वर्ष) भी बैठा था। जब वह निर्मल पब्लिक स्कूल और एस्सार पेट्रोल पम्प के पास पहुंची तो बाईक सवार दो बदमाश उसका मोबाइल लूटकर भाग गये। उसने साहस का परिचय देकर शोर मचाते हुए भारत बैंकट हाल तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन मछली बाजार चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों सहित किसी ने भी बदमाशों को घेरने की हिम्मत नहीं जुटाई। लिहाजा बदमाश गली में घुसकर भागने में सफल रहे। शिक्षिका का आरोप है कि वह घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई तो पुलिस ने बिना कार्यवाही किये उसे टरका दिया। उधर,शिक्षिका के पुलिस कर्मी पिता अपने स्तर से बदमाशों की छानबीन में जुटे हैं।

  • लखनऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा लखनऊ की प्रथम प्रेस वार्ता आज दिनाँक 1-12-2021 को बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में सम्पन्न हुई।

    इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरबी मौर्या, उपाध्यक्ष सुशील कुमार विद्यार्थी, संगठन मंत्री अविनाश सिंह, कोषाध्यक्ष चन्द्र शेखर श्रीवास्तव सहित कई फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।कार्यक्रम में डीपीए जनपद शाखा लखनऊ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत जनपद के पंकज रस्तोगी, रजत यादव, रंजीत गुप्ता व चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार, एलटी संघ से कमल श्रीवास्तव और सुनील कुमार सहित कर्ई संघों के प्रदाधिकारियों द्वारा किया गया।
    जिला अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने बताया कि जिला कार्यकारिणी द्वारा बहुमत से कपिल वर्मा चीफ फार्मासिस्ट, बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ को “कार्यकारी अध्यक्ष” मनोनीत किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिनांक 04/12/21 से जिले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना के साथ पूर्व घोषित आंदोलन को सफल बनाने में जिले के सभी सदस्य भागीदारी करेंगे।

  • डाक विभाग ने दिया स्वच्छता का संदेश, 16 से 30 नवंबर तक मनाया ‘स्वच्छता पखवाड़ा’

    ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के समापन पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

    लखनऊ। भारत सरकार के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत डाक विभाग द्वारा 16 से 30 नवंबर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया गया। इसके तहत लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई कदम उठाए गए।

    क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित समापन कार्यक्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्रीकृष्ण कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता हमारे संस्कारों में शामिल है, ऐसे में हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि अपने परिसर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ लोगों को भी इस हेतु जागरूक करें। पोस्टमैन डाक बाँटने के साथ-साथ ‘स्वच्छता दूत’ के रूप में लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। श्री यादव ने सफाईकर्मियों की भूमिका की सराहना करते हुए विभिन्न डाकघरों के 13 सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालों में महेंद्र प्रसाद, राजू प्रसाद, मुन्ना लाल, किरन देवी, राकेश कुमार, दीपक कुमार, संकठा प्रसाद, नन्हकू यादव, प्रहलाद प्रसाद, योगेंद्र कुमार शर्मा, जीवन लाल, आशु, राहुल शामिल रहे।

    पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के दौरान स्वच्छता शपथ समारोह, स्वच्छता मार्च, डाकघरों और कॉलोनियों में सफाई अभियान और पौधारोपण, लेटर बॉक्स पेंटिंग, जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान, स्वच्छता और आजादी का अमृत महोत्सव पर वेबिनार, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का स्वच्छता को लेकर दृष्टिकोण पर परिचर्चा, कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता एवं मास्क, सेनिटाइजर, साबुन इत्यादि का वितरण, स्वच्छता पर निबंध, क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता जैसे तमाम कार्यक्रम आयोजित किये गए। वहीं स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल और अन्य पत्रों पर स्वच्छता पर आधारित विभिन्न स्लोगन की मुहर लगाकर गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया ताकि जिनके हाथों में लिफाफा, पैकेट या पार्सल मिले वे स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें।

    इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, सीनियर पोस्टमास्टर चंद्रशेखर सिंह बरुआ, सहायक निदेशक राम मिलन, कृष्ण चंद्र, लेखाधिकारी महेंद्र प्रताप वर्मा, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, डाक निरीक्षक श्रीकान्त पाल, वीएन द्विवेदी, सहायक लेखाधिकारी संतोषी कुमारी राय, राजेन्द्र प्रसाद यादव, अभिलाषा राजन, श्रीप्रकाश गुप्ता, सहित तमाम अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • नई दिल्ली। प्रमुख सर्च इंजन साइट गूगल की सर्विस में आज यानी 1 दिसंबर को काफी दिक्कत आ रही है। कई देशों के यूजर्स गूगल पर सर्च नहीं कर पा रहे हैं और कईयों के गूगल न्यूज की फीड अपडेट नहीं हो रही है।

    Google की सर्विस ठप, यूजर्स को स्क्रीन पर मिल रहा error मैसेज

    आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउन डिटेक्टर ने भी गूगल के ठप होने की पुष्टि की है। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक गूगल की सर्विस में दिक्कत 1 दिसंबर को सुबह 7 बजे से हो रही है। डाउन डिटेक्टर पर अभी तक 250 से अधिक लोगों ने शिकायत की है। यूजर्स को सर्च, लॉगिन और साइट में दिक्कत हो रही है।

    क्रोम या किसी अन्य ब्राउजर में गूगल ओपन करने पर लंबे समय तक लोडिंग हो रही है और उसके बाद यूजर्स को एरर का मैसेज मिल रहा है। इस आउटेज पर गूगल ने कहा है कि उसके इंजीनियर्स इसे ठीक करने की कोशिश में लगे हैं। यह इंटर्नल सर्वर की दिक्कत है। 

  • वाराणसी (एजेंसी)। दुनिया का तीसरा और भारत का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चलेगा। शहर में यातायात के दबाव व पर्यटकों की सुविधा के लिए कैंट रेलवे स्टेशन (वाराणसी जंक्शन ) से गिरजाघर चौराहे (गोदौलिया ) तक 4.2 किलोमीटर में रोपवे का निर्माण किया जाएगा। इससे काशी विश्वनाथ मंदिर व दशाश्वमेध घाट तक पहुंच आसान हो जाएगी। इस 424 करोड़ की परियोजना पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। इसमें 80 फीसद केंद्र सरकार व 20 फीसद राज्य सरकार खर्च करेगी।

    पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 दिसंबर तक काशी में प्रवास करेंगे। 13 दिसंबर को वह काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। इसी दिन वह रोपवे का शिलान्यास कर सकते हैं।

    भीड़-भाड़ वाले इलाके में होगा इस्तेमाल- नेशनल हाईवे, रिंग रोड, फ्लाइओवर, आरओबी के बाद अब वाराणसी के भीड़-भाड़ वाले इलाके में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे का इस्तेमाल होगा। पूर्वी भारत का गेटवे कहे जाने वाले वाराणसी आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। दरअसल, बनारस के पुराने इलाकों की संकरी सड़कें व ट्रैफिक का दबाव निरंतर बढऩे से अक्सर जाम की स्थिति रहती है। रोपवे बनने से इससे निजात मिल जाएगी।

    पायलट प्रोजेक्ट- वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन के अनुसार बोलीविया देश के लापाज और मैक्सिको शहर के बाद विश्व में भारत तीसरा देश और वाराणसी पहला शहर होगा, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे का इस्तेमाल किया जाएगा। ये पायलट प्रोजेक्ट है। काशी के मूल स्वरूप को कायम रखते हुए जापान के क्योटो के तर्ज पर अत्याधुनिक तरीके से इसे विकसित किया जाएगा।

    चार स्टेशन और मिनट सिर्फ 15- वाराणसी कैंट स्टेशन से शुरू होकर गिरजाघर चौराहे तक कुल चार स्टेशन होंगे। इसमे कैंट रेलवे स्टेशन, साजन तिराहा, रथयात्रा और गिरजाघर चौराहे पर स्टेशन बनाया जाएगा। रोपवे की कुल दूरी 4.2 किलोमीटर है जो करीब 15 मिनट में तय होगी। करीब 45 मीटर की ऊंचाई पर ट्राली कार चलेगी। इसमें 220 ट्राली होंगी। एक ट्राली में 10 पैसेंजर सवार हो सकते हैं। हर डेढ़ से दो मिनट के अंतराल में यात्रियों को ट्राली उपलब्ध रहेगी। एक दिशा में एक बार में 4000 लोग यात्रा कर सकेंगे। यानी 8000 लोग दोनों दिशा से एक बार में आ जा सकेंगे। रोपवे रात में भी चलेगा।

    झलकेगी बनारस की संस्कृति- रोपवे के लिए बनने वाले सभी स्टेशन पर काशी की कला-संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। ट्राली पर भी काशी की थाती परिलक्षित होगी। कैंट रेलवे स्टेशन के पास ही रोडवेज है। इसलिए कैंट स्टेशन पर रोपवे स्टेशन बनने से ट्रेन और बस से यात्रियों को सुविधा होगी।

    फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार- वैपकास कंपनी ने सर्वे पूरा करने के बाद फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर स्थानीय प्रशासन को भेजी थी, जिसे शासन को भेजदिया गया। पूरा प्रोजेक्ट पीपीपी मॉडल पर ही बनाकर संचालित किया जाना है ।

    रोपवे योजना के पीछे कारण-

    वाराणसी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि, शहर वासियों को सार्वजनिक परिवहन सेवा की आवश्यकता थी, इसलिए व्यापक गतिशीलता योजना के अनुसार, यातायात में सुधार के लिए रोपवे प्रणाली एक व्यवहार्य विकल्प थी। वहीं कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई बैठक में प्री-बिड में शामिल ईसीएल मैनेजमेंट एसडीएचडीएचडी, डोपल्मेयर, एफआईएल, पोमा, एक्रान इंफ्रा, एजीस इंडिया और कन्वेयर एंड रोप-वे सिस्टम फर्मों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से ईसीएल, डोपल्मेयर, एफआईएल व पोमा फर्मों ने लिखित रूप से रोप-वे निर्माण की इच्छा जताई है। बैठक में प्रमुख सचिव आवास, वित्त विभाग, राजस्व विभाग एवं नियोजन विभाग के अलावा परियोजना सलाहकार वैपकॉस के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में वीसी ईशा दुहन के अलावा वीडीए के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    • ईसीएल मेनेजमेंट एसडीएनडीएचडी
    • डोपल्मेयर
    • एफ़आईएल
    • पोमा


    एक नजर में प्रस्तावित रोप-वे परियोजना-
    गोदोलिया से कैंट रेलवे स्टेशन के मध्य (रथयात्रा एवं साजन तिराहा होते हुए)।
    लंबाई 4.02 किलोमीटर।
    यात्रा समय (एंड-टू-एंड) 15 मिनट।
    केबल कार संख्या एवं विवरण – 220 केबल कार।
    प्रत्येक 10 व्यक्तियों की क्षमतायुक्त, प्रत्येक 90 से 120 सेकेंड के अंतराल पर।
    एक तरफ से एक समय में 4000 व्यक्तियों को यात्रा की सुविधा।
    कुल प्रस्तावित स्टेशन पांच।
    जमीन से 11 मीटर ऊंचाई पर होगा रोप-वे।
    प्रत्येक स्टेशन काशी की थीम एवं संस्कृति पर आधारित होगा।
    कुल परियोजना लागत 410.30 करोड़।

  • नई दिल्ली (शैली सक्सेना)। भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना जरूरी होता है। इसलिए शुगर के मरीजों को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। खासकर सर्दियों के मौसम में शुगर के मरीजों को अपना ज्यादातर ख्याल रखने की जरूरत होती है। सर्दियों में लोग ड्राई फ्रूट्स का सेवन ज्यादा करते हैं। कुछ ड्राई फ्रूट्स आपके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकते हैं। इसलिए थोड़ी सी सतर्कता बरतने से काफी परेशानियों से बच जा सकता है। जानिए किस चीज से आपको बचने की जरूरत है….

    किशमिश- किशमिश में ग्लूकोज काफी मात्रा में पाया जाता है, जिस कारण इसके सेवन से शरीर में ग्लूकोज की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को किशमिश का सेवन नहीं करना चाहिए।

    खजूर- खजूर या फिर छुआरा में भी शुगर की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है। इससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का खतरा रहता है। इसलिए डायबिटीज के मरीज खजूर या छुआरा का सेवन करने से बचें।

    आलू- मधुमेह के रोगियों को आलू का सेवन भी बहुत कम मात्रा में करना चाहिए. ज्यादा आलू खाना शुगर पेशेंट्स के लिए नुकसानदायक हो सकता है. आलू में हाई कार्बोहाइड्रेट होता है साथ ही इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा भी बहुत होती है. आलू खाने से ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा रहता है

    व्हाइट ब्रेड- व्हाइट ब्रेड भी डायबिटीज के मरीजों के लिए नुकसानदेह हो सकती है। ऐसे में इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को व्हाइट ब्रेड बिल्कुल नहीं खानी चाहिए।

    चीकू- डायबिटीज के पेशेंट को फलों में चीकू खाने से भी परहेज करना चाहिए। चीकू खाने में बेहद मीठा होता है और इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी काफी ज्यादा बढ़ा हुआ होता है। इसलिए शुगर के मरीजों को चीकू खाने से बचना चाहिए।

  • नूरपुर/बिजनौर। डयूटी कर लौट रहे पालिका सफाई कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर पालिका कार्यालय पर दो दिन से चला आ रहा धरना आश्वासन मिलने पर देर शाम को समाप्त हो गया।


    गौरतलब है कि रविवार को सुबह डयूटी कर दफ्तर लौट रहे नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी मानवेन्द्र उर्फ दिलावर पर मुरादाबाद रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने कुछ युवकों ने जानलेवा हमला बोल दिया था। पीडित की ओर से मोहल्ला रामनगर निवासी बिजेन्द्र, जोगेंद्र व कल्लू पुत्रगण धर्मा के खिलाफ तहरीर दी गई थी। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं को रिपोर्ट में दर्ज नहीं किया। पुलिस की इस कार्यवाही के खिलाफ सफाई कर्मी सोमवार को नगर की सफाई व्यवस्था ठप्प कर पालिका कार्यालय पर धरना देकर बैठ गये। मंगलवार की देर शाम छह बजे उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री अरविन्द सूद और मंगेश पवार की मध्यस्ता में हुई वार्ता में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा द्वारा तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया गया। आश्वावासन मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया।

    धरना देने वालों में यूनियन के शाखा अध्यक्ष ओमकार सिंह, उपाध्यक्ष मोनू कुमार, महामंत्री राहुल कुमार, महामंत्री छम्मेलाल, संगठन मंत्री उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष, महासचिव मुकेश कुमार, उप संगठन मंत्री ललित कुमार, रवि कुमार, अनिल, अशोक कुमार, विमला देवी, सुमन, राधा आदि सफाई कर्मचारी शामिल रहे। उधर, सफाई कर्मचारियों के धरने पर जाने के कारण नगर में सफाई व्यवस्था चौपट रहने से जगह जगह गंदगी के अंबार लगे रहे। इससे नगरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पडा।

  • बिजनौर। जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर रैली में जिले भर से पहुंचे भाजपा नेताओं ने विपक्षी दलों पर जमकर तंज कसे। उन्होंने 2022 में प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनाने का दावा किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी मैदान से नूरपुर रोड स्थित विवेक कॉलेज तक
    ट्रैक्टर रैली निकाली गई।

    सोमवार को भाजपा की ट्रैक्टर रैली का शुभारंभ
    नुमाइश ग्राउंड से हुआ। सुबह से ही ट्रैक्टर नुमाइश ग्राउंड में पहुंचने लगे थे। ट्रैक्टर रैली के मुुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर रहे।

    किसानों का साथ है भाजपा के साथ-बेनीवाल
    ट्रैक्टर रैली को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि यहां किसान ट्रैक्टरों को लेकर राष्ट्रवाद की विचारधारा के साथ जुड़ते हुए एकत्रित हुए हैं। पश्चिम में गन्ना मिठास घोलता है। किसानों ने मिठास 2014 के चुनाव में देकर भाजपा की केंद्र में सरकार बनवाई थी, फिर 2017 के चुनाव में मिठास भरी और 2019 में भी ऐतिहासिक सरकार बनाने का काम किया। यह किसानों के प्यार से संभव हो पाया। आज नरेंद्र मोदी के कारण अमेरिका में भी भारत माता की जयकारे गूंजते हैं। भाजपा सरकार में सीमा पर तैनात जवानों का भी सीना गर्व से चौड़ा होता है। उन्होंने कहा कि किसानों का बेटा मिट्टी में खेल कर बड़ा होता है, तो जवान बनकर सीमा की रक्षा करता है। किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार के दौरान गुंडागर्दी होती थी। महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं। अब
    महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा दिलाने का काम भाजपा ने किया है।

    ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे बेनीवाल-
    प्रदर्शनी मैदान से शुरु ट्रैक्टर रैली में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने खुद ट्रैक्टर चलाया। बाईपास रोड से होते हुए रैल शाम करीब चार बजे विवेक कॉलेज पहुंच कर संपन्न हुई। दावा किया गया कि सदर विधायक सूचि चौधरी सबसे ज्यादा 500 से ज्यादा ट्रैक्टर लेकर पहुंचीं। इसके अलावा अन्य
    नेताओं ने भी ट्रैक्टर की संख्या के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन किया।

    मंच पर ये रहे मौजूद-
    मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा श्याम बाबू त्रिवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी, सदर विधायक सुचि मौसम
    चौधरी, विधायक कमलेश सैनी, पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह, चौधरी ओमपाल सिंह, प्रिंस चौधरी, खेल सिंह राजपूत, राहुल चौधरी, सीपी सिंह, अनूप वाल्मीकि, राजीव सिसौदिया पूर्व जिलाध्यक्ष, सुखविन्दर सोम क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा मंच पर मौजूद रहे।

    आयुष चौहान ने भी दिखाई ताकत

    बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के सिपाहियों ने बढ़ चढ़कर ट्रैक्टर अभियान में भाग लिया। जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान के नेतृत्व में 101 ट्रैक्टर का रेला नूरपुर से बिजनौर के लिए रवाना हुआ। इसमें नूरपुर के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी, भाजपा युवा नेता अंकित जोशी, प्रेमपाल सिंह रवि, सरदार हरभजन सिंह रवि, सरदार गुरनाम सिंह, सचिन राणा, विनीत चौधरी आदि उपस्थित रहे। आयुष चौहान ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली रैली नूरपुर से बिजनौर ऐतिहासिक रूप में पहुंच रही है। यह अब तक की सबसे बड़ी ट्रैक्टर रैली होगी।

    विनोद राठी व मंजू चौधरी भी दलबल के साथ पहुंचे- बिजनौर। पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सदर सीट से प्रबल दावेदार विनोद राठी 251 ट्रैक्टर के साथ विधानसभा – 22 से आए समर्थकों व मंजू चौधरी ट्रैक्टर ट्राली के दलबल के साथ रैली में शामिल हुई। राठी द्वारा रैली मार्ग पर टेंट लगाकर ट्रैक्टर रैली आए हुए सभी लोगों के जलपान की व्यवस्था की गई।

    उधर सदर सीट से ही भाजपा के टिकट की महिला दावेदार मंजू चौधरी ने खुद ट्रैक्टर चलाकर रैली में भागीदारी। ट्रैक्टर रैली पर पुष्पवर्षा की गई। महिला का ट्रैक्टर चलाकर रैली में शामिल होना जितना चर्चा का विषय बना, उतनी ही चर्चा उस ट्रैक्टर की भी हुई, जिस पर वे सवार थी। उनके साथ भी ट्रैक्टरों की लंगी कतारें गई और किसानों ने भाजपा के साथ मंजू चौधरी के जयकारे लगाकर विपक्षियों को ताकत का अहसास कराया।

  • आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन द्वारा बैंकों के निजीकरण के खिलाफ चल रही मुहिम ‘बैंक बचाओ देश बचाओ’ भारत यात्रा का समापन दिल्ली के जन्तर मंतर पर रैली के रूप में हुआ।

    बैंक बचाओ देश बचाओ भारत यात्रा, कोलकाता और मुम्बई से चलकर पहुँची दिल्ली। बैंकों के निजीकण के खिलाफ चल रहे आंदोलन में दिल्ली के जंतर मंतर पर शामिल हुए NMOPS व अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार 'बन्धु'*

    लखनऊ। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन द्वारा देश के सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में जो यात्रा 24 नवंबर को कोलकाता व मुम्बई से प्रारम्भ की थी, वह आज दिल्ली जन्तर मंतर पहुँची। सार्वजनिक सेक्टर को बैंकों के निजीकरण के खिलाफ जन्तर मंतर पर हुए इस आंदोलन में बैंक कर्मियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में शिक्षक, नर्सेज, डॉक्टर्स, मजदुर, किसान, छात्र व नौजवान शामिल हुए। सभी का यह मानना है कि सार्वजनिक क्षेत्र भारत का गौरव हैं, इनका निजीकरण देश के साथ गद्दारी है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए जितना भी लंबा और कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा हम सब मिलकर करेंगे, लेकिन देश को किसी भी हाल में बिकने नहीं देंगे।

    रैली को कई वरिष्ठ वक्ताओं ने संबोधित किया, सभी ने इस मुहिम को सराहनीय बताया और देश व बैंक बचाने की इस मुहिम में साथ देने का भरोसा दिलाया। वक्ताओं में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद तपन सिन्हा, महाराष्ट्र के सांसद, आईटी सीटू की अध्यक्ष अमृत कौर, कन्हैया कुमार, प्रोफेसर ऋतु सहित तमाम शिक्षक, कर्मचारी, किसान, मजदूर व छात्र संगठनों ने संबोधित किया। उत्तर प्रदेश से ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के वरिष्ठ नेतागण सौरभ श्रीवास्तव, पवन कुमार, बीपी सिंह सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

    ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सौम्य दत्ता ने कहा बैंकों का निजीकण बर्दास्त नहीं किया जाएगा, आज जन्तर मंतर पर हमने अपनी एकता का एक ट्रेलर दिखाया है। इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम अंतिम क्षण तक लड़ेंगे लेकिन बैंकिंग अमेंडमेंट बिल संसद में पास नहीं होने देंगे। बैंकों के निजीकरण के खिलाफ चल रही इस मुह में NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार 'बन्धु' ने कहा कि आज निजीकरण देश की बहुत बड़ी समस्या है, इससे केवल सरकारी कर्मचारी ही नहीं बल्कि देश का प्रत्येक नागरिक प्रभावित होगा। आने वाले समय में निजीकरण के कारण देश विभिन्न समस्याओं का सामना करेगा। अमीरों और गरीबों के बीच की खाईं और बढ़ेगी। NPS तो निजीकरण का एक छोटा सा भाग है, जिससे आज देश के लाखों लोगों का शोषण हो रहा है। अगर सब कुछ निजी हाथों में चला गया तो आप उसकी भयावहता के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं। राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री व चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने कहा निजीकण इस समय पूरे देश में सभी विभागों की समस्या है, यह आम जनमानस की लड़ाई है। बैंक बचाओ देश बचाओ अभियान को हमारा पूरा समर्थन हैं, हम इस मुहिम की हर सम्भव मदद करेंगे, लेकिन देश की राष्ट्रीय संपत्तियों को बिकने नहीं देंगे। अगर यह सरकार अड़ियल रुख अपनाते हुए बैंकों के निजीकरण पर अड़ी रहती है तो हम भी चुप बैठने वाले नहीं हैं। आने वाले पाँच राज्यों के चुनाव में हम अपनी एकता दिखाएंगे, इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएँगे। अभियान में जन्तर मंतर पर NMOPS व अटेवा के पदाधिकारी व सहयोगी संगठन भी शामिल रहे। इनमें दिल्ली NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत पटेल, जावेद अख्तर, अटेवा उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री रजत प्रकाश, रजनीश कुमार, शिव शंकर यादव, गर्वित चौधरी, आकिल अख्तर, राजस्थान से सुरेंद्र बेनीवाल, केआर सियाग, जगदीश प्रसाद यादव, मेरठ नर्सेज संघ की शर्ली भण्डारी उपाध्यक्ष राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश, शिवानी चौधरी, सुशीला, मंजू, पवन मिश्रा, कौंसल्या गौतम, विक्टोरिया NMOPS उत्तराखण्ड से रोहित शर्मा सहित सैकड़ों साथी अटेवा के साथी बैंक कर्मियों के इस आंदोलन में शामिल रहे और सभी ने बैंक व देश बचाने की इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने का प्रण लिया।

  • बिजनौर। अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के कार्यक्रम में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने एवं सहयोग करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
    योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश कुमार इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. लीना तोमर, उपाध्यक्ष ओपी शर्मा, सचिव सोमदत्त शर्मा, संरक्षक पंडित विनोद गोस्वामी मेरठ से पधारे माया राम एक्यूप्रेशर स्पेशलिस्ट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर डॉक्टर विजय कुमार गोयल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संगठन का सहयोग करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

    वक्ताओं ने बताया कि संस्था कोरोना वायरस जन जागरण अभियान, स्वच्छता अभियान, नमामि गंगे कार्यक्रम, सफाई अभियान, वृक्षारोपण आदि के साथ जनपद बिजनौर में नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रही है। लोगों को, समाज को बिना दवाई के यज्ञ योग और प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर चिकित्सा, मर्म चिकित्सा, मिट्टी चिकित्सा, जल चिकित्सा, रंग चिकित्सा के माध्यम से बिना दवाई के लोगों को स्वस्थ कर रहे हैं। यह अभियान प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना है। सभी साधकों का उद्देश्य नि:स्वार्थ भाव से कार्य करना है। लोगों को जागरूक करना है, स्वस्थ रहने के उपाय बताने हैं, घर-घर तक प्राकृतिक चिकित्सा पहुंचाना है। यही सभी संगठन का उद्देश्य है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया और भरोसा दिलाया कि वह तन मन धन से सभी के साथ हैं। इस अवसर पर पंडित विनोद गोस्वामी ने भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। संगठन के सभी लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का धन्यवाद अदा किया।

  • नूरपुर/बिजनौर। सोमवार को बिजनौर मार्ग पर सडक पार करते समय ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

    जानकारी के अनुसार थानार्गत गांव गांवडी पनियाला निवासी चन्द्रपाल पुत्र मिस्त्री सिंह दवा लेने के लिए खजूरी आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खजूरी पहुंचने पर सडक पार करते समय बिजनौर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया। परिणामस्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान बिरेन्द्र यादव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घटना के संबंध में मृतक के भाई संजीव दिवाकर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

  • हाजी उसमान ने बसपा छोड़कर थामा सपा का दामन। बसपा के टिकट पर नूरपूर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं कपड़ा उद्यमी हाजी उसमान अंसारी।

    नूरपुर/बिजनौर। क्षेत्र के गांव रवाना शिकारपुर निवासी कपड़ा उद्यमी हाजी उसमान अंसारी ने सोमवार को सपा का दामन थाम लिया है। बता दें कि हाजी उसमान नूरपुर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें विजय नहीं मिल पाई थी। उनके सपा में आने से जहां बसपा को झटका लगा है, वहीं सपा की स्थिति मजबूत होना माना जा रहा है। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मौलाना आब्दी के माध्यम से मुलाकात कर हाजी उसमान अंसारी ने सपा का दामन थामा है।

    क्या रही है चुनावी तस्वीर- 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में नूरपुर विधानसभा सीट से भाजपा के लोकेंद्र सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे। उन्होंने बसपा के हाजी मोहम्मद उस्मान को हराया था। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह को 47566 वोट मिले थे, जबकि बसपा के मोहम्मद उस्मान को 42093 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के कुतुबुद्दीन को 34798 वोट मिले थे, वहीं महान दल के गौहर इकबाल को 32141 वोट प्राप्त हुए थे। इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के नईम उल हसन को हराया था। इस चुनाव में लोकेंद्र सिंह को 79172 वोट मिले  थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा के प्रत्याशी नईम उल हसन को 66436 वोट मिले थे. वहीं बसपा के गौहर इकबाल तीसरे नंबर पर थे, उन्हें 45902 वोट मिले थे. चौथे नंबर पर महान दल के विजय पाल सिंह थे, उन्हें 5338 वोट मिले थे. रालोद के योगेश उर्फ टिल्लू त्यागी को 2172 वोट मिले थे। भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिस पर साल 2018 में उपचुनाव कराया गया। इस चुनाव में सपा के नईम उल हसन ने बाजी मारी और चुनाव जीतकर विधायक बन गए। उन्होंने भाजपा की अवनी सिंह को हराया था। दूसरी तरफ सोमवार को बसपा के सम्मेलन में बसपा के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने नूरपुर विधानसभा सीट से हाजी जियाउद्दीन अंसारी, बिजनौर से पूर्व विधायक कुंवरानी रुचिवीरा, नजीबाबाद से शाहनवाज आलम, बढापुर से पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी, नहटौर सुरक्षित से प्रिया सिंह, चांदपुर से डा. शकील हाशमी, नगीना से इं. ब्रजपाल सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है।

  • वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह की कलम से

    नूरपुर/बिजनौर। सोमवार को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ पंजीकृत के आह्वान पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने समान वेतन और स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर एक दिवसीय धरना दिया।
    धरना देने वालो में शालिनी विश्नोई, उजमा, पूनम रानी, शोभा, निकेता, मीना, धर्मेंद्र सिंह, अरुण कुमार, राजीव मठपाल, योगेश, दीपक, डा. रंजना एवं डा. सारिका आदि शामिल रहे।


  • बरूकी (बिजनौर)। गंगा स्नान मेले से लौटते वक्त गायब हुए 35 वर्षीय विकलांग युवक का शव शादीपुर के जंगल में नौ दिन बाद पेड़ से लटका हुआ मिला। पांच दिन बाद ही गायब व्यक्ति के पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

    कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव राजोपुर सादात निवासी गजेंद्र सिंह (35 वर्ष) पुत्र महेंद्र सिंह गांव के लोगों के साथ 17 नवंबर को ट्रैक्टर-ट्राली से दारानगर गंज गंगा स्नान मेले गया था। 19 नवंबर को गंगा स्नान मेले से वापस लौटते समय गजेंद्र सिंह कोतवाली-बिजनौर मार्ग पर स्थित गांव बरूकी के बस स्टैंड पर ट्रैक्टर-ट्राली से उतर गया। स्वजनों ने पांच दिन तक गजेंद्र को रिश्तेदारी समेत आसपास के सभी क्षेत्र में काफी तलाश किया किंतु उसका कोई पता नहीं चला था। इस पर उसके पिता ने थाने मे गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ धारा के गन्ने के खेत में यूकेलिप्टिस के पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक के गले में एक चुनरी बंधी हुई थी। मृतक दाहिने हाथ से विकलांग था, जिसके चलते तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों का कहना है कि मृतक एक हाथ से विकलांग था तो यूकेलिप्टस के पेड़ पर कैसे चढ सकता है और यदि आत्महत्या करता तो उसके जर्सी व जूता एक तरफ क्यों रखा हुआ होता? उसकी हत्या करने के बाद चुनरी बांधकर पेड़ से लटकाया गया है! ग्रामीणों ने पेड़ से लटके युवक की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गया।  


  • -बेटा ही निकला बढ़ापुर के प्रीतम का हत्यारा
    -दूसरे विवाह से नाराजगी व सम्पत्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम
    – पुलिस ने मुख्य आरोपी को साले व दोस्त समेत दबोचा


    बिजनौर। पुलिस ने प्रीतम हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि प्रीतम के पुत्र ने ही अपने साले व दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
    सोमवार को पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर बताया कि 26 नवम्बर को बढ़ापुर थाने में कैलाश चंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया था कि  उसके पिता प्रीतम सिंह (57 वर्ष) को उसकी सौतेली मां बछली ने सिर पर चोट मारकर घायल कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले के खुलासे के लिए स्वाट/सर्विलांस टीम तथा बढ़ापुर पुलिस को निर्देशित किया गया था। जांच में पाया गया कि मृतक के पुत्र कैलाश चंद्र ने अपने साले संदीप व संदीप के दोस्त सुधांशु के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान कैलाश चंद्र ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी मां की मृत्यु हो गई थी। उसके पिता ने आठ माह पूर्व बछली नामक महिला से शादी कर ली थी, जिसके बाद उसका प्रीतम उसे जमीन-जायदाद से बेदखल करने की धमकी दे रहा था। इससे नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

  • बड़ा अपडेट! 1 दिसंबर से महेंगे होंगे Reliance Jio के रिचार्ज प्लान, चेक करें नए रेट्स

    नई दिल्ली (एजेंसी)। भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा मोबाइल टैरिफ दरों में बढोतरी किये जाने के बाद सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ दरों में 20 फीसदी तक की बढोतरी कर दी है। जियो के नए अनलिमिटेड प्लान 1 दिसंबर से लागू होंगे। रिलायंस जियो का दावा है कि उसके टैरिफ रेट अब भी सबसे कम हैं। जियो के विभिन्न प्लान में 31 रुपए से लेकर 480 रुपए तक का इजाफा किया गया है। जियोफोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपए के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपए होगी। वहीं अनलिमिटेड प्लान का 129 रुपए वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपए में मिलेगा। एक वर्ष की वैलीडिटी वाले प्लान में रेट सबसे ज्यादा बढ़े हैं। पहले यह प्लान 2399 रुपए का था जिसे अब 2879 रुपए कर दिया गया है।


    रिलायंस जियो के डाटा एड-ऑन प्लान के रेट भी बढ़े हैं। 6जीबी वाले 51 रुपए के प्लान के लिए अब 61 रुपए और 101 वाले 12 जीबी वाले एड-ऑन प्लान के लिए अब 121 रुपए लगेंगे। सबसे बड़ा 50 जीबी वाला प्लान भी अब 50 रुपए महंगा हो कर 301 रुपए का हो गया है।

  • शाहजहांपुर में गिरा रामगंगा नदी का पल। 11 करोड़ रुपए में बना 2 किलोमीटर लंबा पुल। आवागमन पूरी तरह से बंद।

    शाहजहांपुर में अचानक गिरा 11 करोड़ रुपए में बना 2 किलोमीटर लंबा पुल, आवागमन पूरी तरह से बंद; देखें तस्वीरें

    लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर में 2 किलोमीटर लंबा कोलाघाट पुल सोमवार तड़के अचानक गिर गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि वहां वाहनों या लोगों की आवाजाही नहीं थी। इस पुल का निर्माण 11 साल पहले जलालाबाद थाने के कोला इलाके में रामगंगा नदी पर किया गया था। इसे लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से वर्ष 2002 में बनाया गया था, जो जलालाबाद को मिजार्पुर से जोड़ता है। पुल गिरने के बाद आल्हागंज के रास्ते यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है।

    यूपी : शाहजहांपुर में गिरा पुल, कोई हताहत नहीं - News Nation

    पुल के गिरने से शाहजहांपुर से कलान तहसील से मुख्यालय का सीधा संपर्क कट गया है। यह दो किमी लंबा पुल शाहजहांपुर-बदायूं मार्ग पर बना हुआ था। दुर्घटना के बाद से अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यह पुल रामगंगा और बहगुल नदी पर बना हुआ है। 

  • बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रत्याशियों की घोषणा
    नूरपुर विधानसभा सीट से हाजी जियाउद्दीन अंसारी की घोषणा


    नूरपुर/बिजनौर।सोमवार को खालसा इंटर कालेज के मैदान में बहुजन समाज पार्टी के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बसपा के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने डा, भीमराव अंबेडकर और पार्टी के संस्थापक कांसीराम के चित्र पर माला पहनाकर सम्मेलन का शुभारंभ किया।


    सम्मेलन में बसपा के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने नूरपुर विधानसभा सीट से हाजी जियाउद्दीन अंसारी, बिजनौर से पूर्व विधायक कुंवरानी रुचिवीरा, नजीबाबाद से शाहनवाज आलम, बढापुर से पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी, नहटौर सुरक्षित से प्रिया सिंह, चांदपुर से डा. शकील हाशमी, नगीना से इं. ब्रजपाल सिंह को प्रत्याशी घोषित किया।

    इसके उपरांत उन्होंने अपने मुख्य संबोधन में भाजपा, सपा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि 2012 के चुनाव में सपा और 2017 के चुनाव में भाजपा ने झूठ के सहारे सत्ता हासिल की। सपा ने किसानों का कर्ज माफ करने का झूठा वादा किया था। भाजपा सरकार तो झूठ की बुनियाद पर चल रही है। इस सरकार में महंगाई कम होने के बजाय रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल, खाद के अलावा रसोई का सामान के दामों ने जनता की कमर तोडकर रख दी। उन्होंने कहा की सपा और भाजपा समाज को हिन्दू मुस्लिम में बांटकर राजनीति करती हैं। केवल बसपा ही समाज में भाईचारा कायम करने का काम कर रही है। संबोधन के अंत में उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को कुशल शासक बताते हुए आने वाले चुनाव में बसपा को जिताकर सपा, भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत जब्त करने का आह्वान किया।

    इससे पूर्व सम्मेलन को मुरादाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी डा. रणविजय सिंह, राजेंद्र सिंह, डा. शकील हाशमी, पूर्व विधायक रुचि वीरा आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने की। संचालन काके रवि ने किया। सम्मेलन के संयोजक द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर और प्रतीक चिंह देकर सम्मान किया गया।


    भारी भीड़ देख गदगद हुए प्रभारी
    नूरपुर। बसपा सम्मेलन में हजारों की भीड़ देखकर मुख्य अतिथि शमशुद्दीन राईन गदगद हो गए। उन्होंने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए हाजी जियाउद्दीन अंसारी को बधाई दी। सम्मेलन में मुख्य सेक्टर प्रभारी इसरार नवी, विजयपाल सिंह, धनीराम सैनी, हाजी कमाल, कविराज सिंह, इंजीनियर मनोहर लाल, जगराम सिंह, दीपक कुमार, मुन्ना सिंह, परम सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, बलवंत सिंह सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

    भाजपा देश को बेच रही हैः शमशुद्दीन
    सम्मेलन को संबोधित करते समय बसपा प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि देश को आजाद हुए 74 साल हो गए मगर आज भी 80 परसेंट लोग आजाद नहीं हुए हैं और जो लोग आजाद हुए हैं वह आजादी का हिस्सा नहीं थे। प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले लोगों के खाते में 15 लाख रुपए एवं कालाधन वापस लाने के साथ ही दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था मगर सरकार ने अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया।
    कहा कि देश के मुखिया सरकार की संपत्ति को धीरे धीरे बेचने का काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है, अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बहन जी की सरकार में महिलाएं रात 12 बजे तक अपने घरों के बाहर सड़क पर घूमती थी मगर अब महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं।

  • आकांक्षा चौहान ने कराया ताकत का अहसास। उनके नेतृत्व में सौ ट्रैक्टरों का काफिला बिजनौर रवाना।


    नूरपुर/बिजनौर। सोमवार को बिजनौर में आयोजित भाजपा किसान रैली में ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने सौ ट्रैक्टरों के काफिले के साथ रवाना होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।


    नूरपुर क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्विरोध चुने जाने के बाद भाजपा नेत्री आकांक्षा चौहान ने 24 नूरपुर विधान सभा सीट से ताल ठोक दी है। सोमवार को बिजनौर के प्रदर्शनी मैदान में प्रस्तावित भाजपा किसान रैली में आकांक्षा चौहान ने सौ ट्रैक्टरों के काफिले के साथ रवाना होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। उनका काफिला ब्लॉक कार्यालय से रवाना हुआ। सबसे बडी बात ये है कि आकांक्षा चौहान स्वयं ट्रैक्टर चलाकर बिजनौर रवाना हुई। काफिले में भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री सतवीर चौहान, मोरना प्रधान उमेश शेखावत, पूर्व प्रधान गौरव त्यागी, बब्लू चौधरी, दिग्विजय सिंह, अनुज चौधरी,रामपाल सिंह,शाहनवाज हुसैन सहित सैकडो कार्यकर्ता रवाना हुए।

  • लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि सपा, बसपा और कांग्रेस गरीबों के कल्याण के लिए प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं पर ब्रेक लगाना चाहती हैं। इनका प्रदेश के शोषित, वंचित और गरीबों के कल्याण से कोई लेना देना नहीं है। इन्हें सिर्फ अपनी झोली भरने की चिंता है। यही वजह है कि ये सभी एक साथ मिलकर भाजपा को रोकना चाहते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने सपा, बसपा और कांग्रेस को जहरीला काकटेल कहते हुए कहा है कि प्रदेश की 24 करोड़ जनता इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।

    जनता एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है। रविवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित भाजपा के एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियां पारिवारिक ट्रस्ट के रूप में काम करती हैं। भाजपा का उद्देश्य अंत्योदय की संकल्पना को साकार करना है। केंद्र में पिछले सात वर्षों और प्रदेश में साढ़े  चार वर्षों से भाजपा की सरकार ने गरीब कल्याण के कामों को पूरे मनोयोग से किया है। 

    झंडे अलग लेकिन सबका दिल एक है: डा. दिनेश शर्मा

    कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्षी दलों के झंडे अलग अलग हैं, लेकिन सबका दिल एक है। कांग्रेस इन सभी दलों की सूत्रधार है। भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है। परिवार में नए सदस्य जुड़ रहे हैं। नए सदस्यों को अपनाना होगा। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह डंके की चोट पर सरकार के कामों को जनता को बताएं और विपक्ष की कलई खोलें। लोगों को यह बताएं कि पिछले 15 सालों में इन दलों ने जातिवादी व संप्रदायवाद की सरकारें चलाई हैं। पिछले साढे चार साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। सरकार ने बेमिसाल काम किए हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव  यूपी को बनाने, नौजवानों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने, किसानों की आमदनी को दोगुना करने, महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने  का मिशन है। 

  • डयूटी कर लौट रहे सफाई कर्मी पर जानलेवा हमला, विरोध में बाल्मीकि समाज ने लगाया जाम, थाने में हंगामा


    नूरपुर/बिजनौर। शनिवार को डयूटी कर लौट रहे पालिका सफाई कर्मचारी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। झगडे सूचना पर बाल्मीकि समाज के लोग मौके पर पहुंचे और विरोध में ट्रैक्टर ट्राली रोड पर खडी कर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा कर जाम खुलवाया। इसके बाद बाल्मीकि समाज के लोग थाने पहुंचे और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।


    कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी मानवेंद्र उर्फ दिलावर पुत्र राजू नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। शनिवार को वह स्योहारा रोड पर सफाई कर वापस लौट रहा था। आरोप है कि मुरादाबाद रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने पहले से मौजूद बिजेन्द्र, जोगेंद्र एवं कल्लू पुत्रगण धर्मा ने उस पर लाठी व लोहे की सरियों से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने उसे बचाया। हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। झगड़े की खबर मिलने पर बाल्मीकि समाज के लोग मौके पर पहुंचे और घटना के विरोध में रोड पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझा कर जाम खुलवाया। इसके बाद समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा किया। वहां मौजूद सीओ शुभ सुचित कुमार ने हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाकर उन्हें शांत किया। पुलिस ने मानवेंद्र की तहरीर पर उक्त तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, दूसरे पक्ष की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई है।

  • सीएम पोर्टल पर शिकायत करने से गुस्साए अधिशासी अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता को धमकी देने के विरोध में नगर पंचायत कार्यालय पर धरने पर बैठे सभासद

    सभासदों के बीच पहुंचकर मांगी माफी मांगने पर हुआ धरना समाप्त

    सहारनपुर (बेहट)। सीएम पोर्टल पर अधिशासी अधिकारी के खिलाफ शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिए जाने के विरोध में सभासद नगर पंचायत कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। सभासदों का कहना था कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने शिकायत करने पर कॉल करके झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी है। वह खुल्लम खुल्ला लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कई घण्टे चले धरने के दौरान अधिशासी अधिकारी सभासदों के बीच पहुंचे और माफी मांगी। उन्होंने धरने को समाप्त करने का आग्रह किया, जिसके बाद सभासदों ने धरना समाप्त किया। इस दौरान सभासद हेमन्त कुमार, रविकांत गुप्ता, विजय कुमार नायडू, सभासद प्रतिनिधि अरशद खान, गुड़डू पीरज़ादा आदि मौजूद रहे।

  • वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर की कलम से…

    नूरपुर/बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने ग्राम कन्हेरी में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नावार्ड द्वारा अनुमोदित संस्था शिवशक्ति ग्रामोधोग विकास संस्थान के तत्वाधान में आयोजित अचार व मसाला बनाने की ट्रेनिंग एमईडीपी का शुभारंभ शनिवार को विधिवत रुप से फीता काटकर किया।

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समूह की महिला कुसुम देवी, निर्मला देवी, मधु शर्मा व प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बिशनपुर बिडरा के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार को श्रेष्ठ कार्य के लिए शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।
    विशेष अतिथि विरेश आर नायक डीडीएम (नाबार्ड) ने पंचसूत्रीय नियमों का पालन करने को कहा। Lकार्यक्रम में उपस्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के आरएम मुकेश गुप्ता द्वारा बैंकों की योजनाओं से अवगत कराते हुए बैंक शाखा से संबंधित सभी ऋण आसानी से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। संबोधन उपरांत अधिकारियों ने जागरूक रूलर मार्ट स्योहारा का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिव शक्ति ग्रामोद्योग के सचिव गौरव कुमार द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों व नारीशक्ति को धन्यबाद दिया। कार्यक्रम में समूहों की लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया।राजीव कुमार सिसोदिया, राधेश्याम शर्मा, मोहसीन अहमद, रामलखन सिंह, रोजी कुमार, देवी , दीपा आदि मौजूद रहे।


  • नूरपुर/बिजनौर। दिल्ली बार टैक्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद पर गोहावर के राजीव देवरा को चुना गया है।
    क्षेत्र के गांव गोहावर निवासी राजीव देवरा सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में वकालत करते हैं। वहां हुए दिल्ली बार टैक्स एसोसिएशन 2021 के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर 32 मतों से विजयी हुए हैं। इससे पहले 2014 के चुनाव में उन्हें निर्विरोध चुना गया था। वे लंबे से एसोसिएशन के सदस्य पद पर भी निर्विरोध चुनते आ रहे हैं। उनके निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनने से गांव का नाम रौशन हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में रहकर इस मुकाम पर पहुंचकर गांव को गौरंवित किया है। श्री देवरा गांव में समाजसेवा में भी सदैब आगे रहते हैं। वह मुरादाबाद रोड पर मां कात्यायनी मंदिर के संस्थापक पद पर हैं। हर साल नवरात्र पर हवन यज्ञ का आयोजन करते हैं। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि चुनाव में माता प्रसाद पाठक अध्यक्ष, कृष्ण गोपाल बंसल उपाध्यक्ष, जय प्रकाश यादव संयुक्त सचिव, चमन कुमार गुप्ता, विशाल सूद, नरेश कुमार शर्मा, एम के ठाकुर सदस्य चुने गये हैं।

  • दलित समाज के सेवानिवृत्त दरोगा मांगेराम की मार्मिक अपील

    सेवानिवृत्त दरोगा मांगेराम के पुत्र की हुई थी संदिग्ध मौत। बरुकी में पशु चिकित्सक के रूप में तैनात थे सुशील कुमार।

    बिजनौर। कहते हैं कि पुलिस वाला किसी का भी सगा नहीं होता। इनकी दोस्ती और दुश्मनी, दोनों ही खराब कहलाती हैं। रिटायरमेंट एक ऐसा दंश है जो विभाग के साथियों की भी नजरें बदल देता है। कुल मिलाकर यह बात कम से कम जनपद बिजनौर के कई थानों में बतौर दरोगा तैनात रहे मांगेराम पर सटीक बैठ रही हैं। पुत्र की संदिग्ध मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। विभागीय उपेक्षा से त्रस्त होकर उन्होंने हिन्दू धर्म त्याग कर मुस्लिम धर्म अपनाने का फैसला कर लिया है। इसका उन्होंने बाकायदा वीडियो जारी कर ऐलान किया है।

    गौरतलब है कि 03 नवंबर को कोतवाली देहात थानांतर्गत बरुकी में पशु चिकित्सक सुशील कुमार पुत्र मांगेराम (सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी) का सीने में गोली लगा शव पशु सेवा केंद्र के आवास में ही पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामला आत्महत्या में दर्ज कर लिया। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौका-ए-वारदात से तमंचे और अन्य जगहों से भी फिंगर प्रिंट के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिये थे। पशु चिकित्सक सुशील कुमार सहारनपुर की पंजाबी कॉलोनी नुमाइश कैंप संत नगर के रहने वाले थे। पिछले तीन साल से वह बरुकी में तैनात थे और पशु सेवा केंद्र के एक कमरे को ही आवास बना रखा था। उनके साथ प्राइवेट तौर पर काम करने वाले आकाश ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे सुशील को चाय पिलाई। इसके बाद पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील ने आकाश को कपड़ों पर प्रेस कराने के लिए भेज दिया। बाजार जाते वक्त आकाश आवासीय परिसर के मुख्य गेट का ताला लगाकर गया था। आकाश लौटकर केंद्र पर पहुंचा तो सुशील का सीने में गोली लगा शव पड़ा मिला। मामले की जानकारी विभागीय व पुलिस अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे एएसपी देहात रामअर्ज और सीओ नगीना सुमित शुक्ला ने घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही आकाश से करीब एक घंटा तक जानकारी हासिल की। आकाश की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज कर लिया औऱ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

    सुशील कुमार के पिता मांगेराम सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं और बिजनौर में ही रहते हैं। घटना की सूचना पर वह अपने भतीजे राकेश के साथ बरुकी पहुंचे। सुशील कुमार की पत्नी और उनका छोटा पुत्र व पुत्री सहारनपुर में रहते हैं। सुशील कुमार के पिता मांगेराम बिजनौर के कई थानों में तैनात रहे हैं। बताया गया है कि भले ही पुलिस पशुधन प्रसार अधिकारी की मौत को आत्महत्या मान रही है, लेकिन जांच सभी पहलुओं पर की जा रही है। पुलिस की टीम ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के पहुंचने से पहले शव को छुआ भी नहीं। तमंचा और मोबाइल भी जस का तस पड़ा रहा। फोरेंसिक एक्सपर्ट की ओर से फिंगर प्रिंट समेत अन्य नमूने लेने के बाद ही पुलिस ने अगली कार्रवाई की।

    सीडीआर में एक महिला की कई कॉल का खुलासा? विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि पशु चिकित्सक सुशील कुमार के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल में जनपद मुख्यालय के भरत विहार निवासी एक महिला का नाम सामने आ रहा है। उक्त महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत के लगभग चार दिन पहले बरुकी भी गई। वहां से वो सैमसंग कंपनी का एक एलईडी भी ले गई थी। साढ़े 17 हजार रुपए कीमत के उक्त एलईडी के लिए सुशील कुमार ने पांच हजार रुपए भी अदा किये थे!

  • प्रदेश के सभी जिलों में कर्मचारी-शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन।
    अब होगा दिनांक 09 दिसम्बर, 2021 से कार्यबहिष्कार/कार्यबन्दी।

    लखनऊ। कर्मचारी-षिक्षक संयुक्त मोर्चा, उ0प्र0 के आह्वान पर डी.ए. की फ्रीज 3 किश्तों के एरियर का भुगतान करने सहित विभिन्न संवर्गो की वेतन विसंगतियां दूर करने, पुरानी पेंशन लागू करने, निजीकरण समाप्त करने सहित 12 सूत्रीय मांग की पूर्ति हेतु लखनऊ सहित प्रदेश के समस्त जनपदों में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया।
    लखनऊ के कर्मचारी-शिक्षक शनिवार शाम 04ः00 बजे नगर निगम मुख्यालय पर एकत्रित हुए। जिलाधिकारी कार्यालय तक मशाल जुलूस निकालकर कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई सभा में यह भी घोषणा की गई कि दिनांक 09 दिसम्बर, 2021 से प्रदेश के लाखों कर्मचारी-षिक्षक कार्य बहिष्कार/कार्यबन्दी करेंगे।
    मोर्चा के महासचिव शशि कुमार मिश्र ने कहा कि प्रदेश का कर्मचारी अब सौतेले रवैये से नाराज है , इसलिए आंदोलन आवश्यक है। अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश एवं
    राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि अनेक आन्दोलनों के माध्यम से शासन व सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया था, लेकिन कोई वार्ता तक नही हो सकी। नर्सेज, फार्मेसिस्ट, आप्टोमेट्रिस्ट, लैब टेक्निशियन सहित अन्य संवर्गों की वेतन विसंगति केन्द्र सरकार द्वारा दूर की जा चुकी है परन्तु समझौतों के बावजूद प्रदेश में अभी वेतन विसंगति लम्बित है। अन्य संवर्गो की वेतन विसंगति एवं वेतन समिति की संस्तुतियों एवं शेष भत्तों पर अक्टूबर 2018 में ही मंत्रिपरिषद से निर्णय कराने का निर्णय लिया गया था जो एक वर्ष बाद भी अभी तक लम्बित है। केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में 03 लाख आउटसोर्सिंग, संविदा, ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों हेतु स्थाई नीति बनाने की मांग ठंडे बस्ते में है ।
    मोर्चा ने राजस्व संवर्ग, सींच पर्यवेक्षक, जिलेदार, स्थानीय निकाय आदि की सेवा नियमावली, एवं तकनीकी पर्यवेक्षक नलकूप सेवा नियमावली, अधीनस्थ वन सेवा नियमावली, वेटेनरी फार्मेसिस्ट की सेवा नियमावली प्रख्यापित करने, सभी संवर्गो का पुनर्गठन, जिनकी सेवा नियमावली प्रख्यापित नही हैं, उसे प्रख्यापित कराने का निर्णय लिया गया था। निर्णय के बाद मोर्चा लगातार शासन का ध्यान आकृष्ट करता रहा है। शासन द्वारा संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति का निर्णय फरवरी 2019 में पूर्ण कर लिया गया लेकिन अभी तक मंत्रिपरिषद से पारित नहीं कराया गया, जिसके कारण संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की स्थाई नीति जारी न होने से कर्मचारियों का लगातार शोषण हो रहा है।

    वक्ताओं ने कहा कि शासन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया था कि एक समान शैक्षिक योग्यता वाले संवर्गों को एक समान वेतन भत्ते अनुमन्य किए जाएं, चाहे वे किसी भी विभाग में कार्यरत हों, परन्तु वित्त विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। बार-बार समझौतों के बावजूद कर्मचारियों की कैशलेस चिकित्सा सुविधा अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सकी है।
    उ0प्र0 स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय प्रवक्ता सै0 कैसर रज़ा द्वारा बताया गया कि प्रदेश की स्थानीय निकायों की मांगों पर वर्षों से कार्यवाही लम्बित है, वहीं फार्मासिस्ट फेडरेशन, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, मोर्चे के प्रवक्ता सुनील यादव एवं डी0पी0ए0 के अध्यक्ष संदीप बड़ोला ने बताया कि प्रदेश के समस्त विधाओं के फार्मासिस्ट चिकित्सालयों की रीढ़ के रूप में कार्य कर रहें हैं, जिनकी मांगों पर उच्च स्तर पर लिये गये निर्णय के बाद भी क्रियान्वयन लम्बित है। वहीं प्रदेश के रोडवेज कर्मचारियों तथा विकास प्राधिकरण, उ0प्र0 राज्य निगम के कर्मचारियों आदि की सेवा सम्बन्धी तथा अन्य वेतन विसंगतियाॅं, विनियमितीकरण आदि की समस्याओं का हल न निकलने के कारण रोडवेज कर्मचारी परिषद के महामंत्री गिरीष चन्द्र मिश्र एवं उ0प्र0 राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री मनोज मिश्र ने भी रोष व्यक्त किया।
    मशाल जुलूस में परिषद के संगठन प्रमुख सर्वश्री डा॰ के॰के॰ सचान, अध्यक्ष सुरेश रावत, निगम महासंघ के महामंत्री घनष्याम यादव, माध्यमिक षिक्षक संघ के महामंत्री नन्द किषोर मिश्र, जवाहर इन्दिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर ऐसोसिएषन की अध्यक्षा श्रीमती मीना सिंह एवं यू0पी0 सिंह, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएषन के महामंत्री उमेष मिश्र व कोषाध्यक्ष, अजय पाण्डे, फार्मासिस्ट फेडरेशन के महामंत्री कुष्ठ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सतीश यादव, सहायक वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मो॰ नदीम, महामंत्री अमित श्रीवास्तव, सिंचाई संघ के अध्यक्ष आर॰ के॰ पान्डे, महामंत्री अवधेश मिश्र, राजस्व अधिकारी संघ के महामंत्री नीरज चतुर्वेदी, डेन्टल हाईजिनिस्ट एसोसिऐषन के राजीव तिवारी, वन विभाग मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के महामंत्री आशीष पान्डे, बेसिक हेल्थ वर्कर एसो॰ के अध्यक्ष धनन्जय तिवारी महामंत्री एस॰ एस॰ शुक्ला, के॰जी॰एम॰यू॰ कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार, महामंत्री राजन यादव, संयुक्त एन॰एच॰एम॰ कर्मचारी संघ के महामंत्री योगेष उपाध्याय, आप्टोमेट्रिस्ट एसो॰ के अध्यक्ष सर्वेश पाटिल, एक्स-रे टेक्नीशियन एसो॰ के महामंत्री आर0के0पी0 सिंह, डा0 आर0एम0एल0 लोहिया अस्तित्व बचाव मोर्चा के अध्यक्ष डी0डी0 त्रिपाठी, राम मनोहर कुषवाहा, अनिल चैधरी, परिषद के मण्डलीय मंत्री राजेष चौधरी, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, सचिव कमल श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेषीय सफाई कर्मचारी संघ के प्रमुख महामंत्री जगदीष प्रसाद बाल्मीकि, राहुल बाल्मीकि, उ0प्र0 जल संस्थान कर्मचारी महासंघ के राजेन्द्र यादव, नगर निगम आर0आर0 कर्मचारी संघ शैलेन्द्र तिवारी, जल संस्थान एवं नगर निगम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के शैलेष धानुक, उ0प्र0 नगर निगम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के राम कुमार रावत तथा लखनऊ जल संस्थान कर्मचारी परिषद के नितिन त्रिवेदी आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • (वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर की रिपोर्ट)

    ताजपुर में पंज प्यारों की अगुवाई मे निकली भव्य शोभायात्रा


    नूरपुर/बिजनौर। श्री गुरु नानक देव जी का 552वां प्रकाशोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
    इस अवसर पर शनिवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया। इस अवसर पर बाहर से आये पंथ के विद्वान रागी भाई रंजीत सिंह, भाई सुरजीत सिंह, भाई निरबैर सिंह, ताजपुर के बाबा दीप सिंह एवं काकी कमलजीत कौर किटटू कीर्तन जत्थे द्वारा मधुर गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया गया।
    कार्यक्रम के दौरान गुरुघर के सेवादारों के अलावा आभा फाउंडेशन की अध्यक्ष आभा सिंह, ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान, क्षेत्रीय सपा विधायक हाजी नईम उल हसन, सम्मान युवा चेतना नई सोच के संयोजक नेहरू युवा क्लब सचिव शुभम वालिया व युवा चेतना नई सोच के मीडिया प्रभारी डॉ० जितेंद्र कुमार तोमर, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, भाजपा के जिला सामाजिक संपर्क प्रमुख विवेक सरोहा एडवोकेट, विरेंद्र शर्मा, योग गुरु प्रकाश चंद्र, डॉ अरुण अग्रवाल, होरी सिंह त्यागी, संजीव वालिया आदि को शाल ओढाकर व प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया। नगर कीर्तन का स्वागत चौक बाजार में सर्व समाज सेवा समिति, रविदास सभा द्वारा किया गया। पुराने कुएं पर वर्तमान जिला पंचायत सदस्य इमरान अहमद, भाजपा नेत्री अलीशा हुसैन सिद्दीकी द्वारा जलपान कराया गया। अरदास उपरांत नगर में पंज प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में धार्मिक झांकियां व अखाडा दल मुख्य आकर्षण रहे। शोभायात्रा का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। समूचे कार्यक्रम के आयोजन में कमेटी के प्रधान सतनाम सिंह पत्रकार, उपाध्यक्ष, सचिव हरभजन सिंह, उपसचिव गुरुदेव सिंह, हरभजन सिंह, जैकी, कोषाध्यक्ष सतवेंद्र सिंह गुजराल, ऑडिटर हरजीत सिंह सेवा सिंह गुरुदेव सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।


  • नूरपुर/बिजनौर। भाजपा हाईकमान
    निर्देशानुसार शुक्रवार को ब्लॉक के डबाकरा हाल में भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान के नेतृत्व में विधानसभा स्तर पर आयोजित सम्मेलन में स्थानीय ब्लॉक एवं बुढ़नपुर ब्लॉक के बीडीसी सदस्य एवं ग्राम प्रधानों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आमंत्रित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि एमएलसी बरेली स्नातक जयपाल सिंह व्यस्त, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी उदयगिरि गोस्वामी ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रचार और अधिक से अधिक वोट बनाने पर जोर दिया। सम्मेलन में जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान, मौहम्मद इमरान, अवनी सिंह, ब्लाक प्रमुख बुढ़नपुर उज्जवल चौहान आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन में ग्राम प्रधान पीतम सिंह, दिलशाद अहमद, मंजू देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति रानी, राजू देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहित त्यागी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश सैनी मौजूद रहे। संचालन सतवीर सिंह जिला मंत्री भाजपा किसान मोर्चा ने किया।

  • मलिहाबाद वनअप सेंटर में सेलेरियो कार की नई पिक्चर के साथ हुई लॉन्चिंग

    लखनऊ। मलिहाबाद मारुति सुजुकी ने एक बार फिर लॉन्च की सेलरीयो कार। यह इस बार नए फ्यूचर एवं नए लुक के साथ भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पहली कार है।

    मलिहाबाद हरदोई राज मार्ग स्थित वनअप ऑटो प्राइवेट लिमिटेड शोरूम पर कार की लांचिंग की गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरि ओम सिंह, मो. तारिक़,अरविंद शर्मा, राजीव तिवारी, पंचदेव यादव, वीरेंद्र सिंह एवं वनअप मोटर्स के समस्त कर्मचारियों ने कार का पर्दा हटवा कर लोकार्पण कराया। वनअप मोटर्स के सेल्स मैनेजर सौरभ सिंह ने बताया कि कंपनी ने 2014 में सेलेरियो लॉन्च की थी। 2021 में एक बार फिर नए फीचर्स और नए मॉडल के साथ भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार की लांचिंग की गई है। पेट्रोल से चलने वाली यह कार 26.68 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।

  • यात्रा संस्मरण-2
    रीवा: रोचक भी-ऐतिहासिक भी…


    रीवा राज्य की स्थापना गुजरात के महाराजा व्याघ्रराव (बाघ राव) ने करीब 12 सौ वर्ष पहले की थी। इन्हें बघेलवंशी राजा माना जाता है। इन्हीं की वजह से रीवा राज्य बघेलखंड कहलाया। रीवा राज्य छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में फैला था। आज महाराजा बाघराव की 36 वीं पीढ़ी यहां मौजूद है। राजवंश के मौजूदा प्रतिनिधि पुष्पराज सिंह हैं।


    रायबरेली-रीवा के मिलन का माध्यम रीवा की सामाजिक कार्यकर्ता अंजू दिवेदी बनीं। सोशल मीडिया पर संपर्क के बाद वह आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी अनुयाई परिवार का सदस्य खुद तो बनी ही अपनी सामाजिक कार्यकर्ता मित्र वंदना गुप्ता को भी स्पाई वालों से मिला दिया। आचार्य स्मृति दिवस पर 2 वर्ष से लगातार वह पधार रही हैं। पिछले साल आयोजित कार्यक्रम में वह अपनी सामाजिक कार्यकर्ता मित्र वंदना गुप्ता के साथ पधारीं थीं। ठीक एक साल बाद 21 नवंबर 2021 को हम प्रज्ञा (धर्मपत्नी) के साथ रीवा में थे। उनकी आत्मीयता और वंदना जी का केक के साथ पधारना, संबंधों के दिन पर दिन प्रगाढ़ होने का सबूत है।


    महान भजन गायक प्रदीप का यह भजन.. “अपना सोचा कभी नहीं होता..”आपने सुना ही होगा। यही आज घटित हुआ। घर से सोचकर चले थे कि रीवा में आचार्य द्विवेदी अनुयाई परिवार से मिला-भेंटी के बाद अगला पड़ाव रामवन होगा। सतना के पर्यटन स्थल रामवन के बारे में प्रसिद्ध है कि भगवान राम सीता और लक्ष्मण के साथ वनवास के समय इधर से गुजरे थे। यहां हनुमान जी की विशाल मूर्ति और मंदिर के साथ ही तुलसी संग्रहालय काफी ख्यात है। यह संग्रहालय 1936 में सतना के एक सेठ ने स्थापित किया था। अब यह पुरातत्व विभाग के पास है। यहां एक से एक पांडुलिपियां होने का पता चला था। यहां आने के बाद रामवन जाना स्थगित हो गया। हम दोनों अंजू जी के परिवार के साथ पहुंच गए रीवा से 20 किलोमीटर दूर गोविंदगढ़। यहां पहाड़ों के ऊपर स्थित खन्धो माई के मंदिर में माथा टेकना भाग्य में बदा था।
    मंदिर में काली माई की मूर्ति विराजित है। गोविंदगढ़ के कांग्रेस नेता अभय पांडे “पंकज” बता रहे थे कि रीवा रियासत के महाराजा रघुराज सिंह ने करीब 350 वर्ष पहले माई का मंदिर बनवाया था। वह रीवा रियासत के तीसवें वंश के शासक थे। इस समय रीवा रियासत में 36वें वंश के शासक मौजूद हैं। स्थानीय लोग यहां स्थापित काली माई की मूर्ति को मैहर की काली माई के रूप में मानते हैं। मैहर में शारदा माता विराजित हैं। अंजू जी की नवविवाहित ननद के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने का अवसर अपने आप मिला।

    व्हाइट लायन सफारी
    रीवा से करीब 15 किलोमीटर दूर मुकुंदपुर गांव में व्हाइट लायन सफारी भी छोटे-बड़े सबके देखने के लिए अच्छी जगह है। यहां जू के साथ-साथ सफारी है। इसमें सफेद शेरों के अलावा अन्य शेर और जंगली जीव भी हैं। 365 एकड़ में बने इस सफारी को अस्तित्व में लाने का श्रेय स्थानीय विधायक और मंत्री रहे राजेंद्र शुक्ला जी को है। वर्ष 2011 में उन्होंने व्हाइट लायन सफारी सरकार से मंजूर किया था। वर्ष 1916 में यह लोगों के लिए खोल दिया गया। व्हाइट लायन का इतिहास भी बहुत पुराना है। दुर्लभ सफेद बाघों की कहानी यहां आप देख भी सकते हैं और पढ़ भी सकते हैं। सफेद बाघ को संरक्षित करने की कोशिश 27 मई 1951 को शुरू हुई थी। तभी से मोहन नाम दिया गया था गोविंदगढ़ के बाद महल में आज 1976 को आखरी सफेद बाघ विराट में अंतिम सांस ली। दुनिया में विंध्य का नाम रोशन करने वाले सफेद बाघ इतिहास बन गए। इतिहास को वर्तमान बनाने में राजेंद्र शुक्ल की कोशिश कामयाब हुई और आज लोग व्हाइट लायन सफारी बड़ी संख्या में देखने, सुनने और घूमने आते हैं।

    रीवा के प्रसिद्ध चिरहुला और पपरा हनुमान मंदिर

    रीवा में हनुमान जी के इंदौर प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में दर्शन किए बिना लौटना अपने साथ ही इंसाफ नहीं होगा। शहर से 5 किलोमीटर दूर चिरहुला हनुमान मंदिर बहुत प्रसिद्ध है। यहां हनुमान जी का विग्रह मनमोहक है। मंदिर की तीनों दीवारों पर हनुमान जी के नौ ग्रहों की मूर्तियों की स्थापना इस मंदिर को सबसे अलग पहचान देती है। अभी तक हमने किसी भी हनुमान मंदिर की दीवारों पर विभिन्न मुद्रा के विग्रह के दर्शन का सौभाग्य नहीं प्राप्त किया था। यह केवल यहीं मिला। पपरा का हनुमान मंदिर रीवा से करीब 30 किलोमीटर दूर गोविंदगढ़-शहडोल-मैहर मार्ग पर स्थित है। मान्यता है कि हनुमान जी का विग्रह स्वयंभू है। पहाड़ के पत्थर काटते समय हनुमान जी का यह विग्रह प्रकट हुआ था। हनुमान जी की मूर्ति आधी पत्थर में धंसी हुई है और आधी बाहर निकली हुई है। यहां भव्य पक्का मंदिर निर्माण के कई प्रयास हुए, लेकिन सफलता नहीं मिली। टीन शेड और लोहे के पाइप पर ही अस्थाई मंदिर बना हुआ है।

    जीवन लेने-देने से जुड़ा गोविंदगढ़ तालाब

    कस्बे के गोमती चौराहे से बेला रोड पर भारी भरकम गोविंदगढ़ तालाब के उस छोर पर अस्ताचलगामी सूर्यदेव की छटा शब्दों के बयान करना मुश्किल है। गोविंदगढ़ तालाब की कहानी सुख और दु:ख दोनों से पटी है। दो दशक पहले लगातार चार-पांच साल बारिश ना होने पर तालाब के पानी ने रीवा की प्यास बुझाई थी। तालाब के पानी को रीवा ले जाया गया था। रीवा के महाराजा ने गोविंदगढ़ में अपने किले की सुरक्षा के लिए चारों तरफ तालाब खुदवाए थे। दशकों पहले सूखा पड़ने पर लोगों का जीवन बचाने के लिए महाराजा ने गोविंदगढ़ तालाब खुदवाकर लोगों को रोजगार दिया था। सैकड़ों एकड़ भूमि पर तालाब से जुड़ा एक दु:खद कथानक 15 साल पहले का है। जब एन धनतेरस के दिन सवारियों से भरी एक बस तालाब में गिर गई थी। 99 लोग इस हादसे में मारे गए थे। हादसे वाली जगह पर स्मृति स्तंभ का निर्माण भी कराया गया है। स्तंभ में हादसे में मारे गए लोगों के नाम दर्ज हैं। ऐसे ही एक नाव के डूबने का दु:खद हादसा भी तालाब में हो चुका है। जितेंद्र अंजू द्ववेदी के फार्म हाउस पर आ मॉल अमरूद की बगिया का आनंद भी इस यात्रा में हमको और प्रज्ञा दोनों को मिला। ताजे अमरूद मिलते कहां हैं? जितेंद्र द्विवेदी के साथ ही स्कूल में पढ़ाने वाले महेंद्र मिश्रा जी ने विस्तार से गोविंदगढ़ के इतिहास से भी परिचित कराया। रीवा की यात्रा जाते और आते दोनों वक्त आनंददाई रही। इस यात्रा को भविष्य में भी भूल पाना संभव नहीं होगा।

    ∆ गौरव अवस्थी आशीष
    रायबरेली/उन्नाव (लेखक दैनिक हिंदुस्तान के प्रभारी हैं)

  • बिजनौर। नजीबाबाद विधान सभा क्षेत्र के ग्राम राजा रामपुर फाजिल उर्फ आलोपुर में पूर्व पालिका चेयरमैन डॉ. नवनीत गर्ग ने सघन जनसंपर्क किया।

    इस अवसर पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए ग्राम वासियों को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार की सर्व स्पर्शी नीतियों की विस्तार से जानकारी दी। डॉ. गर्ग ने आगामी 2022 के चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए आह्वान भी किया।

    डॉ. नवनीत गर्ग ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज की पार्टी है। उन्होंने नई सदस्यता के लिए आह्वान करते हुए युवाओं को नए वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया। उनके साथ डॉ. नीरज कुमार, गुलशन सिंह, माo हेमेंद्र सिंह, जागन सिंह, हुकुम सिंह, मनोहर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, राजीव कुमार, धर्मेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह, मूलचंद, आशाराम, पंकज शर्मा, टीकम सिंह, ऊदल सिंह, कुलदीप सिंह, भानपाल सिंह, कामेंद्र सिंह, जोगपाल सिंह, संदीप, रोशन सिंह, जोगेंद्र सिंह, जीवन सिंह, आदित्य, मोनू, चंद्रपाल सिंह, भाजपा नेता लव कुमार, वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता राजेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माo हेमेंद्र राणा ने की ।

  • राकेश अस्थाना को पुलिस कमिश्नर नियुक्त करने के मामले में SC का केंद्र को नोटिस, 14 दिन में मांगा जवाब

    नई दिल्ली (एजेंसी)। उच्चतम न्यायालय ने राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त करने के मामले में शुक्रवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की पीठ ने केंद्र सरकार के अलावा गुजरात कैडर के 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अस्थाना को नोटिस जारी किया है।

    केंद्र सरकार द्वारा अस्थाना की नियुक्ति को दिल्ली उच्च न्यायालय ने 12 अक्टूबर को कानून सम्मत बताया था तथा नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज उच्चतम न्यायालय ने केंद्र और अस्थाना को नोटिस जारी कर उन्हें दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है।शीर्ष अदालत ने 18 नवंबर को शीघ्र सुनवाई की वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण गुहार पर इस मामले में आज सुनवाई की अनुमति दी थी। भूषण ने ‘विशेष उल्लेख’ के तहत गुहार लगाई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया था।

  • राकेश अस्थाना को पुलिस कमिश्नर नियुक्त करने के मामले में SC का केंद्र को नोटिस, 14 दिन में मांगा जवाब

    नई दिल्ली (एजेंसी)। उच्चतम न्यायालय ने राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त करने के मामले में शुक्रवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की पीठ ने केंद्र सरकार के अलावा गुजरात कैडर के 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अस्थाना को नोटिस जारी किया है।

    केंद्र सरकार द्वारा अस्थाना की नियुक्ति को दिल्ली उच्च न्यायालय ने 12 अक्टूबर को कानून सम्मत बताया था तथा नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज उच्चतम न्यायालय ने केंद्र और अस्थाना को नोटिस जारी कर उन्हें दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है।शीर्ष अदालत ने 18 नवंबर को शीघ्र सुनवाई की वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण गुहार पर इस मामले में आज सुनवाई की अनुमति दी थी। भूषण ने ‘विशेष उल्लेख’ के तहत गुहार लगाई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया था।


  • नहटौर/बिजनौर। एक किराना व्यापारी ने बैंक कैशियर द्वारा धोखे से दिये गए एक लाख अस्सी हजार रुपए वापस कर ईमानदारी का परिचय दिया। इस पर बैंक कर्मी व तथा स्थानीय लोग व्यापारी की ईमानदारी प्रशंसा कर रहे हैं।
    ग्राम कमालपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र हरपाल सिंह की किराना की दुकान पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बराबर में ही है। व्यस्तता के कारण धर्मेंद्र सिंह ने अपने एक परिचित व्यक्ति को 20 हजार रुपए का चैक भरकर शाखा से रकम निकालने के लिए दिया। बैंक के कैशियर ने भूलवश 20 हजार के स्थान पर दो लाख की रकम उस व्यक्ति को दे दी। उक्त रकम को लेकर वह व्यक्ति व्यापारी धर्मेंद्र सिंह के पास पहुंचा तो व्यापारी ने ऑनलाइन अपने खाते का बैलेंस चेक किया, जिसमें मात्र बीस हजार रुपए ही निकले हुए दिखाये गये। धर्मेन्द्र को यह समझने में देर नहीं लगी कि कैशियर ने गलती से अधिक रकम दे दी है। व्यापारी ने कैशियर के पास पहुंचकर एक लाख अस्सी हजार की रकम वापस कर दी। इस पर शाखा के सभी कर्मचारियों ने व्यापारी धर्मेंद्र का आभार जताया। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वह ईश्वरवादी व्यक्ति है। धोखा किसी को भी लग सकता है। भूल में कैशियर द्वारा 20 हजार के स्थान पर दो लाख की रकम दे दी थी, जिसे वापस कर दिया है। व्यापारी की ईमानदारी की हर जगह प्रशंसा हो रही है।

  • लखनऊ। सैनिक कल्याण एवं होमगार्ड्स विभाग स्वर्ग में बैठे चेतन चौहान जी चला रहे हैं? जी हां, कम से कम विधानसभा गेट नंबर 09 इंक्वायरी पर कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध जानकारी तो यही साबित कर रही है!

    राजधानी लखनऊ पहुंचे जनपद बिजनौर के अजय फौजी व कुंवर पाल सिंह ने दूरभाष पर बताया कि वह पूर्व सैनिकों की तमाम समस्याओं का निवारण कराने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए वह जोरशोर से कोशिश भी कर रहे हैं। उन्हें संबंधित अधिकारियों व मंत्री के संपर्क नंबर की जानकारी विधानसभा गेट नंबर 09 से प्राप्त करने के लिए कहा गया। गेट नंबर 9 इंक्वायरी पर लगे चार्ट में प्रथम दो नंबर क्रम से 2213260 व 2238080 अंकित थे। जब उपरोक्त नंबरों पर बात की, तो जवाब आया कि वह प्रोजेक्ट प्राविधिक शिक्षा मंत्री के यहां से बोल रहे हैं। इनके नाम संजीव दुबे व शम्भूनाथ शुक्ला हैं। इस पर उन्होंने इंक्वायरी पर जानकारी की, तो नंबर 2237675 दिया गया। इस पर संपर्क करने पर पता चला कि उपरोक्त नंबर स्वास्थ्य मंत्री अवधेश प्रसाद का है। बकौल अजय फौजी, उन्हें यह जानकर अत्यंत आश्चर्य हुआ कि सरकार की नाक के नीचे बैठे अधिकारियों, कर्मचारियों को ही सरकारी मशीनरी की जानकारी नहीं है, तो फिर कहां होगी। विधानसभा गेट पर जानकारी के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं देखी गई। उनके द्वारा दी गई जानकारी काफी पुरानी है। इंक्वायरी से स्वर्गीय चेतन चौहान से संपर्क करने के लिए कहा गया है। इसका मतलब यह है कि अब उनसे संपर्क करने के लिए तो स्वर्ग जाना पड़ेगा। यह बात जब मौके पर मौजूद कर्मचारियों से कही गई तो वह पहले तो चुप्पी साध गए, फिर बोले कि हम सही जानकारी कर के आपको दे रहे हैं। वहीं अजय फौजी ने कहा कि यदि उन्हें संबंधित मंत्री अथवा अधिकारी से संपर्क करने का कोई मोबाइल या लैंडलाइन नंबर नहीं मिला तो वह कल मुख्यमंत्री के आवास पर धरना शुरू कर देंगे।

    गौरतलब है कि सितंबर 2021 में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह विभाग पलटूराम को सौंपा था। प्रमुख सचिव हिमांशु हैं। यह बात राजधानी के हृदय स्थल में बैठे अधिकारियों कर्मचारियों को ही नहीं पता तो सोचने का विषय है कि प्रदेश भर के जनपदों में क्या हालात होंगे?

  • कृषि भूमि पर अवैध कालोनी निर्माण की तैयारी में है माफिया। नहटौर में है उक्त करोड़ों की जमीन। एसडीएम से शिकायत के बाद भी हौसले हैं बुलंद।

    बिजनौर। धामपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा नहटौर में खेती की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर अवैध रिहायशी कालोनी काटने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी धामपुर के यहां किये जाने के बावजूद कार्य बदस्तूर जारी है।

    जानकारी के अनुसार कस्बा नहटौर में धामपुर मार्ग पर मदरसे के पास ग्राम सेठपुर धनेसर व सेठपुर गुलाल में कृषि भूमि के दो बेशकीमती चक हैं। इनकी कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। सरकारी नियमानुसार कृषि योग्य भूमि का उपयोग गैर कानूनी है। इस पर कोई अन्य कार्य नहीं किया जा सकता।

    सूत्रों का कहना है कि नहटौर क्षेत्र के एक दबंग भूमाफिया ने उक्त भूमि पर रिहायशी कालोनी के निर्माण का इरादा बनाया है। इसके लिये उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कालोनी बनाने के अवैध कार्य को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। मौके पर ईंट, बजरी, रेत, सीमेंट आदि निर्माण सामग्री एकत्रित है और नींव खोदकर बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है। मजदूरों को उक्त कार्य करते देख आसपास के ग्रामीणों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

    लोगों का कहना है कि बिना पुलिस-प्रशासन के वरदहस्त के इस अवैध कार्य को अंजाम देना संभव नहीं हो सकता। देखना ये है कि एसडीएम से शिकायत के बाद भूमाफिया के हौसले पस्त होते हैं या फिर वह अपने गुर्गों के बल पर कालोनी बनाने में कामयाब हो जाएगा?

  • Gautam Gambhir को ISIS कश्मीर ने दी जान से मारने की धमकी, शिकायत के बाद एक्शन में आई पुलिस

    भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत की है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

    नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ ने जान से मारने की धमकी दी है। गौतम गंभीर से शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    बढ़ाई गई गंभीर के घर की सुरक्षा

    डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया, ‘पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है। जांच चल रही है। शिकायत के बाद गौतम गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’

    गंभीर को मिला धमकी भरा मेल

    डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि गौतम गंभीर को धमकी भरा मेल ‘ISIS कश्मीर’ से मिला है। गंभीर ने जान से मारने की धमकी वाला एक ई-मेल भी शेयर किया है और इस मेल को भेजने वाले का नाम आईएसआईएस कश्मीर है।

  • अखिलेश के आवास पर जयंत मंगलवार को पहुंचे और दोनों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत हुई। सूत्रों के अनुसार जयंत चौधरी का दावा 45 सीटों पर था। उन्होंने तर्क रखा कि यूपी की 45 सीटों पर उनकी मजबूत पकड़ है। इस लिहाज से उन्हें इतनी सीटें दी जानी चाहिए। बैठक के बाद रालोद को 36 सीटें देने पर सहमति बनने की बात कही जा रही है।

    लखनऊ। ताजा हालात के अनुसार 36 सीटों के अलावा जहां रालोद की स्थिति मजबूत होगी, वहां पर उसके सिंबल पर सपा अपना उम्मीदवार उतारेगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के बीच उनके आवास पर करीब दो घंटे चली बैठक में यह सहमति बनी। अखिलेश ने जयंत चौधरी के साथ फोटो ट्वीट कर गठबंधन पर मुहर लगा दी।

    जैसा कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन की सहमति हो चुकी है। दोनों पार्टियों में हुए समझौते के मुताबिक सपा रालोद को विधानसभा की करीब 36 सीटें देगी। इनमें से जयंत 30 सीटों पर रालोद और छह सीटों पर सपा के सिंबल पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

    अखिलेश यादव ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार वह बड़े दलों से गठबंधन नहीं करेंगे। रालोद से गठबंधन से पहले अखिलेश ने केशव देव मौर्य के महान दल, डा. संजय सिंह चौहान की जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट), शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से गठबंधन किया है। ओमप्रकाश राजभर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ थे। ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर के हैं और आसपास के जिलों में राजभर जाति का अच्छा वोट बैंक है। जाहिर है, छोटे दलों से गठबंधन के पीछे अखिलेश की जातीय समीकरणों को साधने की रणनीति है, जिसकी सफलता की कसौटी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम होंगे। जहां तक रालोद का सवाल है तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर उसका प्रभाव है। रालोद से दोस्ती कर अखिलेश की मंशा पश्चिम की जाट बेल्ट में स्थिति मजबूत करने की है।

    2019 के लोस चुनाव में भी हुआ था सपा-रालाेद गठबंधन

    समाजवादी पार्टी और रालोद के बीच पहला गठबंधन लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 में हुआ। वैसे तो इस चुनाव में मुख्य गठबंधन सपा और बसपा के बीच हुआ, लेकिन अखिलेश ने अपने कोटे की तीन सीटें बागपत, मुजफ्फरनगर और मथुरा रालोद को देकर इसकी शुरुआत की। लोकसभा चुनाव में करारी हार और बसपा से गठबंधन तोड़ने के बाद भी अखिलेश ने रालोद का साथ नहीं छोड़ा। यह भी सर्वविदित है कि विधानसभा चुनाव-2022 के लिए रालोद मुखिया जयंत चौधरी पर भले ही अन्य दलों ने डोरे डाले हों मगर उन्होंने सपा के साथ ही जाना मुनासिब समझा। सपा और रालोद के बीच चुनाव से पहले यह तीसरा गठबंधन है।

    विधानसभा चुनाव के लिए जब पार्टियां एक-दूसरे के संपर्क में थी तब जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी की मुलाकात चर्चाओं में रही। कांग्रेस और रालोद के गठबंधन को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अखिलेश और जयंत की मंगलवार को हुई मीटिंग ने साफ कर दिया कि दोनों पार्टियां 2022 के चुनाव में भी साथ-साथ रहेंगी।

  • गाजियाबाद के शौर्य अभि ने भी दिखाया दमखम

    नई दिल्ली। काव्य मंजरी साहित्यिक_मंच (रजि०) द्वारा बाल दिवस पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई बाल काव्य प्रतियोगिता में देश-विदेश से 24 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य था बच्चों की प्रतिभा को निखारने का, उनके अंदर की योग्यता को सबके सामने लाने का और उनको एक ऐसा मंच देने का, जिससे उनको एक नया अनुभव व पहचान मिले।

    कविता पाठ का विषय था “शिक्षाप्रद कविता” जिस पर विभिन्न कविताएं सुनने को मिलीं। अपने उत्साह और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए बच्चों ने साबित कर दिया कि वर्तमान पीढ़ी आगे जाकर अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब होगी।

    आयोजक डॉ नीरजा मेहता ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही बताया कि *किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभागी की प्रस्तुति खास महत्व रखती है और इस प्रतियोगिता का आकलन हमारे निर्णायकों ने बखूबी किया। प्रबुद्ध निर्णायक प्रहलाद मराठा, सुश्रीइंदु सिंह, सुश्री मनीषा शर्मा ने निष्पक्ष निर्णय दिया और परिणाम इस प्रकार रहा –

    पहली श्रेणी का परिणाम

    (6 से 8 वर्ष)

    प्रथम स्थान – अदिति नागर

    द्वितीय स्थान – ध्वनि डुडेजा

    तृतीय स्थान- अविका नागर

    सराहनीय स्थान

    अन्वी बैजल

    लायरा डुडेजा

    दूसरी श्रेणी का परिणाम –

    (9 से 11 वर्ष)

    प्रथम स्थान- प्रखर कानूनगो

    द्वितीय स्थान – प्रकृति श्रीवास्तव

    तृतीय स्थान – शौर्य अभि

    सराहनीय स्थान कृतिका कानूनगो शाश्वत श्रीवास्तव

    सभी बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया।आयोजन का संचालन डॉ अनीश गर्ग ने मनमोहक अंदाज़ में किया। संयोजिका नेहा शर्मा ‘नेह’, सहयोगिनी पदमा शर्मा ‘आँचल’, मार्गदर्शक डॉ आभा नागर और मंच के सभी रचनाकारों के सहयोग से आयोजन सफल हुआ।

    आयोजक डॉ नीरजा मेहता ‘कमलिनी संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष काव्य मंजरी साहित्यिक मंच (रजि) ने बताया कि अब समाचार, रचनाएँ और फोटो दिए गए प्रारूप के माध्यम से ही भेजना होगा तभी प्रकाशन होगा। प्रारूप के लिए हमारे मेनू सेक्शन पर रचना अपलोड करें का लिंक दिया गया हैं। देखें तथा उसमें ही पोस्ट करें। गौरतलब है कि ‘काव्य मञ्जरी’ चुने हुए रचनाकारों का एक साहित्यिक समूह है जो 29 जनवरी 2016 को स्थापित किया गया था। प्रतियोगिता रविवार, 14 नवंबर 2021 को गूगल मीट पर हुई।


  • बिजनौर। सोमवार की देर शाम बिजनौर मार्ग पर अज्ञात वाहन से टकराकर बाइक सवार की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्नी ने  तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नूरपुर पुलिस ने गत दिवस दर्ज मामले को संबंधित धाराओं में तरमीम कर जांच शुरू कर दी है।

    हल्दौर थानार्गत गाँव पैजनिया निवासी अंशु पत्नी विकुल ने नूरपुर थाने में दी तहरीर में अवगत कराया कि उसके पति सोमवार दोपहर एक बजे किसी काम से नूरपुर गए थे। देर शाम वापसी में विकुल ग्राम खजूरी स्थित सतीश मेडिकल स्टोर पर रुके थे। आरोप है कि वहां पर ग्राम कीकर निवासी एक व्यक्ति तथा ग्राम दबखेड़ी निवासी तीन व्यक्ति (कुल चार लोग) आये। उन्होंने विकुल के साथ लाठी डंडे से जमकर मारपीट की। इसके बाद विकुल अपनी बाइक से गांव की ओर चल दिये। उक्त चारों आरोपियों ने रास्ते में किसी वाहन से टक्कर मार कर बाइक को गिरा दिया। फिर पीट पीट कर विकुल को मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया। साथ ही मामले को दुर्घटना का रूप देने के लिये बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस बीच राहगीरों ने गंभीर हालत में विकुल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गत दिवस दर्ज मुकदमे में हत्या समेत अन्य धाराएं बढ़ा कर जांच शुरू कर दी है।

    विकुल का फाइल फोटो

    बताया गया है कि मृतक दो बच्चों का पिता था और गाजियाबाद में एक प्राईवेट कंपनी में कार्यरत था। वह गंगा स्नान पर छुट्टी लेकर घर आया था। घटना के बाद परिजनों व गांव में कोहराम मचा हुआ है। गौरतलब है कि सोमवार की देर शाम करीब साढे छह बजे बाइक द्वारा विकुल नूरपुर से अपने गांव जा रहा था। बताया जाता है कि बिजनौर मार्ग पर अहीरपुरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई, जबकि उसकी बाइक आग लगने से जलकर स्वाहा हो गई थी।

    सीसीटीवी फुटेज वायरल- वहीं मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में विकुल की पिटाई का दृश्य कैद हो गया है। दो फुटेज सोशल मीडिया पर मंगलवार को जमकर वायरल हुई। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक बाइक सवार को कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे हैं। काफी लोगों की भीड़ भी मौके पर एकत्र है।

  • युवा भाजपा नेता प्रिन्स चौधरी का अभियान तेज। झालू मंडल के गंज में लगाया शिविर। लोगों को गृहण कराई भाजपा की सदस्यता।

    बिजनौर। सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रबल युवा दावेदार प्रिन्स चौधरी ने सदस्यता अभियान के लिये जनसंपर्क तेज कर दिया है। इसी क्रम में झालू मंडल के अंतर्गत दारा नगर गंज में बूथ संख्या 401 ठाकुरद्वारा मंदिर पर भाजपा सदस्यता शिविर लगाया गया।

    युवा भाजपा नेता प्रिन्स चौधरी की अगुवाई में लगाए गए शिविर में 7505 403 403 पर मिस्ड कॉल के माध्यम से लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया। इसी के साथ सभी का भाजपा परिवार में स्वागत किया। इस दौरान पर साथ में मंडल उपाध्यक्ष कल्याण सैनी (पूर्व प्रधान), युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुष्प गुर्जर, मंडल महामंत्री राजू उपाध्याय, मंडल मंत्री दीपक सहित आदिजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंदिर में प्रभु के दर्शन कर सभी के जीवन में सुख-समृद्धि व कल्याण की मंगल कामना की गई।

  • सपा नेता व उनके भाइयों ने एक बुजुर्ग इमाम के साथ की बहुत ज्यादा बदतमीजी लात और घूंसों से की पिटाई।


    बिजनौर। नजीबाबाद में एक बुजुर्ग पेश इमाम को एक स्थानीय सपा नेता और उनके भाइयों द्वारा सड़क पर गिरा कर लात घूंसों से पीटने की शर्मनाक करतूत सामने आई है।

    नजीबाबाद में मस्जिद अंसारीयान मोहल्ला हवेली तला के पेश इमाम व मदरसा इमदादुल उलूम मोहल्ला मुगल शाह नजीबाबाद के उस्ताद जनाब हाफिज मोहम्मद यामीन की नेत्र शक्ति व शरीर कमजोर है। बताया गया है कि इसी मोहल्ले निवासी एक सपा नेता के बच्चे और भतीजे हाफिज साहब को रोजाना छेड़ते हैं। कभी टाइम पूछते हैं, कभी उनका कुर्ता पीछे से पकड़ कर खींचते हैं, तो कभी उन्हें अभद्र भाषा में पुकारते हैं। सोमवार को भी उक्त सपा नेता के बच्चे और भतीजे; हाफिज साहब से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनको परेशान कर रहे थे। हाफिज साहब ने उन बच्चों में से एक को पकड़ लिया और उसकी कमर पर दो-चार हाथ जड़ दिये। अंदर बैठे हुए सपा नेता और उनके भाई कैमरे में यह सब देख रहे थे, तो वह सब अंदर से उठकर बाहर आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने हाफिज साहब को थप्पड़ मारने के साथ ही धक्का देकर गिराया और लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। कुछ लोगों ने आकर छुड़ाने की कोशिश की, फिर भी पीछे से कुछ लोग हाफिज साहब को मारते ही रहे। किसी प्रकार उन्हें बचा कर चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराया गया।
    इस घटना को लेकर लोग बेशर्मी और बैगैरती की इंतिहा बताते हुए कह रहे हैं कि सपा नेता और उनके भाई पैसे और सियासत के घमंड में शायद अंधे हो गए हैं। उनको यह नहीं पता कि खुदा की लाठी में आवाज नहीं होती! वहीं मामले को पुलिस में जाने से रोकने के प्रयास में कई लोग जुटे हुए हैं। वहीं बताया गया है कि आरोपी पक्ष ने बुजुर्ग को न पहचानने की बात कही। दोनों पक्षों के मुअज्जिज लोगों ने मामले का पटाक्षेप करा दिया है।

  • धामपुर (बिजनौर)। शुगर मिल धामपुर में मोबाईल एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन हो गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने मोबाईल एंबुलेंस सेवा को ग्रामीणों के लिये हितकारी बताया।

    धामपुर शुगर मिल धामपुर मे मोबाईल एंबुलेंस सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता ने बताया कि डीएसएम की ओर से सीएसआर के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एंबुलेंस सेवा गांव-गांव ग्रामीण मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी और मरीजों को निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया जायेगा।

    उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्र, एसपी डा0 धर्मवीर सिंह, वाईस चेयरमैन अशोक कुमार गोयल, मिल उपाध्यक्ष एमआर खान, विजय गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल, कुलवीर सिंह, मनोज कुमार के अलावा मिल प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

  • लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर उनके भाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने भतीजे अखिलेश के नेतृत्व वाली सपा में अपनी पार्टी के विलय का साफ संकेत दिया।

    यादव परिवार के गढ़ सैफई में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि वह समाजवादी पार्टी में अपनी पार्टी प्रसपा का विलय करने के लिए तैयार हैं। वहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा के साथ गठबंधन की संभावना से भी कतई इंकार नहीं है और एक हफ्ते के अंदर अपने लोगों से राय लेकर इस पर फैसला करेंगे। शिवपाल यादव ने हालांकि अखिलेश यादव के सामने एक शर्त भी रखी है। उन्होंने साफ किया कि वह चुनाव में अपने समर्थकों के लिए 100 टिकटें चाहते हैं। शिवपाल यादव ने कहा, ‘हमने तो 2019 में ही कहा था कि चलो हम ही झुक जाएंगे. आज दो साल हो गए, लेकिन कोई बात बनी नहीं बनी.’

    बातों में छलका उपेक्षा का दर्द
    समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर सैफई के मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम में दंगल से पहले शिवपाल यादव के संबोधन में उपेक्षा का दर्द भी छलका, जब उन्होंने कहा, ‘आज यहां पर तेजप्रताप और अंशुल को भी होना चाहिए था। अंशुल को हराने के लिए कितनी ताकतें लगी थीं। हमारी ताकत पर अंशुल निर्विरोध चुन लिए गए। उन्हीं की तरफ से 22 तारीख को दंगल की बात चली थी, लेकिन वह यहां नहीं आए। हमने सोचा था कि यह दंगल ऐतिहासिक दंगल होगा, लेकिन नहीं हुआ। हमने हमेशा त्याग किया, हम चाहते तो 2003 में मुख्यमंत्री बन सकते थे, लेकिन मैंने नेता जी को दिल्ली से बुलाकर सीएम बनाया था।’


  • नूरपुर (बिजनौर)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कमेटी द्वारा संगत के सहयोग से श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम को गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में रैनसबाई का आयोजन किया गया । ज्ञानी अरव़ेदर सिंह ने गुरुवाणी कीर्तन का शुभारंभ किया।

    इसके उपरांत पंथ के विद्वान रागी बीबी संगत कौर दिल्ली, प्रेम सिंह बंटू,बंगला साहिब आदि प्रचारकों के अलावा जसमीत कौर, सिमरन कौर, सोनम कौर, रणजीत कौर, मंजीत सिंह आदि छोटे छोटे बच्चों ने गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। कार्यक्रम का संचालन जनरल सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह बेदी ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में डा,गुरचरन सिंह, गुरमुख सिंह दीवान, बिरेन्द्र सिंह लोहिया, रणवीर सिंह, जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर सिंह मिक्की और रीनू सिंह, गुरमीत सिंह नीटू, हरपाल सिंह दुकानदार, परवेंद्र सिंह, जोगेन्द्र सिंह, विशाल सिंह, गौरी सिंह, विशाल सिंह, सुरजीत सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा। रैनसबाई में समाज के प्रमुख उद्योगपति सरदार गुलशरण.सिंह दिगवा परिवार की ओर से लंगर की सेवा की गई।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 26 नवंबर से अपने प्रीपेड टैरिफ को संशोधित करने का फैसला किया है। एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स पर टैरिफ दरों में 25 फीसदी का इजाफा किया है। एयरटेल की ओर से घोषित की गई नई टैरिफ दरें 26 नवंबर से लागू होंगी।

    कंपनी ने कहा कि भारती एयरटेल ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि प्रति यूजर मोबाइल एवरेज रेवेन्यू (ARPU) 200 रुपये होना चाहिए। अब यह 300 पर होना चाहिए ताकि कैपटिल पर उचित रिटर्न प्रदान किया जा सके जो वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यापार मॉडल की अनुमति देता है।

    Tariff Hike: प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज कराना इस दिन से हो जाएगा महंगा, Airtel  ने टैरिफ में की बढ़ोतरी, चेक करें नई दरें - The Financial Express

    हम यह भी मानते हैं कि एआरपीयू का यह स्तर नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में आवश्यक पर्याप्त निवेश को सक्षम करेगा। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एयरटेल को भारत में 5G को रोल आउट करने में मदद मिलेगी। इसलिए, पहले कदम के रूप में हम नवंबर के महीने के दौरान अपने टैरिफ को रिबैलेंसिंग करने का बीड़ा उठा रहे हैं। नीचे बताए गए हमारे नए टैरिफ 26 नवंबर से प्रभावी होंगे।

    एंट्री-लेवल टैरिफ वॉयस प्लान में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जबकि अनलिमिटेड वॉयस बंडल के लिए ज्यादातर मामलों में बढ़ोतरी लगभग 20 फीसदी है। सभी प्रीपेड पैक के नए टैरिफ 26 नवंबर, 2021 से http://www.airtel.in पर उपलब्ध होंगे।

    भारती एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स पर टैरिफ दरों में बदलाव का ऐलान किया है। इसके साथ, 28 दिनों की वैधता अवधि के साथ 75 रुपये के मौजूदा टैरिफ को बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया जाएगा, जबकि 149 रुपये के मौजूदा टैरिफ को 28 दिनों की वैधता अवधि के साथ बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया जाएगा।

    Airtel Has Increased Its tariff Plans For Its Prepaid Users Airtel के  ग्राहकों को बड़ा झटका, 26 नवंबर से प्रीपेड प्लान्स होंगे महंगे, ये है नए  टैरिफ

    जिन अन्य प्लान्स में बढ़ोतरी की गई है, उनमें 28 दिनों की वैधता के साथ 219 रुपये की मौजूदा टैरिफ प्लान शामिल है, जिसे बढ़ाकर 265 रुपये कर दिया गया है। वहीं, 28 दिनों की वैधता के साथ 249 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 299 रुपये कर दिया गया है।

    28 दिनों की वैधता के साथ 298 रुपये के मौजूदा टैरिफ को बढ़ाकर 359 रुपये कर दिया गया था. वहीं, 365 दिनों की वैधता अवधि के साथ 2,498 रुपये की मौजूदा टैरिफ प्लान को बढ़ाकर 2,999 रुपये कर दिया गया।


  • नूरपुर (बिजनौर)। सोमवार की देर शाम बिजनौर मार्ग पर अज्ञात वाहन से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई। उसकी बाइक जलकर स्वाहा हो गई। घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया।

    विकुल का फाइल फोटो


    हल्दौर थानार्गत गाँव पैजनिया निवासी 25 वर्षीय विकुल पुत्र आदेश सोमवार की देर शाम करीब साढे छह बजे बाइक द्वारा नूरपुर से अपने गांव जा रहा था। बताया जाता है कि बिजनौर मार्ग पर अहीरपुरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बाइक आग लगने से जलकर स्वाहा हो गई। पुलिस ने परिजनों के पहुंचने से पहले ही शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक दो बच्चों का पिता था और गाजियाबाद में एक प्राईवेट कंपनी में कार्यरत था। वह गंगा स्नान पर छुट्टी लेकर घर आया था। घटना के संबंध में परिजनों की ओर से पुलिस मे तहरीर दी गई है।

  • हिंदू धर्म में कहा गया है कि भगवान भाव के भूखे होते हैं। इसकी जीवंत उदाहरण यूपी के आगरा में देखने को मिला है। यहां एक कृष्ण मंदिर में 35 साल से पुजारी लेख सिंह से स्नान कराते समय लड्डू गोपाल का हाथ टूट गया।

    इस पर पुजारी बैचेन हो उठे। वो लड्डू गोपाल को टोकरी में बैठाकर भागे-भागे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से गुहार लगाई कि उनके लड्डू गोपाल का हाथ टूट गया है, जल्दी इलाज किया जाए, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस पर पुजारी जोर-जोर से रोन लगे। दीवार पर अपना सिर पटकने लगे। काफी मशक्कत के बाद इसके बाद पर्ची कटवाई गई और लड्डू गोपाल की मरहम पट्टी करवाई गई। इसके बाद ही पुजारी वहां से रवाना हुए।

    लखनऊ। आगरा से कन्हैया की भक्ति में डूबने का अजब-गजब मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह लड्डू गोपाल को स्नान कराने के दौरान भगवान की प्रतिमा गिर गई और हाथ टूट गया। इस पर पुजारी इतने दुखी हुए कि फूट-फूटकर रोने लगे। खुद ही प्लास्टर चढ़ाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। फिर लड्डू गोपाल को गोद में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उनकी जिद देख खुद सीएमएस ने लड्डू गोपाल का पर्चा बनवाकर अपने हाथों से प्लास्टर किया।

    पुजारी लेख सिंह ने करीब 25-30 साल पहले शाहगंज के खासपुरा एरिया के पथवारी मंदिर में लड्डू गोपाल को विराजान किया था। पुजारी उनका अपने बालक की तरह ख्याल रखते। उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे स्नान कराते समय लड्डू गोपाल गिर गए और उनका हाथ टूट गया। उन्होंने खुद खपच्ची बांधी और दर्द का मरहम लगाकर 8 बजे तक भगवान को गोद मे बिठाकर इंतजार किया। इसके बाद 8 बजे ओपीडी खुलते ही वे लड्डू गोपाल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। प्लास्टर करवाने के लिए पर्चा बनवाने गए पुजारी को गार्ड ने भी भगा दिया। रोते बिलखते पुजारी को देख स्टाफ ने प्रमुख अधीक्षक को बताया।

    हिंदू संगठन के कुछ पदाधिकारी भी पहुंच गए। श्री कृष्ण निवासी आगरा के नाम से पर्चा बनवाया गया। इसके बाद सीएमएस अशोक कुमार अग्रवाल ने अपने केबिन को ऑपरेशन थिएटर बनाया और पुजारी के सामने लड्डू गोपाल का प्लास्टर किया और अपने हाथों से पुजारी को सौंपा। सीएमएस डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि ऐसा मामला उनके सामने पहली बार आया है। पुजारी ने लड्डू गोपाल का इलाज करने की अपील की थी। उन्होंने देखा तो अष्टधातु की प्रतिमा का हाथ टूट गया था। इतनी छोटी प्रतिमा को उन्होंने लकड़ी की खपच्ची की सपोर्ट से पट्‌टी कर दी।

    डॉ. अशोक अग्रवाल ने पुजारी से कहा कि अब लड्डू गोपाल को फिर मंदिर ले जाइए और जो भी विधि-विधान होता हो, वह करिए। पुजारी ने भी कहा कि खंडित मूर्ति को मंदिर में नहीं रखा जा सकता है। अब मंदिर में नई मूर्ति लाई जाएगी और उसकी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। यह खबर पूरे ब्रज में चर्चा का विषय बनी हुई है।

    अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना था कि जब यह जानकारी हुई तो संगठन के लोग वहां पहुंचे। पुजारी से वार्ता की और फिर लड्डू गोपाल के हाथ में प्लास्टर के बाद पुजारी को भेज दिया।

  • सपाइयों ने मनाया पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन। एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई तथा उनकी लंबी उम्र की कामना की।

    नूरपुर (बिजनौर)। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया।
    सोमवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुरादाबाद रोड स्थित सपा नेता सलीम अंसारी के किसान कोल्हू वर्कशॉप स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए। सपाइयों ने समाजवादी पार्टी के मुखिया प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया। एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई तथा उनकी लंबी उम्र की कामना की।

    अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प- इस अवसर पर सपा नेताओं ने मुलायम सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर हमें सीख लेनी चाहिए। समाजवाद में हमें ऐसा नेता नहीं मिलेगा। उनके नेतृत्व में प्रदेश का चंहुमुखी विकास हुआ है। उसी नक्शेकदम पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चल रहे हैं। संकल्प लिया कि आगामी 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। इस अवसर पर युवजन छात्र सभा के जिलाध्यक्ष विशाल यादव, सुहेल अंसारी, सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर अध्यक्ष जुल्फकार कुरैशी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गांव पीपला जागीर मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद वसीम मकरानी, सलीम अंसारी, राहुल सिंह पाल, प्रमोद चौधरी, पूर्व सभासद साजिद कमाल जावेद अंसारी, वकार अहमद अंसारी, इशरत अली अंसारी आदि सपा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

  • आखिर कौन कर रहा सड़कों पर लगे फड़ों से अवैध वसूलीरामलीला मैदान में प्रत्येक रविवार व बुधवार को लगता है साप्ताहिक बाजार।

    बिजनौर। रामलीला मैदान में प्रत्येक रविवार व बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के बाहर फड़ वालों से अवैध वसूली की जा रही है।

    शहर के रामलीला मैदान में प्रत्येक रविवार व बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। रामलीला में लगने वाली दुकानों व फड़ों से रामलीला समिति के लोग निर्धारित शुल्क वसूलते हैं लेकिन रामलीला के बाहर लगने वाले फड़ों व ठेलों से भी वसूली की जा रही है। यह सभी फड़ व ठेले आदि सरकारी जमीन पर लग रहे है लेकिन ताज्जुब की बात है कि इन फड़ों से वसूली करने वाले ना तो नगर पालिका के कर्मचारी हैं और ना ही किसी अन्य सरकारी विभाग के, बल्कि कुछ प्राइवेट जाने पहचाने चेहरे हर बाजार को सड़क पर लगने वाले प्रत्येक फड़ व ठेले वालों से वसूली करते दिखते हैं। ये लोग निर्धारित शुल्क के रूप में अधिकांश सभी फड़ व ठेले वालों से रुपए लेते हैं। कई बार रुपए ना मिलने पर काफी नोंकझोंक भी देखी जाती है। लोग दबी जुबान से इस अवैध उगाही में रामलीला समिति के इर्द-गिर्द घूमने वाले लोगों के नाम ले रहे हैं। फिलहाल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है लेकिन उक्त लोग अवैध रूप से भारी भरकम वसूली कर सरकारी विभाग को ही चूना लगाया जा रहे हैं।

  • छपरा-आनंद विहार एक्सप्रेस में आग बताकर पुरानी और असंबंधित तस्वीरें वायरल

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीरों के कोलाज के साथ किये गए दावे में कोई सच्चाई नहीं है, यह फ़र्ज़ी है. वायरल तस्वीरें दूसरी घटना से संबंधित हैं.

    व्हाट्सएप (WhatsApp) पर ट्रेन की बोगियों में आग की पुरानी तस्वीरों का एक कोलाज फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है. तस्वीरों में ट्रेन की बोगियों से निकलती आग की लपटों को देखा जा सकता है और साथ दावा किया जा रहा है कि छपरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीरों के कोलाज के साथ किये गए दावे में कोई सच्चाई नहीं है, यह फ़र्ज़ी है. वायरल तस्वीरें दूसरी घटना से संबंधित हैं.

    वायरल तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, “अभी-अभी: छपरा , आनन्द विहार टरमिनल exp टकराई ,चलती ट्रेन से कूदे लोग…!भाइयों पिलिज आपके पास जितने भी group है पिलिज उसमें सेंनड करो. अरे भाई इस फोटो को सेंड करना नही भुलना सायद. किसी के घर. वाले मिल जाए”.

    सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों का कोलाज पहले भी इसी दावे के साथ वायरल हो चुका है. फ़ेसबुक पर साल 2020 और 2018 में छपरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में एक्सीडेंट के दावे से कई पोस्ट शेयर किये गए थे.

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने पाया कि पांच तस्वीरों के इस कोलाज में दो ही अलग तस्वीरें हैं, बाकी एकसमान हैं. हमने इन दोनों तस्वीरों को अलग-अलग करके खोजबीन शुरू की.

    पहली तस्वीर

    न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर प्रकाशित 22 मई 2018 की एक रिपोर्ट में हमें यह तस्वीर मिली. रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रेन की बोगियों में आग लगने की यह घटना नई दिल्ली-आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस की है.

    एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली- विशाखापट्टनम एपी एक्सप्रेस की दो बोगियों– B-6 और B-7 में ग्वालियर  बिरलानगर के क़रीब आग लग गई थी. आग लगने का कारण एयर कंडीशनिंग यूनिट में समस्या बताया गया था.

    दूसरी तस्वीर 

    हमें अपनी जांच के दौरान यह तस्वीर अलग-अलग घटनाओं से जोड़कर शेयर की हुई मिली. टीवी 9 ने अपनी 15 दिसंबर 2019 की एक रिपोर्ट में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया है, वहीं इटारसी-नागपुर पैसेंजर ट्रेन टकराने का वर्णन करते 4 जून 2018 के एक ट्वीट में तस्वीर मिली.

    आगे जांच के दौरान, ज़ी न्यूज़ की 21 मई 2018 की रिपोर्ट में वायरल तस्वीर से मेल खाता एक दृश्य मिला जोकि नई दिल्ली- आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस में आग लगने की घटना से संबंधित है.

    ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट में 7 सेकंड की समयावधि पर दायीं ओर एक व्यक्ति को देखा जा सकता है जिसने हलके नीले रंग की शर्ट/कुर्ता और गले में सफ़ेद रंग का गमछा डाल रखा है, हूबहू वायरल तस्वीर में बायीं ओर दिखता है. (साभार)

  • वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर की रिपोर्ट

    खासपुरा में गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व पर सजा महान कीर्तन दरबार। भव्य शोभायात्रा व अखाड़ों का हैरतअंगेज प्रदर्शन।


    नूरपुर (बिजनौर) गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा गुरु नानक चौक खासपुरा के तत्वावधान में जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी के 552 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 90 वां सालाना महान कीर्तन दरबार सजाया गया। नगर में पंथ की मनमोहक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
    रविवार को नवनिर्मित गुरुद्वारा हाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में आयोजित अध्यात्मिक सत्संग समारोह में पंथ के विद्वान रागी भाई जसवेंदर सिंह अमृतसर, भाई बलबीर सिंह व जगजीत सिंह बबीहा चंडीगढ़ ने मधुर गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। इसके अलावा कथावाचक रविंद्र सिंह अनमोल व दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के यूपी प्रचारक भाई बूटा सिंह ने श्री गुरुनानक देव जी जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके उपदेशों पर अमल करने का संदेश दिया। समारोह में गुरुघर के सेवकों को सरोंपा देकर सम्मानित किया गया। संचालन स्टेज सेकेट्री पूर्व प्रधानाचार्य कोमल सिंह ने किया। अरदास उपरांत पंज प्यारो की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में पंथ की मनमोहक झांकियां, अखाड़ा दल आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा और समूचे समारोह के दौरान हल्दौर थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और पैजनिया चौकी इंचार्ज विनोद मिश्रा भारी पुलिस और पीएसी बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाने में तैनात रहे। समारोह में उपस्थित संगत ने गुरु का लंगर ग्रहण किया। समारोह के आयोजन में कमेटी के प्रधान सतपाल सिंह, सेक्रेटरी कुलदीप सिंह, खजांची रविंद्र सिंह रवि, आडीटर गुरमीत सिंह, अभिषेक सिंह, मा.जोगेंद्र सिंह आदि का सहयोग रहा।

    समाज की प्रथम आईएएस अभिलाषा कौर को समाज रत्न से नवाजा
    नूरपुर। समारोह में सिख समाज की प्रथम आईएएस चुनी गई अभिलाषा कौर को खालसा संगठन समिति सिख छावनी हैदराबाद के चेयरमैन भाग सिंह द्वारा समिति की ओर से शाल ओढाकर व शील्ड देकर सम्मानित करते हुए समाजरत्न की उपाधि से नवाजा गया। इसके अलावा गुरुद्वारा कमेटी की ओर से भी उन्हे सम्मानित किया गया। इस मौके पर अभिलाषा कौर ने उपस्थित संगत का उन्हें सम्मान देने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी मंशा समाज की बेटियों को देश सेवा मे आगे लाने की है। समाज को उनकी इस सफलता पर गर्व है। बता दें कि इससे पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर की प्रधान बीबी जागीर कौर द्वारा प्रतिनिधि मंडल और गुरु की नगरी श्री पटना साहिब के जत्थेदार भाई रणजीत सिंह द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। अभिलाषा कौर खासपुरा निवासी खालसा इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य कोमल सिंह की सुपुत्री हैं।


  • बिजनौर। झालू रोड पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष, बरेली  जोन के जोनल इंचार्ज संजीव अग्रवाल, जसपुर जोन के जोनल इंचार्ज राजकपूर ने संयुक्त रूप से किया।

    इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक पवन सिंह, संयोजक बाबुराम निरंकारी, संचालक विनोद सिंह एडवोकेट, डीके सागर हल्दौर मुखी, महेन्द्र सिंह, किरतपुर मुखी  हुकुम सिंह, नजीबाबाद मुखी मोहन खुराना, चांदपुर मुखी केपी सिंह आदि सहित अनेक ब्रांचों के मुखी व अन्य उपस्थित रहे। कृपाल सिंह त्यागी, राधेश्याम, अरुण त्यागी, शंकर खुलबे, मनोज सिंह, शिक्षक आदित्य सोनू, कृपाल सिंह, राजवीर सिंह, सुशीला, सुरेन्द्र, लक्की, निर्दोष, अससविन्द्र कौर, आशु भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनेक संत महापुरुषों व बहिनों ने रक्त दान किया। सत्संग भवन पर सेवादल के अनेक सेवादारों का विशेष योगदान रहा।

  • बिजनौर। एसपी ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल की है। उन्होंने दो निरीक्षकों तथा 15 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है।

    पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने निरीक्षक अजीत रोरिया को प्रभारी एएचटीयू के कार्यों के साथ प्रभारी मॉनिटरिंग सेल की भी जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिंग बैंक के कार्यों के साथ जनता दर्शन अधिकारी के रूप में भी प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक उपस्थित रहकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इनके अलावा उप निरीक्षक हरीश कुमार को पुलिस चौकी कस्बा स्योहारा से प्रभारी चौकी झालू हल्दौर, उप निरीक्षक अशोक कुमार को प्रभारी चौकी झालू से प्रभारी चौकी स्योहारा, उपनिरीक्षक श्यामवीर सिंह को प्रभारी चौकी सीतामठ थाना चांदपुर से प्रभारी चौकी नीन्दडू थाना धामपुर, उप निरीक्षक राजीव शर्मा को प्रभारी चौकी नीन्दडू से प्रभारी चौकी सीतामठ थाना चांदपुर, उप निरीक्षक कर्मजीत सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा नगीना से प्रभारी चौकी फायरिंग रेंज थाना हीमपुर दीपा, उप निरीक्षक कुलदीप राणा को प्रभारी फायरिंग रेंज थाना हीमपुर दीपा से प्रभारी चौकी कस्बा नगीना, उप निरीक्षक विनोद कुमार को पुलिस लाइंस बिजनौर से प्रभारी चौकी शुगर मिल चांदपुर, उप निरीक्षक सुदेश पाल सिंह को प्रभारी चौकी शुगर मिल चांदपुर से थाना चांदपुर, उप निरीक्षक राकेश कुमार को प्रभारी चौकी जेतरा धामपुर से प्रभारी चौकी भनेड़ा थाना किरतपुर, उप निरीक्षक देवानंद को थाना नांगल से प्रभारी चौकी जेतरा धामपुर, उप निरीक्षक योगेश कुमार को प्रभारी चौकी सिविल लाइंस बिजनौर से थाना कोतवाली शहर,  उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह को थाना कोतवाली शहर से  प्रभारी चौकी सिविल लाइंस बिजनौर, उप निरीक्षक भवनाथ सिंह को थाना धामपुर से  प्रभारी चौकी प्रयास धामपुर, उप निरीक्षक यशदेव शर्मा को थाना हीमपुर से चुनाव कार्यालय बिजनौर व उप निरीक्षक राकेश कुमार को थाना नांगल से थाना किरतपुर तैनात किया गया है।

  • लखनऊ। वित्तीय मामलों से जुड़े आपराधिक मुकदमों की सुनवाई के लिए यूपी में तीन विशेष अदालत बनाई जाएंगी। इससे जनता से वित्तीय धोखाधड़ी करने वालों पर लगाम लगेगी और पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सकेगा। इसके जरिये साइबर क्राइम के जरिये धन उड़ा ले जाने, बिल्डरों द्वारा रकम हड़प लेने और फर्जी वित्तीय संस्थाओं पर लग रोक लग सकेगी। फिलहाल ये अदालतें लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर में स्थापित की जाएंगी।

    शीर्ष सूत्रों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल अपराधियों को जल्द सजा दिलाई जा सकेगी। इसके जरिए अपराधियों को अधिकतम दस साल की सजा या दस लाख रुपए का जुर्माना या दोनों सजा मिल सकेगी। इसका मकसद साइबर क्राइम के जरिए ठगी करने और गड़बड़ी करने वाले बिल्डरों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करना है। इस दायरे में आवंटियों से धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर से जुड़े मामले भी इन अदालतों में आएंगे।

    सूत्रों के मुताबिक अभी हर माह औसतन 100 शिकायतें बिल्डरों से जुड़ी आती हैं। यूपी में कार्यरत बहुराज्यीय सहकारी समितियों के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर अब तेजी से कार्रवाई होगी। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ईओडब्लू और यूपी पुलिस के बीच अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

    धोखाधड़ी रोकने के सख्त निर्देश

    संस्थागत वित्त विभाग के महानिदेशक शिव कुमार यादव के अनुसार वित्तीय धोखाधड़ी रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं। अब जनता के बीच जागरुकता अभियान  चलाया जाएगा। अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी अधिनियम 2019 के तहत बैनिंग एक्ट ग्रिवांस पोर्टल तैयार किया जाएगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। इसके जरिए कोई धोखाधड़ी का शिकार व्यक्ति इस पर शिकायत दर्ज कर सकता है। बैनिंग एक्ट के तहत हर जिले में विशेष अदालतों का गठन होगा। इसके लिए उच्च न्यायालय ने मंजूरी दे दी है।  

  • शमी के पौधे का हमारे धर्म ग्रंथों रामायण, महाभारत और पुराणों में भी जिक्र आता है। धार्मिक रूप से भी शमी का बहुत महत्व है। इसका संबंध भगवान राम और पाण्डवों से भी रहा है। शमी की लकड़ी का कुछ विशेष यज्ञों में भी प्रयोग किया जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, शमी के पौधे का पूजन करने से शनि ग्रह को शांत किया जा सकता है। जिस व्यक्ति पर शनि का दुष्प्रभाव चल रहा हो, उसे अपने घर में शमी का पौधा लगाना चाहिए।

    शनि के प्रभाव को शांत करता है शमी- ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, शमी और पीपल ये दो पेड़ ऐसे हैं, जिनका प्रयोग शनि देव के प्रभाव को कम करने के लिए किया जाता है। शनि देव या शनि ग्रह का प्रभाव हर व्यक्ति के जीवन में एक बार जरूर पड़ता है। शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए घर में या घर के आस-पास शमी का वृक्ष लगाएं तथा शनिवार को इसके नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इसके अलावा शमी के फूल तथा पत्तों का भी प्रयोग शनि ग्रह के प्रभाव को कम करने के लिए किया जाता है। मान्यता है कि घर में शमी का पेड़ लगा रहने से टोने, टोटके और नकारात्मक ऊर्जा का घर पर प्रभाव नहीं पड़ता।

    शमी का धार्मिक महत्व

    शमी के वृक्ष का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है, इसका वर्णन रामायण और महाभारत दोनों जगह किया गया है। रामायण में उल्लेख है कि जब लंका पर युद्ध से पहले भगवान राम ने विजय मुहूर्त में हवन किया था , तो शमी का वृक्ष उसका साक्षी बना था। इसी प्रकार महाभारत में जब अज्ञातवास के दौरान अर्जुन ने बृह्न्नलला का रूप लिया था, तो अपना गाण्डीव धनुष शमी के वृक्ष पर ही छिपाया था। विराट नगर के युद्घ में यहां पर से ही गाण्डीव निकाल कर कौरवों को अकेले ही भागने पर मजबूर कर दिया था। शमी के पत्तों का प्रयोग भगवान गणेश और दुर्गा मां की पूजा में भी किया जाता है।

    खेजड़ी या शमी एक वृक्ष है जो थार के मरुस्थल एवं अन्य स्थानों में पाया जाता है। यह वहां के लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसके अन्य नामों में घफ़, खेजड़ी, जांट/जांटी, सांगरी, छोंकरा, जंड, कांडी, वण्णि, शमी, सुमरी आते हैं। इसका व्यापारिक नाम कांडी है। यह वृक्ष विभिन्न देशों में पाया जाता है जहाँ इसके अलग अलग नाम हैं। वैज्ञानिक नाम: Prosopis cineraria कुल: फ़ाबाकेऐवर्ग: माग्नोल्योफ़ीता

    ज्योतिष और औषधि महत्व को देखते हुए आप छत पर पौधे शमी के पौधे को लगा सकते हैं। इसे दक्षिण दिशा में रखने की कोशिश करें। दक्षिण दिशा में अगर रोशनी नहीं आ पा रही है तब आप इसे पूर्व दिशा या ईशान कोण में भी लगा सकते हैं।

    डिसक्लेमर

    ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

  • आगामी विधानसभा चुनाव फतह करने की तैयारियां की समाजवादी आंदोलन पार्टी ने शुरू


    नूरपुर। समाजवादी आंदोलन पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव फतह करने की तैयारियां शुरू कर दी है।
    शनिवार को समाजवादी आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकबर नबी इदरीसी ने बयान कर बताया कि बहुत जल्दी महागठबंधन में शामिल पार्टियों की सभा का एक महा सभा आयोजन नूरपुर में होने वाला है। इसकी मेजबानी समाजवादी आंदोलन पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशाम अहमद अंसारी व प्रदेश प्रभारी मोहम्मद रजा करेंगे। मुख्य अतिथि आली जनाब मौलाना सलमान नदवी राष्ट्रीय सरपरस्त भारतीय एकता मंच, आली जनाब मौलाना तौकीर रजा साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया इत्तेहादुल मिल्लत कौंसिल, राजकुमार सैनी पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी, अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी आंदोलन पार्टी, हाजी सलीम अख्तर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय एकता मंच पार्टी एवं सहयोगी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को मजबूत बनाने के लिए इन सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापिस लेने की घोषणा पर आंदोलनरत किसान नेता इसे अपनी जीत मान रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार की छवि खराब हुई है। भाजपाई खुश हैं कि इससे उन्हें किसानों का विरोध नहीं झेलना होगा। इस राजनैतिक शतरंज की बाजी में चाहे किसी दल को लाभ मिले या न मिले पर सबसे बड़ा नुकसान किसान का हुआ है। अब कोई भी राजनैतिक दल, कोई भी सरकार किसान हित के कानून बनाते डरेगी। किसान हित की बात करते कई बार सोचेगी। इस लड़ाई में जीता कोई भी हो पर वास्तव में हारा तो किसान है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानून वापस लेने की घोषणा से कांग्रेस सहित देश का विपक्ष परेशान है कि उसके हाथ से एक बड़ा मुद्दा छिन गया। तीनों कृषि कानून काफी समय से लंबित थे। भाजपा से पूर्ववर्ती सरकार इन पर चिंतन और मनन कर रही थीं। उनकी इच्छा शक्ति नहीं थी। इसलिए वह लागू नहीं कर पाई।भाजपा ने यह सोचकर ये कृषि कानून बनाए कि इनका किसानों के साथ उन्हें लाभ मिलेगा, पर हुआ उल्टा। उन्हें ये कानून वापिस लेने पड़े। बकौल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर; हम आंदोलनकारी किसान नेताओं को अपनी बात सही से नहीं समझा पाए। एक बात और क्या तीनों कृषि कानून में सब गलत थाॽ क्या कुछ भी किसान हित में नही थाॽ क्या कोई सरकार ऐसा कर सकती हैॽ इस पर सोचना किसी ने गंवारा नहीं किया।

    किसी ने कहा है कि एक झूठ को इतनी बार बोलो, इस तरह बोलो कि वह सच लगने लगे; सच बन जाए। इस मामले में ऐसा ही हुआ भी। किसानों के लाभ के लिए बने कृषि कानून लगातार बोले जा रहे झूठ के कारण किसान विरोधी लगने लगे।

    कानून लागू करने के बाद किसान आंदोलन को देखते हुए सरकार ने बार− बार किसान नेताओं से कहा कि वे कानूनों की कमियां बताए, सरकार संशोधन करेगी। सुधार करेगी। किसान नेता ने कभी कमी नहीं बताई। उनकी एक ही रट रही कि सरकार तीनों कानून वापिस ले।

    आंदोलनकारी बजिद थे कि सरकार कानून वापिस ले। आंदोलनकारियों के बीच कुछ ऐसे लोग आ गए कि वह इस मामले को निपटने देना नहीं चाहते थे। एक तरह से हालात यह बनते जा रहे थे कि सरकार बल प्रयोग करे। गोली चलाए। किसान नेता चाहते थे कि आंदोलन वापिस हो या सरकार लाठी −गोली चलाए। सरकार इससे बचना चाहती थी। जो हालत 26 जनवरी पर किसान प्रदर्शन के दौरान थे, वैसे ही अब थे । इसीलिए ये सब टलता रहा। आ रही सूचनाओं , सूचना तंत्र की मिल रही खबरों के आधार पर सरकार पीछे हट गई। उसने किसान कानून वापिस लेने की घोषणा कर दी।

    प्रधानमंत्री मोदी तथा भाजपा के नेतृत्व को लगा कि इससे मामला टल जाएगा। …लेकिन ऐसा होने वाला लगता नहीं। विपक्ष और आंदोलनकारी नेता इसे चुनाव तक गरमाए रखना चाहतें हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मांग की है कि सरकार किसान आंदोलन में मरने वाले सात सौ किसानों के परिवार को मुआवजा और परिवार के एक – एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आंदोलन के दौरान शहीद हुए प्रत्येक किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा देने की । यही बात कई अन्य विपक्षी नेता कह रहे हैं।

    किसान नेता राकेश टिकैत और किसान संयुक्त मोर्चा के सदस्य शिवकुमार शर्मा कक्काजी का कहना है कि कानून वापिस होने के बाद ही वह आंदोलन खत्म करेंगे। वे किसान की उपज का न्यूनतम मूल्य निर्धारित करने के लिए कानून बनाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कह रहे हैं। राकेश टिकैत ने मांग की है कि सरकार एमएसपी पर उनसे बात करे। इस पर बात होगी तो और कुछ मामला उठ जाएगा। किसान नेता एसपी सिंह का कहना है कि सरकार ने बहुत देर से फैसला लिया। हमारे 700 से अधिक किसान आंदोलन की भेंट चढ़ चुके हैं। उनकी शहादत हुई है। हमने बहुत कुछ खोया है। इसलिए सरकार के लिए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना भर काफी नहीं है। उसे इस आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले किसानों को मुआवजा देने की घोषणा भी करनी होगी। कुछ बिजली बिल माफ करने की मांग कर रहे हैं। हालत यह हो गई है कि जितने मुंह हैं, उससे ज्यादा नई मांग हो रही हैं। किसान नेताओं की इस प्रतिक्रिया से लग रहा है कि अभी बहुत आसानी से सबकुछ पटरी पर आने वाला नहीं है। कांग्रेस और विपक्ष भी अभी इस मुद़दे को खत्म नहीं होने देगा। एक बात और पश्चिम उत्तर प्रदेश का किसान विशेषकर जाटों का बड़ा मुद्दा अभी नहीं उठा। पिछले चुलाव में जाट आरक्षण की मांग उठी थी। तब भी कहा गया था कि भाजपा जाटों को आरक्षण दे, नहीं तो उसका बाँयकाट किया जाएगा। अब फिर चुनाव आने को है, जाट समाज इसे फिर गरमाएगा। अभी वह किसान आंदोलन की वजह से चुप है।

    इस पूरे आंदोलन की खास बात ये है कि किसान नेता सक्रिय हैं, विपक्ष सक्रिय है, सक्रिय नहीं है तो किसान। खमोश है तो किसान। उसकी ये खामोशी, उसकी ये चुप्पी उसे अब लंबे समय तक नुकसान पहुंचाएगी। उसके हित की; कल्याण की योजनाएं बनाते आने वाली सरकारें डरेंगी।

    अशोक मधुप (लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)
  • शिकायत के बावजूद आवास विकास चौकी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

    बिजनौर। शराब माफिया की शिकायत पुलिस से करना एक अधिवक्ता को बहुत महंगा पड़ गया। पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए उसे अधिवक्ता का नाम बता दिया। गुस्साए शराब माफिया ने अधिवक्ता पर जानलेवा हमला कर दिया। अधिवक्ता ने अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। इसे लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।
    शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी गौरव गोयल एडवोकेट पुत्र रविंद्र कुमार गोयल जजी में प्रैक्टिस करते हैं। उनके अनुसार आवास-विकास पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम तैमूरपुर में उनके बड़े भाई की किराना की दुकान है। आरोप है कि गांव के ही किरनपाल, उसका पुत्र सोनी, टोनी, मोनी तथा विक्की अपने साथियों के साथ बड़े स्तर पर अवैध शराब का धंधा करते हैं। यह लोग खुलेआम गांव में अवैध शराब बेचते हैं। गौरव गोयल एड. ने आवास विकास चौकी पुलिस से इनके द्वारा अवैध शराब धंधा किए जाने की शिकायत की थी। अधिवक्ता का आरोप है कि पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के बाए उनका नाम शराब माफियाओं को बता दिया। इसके चलते शराब माफिया उनसे रंजिश रखने लगे।  गत दिवस इन शराब माफिया ने गौरव गोयल एडवोकेट के भाई की दुकान पर आकर अधिवक्ता व उनके भाई के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। इस शिकायत का भी पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इसके चलते शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने 16 नवंबर को समय करीब सवा आठ बजे  ईदगाह रोड पर अधिवक्ता गौरव की स्कूटी में सफेद रंग की मारूति 800 कार से टक्कर मार दी। अधिवक्ता की स्कूटी पर उनकी माता जी भी सवार थी। दोनों चोटिल हो गए। शोर मचाने पर लोगों को आता देख कार में सवार सोनी व विक्की हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। इस घटना की शिकायत भी अधिवक्ता ने पुलिस से की, लेकिन इस बार भी पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। अधिवक्ता ने शराब माफियाओं से जान का खतरा बताते हुए चौकी पुलिस की शिकायत पुलिस अधीक्षक से किए जाने की बात कही है।

  • भारत के प्रधानमंत्री ने समय से आंदोलन कर रहे किसानों की मांग को मानते हुए तीनों कृषि बिल वापस लेने की घोषणा की है। इसे जहां भाजपा के लोग किसानों के हित में सरकार का ऐतिहासिक कदम बता रहे हैं वहीं सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल इसे चुनावी हथकंडा बता रहे हैं और मैं आपके इस निर्णय को एक बयान से “विपक्ष धड़म” कह रहा हूं; लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि चुनाव नजदीक आते ही देश के प्रधानमंत्री ने जो यह घोषणा की है, वह वाकई में सच्ची बात है या चुनावी बिसात है।

    इसमें कोई दो राय नहीं कि यह बिल सरकार ने किसानों के हित में बनाया होगा लेकिन किसानों ने इसे पहले दिन से ही न सिर्फ नकारना शुरू कर दिया था बल्कि सरकार को अल्टीमेटम देते हुए इसे वापस करने के लिए आंदोलन भी शुरू कर दिया था। जिसमें कई दर्जन किसानों की जान भी गई सत्ता व भाजपा नेताओं ने आंदोलनकारी किसानों को न सिर्फ व्यापारी बताया बल्कि जिसका जहां मौका लगा उसने इनको आतंकवादी, विदेशी समर्थक अथवा न जाने किस किस उपाधि से नवाजा था। आज देश के प्रधानमंत्री ने इस बिल को वापस लेकर यह तो साफ कर ही दिया कि नेता भले ही कुछ कह रहे हों, लेकिन किसान न तो व्यापारी थे और ना ही आतंकवादी। मैं तो कहना चाहता हूं, इन अनाप-शनाप बकने वाले नेताओं को कि कम से कम बयान देते वक्त भविष्य का वह रास्ता भी खुला रखें, जिसमें उन्हें शर्मिंदगी न उठानी पड़े। तीनों कृषि बिल रद कर देने की घोषणा पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जहां बधाई मिल रही हैं वहीं भरोसा खोती जा रही सरकार पर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। हालांकि अच्छी बात यह है कि देश के प्रधानमंत्री ने जिस तरह से देश के सामने गलती मानते हुए कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की और एमएसपी घोषित करने के लिए कमेटी बनाने का भी वादा किया, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। लेकिन इतनी देर से लिए गए फैसले से भले ही सरकार को कुछ नुकसान हो ना हो लेकिन भाजपा को उत्तर प्रदेश में कुछ सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। मैं तो कहना चाहता हूं खुद को गरीबों का हमदर्द बताने वाले प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी से, कि अभी भी समय है यूपी चुनाव में मात्र तीन चार माह का समय शेष बचा है। समय रहते सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट भी लागू कर डालो। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि सर्वाधिक वोट रखने वाले ओबीसी उत्तर प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनवा देंगे। मैं यह भी दावे के साथ कह सकता हूं कि कृषि आंदोलन वापस लेने पर भले ही किसान भाजपा को सपोर्ट करें न करें या पर्याप्त मात्रा में न करें लेकिन थोड़े में गुजारा करने वाले ओबीसी जरूर सारा गुस्सा भूलकर यूपी में आपकी सरकार बनवा डालेंगे। प्रधानमंत्री जी मैं आपकों एक और बात से अवगत कराना चाहता हूं ओबीसी के लोगों में इस बात की चर्चा तेजी पकड़ रही है कि यहां 2017 के विधान सभा चुनाव में दिन रात एक कर बड़ी संख्या में ओबीसी के वोट दिलवाकर सवा तीन सौ सीट जिताने वाले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अनदेखी की जा रही। आपके दोनों कार्यक्रम में उन्हें मंच पर न देख बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में रहने वाले पाल, प्रजापति, सैनी, मौर्य, कुशवाहा, कश्यप, सैन, सविता सहित समस्त ओबीसी जातियों को बड़ी परेशानी हुई है जो भले ही कुछ नेताओं के लिए फायदे का सौदा हो लेकिन भाजपा के लिए सबसे ज्यादा घाटे का सौदा हो सकता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि मुख्यमंत्री को देश का प्रधानमंत्री तक बनाने की मांग की जाने लगी हैं। केशव प्रसाद मौर्य की निष्ठा भाजपा तथा आपके प्रति अटूट विश्वास उत्तर प्रदेश के सभी भाजपा नेताओं से ज्यादा मौर्य में देखा जाता है माना कि लोकनिर्माण विभाग के मंत्री की आपके कार्यक्रम में मंच पर बैठने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उपमुख्यमंत्री तो इस लायक हो सकते हैं कि देश प्रदेश के ओबीसी को संदेश दिया जा सके और तो और उनका नाम तक विज्ञापन में प्रकाशित नहीं होता है। आशा ही नहीं विश्वास है कि न सिर्फ भाजपा बल्कि देश के प्रधानमंत्री व ग्रह मंत्री इस सुझाव पर विचार करेंगे।

    विनेश ठाकुर, सम्पादक
    विधान केसरी, लखनऊ

    सूचना :- यह खबर Team Vidhan Kesari, के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी Team Vidhan Kesari की होगी। http://www.vidhankesari.com या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

  • धामपुर (बिजनौर)। नगर पालिका के शिवाजी पार्क में खड़े पेड़ों की नीलामी के बाद ठेकेदार पेड़ तो काट कर ले गया। मगर जमीन से ऊंची निकल रही उनकी जड़ें बीच रास्ते में होने के कारण मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। वहीं नवनिर्मित पुस्तकालय के मुख्य द्वार के बाहर भी पेड़ों की दो जड़ें आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रही हैं।
    उल्लेखनीय है कि करीब 4 माह पूर्व नगर पालिका द्वारा शिवाजी पार्क में खड़े 50 पेड़ों की नीलामी की गई थी। नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जनपद बिजनौर से सैकड़ों ठेकेदारों ने भाग लेकर बोली लगाई थी। सबसे ज्यादा बोली ठेकेदार खूब सिंह की होने के चलते पेड़ों की नीलामी का ठेका ठेकेदार खूब सिंह के नाम छोड़ दिया गया। नीलामी के दौरान पालिका प्रशासन द्वारा शर्त रखी गई थी कि पेड़ों के काटने के बाद उनकी जड़ें भी ठेकेदार को अपने खर्चे पर निकालनी होगी तथा इस दौरान पेड़ों के गिरने से पार्क को होने वाली नुकसान की भरपाई भी ठेकेदार को स्वयं अपने खर्चे पर करनी थी। आरोप है कि ठेकेदार पेड़ों को काटकर तो अपने साथ ले गया मगर उनकी जमीन से निकल रही जड़े वहीं पर छोड़ गया। 4 माह बाद भी जड़ें ना निकलने से पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इन जड़ों के कारण कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। पार्क में जगह-जगह पेड़ों की जड़ें मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों की राह में बाधा उत्पन्न कर रही हैं। वहीं परिवहन मंत्री की निधि से 23 लाख रुपए से नवनिर्मित पुस्तकालय के मुख्य द्वार के बाहर भी पेड़ों की दो जोड़े आवागमन में भारी परेशानी उत्पन्न कर रही हैं। नवनिर्मित पुस्तकालय का जल्द ही उद्घाटन भी होने जा रहा है, मगर इसके बावजूद अभी तक पेड़ों की जड़ें निकालने की सुध ठेकेदार द्वारा नहीं ली गई।

    जड़े निकालने से पार्क हो जाएगा खराब: ठेकेदार
    पेड़ों की नीलामी लेने वाले ठेकेदार खूब सिंह के प्रतिनिधि अमित कुमार का कहना है कि पेड़ों की जड़ें निकालने से शिवाजी पार्क का मैदान खराब हो जाता। इसी कारण जड़े नहीं निकाली गई है।

    ठेकेदार को होगा नोटिस जारी ईओ
    नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार का कहना है कि नीलामी के बाद पेड़ों की कटाई के दौरान जड़े भी निकालने की शर्ते रखी गई थी। ठेकेदार द्वारा अभी तक जड़े नहीं निकाली गई है। इस मामले में ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा तथा पुस्तकालय के उद्घाटन से पूर्व पेड़ों कि जड़ें हटवा दी जाएंगी।

  • पुलिस लाइन के मैदान में खड़ा हेलीकॉप्टर


    बिजनौर। गंगा मेले में हेलीकॉप्टर तो पहुंचा लेकिन पुष्पवर्षा नहीं हो सकी। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से माफी मांगी। 

    बुक किया जिला पंचायत ने, पहुंच गए नेता जी
    दरअसल, जिला पंचायत की ओर से बुक किया गया हेलीकॉप्टर पहुंच नहीं पाया और जो पहुंचा उसे मेला क्षेत्र पर उड़ने की अनुमति नहीं थी। घंटों चली जद्दोजहद के बाद पुष्पवर्षा के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।

    मौसम की खराबी के चलते नोएडा से हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पाया। जानकारी करने पर प्रभु हेली सर्विस कंपनी ने जिला पंचायत अधिकारियों को बताया कि उन्होंने देहरादून की आर्यन एविएशन को बुकिंग ट्रांसफर कर दी है। करीब तीन बजे एक हेलीकॉप्टर बिजनौर की पुलिस लाइन में उतरा। उसका दरवाजा खोला गया तो उसमें पहले से ही भाजपा नेता प्रिंस चौधरी एक अन्य साथी के साथ बैठे हुए थे और फूल भी रखे थे। इस पर जिला पंचायत के अधिकारियों और अन्य भाजपा नेताओं ने बुकिंग कंपनी से संपर्क साधा। साथ ही प्रिंस चौधरी से हेलीकॉप्टर से उतरने के लिए कहा गया। प्रिंस ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर उन्होंने बुक किया है। घंटों तक चली जद्दोजहद के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। बाद में पुष्प वर्षा के कार्यक्रम को ही रद्द कर दिया गया।

    विदुर कुटी के पास गंगा की रेती में लगे कार्तिक पूर्णिमा मेले में शुक्रवार को 11 बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक पुष्प वर्षा का कार्यक्रम गुरुवार की देर शाम ही तय कर लिया गया था। जिला पंचायत ने करीब दो लाख रुपए में नोएडा की प्रभु हैली सर्विस कंपनी में बुकिंग की थी। प्रशासन की ओर से पुष्प वर्षा के लिए प्रभु एविएशन कंपनी को अनुमति भी दे दी गई।

    हेलीकॉप्टर में पुष्प लिए बैठे युवा भाजपा नेता प्रिंस चौधरी

    बताया गया है कि सुबह नौ बजे ही जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद राठी समेत अन्य लोग तीन कट्टों में फूल लेकर पुलिस लाइन पहुंच गए थे। उन्हें हेलीकॉप्टर में सवार होना था। वहीं  प्रिंस चौधरी पहले से हेलीकॉप्टर में पुष्प लिए बैठे रहे। कोई भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हुआ और पुष्प वर्षा करने के अरमानों पर पानी फिर गया। पुष्पवर्षा की सियासत में भाजपा में दावेदारों के बीच की गुटबंदी भी सामने आ गई। एएमए श्याम बहादुर शर्मा ने बताया कि कंपनी से अपने रुपए वापस मांगे हैं। करीब आधे वापस मिल गए हैं और बाकी रुपए भी लिए जाएंगे।शाम होने तक जब मामला नहीं निपटा तो उड़ान भरने की अनुमति नहीं होने के कारण हेलीकॉप्टर को खड़ा रखना पड़ा। हेलीकॉप्टर को रस्से से बांध कर कवर से ढक दिया गया। 

  • हर हर गंगे के जयघोष से गूंज उठे गंगा घाट कार्तिक पूर्णिमा का पर्व शुरू होते ही श्रद्धालु लगाने लगे अर्ध रात्रि से ही गंगा में डुबकी। दिन निकलते ही शंख तथा मां गंगा के जयकारों के साथ गूंजने लगे मां भागीरथी के तट।

    बिजनौर। कार्तिक पूर्णिमा पर जिले भर में गंगा स्नान मेला लगा। इस पावन अवसर पर  लगभग 9 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। गंगा घाट हर हर गंगे के जयघोष से गूंज उठा। गंगा स्नान में श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया और घी के साथ खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कर अपने घरों को लौटे।

    विदुर कुटी में मुख्य घाट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में उमड़े करीब साढ़े चार लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। इसके अलावा बैराज गंगा घाट, नांगल सोती, बालावाली, नारनौर, रामगंगा आदि घाटों पर भी लाखों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गंगा स्नान किया। रात्रि 12 बजे से ही श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करना शुरू कर दिया। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं का जनसैलाब गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अपने-अपने घरों को वापस लौटने लगा है। श्रद्धालुओं ने गंगा के पावन जल में डुबकी लगाकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। विदुर कुटी सहित गंज क्षेत्र में घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।

    शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व शुरू होते ही श्रद्धालु अर्ध रात्रि से ही गंगा में डुबकी लगाने लगे। दिन निकलते निकलते मां भागीरथी का तट शंख तथा मां गंगा के जयकारों के साथ गूंजने लगा। गंगा के जल में लोग अपने परिवार के साथ समूह में स्नान करते हुए नजर आए। स्नान के दौरान युवाओं ने गंगा में अठखेलियां कर खूब मौज मस्ती की। इस दौरान लोगों में अपने अपने वाहनों को आगे निकालने की होड़ लगी रही। इस कारण विदुर कुटी तथा गंज क्षेत्र में कई बार जाम की स्थिति बन गई।

    महिलाओं ने की मेले में जमकर खरीदारी- मीना बाजार में महिलाओं का जनसैलाब उमड पड़ा। बच्चों व महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। झूले एवं सर्कस में भी लोगों ने खूब मनोरंजन किया।

    मां गंगा को प्रशाद चढ़ाकर लिया आशीर्वाद– श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और अनेक दंपतियों ने अपने नवजात शिशु का मुंडन संस्कार कराया। मुंडन संस्कार के बाद अपने बच्चों को मां गंगा में स्नान करा कर उनकी दीर्घायु की कामना की।

    गंगा में फंस गए कई ट्रैक्टर- मेले में गंगा की धार में कई ट्रैक्टर पानी में फंस गए। उन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई लोगों ने मिलकर ट्रैक्टर निकलवाए।

    गंदगी का ढ़ेर छोड़ गए श्रद्धालु– विदुर कुटी में 4 दिन तक तम्बूओं का ही नजारा दिखा। लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान मेले में पहुंचकर स्नान कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। शुक्रवार को गंगा स्नान मेले से श्रद्धालुओं ने अपने घरों को जाना शुरू कर दिया, लेकिन अपने पीछे गंदगी का अम्बार छोड़ गए। हर तरफ गंदगी के ढे़र लगे हुए हैं। गंगा घाट के अलावा बीच मेले में गंदगी ही गंदगी पसरी पड़ी है। गंदगी को साफ कराने के लिए जिला प्रशासन अब कड़ी मशक्कत से जुटा हुआ है।

    गंगा घाट पर खिचड़ी और घी का लिया आनंद– खिचड़ी और देसी घी की खुशबू से गंगा मेले महका रहा। लोगों ने खिचड़ी के साथ अचार, गुड़ और दही का भी आनंद लिया। वहीं गंगा स्नान मेले में चल रहे कई भंडारों में श्रद्धालुओं खिचड़ी का प्रशाद गृहण किया।

    विदुर कुटी पर अभी भी हैं काफी श्रद्धालु– गंगा स्नान करने के बाद करीब 80 प्रतिशत श्रद्धालु तो अपना डेरा उखाड़कर अपने घर को लौट रहे है, लेकिन अभी भी काफी श्रद्धालु गंगा घाट पर जमे हुए हैं। इनकी घर वापसी आज होने की संभावना है।

    गंगा बैराज पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी- बिजनौर। गंगा बैराज पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। मेले में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। देवी मां के जागरण के चलते माहौल भक्तियम बना रहा। श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद देशी घी के साथ खिचड़ी, चाट-पकौड़ी, जलेबी व अन्य व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया। 

    नांगल खादर मेले में उमड़े हजारों श्रद्धालु- बिजनौर। कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले नांगल खादर मेले में हजारों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई तथा जमकर खरीदारी करते हुए चाट पकोड़ी का लुत्फ उठाया। गुरुवार की शाम से नांगल सोती में गंगा किनारे लगने वाले मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा जल में डुबकी लगाई। इस दौरान लोगों ने पितृदान करके गंगा में दीपदान कर प्रसाद चढ़ाया। मेले में लोगों ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया। खेल खिलौनों, मिट्टी के बर्तनों, श्रृंगार के सामान सहित अनेक घरेलू उपयोगी सामान की जमकर खरीदारी की गई। चाट पकौड़ी, जलेबी का जमकर लुत्फ उठाया गया। बच्चों ने झूले पर झूल कर और नवयुवकों ने नौका विहार कर खूब मनोरंजन और मस्ती की। मेले में मेला समिति, किसान यूनियन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, आर्य समाज पूर्ण सहयोग किया।

    नगीना चौक पर लगा रहा जाम- धामपुर में गंगा स्नान के मौके पर नगीना चौक पर जाम की स्थिति रही। इस कारण लोग काफी परेशान रहे। जाम खुलवाने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण जाम की स्थिति थोड़े समयंतराल पर बनी रही। वहीं शेरकोट में खो नदी में काफी पानी होने के बावजूद लोगों ने कुछ जगह स्नान किया। धामपुर शहर के अलावा आसपास के गांवों से लोग गंगा स्नान के लिए हरेवली, भूतपुरी आदि की ओर गए।

    20 घंटे जाम में फंसा रहा दिल्ली-पौड़ी हाईवे- गंगा स्नान मेले के चलते दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर करीब 20 घंटे जाम लगा रहा। हाईवे पर वाहन रेंगते रहे। दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मेला हल्का होने के बाद स्वयं ही जाम खुलना शुरू हो गया। यातायात पुलिस पूरे दिन जाम खुलवाने के प्रयास में लगी रही। श्रद्धालुओं ने अपने वाहनों व बैलबुग्गी को हाईवे किनारे व इधर-उधर लगा दिया था। इस कारण गुरुवार की शाम से लगना शुरू जाम शाम करीब साढ़े सात बजे तक बिजनौर से लेकर मीरापुर बाइपास तक लग गया। हाईवे पर दूर-दूर तक वाहन व उनकी लाइटें नजर आती रहीं। हाईवे पर वाहन रेंगते रहे। बीच-बीच में  थोड़ी देर खुलने के बाद भी जाम लगता रहा। शुक्रवार  तड़के से ही स्थानीय श्रद्धालुओं के भी गंगा स्नान मेले में पहुंचना शुरू होने से भयंकर जाम लग गया। दोपहर करीब दो से तीन बजे के बाद जब मेला हल्का हुआ और श्रद्धालु घरों को लौटना शुरू हुए, तो जाम से लोगों को राहत मिलनी शुरू हुई। ।

  • मित्रों, इस वर्ष के गुरु नानक दिवस के उपलक्ष्य में अपने सिख भाई व पड़ोसी के यहाँ प्रभात-फेरी कथा में जाने का मौका मिला। बड़े प्यार और आदर से निमंत्रण दिया था, इसलिए कुंडलिनी की प्रेरणा से सुबह के चार बजे से पहले ही आंख खुल गई। जैसे ही तैयार होकर कथा में पत्नी के साथ पहुंचा, वैसे ही गुरुद्वारा साहिब से ग्रन्थ साहिब भी पहुंच गए। ऐसा लगा कि जैसे मुझे ही सेवादारी के लिए विशेष निमंत्रण मिला था। बहुत ही भावपूर्ण व रोमांचक दृश्य था। सुबह साढ़े चार बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक मधुर संगीत के साथ शबद कीर्तन हुआ, अच्छा लगा। यह समय ब्रह्ममुहूर्त के समय के बीचोंबीच था, जो लगभग 4 बजे से 6 बजे तक रहता है। ऐसा लगा कि हम पूरी रात भर कीर्तन कर रहे हों। ऐसा ब्रह्ममुहूर्त की उच्च आध्यात्मिक ऊर्जा के कारण ही लगता है। इसीलिए आध्यात्मिक साधना के लिए यही समय सर्वोपरि निश्चित किया गया है। ब्रह्ममुहूर्त में आध्यात्मिक साधना से कुंडलिनी चरम के करीब पहुंच जाती है। मुझे भी कुछ ऐसा ही लगा। कथा-कीर्तन के अंत में हल्का जलपान भी हुआ। आदमी हर पल कुछ न कुछ सीखता है। सिख मतलब सीख। इससे सिद्ध हो जाता है कि यह धर्म अत्याधुनिक और वैज्ञानिक भी है, क्योंकि आजकल सीखने का ही तो युग है। इसी तरह से इसमें सेवादारी का भी बड़ा महत्त्व है। आजकल का उपभोक्तावाद, व्यावसायिक व प्रतिस्पर्धा का युग जनसेवा या पब्लिक सर्विस का ही तो युग है। आत्मसुरक्षा का भाव तो इस धर्म के मूल में है। यह भाव भी आजकल बहुत प्रासंगिक है, क्योंकि हर जगह झूठ-फरेब, और अत्याचार का बोलबाला दिखता है। ब्रह्ममुहूर्त के बारे में सुना तो बहुत था, पर खुद अच्छी तरह से अनुभव नहीं किया था। लोगों को जो इसकी शक्ति का पता नहीं चलता, उसका कारण यही है कि वे ढंग से साधना नहीं करते। शक्ति के पास बुद्धि नहीं होती। बुद्धि आत्मा या विवेक के पास होती है। यदि शक्ति के साथ विवेक-बुद्धि का दिशानिर्देशन है, तभी वह आत्मकल्याण करती है, नहीं तो उससे विध्वंस भी संभव है। उदाहरण के लिए पाकिस्तान को देख सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना निर्दोष व निहत्थी जनता को मारती है। कई बार यह देश कम, और दुष्प्रचार करने वाली मशीन ज्यादा लगता है। बन्दर के हाथ उस्तरा लग जाए, तो अंजाम कुछ भी हो सकता है। शक्ति तो एक धक्का है। यदि मन में पहले से ही कचरा है, तो शक्ति से उसीको धक्का मिलेगा, जिससे वह और ज्यादा फैल जाएगा। इससे तो आदमी ब्रह्ममुहूर्त में जागने से भी तौबा करेगा। यदि मन में कुंडलिनी है, तो विकास का धक्का कुंडलिनी को ही मिलेगा। मेरा जन्म से ही एक हिंदु परिवार से सम्बन्ध रहा है। मेरे दादाजी एक प्रख्यात हिंदु पुरोहित थे। मैंने कई वर्षों तक उनके साथ एक शिष्य की तरह काम किया है। लगता है कि वे अनजाने में ही मेरे गुरु बन गए थे। मुझे तो हिंदु धर्म और सिख धर्म एकजैसे ही लगे। दोनों में धर्मध्वज, ग्रन्थ और गुरु का पूजन या सम्मान समान रूप से किया जाता है। दरअसल, भीतर से सभी धर्म एकसमान हैं, कुछ लोग बाहर-2 से भेद करते हैं। तंत्र के अनुसार, कुंडलिनी ही गुरु है, और गुरु ही कुंडलिनी है। हाँ, क्योंकि सिक्ख धर्म धर्मयौद्धाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसमें पारम्परिक हिंदु धर्म की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा संक्षिप्तता, व्यावहारिकता और कट्टरता होना स्वाभाविक ही है। पर वह भी कुछ विशेष धर्मों के सामने तो नगण्यतुल्य ही है। हालांकि सिक्ख धर्म बचाव पक्ष को लेकर बना है, आक्रामक पक्ष को लेकर नहीं। यदि कभी आक्रामक हुआ भी है, तो अपने और हिंदु धर्म के बचाव के लिए ही हुआ है, अन्यथा नहीं। मैं यहाँ किसी धर्मविशेष का पक्ष नहीं ले रहा हूँ। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। केवल मानवीय सत्य को स्पष्ट कर रहा हूँ। युक्तिपूर्ण विचार व लेखन से सत्य ज्यादा स्पष्ट हो जाता है। कुछ न कुछ कट्टरता तो सभी धर्मों में है। कुछ सकारात्मक कट्टरता तो धर्म के लिए जरूरी भी है, पर यदि वह मानवता और सामाजिकता के दायरे में रहे, तो ज्यादा बेहतर है, जिसके लिए सिक्ख धर्म अक्सर जाना और माना जाता है। मध्ययुग में जिस समय जेहादी आक्रांताओं के कारण भारतीय उपमहाद्वीप अंधेरे में था, उस समय ईश्वर की प्रेरणा से पूर्णिमा के पूर्ण चन्द्रमा की तरह गुरु नानकदेव का अभ्युदय हुआ था, जिसने भयजनित अंधेरे को सुहानी चांदनी में तब्दील कर दिया था। (साभार)

    सतनाम श्री वाहे गुरु, गुरु पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं.. आप सभी पर वाहे गुरु की मेहर हो! 552वें गुरुपर्व की लख-लख बधाईयां…

  • बिजनौर। अफजलगढ़ के सबसे प्राचीन बड़े शिव मंदिर के प्रांगण स्थित नवनिर्मित वृहद विस्तारित भवन का लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ।

    कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य डा. इन्द्रेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उन्होंने विशाल महायज्ञ में आहुति दी। फिर उनके कर-कमलों द्वारा मंदिर के नवनिर्मित भवन के  लोकार्पण के साथ ही मंदिर के गर्भगृह स्थित पंचमुखी शिवलिंग एवं मनमोहक प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। तत्पश्चात् उनके द्वारा शिलान्यास किया गया।
    इस शुभ अवसर पर डा. हरक सिंह रावत (वन, पर्यावरण व ऊर्जा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता धामपुर के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति नरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने की।

    लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पश्चात डा. इन्द्रेश कुमार (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य रा.स्व संघ) का बौद्धिक हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी सनातन संस्कृति के प्रतीक पवित्र प्राचीन शिवालय की महत्ता को समझाया। समारोह में नगर के सभी नगरवासियों का भी बढ़-चढ़ कर योगदान रहा।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। कृषि कानूनों में बदलाव को लेकर करीब एक दर्जन बार केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच बातचीत हुई थी। किसान नेताओं के कानूनों की पूरी तरह वापसी पर ही अड़ जाने के बाद केंद्र सरकार ने बातचीत ही बंद कर दी और यह आंदोलन एक साल तक जारी रहा। अब प्रकाश पर्व के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अचानक देश के नाम संबोधन में तीन नए कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान कर दिया। भले ही इसका श्रेय किसान आंदोलन के नेता और विपक्ष लेने की कोशिश कर रहा है, लेकिन असर में पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ही सरप्राइज देकर उनसे यह मौका छीन लिया है। राकेश टिकैत समेत कई नेता अकसर यह बात दोहरा रहे थे कि बातचीत एक ही शर्त होगी कि तीनों कानूनों को वापस लिया जाए। 

    एकतरफा ऐलान कर किसान नेताओं को श्रेय लेने से रोका 

    यदि सरकार बातचीत के बाद किसान नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐसा कोई ऐलान करती तो उन्हें भी इसका श्रेय मिलता और फिर चुनावी राजनीति में भी इसका असर दिख सकता था। ऐसा कुछ करने की बजाय पीएम नरेंद्र मोदी ने कानूनों की वापसी का एकतरफा ऐलान कर दिया और देशवासियों से क्षमा भी मांगी। सभी किसानों से घरों की वापसी की अपील करते हुए पीएम मोदी ने संकेत दिया कि वह नेताओं से नहीं बल्कि सीधे किसानों से ही संवाद करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अब गेंद किसान नेताओं के पाले में ही डाल दी है।

    घर वापसी कब? सवाल पर घिर सकते हैं राकेश टिकैत

    कृषि कानूनों की वापसी तक दिल्ली की सीमाओं पर डटे रहने के किसान नेताओं के ऐलान को लेकर अब सवाल पूछा जा रहा कि आंदोलन खत्म कब होगा। राकेश टिकैत ने अब एमएसपी और बिजली कानून जैसे मुद्दों की बात की है। इसके अलावा कानूनों के संसद से वापस लिए जाने तक डटे रहने की बात कही है। पीएम नरेंद्र मोदी के कानून वापसी के ऐलान और किसानों से घर वापसी की अपील के बाद भी टिकैत यह रवैया किसान नेताओं के बीच मतभेद पैदा कर सकता है। खुद ही तीन कानूनों की वापसी तक डटे रहने की बात करने वाले टिकैत से अब यह सवाल पूछा जा सकता है कि आखिर वे क्यों नहीं लौटना चाह रहे? पीएम मोदी के इस दांव से राकेश टिकैत समेत तमाम किसान नेता चुनाव में भाजपा विरोध के नारे के साथ नहीं जा सकेंगे।

    खुलकर भाजपा का विरोध अब नहीं कर पाएंगे किसान नेता

    हरियाणा, पंजाब और पश्चिम यूपी के कई इलाकों में किसान आंदोलनकारी खुले तौर पर भाजपा के खिलाफ उतर आए थे और नेताओं को बंधक तक बनाए जाने की घटनाएं सामने आई थीं। अब किसान नेता भाजपा के खिलाफ यूं खुलकर प्रचार नहीं कर सकेंगे और विपक्षी दलों के हाथ से भी बड़ा मुद्दा छिन गया है। चुनाव से ठीक पहले यह ऐलान कर पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा की समावेशी और सब की सुनने वाली पार्टी की छवि बनाने की कोशिश की है। ऐसे में विपक्ष के लिए अब इस मुद्दे पर हवा बांधना आसान नहीं होगा और दूसरा कोई अहम मुद्दा सरकार के खिलाफ फिलहाल नजर नहीं आता है।

  • गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर निकली भव्य प्रभातफेरी


    नूरपुर (बिजनौर)। विश्व शांति के संदेशवाहक, सिक्खों के प्रथम पातशाही जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी के 552 वें प्रकाशोत्सव पर भव्य प्रभातफेरी निकाली गई।
    गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कमेटी द्वारा संगत के सहयोग से श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में छःह दिवसीय प्रभातफेरी का शुभारंभ किया गया। शुक्रवार को अंतिम प्रभातफेरी भव्यतापूर्ण निकाली गई।

    सुबह छः बजे गुरुद्वारा साहिब से नितनेम पाठ व अरदास उपरांत श्री गुरुनानक देव जी की मनमोहक झांकी के साथ प्रारंभ हुई प्रभातफेरी में सबसे आगे चार साहिबजादे और पंज प्यारे के रूप में हाथों में तलवार लिए गुरुघर के बच्चे श्री निशान साहिब की अगुवाई में चल रहे थे। उनके पीछे गुरु का गुणगान करते सिख समाज के लोग और महिलाएं चल रही थीं। प्रभातफेरी में आधा दर्जन धर्म गुरुओं की झांकी और बैंडबाजे शामिल रहे। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में डीजे पर बजती गुरुवाणी एक अलग ही माहौल बना रही थी।

    प्रभातफेरी के दौरान वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर, संजीव जोशी, संदीप जोशी, रालोद नेता चौधरी अजयवीर सिंह आदि गुरुघर के सेवकों को सरोंपा देकर सम्मानित किया गया। नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई भव्य प्रभातफेरी का सफल संचालन जनरल सेकेट्री देवेंद्र सिंह बेदी, रविंद्र सिंह मिक्की और रीनू सिंह ने संयुक्त रुप से किया। प्रभातफेरी में डा.गुरचरण सिंह, गुरमुख सिंह दीवान, अमृत सिंह, डा.प्रेम सिंह राठौर, हरपाल सिंह दुकानदार, परवेंद्र सिंह, जोगेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह, विशाल सिंह गौरी, सुरजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में संगत शामिल रही। प्रभातफेरी के आयोजन में सिख समाज के लोगों का विशेष सहयोग रहा।
    इसके अलावा गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार कमेटी के तत्वावधान में पंज प्यारों की अगुवाई मे भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में सुरेंद्रपाल सिंह मंगत, परवेंद्र सिंह विक्की, जसवीर सिंह, सतनाम सिंह, जोगेन्द्र सिंह आदि संगत शामिल रही।

  • बिजनौर। बालावाली घाट पर गंगा स्नान पर्व के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

    सदस्यता अभियान में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री संकित राठी, गंगा स्नान में सदस्यता कैंप के संयोजक मंडल महामंत्री आकाश कुमार रहे। सदस्यता कैंप में गंगा स्नान में आए श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

    सदस्यता कैंप में भारतीय जनता पार्टी से सदस्य जिला कार्यकारिणी ओबीसी मोर्चा लाल बहादुर कर्णवाल, पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संदीप कश्यप, महिला मोर्चा से विनोद देवी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार, युवा मोर्चा मंडल कोषाध्यक्ष कुमरजीत सिंह, रोहित, मोहित कुमार, ओम कुमार, शुभम कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • लखनऊ (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुंदेलखंड में किसानों-जवानों को तमाम बेशकीमती सौगातें देंगे। इनकी कुल लागत करीब 6600 करोड़ है। महोबा में वह चार बांधों को जोड़ने वाली अर्जुन सहायक परियोजना के साथ करीब 3263 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद झांसी में डिफेन्स कॉरीडोर के पहले प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। यहां टैंक रोधी मिसाइल व हल्के हेलीकाप्टर बनेंगे। यहीं वह मेगा सोलर पार्क समेत सबसे हल्का स्वदेशी हेलीकॉप्टर, वारफेयर सूट समेत तमाम सैन्य आयुध व उपकरण देंगे। इनकी कुल लागत 3414 करोड़ है।

    रानी का किले भी जाएंगे मोदी-
    झांसी में प्रधानमंत्री रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस समारोह में शामिल होने से पहले रानी झांसी का किला देखेंगे। अंग्रेजों से युद्ध के दौरान रानी जिस स्थान से घोड़े पर सवार होकर कूदी थीं, वह भी देखेंगे। किले के सबसे ऊंचे बुर्ज से वह शहर का नजारा लेंगे। मोदी जो तोहफे देने वाले हैं, उनमें से डिफेंस कॉरीडोर को हटा दें तो ज्यादातर पानी से संबंधित हैं। बुंदेलखंड के सातों जिले दशकों से जलसंकट ग्रस्त रहे हैं। यह योजनाएं 500 से ज्यादा गांवों, 10 लाख से ज्यादा किसानों को लाभान्वित करेंगी। इनमें ललितपुर का भावनी बांध, महोबा की अर्जुन सहायक परियोजना मुख्य हैं।

    इतिहास दोहराने की कोशिश
    विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़े यूपी में चुनावी शंखनाद पहले ही हो चुका है। अब 19 सीटों वाले बुंदेलखंड में मोदी के ताबड़तोड़ दो कार्यक्रम हो रहे हैं। 2017 के विस चुनाव में भाजपा ने यहां की सभी 19 सीटें जीत ली थीं। पार्टी पर इस बार भी वही इतिहास दोहराने का दबाव है। पिछले चुनाव में बुंदेलखंड की दो सीटें महरौनी और राठ भाजपा ने करीब एक लाख वोटों से जीती थीं। दो अन्य सीटें उरई और ललितपुर क्रमश: 80 और 58 हजार से जीती थीं। इस इलाके में भाजपा कोई भी सीट 16 हजार से कम अंतर से नहीं जीती। पानी यहां सबसे बड़ी जरूरत है। जल-संकट दूर करने वाली अरबों की योजनाएं इसीलिए बड़ी तेजी से पूरी की गईं, जिनका लोकार्पण मोदी कल करने वाले हैं।

    2014 से लगातार जीत रही भाजपा
    6 दिसंबर 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद समाजवादी पार्टी और बसपा जैसे क्षेत्रीय राजनीतिक खिलाड़ियों ने बुंदेलखंड के राजनीतिक परिदृश्य पर कब्जा करने के लिए भाजपा को पछ़ाड़ दिया था, लेकिन 2014 में पार्टी ने जोरदार वापसी की, तब से भाजपा लगातार जीत हासिल कर रही है। बुंदेलखंड में गैर यादव ओबीसी और गैर जाटव दलितों की एक बड़ी आबादी है, जिन्होंने इन चुनाव में भाजपा को वोट दिया था। बुंदेलखंड में दलितों की आबादी लगभग 30 प्रतिशत और मुसलमानों की सात प्रतिशत आबादी है। 

    बुंदेलखंड को मिलने वाले तोहफे
    महोबा में 3263 करोड़ की योजनाएं
    अर्जुन सहायक परियोजना: 2655 करोड़
    रतौली बांध परियोजना: 54 करोड़
    मझगवां-चिल्ली सिंचाई परियोजना: 18 करोड़
    भावनी बांध परियोजना: 512 करोड़
    पांच अन्य परियोजनाएं:24 करोड़
    झांसी में 3414 करोड़ की सौगात
    600 मेगावाट अल्ट्रामेगा सोलर पार्क: 3013 करोड़
    झांसी डिफेंस कॉरिडोर: 400 करोड़
    एकता पार्क:  ₹1.30 करोड़

    डेढ़ घंटे झांसी में… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को महोबा में एक घंटे और झांसी में डेढ़ घंटे रहेंगे। वह 2:35 बजे महोबा पहुंचेंगे और शाम को करीब साढ़े छह बजे झांसी से उनकी वापसी होगी। प्रधानमंत्री खजुराहो एयरपोर्ट में उतरकर हेलीकाप्टर से महोबा पहुंचेंगे। महोबा हेलीपैड से पौने तीन बजे रैली स्थल पुलिस लाइन पहुंचेंगे जहां पर एक घंटे रहेंगे। महोबा से वह करीब चार बजे झांसी के लिए रवाना होंगे। महोबा में उनके कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह के अलावा प्रदेश सरकार के कई मंत्री रहेंगे।  प्रधानमंत्री 4:50 बजे झांसी पहुंचेंगे और यहां करीब डेढ़ घंटे रहेंगे। मुख्य कार्यक्रम के अलावा वह 15 मिनट झांसी का किला भी देखेंगे। झांसी से साढ़े छह बजे पीएम मोदी वापस होंगे। 

    मौजूद रहेंगे-
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी और नौ सेनाध्यक्ष एडमिरल कर्मवीर सिंह भी झांसी पहुंचेंगे। झांसी में किले के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय एमएसएमई राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ समेत झांसी, ललितपुर और जालौन जिले के विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 750 लोग मौजूद रहेंगे।

  • बिजनौर/मंडावर। राष्ट्रीय लोकदल के आह्वान पर बिजनौर विधान सभा के गांव दयालवाला में भाईचारा जनसम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी की संज्ञा दी। कार्यक्रम में अच्छी काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रालोद नेताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कार्यक्रम के आयोजक की भरपूर  प्रशंसा की।

    बिजनौर विधान सभा में राष्ट्रीय लोकदल के आह्वान पर गांव दयालवाला में गन्ना क्रेशर के मैदान में भाईचारा जनसम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को पूर्व कमिश्नर एसके वर्मा, धनौरा के  पूर्व विधायक हरपाल सिह, महिला मोर्चा की पूनम चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह, चौधरी बंटी, रितुल ढ़ाका, अली नवाज, अली सलमान, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को व्यापारियों की सरकार बताते हुए  किसान विरोधी ठहराया। वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये आयोजक राजेन्द्र चौधरी जाफरपुर वालों की सराहना की।

    कार्यक्रम जिलाध्यक्ष रालोद अली अदनान की अध्यक्षता व कुलदीप चिकारा के संचालन में हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष रूहेलखंड़ व पूर्व विधायक अशफाक अली रहे। कार्यक्रम के आयोजक चौधरी राजेन्द्र सिंह जाफरपुर ने मंचासीन नेताओं को शाल ओढ़ा कर कर उनका सम्मान किया।

  • जयंत के सामने रालोद का अस्तित्व बचाने की चुनौती।

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, प्रदेश की सभी पार्टियाँ कमर कसती नज़र आ रही हैं। लेकिन इन पार्टियों को इस बार के चुनाव में कड़ी चुनौती किसान, ख़ासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट किसान दे रहे हैं। यही वजह है कि सभी पार्टियाँ अपना-अपना अस्तित्व बचाने की चिन्ता सताने लगी है।

    राजनीतिक जानकारों का दावा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सिर्फ़ जाट ही नहीं, दूसरी जाति के किसान भी भाजपा से सख़्त नाराज़ हैं। यही कारण है कि जाटों के साथ-साथ इन मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने में छोटे चौधरी यानी चौधरी जयंत सिंह जुट गए हैं। उन्हें किसान आन्दोलन के चलते बल मिला है, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्हें अपने पिता चौधरी अजित सिंह के गुजर जाने के बाद पिछले कई चुनावों में बुरी तरह कमज़ोर पड़ चुकी अपनी पार्टी की साख और उसके अस्तित्व को बचाना होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव जयंत के लिए स्वर्णिम अवसर के रूप में सामने हैं, जिन्हें उन्हें अपने राजनीतिक विवेक से जनता में एक नया जोश और विश्वास पैदा करके हर हाल में हासिल करना होगा, अन्यथा अगर यह अवसर उन्होंने गँवा दिया, तो उन्हें भविष्य में राजनीति में अपना क़द और पार्टी का अस्तित्व बचाये रखने की चुनौती हमेशा रहेगी। इसके लिए भले ही वह सपा से गठबन्धन कर लें; लेकिन अपना क़द छोटा करके समझौता न करें।

    बताया गया है कि रालोद के लिए उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से 40 सीटों की माँग की थी, इसमें 32 सीटें मिलने पर सहमति बनने की संभावना बन रही है। 21 नवंबर को मुलायम सिंह के जन्मदिन पर कार्यक्रम के दौरान सपा के रालोद से गठबन्धन की औपचारिक घोषणा हो सकती है। रालोद कार्यकर्ताओं का मानना है कि उससे कम में उन्हें किसी हाल में नहीं मानना है, भले ही यह गठबन्धन हो या न हो। हालाँकि अभी तक तो यही बात सामने आ रही है कि जयंत को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट बेल्ट की 32 सीटें सपा छोड़ रही है, जिसका उन्हें राजनीतिक फ़ायदा मिल सकता है। क्योंकि कृषि क़ानूनों के विरोध में आन्दोलन कर रहे किसानों, जिनमें जाट भी शामिल हैं; ने उन्हें रस्म पगड़ी के दौरान जो ज़िम्मेदारी दी है, उससे यह साफ़ है कि जाट मतदाता चौधरी जयंत सिंह की तरफ जाटों के नेतृत्व करने वाले नेता की नज़र से देख रहे हैं, जिनसे जाट किसानों को बड़ी उम्मीदें हैं।

    अध्यक्ष के तौर पर पहला बड़ा इम्तिहान- ज़ाहिर है कि रालोद की ज़िम्मेदारी अब पूरी तरह चौधरी जयंत सिंह पर आ चुकी है और पार्टी अध्यक्ष के तौर पर यह उनका पहला बड़ा इम्तिहान जिसमें जाटों के साथ-साथ मुस्लिम मत भी रालोद के खाते में जाएँ, तो उनकी जीत पक्की है। ऐसा माना जा रहा है, जिसके बग़ैर जाटलैंड में किसी भी पार्टी की जीत सम्भव नहीं है। इसके अलावा अगर दलित वोट का भी कुछ प्रतिशत वोट रालोद को मिल गया, तो फिर उसे अच्छी ख़ासी सीटों पर आसानी से जीत हासिल हो सकती है। केवल जाटों के दम पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20-22 फ़ीसदी सीटें तो जीती जा सकती हैं; लेकिन 100 फ़ीसदी तो क़तई नहीं।

    अभी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ जाटों का भाजपा प्रेम- राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अधिकतर जाटों का भाजपा प्रेम अभी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ है, जिसकी वजह भाजपा में जाट नेताओं का होना भी है। अगर जाट नेता भाजपा का दामन छोड़ दें, तो बचे-खुचे भाजपा समर्थक जाटों का भी भाजपा से मोह भंग हो जाएगा और इससे भाजपा को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में ही नहीं, बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी तगड़ा झटका लग सकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय लोकदल का गढ़ माना जाता रहा है। किसान मसीहा चौधरी चरणसिंह से लेकर जयंत चौधरी तक छपरौली, बाग़पत सीना ताने खड़े रहे हैं। तमाम नाराजगी और रूठने मनाने के बावजूद छपरौली ने कभी भी इन परम्परागत सियासतदानों का सिर नीचा नहीं होने दिया। लेकिन सन् 2013 के मुज़फ़्फ़रनगर दंगे और टिकट के ग़लत बँटवारे के चलते रालोद की नाव डूब गयी। स्थिति यहाँ तक आ पहुँची कि रालोद सन् 2017 के विधानसभा चुनाव में एकमात्र छपरौली की सीट बचा पायी, लेकिन अब रालोद को एक बेहतरीन मौक़ा मिला है, जिसे चौधरी जयंत सिंह को बचाना है, जो कि थोड़ा मुश्किल भले है, लेकिन नामुमकिन नहीं। इसके लिए जयंत को खुलकर किसान आन्दोलन के साथ डटकर खड़े रहना होगा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं में एक विश्वास जगाना होगा। हालाँकि यह भी सच है कि किसान आन्दोलन के दौरान जयंत ने किसानों का समर्थन देकर कार्यकर्ताओं में जोश डालने का कार्य किया है। इस दौरान की गयी मेहनत और हाथरस के लाठीचार्ज के परिणामस्वरूप ही वह लोगों में चर्चा का विषय भी बने। लेकिन उन्हें पार्टी को वन मैन आर्मी के तंत्र (मॉडल) से बाहर निकाल कर असलियत में लोकतांत्रिक बनाना होगा। फ़िलहाल सवाल यही है कि क्या रालोद का अस्तित्व बचा पाएँगे चौधरी जयंत सिंह ?

    केपी मलिक (लेखक दैनिक भास्कर के राजनीतिक संपादक हैं।) tehelkaletters@gmail.com

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह फैसला दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बोर्ड बैठक में लिया गया। गांगुली अपने पूर्व साथी और भारत के कप्तान अनिल कुंबले की जगह लेंगे, जिन्होंने अपने नौ साल के कार्यकाल पूरा करने के बाद पद को छोड़ा है।

    आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, मुझे आईसीसी क्रिकेट समिति के चेयरमैन के पद पर सौरव का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक और बाद में एक प्रशासक के रूप में उनका अनुभव हमें आगे बढ़ने और क्रिकेट निर्णयों को सही दिशा प्रदान करने में मदद करेगा। मैं अनिल को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। पिछले नौ वर्षों में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय खेल में सुधार करने में मदद मिली, जिसमें डीआरएस और संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की पहचान करना शामिल है।

    आईसीसी बोर्ड ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) को जारी रखने की भी मंजूरी दी। जिसमें शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल के साथ दो सालों तक नौ टीमों के बीच टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा।

    2027 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 14 टीम के आयोजन के विस्तार को भी बोर्ड ने मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) की एक सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। इस आयोजन के लिए कुछ योग्यता रखी गई हैं, जिसमे ओडीआई रैंकिंग के टॉप 10 टीमें सीधे क्वोलीफाई करेगी। वहीं, अन्य टीमों को क्वालीफायर राउंड के माध्यम से टूर्नामेंट में जगह बनानी पड़ेगी।

    इसके साथ ही, बोर्ड ने प्रथम श्रेणी की स्टेटस को भी अनुमति दी, जो पुरुषों के खेल के साथ महिला क्रिकेट पर लागू किया जा रहा है। वहीं, आने वाले समय में आईसीसी महिला समिति को आईसीसी महिला क्रिकेट समिति के रूप में जाना जाएगा और महिला क्रिकेट से संबंधित सभी निर्णय की जानकारी सीईसी को सौंपेगी जाएगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव को आईसीसी महिला क्रिकेट समिति में नियुक्त किया गया है।

    बार्कले के अनुसार, यह बोर्ड की बैठकों का महत्वपूर्ण फैसला रहा है और मैं अपने साथी बोर्ड निदेशकों को दुबई आने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह हमारी दो साल से अधिक समय बाद आमने-सामने बैठक हुई है। कोरोना महामारी में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा आसान नहीं है, लेकिन हमने एक ही कमरे में बैठकर महत्वपूर्ण फैसले किए हैं।

  • बिजनौर। जनपद भर में शराब ओवर रेट पर बेची जा रही है। शराब दुकान के मालिक यह कार्य आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत कर हैं! इस वजह से दुकानों पर आएदिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच झगड़े हो रहे हैं!

    अंग्रेजी हो या फिर देसी शराब की दुकान; सभी दुकानों में प्रिट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर शराब बेची जा रही है। यही नहीं बहुत सी शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है और जहां पर लगी भी है तो अवैध वसूली रोकने वाला कोई नहीं है। वहीं शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। खास तौर पर जनपद मुख्यालय के शराब के ठेकों पर ओवर रेटिग हो रही है। हालात यह हैं कि ठंडी बीयर के एवेज में भी ग्राहकों से अवैध वसूली हो रही है।

    सरेआम छलक रहे मय के प्याले

    राज्य सरकार के निर्देश पर शराब की दुकानों के बराबर में कैंटीन खोलने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद शराब के शौकीन दुकानों और सड़क के किनारे खड़े होकर जाम छलकाते नजर आते हैं। ऐसे में राहगीरों और आधी आबादी पर शराब का सेवन करने वाले फब्तियां कसने से बाज नहीं आते। शाम ढलते ही शराब के शौकीन आम स्थानों पर जाम छलकाते नजर आते हैं। विभिन्न स्थानों पर होटलों व अवैध रूप से रखे खोखों में जाम छलकाते और आपस में मारपीट करते लोग नजर आते हैं।

    शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने के लिए समस्त दुकानदारों को निर्देश दिए गए थे। रेट लिस्ट पर क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक का मोबाइल नंबर है। ओवर रेटिग करने पर इस पर लोग शिकायत करें, ऐसे लोगों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।- जिला आबकारी अधिकारी।

    ऐसी अराजकता के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। नगर और देहात कोतवाली निरीक्षकों को निर्देश देकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए जाएंगे। ऐसे स्थानों को चिह्नित कर के कार्रवाई की जाएगी। -एसपी सिटी


  • बिजनौर। पवित्र धार्मिक गंगा स्नान मेले जैसे आयोजन में अश्लीलता का तड़का लगाया जा रहा है।इस वजह से विवाद की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।

    सूत्रों का कहना है कि पवित्र धार्मिक गंगा स्नान मेले में हर प्रकार के जरूरी सामानों की दुकानें लगी हुई हैं। इसी के साथ मनोरंजन के लिए हसीनाओं के डांस की व्यवस्था भी है। धार्मिक आयोजन के दौरान इस तरह के डांस कार्यक्रम को लेकर सवालिया निशान भी लग रहे हैं। यह बताने को कोई भी तैयार नहीं है कि किस की अनुमति से इस डांस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

    नुमाइश में करा दिया गया था बंद-

    पूर्व में नगर पालिका परिषद की ओर से लगने वाली नुमाईश में डांस का कार्यक्रम होता था। तत्कालीन राजनाथ सरकार ने शासनादेश जारी कर सार्वजनिक आयोजनों में डांस पर प्रतिबंध लगा दिया था। तभी से नुमाईश में डांस का कार्यक्रम नहीं होता है। गंगा स्नान मेले का आयोजन जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत के द्वारा किया जा रहा है। डांस पार्टी की आड़ में होंने वाली हुड़दंग से कानून व्यवस्था भी प्रभावित होती है। गंगा स्नान मेले में बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां भी आती हैं, जिनके ऊपर डांस पार्टी का बुरा असर पड़ता है।


  • मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन। 25 नवंबर को प्रदेश के सभी ब्लाकों में कार्य बहिष्कार की चेतावनी।

    नूरपुर (बिजनौर)। अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने अपनी मांगों के समर्थन में एक दिन का कार्य बहिष्कार कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौपा।
    गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधान ब्लॉक मुख्यालय पर एकत्रित हुए और संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सचिन मलिक के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी दिनेश शर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गत 28 अक्टूबर को लखनऊ में हुई महारैली के बाद भी मानदेय बढाने सहित विभिन्न मांगो पर सरकार की अनदेखी पर रोष प्रकट पर 25 नवंबर को प्रदेश के सभी ब्लाकों में कार्य बहिष्कार किये जाने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान जय सिंह,शाह आलम, पीतम सिंह, मुन्नी देवी, त्रिवेंद्र सिंह, शरीफ अहमद, बरम सिंह, पूनम देवी आदि शामिल रहे।


  • नूरपुर (बिजनौर)। बीआरसी में समग्र शिक्षा अभियान व कानपुर एलिम्को के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग उपकरण मापन शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया।
    शिविर में मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान द्वारा 219 दिव्यांग छात्र छात्रों को व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, क्लीपर आदि उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने अपने संबोधन में दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति पाल की अध्यक्षता व लियाकत अली के संचालन में आयोजित शिविर में एलिम्को कानपुर से आए एक्पर्ट प्रामेश मिश्रा, ओमवीर सिंह, आनंद पाल के अलावा जूनियर हाईस्कूल के मुख्याध्यापक जाकिर हुसैन, कीर्ती जाहूल यादव,अंगजीत चौधरी आदि शामिल रहे।


  • महिला सहित पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


    बिजनौर। लगभग चार माह पूर्व प्रेमी संग फरार हुई युवती ने प्रेमी व उसके परिजनों की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर किसी विषैले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी।

    शेरकोट के मोहल्ला तराई निवासी विकार अहमद ने गत 11 नवंबर को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसकी पुत्री इलमा को लगभग चार माह पूर्व मोहल्ले का ही अनस पुत्र मकसूद अपने प्रेम जाल में फंसा कर बहला फुसला कर ले गया था। अनस के कहने पर उसकी पुत्री घर से पचास हजार रुपए नकद व लगभग 6 तोले सोने के आभूषण भी साथ ले गई थी। पता चला कि अनस ने उसकी पुत्री को दो से ढाई महीने तक स्योहारा में अपनी बुआ के घर रखा, लेकिन बाद में बुआ के द्वारा निकाल दिए जाने पर अनस के पिता मकसूद, भाई असद, महफूज आदि ने उसे धामपुर में किराए का मकान दिला दिया। विकार का आरोप है कि उपरोक्त लोग उसकी पुत्री इलमा की मर्जी के विरुद्ध उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करते रहे और प्रेमी पति अनस उनकी पुत्री को छोड़कर भाग गया। आरोप है कि अनस व उसके परिजनों ने लड़की को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। इस पर उनकी पुत्री ने 7 नवंबर को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवती को धामपुर एक निजी चिकित्सक के ले जाया गया। वहां से उसे मुरादाबाद के लिए रैफर कर दिया। लगभग एक सप्ताह मुरादाबाद उपचार के दौरान हालत बिगडऩे पर मेरठ ले जाते समय रास्ते में बुधवार को उसकी मौत हो गई।

    इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार परमार का कहना है कि प्रेमी संग फरार हुई इलमा का परिजनों द्वारा 14 जुलाई को आपसी सहमति से निकाह करा दिया गया था। तभी से प्रेमी युगल स्योहारा में अपनी बुआ के यहां रह रहा था। कोई काम धंधा नहीं करने के कारण 19 अक्टूबर को बुआ द्वारा घर से निकाल दिया गया था। तभी से दोनों पति पत्नी धामपुर किराए का मकान लेकर रह रहे थे। पति पत्नी में किसी बात को लेकर 30 अक्टूबर को हुए विवाद के कारण अनस उसे छोड़कर चला गया था। फिर युवती अपने मायके में आ गई थी। उन्होंने बताया कि अनस, असद, मकसूद, महफूज व रोशन के विरुद्ध पूर्व में ही 366, 498ए, 323, 506 व 376 का मुकदमा दर्ज है। मुकदमे में धारा तरमीम की जाएगी। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

  • श्री गुरु नानक देव जी की मनमोहक झांकी के साथ निकली प्रभातफेरी
    गुरुवाणी शब्दों से गूंज उठा नगर


    नूरपुर/बिजनौर। श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाशोत्सव को समर्पित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कमेटी द्वारा स़गत के सहयोग से नगर में  प्रभातफेरी निकालने का दौर जारी है। रोजाना सुबह 6 बजे प्रभातफेरी निकाली जा रही है। 

    श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाशोत्सव को समर्पित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कमेटी द्वारा स़गत के सहयोग से नगर में प्रभातफेरी निकालने का दौर जारी है। रोजाना सुबह 6 बजे प्रभातफेरी निकाली जा रही है।
    गुरुवार को श्री निशान साहिब की अगुवाई में श्री गुरु नानक देव जी की मनमोहक झांकी के साथ सुबह छः बजे प्रभातफेरी का शुभारंभ हुआ। नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए आठ बजे गुरुद्वारा साहिब पहुचंकर प्रभातफेरी का समापन हुआ। प्रभातफेरी का जसपाल सिंह राठौर, बिरेंदर सिंह गुजराल, गुरमीत सिंह जौहरी, बिरेन्द्र सिंह,अजीत सिंह, अरमेंद्र सिंह सीनू परिवार की ओर अपने निवास पर पुष्पवर्षा कर जलपान से स्वागत किया गया। हजूरी रागी ज्ञानी अरवेंदर सिंह द्वारा गुरुघर के सेवकों को सरोंपा देकर सम्मानित किया गया। कमेटी के जनरल सेक्रेटरी देवेन्द्र सिंह बेदी श्री गुरु नानक देव जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाल रहे थे। श्री सुखमनी साहिब दल की अध्यक्ष बीबी प्रीतम कौर,बीबी रिया कौर, बीबी त्रिवेंद्र कौर, बीबी राजेंद्र कौर के अलावा सुरजीत सिंह, जोगेन्द्र सिंह, हरदीप सिंह टंडन, श्रवण सिंह आदि गुरुवाणी शब्दों से नगर का वातावरण धर्ममय उत्पन्न कर रहे थे। प्रभातफेरी में जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं आल इंडिया सिक्ख प्रतिनिधि बोर्ड के प्रांत मीडिया प्रभारी गुणवंत सिंह राठौर, परवेंद्र सिंह बंटी, सभासद गुरमुख सिंह दीवान, दर्शन सिंह दीवान, रिंकू सिंह, हरपाल सिंह, अमन सिंह सहित बड़ी संख्या में सिक्ख संगत शामिल रही।

  • बधाई हो बधाई.. खुशी है छाई..

    हिंदीसेवी मंजु मिश्रा को अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

    आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी अनुयाई परिवार के लिए बहुत ही गर्व और खुशी का दिन है।
    अमेरिका में हिंदी का प्रचार-प्रसार करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता एवं आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की अमेरिकी इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मंजु मिश्रा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया है।


    लखनऊ निवासी श्रीमती मंजु मिश्रा अमेरिका के कैलिफोर्निया में प्रवास कर रही हैं। अमेरिका में आप हिंदी के प्रचार प्रसार के साथ-साथ जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करने को हर वक्त तत्पर रहती हैं। अमेरिका में कुछ मित्रों के साथ मिलकर वर्ष 2011 में श्रीमती मंजु मिश्रा ने विश्व हिंदी ज्योति नामक संस्था की शुरुआत की। यह संस्था अमेरिका के प्रवासी भारतीयों के बच्चों के साथ साथ अमेरिकी नागरिकों को भी हिंदी सिखाने का काम करती है। दो दशक से भी अधिक समय से कैलिफोर्निया में रह रहीं श्रीमती मंजु मिश्रा अमेरिका में अब तक हजारों भारतीय मूल के तथा गैर भारतीयों को हिंदी भाषा सिखा चुकी हैं।
    अपने काम से यह संस्था आज काफी लोकप्रिय हो चुकी है। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले हिंदी संवर्धन के कार्यक्रमों में भारतीय काउंसलेट भी सहयोग करता है। हिंदी की उल्लेखनीय सेवा के लिए आपको वर्ष 2014 में विश्व हिंदी सेवा सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनका सपना है कि अमेरिका के स्कूलों में भी छात्रों के लिए विदेशी भाषा के रूप में हिंदी एक विकल्प हो। अपने इस सपने को पूरा करने में भी वह लगातार प्रयासरत हैं।


    मंजु मिश्रा का जीवन पूर्ण रूप से समाज सेवा एवं हिंदी की सेवा को समर्पित है। श्रीमती मंजु मिश्रा उत्तर प्रदेश मंडल ऑफ अमेरिका (उपमा) की बोर्ड मेम्बर हैं तथा भारत में चलने वाले संस्था के कार्यक्रमों का काम-काज देखती हैं। प्रवासी भारतीय नीलू गुप्ता द्वारा द्वारा गठित उपमा संस्था उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बच्चों की पढ़ाई और जरूरतमंदों की आर्थिक मदद सुनिश्चित करती है। इस संस्था के प्रोजेक्ट बुंदेलखंड रीजन के चित्रकूट एवं निसवारा में संचालित हो रहे हैं। एक प्रोजेक्ट साईधाम (फ़रीदाबाद- हरियाणा) में भी चल रहा है। कोरोना संकट के दौरान भी उत्तर प्रदेश मंडल ऑफ अमेरिका (उपमा) ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंदों के लिए 20 लाख से अधिक रुपए भेजें। इस आर्थिक मदद से विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। भोपाल की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती माया विश्वकर्मा की संस्था सुकर्मा को भी श्रीमती मंजु मिश्रा ने आई.सी. सी ट्राई वैली के माध्यम से मास्क सेनीटाइजर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराई थी। कोरोना संकट के दौरान उपमा के किए गए प्रयासों की अभी हाल ही में गौरव अवस्थी द्वारा संकलित और संपादित कोरोना योद्धाओं के काम पर केंद्रित पुस्तक “ताकि सनद रहे” में भी प्रमुखता से चर्चा हुई है। नारिका नाम की संस्था जो सैन फ़्रैन्सिस्को बे एरिया में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए काम करती है उसके साथ बोर्ड मेम्बर के रूप में जुड़ कर आप भारतीय महिलाओं की मदद करने का काम भी कई वर्षों से कर रही हैं ।
    श्रीमती मंजु मिश्रा को हिंदी साहित्य में भी महारत हासिल है। उनका एक काव्य संग्रह “जिंदगी यूं तो”प्रकाशित हो चुका है। 50 से अधिक संग्रहों एवं विभिन्न ई-पत्रिकाओं में भी आपकी कविता और कहानियां प्रकाशित हो चुकी हैं।
    आपकी मातृभाषा और सामाजिक सेवा को देखते हुए ही आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की ओर से वर्ष 2017 में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युगप्रेरक सम्मान से रायबरेली के भव्य समारोह में सम्मानित किया गया था। तभी से आप मातृभाषा हिंदी के साथ-साथ आचार्य द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान को भी अपना संरक्षण-सहयोग-स्नेह प्रदान कर रही हैं।
    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त होने पर श्रीमती मंजु मिश्रा को आचार्य द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की भारत इकाई एवं हिंदी प्रेमियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आप का सानिध्य पाकर हम सब गौरवान्वित हैं। आप ऐसे ही सामाजिक कार्य और सात समंदर पार मातृभाषा हिंदी को पुष्पित पल्लवित करती रहें, यही सच्ची राष्ट्र सेवा है। यही राष्ट्रीय धर्म है। यही भारतीय समाज का मर्म है।

    हम सब हिंदी प्रेमी भी आपके स्वास्थ्य सार्थक और दीर्घ जीवन की कामना करते हैं।

    गौरव अवस्थी “आशीष”
    रायबरेली/उन्नाव

  • प्रवासी भारतीय मंजु मिश्रा को अमेरिका का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

    नई दिल्ली। अमेरिका में हिंदी का प्रचार-प्रसार करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता एवं आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की अमेरिकी इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मंजु मिश्रा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया है।


    लखनऊ निवासी श्रीमती मंजु मिश्रा अमेरिका के कैलिफोर्निया में प्रवास कर रही हैं। अमेरिका में आप हिंदी के प्रचार प्रसार के साथ-साथ जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करने को हर वक्त तत्पर रहती हैं। अमेरिका में कुछ मित्रों के साथ मिलकर वर्ष 2011 में श्रीमती मंजु मिश्रा ने विश्व हिंदी ज्योति नामक संस्था की शुरुआत की। यह संस्था अमेरिका के प्रवासी भारतीयों के बच्चों के साथ साथ अमेरिकी नागरिकों को भी हिंदी सिखाने का काम करती है। दो दशक से भी अधिक समय से कैलिफोर्निया में रह रहीं श्रीमती मंजु मिश्रा अमेरिका में अब तक हजारों भारतीय मूल के तथा गैर भारतीयों को हिंदी भाषा सिखा चुकी हैं।
    अपने काम से यह संस्था आज काफी लोकप्रिय हो चुकी है। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले हिंदी संवर्धन के कार्यक्रमों में भारतीय काउंसलेट भी सहयोग करता है। हिंदी की उल्लेखनीय सेवा के लिए आपको वर्ष 2014 में विश्व हिंदी सेवा सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनका सपना है कि अमेरिका के स्कूलों में भी छात्रों के लिए विदेशी भाषा के रूप में हिंदी एक विकल्प हो। अपने इस सपने को पूरा करने में भी वह लगातार प्रयासरत हैं।


    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर समिति के संयोजक गौरव अवस्थी, अध्यक्ष विनोद शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, लेखक पत्रकार श्रीमती कुसुमलता सिंह, सप्रे संग्रहालय के संस्थापक पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर, लखनऊ की साहित्यकार स्नेहलता, श्रीमती संध्या सिंह, श्रीमती कल्पना वार्ष्णेय, नई दिल्ली की पत्रकार शेफाली सुरभि ने श्रीमती मंजु मिश्रा को बधाई दी है।


    कोरोना संकट में भी भारतीयों की मदद में सक्रिय रहीं मंजु मिश्रा
    मंजु मिश्रा का जीवन पूर्ण रूप से समाज सेवा एवं हिंदी की सेवा को समर्पित है। श्रीमती मंजु मिश्रा उत्तर प्रदेश मंडल ऑफ अमेरिका (उपमा) की बोर्ड मेम्बर हैं तथा भारत में चलने वाले संस्था के कार्यक्रमों का काम-काज देखती हैं। प्रवासी भारतीय नीलू गुप्ता द्वारा द्वारा गठित उपमा संस्था उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बच्चों की पढ़ाई और जरूरतमंदों की आर्थिक मदद सुनिश्चित करती है। इस संस्था के प्रोजेक्ट बुंदेलखंड रीजन के चित्रकूट एवं निसवारा में संचालित हो रहे हैं। एक प्रोजेक्ट साईधाम (फ़रीदाबाद- हरियाणा) में भी चल रहा है। कोरोना संकट के दौरान भी उत्तर प्रदेश मंडल ऑफ अमेरिका (उपमा) ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंदों के लिए 20 लाख से अधिक रुपए भेजे। इस आर्थिक मदद से विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। भोपाल की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती माया विश्वकर्मा की संस्था सुकर्मा को भी श्रीमती मंजु मिश्रा ने आई.सी. सी ट्राई वैली के माध्यम से मास्क सेनीटाइजर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराई थी। कोरोना संकट के दौरान उपमा के किए गए प्रयासों की अभी हाल ही में “गौरव अवस्थी” द्वारा संकलित और संपादित कोरोना योद्धाओं के काम पर केंद्रित पुस्तक “ताकि सनद रहे” में भी प्रमुखता से चर्चा हुई है। “नारिका” नाम की संस्था जो सैन फ़्रैन्सिस्को बे एरिया में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए काम करती है, उसके साथ बोर्ड मेम्बर के रूप में जुड़ कर आप भारतीय महिलाओं की मदद करने का काम भी कई वर्षों से कर रही हैं।


    आचार्य द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान से हो चुकी है सम्मानित
    सात समंदर पार अमेरिका में मातृभाषा और सामाजिक सेवा को देखते हुए ही आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की ओर से वर्ष 2017 में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युगप्रेरक सम्मान से रायबरेली के भव्य समारोह में सम्मानित किया गया था। तभी से आप मातृभाषा हिंदी के साथ-साथ आचार्य द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान को भी अपना संरक्षण-सहयोग-स्नेह प्रदान कर रही हैं। इसी वर्ष उन्होंने आचार्य द्विवेदी की स्मृतियों को जीवंत बनाने के लिए अमेरिकी इकाई की अध्यक्ष का परिवार भी ग्रह किया है।

  • विश्व सी-ओ-पीडी दिवस याद रखना जरूरी, क्योंकि सवाल है सांसों का-डॉक्टर तजीन आरिफ।

    बिजनौर। नवम्बर माह में विश्व सी-ओ-पीडी दिवस याद रखना जरूरी है क्योंकि सवाल सांसों का है। न चाहते हुए भी दुनियाभर में करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो अपने हिस्से की सांस भी पूरी तरह नहीं ले पाते हैं।

    डॉक्टर तजीन आरिफ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल नवंबर माह के तीसरे बुधवार को विश्व सीओपीडी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि धूम्रपान करना स्वच्छ इंधन का प्रयोग न करना, धूल व प्रदूषण ऐसे कारण हैं, जो सी-ओ-पीडी के मरीजों की संख्या का बढ़ा रहे हैं। इसे कुछ सावधानियों के साथ रोका जा कसता है। जैसे- धूम्रपान न करना, स्वच्छ वातारण में रहना, व्यायाम करना धूल-धुआं प्रदूषण से बच्चों को बचाना, मास्क का इस्तेमाल करना, नियमित रूप से जांच कराएं आशंका होने पर सम्बन्धित चिकित्सक से मिलें, दवाईयों का नियमित इस्तेमाल करें। भारत में देखा जाये तो 17 से 20 करोड़ सी-ओ-पीडी के मरीज हैं। विश्वभर में सी-ओ-पीडी के कारण हर साल लगभग 3 करोड़ मौत हो जाती हैं। सी-ओ-पीडी के मरीजों को ठंड के मौसम में अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता है। वातावरण में मौजूद वायरस एवं हवा से फैलने वाले इनफैक्शन सी-ओ-पीडी के मरीजों को प्रभावित करते हैं। अलग-अलग लोगों में सांस के दौरों के कारण भिन्न-भिन्न हो सकते हैं। इसलिए आवश्यक बात यही है कि आप अपनी स्थिति को समझें और अपना इलाज सही रूप से करें वरना यह सी-ओ-पीडी में बदल सकता है।


  • नूरपुर (बिजनौर)। घर से नमाज़ पढने के लिए निकले एक वृद्ध का शव नहर पर मिलने से सनसनी फैल गई।
    जानकारी के अनुसार दिल्ली के सीलमपुर निवासी करीब 68 वर्षीय मौहम्मद अकरम गत 13 नवंबर को अपने परिवार के साथ नूरपुर थानार्गत गांव गोहावर अपने साले की शादी मे शामिल होने के लिए आये थे। परिजनों के मुताबिक वे मंगलवार की शाम चार बजे घर से नमाज़ पढने के लिए गये थे। देर रात तक घर न लौटने पर उनकी तलाश की गई। उनका मोबाइल भी रिसीव न होने से परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। परिजनों ने उनके गायब होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने देर रात बारह बजे उनका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर गांव से बाहर रामगंगा पोषक नहर के किनारे उन्हें मृत हालत में खोज निकाला। मृतक के पुत्र नाजिम द्वारा घटना के संबंध में कोई कानूनी कार्यवाई न करने की तहरीर मिलने पर पुलिस ने शव का पचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को लेकर दिल्ली रवाना हो गये।

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में उप निर्वाचन आयुक्त डॉ. चन्द्र भूषण ने बुधवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में चुनाव संबंधी कार्यों की समीक्षा की। डॉ. कुमार ने चुनाव सम्बंधी तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी ढंग से कराने के लिए अभी से पूरी तैयारी कर ली जाए।

    महिला मतदाताओं को जागरूक कर बढ़ाएं भागीदारी- उन्होंने प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसकी प्रभावी मॉनीटरिंग करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रदेश के 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाय। साथ ही प्रदेश के लिंग अनुपात को सुधारने के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक कर इनकी भागीदारी बढ़ाई जाय। उन्होंने जेंडर गैप का जिलेवार एवं बूथवार विश्लेक्षण करके प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य करने पर बल दिया।

    कैम्पस एम्बेसडर तथा सोशल एक्टिविटी- उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक कैम्पस एम्बेसडर तथा सोशल एक्टिविटी को बढ़ाने पर जोर दिया। दिव्यांग मतदाताओं एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सुगम्य  निर्वाचन की आयोग द्वारा सुनिश्चित की गई व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू कराने पर बल दिया। उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था को 50 प्रतिशत से भी अधिक करने के लिए तैयारियों के लिए जरूरी व्यवस्था करने को कहा।

    गरूड़ ऐप के माध्यम से जरूरी डाटा संकलित करने पर जोर- इसके लिए बीएलओ के द्वारा गरूड़ ऐप के माध्यम से समयबद्ध ढंग से जरूरी डाटा संकलित करने पर जोर दिया और कहा कि स्वतंत्र चुनाव के लिए सभी जरूरी डाटाबेस शीघ्र तैयार कर लिया जाय। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब मतदाता पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजे जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव में धन बल के प्रयोग को नियंत्रित करने के लिए व्यय निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी नोडल विभागों को जरूरी एक्सपेन्डीचर मॉनीटरिंग प्लान पर कार्य करने के निर्देश दिये।

  • मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
    नोडल केंद्र खालसा इंटर कालेज में हुआ कार्यक्रम


    नूरपुर (बिजनौर)। मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप केपी सिंह द्वारा खालसा इंटर कॉलेज को ब्लॉक नोडल केंद्र स्वीप बनाया गया है।
    बुधवार को विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य/ ब्लॉक नोडल अधिकारी स्वीप के निर्देशन में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्कूल के छात्र छात्राओं ने आसमान में गुब्बारे उड़ाकर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य सुनीत प्रकाश त्यागी ने स्वीप के बारे में बताया कि भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। उन्होंने स्वच्छ लोकतंत्र के गठन के लिए मतदान करने और मताधिकार के प्रति अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने और 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके युवक युवतियों को अपना मत बनवाने के प्रति प्रेरित करने को कहा। कार्यक्रम में प्रदीप राणा, नरदेव सिंह, हरजीत सिंह, जनमेजय सिंह, मधुबाला आदि शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे।

  • सीडीओ कार्यालय में 18 नवंबर को मनाया जाएगा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस 
    बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय हॉल में 18 नवंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि के पी सिंह मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर होंगे।आईएनओ बिजनौर के जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि साथ में कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी रहेंगे। 
    उन्होंने इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन, भारत स्वाभिमान व आरोग्य भारती के पदाधिकारियों,  चिकित्सकों व योग आचार्य से निवेदन किया है कि अपने भाषण व प्रदर्शन हेतु नियत तिथि पर  प्रातः 10:30 बजे मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के हाल में पहुंचें। 

  • श्री निशान साहिब की अगुवाई मे निकली चौथी प्रभातफेरी, संगत उमड़ी


    नूरपुर (बिजनौर)। गुरुद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा कमेटी के तत्वाधान में सिक्ख धर्म के संस्थापक एवं जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी के 552 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को चौथी प्रभातफेरी श्रद्धा और धूमधाम से निकाली गई।
    बुधवार को सुबह छःह बजे सिक्ख पंथ के प्रतीक श्री निशान साहिब की अगुवाई में एक विशेष वाहन में सुसज्जित श्री गुरु नानक देव जी की मनमोहक झांकी के साथ प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ हुई। जो गुरु नानक मार्केट, रोडवेज़, शिव मंदिर चौक, हकुमतपुर रोड, रामनगर, गोविन्द नगर, शिवालय मंदिर, रविदास नगर, कबीर नगर, अकाली रोड होते हुए गुरुद्वारा पहुंचकर सम्पन्न हुई। प्रभातफेरी में हजूरी रागी अरविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, जनरल सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह बेदी, रविंद्र सिंह मिक्की, सुरजीत सिंह, श्रवण सिंह, बीबी, प्रीतम कौर आदि गुरुवाणी कीर्तन करते चल रहे थे। कई स्थानों पर प्रभातफेरी का पुष्पवर्षा और आतिशबाजी छोडकर स्वागत किया गया। प्रभातफेरी में जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी गुणवंत सिंह राठौर, कमेटी के खजांची रणवीर सिंह, परवेंद्र सिंह बंटी, मास्टर सेवा सिंह, रिंकू सिंह सहित बडी में संगत शामिल रही।

    प्रभातफेरी में गुरुवाणी सुनाती संगत


    तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ का शुभारंभ
    नूरपुर। जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी के 552 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब में बुधवार को तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ का शुभारंभ, जो बोले सोनिहाल सतश्री अकाल की गूंज के बीच किया गया। गुरुद्वारा कमेटी के जनरल सेक्रेटरी देवेन्द्र सिंह बेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी के तत्वावधान में संगत के सहयोग से सालाना अध्यात्मिक सत्संग समारोह एवं शोभायात्रा श्रद्धा व उत्साह के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 22 नवंबर को रैन सबाई और 23 नवंबर को महान कीर्तन दरबार खालसा इंटर कालेज में सजाया जायेगा। इसमें पंथ के विद्वान रागी भाई प्रेम सिंह बंधु बंगला साहिब वाले और बीबी संगत कौर गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल करेगी। 23 नवंबर को दोपहर उपरांत हजूर साहिब से पधारे पंज प्यारों की अगुवाई में अलौकिक नगर कीर्तन मुख्य मार्गो से निकाला जायेगा, जिसमें पंथ की आकर्षक झांकियां, अखाड़ा दल, पंजाबी बैंड सहित अन्य मनमोहक गतकों का प्रदर्शन होगा।


  • नूरपुर (बिजनौर)। मंगलवार की रात सवा नौ बजे नूरपुर अमरोहा मार्ग पर गांव लिंडरपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। उसे पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
    जानकारी के अनुसार चांदपुर के मोहल्ला सराय रफी निवासी राजकुमार और उसका साढू अमरोहा जनपद के धनौरा निवासी खेम सिंह मंगलवार की रात करीब सवा नौ भजे नूरपुर अमरोहा मार्ग स्थित गांव लिंडरपुर से एक शादी मे शामिल होकर वापस बाइक द्वारा घर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही गांव से हाईवे पर चढे तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को चपेट मे ले लिया। परिणामस्वरूप खेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजकुमार गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • हृदय गति रुकने से लेखपाल का निधन, छाया शोक

    नूरपुर (बिजनौर)। मूल रूप से स्योहारा ब्लॉक के गांव आबिद नगर धूंधली, हाल निवासी मोहल्ला इस्लामनगर 59 वर्षीय खड़क सिंह की मंगलवार की प्रातः करीब 4:00 बजे अचानक सीने में तकलीफ होने पर तबीयत खराब हो गई। उनकी तबीयत बिगड़ने पर आनन फानन में परिजन नगर के निजी अस्पताल में उपचार हेतु ले गए। उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर नगर व क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। दिवंगत बहुत ही मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। अपने आदर्श व्यवहार के लिए उनकी अलग पहचान थी। उनका रिटायरमेंट जून 2022 में होना था। वर्तमान में वह स्योहारा ब्लॉक के गांव जयरामपुर में कार्यरत थे। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए निवास पर लोगों का तांता लग गया। उनकी अंतिम यात्रा में भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉ. वीपी सिंह, पूर्व राज्य मंत्री महावीर सिंह, नूरपुर विधानसभा से भाजपा के संभावित प्रत्याशी जिला सहकारी संघ के चेयरमैन पुष्पेंद्र शेखावत, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के धामपुर तहसील के अध्यक्ष धर्म सिंह रवि, क्षेत्रीय कानूनगो खचेडू सिंह, नूरपुर के लेखपाल राजेंद्र भटनागर, रिटायर्ड कानूनगो सतपाल सिंह, जयपाल सिंह, चौधरी जयपाल सिंह, हिमांचल यादव लेखपाल, राजेंद्र सिंह, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी शेर सिंह, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संगठन मंत्री सरदार गुणवंत सिंह राठौर, इदरीस अहमद, सपा नेता सलीम अंसारी, नसीम अहमद सैफी पत्रकार के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। बिजनौर गंगा बैराज पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    ऑल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, सांध्य “दैनिक प्रयाण” के डेस्क इंचार्ज व newsdaily24 के संचालक संजय सक्सेना ने उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में साहस व धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।

  • आभा फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

    बिजनौर। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक व आभा फ़ाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती आभा सिंह के नेतृत्व में आभा फ़ाउंडेशन द्वारा नूरपुर के ग्राम गल्लाखेड़ी में नि:शुल्क जाँच, चिकित्सा परामर्श एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन कराया गया।


    शिविर में कुशल चिकित्सकों द्वारा नेत्र, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जाँच एवं खांसी, जुकाम, बुख़ार, पेट दर्द आदि बीमारियों पर परामर्श के साथ नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। नेत्र जाँच के बाद जिन लोगों को चश्मे की आवश्यकता है, उन्हें चिकित्सक परामर्श के अनुसार शीघ्र ही निशुल्क रूप से चश्मों का वितरण भी किया जाएगा। शिविर में भारी संख्या में ग्रामवासियों ने पहुँचकर लाभ उठाया।
    इस अवसर पर श्रीमती आभा सिंह ने शिविर में उपस्थित लोगों के साथ संवाद किया तथा उन्हें शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आभा फ़ाउंडेशन सतत जनसेवा के कार्य में लगा हुआ है और निरंतर गाँव-गाँव में ऐसे शिविरों का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान कर रहा है। शिविर के आयोजन हेतु ग्रामवासियों ने आभा फ़ाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

  • नूरपुर के सरकारी डाकबंगले पर पत्रकारों को आपबीती बताते महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य

    महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अराजक तत्वों ने की अभद्रता, सरकारी डाकबंगले का मामलासरकारी गेस्ट हाउस बना शराब का अड्डा। अक्सर लगा रहता है छुटभैये सफेदपोश नेताओं का जमावड़ा।

    बिजनौर। नूरपुर के सरकारी गेस्ट हाऊस में ठहरे महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य के साथ शराब के नशे में पहुंचे तीन युवकों द्वारा अभद्रता व गाली गलौच करने का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस गेस्ट हाऊस में लगे सीसीटीवी कैमरे में अराजक तत्वों की हरकत की फुटेज खंगालने की कार्यवाही में जुट गई है।

    सैनी विकास महापंचायत में बतौर मुख्यातिथि हैं आमंत्रित
    महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने पत्रकार वार्ता में आपबीती बताते हुए कहा कि मंगलवार को संगठन के तत्वावधान में बिजनौर जिला मुख्यालय पर सैनी विकास महापंचायत का आयोजन किया गया है। इसमें वे बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित हैं। सोमवार की रात को नूरपुर सरकारी गेस्ट हाऊस में पदाधिकारियों के साथ रुके थे। आरोप है कि रात को करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत्त तीन युवक वहां पहुंचे और उनकी गाडिय़ों को गेस्ट हाउस से बाहर निकालने को कहने लगे। विरोध करने पर गाली गलौच करने लगे। शोर शराबा सुन कर वह और उनका पुत्र किशन भैया, संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रामानंद सैनी बाहर निकले तो वे युवक मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने इसकी सूचना मोबाइल पर एसपी को दी। एसपी के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले ही तीनों युवक भाग निकले। मंगलवार को सुबह सहयोगी दल समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक हाजी नईमुल हसन गेस्ट हाऊस पहुंचे और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्यवाही किये जाने पर जोर दिया। घटना के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य की ओर से थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी गई। पुलिस तहरीर के आधार पर गेस्टहाउस मे लगे सीसीटीवी कैमरे से अराजक तत्वों की फुटेज खंगालने की कार्यवाही में जुटी है। उधर, बताया जाता है कि सरकारी गेस्टहाउस शराब का अड्डा बना हुआ है। अक्सर यहां पर कुछ छुटभैये सफेदपोश नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है।

  • राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर गोष्ठी का आयोजन। मंडी धनौरा से आए चेयरमैन का फूल मालाओं से भव्य स्वागत 

    बिजनौर। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन इकाई जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह संरक्षक राजपाल सिंह योगी, अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान के अध्यक्ष योगेश कुमार, सचिव अनंत कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीता, सदस्य सोमदत्त शर्मा, उपाध्यक्ष राजवीर सिंह  एडवोकेट, मंडी धनौरा जिला अमरोहा से आए राजेश सैनी चेयरमैन भाजपा, उनकी पत्नी डॉली सैनी, संजीव सैनी, ललित सैनी, चंद्रप्रकाश, चंद्रभान,  जयप्रकाश, बिजनौर नहर कॉलोनी से डालचंद, भरत विहार से इंद्रपाल, मास्टर राजीव कुमार, रवि कुमार प्राकृतिक चिकित्सा गोष्ठी में उपस्थित रहे।

    इस अवसर पर श्री सैनी ने कहा 18 नवंबर 2021 प्राकृतिक चिकित्सा के कार्यक्रम के लिए समाज को स्वस्थ करने की योजना बनाई जाए। समाज को बिना किसी औषधि के कैसे स्वस्थ करना है, इसके लिए गांव-गांव, शहर-शहर में प्राकृतिक चिकित्सा का प्रचार प्रसार आंदोलन के रूप में हो ताकि प्रत्येक व्यक्ति बिना किसी औषधि के दीर्घायु और स्वस्थ हो। इससे समाज का और राष्ट्र का दोनों प्रकार से लाभ होगा। लोग दीर्घायु होंगे, स्वस्थ होंगे तो राष्ट्र का धन विकास के कार्यों में लगेगा। इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन यूनिट बिजनौर एवं योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट के लिए पूरी मदद करने के लिए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के लिए तन मन धन से पूर्ण तरीके से सहायता करेंगे।

    इस अवसर पर डॉक्टर नरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन यूनिट बिजनौर, योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश कुमार ने चेयरमैन राजेश सैनी का फूल मालाओं से स्वागत किया और जनपद बिजनौर में आने के लिए उनका हृदय से धन्यवाद किया। बाद में सभी लोगों को जलपान कराया गया।


  • नूरपुर (बिजनौर)। रामलीला के गेट पर गंदगी के अंबार और पेशाबघर से उडती दुर्गन्ध से त्रस्त दुकानदारों ने ईओ को ज्ञापन देकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
    सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रभारी तसलीम अहमद के नेतृत्व में रामलीला मार्केट के दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचा और रामलीला गेट पर गंदगी के अंबार व पेशाब घर से उठती दुर्गन्ध से निजात दिलाने के संबंध में ज्ञापन ईओ अजीत कुमार को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में मुकुल गुप्ता, असलम मलिक, डा.जावेद इदरीसी, चौधरी अजयवीर सिंह,संदीप जोशी, लालवंत सिंह आदि व्यापारी शामिल रहे।

  • नूरपुर के ग्राम मोरना में गौ महोत्सव व प्रदर्शनी।
    गौधन से बडा धन नहीं: आभा सिं

    बिजनौर। नूरपुर के ग्राम मोरना स्थित भारत सेवाधाम आरण्यक न्यास के तत्वावधान में गौपाष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में गौ महोत्सव व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।


    सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ गौ संकट निवारण वैदिक यज्ञ से हुआ। सेवाधाम के सेक्रेटरी अनिल कमल व धर्मपत्नी संध्या कमल ने आहुति दी। इसके उपरांत मुख्य वक्ता संघ से जुड़े राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के केंद्रीय संगठन मंत्री तुषार कांत ने गौरक्षा व धर्म व हिंदू संस्कृति पर धाराप्रवाह विचार व्यक्त करते देश में गौ की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ज़िला संयोजक व आभा फ़ाउंडेशन की संस्थापिका आभा सिंह ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में गौमाता का अत्यंत महत्वपूर्ण व पूजनीय स्थान है। गौमाता पृथ्वी का प्रतीक माना जाता है और गौधन से बड़ा कोई धन नहीं है। गौसेवा हमें मोक्ष के मार्ग तक लेकर जाती है। कार्यक्रम को हरिद्वार से पधारे महंत डा.योगेंद्र जी,महंत वचनदास जी, पंचम कमल,प्राकृतिक चिकित्सक विपिन कुमार, घनश्याम जी आदि ने संबोधित कर गौरक्षा पर जोर दिया।

    महंत सियाराम की अध्यक्षता व अनिल कमल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री महावीर सिंह, पूर्व विधायक डा. वीपी सिंह, डा. एनपी सिंह, पुष्पेन्द्र शेखावत, सेवाधाम के व्यवस्थापक देवराज कमल, डा. दिग्विजय सिंह, आचार्य हिरेंद्र आदि ने सहभागिता की। कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र से करीब साठ देसी गाय प्रदर्शित की गई। इनमें ढेली अहीर निवासी धर्मेंद्र सिंह और अथाई अहीर निवासी देवेन्द्र यादव व लेखराज सिंह की गाय क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।

  • केरल में RSS कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या। शरीर पर मिले 50 से ज्यादा हमले के निशान।

    केरल में RSS कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या, शरीर पर मिले 50 से ज्यादा हमले के निशान

    पल्लकड़ (एजेंसी)। केरल के पल्लकड़ में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे परिवार के साथ कहीं जाते समय उस पर हमला किया गया। मृतक की पहचान 27 वर्षीय एस संजीत (27 वर्ष) के रूप में हुई है।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरएसएस कार्यकर्ता एस संजीत (27 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहा था। इसी दौरान रास्‍ते में कुछ हमलावरों ने उन्‍हें रोक लिया और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत संजीत को अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

    बीजेपी जिला अध्यक्ष केएम हरीदास ने इस हत्या के लिए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया पर आरोप लगाया है, जो कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई की राजनीतिक इकाई है। पुलिस ने बताया कि संजीत के शरीर पर 50 से ज्यादा बार धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। फिलहाल जांच जारी है।

  • माओवादियों का 20 नवंबर को भारत बंद का ऐलान, एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर की गिरफ्तारी के विरोध में लिया फैसला

    माओवादियों का 20 नवंबर को भारत बंद का ऐलान, एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर की गिरफ्तारी के विरोध में लिया फैसला

    रांची (एजेंसी)। शीर्ष नक्सली कमांडर प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 20 नवंबर को भारत बंद का एलान किया है। भाकपा माओवादी के पूर्वी रिजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। 

    15 से 19 नवंबर तक प्रतिरोध दिवस: विज्ञप्ति के अनुसार प्रशांत बोस उर्फ किशन दा संगठन के पोलित ब्यूरो के सदस्य और पूर्वी रिजनल ब्यूरो के सचिव हैं। उन्हें और उनकी पत्नी शीला मरांडी को 12 नवंबर को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वे बीमारी के इलाज के लिए जा रहे थे। इन दोनों की अधिक उम्र और बीमारियों का जिक्र करते हुए उनकी रिहाई की मांग की गयी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन दोनों की गिरफ्तारी के खिलाफ 15 से 19 नवंबर तक प्रतिरोध दिवस मनाया जाएगा और 20 नवंबर को भारत बंद कराया जाएगा।

    7 प्रदेश, 200 वारदात और 50 साल से थी तलाश! झारखंड पुलिस ने विगत 12 नवंबर को सरायकेला के कांड्रा टोल ब्रिज के पास भाकपा माओवादी नक्सली संगठन में दूसरे नंबर के नेता और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ बूढ़ा और उसकी पत्नी शीला मरांडी को गिरफ्तार किया था। प्रशांत बोस पर झारखंड सहित बिहार, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और आंध्रप्रदेश सहित कई राज्यों में दो सौ से भी अधिक नक्सली वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस की विभिन्न एजेंसियां पांच दशकों से उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थीं। 

  • अब किसान आंदोलन में लालकिले पर हंगामा करने वालों की मदद। मदद के लिए दिया जाने वाला धन किसी मुख्यमंत्री की निजी संपत्ति नहीं होती। पंजाब सरकार अपराधी को मदद करती है तो प्रदेश की सारी जनता को दो−दो लाख क्यों नहीं देतीॽ

    लगता है वोट की राजनीति देश को बर्बाद करके छोड़ेगी। इसने तो अपराधी और कानून के मानने वालों में फर्क करना ही बंद कर दिया। अपराधियों और कुपात्र की मदद के नाम पर सरकारी धन के दुरूपयोग को रोकने के लिए देश की दूसरी संस्थाओं को आगे आना होगा।

    ये क्या हो रहा हैॽ मदद के लिए दिया जाने वाला धन किसी मुख्यमंत्री की निजी संपत्ति नहीं होती। राजकीय कोष होता है। प्रदेश और देश के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा दिए गए टैक्स से संग्रह हुआ धन है, इसको इस तरह से लुटाने की अधिकार किसी को नहीं दिया जा सकता। मुख्यमंत्री या किसी मंत्री के निर्णय को उचित −अनुचित बताने वाली कार्य पालिका है। संबधित अधिकारी हैं। उन्हें इसे रोकना चाहिए। क्योंकि जिम्मेदारी उनकी बनती है, किसी मंत्री या मुख्यमंत्री की नहीं। केंद्र द्वारा प्रदेश में राज्यपाल इसीलिए बैठाए जातें हैं कि वह सरकार के गलत और सही निर्णय पर विचार करें। गलत निर्णय पर रोक लगाए। इसके ऊपर संसद और राष्ट्रपति हैं। न्यायपालिका गलत और सही निर्णय को परीक्षण करने के लिए हैं।

    पंजाब की चरण सिंह चन्नी सरकार ने निर्णय लिया है कि किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को लालकिले पर हुए उपद्रव में गिरफ्तार 83 लोगों को वह दो−दो लाख रुपए की मदद करेगी। केंद्र द्वारा संसद में पारित तीनों कृषि कानून को उसने लागू न करने का भी निर्णय लिया है। पंजाब सरकार इस उपद्रव में मरने वाले दो लोगों को पहले ही पांच −पांच लाख रुपया दे चुकी है।

    मुझे याद आता है कि उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव जब पहली बार मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से प्रदेश के पत्रकारों को उपकृत किया था। मायावती मुख्यमंत्री बनी तो उन्होंने इस कोष से अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को ही पैसा बांटा। इसे लेकर शोर भी मचा था, पर सारे नेता एक ही थैली के चट्टे −बट्टे हैं। इसलिए ये मामला आगे नहीं बढ़ा। न कार्यपालिका ने जिम्मेदारी निभाई। न अन्य संस्थाओं ने।

    लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई मौत में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक मरने वाले के परिवार को 45−45 लाख रुपया दिया। फिर इनको पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कैसे 50−50 लाख रुपया अपने प्रदेश के कोष से दियाॽ पंजाब और छत्तीसगढ़ के प्रदेश का धन दूसरे प्रदेश में लुटाने का अधिकार इन प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को किसने दियाॽ स्वतः संज्ञान लेने वाली न्याय पालिका को इस पर विचार करना चाहिए। देखना चाहिए कि क्या कोई सरकार किसी अपराधी की इस तरह मदद कर सकती हैॽ आज किसान प्रदर्शन के नाम पर उपद्रव करने वालों की मदद की गई है, कल चोर, डकैत, देशद्रोही और आतंकवादियों की मदद की जाएगी!

    उधर पंजाब सरकार अपराधी को मदद करती है तो प्रदेश की सारी जनता को दो−दो लाख क्यों नहीं देतीॽ पंजाब समेत पांच प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। इन प्रदेश की जनता को इन मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए कि अपराधी की, सरकारी खजाने से मदद क्यों की गईॽ मदद करनी है तो अपनी जेब से करो। अपने निजी पैसे से करो। अपराधी की मदद की है तो प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति, आम नागरिक को इनसे दुगनी राशि दो। नहीं देते तो इनका बहिष्कार किया जाना चाहिए।इन गलत निर्णय का विरोध करने के लिए प्रदेश और जिम्मदार देशवासियों को आगे आना होगा। किसी को तो पहल करनी पड़ेगी ही।

    अशोक मधुप (लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)
  • बिजनौर। भाजपा के एक जिला स्तरीय पदाधिकारी की शह पर एक किसान की जमीन कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है! किसान ने शिव सैनिकों के साथ जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।

    ग्राम मिर्जापुर महेश उर्फ बांकपुर निवासी गौरव कुमार पुत्र कोमल सिंह ने शिव सेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह सहित शिव सैनिकों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें एक प्रार्थना पत्र सौंपा। गौरव का आरोप है कि भाजपा के एक जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य भाजपाइयों के इशारे पर शहर का एक होटल व्यवसाई ग्राम रसूलपुर पिरथी में स्थित उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। गौरव के अनुसार कम स्टाम्प होने के चलते एसडीएम राजस्व के यहां मुकदमा चल रहा था। उस पर आठ लाख रुपए कम स्टाम्प व तीन लाख रुपए पैनल्टी लगाई गई थी। इसके बाद उसने 9.5 लाख रुपए जमा कर दिए। कुछ दिन पूर्व वह अपनी जमीन पर ईंट उतरवा रहा था। इसी बीच होटल व्यवसाई भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य भाजपाइयों के साथ वहां पहुंचे और साथ अभद्रता करते हुए पुलिस बुला ली। गौरव के अनुसार उसने पुलिस को जमीन सम्बंधित कागजात दिखाए। गौरव का कहना है कि भाजपाइयों के दबाव में उसकी जमीन पर कब्जा किया जा सकता है। वहीं इस सम्बंध में जब होटल व्यवसाई से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनसे बात नहीं हो सकी। उधर भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारी ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। शिकायकर्ता के आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है। इस मामले में उक्त पक्ष को कानूनी नोटिस दिया जा रहा है।