newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “पोषण अभियान” के तहत मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में यह ऐलान किया। 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि एक महीने पहले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बकाए का भुगतान करने के निर्देश दिये थे। विभाग की कार्रवाई को लोगों ने बढ़ा हुआ मानदेय समझा, जबकि ये तो पिछला वाला था। अभी सरकार उनको और भी देने जा रही है। 1.23 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन और 1.83 लाख इन्फेन्टोमीटर वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि स्मार्ट फोन से ये कार्यकत्रियां स्मार्ट बनेंगी। इससे शिशु-मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। योगी ने कहा कि चार साल पहले यही कार्यकत्रियां धरना-प्रदर्शन के लिए बदनाम थीं लेकिन मैं आंगनबाड़ी वर्कर, आशा, एएनएम की ताकत को जानता था। हमने इस ताकत को कोरोना के दौरान आजमाया और उत्तर प्रदेश का मॉडल पूरे विश्व में सराहा गया। 

    कोरोना की जंग जीतने में आंगनबाड़ी वर्कर का सहयोग- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के समय यूपी पर पूरा फोकस था। तब हमने हर मोहल्ले के लिए निगरानी समिति बनाई कि इसमें आंगनबाड़ी वर्करों ने घर-घर जाकर पहचान की। संदिग्धों की जांच करवाई, मेडिसिन किट दी। निगरानी समिति की रिपोर्ट से हमने मॉनिटरिंग की। आंगनबाड़ी वर्करों के काम के चलते ही यूपी ने कोरोना को मात दी। 

    आने वाले दिनों में दिखेगा अभी का काम- पुष्टाहार में सरकार व आंगनबाड़ी व इससे जुड़े लोग बदनाम होते थे। हमने पंजीरी निर्माण की व्यवस्था जिलों में की है। इसका असर चार-पांच साल बाद दिखेगा। इससे कुपोषण दूर होगा। लोग बीमार कम पड़ेंगे, दवाई की बचत होगी।

    उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदली- मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम तकनीक के माध्यम से शासन की प्रत्येक योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे। मैं पिछले साढ़े चार सालों से यह लगातार कहता आ रहा हूं कि तकनीक का उपयोग करने के लिए उस तरह के संसाधन भी जरूरी हैं। योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का काम हो सकता है। साढ़े चार साल के दौरान सरकार ने एक लम्बी दूरी तय की है। आज उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदली है, देश की भी और दुनिया की भी। हर एक विभाग ने कुछ ना कुछ नया और अच्छा किया है।

    मुख्यमंत्री ने लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्नाव की 20 कार्यकर्त्रियों को स्मार्टफोन और लखनऊ की 10 कार्यकत्रियों को वृद्धि निगरानी यंत्र (ग्रोथ मॉनीटरिंग डिवाइस) दिया। कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री स्वाति सिंह, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार, अपर मुख्य सचिव एस राधा चौहान, प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।    

    परफार्मेंस लिंक बोनस देने की थी घोषणा

    विदित हो कि मुख्यमंत्री ने बीते दिनों कार्यकत्रियों के बकाया भुगतान के आदेश दिए थे। विभाग ने वर्ष 2019 में जारी आदेश को लागू करते हुए प्रोत्साहन राशि देने के मानक तय कर दिए। इसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मानदेय के अतिरिक्त हर माह 1500 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 1250 रुपए और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 750 रुपए प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।


  • राष्ट्रीय जैविक तनाव प्रबंधन संस्थान, रायपुर का नवनिर्मित परिसर राष्ट्र को समर्पित।

    कृषि विश्वविद्यालयों को ग्रीन कैंपस अवार्ड भी वितरित।

    “जब भी किसानों और कृषि को सुरक्षा कवच मिलता है, उनका तेजी से विकास होता है”- मोदी

    “हमारी प्राचीन कृषि परंपराओं के साथ-साथ भविष्य की ओर आगे बढ़ना भी समान रूप से महत्वपूर्ण है”

    नई दिल्ली (PMO)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेष गुणों वाली फसलों की 35 किस्में राष्ट्र को समर्पित कीं। उन्होंने राष्ट्रीय जैविक तनाव प्रबंधन संस्थान, रायपुर का नवनिर्मित परिसर भी राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कृषि विश्वविद्यालयों को ग्रीन कैंपस अवार्ड वितरित किये। उन्होंने उन किसानों के साथ बातचीत की, जो नवोन्मेषी तरीकों का उपयोग करते हैं तथा सभा को भी संबोधित किया।  

    प्रधानमंत्री ने जम्मू और कश्मीर के गांदरबल की श्रीमती जैतून बेगम, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के किसान और बीज उत्पादक श्री कुलवंत सिंह, बारदेज, गोवा की रहने वाली श्रीमती दर्शना पेडनेकर, मणिपुर के श्री थोइबा सिंह व उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के निवासी श्री सुरेश राणा से उनके क्षेत्र व कार्य से संबंधित बातचीत की।

    इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले छह-सात वर्षों में कृषि से संबंधित चुनौतियों के समाधान के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का प्राथमिकता के आधार पर उपयोग किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारा सबसे ज्यादा ध्यान अधिक पौष्टिक बीजों पर है, जो खासकर बदलते मौसम में, नई परिस्थितियों के अनुकूल हैं।”

    प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि जब भी किसानों और कृषि को सुरक्षा कवच मिलता है तो उनका विकास तेजी से होता है। उन्होंने बताया कि भूमि के संरक्षण के लिए 11 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने सरकार की किसान-हितैषी पहलों के बारे में बताया, जैसे – किसानों को जल सुरक्षा प्रदान करने के लिए लगभग 100 लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अभियान, फसलों को बीमारियों से बचाने के लिए किसानों को नई किस्मों के बीज उपलब्ध कराना और इस प्रकार अधिक उपज प्राप्त करना। उन्होंने कहा कि एमएसपी बढ़ाने के साथ-साथ खरीद प्रक्रिया में भी सुधार किया गया ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके। रबी सीजन में 430 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की गई है और किसानों को 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है। महामारी के दौरान गेहूं खरीद केंद्रों की संख्‍या को तीन गुना से अधिक बढ़ाया गया।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को तकनीक से जोड़कर हमने उनके लिए बैंकों से मदद लेना आसान बना दिया है। आज किसानों को मौसम की जानकारी बेहतर तरीके से मिल रही है। हाल ही में 2 करोड़ से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्‍ध कराए गए हैं।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण जो नए प्रकार के कीट, नई बीमारियां, महामारियां आ रही हैं, इससे इंसान और पशुधन के स्वास्थ्य पर भी बहुत बड़ा संकट आ रहा है और फसलें भी प्रभावित हो रही है। इन पहलुओं पर गहन रिसर्च निरंतर जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब साइंस, सरकार और सोसायटी मिलकर काम करेंगे तो उसके नतीजे और बेहतर आएंगे। किसानों और वैज्ञानिकों का ऐसा गठजोड़, नई चुनौतियों से निपटने में देश की ताकत बढ़ाएगा।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान को सिर्फ फसल आधारित इनकम सिस्टम से बाहर निकालकर, उन्हें वैल्यू एडिशन और खेती के अन्य विकल्पों के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि साइंस और रिसर्च के समाधानों से अब मोटे अनाजों सहित अन्य अनाजों को और विकसित करना ज़रूरी है। उन्‍होंने कहा इसका मकसद ये कि देश के अलग-अलग हिस्सों में, अलग-अलग ज़रूरतों के हिसाब से इन्हें उगाया जा सके। उन्होंने लोगों से कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र द्वारा आगामी वर्ष को मिलेट वर्ष घोषित किए जाने के फलस्‍वरूप उपलब्‍ध होने वाले अवसरों का उपयोग करने के लिए तैयार रहें।

    बीते 6-7 सालों में साइंस और टेक्नॉलॉजी को खेती से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए प्राथमिकता के आधार पर उपयोग किया जा रहा है।

    विशेष रूप से बदलते हुए मौसम में, नई परिस्थितियों के अनुकूल, अधिक पोषण युक्त बीजों पर हमारा फोकस बहुत अधिक है: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2021

    पिछले वर्ष ही कोरोना से लड़ाई के बीच में हमने देखा है कि कैसे टिड्डी दल ने भी अनेक राज्यों में बड़ा हमला कर दिया था।

    भारत ने बहुत प्रयास करके तब इस हमले को रोका था, किसानों का ज्यादा नुकसान होने से बचाया था: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2021

    किसानों को पानी की सुरक्षा देने के लिए, हमने सिंचाई परियोजनाएं शुरू कीं, दशकों से लटकी करीब-करीब 100 सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने का अभियान चलाया।

    फसलों को रोगों से बचाने के लिए, ज्यादा उपज के लिए किसानों को नई वैरायटी के बीज दिए गए: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2021

    MSP में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ हमने खरीद प्रक्रिया में भी सुधार किया ताकि अधिक-से-अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके।

    रबी सीजन में 430 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेंहूं खरीदा गया है।

    इसके लिए किसानों को 85 हजार से अधिक का भुगतान किया गया है: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2021

    किसानों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए हमने उन्हें बैंकों से मदद को और आसान बनाया गया है।

    आज किसानों को और बेहतर तरीके से मौसम की जानकारी मिल रही है।

    हाल ही में अभियान चलाकर 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2021

    जलवायु परिवर्तन के कारण जो नए प्रकार के कीट, नई बीमारियां, महामारियां आ रही हैं, इससे इंसान और पशुधन के स्वास्थ्य पर भी बहुत बड़ा संकट आ रहा है और फसलें भी प्रभावित हो रही है।

    इन पहलुओं पर गहन रिसर्च निरंतर ज़रूरी है: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2021

    जब साइंस, सरकार और सोसायटी मिलकर काम करेंगे तो उसके नतीजे और बेहतर आएंगे।

    किसानों और वैज्ञानिकों का ऐसा गठजोड़, नई चुनौतियों से निपटने में देश की ताकत बढ़ाएगा: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2021

    किसान को सिर्फ फसल आधारित इनकम सिस्टम से बाहर निकालकर, उन्हें वैल्यू एडिशन और खेती के अन्य विकल्पों के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2021

    साइंस और रिसर्च के समाधानों से अब मिलेट्स और अन्य अनाजों को और विकसित करना ज़रूरी है।

    मकसद ये कि देश के अलग-अलग हिस्सों में, अलग-अलग ज़रूरतों के हिसाब से इन्हें उगाया जा सके: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2021

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • हिन्दी सिर्फ साहित्य नहीं बल्कि विज्ञान व नवाचार की भी भाषा – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

    डाक विभाग द्वारा पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, वाराणसी में हुआ हिंदी पखवाड़े का समापन

    वाराणसी। सृजन एवं अभिव्यक्ति की दृष्टि से हिंदी दुनिया की अग्रणी भाषाओं में से एक है। हिन्दी अपनी सरलता, सुबोधता, वैज्ञानिकता के कारण ही आज विश्व में दूसरी सबसे बड़ी बोली जाने वाली भाषा है। हिन्दी सिर्फ साहित्य ही नहीं बल्कि विज्ञान से लेकर संचार-क्रांति, सूचना – प्रौद्योगिकी और नवाचार की भाषा भी है। हिंदी हमारी मातृभाषा के साथ-साथ राजभाषा भी है, ऐसे में इसके विकास के लिए जरुरी है कि हम हिंदी भाषा को व्यवहारिक क्रियाकलापों के साथ-साथ राजकीय कार्य में भी प्राथमिकता दें।

    उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा 28 सितंबर को आयोजित ‘हिंदी पखवाड़ा’ के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। पोस्टमास्टर जनरल ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के हिंदी के प्रोफ़ेसर एवं वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार डॉ. सदानंद शाही के साथ पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया।

    मुख्य अतिथि के रूप में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के हिंदी के प्रोफ़ेसर एवं वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार डॉ. सदानंद शाही ने कहा कि संविधान में वर्णित सभी प्रांतीय भाषाओं का पूर्ण आदर करते हुए इस विशाल बहुभाषी राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने में हिन्दी की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में हिंदी भाषा के प्रयोग पर हमें गर्व महसूस करना चाहिए। हिंदी भाषा की सरलता सहज ही अपनी तरफ सभी को आकर्षित कर लेती है। यह ऐसी भाषा है, जिसके माध्यम से समाज का हर वर्ग आसानी से अपनी भावनाओं व विचारों को एक दूसरे तक पहुँचा सकता है।

    सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री राम मिलन ने बताया कि डाक विभाग की ओर से 14 से 28 सितंबर तक आयोजित हिंदी पखवाडे़ में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हिन्दी पखवाड़े को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

    हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित कार्यक्रम के विजेताओं को भी इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव और प्रो. सदानंद शाही ने सम्मानित किया। हिंदी निबंध प्रतियोगिता में कु.अभिलाषा राजन, श्री प्रकाश गुप्ता, शम्भू कुमार, हिंदी टंकण प्रतियोगिता में कुमारी अजिता, ललित कुमार, विजय कुमार, हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता में शम्भू कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार, हिंदी पत्र लेखन प्रतियोगिता में श्री प्रकाश गुप्ता, शम्भू प्रसाद गुप्ता, श्रवण कुमार सिंह, काव्य पाठ प्रतियोगिता में शम्भू प्रसाद गुप्ता, कुमारी अजिता, मो. नौशाद एवं हिंदी श्रुतलेखन प्रतियोगिता में प्रशांत पाण्डेय, नागेन्द्र कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम में प्रवर डाकघर अधीक्षक वाराणसी पूर्वी मंडल राजन, डाकघर अधीक्षक वाराणसी पश्चिमी मंडल कृष्ण चन्द्र, सहायक निदेशक (राजभाषा) राम मिलन, लेखा अधिकारी एमपी वर्मा, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, सहायक लेखा अधिकारी संतोषी राय, डाक निरीक्षक विश्वम्भर नाथ द्विवेदी, श्रीकांत पाल, प्रमोद कुमार, राजेन्द्र यादव, रामचंद्र, भूपेंद्र, नरेंद्र, पंकज कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गणेश गंभीर ने किया।

  • सीडीओ ने दिए औद्योगिक आस्थानों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश।

    बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला उद्योग बन्धुओं की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला बैक प्रबन्धक, संबंधित विभागीय अधिकारी सहित अन्य उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु मौजूद थे।
    कानून व्यवस्था बिन्दु की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह से उद्योग बंधुओं द्वारा औद्योगिक आस्थानों में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये तथा बिजनौर चीनी मिल रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम की स्थिति से निपटने के लिऐ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। औद्योगिक आस्थानों के रख-रखाव, रिक्त भूखण्डों, भूखड हस्तांतरण, अवैध कब्जों की समीक्षा के द्वौरान यह संज्ञान में आया कि औद्योगिक आस्थान बिजनौर की पानी की टंकी बहुत जीर्णक्षीण है। उक्त के सन्दर्भ में हाइड्रिल से वाटर सप्लाई की सम्भावनाओं पर विचार किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर सूचना तकनीकी विभाग की आई शिकायतों का समाधान यथा शीघ्र करने को कहा। ओडीओपी योजना की समीक्षा के अन्तर्गत हुई धीमी प्रगति के लिये बैंक संबंधी कारणों से एलडीएम को यथाशीघ्र निस्तारण के निदेश दिये। उन्होंने प्रधान मन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, जैम पोर्टल, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना की प्रगति पर सन्तुष्टि जाहिर की। साथ ही उद्योग बन्धुओं से 4 अक्टूबर को आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग करने तथा अधिक से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाने का आवाह्न किया। व्यापार संघ द्वारा नगीना रोड में गढढे होने की शिकायत के सन्दर्भ में कहा कि यह रोड यथाशीघ्र गढढा मुक्त हो जायेगी।
    इसके अलावा उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्योग बन्धुओं की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें, किसी भी शिकायत की पुनरावृत्ति न होने पाये और आने वाली बैठक से पहले इन शिकायतों का शत प्रतिशत रूप से एवं गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने बैंकों में लम्बित पड़े प्रकरणों को अग्रणी बैक प्रबन्धक के साथ सामजस्य स्थापित कर यथाशीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में योजनाओ के लक्ष्यों को वरीयता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित करें और जिले के आमजन को नए उद्योगों की स्थापना के लिए प्रेरित करें ताकि जिले का औद्योगिक विकास सम्भव हो सके।

  • प्रधानमंत्री ने सुश्री लता मंगेशकर को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी

    नई दिल्ली (PIB)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लता मंगेशकर को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी है और उनके दुर्घायु होने तथा स्वस्थ जीवन की कामना की है।

    अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है….

     “आदरणीय लता दीदी को जन्मदिवस की बधाई। उनकी मधुर वाणी पूरे विश्व में गूंजती है। अपनी विनम्रता और भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव के लिये उनका आदर किया जाता है। निजी तौर पर उनका आशीर्वाद मेरे लिये शक्ति का स्रोत है। मैं लता दीदी की दीर्घायु और उनके स्वस्थ जीवन के लिये प्रार्थना करता हूं।”

    Birthday greetings to respected Lata Didi. Her melodious voice reverberates across the world. She is respected for her humility & passion towards Indian culture. Personally, her blessings are a source of great strength. I pray for Lata Didi’s long & healthy life. @mangeshkarlata— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2021

  • बिजनौर। हिंदू युवा सेना में प्रियांशु वर्मा को मंडल मुरादाबाद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज ने उक्त जानकारी देते हुए सभी लोगों से अपील की है कि प्रियांशु वर्मा जी के मोबाइल नंबर 9756071328 पर संपर्क में रहें और उनका सहयोग करते हुए संगठन को आगे बढ़ाएं। महात्मा विदुर कुटी धाम, बिजनौर से जारी नियुक्ति पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज ने बताया कि दुर्गा विहार कालोनी नहटौर, बिजनौर निवासी प्रियांशु वर्मा काफी समय से हिंदू समाज के लिये कार्य कर रहे हैं।

  • नई दिल्ली (ANI)। देश में खाली पड़ी लोकसभा की तीन सीटों और विधानसभा की 30 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर बताया है कि इन सभी सीटों पर 30 अक्टूबर को चुनाव होंगे। लोकसभा की जिन 3 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें दादरा नगर हवेली, मध्य प्रदेश की खंडवा और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट शामिल हैं।

    किस राज्य में कितनी सीटों पर चुनाव?
    इसके अलावा आंध्र प्रदेश की एक, असम की 5, बिहार की दो, हरियाणा की एक, हिमाचल प्रदेश की 3, कर्नाटक की दो, मध्य प्रदेश की 3, महाराष्ट्र की एक, मेघालय की 3, नगालैंड की एक, राजस्थान की दो, तेलंगाना की एक और पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं। 

    असामयिक निधन से खाली हैं तीन लोकसभा सीट
    विदित हो कि दादरा नगर हवेली से निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर का शव इसी साल फरवरी में होटल में फंदे से लटका मिला था। उनकी मौत के बाद से ही यह सीट खाली है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का भी इसी साल मार्च में निधन हो गया था। वह कोरोना से पीड़ित थे। वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव भी उनके दिल्ली के फ्लैट में फंदे पर लटका मिला था। 

    हरियाणा में किसानों का मुद्दा रहेगा हावी?
    हरियाणा की ऐलनाबाद सीट पर भी उपचुनाव होना है। इस सीट से विधायक आईएनएलडी नेता अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के समर्थन में इसी साल इस्तीफा दे दिया था।

  • लखनऊ (ANI)। यूपी में अब खुली जगह पर शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा सकेंगे। योगी सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। आदेश में कहा गया है कि समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या क्षेत्र पर निर्भर करेगी। इसके साथ ही कोविड (COVID) प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। मास्क और दो गज दूरी का ध्यान दिया जाए। प्रवेश द्वार पर हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य है।

    केस घटे, सतर्कता जरूरी- यूपी में 24 घंटे में हुई 01 लाख 69 हजार 500 सैम्पल की टेस्टिंग में 71 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। मात्र 04 जनपदों में 07 नए संक्रमित मरीज पाए गए। इसी अवधि में 06 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 176 रह गई है। 16 लाख 86 हजार 712 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है। ऐसे में दूसरे प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे लोगों की कोविड जांच सुनिश्चित कराने के निर्देश हैं। कोविड से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। 55 फीसदी से अधिक लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है। दूसरी डोज लगाने के लिए विशेष अभियान की जरूरत है।

    त्योहारों के मद्देनजर- आदेश में कहा गया है कि नवरात्र, दशहरा व दीपावली का पर्व समीप है। रामलीला कमेटियों की तैयारियां प्रारंभ हो रही हैं। लोगों की सांस्कृतिक-धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए। कमेटियों से संपर्क-संवाद स्थापित करते हुए उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए प्रेरित करें। रामलीला आयोजन खुले मैदान में हो। मैदान की क्षमता के अनुरूप दर्शकों को सहभाग करने की अनुमति दी जाए।

  • बिजनौर। कृषि कानून, किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने जनपद में करीब 33 स्थानों पर चक्का जाम किया। इस दौरान किसानों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

    भारतीय किसान यूनियन की ओर से 27 सितंबर को भारत बंद के आह्वान के तहत जनपद बिजनौर में करीब 33 स्थानों पर चक्का जाम किया गया। इस दौरान उन्होंने एंबुलेंस, अंतिम संस्कार के वाहन व स्कूली वाहनों को जाने दिया। किसानों के द्वारा किए गए चक्का जाम से पूरे जिले भर में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें सड़कों पर दिखाई दी। किसानों ने बिजनौर के बैराज मार्ग पर कुलदीप सिंह, चांदपुर धनौरा मार्ग बागढपुर में रोहताश सिंह, जलीलपुर चौराहा पर हुकुम सिंह, चांदपुर बास्टा मार्ग पर ग्राम कौशल्या में महिपाल सिंह, स्याऊ छाछरी लदुपुरा में कल्याण सिंह, बिजनौर चांदपुर मार्ग पर रौनिया में अशोक कुमार, चांदपुर थाना चौराहे पर अशोक कुमार, बालकिशन पुर चौराहे पर उदयवीर सिंह, गोलबाग चौराहा पर नितेन्द्र सिंह प्रधान, दारानगर गँज में डालचंद प्रधान, नगीना बढापुर मार्ग पर धर्मवीर सिंह, नहटौर नूरपुर मार्ग पर बालापुर में देवेन्द्र सिंह, नहटौर धामपुर मार्ग पर गागन नदी पर विजयपाल सिह, फुलसदा खाकम में सदीप कुमार, नहटौर चादपुर मार्ग पर सदरूद्दीन नगर में सजीव कुमार, बिजनौर कोतवाली मार्ग पर पीली चौकी में मौन्टी कुमार, मण्डावर में पीतमद्वार पर विजयपाल सिंह, बिजनौर चंदक मार्ग पर दौलतपुर में डा. विजयपाल सिंह, स्योहारा थाना चौक पर गजेन्द्र सिंह, अफजलगढ़ चौराहा पर दर्शनपाल सिंह फौजी, धामपुर नहटौर मार्ग पर गजुपुरा में दुष्यंत राणा, धामपुर नूरपुर मार्ग पर नीदडू में राजेन्द्र सिंह, पुरैनी चौराहा पर डा योगेन्द्र सिंह, अकबराबाद चौराहा पर बलजीत सिंह, कोतवाली नहटौर मार्ग पर साहबपुरा में मुनेश कुमार, बिजनौर कोतवाली मार्ग पर बान के पुल पर समरपाल सिंह, बिजनौर किरतपुर मार्ग पर हुसैनपुर में भोपाल राठी, मण्डावली चौराहा पर अवनीश चौहान, नागलसोती चौराहा पर राजवीर सिंह काकरान, नजीबाबाद बूंदकी मार्ग पर लालपुर में महेन्द्र सिंह, नूरपुर शहीद चौक पर लक्ष्मीनारायण शर्मा, फीना नौगांव मार्ग पर मुराहट में मलूक, किरतपुर में नगीना चौराहे पर अरविन्द राजपूत, नगीना रायपुर मार्ग तिराहे पर वीरसिह डबास के नेतृत्व में किसानों ने चक्का जाम किया।

    गंज। संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हल्दौर चौराहे पर जाम लगाया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। भारत बंद का गंज में मिलाजुला असर देखने को मिला। धरना प्रदर्शन की अगुवाई शंकर सिंह रवि, शेखर तोमर, परविंदर सिंह उर्फ नीटू, सरदार बूटा सिंह, चौधरी दिनेश कुमार, लवली सिंह, हरि सिंह, कबीर सिंह, परम सिंह, जयराम सिंह, सरदार सरदार मलकीत सिंह, सरदार अजीत सिंह, सरदार लाडी सिंह, अमर सिंह, उपेंद्र कुमार, नरेंद्र उर्फ कलवा आदि ने की।

    स्योहारा। थाना चौराहे पर भाकियू ब्लाक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत की अगुवाई में चक्का जाम किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर के नेतृव में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। इस रास्ते से गुजरने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया। इस मौके पर सेकड़ो किसानों की भारी भीड़ मौजूद रही।

    रोड जाम कोई हल नहीं: नरेश प्रधान

    कोतवाली देहात। बंद का असर ग्रामीण क्षेत्र में देखने को नहीं मिला। रोज की तरह ही सामान्य तौर पर दुकानें खुली रही। लोग सामान्य दिनों की तरह ही अपने दुकानें व प्रतिष्ठान खोले रहे। सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही सामान्य दिनों की तरह ही दिखाई दी। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 74 पर अकबराबाद पेट्रोल पंप के सामने रोड जाम किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस रोड पर गश्त करती रही। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिला अध्यक्ष चौधरी नरेश प्रधान का कहना है कि रोड जाम करना किसी समस्या का हल नहीं है। समस्या का हल निकालने के लिए दोनों पक्षों को आपस में बातचीत करनी चाहिए। रोड जाम करने से केवल जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

  • लखनऊ। सोमवार को राष्ट्रीय अन्नदात यूनियन के अध्यक्ष रामनिवास यादव ने वक्तव्य जारी कर कहा कि किसान हितैषी कृषि बिलों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा एवं विपक्ष की राजनैतिक पार्टियों द्वारा बुलाया गया भारत बंद पूरी तरह अराजकता का शिकार हो गया।

    उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से संयुक्त किसान मोर्चा के नेता एवं विपक्षी पार्टी मिलकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में सड़क जाम करके आम जनता से अभद्रता कर रहे हैं वो पूरी तरह से गलत है। ये वही प्रदेश हैं जहां विपक्ष की सरकार है। इसी प्रकार बिहार में राष्ट्रीय जनता दल एवं वामपंथी संगठनों ने अराजकता फैलाई। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेताओं ने उत्तर प्रदेश में भी दो तीन जगहों पर अराजक आंदोलन किये। जिस प्रकार पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा कथित अंदोलन, विपक्ष के कुछ राजनैतिक दलों के साथ सांठ गांठ करके किसानों को मोहरा बनाकर कर रहे हैं। वह अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रहे हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है एवं देश के किसानों को बदनाम करने की बहुत बड़ी साजिश है। अब यह कथित किसान आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा का न होकर विपक्ष की राजनैतिक पार्टियों का आंदोलन हो गया है। कथित किसान आंदोलन के नाम पर पूरे देश में अराजकता फैलाने का काम किया जा रहा है। इससे एक बात साफ़ होती जा रही है कि कथित अंदोलन की आड़ में राजनैतिक पार्टियां
    अपना एजेंडा चलाने में सफल हो गयी हैं, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा सिर्फ मोहरा बना है। इस कथित किसान आंदोलन में वही सब शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने, देश में CAA, NRC लागू करने पर अराजकता फैला कर देश की राजधानी दिल्ली को आग लगाकर, दंगा फैलाकर कई लोगो की जाने ले ली थी। आज वही संगठन कथित किसान आंदोलन में शामिल होकर अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। यह बात साफ़ हो गई है कि किसान हितैषी कृषि बिल तो बहाना है, असली काम दंगे कराकर अराजकता फैलाना है। इनके इस अराजक कृत्य को राष्ट्रीय अन्नदात यूनियन कभी सफल नहीं होने देगी। इस कथित किसान आंदोलन को बेनकाब करके रहेगी।

  • सांध्य दैनिक पब्लिक इमोशन के सहित्यलोक पृष्ठ की 5 वीं वर्षगांठ पर हुआ शानदार कार्यक्रम। व्यंजन वाटिका रिसोर्ट में हुआ साहित्य लोक काव्य सृजन समारोह का आयोजन। अपनी रचनाएं सुनाकर कवियों एवं कवियित्रियों ने कर दिया मंत्रमुग्ध।

    बिजनौर। सांध्य दैनिक पब्लिक इमोशन के सहित्यलोक पृष्ठ की 5 वीं वर्षगांठ पर स्थानीय बैराज मार्ग स्थित व्यंजन वाटिका रिसोर्ट के हॉल में साहित्य लोक काव्य सृजन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तमाम कवियों एवं कवियित्रियों ने अपनी रचनाएं सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

    साहित्य संपादक मनोज मानव के शानदार संचालन में आयोजित कार्यक्रम पांच सत्रों में हुआ। प्रत्येक सत्र की अध्यक्षता क्रमशः रश्मि अग्रवाल, रमेश माहेश्वरी राजहंस, डॉ. अनिल चौधरी, डॉ. दिग्विजय सिंह, शुचि शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ जाने माने ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद शर्मा, अमर उजाला के जिला प्रभारी रजनीश त्यागी, सुप्रसिद्ध समाजसेवी गोपाल खन्ना, शिक्षाविद् एवं प्रबंधक श्री ओम शिक्षण संस्थान लालबहादुर शास्त्री ने मां सरस्वती एवं गुरुदेव डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया।

    काव्य सृजन समारोह में दीप अंजुम, अमन त्यागी, कर्मवीर सिंह, हरिओम नामदेव, संजीव एकल, नीमा शर्मा, राशि अग्रवाल, राजकुमार सिंह, मनोरंजन शर्मा, रचना शास्त्री, नरेंद्र जीत अनाम, डॉ. अशोक कुमार, देवेश अग्रवाल, अंजली गोयल, अनिल शर्मा अनिल, कृष्ण कुमार पाठक, जगदीश वर्मा, रंजना हरित, कपिल जैन, पंकज बिश्नोई, राजीव शर्मा, नीरजकान्त सोती, नमनदीप गिल्होत्रा ने काव्य पाठ कर उपस्थित लोगों की खूब तालियां बटोरीं।

  • 12 साल की उम्र में छोड़ा था घर। अशोक चोटिया से आनंद गिरि तक की पूरी कहानी

    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। पुलिस को मौके पर कथित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। सुसाइड नोट में आनंद गिरि पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। नरेंद्र गिरि ने कथित सुसाइड नोट में लिखा था कि आनंद गिरि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने इसके आधार पर आनंद गिरि को पहले हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया था।आनंद गिरि को शिक्षा महंत नरेंद्र गिरि ने ही दी थी। कुछ विवाद होने के बाद आनंद गिरि को अखाड़े से बाहर कर दिया गया था।

    अशोक चोटिया से लेकर आनंद गिरि बनने तक की कहानी

    प्रयागराज बाघंबरी मठ के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत के मामले में गिरफ्तार आनंद गिरि का नाता राजस्थान के भीलवाड़ा से है।आनंद का असली नाम अशोक चोटिया है। खुद को घुमंतू योगी बताने वाले आनंद गिरि का राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद तहसील में ब्राह्मणों के गांव सरेरी में पैतृक आवास है। आनंद की शुरुआती पढ़ाई भीलवाड़ा में ही हुई थी। आनंद के परिवार में पिता रामेश्वरलाल किसान, तीन बड़े भाई और एक छोटी बहन है। आनंद की मां नानू देवी का निधन हो चुका है। पिता गांव में ही खेती करते हैं। एक भाई सरेरी गांव में ही सब्जी का ठेला लगाते हैं और दो भाई सूरत में कबाड़ का काम करते हैं। सरेरी गांव आनंद को एक अच्छे संत के रूप में जानता है और शांत और शालीन स्वभाव का बताया जाता है। आनंद के पैतृक आवास के पास ही एक चारभुजा मंदिर है। बचपन से ही आनंद इस मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जाया करते थे। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले आनंद 1996 में 12 साल की उम्र में घर बार छोड़छाड़ कर हरिद्वार चले गए थे।
    आनंद की एक संत के जरिए पहली बार नरेंद्र गिरि से मुलाकात हुई थी। नरेंद्र गिरि ने अशोक को अपना शिष्य बना लिया था और साल 2000 में अशोक ने संन्यास लेने का फैसला किया था। इसके बाद आनंद ने बाघंबरी मठ को ही अपना ठिकाना बना लिया और नरेंद्र गिरि को अपना गुरु।
    परिवार वालों को इसकी जानकारी भी नहीं थी कि वो आखिर कहां गए। बाद में परिजनों को जानकारी मिली कि वो हरिद्वार हैं। उनके पिता वहां पहुंचे, लेकिन तब तक आनंद नरेंद्र गिरि के आश्रम में पहुंच कर उनके शिष्य बन गए थे। 2012 में महंत नरेंद्र गिरि के साथ अपने गांव भी आए थे। नरेंद्र गिरि ने उनको परिवार के सामने दीक्षा दिलाई और वो अशोक चोटिया से आनंद गिरि बन गए। आनंद संत बनने के बाद दो बार गांव गए। पहली बार दीक्षा लेने के लिए और इसके बाद पांच महीने पहले, जब उनकी मां का निधन हो गया था। इस दौरान गांव के लोगों ने आनंद की काफी सेवा की थी। अचानक से महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उन पर लगे आरोपों से पूरा सरेरी गांव सकते में है।

    आनंद शक के दायरे में इसलिए हैं, क्योंकि नरेंद्र गिरि से उनका विवाद काफी पुराना था। इसकी वजह बाघंबरी गद्दी की 300 साल पुरानी वसीयत है, जिसे नरेंद्र गिरि संभाल रहे थे। कुछ साल पहले आनंद गिरि ने नरेंद्र गिरि पर गद्दी की आठ बीघा जमीन 40 करोड़ में बेचने का आरोप लगाया था। इसके बाद विवाद गहरा गया था। आनंद ने नरेंद्र पर अखाड़े के सचिव की हत्या करवाने का आरोप भी लगाया था। (साभार)

  • ऐसे बनाएं फ्री में ई-श्रम कार्ड! मिलेगा सरकार से सीधा बैंक अकाउंट में पैसा !

    E Shram Card Kaise Banaye

    E Shram Card – सरकार ने हॉल ही में असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूरों के लिये आधार कार्ड के जैसा एक कार्ड लांच किया है। इस कार्ड का नाम E Shram Card (ई श्रम कार्ड) है। आज की इस पोस्ट में हम इसी कार्ड के बारे में जानने वाले है, और साथ ही आपको बताएंगे कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से यह कार्ड बना सकते हैं। तो चलिये आइये जानते है, कैसे आप ई-श्रम कार्ड [E Shram Card] बना सकते हैं?

    E Shram Card क्या है ?

    ई श्रम कार्ड (E Shram Card)- यह कार्ड मजदुर लोगों का पहचान कार्ड है। इस कार्ड में मजदूर लोग की पर्सनल जानकारी (जैसे नाम, पता, उम्र, शैक्षणिक योग्यता, स्किल्स एवं वह क्या काम करते हैं) होती है। यह कार्ड पूरे भारत वर्ष में मान्य है, और इस कार्ड में भी आधार कार्ड के जैसे ही 12 अंक होते हैं।

    E-Shram Card बनाने के फायदे ?

    इस कार्ड के जरिये सरकार अब से मजदूर के खाते में भविष्य में निकलने वाली योजना के पैसे डाला करेगी। इसके अलावा इस कार्ड के और भी बहुत सारे फायदे हैं, जिसकी जानकारी आप इस पोर्टल https://eshram.gov.in/ से ले सकते हैं।

    किसका बन सकता है ई-श्रम कार्ड?

    इस कार्ड को असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूर, कृषि श्रमिक एवं भूमिहीन कृषि श्रमिक, जिनकी उम्र 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच है, बनवा सकते हैं। [ऐसे लोग जो ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) के सदस्य हैं, वह कार्ड नहीं बना सकते।]

    ई-श्रम कार्ड बनाते समय इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरुरत

    E-Shram कार्ड को बनाने के लिये आपके पास आधार कार्ड + बैंक पासबुक होना चाहिए और साथ ही आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिये। वह मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होना चाहिये, क्यूंकि ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आती है। अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट मौजूद होंगे, तभी आप ई-श्रम कार्ड बना सकते हैं।

    ऐसे बनाएं E Shram Card (ई-श्रम कार्ड)

    इस कार्ड को आप फ्री में इस पोर्टल https://register.eshram.gov.in/#/user/self से बना सकते हैं। इस पोर्टल से इस कार्ड को कैसे बनाना है, इसके लिए आप नीचे दिया गया Video देख सकते हैं। वीडियो में आपको इस कार्ड को बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई गयी है।

    Watch This Video –

    ई श्रम कार्ड बनाने के लिये ऐसे मिलेगा NSO Codes

    इस कार्ड को अप्लाई करते वक्त NSO Codes की जरुरत होती है। इस कोड को आप इस लिंक https://register.eshram.gov.in/assets/file/NCO-codes4.pdf से अपने कार्य के अनुसार निकाल सकते हैं।

    …तो इस तरह आप ई-श्रम कार्ड बना सकते हैं और सरकार से इस कार्ड के जरिये मिलने वाली सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

  • प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार ऐसे समय किया गया है जब राज्य के विधानसभा चुनाव में बमुश्किल पांच महीने रह गए हैं। इस मंत्रिमंडल विस्तार से पहले प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री समेत 23 कैबिनेट मंत्री, नौ स्‍वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 21 राज्य मंत्री थे। राज्य विधानसभा में सदस्‍यों की संख्‍या 403 है, ऐसे में नियमानुसार 60 मंत्री बनाये जा सकते हैं, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार से पूर्व सिर्फ 53 मंत्री थे और सात पद खाली थे जिन्हें आज भरा गया।

    लखनऊ। योगी कैबिनेट के अंतिम विस्तार में आज सात मंत्रियों ने शपथ ली। उनमें संगीता बिंद, जितिन प्रसाद, छत्रपाल गंगवार, पलटू राम, दिनेश खटीक, संजय गौड़ और धर्मवीर प्रजापति के नाम शामिल हैं।इनमें से जितिन प्रसाद कैबिनेट मंत्री बनेंगे और बाकी 6 राज्यमंत्री बनाए जाएंगे।

    जितिन प्रसाद – हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। फिलहाल यूपी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं, लेकिन यूपी में MLC की 4 रिक्त सीटों में से बीजेपी एक सीट पर जितिन प्रसाद का नाम तय कर चुकी है। यूपी में योगी सरकार पर ब्राह्मण विरोधी होने का जो आरोप लगातार विपक्ष लगा रहा है, उसके बीच जितिन के जरिए बीजेपी ब्राह्मण वोटों को सहेजने की कोशिश करेगी और जितिन को योगी कैबिनेट में हिस्सा देना शायद इसी रणनीति का हिस्सा है।

    पलटू राम – गोंडा के रहने वाले पलटू राम बलरामपुर सदर से बीजेपी के विधायक हैं। पलटूराम को योगी कैबिनेट में शामिल करके बीजेपी 2022 में दलित वोटों को साधने की कोशिश करेगी। हालांकि उनके विधानसभा क्षेत्र में पलटू राम के बारे में लोग कहते हैं कि विकास हुआ हो या न हुआ हो लेकिन विधायक जी हर निमंत्रण पर हाजिर हो जाते हैं।

    संगीता बिंद – प्रख्यात क्रिकेटर तथा यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान के निधन से खाली नौगावां सादात विधानसभा सीट पर भाजपा ने उनकी पत्नी संगीता चौहान को प्रत्याशी बनाया था। जिन्होंने यहां पर जीत के साथ ही अमरोहा जिले की पहली महिला विधायक बनने का भी गौरव हासिल किया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में महा प्रबंधक रहीं संगीता चौहान ने सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी को 15077 वोट से हराने के साथ ही दिवंगत चेतन चौहान की राजनीतिक विरासत संभाल ली है। माना जाता है कि संगीता चौहान ही पति चेतन चौहान की पॉलिटिकल एडवाइजर भी थीं। राजनीति में आने से पहले संगीता बैंकर, हाईकोर्ट में लॉयर और अपने दिवंगत पति के राजनीतिक मामलों की प्रबंधक थीं। संगीता चौहान ने 29 वर्ष तक बैंकिंग सेक्टर में अपनी पकड़ बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के संगठनों के काम में अपने पति का भी साथ दिया।

    दिनेश खटीक – 47 साल के दिनेश खटीक पश्चिमी यूपी की हस्तिनापुर (सुरक्षित) विधानसभा से विधायक हैं। इस विधानसभा को लेकर ये कहा जाता है कि हस्तिनापुर से जिस पार्टी की जीत होती है, सरकार उसी की बनती है। 2007, 2012 और 2017 में ये हुआ भी है। अब कहा जा रहा है कि दिनेश खटीक को मंत्री बनाकर बीजेपी हस्तिनापुर में जीत सुनिश्चित करना चाहती है, साथ ही दलित वोटों पर भी नजर रख रही है. यानि दिनेश खटीक को मंत्री बनाना एक तीर से दो निशाना साधने जैसा लग रहा है।

    धर्मवीर प्रजापति – मंत्री पद सूची में आगरा के एमएलसी धर्मवीर प्रजापति का नाम भी शामिल है। खंदौली के हाजीपुर खेड़ा निवासी धर्मवीर प्रजापति मूलरूप से हाथरस जिले के बहरदोई के रहने वाले हैं। वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं। साथ ही माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। प्रजापति भाजपा के महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुके हैं। धर्मवीर प्रजापति ने आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में समाज के लिए सेवा के कार्य आरंभ किए। इसके बाद उन्होंने भाजपा से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। वर्ष 2002 मे पहली बार उन्हें प्रदेश का दायित्व मिला। तत्कालीन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में वह प्रदेश के महामंत्री बने। इसके बाद दो बार प्रदेश संगठन में मंत्री का दायित्व संभाला।

    छत्रपाल गंगवार – बहेड़ी विधानसभा से विधायक छत्रपाल गंगवार को योगी मंत्रिमंडल में शामिल करने की तैयारी यानि कुर्मी वोट बैंक को साधने की कोशिश चल रही है। आपको बता दें कि छत्रपाल गंगवार बहेड़ी विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने हैं। मूलरूप से दमखोदा के रहने वाले छत्रपाल सिंह गंगवार पहली बार वर्ष 2007 के चुनाव में बहेड़ी सीट से विजयी होकर विधानसभा पहुंचे थे। तब उन्होंने सपा के अताउर्रहमान को कम वोटों के अंतर से हराया था। इसके बाद वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी नसीम अहमद को हराकर वह दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में विस्तार करके छत्रपाल गंगवार को सरकार में शामिल करने से फैसले से कुर्मी वोटबैंक पर भाजपा की पकड़ मजबूत होगी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल से संतोष गंगवार के हटाने की भरपाई भी हो सकेगी। बता दें कि इस समय जिले की दोनों लोकसभा और सभी 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है। जिला पंचायत और मेयर की सीट भी भाजपा के ही खाते में है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर कैंट विधायक राजेश अग्रवाल को वित्त मंत्री और धर्मपाल सिंह को सिंचाई मंत्री बनाया गया था। इसके अलावा केंद्र सरकार में बरेली के सांसद संतोष गंगवार को जगह मिली। इससे केंद्र और राज्य सरकार, दोनों में ही बरेली का दबदबा था। मगर मौजूदा समय में जिले से कोई भी जनप्रतिनिधि केंद्र या राज्य सरकार में मंत्री नहीं है। लोगों का कहना है कि इस फैसले से भाजपा की कुर्मी वोट बैंक पर तो पकड़ मजबूत होगी ही, साथ ही क्षेत्र के प्रतिनिधित्व को संदेश भी जाएगा।

    संजय गोंड – सोनभद्र के ओबरा से विधायक संजीव सिंह गोंड उर्फ संजय गोंड को मंत्री बनाने की चर्चा तेज हो गई है। संजय गोंड अनुसूचित जनजाति से आते हैं, अपनी सादगी के लिए चर्चित रहते हैं। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली समेत कई जिलों में अच्छी तादाद में मौजूद गोंड जाति को साधने के लिए भाजपा उन्हें मंत्री बना सकती है। इससे पहले इस समुदाय के विजय सिंह गोंड भी सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

  • प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी

    नई दिल्ली (PIB)। प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।

    प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा-

    “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके जन्मदिन की बधाई। मैं उनके लंबे जीवन और बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं।”

    Birthday greetings to our former Prime Minister Dr. Manmohan Singh Ji. I pray for his long life and wonderful health.— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2021

    विदित हो कि डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पंजाब पाकिस्तान में हुआ। वह भारत गणराज्य के 13वें प्रधानमन्त्री रहने के साथ ही साथ एक अर्थशास्त्री भी हैं। लोकसभा चुनाव 2009 में कांग्रेस को मिली जीत के बाद वे जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के पहले ऐसे प्रधानमन्त्री बने, जिनको पाँच वर्ष का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला। इन्हें 21 जून 1999 से 16 मई 1996 तक पीवी नरसिंह राव के प्रधानमंत्रित्व काल में वित्त मन्त्री के रूप में किए गए आर्थिक सुधारों के लिए भी श्रेय दिया जाता है।

  • जब भारत ने कहा ‘शुक्रिया सुहास’ “नमामि गंगे परियोजना” में किया जाएगा ई-ऑक्शन में मिली राशि का उपयोग। पदक जीतने वाले देश के पहले आईएएस।

    नई दिल्ली (PIB) जो पिछले 56 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ वह कर दिखाया सुहास एल यथिराज ने। तभी पूरे देश के दिल से आवाज आयी शुक्रिया सुहास। टोक्यो पैरालिंपिक में नोएडा के डीएम  सुहास एल यथिराज ने बेडमिंटन की मेंस सिंगल्स प्रतियोगिता में ना केवल सिल्वर मेडल जीता बल्की इतिहास भी रच दिया। अभी तक के पैरालिंपिक खेलों में एक प्रशासनिक अधिकारी का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। वो पदक जीतने वाले देश के पहले आईएएस बन गए ।

    टोक्यो पैरालिंपिक में मेंस सिंगल्स एसएल-4 कैटिगिरी में सुहास एल यथिराज का सामना फ्रांस के लुकास मजूर से हुआ। फाइनल मुकाबले में सुहास ने पहला राउंड जीत लिया था, लेकिन अगले दो राउंड में उनको हार मिली और वे गोल्ड मेडल से चूक गए लेकिन उन्होंने गर्व के साथ पोडियम पर रजत पदक पहन कर भारत को गौरवान्वित किया।  

    सेवा और खेल का एक शानदार संगम! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुहास एल यथिराज को ट्वीट संदेश के जरिये बधाई देते हुए करते हुए कहा, “सेवा और खेल का एक शानदार संगम! डीएम गौतमबुद्ध नगर सुहास यतिराज ने अपने असाधारण खेल प्रदर्शन से हमारे पूरे देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया है। बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

    बचपन से ही रही खेल के प्रति बेहद दिलचस्पी- सुहास एलवाई का जन्म कर्नाटक के शिमोगा में हुआ। जन्म से ही दिव्यांग सुहास शुरुआत में IAS नहीं बनना चाहते थे। वो बचपन से ही खेल के प्रति बेहद दिलचस्पी रखते थे। इसके लिए उन्हें पिता और परिवार का भरपूर साथ मिला। 2007 में उत्तर प्रदेश कैडर से आइएएस बनने के बाद जहां उन्होंने कई विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में देश के लिये मैडल जीते वहीं प्रयागराज और नोएडा के जिलाधिकारी की भी जिम्मेदारियां निभायीं।

    ऐतिहासिक बेडमिंटन रैकेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट- जिस बेडमिंटन रैकेट से सुहास ने इतिहास रचा उसे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट कर दिया है। अब जबकी प्रधानमंत्री को मिले उपहारों का ई-ऑक्शन शुरू हो चुका है। सुहास का बैडमिंटन भी उन वस्तुओं की सूची में शामिल है जिनका ऑक्शन किया जा रहा है। 17 सितम्बर से शुरू यह ई-आक्शन  7 अक्टूबर तक चलेगा। सुहास की उपलब्धि की निशानी को आप हासिल कर गौरवान्वित हो सकते हैं। इससे मिली राशि का उपयोग “नममि गंगे परियोजना” में किया जाएगा। ई-ऑक्शन में डीएम सुहास के रैकेट का बेस प्राइज 50 लाख रखा गया हैI

    नोएडा के डीएम सुहास के बैडमिंटन रैकेट को बनाएं अपना, अभी www.pmmementos.gov.in पर करें लॉग ऑन।

  • नई दिल्ली। केंद्र जल्द ही एक नई सहकारिता नीति लेकर आएगा और सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करेगा। केंद्रीय सहकारिता मंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी घोषणा करते हुए कहा कि अगले पांच वर्ष में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पीएसी) की संख्या बढ़ाकर तीन लाख की जाएगी। अभी पीएसी की संख्या लगभग 65,000 है। वह यहां पहले सहकारिता सम्मेलन या राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन में बोल रहे थे।

    सहकारिता मंत्रालय का गठन इसी साल जुलाई में किया गया था। विभिन्न सहकारी समितियों के 2,100 से अधिक प्रतिनिधियों और लगभग छह करोड़ ऑनलाइन प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कुछ लोगों को आश्चर्य है कि केंद्र ने यह नया मंत्रालय क्यों बनाया क्योंकि सहकारिता राज्य का विषय है। शाह ने कहा कि इस पर कानूनी प्रतिक्रिया हो सकती है, लेकिन वह इस तर्क में नहीं पड़ना चाहते। उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र राज्यों के साथ सहयोग करेगा और ‘कोई टकराव नहीं होगा’। उन्होंने कहा, ‘‘सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे।”

    उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया है। प्रस्तावित नयी सहकारी नीति पर शाह ने कहा कि वर्ष 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा एक नीति लाई गई थी, और अब नरेंद्र मोदी सरकार एक नयी नीति पर काम शुरू करेगी। सहकारिता आंदोलन को पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक बताते हुए शाह ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र देश के विकास में बहुत योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। कराधान के मोर्चे और अन्य मुद्दों पर सहकारिता के सामने आने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि उन्हें इन चिंताओं की जानकारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सहकारिता क्षेत्र के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।


  • 15 साल पुराने वाहन घर से उठाकर कबाड़ करेगी दिल्ली सरकार। पहले डीजल गाड़ियों पर कार्रवाई का
    आदेश जारी।

    राहत: कोई जुर्माना नहीं- परिवहन विभाग के मुताबिक सरकार वाहनों को घरों से टो करने के लिए कोई जुर्माना नहीं लगाएगी। वाहन की हालत के हिसाब से उसे प्रति किलो अधिकतम 25 रुपए के हिसाब से भुगतान होगा।

    अनुमान: कितना मिलेगा- महिन्द्रा कंपनी वाहन कबाड़ भी करती है। उसके प्रतिनिधि के मुताबिक 8000 से लेकर इनोवा वाहन पर 80 हजार रुपए तक मिल जाते हैं। हर वाहन के दाम उसकी सेहत देखकर लगते हैं।

    नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में अब घरों में खड़े 15 साल पुराने वाहनों को सरकार जब्त करके सीधे कबाड़ (स्क्रैप) कराएगी। पहले चरण में सिर्फ डीजल वाहनों पर कार्रवाई होगी। उसके बाद पेट्रोल और दुपहिया वाहनों पर यह अभियान आगे बढ़ाया जाएगा। परिवहन विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। कबाड़ कराने के बाद जो पैसा मिलेगा उससे टो शुल्क काटकर बाकी पैसा वाहन मालिक को दे दिया जाएगा।

    पहले चरण में 1.5 लाख वाहन दायरे में: पहले चरण में डीजल के 15 साल पुराने 1.5 लाख वाहन इस अभियान के दायरे में आएंगे। वाहनों को कबाड़ करने के लिए परिवहन विभाग ने सात कंपनियों को भी चिन्हित कर लिया है। परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून (एनजीटी) के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि दिल्ली में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहन नहीं चल सकते है। पहले चरण में 10 से 15 साल के बीच के डीजल वाहनों को छूट रहेगी। इसके बाद इन्हें भी कबाड़ किया जाएगा।

    पुराने पेट्रोल वाहन 38 लाख: दिल्ली में 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों की संख्या 38 लाख से अधिक है, जबकि 15 साल पुराने डीजल वाहनों की संख्या 1.5 लाख है। इसके अलावा 10 से 15 साल पुराने डीजल वाहनों की संख्या 7700 है, जिसे दिल्ली में चलने की अनुमति नहीं है। इस संबंध में परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हमारा मकसद लोगों को डराना नहीं है बल्कि उन्हें जागरूक करना है, जिससे लोग खुद ऐसे वाहनों को कबाड़ कराने के लिए आगे आएं।

    विदित हो कि दिल्ली सरकार ने अखबारों में विज्ञापन देकर पुरानी गाड़ियों को चलाने पर रोक लगाने की बात कही है। यह निर्देश दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से जारी किया गया है। इस निर्देश में सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रायब्यूनल के आदेश का हवाला दिया गया है। आदेश के मुताबिक 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को दिल्ली की सड़कों पर नहीं चलने देना है।

    पिछले आदेशों का हवाला- आदेश में नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल की ओर से 07 अप्रैल 2015 को जारी आदेश के बारे में बताया गया है। इसी संदर्भ में 29 अक्टूबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी एक आदेश का भी जिक्र किया गया है, जो एमसी मेहता बनाम भारत सरकार एवं अन्य से संबंधित है। इन दोनों आदेशों को देखते हुए 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में चलाने पर अब रोक होगी।

    पॉलिसी के तहत निजी गाड़ी 20 साल बाद और कमर्शियल गाड़ी को 15 साल बाद ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्ट कराना होगा। इस टेस्ट को पास न करने वाले वाहनों को चलाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा, जो गाड़ियां फिटनेस टेस्ट पास करेंगी, उन गाड़ियों को चलाने की अनुमति दी जाएगी। अनफिट गाड़ियों को स्क्रेपेज पॉलिसी के तहत कबाड़ में भेज दिया जाएगा। पूर्व में दिल्ली परिवहन विभाग ऐलान कर चुका है कि 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों या 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

    स्क्रेपर की लिस्ट- परिवहन विभाग ने ऑथराइज्ड स्क्रेपर की लिस्ट बनाई है, जहां गाड़ियों को स्क्रेप कराया जा सकता है। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने स्क्रेपर की लिस्ट www.http://transport.delhi.gov.in पर जारी की है, जहां डिटेल सूची देखा जा सकता है। जो वाहन मालिक इस आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनकी गाड़ियों को जब्द किया जाएगा और मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    क्या हैं नियम?- फिटनेस टेस्ट में जो गाड़ी पास हो जाएगी, उसके लिए दुबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा। लेकिन री-रजिस्ट्रेशन की फीस अभी के मुकाबले 10 गुना तक ज्यादा देनी होगी। अगर गाड़ी फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होती तो उसे स्क्रेप कराना होगा। एक आंकड़े के मुताबिक देश भर में लगभग 1 करोड़ गाड़ियां ऐसी हैं जो अनफिट हैं और उनका रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है। इन 1 करोड़ गाड़ियों को सड़क से हटाया जाए तो 15-20 परसेंट तक प्रदूषण में कमी आएगी।

    मंत्रालय की गाइडलाइंस लागू होंगी या फिर कोर्ट के पुराने आदेश!

    सूत्रों का कहना है कि दिल्ली को लेकर स्थिति बड़ी अजीब है और लोगों में यही कन्फ्यूजन है कि मंत्रालय की गाइडलाइंस लागू होंगी या फिर कोर्ट के पुराने आदेश लागू रहेंगे। वहीं परिवहन मंत्री ने विभाग को आदेश दिया है कि इस मसले पर आम लोगों के सवालों को ध्यान में रखते हुए ऐप्लीकेशन फाइल करने का फैसला किया जाए। उसके बाद कोर्ट और एनजीटी, केंद्रीय गाइडलाइंस के हिसाब से अपने आदेशों को रिव्यू करने के बारे में फैसला ले सकते हैं। परिवहन विभाग के पास लोगों के लगातार सवाल आ रहे हैं कि क्या केंद्रीय गाइडलाइंस दिल्ली में भी लागू होंगी।

    पुराने वाहनों को लेकर केंद्र सरकार की पॉलिसी

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पुरानी गाड़ियों को लेकर तैयार किए गए प्रस्ताव के मुताबिक, 1 अप्रैल 2022 से 15 साल पुराने सरकारी वाहनों का रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं होगा। इस प्रस्ताव पर ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर सभी हितधारकों के सुझाव मांगे गए थे। मालूम हो कि सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के केंद्रीय बजट में वॉलेंट्री व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी लाने की घोषणा की है। इस पॉलिसी के तहत पर्सनल की 20 साल बाद और कमर्शियल व्हीकल्स को 15 साल बाद ऑटोमेटिड फिटनेस टेस्ट कराना होगा। इस टेस्ट को पास ना करने वाले वाहनों को चलाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा।

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • बिजनौर (दीपक कुमार)। सहकारी गन्ना विकास समिति में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गन्ना किसानों को गन्ने की बुआई और बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

    गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद के तत्वावधान में आयोजित शिविर में किसानों को गन्ने की फसल संबंधी विभिन्न जानकारी दी गई। इसके अलावा सहफसली खेती पर भी जोर दिया गया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों को गन्ने की अच्छी पैदावार लेने के लिए अच्छे बीज की बुआई करनी चाहिए। उर्वरकों का प्रयोग भी संतुलित मात्रा में करना चाहिए।

    ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक दलेश्वर मिश्र ने बताया की वैज्ञानिक विधि से गन्ने की खेती करने से और भी अच्छी पैदावार होती है। उन्होंने फसल को लगने वाली बीमारियों व उसके बचाव के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामान्य गन्ने की बुवाई से जमीन मजबूत होती है। प्रत्येक किसान को चाहिए की एक बीघा में पांच कुंतल गन्ने की बुवाई करें। किसानों को गन्ने की पैदावार लेने के लिए अच्छे बीज की बुवाई करनी चाहिए तथा उर्वरकों का प्रयोग भी संतुलित मात्रा में करना चाहिए।

  • बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी की प्रांतीय पार्षद श्रीमती लीना सिंघल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम के संविदा कर्मचारियों की समस्या के समाधान का बीड़ा उठाया है। उन्होंने लखनऊ में अगले हफ्ते प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से व्यक्तिगत रूप से उनके 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

    …लेकिन समाजसेवा सर्वोपरि- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में राजनैतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में अपनी जानलेवा बीमारी के बावजूद पिछले कई वर्ष से भाजपा की प्रांतीय पार्षद श्रीमती लीना सिंघल भी जनता के भले के लिए संघर्ष करने से पीछे नहीं हट रहीं। धामपुर नगर पालिका चेयरपर्सन रहते उनके कार्यकाल व उनके जान हितैषी कार्य को जिले के लोग भूले भी नहीं हैं। अब आसन्न विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें नजीबाबाद का नेतृत्व सौंपना चाहती है। इसके पीछे कारण ये है कि वह प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को अपना मां कर उसके समाधान को प्रयासरत हो जाती हैं।

    मिलेंगीं ऊर्जा मंत्री से- संभवतः यही कारण रहा कि नजीबाबाद के साहनपुर बिजलीघर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम के संविदा कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी और संविदा कर्मचारियों ने भाजपा की प्रांतीय पार्षद श्रीमती लीना सिंघल से अपनी मांगों के संबंध में वार्ता की। लीना सिंघल ने उनसे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से अगले हफ्ते लखनऊ में व्यक्तिगत रूप से उनके 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

    साथ ही कहा प्रदेश की योगी सरकार समाज के सभी वर्गो और अपने कर्मचारियों के लिए यथासंभव कार्य कर रही है। उनके इस वक्तव्य पर आंदोलनरत कर्मचारियों ने लीना सिंघल व योगी आदित्यनाथ सरकार के पक्ष में गगनभेदी नारे लगाए।

  • न्यूयॉर्क (एजेंसी)। अफगानिस्तान में बेहतर और समावेशी शासन देने के तालिबान के कथित दावों के बीच उसकी हरकतों से आतंकवादी संगठन का असली चेहरा सामने आने लगा है और इसी कड़ी में तालिबान ने ऐलान किया है कि वह अफगानिस्तान में फांसी देने, हाथ काटने और शरीर के टुकड़े करने जैसी बर्बर सजा को फिर से वापस लाएगा। हालांकि, सुपर पावर अमेरिका ने तालिबान के इस बयान की कड़ी निंदा की है और कहा है कि उसकी कथनी और करनी दोनों पर हमारी नजर है। 

    अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने शरिया कानूनों को लागू करने पर तालिबान के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, तालिबान का शरिया कानून मानवाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है और वे अफगानिस्तान में मानवाधिकार सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम कर रहे हैं। 

    नेड प्राइस ने कहा कि हम न केवल तालिबान के बयान पर बल्कि अफगानिस्तान में उसके एक्शन पर भी नजर रख रहे हैं। प्राइस ने कहा कि अमेरिका अफगान पत्रकारों, नागरिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, बच्चों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और विकलांग लोगों के साथ खड़ा है और तालिबान से उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

    अमेरिका की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है, जब तालिबान के संस्थापकों में से एक मुल्ला नूरुद्दीन तुराबी ने कहा कि अफगानिस्तान में एक बार फिर फांसी और अंगों को काटने की सजा दी जाएगी। हालांकि, उसने कहा था कि यह संभव है कि ऐसी सजा सावर्जनिक स्थानों पर न दी जाए। तुराबी ने साफ कहा है कि स्टेडियम में दंड देने को लेकर दुनिया ने हमारी आलोचना की है। हमने उनके नियमों और कानूनों के बारे में कुछ नहीं कहा है। ऐसे में कोई हमें यह नहीं बताए कि हमारे नियम क्या होने चाहिए। हम इस्लाम का पालन करेंगे और कुरान पर अपने कानून बनाएंगे।

    तालिबान द्वारा फांसी और हाथ और शरीर काटने जैसी सजाएं फिर शुरू किये जाने की चेतावनी के एक दिन बाद संगठन ने इस पर अमल भी कर दिखाया। चार लोगों के शवों को बड़ी क्रूरता से क्रेन के माध्यम से चौराहों पर लटका दिया गया। गौरतलब है कि 15 अगस्त को अफगानिस्तान में सत्ता संभालने के बाद से तालिबान अपने पिछले कार्यकाल की तुलना में नरम शासन का वादा करता रहा है लेकिन देश भर से मानवाधिकारों के हनन की कई खबरें पहले ही सामने आ चुकी हैं।

  • लखनऊ। यूपी में लंबे समय से इंतजार कर रहे व प्रमोशन पाकर आईपीएस बने 11 अफसरों के साथ 14 अपर पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले कर दिए गए हैं।

    कानपुर कमिश्नरेट में तैनात एडीसीपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को एएसपी गंगापार प्रयागराज बनाया गया। कमिश्नरेट लखनऊ में एडीसीपी रुचिता चौधरी को डीसीपी लखनऊ और आदित्य प्रकाश वर्मा को कमाण्डेन्ट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा के पद पर नियुक्ति दी गई। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात डीसीपी शालिनी को कमाण्डेन्ट 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है। इसके अलावा, कानपुर कमिश्नरेट में तैनात एडीसीपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को एएसपी गंगापार प्रयागराज बनाया गया है। कमिश्नरेट लखनऊ में एडीसीपी रुचिता चौधरी को डीसीपी लखनऊ और आदित्य प्रकाश वर्मा को कमाण्डेन्ट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा के पद पर नियुक्ति दी गई है।

    सभाराज को एसपी एससीआरबी बनाया गया है। गौरव बांसवाल को कमाण्डेन्ट 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज भेजा गया है। प्रताप गोपेन्द्र यादव को कमाण्डेन्ट चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज बनाया गया है।

    मोहम्मद मुश्ताक़ को एसपी रेलवे आगरा बनाया गया है। डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय को कमाण्डेन्ट 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी भेजा गया है। सुशील कुमार शुक्ला को एसपी यूपी 112 बनाया गया है। नरेन्द्र प्रताप सिंह को एसपी विधि प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है।

    14 अपर पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले-

  • WhatsApp की एक Setting बदल कर बचा सकते हैं फोन स्टोरेज और मोबाइल डेटा! जानें आसान तरीका

    WhatsApp पर कई धांसू ट्रिक मौजूद है.

    वॉट्सऐप (WhatsApp) बहुत सारे मीडिया कंट्रोल के साथ आता है, जो यूज़र्स को अपने हिसाब से फोटोज, वीडियो और अन्य मल्टीमीडिया को कंट्रोल करने की अनुमति देता है. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूज़र्स को एक बार में सभी चैट के लिए ऑटो-डाउनलोड को बंद करने का ऑप्शन भी देता है. आमतौर पर वॉट्सऐप रिसीव होने वाली सभी फ़ोटो और वीडियो को डाउनलोड करता है और उन्हें फोन की गैलरी में सेव करता है. ये ना केवल आपके डेटा की खपत करता है बल्कि आपके फोन स्टोरेज को कम करने के साथ, आपके फोन को भर देता है.

    इसके अलावा, वॉट्सऐप के पास एक विकल्प भी है जिसे मीडिया विजिबिलिटी कहा जाता है. इस ऑप्शन को बंद करने के साथ ही आपके फोन पर ऑटोमैटिक फोटो और वीडियोज़ डाउनलोड होना बंद हो जाएंगे. आइए जानते हैं वॉट्सऐप पर मीडिया सेटिंग्स को कैसे मैनेज करें…

    ज़रूरी बातें
    > वॉट्सऐप का नया वर्जन होना चाहिए.

    > वॉट्सऐप का एक्टिव अकाउंट होना चाहिए.

    वॉट्सऐप पर ऑटो-डाउनलोड को कैसे बंद करें?

    1- वॉट्सऐप खोलें और ऊपर दाईं ओर थ्री डॉट्स पर टैप करके सेटिंग्स में जाएं.

    2- स्टोरेज एंड डेटा पर टैप करें और मीडिया ऑटो-डाउनलोड सेक्शन में जाएं.

    यहां करें ये बदलाव-

    -मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते समय — सभी बॉक्स अनचेक करें

    -Wifi से कनेक्ट होने पर — सभी बॉक्स अनचेक करें.

    -रोमिंग के समय — सभी बॉक्स को अनचेक करें

    सभी चैट के लिए मीडिया विजिबिलिटी को कैसे बंद करें?

    -सेटिंग पर जाएं -> चैट्स -> मीडिया विजिबिलिटी और इसे ऑफ कर दें.

    पर्सनल चैट के लिए मीडिया विजिबिलिटी को कैसे बंद करें?

    -वो चैट खोलें, जिसके लिए आप मीडिया विजिबिलिटी को बंद करना चाहते हैं और ऊपर से चैट के नाम पर टैप करें. मीडिया विजिबिलिटी को सर्च करें और इसे बंद कर दें. (साभार)

  • क्या हो रहा है वायरल?: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लोगों की भीड़ एक पुलिसकर्मी को पीटते हुए नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बरेली सिविल लाइन्स का है। जहां पुलिस द्वारा चालान काटने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की उनकी पिटाई कर दी।

    और सच क्या है ?

    • वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें ये वीडियो राजस्थान तक के यूट्यूब चैनल पर खबर के साथ मिला।

    • चैनल के मुताबिक, ये वीडियो राजस्थान के भरतपुर जिले का है। वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी हरियाणा पुलिस के जवान हैं। ये पुलिसकर्मी एक प्रेमी युगल के भागने के बाद जिले में तफ्तीश करने आए थे। लौटते वक्त पुलिस की जीप से एक युवक टकरा गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हरियाणा पुलिस के जवानों को लाठी-डंडों से खूब पीटा था।

    • ये वीडियो खबर के साथ चैनल पर 27 मार्च, 2021 को अपलोड हुआ था।

    • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है।

  • कृषि विभाग द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर जिले के समस्त विकास खण्डों में कृषक गोष्ठी एवं गरीब कल्याण मेलों का आयोजन किया गया।

    बिजनौर। पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर स्थानीय काकरान वाटिका में गरीब किसान कल्याण दिवस के अवसर पर किसान मेला एवं कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन मंत्री ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, उप निदेशक कृषि गिरीश चन्द्र, जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि तथा भारी संख्या में किसान बन्धु मौजूद थे। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन प्रभारी आत्मा, योगेन्द्र पाल सिंह “योगी“ द्वारा किया गया।

    कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय वास्तव में देश के शंकराचार्य थे, जिन्होंने सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अंत्योदय का विचार रखते हुए कहा था कि जब तक पंक्ति के अंतिम किनारे पर खड़ा हुआ असहाय व्यक्ति शासकीय योजनाओं से लाभान्वित नहीं होगा, तब तक सुशासन की परिकल्पना व्यवहारिक रूप धारण नहीं कर सकती। आज पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कल्पना को देश में साकार रूप प्रदान किया जा चुका है। देश के लाखों निर्धन-असहाय लोग आयुष्मान, मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना, मुफ्त गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि सहित अनेक कार्यक्रम एवं योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करने का सार्थक प्रयास किया गया है, जिसके अंतर्गत लाखों किसानों द्वारा कृषि विविधीकरण के माध्यम से अपनी आय में वृद्धि और आर्थिक लाभ अर्जित किया जा रहा है।

    इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। तदुपरांत जिलाधिकारी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।

    डीएम ने उपलब्ध कराई सहायता-
    कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा श्रीमती नूतन त्यागी ग्राम ढेला अहीर व अमित कुमार ग्राम किशनपुर को फार्म, मशीनरी, ट्रैक्टर की चाबी, 10 कृषकों को मत्स्य पालन के लिए अनुदान व किसान क्रेडिट कार्ड तथा 7 कृषकों को सरसों के मिनी किट का निःशुल्क वितरण किया गया। उन्होंने विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगों को ट्राईसाकिल का वितरण किया।

    योगी जी ने किया शंकाओं का समाधान- इस अवसर पर योगेन्द्र पाल सिंह योगी विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित किसानों को कृषि आय में वृद्धि, कृषि विविधीकरण, फसल उत्पादन, जैविक खेती के फायदे, खाद का संतुलित प्रयोग एवं तिलहनी फसलों की खेती आदि विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा किसानों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर एवं उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। डा. अवधेश मिश्रा द्वारा कृषि निवेश आपूर्ति व रबी बीजों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद कुमार, कुलदीप सिंह, रोहताश सिंह, रजत चौधरी कपिल देव धर्मेंद्र पंवार, निर्दोष कुमार आदि का सहयोग रहा।

  • कोटेदारों द्वारा किए जा रहे गबन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नया फरमान, किसी भी प्रकार की धांधली होने पर इस नंबर पर करें संपर्क….

     Posted by “Shubham Vishwakarma”

    लखनऊ। पीडीएस यानी कि सामाजिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत सभी सरकारी गल्लों की दुकान पर अब बायोमैट्रिक सेवा द्वारा राशन का वितरण किया जाता है। ..परंतु कोटेदारों द्वारा अपनी दुकानों पर माप तौल के लिए अभी भी बटकरें और तराजू का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में कई स्थानों से लगातार शिकायतें प्राप्त हुई थी कि कोटेदार राशन में मिलावट और वजन में हेराफेरी करते हैं। बात जब मुख्यमंत्री तक पहुंची तो उन्होंने कोटेदारों द्वारा किए जा रहे इस गबन पर लगाम लगाने हेतु एक फरमान जारी किया।

    मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि अगर अब वह किसी कोटेदार को वजन या राशन की गुणवत्ता में धांधली करते हुए पकड़ते हैं तो तुरंत 1076 या 1075 पर अपनी शिकायत तुरंत दर्ज करें। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस मामले की त्वरित सुनवाई कर दोषी को तुरंत दंडित किया जाएगा।


    कैसे होती है कमाई कोटेदारों की:-

    सरकारी अनाज के गोदाम से कोटेदार के दुकान तक राशन उत्तर प्रदेश सरकार अपने खर्च से पहुंचाती हैं। कोटेदार को राशन पर 70 पैसा प्रति किलो की दर से कमीशन मिलता है। उदाहरण से समझ जाए तो किसी पात्र व्यक्ति का सिर्फ एक यूनिट है यानी 5 किलो तो कोटेदार का कमीशन होगा 5×70पैसा=3 र 50 पैसा। किसी पात्र परिवार जिसके 4 यूनिट उसमे कोटेदार को 14 रुपया मिलते हैं। ऐसे में ज्यादा कमाई करने के उद्देश्य से कोटेदार राशन की गुणवत्ता में मिलावट करते हैं या फिर राशन की तौल करते वक्त हेराफेरी करते हैं

  • लखनऊ (मलिहाबाद)। पंडित दीनदयाल जयंती के मौके पर शनिवार को ब्लाक मलिहाबाद में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद राधा मोहन और विधायक जयदेवी कौशल ने दीप प्रज्वलित कर मेले की शुरुआत की। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का भी जायजा लिया।


    खण्ड विकास अधिकारी अमित सिंह परिहार ने बताया कि कार्यक्रम में दो कृषकों को कृषि यंत्रों की चाभी, कृषि विभाग द्वारा तिलहन बीज की मिनी किट, प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाभार्थियों को आवास की चाभी, 3 स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट स्वीकृति प्रमाणपत्र, मनरेगा के व्यक्तिगत लाभार्थियों को कार्यो का समर्पण प्रमाणपत्र, 24 लाभार्थियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा, दिव्यांग पेन्शन, कन्या सुमंगला एवं शादी अनुदान प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।

    कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, विकास किशोर आशु, मीनू वर्मा, ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा, जितेंद्र अवस्थी मंडल अध्यक्ष, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सिंह अन्जू समेत तमाम ग्राम प्रधान, बीडीसी उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। विधानसभा मलिहाबाद क्षेत्र स्थित रॉयल गार्डन में शनिवार को सपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्य सुनील सिंह साजन, पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, पूर्व मंत्री इंसराम अली, रामगोपाल यादव, सरोज यादव सहित कई वरिष्ठ सपा नेता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आगामी विधान परिषद चुनाव को लेकर विधानसभा के अंतर्गत काकोरी, माल और मलिहाबाद ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। माल क्षेत्र से आये रामविलास, काकोरी से पूर्व विधायक इरशाद खां ने अपने अपने विचार रखे।

    सोनू कनौजिया ने एमएलसी सुनील सिंह साजन को मुकुट पहनाने के साथ ही गदा भेंट कर स्वागत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत और रामगोपाल यादव ने समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में किये गए विकास की सराहना करते हुए बताया कि मोदी, योगी देश और प्रदेश बेचने का काम कर रहे हैं। साथ ही पार्टी की नीतियों के बारे में जागरूक किया। सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने बूथ के कार्यकर्ताओं को बताया कि भाजपा ने धनबल, बाहुबल से चुनाव जीते हैं। आगामी विधान परिषद चुनाव में हमे सतर्क रहना है और पूरी जिम्मेदारी के साथ एक एक वोट परिवर्तन के लिए बूथ तक पहुचाना है।अखिलेश सरकार ने आम बागवानों को मंडी दी एक्सप्रेस वे दिया। प्रदेश के युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं। सड़कें खराब हैं, आएदिन खराब सड़कों पर गिर कर लोग अपनी जान गवा रहे हैं। 2022 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम सपा करेगी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, एडवोकेट रामसिंह यादव, राशिद अल्वी, शहजाद खा, सन्नू खा, संतोष यादव, प्रधान वासुदेव यादव सहित दर्जनों वरिष्ठ सपा नेता उपस्थित रहे।

  • TB के मरीजों को पोषाहार वितरित करते मुख्य विकास अधिकारी, बिजनौर केपी सिंह

    टीबी के मरीजों को सीडीओ ने किया पोषाहार वितरित

    बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने टीबी के मरीजों को पोषाहार वितरित करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रतिबद्धता जताई।
    प्रदेश सरकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को प्रतिदिन अपने कार्यालय में बैठकर जनता से मिलकर, उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में सीडीओ केपी सिंह निर्धारित समयानुसार बैठे हुए थे। शनिवार को उनके कक्ष में रिहान (11 वर्ष) पुत्र तसलीम निवासी ग्राम मंडावली विकास खंड मोहम्मदपुर देवमल व जुबेदा (15 वर्ष) पुत्री इब्राहिम निवासी ग्राम उमरी कला विकास खंड मोहम्मदपुर देवमल पहुंचे। सीडीओ ने उन्हें व उनके परिजनों को बैठा कर उनके मामलों की जानकारी हासिल की। साथ ही पोषाहार वितरित किया। सीडीओ ने कहा कि जनता का कोई भी व्यक्ति उनके कार्यालय में बेझिझक पहुंच कर अपनी समस्या बता सकता है। नियमानुसार समस्या का समाधान किया जाएगा।

  • लखनऊ। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के अध्यक्ष राम निवास यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 26 सितम्बर2021 को डिफेंस एक्सपो वृन्दावन योजना लखनऊ उत्तर प्रदेश में किसान कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हमारी राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन ने सम्मिलित होने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम देश एवं प्रदेश के किसानों के कल्याण के लिए किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश की अन्य किसान यूनियन भी सम्मिलित हो रही है एवं भारी संख्या में प्रदेश भर के किसान भाई सम्मिलित हो रहे है।

    यूनियन के अध्यक्ष राम निवास यादव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार किसान भाईयों की आय बढाने हेतु लगातार कार्य कर रही है लेकिन कुछ कथित किसान यूनियन नेता राजनैतिक कारणों से कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं। ऐसे कथित किसान नेताओं की कड़ी आलोचना करते हुए राम निवास यादव ने कहा कि आज पूरे देश का किसान नये कृषि बिलों का स्वागत एवं समर्थन करते हुए बिल के साथ है तो वहीं कुछ तथाकथित किसान नेता कुछ राजनैतिक दलों से साँठ-गाँठ कर किसान भाईयों के कृषि बिलों का विरोध कर भ्रमित कर रहे हैं जबकि इनका उद्देश्य किसान हित न होकर अपनी-अपनी राजनैतिक जमीन बनाना है।

    इन कथित किसान नेताओं की करतूते पूरे देश का किसान अच्छी तरह देख एवं समझ रहा है। देश का असली किसान इन कथित किसान नेताओं का साथ नहीं दे रहा है, जिससे यह बौखलाकर बिचौलियों एवं कुछ राजनैतिक दलों के साथ साँठ-गाँठ करके मोदी सरकार को बदनाम करने की नीयत से आन्दोलन को चला रहे हैं, जबकि किसान मसीहा स्व0 महेन्द्र सिंह टिकैत ने सबसे पहले किसानों की इन्ही मांगों को लेकर आन्दोलन किया था, जिसको पूर्ववर्ती सरकारें लागू करने का साहस नहीं दिखा पायी थीं। किसानों को बिचौलियों से मुक्त किया जाये तथा देश के किसानों को अपनी फसल को अपने दामों में प्रदेश एवं देश में कही भी बेचने की अनुमति दी जाये। इसके साथ ही खेती एवं कृषि यंत्रों में भी अन्य उद्योगों की तरह सहूलियतें दी जाये। इसको मोदी सरकार ने कृषि बिलों के माध्यम से लागू किया है। राम निवास यादव ने कहा कि आज जब मोदी सरकार ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार किसान हितों के लिए कृषि बिल लागू किया है तो कुछ कथित किसान नेता इन बिलों का विरोध करने लगे हैं, ऐसे किसान नेताओं का हमारी राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन घोर विरोध एवं निन्दा करती है।

  • उत्तर प्रदेश में बह रही उल्टी गंगा: सरकारी केंद्रों पर 2 हज़ार करोड़ का अनाज बेचकर मुफ्त राशन ले रहे 66 हज़ार किसान

    नई दिल्ली (एजेंसी)। नियमानुसार जिस परिवार की शहरी क्षेत्र में प्रतिवर्ष आय तीन लाख और ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख रुपये से ज्यादा है उसका राशन कार्ड नहीं बन सकता। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा का अनाज बेचने वाले  मुफ्त अनाज के लिए अपात्र हैं। यह केवल अनाज का ही रिकॉर्ड है अगर गन्ने का भी इसी तरह मिलान किया जाए तो लाखों की संख्या में ऐसे किसान मिलेंगे जो मिल पर प्रतिवर्ष लाखों का गन्ना मिल पर बेचते हैं और सरकार से मुफ्त राशन लेते हैं।

    उत्तर प्रदेश में उल्टी गंगा बह रही है। यहां के हज़ारों किसान सरकार से मुफ्त राशन ले रहे हैं और ये किसान सरकारी क्रयों केंद्र पर सालाना 3 लाख से 8 लाख तक का अनाज सरकार को बेच रहे हैं। आधार कार्ड के मिलान से गड़बड़ी का पता चलने पर महकमे में खलबली मची गई है। सरकार ने इसकी गहन जांच के निर्देश दिए हैं।

    विदित हो कि उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ 60 लाख राशनकार्ड धारक हैं। इनमें से 40 लाख 79 हजार अंत्योदय और तीन करोड़ 19 लाख पात्र गृहस्थी के कार्ड बने हुए हैं। इन कार्डों में कुल 14 करोड़ 87 लाख यूनिट दर्ज हैं। कोरोना काल में सरकार की ओर से गरीब आदमियों को कुछ राहत देते हुए प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत प्रतिमाह मुफ्त का राशन वितरण किया जा रहा है।

    जांच में यह सामने आया कि उत्तर प्रदेश में 66 हजार राशनकार्ड धारक ऐसे किसान हैं, जिन्होंने अपने पास कृषि भूमि दर्शाते हुए एक साल में रबी और खरीफ में तीन लाख रुपये से ज्यादा का गेहूं व धान क्रय केंद्रों पर बेचा है। इन किसानों ने सरकार को दो हज़ार करोड़ का अनाज बेचा है। इस मामले में सामने आया है कि कुछ किसानों ने आठ से दस लाख रुपये तक का भी अनाज बेचा गया है।

    दरअसल, यह पूरी गड़बड़ी आधार कार्ड के जरिये पकड़ में आई है। विभाग ने सॉफ्टवेयर से सभी राशनकार्डों पर दर्ज आधार नंबर से उन किसानों का मिलान किया, जिन्होंने सरकारी क्रय केंद्रों पर धान व गेहूं बेचे हैं। जांच में 66 हजार आधार नंबर ऐसे मिले जिनके राशनकार्ड बने हैं और उन्होंने तीन लाख रुपये से ज्यादा का अनाज बेचा है।

    गड़बड़ी सामने आने के बाद सरकार की जांच का मुख्य बिंदु यह है कि अपात्रों को कैसे राशन वितरण किया जा रहा है। जांच का एक पहलू यह भी है कि कहीं सरकार से मुफ्त का राशन लेकर क्रय केंद्रों पर वापस सरकार को तो नही बेच दिया। साथ ही अपात्रों के राशनकार्ड कैसे बने। या फिर इसमें राशन माफिया और राशन विक्रेता खेल कर रहें हैं।

    मामला सामने आने पर सभी जिलाधिकारियों को गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। सभी को 15 दिन में पूरी रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। रिपोर्ट आने के बाद इन पर कार्रवाई होगी। 
    वीना कुमारी मीना, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद

    यह केवल एक ही तरह का मामला सामने आया है। अगर सरकार ईमानदारी से मुफ्त योजनाओं जैसे- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि योजनाओं की जांच की जाए तो अपात्रों की भरमार मिल सकती है।

  • मुश्किलें में घिरीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, ED की पूछताछ में नहीं हुईं शामिल- 200 करोड़ की रंगदारी से जुड़ा है केस

    मुश्किलें में घिरीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, ED की पूछताछ में नहीं हुईं शामिल- 200 करोड़ की रंगदारी से जुड़ा है केस 

    नई दिल्ली (एजेंसी)। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को शनिवार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष मनी लांड्रिंग से जुड़े एक मामले में पेश होना था, लेकिन वो पूछताछ के लिए दिल्ली में हाजिर नहीं हुईं। यह लगातार दूसरी बार है, जब वो ईडी के नोटिस के बावजूद पूछताछ में शामिल नहीं हुई हैं। हालांकि जैकलीन किसी शूटिंग की व्यस्तता की वजह से दिल्ली नहीं आईं या कोई और वजह थी, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। यह मामला तिहाड़ जेल में 200 करोड़ की रंगदारी से जुड़ा है। इसका मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल के भीतर से पूरा रैकेट चला रहा था।

    सुकेश चंद्रशेखर केस में ED ने की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ; दर्ज  किया बयान - Republic Bharat

    जानकारी के मुताबिक, दो सौ करोड़ की ये रंगदारी वसूलने के लिए मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को तिहाड़ जेल के भीतर से ही मोबाइल फोन करता था। जांच एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि सुकेश चंदशेखर तिहाड़ जेल के अंदर से ही जैकलीन को कॉल स्पूफिंग सिस्टम के माध्यम से फोन करता था। लेकिन सुकेश चंद्रशेखरअपनी पहचान और पद बड़ा चढ़ाकर बताता था।

    जांच एजेंसी के अनुसार, जब जैकलिन सुकेश के जाल में फंसने लगी तो उसे महंगे फूल और चॉकलेट गिफ्ट के तौर पर भेजने लगा। जैकलीन ये नहीं समझ पा रही थी कि ये सारा कुछ तिहाड़ जेल में बंद शातिर ठग सुकेश चंदशेखर कर रहा है। जांच एजेंसियों को सुकेश के अहम कॉल रिकॉर्ड हाथ लगे हैं। इसी आधार पर जैकलीन के साथ हुई धोखाधड़ी का जांच एजेंसियों को भी जानकारी मिल सकी।

    जांच एजेंसियों ने सुरक्षा कारणों से उस नाम और पद का खुलासा नहीं किया है जो सुकेश चंद्रशेखर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन को बताता था। इसी से जैकलीन सुकेश के बहकावे में आ गई। बॉलीवुड की एक और कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी महिला सेलिब्रेटी को भी सुकेश ने निशाना बनाया था। एक फिल्म अभिनेता भी उसके निशाने पर था और इन सभी से जल्दी ही पूछताछ हो सकती है

    इससे पहले 30 अगस्त 2021 की शाम ANI ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में ED जैकलीन से पूछताछ कर रही है। मगर धीरे-धीरे इस मामले में अन्य डिटेल्स भी बाहर आ रहे हैं। NDTV ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि जैकलीन इस केस में मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर की पार्टनर लीना पॉल की वजह से फंसी हैं और वो खुद इस स्कैम का शिकार बन गईं। पांच घंटे तक चली पूछताछ के दौरान जैकलीन ने ऑफिसर्स को इस केस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इनवेस्टिगेशन के दौरान ये भी पता चला है कि सुकेश इस बार एक बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार को अपना निशाना बनाने वाला था। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उस सुपरस्टार का नाम नहीं बताया गया। बताया गया है कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने एक मनी लॉन्डरिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में यह पूछताछ सेशन तकरीबन पांच घंटों तक चला।

  • डाक विभाग द्वारा वाराणसी में ‘डाक अदालत’ का आयोजन, पोस्टमास्टर जनरल केके यादव ने लम्बित मामलों में त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देश

    लखनऊ। डाक सेवाओं के उपभोक्ताओं की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में डाक अदालत का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया। इस डाक अदालत हेतु वाराणसी, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया जिले में डाक सेवाओं से संबंधित समस्याएं या शिकायतें, लोगों से 21 सितम्बर तक पूर्ण विवरण के साथ उपलब्ध कराने को कहा गया था। इसमें सिर्फ वही मामले लिए जा सकते हैं, जिनका मंडल स्तर पर निस्तारण नहीं हुआ हो। इस क्रम में डाक अदालत में कुल 4 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निस्तारण किया गया।

    डाक अदालत में प्रथम मामला पुरुषोत्तम कुमार द्वारा उनके टीडीएस भुगतान से संबंधित था, जो कि 1 सितंबर को फाइल कर दिया गया है। अन्य तीन मामले वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में गबन से संबंधित थे, जिसमें सिद्धार्थ पांडेय, ओम प्रकाश पांडेय व श्रीमती पुष्पा पांडेय के 13 खाते शामिल हैं। इनमें से 1 खाते का भुगतान हेतु ज्ञापन जारी किया जा चुका है, वहीं 4 खाते रिस्टोरेशन हेतु सेंटर फॉर एक्सेलेंस इन पोस्टल टेक्नोलॉजी, चेन्नई को भेजे जा चुके हैं। 2 खातों में हस्ताक्षर में भिन्नता होने के कारण फोरेंसिक लैब में भेजने के निर्देश दिए गए हैं तथा 6 खातों में भुगतान की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने प्रक्रियाधीन मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डाक अदालत के दौरान सहायक निदेशक (सतर्कता) राममिलन, जाँच निरीक्षक श्रीकान्त पाल तथा कार्यालय सहायक अजिता कुमारी ने समन्वय एवं सहयोग किया।

  • 1000 का हो जाएगा गैस सिलेंडर! सरकार बंद करेगी LPG पर मिलने वाली सब्सिडी

    1000 रुपए का हो जाएगा गैस सिलिंडर! सरकार बंद करेगी LPG पर मिलने वाली सब्सिडी

    नई दिल्ली (एजेंसी)। आने वाले दिनों में ग्राहकों को एक रसोई गैस सिलेंडर के लिए 1,000 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर सकती है!

    उपभोक्ता ₹1हजार देने को तैयार? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार के एक आंतरिक मूल्यांकन से पता चला है कि उपभोक्ता एक सिलेंडर के लिए 1,000 रुपए तक देने को तैयार हैं। इस संदर्भ में सरकार सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर दो रुख अपना सकती है-

    1. मौजूदा समय में जैसा चल रहा है, सरकार वैसा ही चलने दे।

    2. सरकार सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं को ही उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी प्रदान करे।

    फिलहाल सरकार ने सब्सिडी के बारे में कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा है।

  • नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को कोवैक्सीन लगवाने के बाद भी अमेरिका में एंट्री मिलने को लेकर सवाल उठाया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस वैक्सीन को अमेरिका ने अपनी लिस्ट में शामिल नहीं किया है। ऐसे में इस टीके को लगवाने के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी को एंट्री कैसे मिली है? दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘यदि मुझे सही से याद है, तो पीएम नरेंद्र मोदी ने कोवैक्सीन ली थी, जिसे अमेरिका की ओर से मंजूरी नहीं मिली है। …या फिर उन्होंने इसके अलावा कोई और वैक्सीन भी ली है या अमेरिका के प्रशासन ने उन्हें छूट दी है? देश यह जानना चाहता है।

    दिग्विजय सिंह के अलावा कांग्रेस की सीनियर नेता मारग्रेट अल्वा के बेटे निखिल अल्वा ने भी इस पर सवाल उठाया है। उन्होंने खुद भी कोवैक्सीन ही लगवाई है। निखिल अल्वा ने ट्वीट किया, ‘अपने प्रधानमंत्री की तरह मैंने भी आत्मनिर्भर कोवैक्सीन लगवाई है। अब मैं ईरान, नेपाल और कुछ अन्य देशों को छोड़कर दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में नहीं जा सकता।…लेकिन मुझे यह जानकर हैरानी हो रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिका जाने की अनुमति मिल गई है, जो कोवैक्सीन को मान्यता ही नहीं देता है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि वास्तव में उन्होंने कौन सी वैक्सीन ली थी।

    विदित हो कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में जाकर कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था। उन्होंने भारत में ही बनी कोवैक्सीन की डोज ली थी। वहीं कोवैक्सीन को अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रे्लिया समेत दुनिया के कई बड़े देशों की ओर से मान्यता नहीं दी गई है। हालांकि कोविशील्ड को इस सूची में शामिल किया गया है।

  • बिजनौर। एआरटीओ कार्यालय में भारी फर्जीवाड़े की सूचनाएं मिल रही हैं। ताजा मामला एक महिला द्वारा फ़र्जी तरीके से अधिकारियों के हस्ताक्षर कर विभागीय कामकाज निपटाने का है। बताया गया है कि उक्त महिला, विभाग के कई प्रकार के लाइसेंस, परमिशन आदि के कागजात पर एआरटीओ और आरआई के हस्ताक्षर कर अवैध कमाई कर रही है। सूत्रों का दावा है कि दोनों ही अधिकारियों को इस गंभीर मामले के विषय में कोई जानकारी तक नहीं थी! एक दिन पूर्व किसी प्रकार मामला पकड़ में आया तो दोनों अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। अक्सर कार्यालय में विचरने वाली उक्त महिला को बुलाकर पूछताछ की गई। अभी यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त महिला ने फर्जीवाड़ा कर एआरटीओ विभाग को अब तक कितना चूना लगाया है। यह भी जांच का विषय है कि यह गोरखधंधा कितने समय से चल रहा है और इसमें किसी विभागीय कर्मचारी का भी हाथ है? सीधी सी बात है विभाग को विभिन्न मदों से मिलने वाली फीस सरकार के खाते में जमा होती है। अब देखना यह है कि एआरटीओ और आरआई इस मामले को पुलिस तक पहुंचाते हैं या…..

    इस संबंध में दोनों ही अधिकारियों से मोबाइल फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया, परन्तु रेंज में न होने के कारण बात नहीं हो सकी।
    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • सपा किसान, नौजवान पटेल यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत

    समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव सोनू कनौजिया की अगुवाई में हुआ जोरदार स्वागत

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी की किसान नौजवान पटेल यात्रा का प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में लखनऊ जनपद में प्रवेश करने पर सपाइयों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव सोनू कनौजिया की अगुवाई में जनपद लखनऊ में वापस लौटने पर मोहनलाल गंज और निगहो के बीच एकत्र सैकड़ो की संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ किसान नौजवान पटेल यात्रा के लखनऊ जनपद प्रवेश होने पर जोरदार स्वागत किया । यह यात्रा प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में दोपहर करीब 12:30 पर पहुंची। वहां पहले से ही मौजूद हजारों की संख्या में सपाइयों ने फूल मालाओं से अपने प्रदेश अध्यक्ष को लाद दिया। सपा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की भीड़ देखकर उत्साहित प्रदेश अध्यक्ष सड़क पर उतर पड़े और कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन की बधाई दी। सभी से उन्होंने माला पहनी। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि वह मिशन 2022 की तैयारी में जुट जाएं, जनपद रायबरेली के समस्त सीटों पर समाजवादी पार्टी का परचम लहरा दें। उत्तर प्रदेश में जब अखिलेश यादव के अगुवाई की सरकार बनेगी तभी उत्तर प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। किसान खुशहाल होगा, नौजवान खुशहाल होगा, महिलाएं खुशहाल होंगी, छात्र खुशहाल होगा, बेरोजगार खुश होंगे। स्वागत समारोह में बड़ी तादाद में सपाई उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब गरीबों को सस्ते मकान के साथ ही 500 रुपए के स्टांप पर रजिस्ट्री की सुविधा मिलने जा रही है। यह लाभ नए के साथ पुराने खाली पड़े मकानों के आवंटन पर भी मिलेगा। आवास विभाग के प्रस्ताव पर उच्चाधिकारियों की बैठक में सहमति बन गई है और जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट से पास कराने की तैयारी है। माना जा रहा है कि प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले गरीबों को सरकार की ओर से यह बड़ी सौगात दी जाएगी। 

    राज्य सरकार की मंशा है कि आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरण के साथ ही निजी बिल्डरों द्वारा बनाए जाने वाले ईडब्ल्यूएस मकानों की रजिस्ट्री भी 500 रुपए के स्टांप पर कराने की सुविधा दी जाए। इससे गरीबों को सस्ते मकान मिलने का रास्ता साफ होगा। आवास विभाग ने प्रदेश भर के विकास प्राधिकरणों से ऐसे मकानों की सूची मांगी थी। ऐसे करीब 7000 मकान चिह्नित किए गए हैं। लखनऊ, बरेली, वाराणसी, बस्ती, कुशीनगर, कपिलवस्तु और सोनभद्र में बने ईडब्ल्यूएस मकानों की संख्या का पता अभी नहीं चल पाया है। आवास विभाग का मानना है कि 500 रुपए के स्टांप पर रजिस्ट्री की सुविधा देकर गरीबों को बड़ी राहत दी जा सकती है।

    आवास विभाग का मानना है कि शासन की योजनाओं का लाभ लेकर बिल्डर कीमत और आवंटन सरकारी मानक के अनुसार रखते हैं, लेकिन उसकी रजिस्ट्री कीमत के हिसाब से सात या पांच फीसदी स्टांप शुल्क पर होती है। इससे गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ ठीक नहीं मिल पा रहा है। इसीलिए आवास विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर बनाए गए ईडब्ल्यूएस मकानों की रजिस्ट्री भी 500 रुपये के स्टांप पर की जाए। कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद यह सुविधा दी जाएगी। इससे स्टांप विभाग को एक अनुमान के मुताबिक 15 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • UPPSC admit cards 2021 for staff nurse/sister grade 2 exam

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्टाफ नर्स / सिस्टर ग्रेड -2 परीक्षा-2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

    इस परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर, 2021 (रविवार) को एक सत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक यूपी के पांच जिलों: प्रयागराज, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ और गोरखपुर के परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंच जाएं और अपने पास दो पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी कार्ड की एक फोटो कॉपी मूल आईडी प्रूफ के साथ जरूर रखें।

    यूपीपीएससी एडमिट कार्ड

    यूपीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका:

    • यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
    • “Admit Card :- CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO. A-4/E-1/2021, STAFF NURSE /SISTER GRADE-2 (MALE/FEMALE) EXAM-2021” इस लिंक पर क्लिक करें।
    • डिटेल्स सब्मिट करें।
    • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।
  • केन्द्रीय चुनाव आयोग के कोविड-19 प्रोटोकाल पालन के निर्देश।

    1500 से घटा कर 1200 होगी प्रति पोलिंग बूथ वोटर संख्या।

    प्रदेश में अभी करीब 1 लाख 63 हजार पोलिंग बूथ और 92 हजार मतदान केन्द्र।

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आपका मतदान केन्द्र या पोलिंग बूथ बदलने वाला है। कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत पोलिंग बूथ और मतदान केन्द्र की संख्या बढ़ाए जाने के कारण ऐसा होगा। पोलिंग बूथ और मतदान केन्द्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत प्रति पोलिंग बूथ वोटर संख्या 1500 से घटाकर 1200 करने के कारण होगी। प्रदेश में इस वक्त करीब 1 लाख 63 हजार पोलिंग बूथ और 92 हजार मतदान केन्द्र हैं। मतलब साफ है कि प्रदेश में इस बार करीब 10 से 11 हजार के बीच पोलिंग बूथ और दो हजार के करीब मतदान केन्द्र बढ़ेंगे। साथ ही एक ही इलाके में वोटरों का भारी जमावड़ा न होने देने के लिए केन्द्रीय चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्र भी बहुत पास-पास न बनाने के निर्देश दिए हैं।

    प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बुधवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा में सभी जिलाधिकारियों से प्रति पोलिंग बूथ 1200 वोटर के मानक के आधार पर पोलिंग बूथ और मतदान केंद्र की संख्या बढ़ाने के बारे में रिपोर्ट ली गई। अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से यह सारा आंकड़ा केन्द्रीय चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। आयोग की स्वीकृति मिलने के बाद ही यह पोलिंग बूथ और मतदान केन्द्र बढ़ेंगे।

    वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये हुई विधानसभा चुनाव की तैयारियों की इस समीक्षा के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में वोटर लिस्ट में शामिल होने, नाम या पते व अन्य ब्यौरे में संशोधन किए जाने के बारे में आने वाले ऑनलाइन आवेदनों और मैनुअली भरे जाने वाले फार्म के निस्तारण में देरी न की जाए और जल्द से जल्द इनका निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रयास इस बात के किये जाएं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मोबाइल एप, मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट की वोटर हेल्पलाइन के जरिये ही वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, नाम पते में संशोधन आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • पटना। नालंदा में राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। पेंट्रीकार के 11 कर्मचारियों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार इन कर्मचारियों की मदद से बिहार में शराब का कारोबार चल रहा था। 

    राजगीर यार्ड में होनी थी सप्लाई- नई दिल्ली से राजगीर आ रही ट्रेन में मुखबिर से मिली सूचना के बाद रेल थाना, उत्पाद और एएलटीएफ की टीम ने मिलकर छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि पेंट्रीकार से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब नालंदा ले जाई जा रही है। इस पर रेलवे पुलिस ने हरनौत में छापेमारी की। पुलिस ने पेंट्रीकार में मौजूद 11 कर्मचारियों को भी गिरफ्तार कर लिया। शराब की सप्लाई नालंदा रेलवे स्टेशन के पास राजगीर यार्ड में होनी थी।

    रोजाना हो रही थी तस्करी- रेलवे थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 113 लीटर शराब बरामद की गई गई है। इसमें रॉयल स्टैग, व्हिस्की, बीयर समेत कई कंपनियों के शराब शामिल हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ये लोग प्रतिदिन शराब की खेप नालंदा ला रहे थे। इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

  • बिजनौर। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जिले में जगह जगह कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वह उत्तराखंड के लक्सर में होने वाली महापंचयत में शामिल होने जा रहे थे।

    भाकियू बिजनौर कार्यालय पर भाकियू युवा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह, भाकियू के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह, सुनील कुमार, राम अवतार सिंह, अतुल कुमार, संदीप सिंह, दीपक तोमर आदि किसानों ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान इकरार, वजीर, सत्यपाल, धर्मेंद्र राठी, बाबू राम तोमर, डॉ. विजय सिंह, विकास, कार्मेंद्र, सुभाष कैलाश, अंकित चौधरी, शाहनवाज अब्बासी, वजीर हसन, आजाद, शब्बू, माजिद हुसैन, राजा, शबाब काजी, दानिश सैफी आदि मौजूद रहे।

    इसके बाद राकेश टिकैत के काफिले का मण्डावर चुंगी पर नगर अध्यक्ष वकार अहमद के नेतृत्व में क्षेत्र व कस्बा मण्डावर के सैकड़ों किसानों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बाबा महेन्द्र सिह टिकैत अमर रहें व राकेश टिकैत जिदाबाद के नारे गूंजते रहे।

    स्वागत करने वालों में नगर पंचायत सभासद, हाजी तहज़ीब बेग, नगर अध्यक्ष विकार अहमद के पिता इकबाल अहमद, डॉक्टर अनीस, रशीद अहमद, खुर्शीद ठेकेदार, शाहिद हुसैन, अमान हैदर, विशाल, वकील अहमद, जितेंद्र पहलवान, डॉक्टर विजय सिंह, योगेश आदि शामिल रहे। वहीं मंडावर चुंगी से बालावाली जाने के दौरान क्षेत्र के ग्राम देविदासवाला, दयालवाला, मोद्दीनपुर नारायणपुर, नारायणपुर, रामजीवाला आदि में उनका जोरदार स्वागत किया गया।


  • लखनऊ। राजाजीपुरम बुद्धेश्वर चौराहा निकट भमरौली शाहपुर प्राथमिक विद्यालय कन्हैया माधवपुर वार्ड नियर रिंग रोड लालाबाग लखनऊ क्षेत्र में माँ भारती विकास संस्थान उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में विशाल कोविड-19 निःशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
    संस्था के संरक्षक पार्षद शिवपाल सांवरिया ने शिविर का आयोजन कराया। संस्था के अध्यक्ष आनंद राव एवं सहयोगी सत्येंद्र राजपूत (राणा) के नेतृत्व में लगभग 500 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।


    वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ पार्षद शिवपाल सांवरिया ने किया। संस्था अध्यक्ष आनंद राव एवं सत्येंद्र राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ शिविर का आयोजन हुआ।
    पार्षद शिवपाल सांवरिया की ओर से लगातार पश्चिम विधानसभा में कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लग सके।
    शिविर में अधिकतर लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने के साथ ही दूसरी डोज भी लगायी गई।
    कैम्प को सफल बनाने में प्रमुख रूप से मां भारती विकास संस्थान प्रदेश अध्यक्ष आनंद राव, प्रदेश महामंत्री गोकुल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी, प्रदेश संगठन मंत्री शिव किशोर द्विवेदी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, प्रदेश संयुक्त मंत्री सुनील गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति सिंह सिसौदिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज प्रजापति, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. आर एस पाल, गनेश सिंह, सत्येन्द्र राजपूत (राणा), नगर अध्यक्ष धीरपाल यादव, नगर महामंत्री रमेश कनौजिया, नगर सचिव राज नारायण पाल आदि दर्जनों लोगों का सहयोग रहा।

    सूबे की आवाज संवाददाता
    नरेंद्र कुमार गौतम
    माँ भारती विकास संस्थान

  • आभास महासंघ मिशन 24 कैडर का विशाल सामाजिक न्याय महासम्मेलन। इंदिरा बाल भवन बिजनौर में हुआ आयोजन। सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन और आर्थिक गुलामी से मुक्ति पर जोर।

    बिजनौर। सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन और आर्थिक गुलामी से मुक्ति पर भारतीय राष्ट्रवादी संस्कृति आंदोलन के ग्राम दर्शन अभियान के क्रम में आभास महासंघ मिशन 24 कैडर के तत्वाधान में इंदिरा बाल भवन बिजनौर में विशाल सामाजिक न्याय महासम्मेलन का आयोजन किया गया।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाक्टर वीपी सिंह आईपीएस ने समाज से पंचशील के सिद्धांत को मानने के लिए कहा, ताकि समाज चरित्रवान हो। विशिष्ट अतिथि चंद्रहास सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अटेवा ने कहा कि समाज में शिक्षा से ही परिवर्तन लाया जा सकता है क्योंकि समाज में आज जो सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व शैक्षिक परिवर्तन हुआ है, वह शिक्षा की देन है। समाज की आज की स्थिति को देखते हुए पूर्ण संगठित होने की आवश्यकता है।

    प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सोनकर ने कहा समाज में जोर जुल्म के खिलाफ लड़ते रहेंगे और संगठन को आगे बढ़ाते रहेंगे। चंद्रहास मौर्य ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सामाजिक आंदोलन के मजबूत करके ही राजनीतिक आंदोलन सफल हो सकता है, इसलिए सामाजिक परिवर्तन के लिए संघर्षरत रहना होगा और मानवता को जिंदा रखना है।

    राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह भमेवालकर ने कहा कि संविधान पर पूर्ण विश्वास करके ही देश नवनिर्माण की ओर आगे ले जाना है। समाज के हर सुख दु:ख में आभास महासंघ ने जमीनी स्तर पर काम करने का काम किया है, जो निरंतर जारी रहेगा। समाज के महापुरुषों की विचारधारा से समाज को जोड़ने का काम किया जा रहा है। आज समाज के मान सम्मान को संगठन की धुरि से जुड़कर ही बचाया जा सकता है। पूर्व प्रमुख सचिव आरके सिंह ने कहा कि समाज हित में संगठित रहें। सरकार को वंचित समाज को समाजिक न्याय देना होगा।

    सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी धीर सिंह बौध, भानु प्रताप राजभर, आशू कुमार, आदेश नागवंशी, सुरेश कुमार भारती, राजवीर सिंह रवि, दिनेश स्नेही, अतुल कुमार, अभिषेक सूर्यवंशी, ओमवेश टिकैत, अमित कुमार, हीरा सिंह, राजेंद्र सिंह, कुमारी रीना भारती, भागीरथ सिंह, कुसुम लता, बबली रानी, वीर सिंह भानु, मीरा भारती, सिद्धार्थ बौद्धयान, रूपेश कृष्ण पाल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजमेर सिंह एवं संचालन अरविंद कुमार केशरवाल ने किया।

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नि:शुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूता-मोजा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग प्रेरणा डीबीटी एप लांच करेगा। डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितम्बर माह में ही पहले चरण की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजने के निर्देश दिए हैं। 1056 रुपए की धनराशि डीबीटी से दी जाएगी।

    प्रदेश में 1.79 करोड़ विद्यार्थी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में पंजीकृत- विभागीय प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि डीबीटी के लिए विभाग श्रीटान इण्डिया लिमिटेड के साथ करार करेगा। क्योंकि श्रीटान इण्डिया यूआईडीएआई के पोर्टल से आधार प्रमाणीकरण के लिए अधिकृत हैं। वहीं विभाग यूपी डेस्को से भी करार करेगा जो प्रेरणा पोर्टल व एप के संचालन के लिए डाटाबेस, डैशबोर्ड व पीएफएमएस पोर्टल के साथ इंटीग्रेशन करेगा। समय कम है लिहाजा तैयारियां तेज की जाएं। प्रदेश में 1.79 करोड़ विद्यार्थी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में पंजीकृत हैं।

    प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य- इस बीच सभी सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से प्रेरणा पोर्टल पर किया जाएगा। उनके माता-पिता या अभिभावक की बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाएगी। ये खाता आधार से लिंक होना चाहिए। डीबीटी के लिए अभिभावकों का आधार नंबर अनिवार्य है, बच्चों का आधार अनिवार्य नहीं होगा। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि डाटा शत प्रतिशत सही है। बिना आधार के खातों में धनराशि नहीं भेजी जा सकेगी। यह धनराशि पीएफएमएस पोर्टल से हस्तांतरित की जाएगी। मोबाइल एप के संचालन के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 


  • संवर्ग की पदोन्नति व वेतन विसंगति दूर की जाये-योगी। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।


    बिजनौर। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर के प्रांतीय आह्वान पर संवर्ग की 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपजिलाधिकारी बिजनौर विक्रमादित्य मलिक ने संगठन का ज्ञापन प्राप्त करते हुए आश्वासन दिया कि इसे आज ही मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया जाएगा।

    ज्ञापन देने से पूर्व संगठन के सदस्य कृषि भवन पर एकत्रित हुए और जनपद अध्यक्ष नीरज चौहान की अध्यक्षता व मंत्री सचिन पंवार के संचालन में बैठक आयोजित की गई।
    बैठक में वक्ताओं द्वारा कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट किया गया। बैठक को संबोधित करते करते हुए अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के प्रांतीय संरक्षक योगेंद्र पाल सिंह “योगी” ने मांगों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी व ए तथा श्रेणी दो के रिक्त पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाये, वेतन विसंगति दूर करने, रिक्त पदों पर नियुक्ति से भरने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, कैशलेस चिकित्सा व वरिष्ठ प्राविधिक सहायक के समकक्ष वेतनमान पर कार्य करने वाले प्राविधिकों को राजपत्रित घोषित किए जाने की मांग शामिल है। योगी ने कहा कि जब तक मांगें पूर्ण नहीं होंगीं, तब तक संगठन विभिन्न आन्दोलन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करता रहेगा। बैठक में देशराज सिंह मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बिजनौर, जनपद संरक्षक श्याम सिंह द्वारा सदस्यों से संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। बैठक में राम प्रसाद, लखवीर सिंह, महेंद्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • लखनऊ (एजेंसी)। चन्द्रशेखर आजाद की अगुवाई वाली भीम आर्मी भी सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर द्वारा बनाए गए भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा होगी। दोनों नेताओं की बातचीत में साथ आने पर सहमति बन गई है। अगले कुछ दिनों में दोनों नेता साथ आने की घोषणा करेंगे। इस बीच मोर्चा का कुनबा और बढ़ाने के लिए ओम प्रकाश राजभर और एआईआईआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है शिवपाल और ओवैसी की मुलाकात अखिलेश यादव के लिए झटका है, यदि दाेनों के बीच समझौता हो जाता है तो सपा के वोट बैंक में सेंध लगना तय है।

    शिवपाल से ओवैसी की मुलाकात

    इस सिलसिले में ओवैसी ने मंगलवार रात शिवपाल यादव के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया, लेकिन माना जा रहा है कि शिवपाल को इस मोर्चे में शामिल कराने का प्रस्ताव दिया गया। अभी शिवपाल ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि इस साल फरवरी में भी ओवैसी व शिवपाल यादव आजमगढ़ में एक विवाह समारोह में घंटे भर अलग मुलाकात कर चुके हैं।

    भीम आर्मी के भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने की पुष्टि ओम प्रकाश राजभर ने की है। उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द लखनऊ में इसकी घोषणा की जाएगी। इस मुद्दे पर चंद्रशेखर से कई चक्र बातचीत हो चुकी है। राजभर का मानना है कि चंद्रशेखर के मोर्चे में शामिल होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मोर्चा की ताकत और बढ़ जाएगी। साथ ही राजभर का दावा है कि इंसाफ विकास पार्टी के मुकेश सहनी से भी  बातचीत जारी है और जल्द ही उनकी पार्टी भी मोर्चे का घटक दल बन सकती है।

    ओम प्रकाश से लखनऊ में ओवैसी ने की बातचीत

    मंगलवार को ही ओम प्रकाश राजभर और असदुद्दीन ओवैसी ने एक होटल में करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की। बैठक में घटक दलों से मंथन कर सीटों का बंटवारा जल्द से जल्द किया जाना तय हुआ। ओम प्रकाश  ने बताया कि उनके मोर्चे के साझा कार्यक्रम  27 अक्तूबर को मऊ से शुरू होंगे। उस दिन मऊ में एक सम्मेलन होगा, जिसमें मोर्चे के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे। इसके बाद जनसभाओं और रैलियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सम्मेलन में मोर्चे के सभी घटक दलों के नेता-भीम आर्मी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर, एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी, राष्ट्र उदय पार्टी के बाबू रामपाल, भागीदारी पार्टी के प्रेमचन्द प्रजापति, भारत माता पार्टी के रामसागर बिन्द, जनता उन्नति पार्टी के अनिल चौहान, अपना दल की कृष्णा पटेल और जन अधिकारी पार्टी के बाबूसिंह कुशवाहा, इंसाफ विकास पार्टी के मुकेश सहनी भी शामिल होंगे।

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • COVID-19 Vaccine | DCGI Approves Phase II/III Clinical Trial Of Covaxin On  2-18 Year-olds

    नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत बायोटेक ने अठारह वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर कोवाक्सिन टीके के दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है। कंपनी परीक्षण से जुड़े आंकड़े अगले सप्ताह ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को सौंप सकती है।

    परीक्षण में शामिल थे एक हजार बच्चे- भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एला ने ये जानकारी देते हुए बताया कि पीडियाट्रिक कोवाक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण पूरा हो गया है। डाटा का अध्ययन जारी है। अगले सप्ताह हम परीक्षण के जुड़े आंकड़े को दवा नियंत्रक को सौंप सकते हैं। परीक्षण में करीब एक हजार बच्चों को शामिल किया गया था।

    Bharat Biotech's Covaxin gets DCGI nod to conduct clinical trials on  children - Coronavirus Outbreak News

    नाक के जरिये टीका– डॉ. कृष्णा एला ने बताया कि इंट्रानेजल वैक्सीन का भी परीक्षण दूसरे चरण में हैं। उम्मीद है कि अगले माह इसका परीक्षण पूरा हो जाएगा। टीके से नाक के भीतर वायरस के खिलाफ इम्युन रिसपॉन्स बनता है। वायरस जब नाक के जरिए प्रवेश करता है तो ये वायरस को वहीं पर नष्ट कर सकती है। इस टीके का परीक्षण 650 लोगों पर किया गया है।

    देश के बाद विदेश- भारत बायोटेक ने ये भी स्पष्ट किया है कि कंपनी दूसरे देशों को भी टीका निर्यात करने को तैयार है। डॉ. एला ने कहा कि अभी हमारी कोशिश देश में टीके की जरूरत को पूरा करना है। देश में टीकाकरण लगभग पूरा हो जाएगा तब आगे इस पर विचार किया जा सकता है।

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

    आज का मौसम: फाइल फोटो

    नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-यूपी, हरियाणा व राजस्थान में बादलों की गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है और यह बारिश इस सप्ताह रुक-रुक कर होती रहेगी। इसके चलते मौसम विभाग की ओर से राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    दिल्ली में 29 सितंबर तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। आज यानी बुधवार को सारा दिन बारिश होती है तो 121 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में अब तक 404 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले 121 साल पहले यानी 1944 में सर्वाधिक 417.3 मिमी बारिश हुई थी। पूरे मानसून की बात करें तो राजधानी में अभी तक 1170 मिमी बारिश हुई है। इससे पहले 1964 में 1190.9 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है। 

    अगले कुछ घंटे में संभावना- मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सफदरजंग, वसंतकुंज, पालम व एनसीआर में गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा में बारिश होगी। वहीं हरियाणा व यूपी के पानीपत, गनौर, होडल साकोटी टंडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बरौत, दौराला, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, बुलंदशहर, खुर्जा में अगले कुछ घंटे के अंदर बारिश की संभावना बन रही है। 

    सितंबर में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड- भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर महीने में बारिश ने अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अभी मानसून बना हुआ है और इसके देर से जाने की संभावना है। आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में ही अब तक 27 फीसद बारिश हो चुकी है। 

    कई राज्यों में आज से बदलेगा मौसम- वैज्ञानिकों का मानना है कि देश के कई राज्यों में आज से मौसम बदलना शुरू हो जाएगा। पश्चिम बंगाल व ओडिशा में बारिश हो सकती है। राजस्थान, गुजरात में तीन दिन तक बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा में तेज बारिश की संभावना है तो उत्तराखंड में 25 सितंबर तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण यहां दृश्यता कम हो जाएगी और पारा भी दो से तीन डिग्री तक लुढ़केगा। 

  • बांधों से पानी छोड़े जाने पर यमुना का बढ़ा जल स्तर। प्रशासनिक अफसरों ने आसपास के गांव का किया निरीक्षण।

    कालपी (जालौन)। मध्यप्रदेश व राजस्थान के अनेक क्षेत्रों में लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा और वहां के बांधों से छोड़े गए पानी से चम्बल नदी का जल स्तर ऊपर पहुंच गया है। वहीं चम्बल नदी का पानी यमुना नदी में आने से कालपी में जल स्तर तेजी बढ़ रहा है। आज शाम तक यह 105 मीटर पर पहुंचने के संकेत बाढ़ नियन्त्रण केन्द्र ने दिये हैं। तहसीलदार बलराम गुप्ता ने कई स्थानों का दौरा कर यमुना नदी किनारे बसे ग्रामों के लोगों को नदी के किनारे न जाने व सावधान रहने की अपील की है।

    जानकारी के अनुसार ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण कई प्रांतों के बांध पानी से ओवर हो गए हैं। इस कारण बांधों से छोड़े गये पानी के चलते चम्बल नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। वहीं चम्बल नदी का पानी यमुना नदी में छोड़े जाने से कालपी में जल स्तर मंगलवार को बढ़ता हुआ 100 मीटर पर पहुंच गया है। यह खतरे के निशान से 8 मीटर नीचे है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार यमुना नदी का जल स्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है, जो बुधवार की शाम तक 105 मीटर पर पहुंच जायेगा। विदित हो कि एक माह पूर्व आई बाढ़ से नदी के किनारे बसे ग्रामों के लोगों के घर, मकान व खेत जलमग्न हो गये थे तथा भारी नुकसान हुआ था। इस त्रासदी से लोग अभी उबर भी नहीं पाये थे कि यमुना नदी का जल स्तर पुन: बढ़ने से लोगों को भय सताने लगा है। तहसीलदार बलराम गुप्ता ने यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर लोगों को सावधान रहने व नदी किनारे न जाने की अपील की है।

  • बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मृतका खो-खो खिलाड़ी के पिता से मिलकर उनको सुरक्षा का आश्वासन देते हुए आर्थिक सहायता हेतु 05 लाख रुपए का चेक दिया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह को अभियुक्त के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
    इस बीच पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर  मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद ने परिजनों की मांग पर विवेचना हेतु एसआईटी का गठन कर दिया है।

  • अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित किसी भी व्यक्ति की पहचान दिखाने के लिए ‘दलित’ शब्द के प्रयोग से परहेज़ किया जाए: अनुसूचित जाति आयोग

    चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब के नव-नियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लिए ‘दलित’ शब्द का प्रयोग किए जाने का नोटिस लेते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती तजिन्दर कौर ने मंगलवार को हिदायत जारी की, कि सोशल मीडिया पेज, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अनुसूचित जाति से सम्बन्धित किसी भी व्यक्ति की पहचान को दिखाने के लिए ‘दलित’ शब्द का प्रयोग न किया जाए। इस संबंधी जानकारी देते हुए श्रीमती तजिन्दर कौर ने कहा कि ‘संविधान या किसी विधान में ‘दलित’ शब्द का जि़क्र नहीं मिलता और इसके अलावा भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा पहले ही राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी मुख्य सचिवों को इस संबंधी निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के माननीय हाईकोर्ट के ग्वालियर बेंच की तरफ से तारीख़ 15.01.2018 को केस नंबर डब्ल्यू.पी. 20420 ऑफ 2017 (पीआईएल)-डॉ. मोहन लाल माहौर बनाम यूनियन ऑफ इंडिया और अन्य के अंतर्गत नीचे लिखे अनुसार निर्देशित किया गया है:….. कि केंद्र सरकार /राज्य सरकार और इसके अधिकारी /कर्मचारी अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों के लिए ‘दलित’ शब्द का प्रयोग करने से परहेज़ करें क्योंकि यह भारत के संविधान या किसी कानून में मौजूद नहीं है।

    उन्होंने आगे कहा कि माननीय हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों /केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि अनुसूचित जातियों से संबंधित व्यक्तियों के लिए दलित’’ की बजाय अनुसूचित जाति शब्द का प्रयोग किया जाए। इस संबंधी विभिन्न मीडिया समूहों द्वारा किए जा रहे उल्लंघनों की रिपोर्टों पर कार्रवाही करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्राईवेट सैटेलाइट टीवी चैनलों को नोटिस जारी करके उनको बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा पहले दिए गए आदेशों का पालन करते हुए रिपोर्टों में ‘दलित’ शब्द का प्रयोग न करने के लिए कहा है। 

    विदित हो कि पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की चेयरपर्सन तेजिन्दर कौर ने 13 सितम्बर, 2021 को मुख्य सचिव विनी महाजन को लिए पत्र में जाति आधारित नामों वाले गाँवों, कस्बों और अन्य स्थानों जिनके नामों में चमार, शिकारी आदि शामिल है, को बदलने और ऐसे शब्दों का प्रयोग करने से परहेज़ करने के लिए कहा। इसके अलावा साल 2017 में राज्य सरकार की तरफ से जारी निर्देशों के सख्ती से पालन को यकीनी बनाकर सरकारी कामकाज में हरिजन और गिरिजन शब्द न बरतने का भी निर्देश दिया था।  

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाणिज्यिक वाहनों के ट्रक चालकों के लिए वाहन चलाने के घंटे तय करने पर जोर दिया। यूरोपीय मानकों के अनुरूप नीति बनाने का आह्वान।

    नई दिल्ली (PIB)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने थकान की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पायलटों के समान वाणिज्यिक वाहनों के ट्रक चालकों के लिए वाहन चलाने (ड्राइविंग) के घंटे तय करने पर जोर दिया है।

    गैर-सरकारी सह-चयनित व्यक्तिगत सदस्यों के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद (एनआरएससी) की बैठक में उन्होंने अधिकारियों को यूरोपीय मानकों के अनुरूप वाणिज्यिक वाहनों में ऑन-बोर्ड स्लीप डिटेक्शन सेंसर लगाने की नीति पर काम करने का निर्देश दिया। मंत्री ने परिषद को हर दो महीने में बैठक करने और अपने अपडेट साझा करने का निर्देश दिया। श्री गडकरी ने कहा कि वह जिला सड़क समिति की बैठकें नियमित रूप से सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्रियों और जिलाधिकारियों को पत्र भी लिखेंगे।

    मंत्रालय द्वारा 28.07.2021 को नए एनआरएससी का गठन किया गया था। बैठक में सभी 13 गैर-सरकारी सह-चयनित व्यक्तिगत सदस्यों ने भाग लिया। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सदस्यों ने सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

    मंत्री ने सभी सदस्यों को सड़क सुरक्षा के विविध क्षेत्रों में काम करने की सलाह दी ताकि सड़कों पर लोगों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके और सदस्यों से एक दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों को एनआरएससी सदस्यों के साथ करीबी समन्वय में काम करने और उनके सुझावों को प्राथमिकता से लागू करने का भी निर्देश दिया। सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों को एक मासिक पत्रिका में पेश किया जाएगा।

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे नए एयरफोर्स चीफ, RKS भदौरिया की लेंगे जगह 

    एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे नए एयरफोर्स चीफ, RKS भदौरिया की लेंगे जगह 

    नई दिल्ली (एजेंसी)। वायुसेना के अगले सेना अध्यक्ष एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे और वह 30 सितंबर को कार्यभार संभालेंगे। उस दिन वर्तमान एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सेवानिवृत्त हो जाएंगे। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई है। भारत सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख बनाने का फैसला किया है। वीआर चौधरी इस वक्त वायु सेना के उप प्रमुख हैं। एयर मार्शल विवेक चौधरी को सैन्य पुरस्कार ‘अति विशिष्ट सेवा मेडल’ देकर सम्मानित किया जा चुका है। यह पुरस्कार ‘उत्तम युद्ध सेवा मेडल’ के बराबर है।


    वेस्टर्न एयर कमांड के चीफ के तौर पर एयर मार्शल विवेक चौधरी की पोस्टिंग ऐसे समय पर हुई थी, जब पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच सीमा पर काफी विवाद बढ़ गया था, साथ ही पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।

    एयर मार्शल विवेक राम चौधरी की नियुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता, ए भारत भूषण बाबू ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम को वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के रूप में अगले वायुसेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है।

    वीआर चौधरी 1 अगस्त, 2020 से पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख थे। उन्हें एक लड़ाकू पायलट के रूप में 29 दिसंबर, 1982 को भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में शामिल किया गया था और उन्होंने लगभग 39 वर्षों की सेवा की है। वीआर चौधरी के पास 3800 घंटे से अधिक के उड़ान का अनुभव है और वे विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं। 

  • लखनऊ के थाना माल में पुलिस हिरासत में वांछित वारंटी

    लखनऊ। माल थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। बताते चलें कि ग्रामीण एसपी ह्रदेश कुमार के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद नवीना शुक्ला के कुशल पर्यवेक्षण व रवीन्द्र कुमार थानाध्यक्ष माल के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उप निरीक्षक गोपाल शर्मा मय हमराही हे0का0 विजय प्रताप व का0 अरविन्द पटेल द्वारा मंगलवार को वारन्टी के घर पर दबिश दी गयी। पुलिस बल को वारन्टी घर पर मौजूद मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम वीरन्द्र कुमार यादव पुत्र झब्बू यादव नि0ग्रा0 आदमपुर थाना माल जनपद लखनऊ बताया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

  • दो दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला का समापन। बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी लखनऊ में हुआ आयोजन।


    लखनऊ। बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी में नई शिक्षा नीति की अवधारणा को लेकर दो दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कला शिक्षक एवं राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य अमित कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मूर्तिकार दिनेश सोनकर तथा शनि केसरी ने 2 दिन तक लगभग 50 छात्रों को चिकनी छनी हुई गीली मिट्टी से मूर्तियां बनाना सिखाया।

    कार्यशाला में मुख्य रुप से श्री गणेश की मूर्ति तथा दूसरे दिन मुखाकृति बनाने का अभ्यास कराया गया। कार्यशाला के समापन में छात्रों द्वारा बनाई गई मूर्तियों की प्रदर्शनी की गई।

    इस अवसर पर काकोरी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लल्लू यादव, काकोरी के बीडीओ विनायक सिंह, एसीपी पश्चिमी आशुतोष कुमार मौजूद रहे। इन सभी लोगों ने छात्रों की प्रशंसा की।

    काकोरी बीडीयो विनायक सिंह ने कहा कि महिलाओं के स्वयं सहायता समूह की तरह इन छात्रों के द्वारा बनाई गई मूर्तियों की बिक्री की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे छात्रों को उनकी मेहनत का लाभ मिल सके।

    एसीपी पश्चिमी आशुतोष कुमार ने छात्रों से कहा कि आप लोगों में से ही कई छात्र भविष्य के बड़े मूर्तिकार हो सकते हैं।

    विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि यह विद्यालय पढ़ाई में तो आगे है ही, सह पाठ्य क्रिया कलापों में भी इस विद्यालय का कोई मुकाबला नहीं है। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

    कार्यक्रम के समापन के दौरान विद्यालय के प्रवक्ता सुनील कुमार एमएल सिंह सहित समस्त शिक्षक और कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

  • बिजनौर। राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक वितरित किए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी भेंट की।

    इससे पूर्व डीएम उमेश मिश्रा ने स्वाहेड़ी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीएम की जनसभा में ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। सभास्थल की सुरक्षा को लेकर पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया। छह बटालियन पीएसी और करीब 1500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। आसपास के जिलों से भी पुलिसबल बुलाया गया। वहीं सभा स्थल को जाने वाले रास्ते में उड़ रही धूल को दबाने के लिए हाईवे निर्माण कर रही कंपनी के टैंकर पानी डालते रहे।

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 281 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास। मेडिकल कालेज महात्मा विदुर के नाम से जनता को समर्पित। सरकार ने सभी क्षेत्रों में विकास कराया। प्रदेश के 555 ऑक्सीजन प्लांटों में से 400 प्लांट बनकर तैयार।

    बिजनौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार विकास में विश्वास करती है इसलिए उनकी साढ़े चार साल की सरकार में जो विकास कार्य कराए गए हैं, उतने कार्य अब तक की 70 वर्षो की सरकार नहीं करा सकी हैं। इससे पहले  उन्होंने बिजनौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुवाहेड़ी में 281 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया।

    विकास करने में विश्वास रखती है भाजपा-
    योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विकास करने में विश्वास रखती है आज़ादी से अब तक सूबे में इतने मेडिकल कालेज नहीं बने, जितने उन्होंने अपनी साढ़े चार साल की सरकार में प्रधानमंत्री की अनुकंपा और क्षेत्र के विधयकों की मेहनत से बनवाये हैं। उन्होंने कहा कि सूबे में 14 मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया जा रहा है, जो एक बड़ा कार्य है। उन्होंने अब तक की रही सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन सरकारों के दौर में जब कोई त्योहार आता था तो दंगे होते थे,  आज हमारी सरकार में सभी त्योहार शांति और आज़ादी के साथ मनाए जाते हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि याद रखो, यदि यूपी में निर्दोष व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को जलाओगे, तो ऐसा भुगतान करना पड़ेगा कि आने वाली पीढ़ी याद रखेगी।

    बिना भेदभाव के विकास कार्य- मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्यो को करने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि अगर जिले के नगीना, नूरपुर और नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र में भी उनकी पार्टी के विधायक बनते, तो वहां भी विकास की गति अधिक तेज़ होती और वहां की जनता खुश रहती। उनकी सरकार ने धामपुर विधानसभा क्षेत्र में सौ बेड के अस्पताल का निर्माण कराकर वहां की जनता को समर्पित किया है और बिजनौर विधानसभा क्षेत्र में ये मेडिकल कालेज महात्मा विदुर के नाम से जनता को समर्पित किया जा रहा है। अब यहां के बच्चे पढ़ कर अच्छे डॉक्टर बनकर स्वास्थ्य सेवाओं को अंजाम देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सभी क्षेत्रों में विकास कराया है। प्रदेश के 555 ऑक्सीजन प्लांटों में से 400 प्लांट बनकर तैयार हो गए हैं और लोगों को स्वस्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब राम मंदिर निर्माण को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है।

    प्रत्येक वर्ग को सहूलियत- सीएम ने कहा कि अब हर आदमी को अपनी ज़िंदगी आज़ादी के साथ जीने का अधिकार मिल चुका है। अब पहली बार ऐसा हुआ है कि बिना एक रुपया दिए हुए ग़रीब आदमी को नौकरी मिली है, इससे पहले की सरकारों में अपनों को नौकरियां और सुविधाएं दी जाती थीं, जो परम्परा उनकी सरकार में समाप्त हो चुकी है। प्रदेश सरकार द्वारा 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने हर किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से जोड़ने का काम किया है। भूख से किसी गरीब की मौत न हो इसलिए प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम किया जा रहा है। 1436 करोड़ रुपए की लागत से बिजनौर जनपद का विकास किया गया है। इतने ही रुपयों की योजना अभी भी चलाई जा रही है।

    इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, सदर विधायक सुची मौसम चौधरी, पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह और भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी उर्फ मौसम एडवोकेट ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

    जिले के सभी विधायकों को नाम लेकर दिया श्रेय- खास बात यह रही कि सीएम ने मंच पर बिजनौर के सभी विधायकों का एक एक कर नाम लेते हुए कहा कि ये जब विधानसभा सत्र में लखनऊ आते थे तो यहां की जनता के लिए मेडिकल कालेज की आवश्यकता बताया करते थे। उन्होंने कहा कि इसका लाभ बिजनौर के साथ ही आसपास के जनपदों के लोगों को भी मिलेगा।

  • मेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र की सिटी गार्डन कॉलोनी में देर रात पति पत्नी की घर के अंदर ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान सोते से जागी महिला की 9 साल की बेटी ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की।

    ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में लिसाड़ी रोड पर सिटी गार्डन डी ब्लॉक में आबाद अपनी पत्नी जावेदा और 4 बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। मुर्गे सप्लाई का काम करने वाले आबाद के यहां समीर नाम के एक व्यक्ति का आना जाना था। समीर जावेदा का मुंह बोला भाई बताया गया है। पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे समीर चाऊमीन और कोल्ड ड्रिंक लेकर इनके घर पर पहुंचा। बच्चों को चाऊमीन खिलाई और खुद भी खाना खाकर वहीं आबाद के साथ सो गया। देर रात करीब ढाई बजे आरोपी समीर ने आबाद की गर्दन काट दी और उसके बाद दूसरे कमरे में पहुंचकर जावेदा की भी गर्दन रेत डाली। उसी समय जागी जावेदा की बड़ी लड़की सानिया ने शोर मचाते हुए आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। हालांकि सानिया के मुंह पर लात मार कर आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे । पुलिस को भी सूचना दी गयी।

    वहीं एसएसपी प्रभाकर चौधरी व एसपी सिटी विनीत भटनागर ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि अवैध संबंधों के चलते हत्या को अंजाम दिया गया। आबाद व उसके परिवार को जो कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई, उसमें नशीला पदार्थ मिला होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की टीम फरार समीर की तलाश में जुट गई हैं।

  • स्योहारा पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश

    बिजनौर। थाना स्योहारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तोमर ने अपने हमराही उप निरीक्षकों व पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर वृद्धा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। चोर ने पहचाने जाने के डर से वारदात को अंजाम दिया था।


    स्योहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 16 सितम्बर 21 को अनीसा (80 वर्ष) पत्नी बसारत निवासी ग्राम उमरी कलां थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर का शव उसके धेवते यूनुस पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी ग्राम फैजुल्लापुर थाना स्योहारा के घेर से बरामद हुआ था। पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम की कराया।

    मृतका अनीसा के धेवते यूनुस की तहरीर के अनुसार उसकी नानी अनीसा उसके घेर में अकेली रहती थीं। दिनाक 15/16 सितंबर की रात में उसकी नानी की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गला घोट कर और सर में चोट मार कर हत्या कर दी गई। थाना स्योहारा पर मुकदमा संख्या 508/21 धारा 302 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

    पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने प्रकरण का शीघ्र अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर थाना पुलिस को निर्देशित किया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज व सीओ धामपुर के निकट पर्यवेक्षण में 19 सितम्बर 21 को प्रातः लगभग 09:45 पर थाना स्योहारा पुलिस ने मोहम्मद अली उर्फ बाबा पुत्र सदवा निवासी ग्राम सफियाबाद जनपद बिजनौर को मुखबिर की सूचना पर नवादा चुंगी से गिरफ्तार कर लिया।

    अभियुक्त मोहम्मद अली ने पूछताछ में बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है और नशे का लती है। रोजमर्रा नशे के लिए छोटी मोटी चोरी करता है। वह जानता था कि अनीसा घेर में अकेली रहती है। 15/16 की रात चोरी करने की नीयत से घेर में घुस गया था। इस दौरान नींद से जागी अनीसा ने उसे पहचान लिया। पकड़े जाने के डर से उसने वहां पर पड़ी हुई लकड़ी की पटरी उठा कर अनीसा के सर में मार दी और उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त लकड़ी की पटरी व घटना के दिन पहनी गई खून के निशान लगी टी शर्ट बरामद कर ली गई है। बाद में कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर पुलिस ने मोहम्मद अली का चालान कर दिया।

    हत्याकांड के खुलासा करने वाली टीम में स्योहारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशीष तोमर, वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, उप निरीक्षक हरीश कुमार, कांस्टेबल पुरुषोत्तम, शाहनवाज, अमित सहगल, उमेश कुमार, चालक राकेश कुमार शामिल रहे।


  • बिजनौर। कृषकों को किसान पाठशालाओं में फसल अवशेष न जलाने की शपथ दिलाई गई।
    द मिलियन फारमर्स स्कूल के अंतर्गत द्वितीय चरण में जनपद की 130 न्याय पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। विकास खण्ड स्योहारा के ग्राम दौलतपुर में मण्डलीय संयुक्त कृषि निदेशक जेपी चौधरी द्वारा कृषकों को फसल अवशेष न जलाने की शपथ दिलाई गई। जेपी चौधरी द्वारा फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण व भूमि की भौतिक व जैविक दशा पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों के संबंध में जानकारी दी गई। इन किसान पाठशाला के माध्यम से कृषकों को फसल अवशेष प्रबंधन, खरीफ फसलों के प्रबंधन व रवि फसलों की बुवाई के संबंध में जानकारी दी गई।
    नोडल अधिकारी बनाये गए आत्मा प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह योगी द्वारा विकासखंड नहटौर के ग्राम विलासपुर व विकास खण्ड नूरपुर के कुण्डा खुर्द ग्राम में कृषकों को खरीफ फसल प्रबंधन व फसल अवशेष प्रबंधन व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। सत्य प्रकाश सहायक अधिकारी कृषि रक्षा द्वारा खरीफ फसल खरीफ फसलों में कीट रोग नियंत्रण के संबंध में अवगत कराया गया।

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • बिजनौर। सदर विधायक श्रीमती सुचि मौसम चौधरी ने कहा है कि उन्होंने अपने साढ़े 4 वर्ष के कार्यकाल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में उनकी विधानसभा विकास कार्यों में उत्कृष्ट स्थान रखती है। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 वर्ष के समय में उन्होंने लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य करा कर जनता के साथ सहयोग किया है और पार्टी की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है।
    उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण, तालाबों का जीर्णोद्धार, विधानसभा के अति पिछड़े क्षेत्र में बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम, 200 लोगों की आंखों का ऑपरेशन, कोरोना काल में घर घर जाकर सैनिटाइजर की बोतलें व गरीब बेसहारा लोगों को खाने के पैकेट मुहैया कराए हैं।

    वर्षों के जलभराव से दिलाई निजात- सदर विधायक ने कहा कि ग्राम खड़कपुर में कई वर्षों से 38 बीघे के तालाब में अत्यधिक जलभराव होने के कारण कई घरों का रास्ता बंद हो गया था, जिस पर ग्रामीणों ने अपने घरों के अंदर कमरों की दीवारें तोड़कर आने जाने का रास्ता बना रखा था और गंदे पानी के कारण कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा था। उसे अपने निजी खर्च द्वारा 17 दिनों तक अभियान चलाकर 8 पंपसेट, 3 जेसीबी और 14 ट्रैक्टर ट्राली द्वारा पूरा सुखा कर साफ किया गया और लोगों को स्वच्छता में रहने का मौका दिया।

    5000 से अधिक गरीब व असहाय लोगों की आंखों का नि:शुल्क इलाज- इसके अलावा उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बिजनौर उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक अंधेपन की बीमारी से ग्रसित जिला है, जिसे देखते हुए 5000 से अधिक गरीब व असहाय लोगों की आंखों का नि:शुल्क इलाज और डेढ़ हजार से अधिक लोगों की आंखों में लेंस लगवाए हैं। पूर्ण काल में 10,000 से अधिक परिवारों को राशन किट वितरण की गई, जिसमें 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 लीटर सरसों का तेल आदि शामिल थे।

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर

    बिजनौर। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के प्रांतीय आह्वान पर जनपद बिजनौर के प्राविधिक दिनांक 22 सितंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। गौरतलब है कि अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के चरणबद्ध आंदोलन के अन्तर्गत प्रथम चरण में दिनांक 13 से 15 सितंबर तक कृषि प्राविधिकों काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।
    संघ के प्रांतीय संरक्षक योगेंद्र पाल सिंह योगी द्वारा बताया गया कि पदोन्नति वेतन विसंगति चयनित प्राविधिकों की नियुक्ति, अवशेष बीज के निस्तारण आदि समस्याओं को लेकर प्रदेश में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ द्वारा प्रथम चरण में दिनांक 13 से 15 सितंबर आंदोलन किया गया था। इस दौरान कृषि प्राविधिकों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य किया गया था। प्रदेश संरक्षक द्वारा संघ के सदस्यों से धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की गई है।

  • बेटियों को बनाया अतिथि, नई परंपरा से कराया उद्धघाटन

    बिजनौर। दिल्ली की चाय, मुंबई की कॉफी, मेरठ का छोला भटूरा और पंजाब का पराठा, लखनऊ का कटलेट समेत कई लजीज आइटम अब अपने बिजनौर में मिल सकेंगे। यह सब आइटम कैफे डी पर उपलब्ध रहेंगे। इसकी शुरुआत बिजनौर शहर के प्रसिद्ध शॉपर्स प्राइड मॉल में रविवार सुबह नए अंदाज में हुई। कैफे डी का उद्घाटन बेटी पढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर हुआ। इसी को लेकर कैफे डी का उद्घाटन, कार्यक्रम में आई बिटिया और बच्चों से कराया गया। इस नई शुरुआत की लोगों ने काफी तारीफ की। कैफे डी का उद्घाटन रेस्टोरेंट व्यवसायी दुष्यंत चौधरी की बेटी सुहानी चौधरी और मां श्रीमती उर्मिला देवी के साथ भतीजी रोली त्यागी, एनी चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर बागेश सिंह, डॉक्टर दीपेन्द्र सिंह, डॉ. रेनू चौधरी, डॉक्टर हिमांशु राठी, व्यवसायी पंकज चौधरी, भाजपा नेता विजयदीप चौधरी उर्फ बबलू भाई, समाजसेवी केके अग्रवाल, रिटायर्ड सहायक सांख्यिकी अधिकारी यशपाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी, रजनीश त्यागी, मनोज त्यागी, राइफल शूटिंग कोच शमीम अहमद, शॉपर्स प्राईड मॉल मैनेजर केडी सिंह समेत शहर के काफी संख्या में प्रमुख लोग मौजूद रहे।

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी में दो दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला

    लखनऊ। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी में सोमवार को दो दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला का उद्घाटन हुआ।

    विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कला शिक्षक एवं  राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य अमित कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मूर्तिकार दिनेश सोनकर तथा शनि केसरी, विद्यालय के लगभग 50 छात्रों को मूर्तिकला की विधा में पारंगत करेंगे।

    उद्घाटन सत्र के दौरान विद्यालय के प्रवक्ता सुनील और जेएन पांडे एवं प्रदीप कुमार बाजपेई उपस्थित थे। कल मंगलवार को समय 2:00 बजे विद्यालय में छात्रों के द्वारा बनाई गई मूर्तियों का प्रदर्शन एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार, खंड विकास अधिकारी काकोरी विनायक सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी श्रीमती  लक्ष्मी सिंह की उपस्थिति में किया जाएगा।

  • लखनऊ। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल लखनऊ की एक विशिष्ठ प्रशिक्षित टीम ने सोमवार को मनोज कुमार शर्मा कमाण्डेंट के दिशा निर्देशन में NCC के संयुक्त वार्षिक प्रक्षिक्षण शिविर -213 का आयोजन किया।

    इस मौके पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विवि विद्या विहार, रायबरेली रोड, लखनऊ में एनडीआरएफ की विशिष्ट प्रशिक्षण टीम द्वारा क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित कर NCC कैंडेटों को प्रशिक्षण दिया गया।

    सर्वप्रथम निरीक्षक बिनय कुमार आपदा के निहितार्थ एवं एनडीआरएफ की कार्यशैली पर व्याख्यान दिया तथा तत्पश्चात् उनकी टीम द्वारा भूकम्प में लगने वाली चोटों को स्थिर करना, ध्वस्त ढांचे में फंसे व्यक्तियों को विभिन्न तरीकों से बाहर निकालने व स्थानीय संसाधनों की मदद से बचाने का तरीका सिखाया। इसमें कम्बल, रस्सी एवं बोरी से स्ट्रेक्चर बनाना शामिल हैं।

    विनय कुमार ने भूकम्प के दौरान घायलों की अस्पताल पूर्व की जाने वाली चिकित्सा के बारे में बताया। इसमें मुख्य रूप से सिर में चोट लगने, आँख में चोट लगने, हाथ एवं पैर में फैक्चर हो जाने एवं उन चोटों को स्थिर करने का तरीका बताया। इसके अलावा दिल के दौरे का प्राथमिक उपचार भी बताया गया।

    इस अवसर पर एनडीआरएफ की तरफ से निरीक्षक विनय कुमार एव 07 जवान शामिल रहे तथा NCC की तरफ से कमांडिंग ऑफिसर गौतम गुहा एवं 365 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन  COVID- 19 के नियमों को ध्यान रखते हुए किया गया ।

  • बिजनौर। सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन संजीदगी से जुटा हुआ है। स्वाहेड़ी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज स्थल पर पहुंच कर प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल और डीएम ने जायजा लिया।

    पिछले कई दिन से जिला प्रशासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। सीएम की जनसभा को लेकर दिन रात काम जारी है। रविवार को प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, डीएम उमेश मिश्रा सहित भाजपा के नेताओं ने स्वाहेड़ी में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज स्थल पर पहुंच कर जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने के दिशा निर्देश दिये।

    दिन रात जुटा प्रशासनिक अमला

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वाहेड़ी में मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल तक पहुंचने वाली सड़क के अलावा जमीन समतल करने के लिये तेजी से कार्य जारी है। दर्जनों से ज्यादा जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली काम पूरा करने में लगे हैं। कार्यक्रम में एक दिन शेष होने के कारण अधिकारी और कर्मचारी दिन रात जुटे हैं।

    आसपास के गांवों में भी साफ सफाई

    मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्वाहेड़ी व आसपास के गांवों में तेजी से साफ सफाई का अभियान जारी है। स्वाहेड़ी में सामुदायिक शौचालय, सरकारी स्कूल, नालियों और सड़कों की सफाई आदि का कार्य तेजी से हो रहा है। आसपास के गांवों में भी सफाई कर्मचारी कई दिन से कार्य में जुटे हैं।

  • लखनऊ। प्रतिज्ञा यात्रा से पहले कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाएं कर जनता में माहौल बनाएगी। पहली यात्रा अयोध्या से सात अक्तूबर को निकाली जाएगी। सभी जनसभाओं में कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगी। 29 सितम्बर को मेरठ, दो अक्तूबर को बनारस, 7 को आगरा और 12 को गोरखपुर में जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है।

    पहले माहौल गर्माने को जनसभाएं

    पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि यात्रा 20 सितम्बर को निकाली जानी थी लेकिन बैठकों में तय किया गया कि इससे पहले कुछ जनसभाएं कर माहौल को गर्माया जाएगा और यात्रा की शुरुआत नवरात्रि से की जाएगी। जनसभाओं की शुरुआत मेरठ से होगी। चार जनसभाएं तय हो चुकी हैं। इनमें दो पश्चिमी व दो पूरब में की जाएंगी। वहीं चित्रकूट में होने वाली जनसभा की तारीख अभी तय नहीं है, जबकि अन्य जनसभाओं का खाका तैयार हो चुका है। राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और सचिव जिलों के नेताओं के साथ बैठक कर तैयारी में जुटे हैं। 

    अयोध्या से पहली प्रतिज्ञा यात्रा

    पहली प्रतिज्ञा यात्रा नवरात्र के पहले दिन सात अक्तूबर को अयोध्या से निकालने की तैयारी है। यह यात्रा 12 अक्तूबर को गोरखपुर पहुंचेगी, जहां जनसभा होगी। 17 अक्तूबर को दूसरी यात्रा यहीं से शुरू होकर देवरिया, आजमगढ़ जाएगी। कांग्रेस “हम वचन निभाएंगे” की टैगलाइन के साथ 12 हजार किमी की यात्रा निकालने की घोषणा कर चुकी है। लगभग 45 जिलों से यह यात्रा निकाली जाएगी।

  • लखनऊ। शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी, दशहरा और चेहल्लुम के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी तरह सतर्क रहने दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी/दशहरा पर्व, रामलीला मंचन और चेहल्लुम के मौके पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है।

    अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने निर्देश जारी कर कहा है कि दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला मंच के स्थापना की अनुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो। मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक परंतु खाली स्थान पर की जाए, उनका आकार यथासंभव छोटा रखा जाए मैदान की क्षमता से अधिक लोग न रहे। मूर्तियों के विसर्जन में यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में न्यूनतम व्यक्ति ही शामिल हो।

    मूर्ति विसर्जन आदि के समय निर्धारित सीमा से अधिक लोग न हों तथा शारीरिक दूरी व मास्क पहनने के नियमों का पालन अवश्य किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी धार्मिक स्थल पर क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ एकत्र न होने पाए।यातायात कदापि बाधित न हो एवं बैरियर व पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जाए और मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। इसी के साथ जन सुविधाएं यथा बिजली पेयजल एवं साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

    जिला प्रशासन से अपेक्षा की गई है कि अनुमति इस शर्त के साथ दी जाए कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए। जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि इस अवसर पर सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और सुरक्षा व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाए कि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न होने पाए। संवेदनशील क्षेत्रों व अन्य स्थानों पर भी मोबाइल पेट्रोलिंग कराई जाए। शासन द्वारा चेहल्लुम के अवसर पर भी कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए और कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए भी जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।

  • बिजनौर। वरिष्ठ नागरिक परिषद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश बिजनौर ने अपना वार्षिक सम्मेलन “वरिष्ठ नागरिक दिवस” के रूप में पंडित शिवराम शर्मा के निवास शिवाशीष नई बस्ती बिजनौर पर मनाया। मंच गठन के साथ गायत्री मंत्र व ओम प्रार्थना के सामूहिक पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष जी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में पूरे वर्ष के कार्यो की समीक्षा की गयी। सभी सदस्य ने अपने अपने विचार रखे। इसके अलावा कविता पाठ के साथ साथ अपने जीवन में विशेष घटना को भी बताया। परिषद द्वारा विजयादशमी और दीपावली के मध्य एक टूर मथुरा-वृंदावन ले जाना निश्चित किया गया।

    परिषद के निर्णयनुसार श्री रमेश चन्द्र राजपूत को जन्मदिन का उपहार देते हुए शुभकामनाएं दी गई। वार्षिक सम्मेलन को “राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस” के रूप में मनाते हुए सभी सदस्यों का तिलक कर व उपहार देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दीं गईं। परिषद की प्रत्येक मासिक बैठक में सहयोग करने पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, शाखा सम्भलहेडा जिला मुजफ्फरनगर में कार्यरत राजीव कुमार शर्मा को परिषद सदस्य दिनेश कुमार अग्रवाल ने तिलक कर व उपहार देकर सम्मानित किया। परिषद की आगमी बैठक दिनांक 31-10-21 को इसी स्थान पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वश्री लेखा सिंह, शिवराम शर्मा, धर्मवीर शर्मा, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती आदेश कुमारी शर्मा, बीआर मेहरा, श्रीमती मालती देवी मेहरा, रमेश चन्द्र राजपूत, श्रीमती हीरा देवी, दिनेश कुमार अग्रवाल, नरेश कुमार अग्रवाल, श्रीमती सुधा रानी अग्रवाल, डॉक्टर राजेन्द्र शर्मा, राकेश कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। बैठक का समापन सामूहिक प्रार्थना एवं शांति पाठ के साथ हुआ।

  • बिजनौर। योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान साकेत कॉलोनी सिविल लाइन सेकंड बिजनौर के अध्यक्ष योगेश कुमार द्वारा प्रत्येक रविवार को प्रातः 7:00 बजे से योग योगासन प्राणायाम मिट्टी चिकित्सा जल चिकित्सा अग्नि चिकित्सा स्टीम बाथ आहार परिवर्तन द्वारा लोगों को स्वस्थ किया जा रहा है।

    आज योगी अनंत प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान, आरोग्य भारती, पतंजलि सेवा भारती द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी, पूर्व बार संघ अध्यक्ष एसके बबली एवं विजयदीप चौधरी (बबलू भाई) का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

    नाड़ी मशीन द्वारा श्री कर्मवीर द्वारा लोगों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया तथा सभी रोगियों की नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा योग एक्यूप्रेशर मसाज मिट्टी चिकित्सा की गई। पंचायत अध्यक्ष ने अपना प्राकृतिक उपचार कराया तथा आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

    इस अवसर पर उपचार कराने वालों में बबलू भाई, एडवोकेट एसके बबली, मंदिर के प्रबंधक संरक्षक देवेंद्र चौहान, डॉ राकेश कुमार, डॉक्टर सुनील राजपूत, ओपी शर्मा, राम सिंह पाल, भारत सिंह पाल,  नगीना से सुमन देवी, बुखारा से इशरत जहां, शादाब,  जहानाबाद से डॉक्टर सुखराम, दरियापुर मुजफ्फरनगर से रामवीर सारस्वत, साकेत कॉलोनी बिजनौर से कृष्णा, बृजपाल आदि लोगों ने योग और प्राकृतिक चिकित्सा से अपना उपचार कराया।

    बाद में सभी लोगों को प्रसाद और आयुर्वेदिक पेय  दिया गया। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने सभी को प्राणायाम के द्वारा स्वस्थ रहने के उपाय बताए तथा सभी को ॐ का उच्चारण कराया।

    उन्होंने बताया कि ध्यान मात्र एवं आहार परिवर्तन के माध्यम से सभी लोग स्वस्थ हो सकते हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं प्रकृति की ओर वापस आने के लिए कहा। बाद में योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • बिजनौर। आर्य समाज कोतवाली में श्री सत्यकाम जी
    के निवास स्थान पर एक यज्ञ का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रमेश आर्य सैंद्वार ने की तथा संचालन वैदिक आर्य कन्या गुरुकुल की ब्रह्मचारिणी ने किया।

    यज्ञ आर्य कन्या गुरुकुल नवलपुर की ब्रह्मचारिणीयों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गुरुकुल के प्रबंधक सुशील कुमार आर्य ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर कल
    दिया।

    अध्यक्षता कर रहे रमेश आर्य ने एक
    जुट होकर आर्य समाज के प्रचार प्रसार में लग जागे पर बल दिया।

    यज्ञ कार्यक्रम में अमन सिंह, रमेश आर्य, राजेश कुमार, विक्रमदेव, सोमदत्त शर्मा, ब्रह्मपाल सिंह, श्रीमती अनिता, श्रीमती आशा विश्नोई, श्रीमती अन्नु, श्रीमती गार्गी विश्नोई उपस्थित थे।

    Cafe D, शॉपर्स प्राइड मॉल, बिजनौर
  • किसान के बेटे मोहम्मद सुहैल ने किया नाम रौशन। डीफार्मा की परीक्षा 82% से की उत्तीर्ण। भारतीय किसान यूनियन के नेता अनीस अहमद के पुत्र हैं मोहम्मद सुहैल।

    बिजनौर। कृष्णा कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट बिजनौर के छात्र मोहम्मद सुहैल पुत्र अनीस अहमद निवासी मोहल्ला पीरजादगान कस्बा झालू ने डीफार्मा की अंतिम परीक्षा 82 प्रतिशत अंक से पास की है। मोहम्मद सुहैल ने इस परीक्षा को पास करके अपने कॉलेज के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम भी रौशन किया। मोहम्मद सुहैल भारतीय किसान यूनियन के नेता अनीस अहमद के पुत्र हैं। मोहम्मद सुहैल अपनी पढ़ाई के साथ-साथ किसानी कामकाज में अपने पिता की भी बहुत मदद करते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन और अपने माता-पिता, भाई बहन को दिया है।

  • लखनऊ। जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में पिछड़ा  दलित एवं अल्पसंख्यक प्रतिनिधि सम्मेलन मलिहाबाद से शरद वाटिका लॉन अमानीगंज माल रोड (वन विभाग के सामने)  पर शनिवार को आयोजित किया गया।

    सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जन अधिकार पार्टी के संस्थापक व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इरफान इरशाद और जिला अध्यक्ष पंकज मौर्य व संचालन मलिहाबाद विधानसभा प्रभारी आनंद मौर्य व दिवाकर मौर्य ने किया।

    इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में हरपाल प्रजापति राष्ट्रीय सचिव, रमेश चंद्र निषाद प्रदेश अध्यक्ष, लखन राज सिंह पासी प्रदेश महासचिव, गुरु वचन सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, ज्ञान प्रकाश प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, चंद्रपाल प्रदेश उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ व कार्यक्रम प्रभारी अजय मौर्य मौजूद रहे।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी को लेकर पार्टी संघर्ष कर रही है। यह अधिकार पाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। हमारी पार्टी सभी जाति के वर्गों का हर क्षेत्र में समान अधिकार दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में सभी वर्गों को देश के सभी संस्थानों मे समान हिस्सेदारी दिलाना, जैसे कि शिक्षा, प्रशासन, आर्थिक, न्यायपालिका, विधायिका, निजी क्षेत्र एवं ठेकेदारी शामिल है। आबादी के अनुपात में सभी वर्गों को सभी संसाधनों में समान हिस्सेदारी दिला देना ही पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। राजा आपके वोट से बनता है, इसलिए आप लोग अपने वोट की कीमत को पहचानिए और चुनाव में उसी को वोट करें जो आपकी समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जनता के मुक्ति का उद्धार का द्वारा राजनीति है। जब तक सत्ता में भागीदारी नहीं होगी, तब तक किसी का उद्धार नहीं होने वाला।

    पार्टी के प्रवक्ता व विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश मौर्य ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं ओबीसी पर नई क्रीमी लेयर व्यवस्था के खिलाफ पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी। इस मौके पर ओमप्रकाश कुशवाहा, प्रह्लाद मौर्य, सत्येंद्र मौर्य, केतन मौर्य, मनीष, उमेश कनौजिया, मूल चंद्र मौर्य, मुलायम सिंह कुशवाहा, लेख राम, मुन्नी लाल मौर्य, शिव मूर्ति मौर्य, पंकज मौर्य, केतन मौर्य के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

  • बिजनौर। कृमकों द्वारा के वी० के० नगीना के सभागार में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम
    के मुख्य अतिथि के वी० के नगीना के वरिष्ठ वैज्ञानिक
    डॉ. केके सिंह तथा अध्यक्षता  डॉ. महेश चन्द्रा रिटायर्ड सह महानिदेशक कामर्स थे।

    कार्यक्रम में सर्वप्रथम फलदार वृक्षों के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। अनिल कुमार सिंह द्वारा जैविक खाद के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को बताया गया कि जैविक बाद किस तरह भूमि उपचार, जड़ उपचार तथा कन्द उपचार के लिए उपयोगी हो सकती है। एक लीटर जैविक खाद को 50 लीटर पानी में मिलाकर रोपाई वाली फसलों जैसी हरी सब्जियों,  धान इत्यादि को 5 मिनट जड़ भिगोकर रोपाई करनी चाहिए। इसी तरह आलू के बीज को 5 मिनट भिगोकर छाया में सुखाने के बाद बुआई करनी चाहिए। बीज उपचार में एक लीटर जैविक बाद के 40 से 50 kg बीज में धीरे-धीरे हाथ से मिलाकर रख दे व बुआई
    कर देनी चाहिए। कार्यक्रम में 265 फलदार वृक्षों का
    निःशुल्क वितरण किया गया। महिला कृषकों को क्विज प्रतियोगिता के आधार पर निःशुल्क जैविक खाद का वितरण किया गया। महिला कृषकों द्वारा गृह वाटिका में जैविक खाद प्रयोग करने का आश्वासन दिया गया  कार्यक्रम में क्षेत्र के 1000 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन हरेन्ड
    पटेल द्वारा किया गया।

  • बिजनौर। निवर्तमान सांसद राजा भारतेन्द्र सिंह ने जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत 17, विधानसभा नजीबाबाद के गांव किशनपुर आमला, महावतपुर, गढमलपुर, जगदीशपुर का भ्रमण कर जनसभाएं कीं। उन्होंने 21 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम एवं सभा में स्वाहेडी चलने का आह्वान किया।

    जीतेंगे नजीबाबाद विधानसभा सीट- एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों ने बताया कि दस साल में विधायक केवल वोट मांगने ही आये हैं। जब विधायक आप लोगों के पास आयेंगे नहीं तो समस्याओं को कैसे जानेंगे। लोग उनसे पूछ रहे हैं, कि आप दस साल से कहां थे, अब उनके पास कोई जवाब नहीं है। आज जो वोट मांगने आ रहे हैं, उन्होंने कपड़े की तरह पार्टी बदली है। भाजपा नजीबाबाद विधानसभा निरंतर हार रही है। हम अबकी बार नजीबाबाद विधानसभा को जीतेंगे। उनके साथ संजय त्यागी, नरेंद्र पहलवान, मंडल अध्यक्ष जुगनेश कुमार, हेमेंद्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, गौतम जी, जितेंद्र नम्बरदार, राकेश त्यागी आदि उपस्थित रहे।

  • अयोध्या (एजेंसी)। रामजन्मभूमि में निर्माणाधीन भगवान राम मंदिर में कई तरह की विशिष्टताएं शामिल होंगी। मंदिर के वैज्ञानिक पद्धति से निर्माण के अलावा तिरुपति देवस्थानम की तर्ज पर ही दर्शन व्यवस्था लागू की जाएगी। हर आम और खास एक साथ दर्शन कर सकेंगे। सुरक्षा के कारणों से आम दर्शनार्थियों को रोकने के बजाय गैलरियां अलग-अलग कर दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त दर्शन की ऐसी व्यवस्था रहेगी कि रामलला की परिक्रमा करते हुए श्रद्धालु 24 घंटे परिसर में व्यतीत कर सकेंगे।

    रोपी जाएंगी रामायणकालीन वनस्पतियों की पांच सौ प्रजातियां- रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि परिसर का अधिकांश भाग खुला होगा। पर्यावरण को स्वच्छ और हरियाली से भरपूर रखने के लिए यहां मौजूदा वृक्षों को काटा नहीं जाएगा बल्कि उन्हें जड़ों के साथ निर्धारित स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ रामायणकालीन वनस्पतियों की पांच सौ प्रजातियों को रोपित किया जाएगा। बताया गया कि रामजन्मभूमि परिसर में कूड़ा निस्तारण के लिए सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए वाटर प्लांट एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।

    वाहन पार्किंग व यात्री सुविधाओं के लिए व्यवस्था

    रामजन्मभूमि ट्रस्ट महासचिव के अनुसार राम मंदिर का निर्माण भले ही तीन एकड़ में होगा लेकिन इसका परिसर दस एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में होगा। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के बाहर साढ़े छह एकड़ की परिधि में परकोटे का निर्माण होगा। यह परकोटा जोधपुर के पत्थरों से निर्मित होगा। इसके बाहर रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जाएगा। रिटेनिंग वॉल का निर्माण सुपर स्ट्रक्चर के तीन तरफ अर्थात पश्चिम दिशा के अलावा उत्तर व दक्षिण में भी होगा। पूरे राम मंदिर के स्ट्रक्चर में अकेले रिटेनिंग वॉल में ही लोहे का उपयोग किया जाएगा। लोहे का जाल बनाकर कांक्रीटिंग की जाएगी।

  • विधि और न्याय मंत्रालय ने घर-घर तक न्याय वितरण के लिए शुरू किया विशेष अखिल भारतीय अभियान


    टेली-लॉ के तहत बड़े पैमाने पर पंजीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए देश भर में ‘एक पहल’ अभियान

    Press Release, Ministry of Law and Justice

    नई दिल्ली (PIB)। भारत के संविधान की प्रस्तावना अपने नागरिकों के लिए ‘न्याय’ को सुरक्षित किए जाने वाली पहली सुपुर्दगी के रूप में मान्यता देती है। एक सफल और जीवंत लोकतंत्र की पहचान यह है कि प्रत्येक नागरिक को न केवल न्याय की गारंटी दी जाए, बल्कि वह भी ऐसा जो न्यायसंगत हो। यह देश को एक ऐसा वातावरण बनाने के लिए बाध्य करता है, जहां न्याय-वितरण को एक संप्रभु कार्य के रूप में नहीं बल्कि नागरिक-केंद्रित सेवा के रूप में देखा जाता है।  वैश्विक महामारी ने लोगों की पीड़ा को कम करने में कानूनी सहायता संस्थानों की भूमिका को और अधिक स्पष्ट कर दिया है। इस परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, न्याय विभाग और नालसा ने कानूनी सहायता को मुख्यधारा में लाने और प्रत्येक नागरिक के लिए न्याय तक पहुंच की आकांक्षा को साकार करने के लिए एक विशेष अखिल भारतीय अभियान चलाया है।

    जैसा कि देश “आजादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है, न्याय विभाग ने टेली-लॉ के तहत बड़े पैमाने पर पंजीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश भर में “एक पहल/एक पहल” अभियान शुरू किया। टेली लॉ का माध्यम प्रभावी रूप से पैनल वकीलों द्वारा लाभार्थियों को 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 633 जिलों में 50,000 ग्राम पंचायतों में 51,434 सामान्य सेवा केंद्रों को कवर करने वाले लाभार्थियों को पूर्व-मुकदमे संबंधी सलाह/ परामर्श प्रदान करता है।

    5480 लाभार्थियों के पंजीकरण लॉगिन के साथ इस लॉगिन अभियान में लाभार्थियों के दैनिक औसत पंजीकरण की तुलना में 138% की वृद्धि दर्ज की गई। सीएससी में क्षेत्रीय भाषाओं में 25000 से अधिक बैनर कानूनी सलाह सहायक केंद्र के रूप में प्रदर्शित किए गए।

    ‘न्याय आपके द्वार’

    To bring justice close to the people, a massive nationwide legal awareness campaign is launched focusing on the rights of common people, NALSA Legal Services Mobile App, salient features of application and Victim Compensation Schemes of NALSA & Mediation etc. pic.twitter.com/QDaswT5IlR— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 17, 2021

    नालसा और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सभी नागरिकों, विशेषकर जरूरतमंद और गरीब लोगों को निकट, सस्ता और त्वरित न्याय प्रदान करके कानूनी सहायता वितरण और नागरिकों के कानूनी सशक्तिकरण का एक मजबूत ढांचा तैयार करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। नालसा ने अपने देशव्यापी संगठनात्मक ढांचे के माध्यम से कानूनी जागरूकता पैदा करने के लिए एक अखिल भारतीय विशेष अभियान शुरू किया था। 
    इस अभियान के मुख्य आकर्षण में 185 मोबाइल वैन और अन्य वाहनों को एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम पर बनी फिल्में और वृत्तचित्र प्रदर्शित करने के लिए तैनात करना, 672 जिलों में विधिक सहायता को लेकर ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के अलावा 37,000 पैनल वकीलों और पैरा-लीगल वॉलंटियर्स की मदद से आम नागरिकों को प्री-लिटिगेशन/कानूनी सलाह देने के लिए 4100 लीगल एड क्लीनिकों का आयोजन शामिल है।

    Bringing Justice closer to the needy people.
    This is the launch of Legal Awareness at Chattishgarh by Hon’ble Acting Chief justice. pic.twitter.com/M5EHrmvRbz— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 17, 2021

    डोर-टू-डोर अभियान, कानूनी सेवाओं पर बैनर का प्रदर्शन, रोड शो, नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए थे, जिन्हें 14.85 लाख से अधिक नागरिकों की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली।

    न्याय विभाग और नालसा का यह संयुक्त प्रयास समावेशी शासन को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही बेजुबानों को आवाज देना और ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका न्याय’ के लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना है।

  • झूठे विज्ञापन के सहारे चलने वाली बीजेपी सरकार चंद महीनों के संविदा कार्यकाल पर है –प्रशांत कन्नौजिया

    लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दलित व पिछड़ा वोट बैंक के खातिर आपसी खींचतान शुरू हो चुका है। हाल में ही राष्ट्रीय लोक दल ने पत्रकार व एक्टिविस्ट प्रशांत कन्नौजिया को एससी एसटी विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है।

    जानकारों का मानना है कि यूपी में दलित समाज से आने वाले प्रशांत कनौजिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर उत्तर प्रदेश की दलित वोटबैंक की राजनीति करने वाले के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

    आरएलडी राष्ट्रीय अध्यक्ष (एससी एसटी विंग) प्रशांत कन्नौजिया से हमारे संवाददाता मधुसूदन की बातचीत के अंश…

    1. सरकार के खिलाफ लगातार बोलने वाले पत्रकार ने राजनीति का रास्ता क्यूं चुना?

    भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पतन की ओर है। पत्रकारिता के दौरान सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बोलने पर मुझे जेल में डाल दिया। जेल में मुझे प्रताड़ित किया गया। बाबा साहेब ने कहा था राजनीति हर मुश्किलों की कुंजी है।
    आरएलडी सामाजिक न्याय की बात करती है। इसी कारण आरएलडी को चुना।

    2. आगामी यूपी विधानसभा चुनाव आरएलडी किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी?

    आरएलडी का मुद्दा जनता के लिए कमाई, दवाई, सिंचाई, पढ़ाई व सामाजिक न्याय है। योगी सरकार में दलित, पिछड़ों व किसानों का जीना मुश्किल है। बेरोजगारी, महंगाई, बहुजन व महिलओं के प्रति बढ़ते अपराध ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है।

    3. सरकार कहती है कि पिछली सरकार के तुलना में यूपी में अपराध घटा है?

    जब जनपद बिजनौर में नेशनल खोखो प्लेयर की सरेआम हत्या कर दी जाती है, इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि कानून व्यवस्था का क्या हाल है? बीजेपी, आरएसएस के लोग दलित समाज को टारगेट कर मनोबल तोड़ने का कार्य करते हैं। वहीं गोदी मीडिया सुशांत सिंह राजपूत केस पर खूब छिलती है और खोखो प्लेयर की हत्या पर चुप्पी साध लेती है।

    4. वर्तमान सरकार को आप रोजगार सृजन के मामले में कितना सफल मानते हैं?

    योगी आदित्यनाथ केवल फीता काटने वाले मुख्यमंत्री हैं। सारी भर्ती व काम अखिलेश यादव की देन हैं। दो करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाले केवल झूठे विज्ञापन में मात्र चार लाख रोजगार दे पाए। इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है? प्रतियोगी छात्रों को लखनऊ में पुलिस का डंडा खा रहा है। राजा अपने महल में मस्त है।

    5. किसान आंदोलन आगामी यूपी चुनाव में कितना असर डालेगा?

    किसान आंदोलन में पिछले 6 महीनों से सड़क पर अपना हक मांग रहा है, लेकिन 300 किसानों की मौत पर चुप्पी साधने वाली सरकार अल्लाह हू अकबर, हर हर महादेव के एकता वाले नारे से तुरंत एक्टिव हो जाती है, क्योंकि आरएसएस केवल तोड़ने व विध्वंसकारी राह की राजनीति करती है। किसान बीजेपी के ताबूत पर आखिरी कील ठोकेगा। बीजेपी बहुजन मुस्लिम की एकता से डरती है।

    6. आरएलडी द्वारा आयोजित न्याय यात्रा के पीछे क्या मकसद है?

    बीजेपी सरकार में दलितों पिछड़ों के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ये लड़ाई है। दलित व महिलाओं के प्रति अपराध को 2022 में सरकार बनाने के बाद इसका हिसाब करेंगे। बहुजन आने वाले समय में बीजेपी की ईट से ईट बजा देगा। यह न्याय यात्रा सहारनपुर से शुरू होकर पूरे यूपी में होगी। इसका समापन 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आगरा में करेंगे।

    7. आरएलडी का जातीय जनगणना पर क्या मानना है?

    बीजेपी जातिगत जनगणना से इसलिए डर रही है क्योंकि इनका झूठा गुब्बारा फूट जायेगा और बहुजन को अपनी असली ताकत का एहसास हो जायेगा। जितनी जिसकी संख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी। बहुजन समाज के बनने वाली योजनाओं के खातिर जातीय जनगणना का होना जरूरी है।

  • सूबे की राजधानी में दबंगों के हौसले बुलंद। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना बाएं हाथ का खेल। आटोमोबाइल दुकान को किया आग के हवाले।

    लखनऊ। सूबे की राजधानी में दबंगों के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं। किसी भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना मानों दबंगों के लिए बाएं हाथ का खेल बन गया है। ताजा मामला लखनऊ कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले थाना काकोरी क्षेत्र से सामने आया है, जहां कुछ आपराधिक किस्म के लोगों ने देर रात एक दुकान को आग के हवाले कर दिया।

    पूरा मामला काकोरी थाना क्षेत्र के हलुआ ग्राम पंचायत का है। कुछ अज्ञात लोगों ने चौराहे पर ही स्थित यादव ऑटो मोबाइल्स मोटर साइकिल दुकान में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। दुकान मालिक मुकेश यादव उर्फ मस्तराम यादव खुद वार्ड नंबर 16 से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। उनका कहना है कि इस घटना में दुकान में रखा लाखों का सामान समेत धनराशि जलकर खाक हो गई। साथ ही दो मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से राख के ढेर में तब्दील हो गई।

    पीड़ित दुकान मालिक ने निकटम थाना क्षेत्राधिकारी को लिखित में शिकायत देकर घटना से सूचित करवाया है और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

  • लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए भाजपा ने बड़ी तैयारी की है। प्रदेश में भाजपा ने बूथ लेवल तक मैनेजमेंट करने के लिए 1.63 करोड़ बूथों पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति का फैसला लिया है। संगठन के तौर पर बेहद मजबूत भाजपा ने चुनावों में हर बूथ तक पहुंचने का फैसला लिया है। इन लोगों को हर बूथ पर मतदाताओं से संपर्क साधने की जिम्मेदारी दी जाएगी। चुनाव में वोटर्स को बाहर निकालने और उन्हें बूथ तक ले जाने काम इन्हें सौंपा जाएगा। फिलहाल इन लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है, जो इस महीने के आखिर तक पूरी हो जाएगी। 

    प्रदेश भर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन

    पूरे उत्तर प्रदेश में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में पन्ना प्रमुखों का तीन दिवसीय सम्मलेन बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि पन्ना प्रमुखों को एक तरह से 30 घरों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। एक बूथ पर पार्टी 10 से 15 पन्ना प्रमुखों को तैनात किया जाता है। यूपी के विधानसभा चुनाव में पार्टी एक बार फिर से गुजरात में आजमाई हुई इस रणनीति पर फोकस कर रही है।

    60 मतदाताओं के बीच एक पन्ना प्रमुख

    इस बार भाजपा चुनाव में माइक्रो लेवल पर मैनेजमेंट करने की तैयारी में है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसके तहत हर लिस्ट में शामिल एक शख्स को पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी जाएगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘पन्ना प्रमुख वोटर्स की लिस्ट में से ही एक वोटर होगा। 60 मतदाताओं के बीच एक पन्ना प्रमुख तय किया जाएगा, जो उनसे बात करेगा, पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें बूथ तक वोट के लिए ले जाएगा।’ कुल मिलाकर पार्टी ने मतदाताओं के बीच अपनी बैठ बनाने के लिए इस रणनीति पर फोकस किया है।

    शाह का कॉन्सेप्ट, नड्डा को भी भरोसा

    पन्ना प्रमुख का कॉन्सेप्ट अमित शाह ने दिया था। इसी को आगे बढ़ाते हुए हाल ही में जेपी नड्डा ने बूथ विजय अभियान की शुरुआत की थी। विदित हो कि यूपी में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। 2024 के लोकसभा चुनावों के लिहाज से भी भाजपा के लिए इस प्रदेश में अपनी सत्ता को बनाए रखना अहम है। 2017 में पार्टी ने 39.67 फीसदी वोट लेकर 403 में से 312 सीटों पर जीत हासिल की थी।

  • बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष गार्गी अग्रवाल के नेतृत्व में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर गार्गी अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश विकास की राह पकड़ चुका है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश आत्मनिर्भरता के साथ अपनी सुरक्षा में मजबूत हुआ है और विश्व में देश को अमेरिका, चीन , रूस के बाद महाशक्ति बनाने में नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा योगदान है। उनके लिए हम लंबी उम्र की कामना करते हैं, और उम्मीद करते हैं कि देश निरंतर ऐसे ही तरक्की करता रहेगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हिंदुओं को विश्व में सम्मान दिलाया है, जिसका हर देशवासी ऋणी रहेगा। महिला मोर्चा की महामंत्री भारती गौड़ ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना करते हुए देश में मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया और योजनाओं से अवगत कराया।

    इस दौरान साथ में जिला उपाध्यक्ष संजू, रानी, प्रीति ढाका, डिंपल सिंह, कविता, शिवानी शर्मा, सरिता सैनी, दीपा, शारदा चौधरी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा दुष्यंत सिंह, मंडल मंत्री पिंटू शर्मा, रूपक कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • अयोध्या। राम मंदिर के पहले चरण का काम पूरा हो गया है। दूसरा चरण बारिश के बाद शुरू होगा। मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि 11,000 क्यूबिक मीटर की चट्टान ढाली गई है। यह जमीन के अंदर चली जाएगी। यह अपने आप में एक अनौखा ढांचा है। यह नींव का प्रथम चरण है। बारिश का मौसम खत्म होने के बाद इसके ऊपर दूसरा चरण प्रारंभ हो जाएगा। विदित हो कि राम मंदिर का डिजाइन मशहूर आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा ने तैयार किया है। मंदिर का काम क़रीब एक साल पहले शुरू हुआ था। सर्वे से पता चला कि जहां मंदिर बनना था वहां नीचे ठोस ज़मीन ही नहीं थी। चंपत राय ने बताया कि सर्वे में सामने आया कि नीचे मिट्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि नीचे मलबा मिला था, मलबे के अंदर तो कोई स्ट्रक्चर नहीं हो सकता। उसकी ग्रिप नहीं बनती, पकड़ नहीं बनती। इसीलिए मलबा हटाते-हटाते नीचे चले गए।

    आज जहां मंदिर का गर्भ गृह बन रहा है, पहले कभी यहां सरयू नदी बहती थी या इसके नीचे से नदी की कोई धारा गुज़रती थी। क्योंकि खुदाई में 40 फ़ीट के नीचे भी सिर्फ बालू ही मिल रहा था। इसलिए मंदिर की बुनियाद के लिए साढ़े 15 मीटर मोटी कंक्रीट की यह चट्टान बनानी पड़ी। चंपत राय ने बताया कि 40 फ़ीट के बाद भी मिट्टी नहीं थी। केवल नदी का बालू था। कभी नदी बहती रही होगी, यही कारण है कि यह और गहरा होता गया। समुद्र तल से 91 मीटर के लेवल पर हमने चट्टान को भरना प्रारंभ कर दिया।

    बता दें कि मंदिर के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 67 एकड़ जमीन मिली है। ट्रस्ट अपनी ज़रूरत के मुताबिक आसपास और समपत्तियां खरीद रहा है। जिनकी जमीनें खरीदी जा रही हैं, उन्हें बदले में दूसरी जगह जमीनें दी जा रही हैं। इस खरीद में घोटालों के भी आरोप लगे हैं। (सौजन्य से-इंडेविन टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क)

  • मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के दिए निर्देश। वरिष्ठ अधिकारीगण क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें। 17 व 18 सितम्बर, 2021 को प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने के निर्देश। प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचायी जाए। जल-जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए। सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को इस आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश।

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारीगण क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें। उन्होंने 17 व 18 सितम्बर, 2021 को प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा के दृष्टिगत जनपदों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराए जाएं। आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचायी जाए। जल-जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए। उन्होंने सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को इस आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं।

  • बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल के संचालन में किया गया।
    बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री / जिला प्रभारी हरिओम शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया।
    बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन हितैषी एवं लाभकारी योजनाओं को विस्तार से समझाते हुए देश के प्रत्येक जन के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता को खड़े रहने का संकल्प दिलाया । साथ ही बताया कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश और योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश बदल रहा है।

    उन्होंने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए अवगत कराया कि पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान चलाया जा रहा है।
    19 सितंबर को प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर चौपाल /जिला स्तर पर प्रेस वार्ता।
    20 सितंबर को विधानसभा पर प्रेस वार्ता।
    24 सितंबर को प्रत्येक बूथ पर बूथ समिति, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम।
    25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक ब्लॉक पर गरीब कल्याण मेला।
    26 सितंबर से 2 अक्टूबर प्रत्येक बूथ पर घर-घर संपर्क अभियान (पत्रक वितरण) एवं 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 21 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बिजनौर के मेडिकल कॉलेज शिलान्यास कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया।

    बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री महावीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष चौ.साकेन्द्र प्रताप सिंह,
    निवर्तमान सांसद राजा भारतेंद्र सिंह,
    विधायक ओमकुमार, अशोक राणा, श्रीमती सूची चौधरी, कमलेश सैनी, क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, हरजिंदर कौर, क्षेत्रीय संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ डॉ. बीरबल सिंह, नगर पालिका चेयरमैन राजू गुप्ता, अमर सिंह पम्मी, जिला महामंत्री विनय राणा, भूपेंद्र चौहान बॉबी, मुकेन्द्र त्यागी, विवेक कर्णवाल, जिला उपाध्यक्ष
    प्रमोद चौहान, वेद प्रकाश विश्वकर्मा, सुभाष चौहान, दिनेश सैनी, पूनम गोयल, संगीता अग्रवाल, अरविंद गहलौत, जिला मंत्री नरेश भाटी, राजन टन्डन गोल्डी, बलराज त्यागी, तरुण राजपूत, पुष्कर सिंह, अभिषेक उपमन्यु, माया पाल, जिला कोषाध्यक्ष केके रवि,
    जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी एवं
    मुकुल चौहान, मीडिया विभाग जिला संयोजक राजीव लोचन, जिला संयोजक आईटी विभाग विपुल शर्मा,
    डॉ. तेजपाल वर्मा, सत्यवीर त्यागी, डॉ. भुवनेंद्र चौधरी, चौ. नवनिहाल सिंह, नीरजा सिंह, राजीव अग्रवाल, विकास अग्रवाल, संदीप तायल, रामेंद्र सिंह, विनीता शर्मा, शोभित त्यागी, अमित चौधरी, रजनी कालरा, मोर्चा अध्यक्ष सुधीर भुइयार, तिलकराज सैनी, रोबिन चौधरी, मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता, देवेंद्र मलिक, ललित कुमार, मुकुल रंजन दीक्षित, वीरेंद्र शर्मा, जुगनेश कुमार, राघव शरण गोयल, राजेंद्र भुईयार, नीरज विश्नोई, जोगेंद्र राजपूत, राजीव राजपूत, धर्मवीर सिंह, देशराज चौहान, पुखराज सिंह एवं समस्त जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख उपस्थित रहे।

  • प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर पर हुआ कार्यक्रम। लाभान्वितों ने जताया बीमा कंपनी व बैंक अधिकारियों का आभार। क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने किया शाखा प्रबंधकों को इंश्योरेंस के प्रति ग्राहकों को जागृत करने का आह्वान।

    बिजनौर। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर पर फ्यूचर जेनेरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दो लाभान्वितों को सवा आठ लाख रुपए धनराशि के चैक प्रदान किये गए।

    कार्यक्रम के दौरान दुर्घटना में मृत्यु पर शाखा नवादा केशो के धर्मवीर सिंह के परिजनों को 6.29 लाख एवं शाखा बिशनपुरा के शिवकुमार शर्मा की हत्या पर 2 लाख के चेकों का वितरण किया गया।
    क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने शाखा प्रबंधकों को इंश्योरेंस के प्रति ग्राहकों को जागृत करने का आह्वान किया।

    इस दौरान शाखा प्रबंधक राजेंद्र सिंह, बीमा कंपनी से गौरव कुमार अग्रवाल , आशुतोष आनंद व अभिशान्त अग्रवाल उपस्थित रहे।

  • धड़ल्ले से नशे में प्रयोग हो रहा है व्हाइटनर फ्लूड।खुली बिक्री पर लगनी चाहिए रोक।

    लखनऊ। व्हाइटनर फ्लूड का उपयोग गलत लिखे को सही करने के लिए किया जाता है। …मगर क्या हो अगर व्हाइटनर का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाने लगे? जी हां, ऐसा ही हो रहा है…। प्रदेश के लगभग हर जिले में व्हाइटनर का इस्तेमाल नशे में हो रहा है। इसका नशे में इस्तेमाल करने वाले भी छोटे छोटे बच्चे हैं। ये बच्चे सुबह से शाम तक मेहनत, मजदूरी या भीख मांग कर जो कमाते हैं, शाम को व्हाइटनर खरीद में खर्च कर देते हैं। ये अपने पैसे तो इसमें खर्च करते ही हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि इसका इनके स्वास्थ्य पर कितना गहरा प्रभाव पड़ रहा है। शासन-प्रशासन को चाहिए कि व्हाइटनर फ्लूड को बेचने के लिए कुछ नियम कायदे बनाएं, जिससे इसका इस्तेमाल नशे में होने से रोका जा सके।

    दुकानदार काट रहे चांदी! यह हर व्यक्ति जनता है कि जिस दुकान से वो कुछ भी सामान लगातार खरीदता है, वहां जान पहचान हो जाती है। गुटका, बीड़ी सिगरेट आदि हो या दूध, ब्रेड, मक्खन! दुकानदार आपको देखते ही आपकी पसंद का माल आपको थमा देता है। अब सोचने का विषय ये है कि छोटे बच्चे लगातार व्हाइटनर फ्लूड क्यों खरीद रहे हैं, दुकानदार को समझ में नहीं आता? सब समझ में आता है, लेकिन कमाई के चक्कर में वह अनदेखी करता है।

    नशा बनता है आपराधिक घटनाओं का कारण- पुलिस का काम अपराध नियंत्रण और घटित हो चुके अपराध का खुलासा कर आरोपी को क़ानूनन सजा दिलाने का है। समस्या तब बढ़ जाती है, जब अपराध के पीछे कोई वाजिब कारण न हो। नशे में किये जाने वाले अपराध इसी श्रेणी में आते हैं।

  • बिजनौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 21 सितंबर को आने की संभावना पर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। उनके कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने डेरा डाल दिया है।
    स्वाहेड़ी में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की अटकलें लगाई जा रही हैं। प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला प्रभारी भाजपा एवं क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, सुभाष बाल्मीकि, भारतेंद्र सिंह, अशोक राणा, ओम कुमार, कमलेश सैनी, मौसम चौधरी, विधानसभा प्रभारी मोहन तायल, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा दीपक गर्ग मोनू ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

  • लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना जारी की है। उनमें करीब दस जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी। वहीं नौ जिलों में रेड अलर्ट के अलावा 26 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

    इन 26 जिलों में जारी हुए येलो अलर्ट
    बाराबंकी, लखनऊ, गाजियाबाद, अयोध्या, सुल्तानपुर, मथुरा, सीतापुर, संभल, मुरादाबाद, शामली, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बागपत, हापुड़, मेरठ, इटावा, हमीरपुर, बलिया, जालौन, औरैया, ललितपुर व फर्रुखाबाद शामिल हैं।

    इन 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी-
    कानपुर नगर, कन्नौज, गौतम बुद्ध नगर, फतेहपुर, कानपुर देहात, हरदोई, उन्नाव, अलीगढ़ व बांदा जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है।

  • मोदीनगर। उत्तर प्रदेश का किसान व गन्ना किसान भाजपा सरकार से बेहद खफा है। इसका जवाब वे उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा 2022 चुनाव में भाजपा सरकार को हरा कर देंगे।

    यह आरोप राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने अपने कैम्प कार्यालय मोदी नगर में लगाया। उन्होंने कहा कि किसान लगभग नौ माह से तीन काले कानूनों को वापस करवाने को लेकर बार्डर पर बैठा हुआ है, पर भाजपा की हिटलरशाह सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने को तैयार नहीं हैं। गन्ना भुगतान शासनादेश व नियमानुसार न करवाने को लेकर किसान भाजपा सरकार की केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार से बेहद रूष्ट है। भाजपा सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन पर लाठियां व पानी की बौछार करने का कार्य किया है। इसके जवाब में किसान उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे।
    इंटक नेता ने कहा कि अधिनियम के अनुसार 14 दिन पूर्व अवधि तक देय अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान न करवाने के संबंध में अधिकारीगण भी दोषी हैं। नियमानुसार व शासनादेशों के अंतर्गत बकाया गन्ना भुगतान न दिलवाने के परिणाम स्वरूप अधिकारी भी अपराधी की श्रेणी में आते हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश में शुगर मिल्स ने नियमानुसार 14 दिन पूर्व अवधि तक गन्ना किसानों का देय गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया है और न ही किया जा रहा है? जबकि उत्तर प्रदेश गन्ना (पूर्ति एवं खरीद विनियमन) अधिनियम, 1953 की धारा- 17 (3) के अंतर्गत 14 दिन पूर्व अवधि पर गन्ना मूल्य भुगतान किये जाने की स्पष्ट व्यवस्था दी गई है। अग्रेतर निर्धारित अवधि में भुगतान न करने पर 12 प्रतिशत ब्याज की देयता बन जाती है। गन्ना किसानों में बकाया भुगतान मिल प्रबंधकों द्वारा न दिये जाने पर जबरदस्त रोष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश के मिल प्रबंधक गन्ना किसानों का न तो पूर्ण रूप से भुगतान कर रहे हैं न ही ब्याज दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश शुगर मिल विभाग के अधिकारीगण व मिल प्रबंधक उत्तर प्रदेश शुगर मिल टैगिंग आदेश का उल्लंघन कर रही हैं। गन्ना एवं चीनी उत्तर प्रदेश विभाग लखनऊ के अधिकारीगण सांठ-गांठ के चलते शुगर मिलों से टैगिंग आदेश का पालन नहीं करवा पा रहे हैं, जबकि अधिनियमों व शासनादेशों का पालन करवाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

  • मोबाइल सिम लेने के लिए अब नहीं भरना होगा फिजिकल फॉर्म, इस प्रकार होगी कस्टमर की वेरीफिकेशन

    मोबाइल सिम लेने के लिए अब नहीं भरना होगा फिजिकल फॉर्म, इस प्रकार होगी कस्टमर की वेरीफिकेशन 

    नई दिल्ली (एजेंसी)। अब आपको सिम कार्ड लेने में फिजिकल वैरीफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि मोदी सरकार ने डिजिटल KYC को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सरकार की तरफ से कहा गया कि सिम कार्ड खरीदने के लिए अब डिजिटल फॉर्मेट में कस्टमर का वेरिफिकेशन होगा। इसके अलावा प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में जाने पर दोबारा KYC नहीं किया जाएगा। यह भी बताया गया कि मोबाइल टावर को लेकर कई फ्रॉड केस सामने आए हैं। ऐसे में अब सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर टावर का इंस्टालेशन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब मोबाइल सिम लेने के लिए ग्राहक को कोई फिजिकल फॉर्म नहीं भरना होगा।

  •  STF ADTF की नशें के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 12 लाख के 21 किग्रा अवैध गांजे के साथ एक को किया गिरफ्तार

    स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड का लक्ष्य – नशा मुक्त उत्तराखंड

    देहरादून (liveskgnews)। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स ने बिहार से आगरा (उत्तर प्रदेश) के रास्ते से उत्तराखंड में अवैध गांजे की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

    ADTF ने नशा तस्कर नौरंगी निवासी हाथरस (उत्तर प्रदेश) को हर्रावाला देहरादून में आगरा डिपो की बस में परिवहन कर लाते इक्कीस किलो (21 kg) गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए माल की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई गई है। नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक दिन पूर्व भी कलियर हरिद्वार से करीब दस किलो गांजे के साथ हापुड़ निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।

    साभार- https://www.liveskgnews.com/uttarakhand/49-cases-of-coronavirus-came-in-uttarakhand-today-see-detailed-report/

  • बिजनौर। सांध्य दैनिक प्रयाण एवं दैनिक आज के जिला प्रभारी स्व. कपिल थापन को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह सहित तमाम व्यापारिक एवं राजनैतिक हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, जिले भर के पत्रकारों ने स्व. कपिल थापन के परिवार के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई। स्व. कपिल थापन के साथ गुजारे पलों की याद ताजा करते हुए कई वक्ताओं की आँखों से आँसूं तक छलक आए।

    श्रद्धाजंलि सभा में उपस्थित पुलिस व प्रशासनिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक हस्तियों ने स्व. कपिल थापन को अद्भुत एवं विलक्षण प्रतिभा का धनी करार दिया।

    तुम्हीं सो गए दास्तां कहते कहते: डीएम- जिला मुख्यालय के एक बैंकट हॉल में वरिष्ठ पत्रकार स्व. कपिल थापन को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि आज से हमें पत्रकारों की मदद के लिए एक नई परंपरा का शुभारंभ करना चाहिए, जिससे स्व. कपिल थापन के परिवार की आर्थिक मदद हो सके। पत्रकारों को एक ऐसा फंड बनाना चाहिए, ताकि उन पर आश्रित परिवार की मदद हो सके। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर इसकी शुरूआत करने के लिए तैयार हूं। बाकी जिलाधिकारी बतौर जो भी मदद होगी, वह भी प्रशासन से कराई जाएगी। उन्होंने स्व. कपिल थापन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के लोगों को नई दिशा देने का काम किया है। आज लोगों ने उनकी श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर दिखा दिया कि वह लोगों के दुख-दर्द में हमेशा साथ रहते थे। उन्होंने एक पंक्ति के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा कि “बड़े शौक से सुन रहा था जमाना, तुम्हीं सो गए दास्तां कहते-कहते।”

    जाना सभी को है, इसलिए कर्म अच्छे करो: एसपी डा. धर्मवीर सिंह
    पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने कहा कि हम सभी को इस दुनिया से एक दिन जाना है। इसलिए हमेंशा अच्छे कार्य करते रहना चाहिए। स्व. कपिल थापन ने भी समाज में अपनी अलग पहचान बनाकर लोगों की समस्याओं को अपने समाचार पत्र के माध्यम से उठाया। आत्मा अमर है, वह कभी नहीं मरती। उन्होंने एक श्लोक के माध्यम से कहा कि नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक:। न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत:।। भगवान स्व. कपिल थापन जी की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

    बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे: सीडीओ
    मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह ने कहा कपिल थापन बहुमुखी प्रतिभा एवं पत्रकारिता जगत के स्तम्भ थे। वह हमेशा हमारी स्मृति में बने रहेंगे।

    16 वर्ष से रिश्ता रहा बरकरार: एएसपी
    अपर पुलिस अधीक्षक डा. प्रवीन रंजन सिंह ने कहा कि स्व. कपिल थापन से मेरे रिश्तों की शुरूआत सीओ नगीना रहते हुए हुई थी। 16 वर्ष से मेरे उनसे संबंध बरकरार रहे। जब भी मिलते थे, बड़े स्नेह से बात करते थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी इंसान को भगवान ने बुला लिया। उनकी यादे हमेशा हमारे साथ रहेंगी।

    पंडित ललित शर्मा ने कहा कि वह मेरे परिवार का हिस्सा थे। वह परिवार के साथ-साथ अच्छे चिकित्सक भी थे। जब कोई व्यक्ति घायल होता था, तो वह चिकित्सक का इंतजार नहीं करते और स्वयं उसकी प्राथमिक चिकित्सा में लग जाते थे। उपस्थित पत्रकारों एवं गणमान्यों ने कहा कि स्व. कपिल थापन जैसी शख्सीयत अब हमारे बीच नहीं रही किंतु वह हमारी स्मृतियों में हमेशा रहेंगे। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

    बेहतरीन कलमकार थे थापन: डा. सूर्यमणि- श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए पत्रकार डा. सूर्यमणि रघुवंशी ने कहा कि स्व. कपिल थापन बेहतरीन कलमकार थे। त्रासदी ऐसी ही होती है, जैसे उनके परिवार के साथ हुई है। मीडिया जगत के वरिष्ठ पत्रकार कपिल थापन अपने छोटे-छोटे बच्चों व परिवार को अकेला छोड़कर चले गए। मैं अपनी ओर से विश्वास दिलाता हूं कि परिवार की पूरी मदद की जाएगी। पत्रकार रजनीश त्यागी ने कहा कि छह माह तक मैं उनके साथ काम कर चुका हूं। उन्होंने हमेशा मेरा सहयोग किया। मैं भी उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। श्रद्धांजलि सभा का समापन पं. ललित शर्मा ने शांति पाठ कराकर किया।

    श्रद्धाजंलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र मारवाड़ी, एडवोकेट आलोक गोविल, विकास अग्रवाल, अतुल गर्ग, संदीप चौधरी, दीपक गर्ग मोनू, अनिल चौधरी, डा. नवनीत गर्ग, इफ्तेखार मलिक, मुसव्वर हुसैन, नसीम मलिक, चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी, सुभाष वाल्मीकि, रजनीश त्यागी, दुष्यंत चौधरी, आसिफ अंसारी, मुशब्बर हुसैन, संजीव गुप्ता, नृपेन्द्र देशवाल, एड. मदन सैनी, मनोज कुच्छल, कुलवंत आहूजा, पंकज चौधरी, आकिब अंसारी, वसीम अहमद उर्फ भोला, कौशल शर्मा, सूरज कुकरैती (कोटद्वार), अशोक चौधरी, राजेंद्र सिंह, नीरज विश्नोई, डा. शमीम अहमद (छाछरी मोड़), तुषार वर्मा, संजीव राठी, सतेंद्र राठी, दिनेश प्रजापति (धामपुर), अरविंद चौधरी (नांगल सोती), नारायण किशोर शर्मा (दारा नगर गंज), अमित बंसल (हीमपुर दीपा), सुरेंद्र शर्मा (छाछरी मोड़), चौ. जयविन्द्र सिंह, नदीम अहमद आजाद, फाजिल ऐमन, आशु आर्य, अवनीश गौड़, सचिन वर्मा, शोभित, सतेन्द्र चौधरी, अरशद, केके अग्रवाल, सुरेंद्र कपूर, सतेंद्र राठी, संजीव राठी, शाहिद, धीरज सिंह, विरेंद्र सिंह, अशोक चौधरी उपस्थित रहे।

    श्रद्धेय कपिल थापन के परिवार से उनके बड़े भाई अनिल थापन, सुनील थापन, भतीजा सारांश थापन, मित्र शरीफ एवं दिलीप मौजूद रहे।

  • ICJ के चीफ जस्टिस नहीं बने भारत के दलवीर भंडारी, इस कोर्ट में ऐसा कोई पद ही नहीं

    वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार के प्रयासों से भारत के दलवीर भंडारी ICJ में चीफ जस्टिस बन गए हैं

    सिद्धार्थ सराठे वेबकूफ Published: 10 Sep 2021, 6:25 PM IST

    दावा किया जा रहा है कि दलवीर भंडारी ICJ के मुख्य न्यायधीश बन गए हैं|

    फोटो : Altered by QuintGet notified on latest news

    सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में भारत के दलवीर भंडारी, चीफ जस्टिस का चुनाव जीत गए हैं. वायरल मैसेज में दलवीर भंडारी के चीफ जस्टिस बनने का श्रेय मोदी सरकार को दिया जा रहा है. हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला. असल में ICJ में चीफ जस्टिस जैसा कोई पद होता ही नहीं. दलवीर भंडारी ICJ के 15 जजों में से एक हैं, पहली बार जस्टिस भंडारी ICJ के सदस्य 2012 में यूपीए सरकार के दौरान बने थे.null

    दावा

    सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा मैसेज है – *भारत* की शानदार जीत … मोदीजी की कूटनीति से… विश्व पटल पर ब्रिटेन की हार यह एक शास्त्रीय उदाहरण है कि कैसे पीएम मोदीजी ने दुनिया भर में संबंध विकसित किए हैं। न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में चुना गया है।

    ट्विटर के साथ ही फेसबुक पर भी ये मैसेज बड़े पैमाने पर शेयर हो रहा है. ये दावा करते अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स का अर्काइव यहांयहां और यहां देख सकते हैं.

    पड़ताल में हमने क्या पाया?

    गूगल पर कीवर्ड Dalveer Bhandari सर्च करने से हमें साल 2017 की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जस्टिस दलवीर भंडारी दोबारा इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) के जज चुन लिए गए. किसी भी रिपोर्ट में ये जिक्र नहीं है कि जस्टिस भंडारी को मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) चुना गया.

    हमें भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से 17 नवंबर, 2017 को जारी की गई एक प्रेस रिलीज मिली. इस रिलीज में जानकारी दी गई है कि जस्टिस दलवीर भंडारी को दोबारा ICJ का जज चुना गया. रिलीज में आगे ये भी बताया गया है कि चुनाव में जस्टिस दलवीर को बहुमत हासिल होने के बाद ब्रिटेन ने अपने उम्मीदवार जज का नॉमिनेशन वापस ले लिया था. लेकिन, इस रिलीज में भी कहीं ये उल्लेख नहीं है कि जस्टिस दलवीर भंडारी को ICJ का चीफ जस्टिस बनाया गया था.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 नवंबर, 2017 का वह ट्वीट भी हमें मिला. जिसमें उन्होंने जस्टिस दलवीर भंडारी को ICJ के लिए दोबारा चुने जाने पर बधाई दी थी.https://d-2429721741458240715.ampproject.net/2109032350000/frame.html

    ICJ में चीफ जस्टिस नाम का कोई पद ही नहीं 

    हमने ICJ की वेबसाइट पर जाकर ये पता लगाना शुरू किया कि इस अंतरराष्ट्रीय अदालत में चीफ जस्टिस यानी मुख्य न्यायाधीश नाम का कोई पद होता भी है या नहीं. हमें पता चला कि ICJ में 15 सदस्य जज होते हैं और एक प्रेसिडेंट और एक वाइस प्रेसिडेंट होता है. चीफ जस्टिस का पद यहां होता ही नहीं.ADVERTISEMENTnullADVERTISEMENT

    दलवीर भंडारी ICJ में किस पद पर हैं?

    दलवीर भंडारी ICJ के 15 सदस्य जजों में से एक सदस्य जज हैं. ICJ की ऑफिशियल वेबसाइट पर दलवीर भंडारी की प्रोफाइल है. इससे पुष्टि होती है कि वे कोर्ट में सदस्य हैं.

    वहीं ICJ में वर्तमान प्रेसिडेंट अमेरिका के Joan E.Donoghue और वाइस प्रेसिडेंट रूस के Kirill Gevorgian हैं.

    मोदी सरकार में ICJ के जज बने दलवीर भंडारी?

    नहीं, ICJ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी से पता चलता है कि दलवीर भंडारी 27 अप्रैल, 2012 से ही ICJ के सदस्य हैं. यानी यूपीए-2 के कार्यकाल के वक्त से. 8 फरवरी, 2018 को उन्हें दोबारा ICJ का सदस्य चुना गया था.

    1985 में भारतीय जज बने थे ICJ के प्रेसिडेंट

    ICJ की वेबसाइट पर शुरुआत से लेकर अब तक ICJ के जज रहे सभी नामों की एक लिस्ट भी है. यहां से पता चलता है कि दलवीर भंडारी ऐसे पहले भारतीय जज नहीं हैं, जो ICJ के सदस्य बने. साल 1989 से 1991 तक रघुनंदन स्वरूप पाठक, 1952-53 सर बेनेगल राउ, 1973 से 1988 के बीच नागेंद्र सिंह भी ICJ के सदस्य रह चुके हैं. नागेंद्र सिंह साल 1985 से 1988 के बीच ICJ के प्रेसिडेंट भी रहे थे.

    मतलब साफ है – सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा झूठा है कि दलवीर भंडारी ICJ के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) चुने गए हैं.

  • 26 सितंबर से डोर टू डोर कैंपेन शुरू करेगी यूपी बीजेपी। भाजपा विधायक 20 सितंबर को मतदाताओं को अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने द्वारा किए गए विकास के बारे में बताएंगे।

    26 सितंबर से डोर टू डोर कैंपेन शुरू करेगी यूपी बीजेपी

    नई दिल्ली (एजेंसी)। अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक व्यापक मतदाता पहुंच कार्यक्रम के तहत भाजपा 26 सितंबर से भाजपा सरकार की उपलब्धियों के साथ घर-घर जाकर प्रचार अभियान शुरू करेगी। घर-घर जाकर प्रचार शुरू होने से पहले भाजपा के सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की सूची लेकर लोगों के पास जाएंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी-मार्च में होंगे। भाजपा के एक नेता ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि 26 सितंबर से पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को सामने लाने वाली सामग्री के साथ घर-घर जाकर प्रचार करेंगे।

    राज्य के सभी घरों तक बनाएंगे पहुंच- उन्होंने कहा, “यह तय किया गया है कि अभियान के दौरान राज्य के सभी घरों तक पहुंच बनाई जाएगी और हमारे कार्यकर्ता मतदाताओं को राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताएंगे। राज्य के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इस अभियान में भाग लेंगे।” पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि घर-घर जाकर प्रचार के दौरान भाजपा अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए मतदाताओं से आमने-सामने संबंध स्थापित करने की कोशिश करेगी। पार्टी ने यह भी तय किया है कि घर-घर जाकर प्रचार करने से पहले भाजपा विधायक 20 सितंबर को मतदाताओं को अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने द्वारा किए गए विकास के बारे में बताएंगे। उन्होंने पिछले साढ़े चार साल में जो विकास कार्य किए हैं और अपने निर्वाचन क्षेत्र में अन्य उपलब्धियां हासिल की हैं, उसके बारे में विस्तृत तरीके से लोगों को बताया जाएगा।

    एक भव्य उत्सव- अपनी चुनावी तैयारियों के तहत, भाजपा उत्तर प्रदेश इकाई ने कम से कम 1.5 करोड़ नए सदस्यों को नामांकित करने के लिए सदस्यता अभियान सहित कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक 21 सदस्यीय समिति के पास यह जिम्मेदारी होगी। राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार 19 सितंबर को 27,700 शक्ति केंद्र (छह से सात मतदान केंद्रों का समूह) और ब्लॉक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाएगी। योगी सरकार के सफतलापूर्वक साढ़े चार साल पूरे होने पर इसे एक भव्य उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा।

  • तुर्की ने जारी की पीएम मोदी के नाम पर डाक टिकट, सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा

    तुर्की सरकार द्वारा जारी एक डाक टिकट, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और भारतीय राष्ट्रध्वज दिखाई दे रहे हैं, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। डाक टिकट पर नीचे अंकित वाक्य इस प्रकार है- “भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी”। एक ट्विटर उपयोगकर्ता @Pooja09876089 ने इस डाक टिकट की तस्वीर यह कहते हुए ट्वीट की है – “तुर्की ने टिकिट निकाल दिया हमारे यहां गाली देने से ही फुर्सत नहीं है।”

    भारतीय जनता पार्टी, असम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी इस डाक टिकट की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय राजनीति के सबसे महान नेताओं में से एक होने के कारण प्रधानमंत्री को बड़ा सम्मान प्रदान किया गया है।

    इस डाक टिकट के आधार पर सोशल मीडिया में कई व्यक्तियों ने दावा किया है कि यह तुर्की की प्रतीकात्मक स्वीकृति है कि पीएम मोदी ‘महान नेताओं में से एक हैं’। यह दावा फेसबुक और ट्विटर पर कम से कम नवंबर, 2015 से वायरल हो रहा है।

    यह सिर्फ प्रधानमंत्री के लिए नहीं

    यह डाक टिकट वास्तव में तुर्की ने जारी किया था, मगर केवल पीएम मोदी के लिए नहीं, जैसा सोशल मीडिया में दावा किया गया है। जी-20 के अंताल्या शिखर सम्मेलन के दौरान, जो 15 नवंबर, 2015 को आयोजित हुआ था, द तुर्किश पोस्टेज (PTT) द्वारा स्मारक शृंखला के तहत इस शिखर सम्मेलन में उपस्थित सभी नेताओं के व्यक्तिगत डाक टिकट जारी किए गए थे।

    जी-20 तुर्की के आधिकारिक हैंडल ने भी इस विशेष संस्करण स्टाम्प संग्रह की एक तस्वीर पोस्ट की थी।

    बिजनेस टुडे द्वारा 19 नवंबर, 2015 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, “कुल मिलाकर, दुनिया और यूरोपीय संघ की 19 सबसे बड़ी और शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं सहित 33 टिकट जारी किए गए थे।” (अनुवाद)

    अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे जैसे अन्य प्रमुख विश्व नेताओं के डाक टिकट भी जारी किए गए थे।

    भ्रामक कैप्शन

    गौरव प्रधान और आलोक गुप्ता, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फॉलो किया जाता है, ने उसी सन्देश के साथ इस तस्वीर को ट्वीट किया है।

    हालांकि, यह सच है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तिगत डाक टिकट जारी किया गया था, मगर, यह बताना कि यह भारतीय राजनीति के “सबसे महान नेताओं में एक” के सम्मान में था, केवल अतिशयोक्ति है। यह कोई पहली बार नहीं है, जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री को अंतर्राष्ट्रीय डाक टिकट में छापा गया है। जी-20 शिखर सम्मेलन में उपस्थित सभी विश्व नेताओं पर जारी स्मारक डाक टिकट को वर्तमान प्रधानमंत्री द्वारा अर्जित विशेष और अनूठी स्वीकृति के रूप में दर्शाने का प्रयास, सोशल मीडिया में चल रहे राजनीतिक प्रचार को रेखांकित करता है।

  • लखनऊ। आशियाना थाने का एक सिपाही आशिक़ मिजाज बन गया। थाने आई युवती के वाट्सएप पर मैसेज कर कहा कि आपको जींस और टीशर्ट में देखने का मन था। अब आप थाने कब आओगी। वाट्सएप चैट के ये मैसेज सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉट के साथ वायरल होने के बाद मामले की जांच इंस्पेक्टर आशियाना ब्रजेश मिश्रा को दी गयी है।

    जानकारी के अनुसार रुपयों के लेन-देन के विवाद में एक युवती अपनी शिकायत लेकर थाने गई थी। सिपाही ने उसके प्रार्थना पत्र से मोबाइल नम्बर देखकर थाने बुलाया था। युवती पहुंची तो थाने में सिपाही नहीं मिला। युवती के मुताबिक रात में सिपाही ने उसे हेलो का मैसेज किया। उसके कोई जवाब न देने पर सिपाही ने फिर मैसेज किया। युवती ने लिखा कि वो थाने गई थी, पर आप नहीं थे।

    सिपाही ने इस पर जवाब दिया कि पता चला आप आई थी और इस बार नए लुक में थी। जींस-टीशर्ट में आप थीं। सिपाही ने लिखा कि अब कब आएंगी मैडम। सिपाही के कई मैसेज से युवती परेशान हो गई। उसने घर वालों को बताया तो सबने उसे चुप करा दिया। सिपाही की हिम्मत फिर बढ़ी तो उसने थाने में शिकायत कर दी। इंस्पेक्टर ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि युवती सिपाही का नाम नहीं बता रही है। थाने के सिपाहियों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।
     

  • उत्तर प्रदेश 2022 चुनाव में मोदी नगर विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की होगी भारी मतों से जीत -भाजपा नहीं दिखाई देगी दूर- दूर तक : आशीष शर्मा

    मोदी नगर। शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के वर्ष 2022 विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की बुरी तरह से हार होगी और मोदी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी भारी मतों से अपनी जीत दर्ज करायेगा।
    शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि स्थानीय क्षेत्र में सांसद भाजपा से, विधायक भाजपा से और नगर पालिका परिषद का चैयरमेन भाजपा से और सरकार भी भाजपा की है, फिर भी मोदी नगर का आम नागरिक नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। उत्तर प्रदेश शासन से गन्दे पानी के निकासी के लिए भारी मात्रा में अनुदान आता है, फिर भी मोदी नगर की स्थिति ज्यों का त्यों बनी हुई है। निकासी न होने के कारण हल्की सी बारिश में गंदा पानी सड़कों व घरों में भर जाता है।
    मोदी नगर विधानसभा क्षेत्र का किसान, मजदूर, फैक्ट्रियों का मजदूर, खोखा पटरी वाले व्यापारियों आदि की समस्या ऐसे ही बनी हुई है। शहर में जल निगम उत्तर प्रदेश द्वारा कराये जा रहे सीवरेज निर्माण कार्य में निम्न स्तर की निर्माण सामग्री लगायी जा रहीं हैं ?

    कांग्रेस नेता के आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में जन प्रतिनिधियों की दिखाने के दांत और खाने के और हैं। शहर के हालात इतने बदतर कर दिये हैं कि दोबारा सांसद, विधायक व चैयरमेन चुनाव नहीं जीत पायेंगे। आगामी 2022 विधान सभा चुनाव में दूर तक दिखाई नहीं देंगे। जनता इनसे बेहद दुःखी है। जनता को इन्होंने सुविधा देने के बजाय नरक में धकेल दिया है। हर गली में गढडे, सड़के टूटी- फूटी पड़ी है। शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मोदी नगर क्षेत्र की जनता इन्हें उखाड़ फेंकने का काम करेंगी।

  • बिजनौर। द मिलियन फारमर्स स्कूल के अंतर्गत जनपद की 130 न्याय पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इन किसान पाठशाला के माध्यम से कृषकों को फसल अवशेष प्रबंधन, खरीफ फसलों के प्रबंधन व रवि फसलों की बुवाई के संबंध में जानकारी दी गई।

    कृषि मंत्री ने किया किसान पाठशाला का शुभारंभ-
    किसान पाठशाला का शुभारंभ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से किया गया । यह लाइव स्ट्रीमिंग पूरे प्रदेश में दिखाई गई। जनपद के सभी विकास खंडों में किसान पाठशालाओं के सफल आयोजन हेतु विकास खंड स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए गए। विकास खंड नहटौर के ग्राम फतेहपुर में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार द्वारा किसान पाठशाला का शुभारंभ किया गया।

    इस अवसर पर “आत्मा” प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह योगी द्वारा कृषकों को खरीफ फसल प्रबंधन व फसल अवशेष प्रबंधन व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। सत्य प्रकाश सहायक अधिकारी कृषि रक्षा द्वारा खरीफ फसल खरीफ फसलों में कीट रोग नियंत्रण के संबंध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार ने कृषकों को फसल अवशेष न जलाने की शपथ दिलाई। उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र द्वारा एनआईसी बिजनौर में कृषकों के साथ किसान पाठशाला की लाइव स्ट्रीमिंग में प्रतिभाग किया गया। जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्रा ने हल्दौर विकास खंड के ग्राम कुम्हारपुरा में कृषकों को खरीफ फसल प्रबंधन व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।