newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • अपराधियों पर निगहबानी का खाका तैयार बंद पड़ी नगीना सहकारी कताई मिल  में होगी पीएसी बटालियन की स्थापना बरेली से आए पीएसी के कमांडेंट ने किया निरीक्षण

    बिजनौर। पीएसी बटालियन की स्थापना के  लिए  बंद पड़ी नगीना सहकारी कताई मिल को चिन्हित किया जा रहा है। करीब एक दशक से अधिक समय से बंद पड़ी कताई मिल में पीएसी बटालियन की स्थापना की जाएगी। शनिवार की दोपहर बरेली से आए 8वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट विकास कुमार वैद्य ने तहसीलदार हामिद हुसैन अंसारी के साथ नगीना कोतवाली मार्ग स्थित कताई मिल का निरीक्षण किया। उन्होंने कताई मिल से संबंधित जानकारी हासिल करते हुए जमीन की भी पैमाइश कराई।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor

    तहसीलदार हामिद हुसैन ने बताया कि कताई मिल में 53 हेक्टेयर जमीन है। इसका फ्रंट 720 मीटर है, जिसमें पीएससी की बटालियन की स्थापना की जाएगी। कमांडेंट विकास कुमार ने बताया कि उन्होंने भूमि के बारे में संपूर्ण जानकारी ले ली है तथा रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी जाएगी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बंद पड़ी मिल का सदुपयोग हो जाएगा तथा प्रशासन को भी काफी मदद मिलेगी। साथ ही राष्ट्रीय राज मार्ग-74 पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ पीएसी की भी चौकसी बढ़ जाएगी। आपराधिक  गतिविधियों पर भी काफी अंकुश लगेगा।

  • बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अपेक्षित नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से आईआरएडी परियोजना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के पुलिस परिवहन स्वास्थ्य एनआईसी राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से संचालित, दुर्घटनाओं के कारण का अध्ययन कर उनके निवारण का किया जाएगा समुचित प्रयास

    बिजनौर। गंज रोड पर इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस परियोजना (आईआरएडी) का ड्राई रन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक/जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी नंदकिशोर, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

    सूचना विज्ञान अधिकारी नंदकिशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राई रन कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटना के काल्पनिक दृश्य को कैप्चर कर आईआरएडी परियोजना के मोबाइल एप पर सूचना अपलोड की गई। उन्होंने बताया कि उक्त dry-run कार्यक्रम में थाना बिजनौर कोतवाली एवं थाना हीमपुर दीपा के प्रभारी राजेश सोलंकी एवं नेमचंद शर्मा तथा उक्त दोनों थानों के फील्ड अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
    उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से मोबाइल ऐप में आंकड़े एकत्र किए जाएंगे तथा दुर्घटना के कारणों अध्ययन करते हुए, उसे रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं अपेक्षित नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से आई आर ए डी परियोजना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के पुलिस परिवहन स्वास्थ्य एनआईसी राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से चलाया जा रहा है। परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए श्रीमती आंचल राजपूत द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor

  • अलियारपुर के आसपास फिर से मंडरा रहा है गुलदार
    गुलदार देख सिर पर पैर रख कर भागे ग्रामीण
    वन विभाग से पिंजरा लगवा कर पकड़वाने की मांग

    बिजनौर। अफजलगढ़ केअलियारपुर में फिर से गुलदार देखे जाने से गांव में दहशत का माहौल है। गांव की ओर गुलदार को आता देख कर कई ग्रामीण सिर पर पैर रख कर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से पिंजरा लगवा कर गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।
    अफजलगढ़ के ग्राम अलियारपुर में ग्रामीण बाला देवी पत्नी राजेंद्र, आनंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, शेर सिंह, विजेंद्र, हरिओम सिंह, महिपाल सिंह, अरविंद सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि गांव की ओर आता गुलदार देखा गया। गुलदार को देखकर उन्होंने शोर मचा दिया तो वह भाग कर गंगा किनारे पहुंच गया। वहां पर संतोष देवी पत्नी शीशराम अपने खेत में बरसीम काट रहे थे। अचानक गुलदार देख कर वह वहां से शोर मचाते भाग खड़े हुए। शोर सुनकर खेत में काम कर रहे अन्य किसान अपने अपने खेत से भाग निकले। किसानों का कहना है कि गुलदार का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। किसानों का वन विभाग के विरुद्ध आक्रोश बना हुआ है। उनका कहना है अलियारपुर की घटना के बाद वन विभाग वाले पिंजरा ले कर चले गए और दोबारा यहां आ कर नहीं देखा। किसानों की खेती बर्बाद होती जा रही है। किसान खेतों में जाते हुए कतरा रहे हैं, अगर ऐसे ही रहा तो सारी खेती बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ वा कर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

  • जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, कई ट्रेन हुईं लेट
    दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में लगी आग
    देहरादून से सूबेदार नगर व काठगोदाम जाने वाली ट्रेन हुई लेट

    बिजनौर। जन शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में भयानक आग लग जाने से विभिन्न ट्रेन समेत नजीबाबाद से होकर गुजरने वाली दो ट्रेन भी प्रभावित हो गईं। आग लगने की सूचना पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आई बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया। चालक दल की समझदारी के चलते इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

    शनिवार को दिल्ली से देहरादून जा रही जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में भीषण आग लग गई। हादसे के समय उक्त ट्रेन रायवाला से कांसरो के बीच दौड़ रही थी। उक्त रेलगाड़ी के कोच में आग लगने से देहरादून व ऋषिकेश से हरिद्वार के बीच का रेल यातायात बाधित हो गया। इसके चलते नजीबाबाद में शाम को 04:32 बजे पहुंचने वाली देहरादून-सूबेदारगंज (लिंक एक्सप्रेस) ट्रेन संख्या 04114 डाउन तथा शाम 06:38 बजे नजीबाबाद पहुंचने वाली देहरादून-काठगोदाम जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें देर शाम तक यहां नहीं पहुंचीं। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
    रेलवे सूत्रों के मुताबिक जनशताब्दी एक्सप्रेस के राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज से होकर गुजरने के दौरान रेलगाड़ी के सी-5 कोच में अचानक आग लग गई। कोच में मौजूद यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट क्रू को आग लगने की सूचना दी। लोको पायलट क्रू ने समझदारी का परिचय देते हुए तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी को कांसरो रेंज के नजदीक ही रोक दिया। रेलगाड़ी के रुकते ही डिब्बे में मौजूद यात्री बाहर निकल आए, जिससे सभी सुरक्षित हो गए। ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत ट्रेन के बीच में जुड़े सी-5 कोच को काटकर शेष डिब्बों से अलग कर दिया।

    उधर आग लगने की सूचना पर रेलवे अधिकरियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर रेलवे के मंडल स्तरीय उच्चाधिकारी व अन्य अधिकारी पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन के कोच में लगी आग को काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। आग लगने का कारण बोगी में शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है। मौके पर बचाव कार्य जारी है।


  • पीड़ित पुलिस को समझे अपना हमदर्द: डॉ. प्रवीण रंजहन
    दिलाना होगा पीड़ित का सहारा बनने का एहसास
    यूपी-112 पुलिस कर्मियों के 9 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का समापन

    बिजनौर। पुलिस लाइन में चल रहे यूपी-112 पुलिस कर्मियों के 9 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का समापन एसपी नगर/ नोडल अधिकारी 112 ने प्रशस्ति पत्र देकर किया।


    बिजनौर। पुलिस लाइन में चल रहे यूपी-112 पुलिस के रिफे्रशर कोर्स के समापन के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर / नोडल अधिकारी यूपी-112 डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि यूपी-112 आज हर वर्ग की आवश्यकता बन गई है। उन्होंने पुलिस कर्मियों का आह्वान करते हुए कहा कि पुलिस को पीडि़त का सहारा बनने का एहसास दिलाना होगा और पीडि़त की सहायता करके उसके मन में यह विश्वास पैदा करना होगा कि पीडि़त पुलिस को अपना हमदर्द समझे ना कि वो अपनी बात कहने में हिचकिचाए। उन्होंने कहा कि यूपी-112 कम से कम समय में जब पीडि़त की सहायता करने उसकी एक कॉल पर घटनास्थल पर पहुंचती है तो पीडि़त अपने को सुरक्षित महसूस करता है। एएसपी नगर डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद आप जब अपनी ड्यूटी पर जाएं तो आपके अंदर सेवाभाव का एक आत्मविश्वास होना चाहिए कि हमें शासन की मंशा के अनुरूप पीडि़त की सेवा करनी है और उसे न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अपने अवकाश ऑनलाइन विभाग की साइट पर भेजने के कड़े निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह धौनी, प्रतिसार निरीक्षक शिवबालक वर्मा, उप निरीक्षक यूपी-112 राजेंद्र सिंह, टीओटी राहुल कुमार, कैलाश चंद आदि मौजूद थे।


  • पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान 20 मार्च के बाद किसी भी दिन!
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान 20 मार्च के बाद किसी भी दिन हो सकता है। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि राज्य चुनाव आयोग 20 मार्च के बाद कभी भी पंचायत चुनाव के लिए मतदान की तिथियों की घोषणा कर सकता है। 25 अप्रैल तक चारों चरणों के चुनाव पूरे होने की उम्मीद है। मई में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव होना है। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि आयोग चुनाव जिला प्रशासन से चुनाव की तैयारियों की चर्चा कर की तिथियां घोषित करेगा।

    पूरी पारदर्शिता से जारी की गई वार्डों की आरक्षण सूची
    मंत्री ने बताया कि पूरी पारदर्शिता से त्रिस्तरीय पंचायत के वार्डों की आरक्षण सूची जारी की गई है। दावे-आपत्ति के निस्तारण का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला बागपत और शामली की जिला पंचायत कभी आरक्षित नहीं हुईं थीं, लेकिन इस बार दोनों जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष पद आरक्षित हैं। इसी तरह सैफई समेत 87 ब्लॉक प्रमुखों के पद कभी आरक्षित नहीं हुए थे, इस बार ये सभी आरक्षित हुए हैं। निष्पक्षता से आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 15 मार्च तक अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। आरक्षण की अंतिम सूचियों का प्रकाशन कर डेटा राज्य चुनाव आयोग को जाएगा।

    सदस्य पद पर नहीं मिलेगा सिंबल
    पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि बीजेपी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए समर्थित प्रत्याशी घोषित करेगी लेकिन उन्हें पार्टी का सिंबल नहीं मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के नजीबाबाद नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में थाना कोतवाली पहुंचे भाजपाईयों ने अंबेडकर समाज पार्टी की ओर से आपत्तिजनक शब्दों को लिखकर लगाए गए होर्डिंग पर आपत्ति दर्ज कराते हुए तहरीर सौंपी। स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है।
    उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के नजीबाबाद डिपो के बस स्टैन्ड के समीप अंबेडकर समाज पार्टी की ओर से एक होर्डिंग लगाया गया था। उक्त होर्डिंग पर लिखे गए हिंदू आतंकवाद, अन्यायी न्यायपालिका, मुकम्मल आजादी जैसे शब्दों को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा भाजपाइयों के साथ थाना कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि अम्बेडकर समाज पार्टी की ओर से नगर में बस स्टैन्ड के समीप होर्डिंग बैनर लगाए गए हैं। इस पर लिखे गए आपत्तिजनक शब्दों को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं विक्रान्त चौधरी, अंकित राजपूत, विशाल माहेश्वरी, संजय सैनी एड., आशीष राजपुत, शिवम अग्चाल, अशोक चौधरी के साथ वहां से जा रहे थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर बस स्टैण्ड के सामने अम्बेडकर समाज पार्टी का एक बैनर होर्डिंग लगा देखा। उस पर बेलगाम हिन्दू आतंकवाद पर लगाम लगाने व अपने देश की मुकम्मल आजादी के लिए दलित, आदिवासी, पिछड़े, मुस्लिम, बौद्ध, सिख, ईसाईयों की पार्टी, आइये कदम से कदम मिलाकर चले अंकित किया गया है। उक्त शब्दों को लिखा देखकर हिन्दू समाज के लोगों में अत्याधिक आक्रोश व्याप्त हो गया और शान्ति भंग होने व लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न होने की प्रबल संभावना बनी हुयी है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी वीडियों व फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं। उन्होंने शिकायत के साथ ही सोशल मीडिया से लिया गया होर्डिंग का फोटो भी पुलिस के समक्ष पेश किया। जिस पर निवेदक अम्बेडकर समाज पार्टी यूनिट बिजनौर उप्र तथा विभिन्न मोबाइल नंबर अंकित हैं। अपनी तहरीर में भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा कि होर्डिंग पर हरीश कुमार जिलाध्यक्ष बिजनौर, फैसल कुरैशी जिला सचिव जलालाबाद, मो. अकबर विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी नजीबाबाद, शबनम सिंह राष्ट्रीय महासचिव महिला बिग्रेड, जहीर भाई प्रदेश सचिव, भाई तेज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, फैज कुरैशी सदस्य, जहागीर अली सदस्य, कपिल कुमार मंडल महासचिव, राजपाल सिंह मंडल उपाध्यक्ष, मो. आबिद सदस्यआदि के नाम अंकित हैं। उक्त होर्डिंग पर अन्यायी न्यायपालिका से न्याय की उम्मीद नहीं भी अंकित है। इस पर लिखे गए शब्दों से हिन्दू समाज के बीच असौहाद्र्र तथा वैमनस्य की भावनाएं भड़क रही है। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

  • गुलदार की  चहलकदमी से भयभीत हैं अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम भागीजोत के ग्रामीण
    खेतों पर जाने में हो रही परेशानी


    बिजनौर। अफजलगढ़ क्षेत्र में लगातार गुलदार की मौजूदगी के चलते ग्रामीण खासे भयभीत हैं। गुलदार के डर से लोग पर नहीं जा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के आला अधिकारियों से गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।
    गांव भागीजोत निवासी विजय सिंह के मुताबिक मंगलवार को शाम वह खेत पर जा रहा था। इसी दौरान खेत में स्थित शीशम के पेड़ के नीचे बैठे गुलदार पर उसकी नजर पड गई। गुलदार को देखते ही उसके होश फाख्ता हो गये तथा वह उल्टे पैरों वापस गांव आ गया। खेत में गुलदार की मौजूदगी की खबर के बाद शोर-शराबा करते हुए अनेक ग्रामीण खेत पर पहुंचे,  लेकिन  तब तक गुलदार वहां से नदारद हो चुका था। ग्रामीणों का कहना है कि इसके बाद देर रात गुलदार को गांव में चहलकदमी करते देखे जाने के बाद उसको भारी मशक्कत करके बामुश्किल जंगल की ओर खदेड़ा जा सका।
    ग्राम के वीर सिंह, राजपाल, महेश कुमार, लाखन सिंह, महिपाल सिंह तथा थान सिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि बीते तीन सप्ताह के दौरान तीन घटनाओं को अंजाम देने के बाद गुलदार को पकडऩे के लिये पिंजरा लगाया गया था। एक पखवाड़े के दौरान गुलदार तो पिंजरे के भीतर कैद नहीं हुआ। अलबत्ता वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़े बगैर ही यहां से पिंजरा हटा लिया गया। इसके चलते ग्रामीण खासे भयभीत हैं तथा खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने विभागीय आला अधिकारियों से गुलदार को शीघ्र पकड़वा कर समस्या के समाधान की मांग की है। वहीं वन दरोगा सुनील राजौरा का कहना है कि तीन दिने पहले गांव अलियारपुर में हुई घटना के बाद पिंजरा गांव अलियारपुर स्थानातंरित कर दिया गया था। अब फिर यहां लगवा दिया जाएगा।

  • हरिद्वार से बिछुड़ी महिला को परिजनों से मिलाया
    बिजनौर। थाना कोतवाली नजीबाबाद पर तैनात पुलिसकर्मी ने मानवता का परिचय देते हुए रोडवेज स्टैन्ड क्षेत्र में घबराहट में घूमती देखी गयी महिला को फल व पानी पिलाकर ढाढ़़स बंधाया और उसके परिजनों के पहुंचने तक सेवा सुश्रूषा की। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन के नजीबाबाद डिपो बस स्टैन्ड पर रात्रि गश्त के दौरान थाना कोतवाली पर तैनात पुलिसकर्मी संदीप कुमार ने एक महिला को घबराहट के साथ इधर से उधर घूमते पाया। रात्रि के समय महिला को घबराहट में घूमते देख कांस्टेबिल संदीप कुमार ने महिला को फल खिलाए तथा पानी पिलाया। इसके बाद पुलिसकर्मी संदीप ने महिला से उसके अकेले घूमने के बारे में जानकारी प्राप्त की। महिला ने अपना परिचय कैला देवी पत्नी कृष्णा निवासी नंगला खादर थाना आदमपुर जनपद अमरोहा होना बताया। महिला ने बताया कि वह परिजनों के साथ हरिद्वार गयी थी। वहां हर की पैड़ी पर वह परिजनों से बिछुड़ गयी और भटककर यहां पहुंच गयी। महिला से उसका पते की जानकारी होने पर संदीप कुमार ने महिला के परिजनों से संपर्क के प्रयास शुरु कर दिए। इसके बाद फोन के माध्यम से परिजनों से स पर्क कर उन्हें महिला कैलो देवी की कुशलता का समाचार दिया। परिजनों के यहां पहुंचने तक कांस्टेबिल ने मानवता का परिचय देते हुए महिला की सेवा सुश्रूषा की। महिला के परिजनों ने संदीप कुमार को धन्यवाद दिया। वहीं घटना की जानकारी होने पर अन्य लोगों ने कांस्टेबिल संदीप कुमार के इस व्यवहार की सराहना की।

  • बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी की नजीबाबाद में सक्रिय कार्यकर्ता सुशीला गुप्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए अंबेडकर समाज पार्टी की ओर से लगाए गए होर्डिंग पर आपत्तिजनक शब्दों को अंकित किए जाने के मामले में उक्त होर्डिंग को प्रिंट करने वाले प्रिंटर के खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

    भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता सुशीला गुप्ता ने कुछ लोगों की ओर से हिंदू समाज तथा न्यायपालिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर होर्डिंग का प्रकाशन करने वाले आरोपी प्रिटिंग मशीन संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। बुधवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि थाना क्षेत्र नजीबाबाद में सराय चौकी के तहत बस स्टैंड के निकट तथा आसपास के कुछ क्षेत्रों में एक राजनीतिक पार्टी की ओर से अपने प्रचार प्रसार के लिए फ्लैक्सी (होर्डिंग) लगाई गयी हैं। फ्लैक्सी मेंं हिंदू समाज को आतंकवाद से जोडऩे तथा न्यायपालिका को अन्यायी बताकर भी टिप्पणियां की गयी हैं, जो कि घोर आपत्तिजनक तथा गैर कानूनी है। इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा भी लिखा है। उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि उक्त फ्लैक्सी को छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस स्वामी के विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। नियमानुसार प्रिंटिंग प्रेस के लिए शासनादेश है कि जिस किसी का भी बैनर या फ्लैक्सी या पम्फ्लेट छापा जाएगा, उस पर सम्बन्धित प्रिंटिंग प्रेस का नाम भी अंकित किया जाएगा। हालांकि इस आपत्तिजनक फ्लैक्सी पर कहीं भी सम्बन्धित प्रेस का नाम अंकित नहीं है। उन्होंने इस सम्बन्ध में आरोपियों के साथ-साथ सम्बन्धित प्रिंटिंग प्रेस संचालक के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साथ ही कहा है कि यह इसलिए आवश्यक है ताकि भविष्य में कोई भी प्रिटिंग मशीन संचालक इस तरह की हरकत न कर सके।

  • डाक विभाग की पहल: घर बैठे स्पीड पोस्ट से मंगाएं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद

    मात्र ₹ 251 में घर बैठे मिलेगा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

    श्रद्धालु महिला को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्रदान करते पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

    काशी। महाशिवरात्रि में भगवान शंकर की पूजा और उनके प्रसाद की बड़ी महिमा है। अक्सर लोगों की इच्छा होती है कि काश घर बैठे ही उन्हें बाबा भोलेनाथ का प्रसाद मिल सके। ऐसे में लोगों को अब निराश नहीं होना पड़ेगा। अब वे घर बैठे स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुए एक एग्रीमेण्ट के तहत नए स्वरूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रूपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल के नाम भेजना होगा। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर प्रसाद भेज दिया जाएगा। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा । इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा इसे मात्र ₹201 में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है।

    प्रसाद में शामिल होंगी ये वस्तुएं-
    पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बाबा को चढ़ा बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, मेवा, भस्म, चंदन, रक्षा सूत्र एवं मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल होंगे।

    प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी पूर्वी मंडल सुमीत कुमार गाट ने बताया कि डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि भक्तों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • मेरठ के दामाद हैं उत्तराखंड के नए CM, सास ने खुशी में बांटे लड्डू। मिस मेरठ भी रह चुकी हैं तीरथ सिंह रावत की पत्नी। यूपी में कई पदों पर रहे तीरथ सिंह रावत।

    मेरठ। उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री का पद वरिष्ठ नेता तीरथ सिंह रावत को सौंपा गया है। तीरथ सिंह रावत के नाम की घोषणा के बाद मेरठ में खुशी का माहौल है। कारण ये है कि मेरठ में तीरथ सिंह रावत का ससुराल हैं। दामाद के मुख्यमंत्री बनने पर सास की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपने दामाद को बधाई दी और मिठाई बांटी गई। ढोल की नगाड़ों की थाप पर खुशी मनाई जा रही है। तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी मिस मेरठ रह चुकी है। इससे पहले उत्तराखंड में धन सिंह रावत, सत्यपाल महाराज, अजय भट्ट और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरील निशंक मुख्यमंत्रियों के नामों में शामिल थे। लेकिन पार्टी की विधानसभा बैठक में तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री का पद सौंपा गया।


    मिस मेरठ भी रह चुकी हैं तीरथ सिंह रावत की पत्नी-
    उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी मिस मेरठ भी रह चुकी हैं।

    यूपी में कई पदों पर रहे तीरथ सिंह रावत-भाजपा के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री तीरथ सिंह रावत 1983 से 1988 तक आरएसएस के प्रचारक रहे। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तराखंड के केंद्रीय मंत्री भी रहे। उन्होंने एबीवीपी से राष्ट्रीय मंत्री का पद भी संभाला। कॉलेज के दिनों में तीरथ सिंह हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष थे, जबकि तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड बनने से पहले छात्रसंघ मोर्चा (उत्तर प्रदेश) के प्रदेश उपाध्यक्ष थे।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • प्रदेश को मिला नया मुख्यमंत्री, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की घोषणा। राजभवन में शाम 4 बजे लेंगे शपथ।

    देहरादून। भाजपा मुख्यालय में चली विधान मंडल की बैठक के बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लग गई है। वह राजभवन में शाम 4 बजे शपथ लेंगे।

    तीरथ सिंह रावत प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की तीरथ सिंह रावत के नाम की घोषणा।

    इससे पहले विधायक दल की बैठक में शामिल होने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक देहरादून पहुंचे। सूत्र कयास लगा रहे थे कि कई दावेदार होने के चलते सीएम पद के लिए उनके नाम की भी लाटरी निकल सकती है।
    संभावना व्यक्त की जा रही थी कि केंद्र में मानव संसाधन मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी निभा रहे रमेश पोखरियाल को आलाकमान चुनाव से 10 महीने पहले राज्य में प्रदेश बीजेपी की नैया पार लगाने के लिए जिम्मेदारी सौंप सकता है।
    प्रात: 10:00 बजे भाजपा मुख्यालय में विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रुप में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं दुष्यंत गौतम भी देहरादून पहुंच गए थे।

  • स्वच्छ पखवाड़े में भारतीय मानक ब्यूरो को मिला प्रथम पुरस्कार

    उपभोक्ता मामलों के विभाग ने 16 फरवरी से 28 फरवरी 2021  तक स्वच्छ पखवाड़ा मनाया

    नई दिल्ली। पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उपभोक्ता मामलों के विभाग और इसके प्रशासनिक नियंत्रण वाले सभी संगठनों (भारतीय मानक ब्यूरो, राष्ट्रीय  परीक्षण शाला, रांची स्थित भारतीय विधिक माप विज्ञान संस्थान और मानक ब्यूरो की पांच क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं) की ओर से 16 से 28 फरवरी, 2021 तक स्वछता पखवाड़ा मनाया गया। उपभोक्ता मामलों के सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अधीनस्थ संगठनों के साथ इसके पहले एक बैठक की थी और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पखवाड़ा मनाए जाने के लिए उनसे एक कार्य योजना तैयार करने को कहा था। उनके आदेश के अनुसार पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को सूचीबद्ध करते हुए एक कार्य योजना तैयार की गई।

    16 फरवरी 2021 को सुबह 11 बजे एक शपथ समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सचिव (सीए) ने सभी को स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई। लोगों को स्वच्छता के प्रति उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराने के लिए कृषि भवन, शास्त्री भवन और जामनगर हाउस में विभाग के कार्यालय परिसर के प्रमुख स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाए गए। बैनरों को विभाग की वेबसाइट पर भी लगाया गया।

    पखवाड़े के महत्व और कार्य स्थलों तथा उनके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे विभाग के सोशल मीडिया हैंडल पर नियमित रूप से पोस्ट / फोटो / वीडियो अपलोड किए गए। कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइज़र और स्वच्छता से संबंधित अन्य उत्पाद वितरित किए गए। कागज, प्लास्टिक और ई-कचरे के सुरक्षित निपटान के लिए एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छ्ता और स्वच्छ भारत- ई- कचरा प्रबंधन पर दो लघु फिल्में प्रदर्शित की गईं। इसके अलावा, विभाग के कर्मचारियों के लिए 23 फरवरी 2021 को स्वच्छ भारत की थीम पर एक निबंध लेखन और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विभागीय रिकॉर्ड रूम सहित विभिन्न प्रभागों में पुराने अभिलेखों की समीक्षा के बाद उनकी छंटाई की गई। विभिन्न विभागों तथा सेक्शनों का निरीक्षण किया गया और वहां लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरुक किया गया।

    भारतीय मानक ब्यूरो, राष्ट्रीय परीक्षण कार्यशाला, रांची स्थित भारतीय विधिक माप विज्ञान संस्थान और ब्यूरो की क्षेत्रीय मानक प्रयोगशालाओं ने भी विभिन्न गतिविधियों के साथ स्वछता पखवाड़ा मनाया। इस दौरान सभी कर्मचारियों द्वारा स्वछता की शपथ ली गई, पुरानी फाइलों की समीक्षा की गई और छंटाई के बाद जो बेकार थीं, उन्हें हटाया गया।  पुराने फर्नीचरों की भी छंटाई की गई और जो बेकार पाए गए उन्हें निकाल दिया गया। नारे लिखने, पोस्टर बनाने और ऐसी ही अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मानक ब्यूरो के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के परिसर में पौधे लगाए गए। सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल स्वछता से जुड़ी गतिविधियों के प्रचार के लिए किया गया। कर्मचारियों को एकल उपयोग वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करने की जरुरत बताई गई।  राष्ट्रीय जांच कार्यशाल ने पर्यावरण के लिए एकल उपयोग प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों और पर्यावरण पर स्वछता के लाभों के बारे में जनता के लिए शिविर जैसी अभिनव गतिविधियाँ चलाईं। मानक ब्यूरो के कार्यालयों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान और पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया। आरआरएसएल, भुवनेश्वर ने स्वच्छता,  और आसपास के आवासीय कॉलोनियों में बैग / पॉलिथीन जैसे एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग के बुरे प्रभावों पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया और झुग्गी बस्ती के लोगों के बीच साबुन और मास्क वितरित किए। आरआरएसएल, बेंगलुरु ने कचरा बिल्कुल नहीं को बढ़ावा देने के लिए कार्यालय में एक खाद इकाई बनाने का काम शुरू किया ।

    विभिन्न मापदंडों के आधार पर सभी संगठनों का मूल्यांकन किया गया और इसके बाद  पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा प्रायोजित  प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमश: भारतीय मानक ब्यूरो, राष्ट्रीय जांच कार्यशाला और आरआरएसएल भुवनेश्वर के लिए घोषित किए गए। इन पुरस्कारों की घोषणा सचिव की ओर से पखवाड़े के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों की समीक्षा के लिए 9 मार्च 2021 को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में की गई।

  • डीएम की बैठक से आबकारी अधिकारी को गैरहाजिरी पड़ी भारी
    कई अधिशासी अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के भी निर्देश


    बिजनौर। जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन, खनन, विद्युत, सिंचाई विभाग, बाट-माप, वानिकी की कर वसूली में अच्छी प्रगति न होने पर नाराजगी जताई है।
    जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय मंगलवार को विकास भवन के सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
    जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने जिला आबकारी अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करतेे हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिन नगर पालिकाओं में वसूली कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए हैं, वहां संबंधित अधिशासी अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के भी निर्देश दिए।
    उन्होंने कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागीय मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य को हासिल करने के लिए शत प्रतिशत वसूली कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि शासन द्वारा लक्ष्य आवंटन होने पर वसूली प्रगति के कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, विभिन्न मदों में प्राप्त होने वाले कर से अनेक जन कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को संचालित किया जाता है। लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कार्य न होने से शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय लक्ष्य को माह के अंत तक शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करें।

    जिलाधिकारी ने कहा कि कर वसूली का कार्य संतोषजनक नहीं है, सभी अधिकारीगण पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ वसूली लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन, खनन, विद्युत, सिंचाई विभाग, बाट-माप, वानिकी की अच्छी प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की। संबंधित अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करना सुनिश्चित करें, इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि कर वसूली का कार्य पूरी गंभीरता और सजगता के साथ सम्पादित किया जाए और लक्ष्य के सापेक्ष मासिक और वार्षिक प्रगति सुनिश्चित की जाए और किसी भी अवस्था में करापवंचन न होने पाए। जिलाधिकारी ने तहसीलों की वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार वसूली के कार्यो पर ध्यान दें और वसूली के कार्य को शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, अपर जिलाधिकारी वि./रा. अवधेश कुमार मिश्र, प्रशासन विनोद कुमार गौड़, समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार,एवं समस्त ई.ओ. नगर पालिका/नगर पंचायत सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।


  • भोले के जयकारे लगा मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे कांवरिए
    बिजनौर। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल भरकर कांवर लाने वाले भोलेनाथ के भक्त जयकारे लगाते हुए अपनी मंजिल की ओर पढ़ते जा रहे हैं। भोले के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया है।
    मंगलवार को भी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल भरकर कांवर लाने वाले भोले के भक्तों का आना लगातार जारी है। दूसरी ओर कांवर लेने हरिद्वार के लिए जाने वाले शिवभक्तों का जाना भी बरकरार है। हरिद्वार से जलभर कांवर लाने वाले भोलेनाथ के भक्त मार्ग में पडऩे वाले नजीबाबाद के स्वयंभू मोटा महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक करने के बाद ही अपनी मंजिल की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। स्वयंभू मोटा महादेव शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर परिसर में शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं। अपना नंबर आने पर ही शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं। भोले के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान हो रहा है। साथ ही मार्ग में विभिन्न स्थानों पर कांवरियों की सेवा के लिए शिविर भी लगाए गए हैं। इनमें श्रद्धालुओं की ओर से पेयजल, नाश्ते, खाने, दवाइयों व विश्राम की व्यवस्था की गयी है। मंगलवार को नगर से होकर ठाकुरद्वारा, संभल, मुरादाबाद, कांठ, स्योहारा, मंडी धनौरा, गजरौला, चांदपुर, नूरपुर आदि क्षेत्रों के कांवरिए अपने गंतव्यों के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।

  • कर्बला भूमि को खुर्द-बुर्द करने पर होगी कार्रवाई
    आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने पैमाइश व सीमांकन के लिए लिखे पत्र
    विश्व प्रसिद्ध दरगाह-ए-आलिया नज्फ-अ-हिंद की संपत्ति के खुर्द-बुर्द करने की जताई थी आशंका

    बिजनौर। नजीबाबाद स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह-ए-आलिया नज्फ-ए-हिंद जोगीरम्पुरी में कर्बला की जमीन की पैमाइश व सीमांकन किया जाएगा। ऐसा मुख्यमंत्री को आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद हो रहा है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने इस सम्बन्ध में अधिकारियों को पत्र लिखा है।

    नजीबाबाद के ग्राम जोगीरम्पुरी निवासी हुसैन मेहंदी की ओर से मुख्यमंत्री को आईजीआरएस पोर्टल पर विश्व प्रसिद्ध दरगाह-ए-आलिया नज्फ-ए-हिंद जोगीरम्पुरी में कर्बला की जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत करने के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बिजनौर ने उक्त शिकायत के सम्बन्ध में अधिकारियों को पत्र लिखकर पैमाइश व सीमांकन कराए जाने के लिए कहा है।
    नजीबाबाद तहसील के अंतर्गत ग्राम जोगीरम्पुरी स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह-ए-आलिया नज्फ-ए-हिंद में कर्बला की भूमि को भूमाफियाओं की ओर से खुर्द-बुर्द करने की आशंका जतायी गई थी। इस सम्बन्ध में ग्राम जोगीरम्पुरी निवासी हुसैन मेहंदी ने मुख्यमंत्री पोर्टल आईजीआरएस पर शिकायत करते हुए कहा है कि वक्फ पंजीकरण संख्या 2276, 228 एवं वक्फ कर्बला नंबर 41 अहमदपुर सादात जोगीरामपुरी थाना रायपुर देहात में स्थित है। उक्त दरगाह पर हर वर्ष शिया समुदाय की ओर से चार रोजा सालाना मजलिसों का आयोजन करते हुए मोहर्रम का पर्व मनाने के बाद ताजिया दफनाए जाते हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त कर्बला की जमीन को कुछ व्यक्ति कब्जा रहे हैं। साथ ही शिकायत में कहा गया था कि कर्बला के आसपास प्राइवेट कालोनी भी काटी जा रही हैं। इस सम्बन्ध में कर्बला की उक्त सभी संपत्तियों की राजस्व विभाग तहसील नजीबाबाद से जांच कराकर संपत्ति खुर्द-बुर्द होने से रोका जाना चाहिए। इसके अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी थाना नगीना को भी उक्त संपत्ति की सुरक्षा करने के लिए कहा जाना चाहिए।

    शिकायतकर्ता के अनुसार इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नौशाद हुसैन बिजनौर ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी नजीबाबाद तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना को अलग-अलग पत्र भेजे हैं। बताया जा रहा है कि पत्रों में संपत्ति की पैमाइश व सीमांकन कराने तथा वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा करने की बात कही गई है।

  • महाशिरात्रि से पूर्व कांवर सज्जा सामग्री के बाजार सजे
    बिजनौर। महाशिवरात्रि पर्व के निकट आते ही नजीबाबाद नगर में कांवर सजाने के सामानों की बिक्री को बाजार सज गए हैं। कांवर लेने जाने की तैयारियों में जुटे लोग जमकर कांवर सज्जा के सामान की खरीददारी कर रहे हैं। मंगलवार को नगर में विभिन्न बाजारों में कांवर को सजाने में प्रयोग किए जाने वाले सामान की बिक्री के लिए दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें सजा ली हैं। महाशिवरात्रि पर्व के पहले ही नगर व आसपास के क्षेत्र के शिव भक्त हरिद्वार से कांवर में पवित्र गंगा जल भरकर लाने की तैयारियां करने में जुट गए हैं। अपनी कांवरों को सजाने के लिए शिव भक्त बाजारों से आर्टिफिशियल फूलों की झालरें, रीबन, गोटा, विभिन्न प्रकार के खिलौने, तस्वीरें व मूर्तियों की खरीददारी कर रहे हैं। इसके चलते कांवर सज्जा के सामान विक्रय करने वाले दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है।

  • यूपी पंचायत चुनाव में कायस्थ समाज सभी सामान्य सीटों पर उतारे उम्मीदवार – सचिन श्रीवास्तव

    लखनऊ । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली पंजीकृत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सचिन कुमार श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव में कायस्थ समाज सभी सामान्य सीटों पर समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए मैदान में उतरे। अब समय आ गया है कि कायस्थ समाज को एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास राजनीतिक दलों एवं समाज में कराना पड़ेगा। यह बात उन्होंने अपने पूर्वजों द्वारा देश निर्माण में किए गए योगदान को लेकर कहीं उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद, डॉ राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेताओ ने देश और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर एक नया अध्याय लिखने का कार्य किया। आज कायस्थ समाज के युवाओ और सामाजिक कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतरना चाहिए। जिससे समाज में रहने वाले मजदूर, किसान, बेरोजगार की जन प्रतिनिधि बन कायस्थ समाज मदद कर सकें और गावों का विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होने कहा कि आने वाले उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव मे कायस्थ समाज के जुझारू युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, डाक्टर और अधिवक्ता चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमायेगे। राजनीतिक पार्टियों से टिकट ना मिलने पर वह निर्दलीय प्रत्याशी बन उन पार्टियों को अपनी ताकत का एहसास भी कराएंगे। राजनीतिक दल साल दर साल कायस्थ समाज के युवाओं को दरकिनार करते जा रहे हैं, जिसको किसी भी स्तर पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसका जवाब लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत दिया जाएगा। भाजपा, सपा, बसपा, काँग्रेस, आम आदमी पार्टी ने लगातार पिछले 20 साल से कायस्थ समाज को उनके संख्या बल के हिसाब से प्रतिनिधित्व नहीं दिया है, जिसके हम हकदार है।

  • यूपी पंचायत चुनाव: 25 को जारी होगी अधिसूचना! अगले हफ्ते अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी के साथ करने वाले हैं बैठक राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार।

    लखनऊ। पंचायत चुनाव की तेज सरगर्मियों के बीच उम्मीद लगायी जा रही है कि आगामी 25-26 मार्च को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। इसके तत्काल बाद 28-29 मार्च को होली का त्योहार है और फिर उसके बाद इन चुनावों के लिए नामांकन दाखिले का सिलसिला शुरू हो जाएगा। होली के बहाने चुनावी रंजिश निपटाने की जुगत में लगे असामाजिक तत्वों से गांव का माहौल बिगड़ने की भी आशंका है। त्योहार की खुशी बांटने के नाम पर वोटरों में शराब व अन्य नशीले पदार्थ बांटे जाने से भी उपद्रव की आशंका बलवती है। इन्हीं सारे तथ्यों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार अपने अन्य अधिकारियों के साथ अगले हफ्ते अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी के साथ बैठक करने वाले हैं।

    इन दिनों आरक्षण के नये फार्मूले और इन सूचियों से असंतुष्ट लोग दावे और आपत्तियां भी दर्ज करवा रहे हैं। जिनके मन मुताबिक सीट आरक्षित या अनारक्षित नहीं हुई वह मायूस हैं, जिन्हें आरक्षण की इन सूचियों की वजह से चुनाव लड़ने के मौके मिल रहे उनके खेमों में सक्रियता बढ़ गयी है। कहीं खुशी-कहीं गम के इस माहौल में राजनीतिक दलों की सरगर्मी भी तेज होने से बदलते मौसम के साथ गांव की सरकार बनाने को लेकर सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव करवाने के लिए इन सारी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

    ‘अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी के साथ अगले हफ्ते होने वाली इस बैठक में चुनाव से पहले मण्डल और जिलेवार संवेदनशीलता आंकी जाएगी। इसके बाद सुरक्षाबलों की उपलब्धता, उनके आवागमन और तैनाती स्थल पर पहुंचने में लगने वाले समय को ध्यान में रख कर यह भी निर्णय लिया जाएगा कि चार चरणों के इस चुनाव में किस चरण में किस मण्डल के कौन-कौन से जिले शामिल किये जाएं।’
    -वेद प्रकाश वर्मा, अपर निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग उ.प्र.

    पिछले पंचायत चुनाव पर नजर

    -यूपी में 2015 में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 9 अक्तूबर 2015 को मतदान हुआ था। उस दिन कई जगह चुनावी हिंसा हुई थी। मुजफ्फरनगर में फर्जी वोटर पकड़े गये, तो मऊ में खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हुए थे।

    -29 नवम्बर 2015 को दूसरे चरण के मतदान में भी कई जगह हिंसा हुई थी। इन घटनाओं में 4 लोगों की मौत हुई थी, दर्जनों घायल हुए थे, जिनमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। एटा में एक, मैनपुरी में दो लोगों की गोली लगने से मौत हुई थी, मथुरा में प्रधान पद के उम्मीदवार को भी गोली मारी गयी थी।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा निर्देश के क्रम में सभी जगह महिला दिवस का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन के अंतर्गत थाना क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।

    इसी क्रम में सोमवार को कोतवाली मलिहाबाद अंतराष्ट्रीय नारी सुरक्षा के अंतर्गत मलिहाबाद थाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बच्चों को सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कराया गया । इसके साथ ही मिशन शक्ति के अंतर्गत बॉक्सिंग खेलने वाले बच्चों को बीजे वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बॉक्सिंग किट प्रदान की गई । बीजे वेलफेयर फाउंडेशन के आयोजक बिनोद सिंह व राहुल शर्मा ने बताया कि संसाधनों की कमी होने के कारण यह बच्चे अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने में वंचित न रह सके इसके लिए उनको बॉक्सिंग किट प्रदान की गई।

    मलिहाबाद क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र के साथ ही गाँव कस्बे की महिलाएं भी शामिल रही । कार्यक्रम में महिलाओं को मिशन शक्ति तथा महिला हेल्पडेस्क के बारे में जानकारी दी गई तथा उनको उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया ।

  • जिला पंचायत में संगीता यादव की दावेदारी से अन्य प्रत्याशियों की धड़कनें हुईं तेज


    लखनऊ। काकोरी जिला पंचायत सीट का आरक्षण महिला पद के लिए घोषित होते ही क्षेत्र के एक जनप्रिय मिलनसार सहकारी संघ लिमिटेड काकोरी सभापति एवं ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष केशरी राव धारा सिंह यादव ने अपनी पत्नी संगीता यादव की प्रबल दावेदारी घोषित कर अन्य संभावित उम्मीदवारों के द्वारा बनाये गये चुनावी गणित के फार्मूले पर शुरुआती दौर में फिलहाल अभी ब्रेक सा लगा दिया है। यही नहीं अन्य प्रत्याशियों को बगले झांकने को मजबूर कर उनके दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए लगभग आधा दर्जन लोगों के नाम चर्चा में आ रहे हैं। केशरी राव धारा सिंह यादव एक तो युवा और हर दिल अजीज है, जिनका क्षेत्र में कहीं कोई विरोध भी नहीं है। उनकी लोकप्रियता का आकलन यहां से किया जा सकता है कि वह सहकारी संघ लिमिटेड काकोरी के निर्विरोध सभापति चुने गए थे, जिससे वह क्षेत्र की सम्मानित जनता का दिल जीत रहे हैं। काकोरी विकास खंड लखनऊ की जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या-14 जैसी सीट पर उनके सजातीय यादव मतों के अलावा मुस्लिम, ठाकुर, ब्राम्हण, रावत, लोधी, मौर्य, सविता, कुरील आदि मतों की भी काफी संख्या में मतदाता है। इनमें उनकी मजबूत पकड़ के कारण अन्य उम्मीदवारों के दिलों की धड़कन तेज होने लगी हैं। वार्ड नंबर-14 की सीट महिला के लिए आरक्षित है। यहां पर क्षेत्र के लोकप्रिय पत्रकार केशरी राव धारा सिंह यादव ने अपनी पत्नी संगीता यादव की मजबूती से दावेदारी की है। इस क्षेत्र के पिछड़े आंकड़े जो रहे हैं, उसमें जनता के बीच में रहने वाले ही चुनाव जीते आ रहे हैं। फिलहाल सभी संभावित उम्मीदवारों द्वारा क्षेत्र में अपनी-अपनी दावेदारी के कटआउट, होर्डिंग, पोस्टर गांवों में लगाकर चुनाव प्रचार धीरे-धीरे शुरू कर दिया गया है। वहीं केशरी राव धारा सिंह यादव ने अभी तक क्षेत्र में कोई भी कटआउट या होर्डिंग पोस्टर नहीं लगाया है। वह केवल क्षेत्र में जाकर लोगों से मिलकर जनसमर्थन मांग रहे हैं, जिस पर उनको क्षेत्र में जनता का भारी जन समर्थन मिल रहा है। बताया जाता है कि केशरी राव धारा सिंह यादव की क्षेत्र में भाजपा, सपा, बसपा सहित अन्य राजनीतिक दलों में मजबूत पकड़ मानी जाती है। इस कारण सभी दलों के लोग चुनाव में उनका भरपूर समर्थन कर रहे हैं। यही कारण है कि अन्य सम्भावित प्रत्याशियों की अभी से नींद उड़ी हुई है।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor


  • फेस ग्रुप से 28 लोग महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित। मुख्य अतिथि रहे बजरंगी भाई जान फेम बॉलीवुड एक्टर मनोज बख्शी। आकर्षण का केंद्र टीवी एक्टर ज्ञान भारती।

    लखनऊ। फेस ग्रुप द्वारा महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड 2021 का आयोजन विपिन खंड स्थित संगीत नाटक एकेडमी में किया गया। टीम केयर इंडिया रिसर्च फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष शहजादे कलीम की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में बजरंगी भाई जान फिल्म से प्रसिद्धि पाने वाले बॉलीवुड एक्टर मनोज बख्शी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे व टीवी एक्टर ज्ञान भारती आकर्षण का केंद्र रहे।
    फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी ने बताया कि मशहूर वोल्टेज स्टेबलाइजर कंपनी सर्वोकाँन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में उन चुनिंदा 28 लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में कर्तव्य से आगे बढ़कर देश व समाज के बेहतर निर्माण में अपनी अहम भूमिका भूमिका निभाई है। फेस ग्रुप की महाप्रबंधक नेहा शर्मा ने बताया कि देश के कई शहरों व राज्यों में अवार्ड वितरण के बाद अब लखनऊ में भी समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पत्रकारिता, कला, साहित्य व फिल्म जगत के कर्मठ लोगों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया इस सम्मान कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात,तमिलनाडु, मणिपुर आदि राज्यों से करीब 300 आवेदन हमें प्राप्त हुए। इसमें समाजसेवी नवीन सेठ, परवेज आलम, विश्वास ज़ुल्का, मेराज अंसारी एडवोकेट, फिल्म मेकर डीके वासुदेव, समाजसेवी डॉ एमआर अंसारी, आर्ट प्रमोटर निशु त्यागी, गायक शशि सीकर, स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉक्टर पूजा दीवान, डॉक्टर दिलशाद, पत्रकारिता के फ़ील्ड से विटनेस टुडे के संपादक सुशील दुबे और सैयद रजा हुसैन रिजवी, वामिक खान, सैयद सकासिम, समाजसेवी मोहम्मद अब्दुल रहमान, फैशन फील्ड से सिंबुल आसिफ, आर्ट एंड कल्चर फ़ील्ड से जावेद अख्तर, अंकिता बाजपेई, सिनेमा फील्ड से ज्ञान भारती, समर खान, जेके सिन्हा, अंकिता वाजपेई, शिक्षा के क्षेत्र से डॉक्टर तरन्नुम रफीक, जी थिंलागर,समाजसेवी शकील अहमद, बिपिनचंद्र ‌रावजी भाई पटेल, डॉक्टर आई एस ज़मा, शोएब फारुकी, डॉक्टर एस थिरुवेंकटमूर्ति आदि लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता, नवाब मीर अब्दुला, दबीर, टीम क़ेयर इंडिया की कोषाध्यक्ष अफ़रोज़ खान सिद्धकी, हिमानी खनेजा चौहान, कल्पना गुप्ता, निहारिका सिंह,नीतू कोइराला, पूजा सिंह, सीमा राठौर, अर्चना शुक्ला, मोहम्मद शबाब, अब्दुल हलीम, डॉ अनवर, अब्दुल वाहिद, शांतनु मालवीय, डॉक्टर मोहम्मद, मो. मुबासशिर, शाहिद सिद्दीक़ी, आज़ाद हफ़ीज़, न्यूज़ कवरेज के हेड मो इमरान, बलबीर सिंह उम्मीद, ज़ुबेर अहमद,सलाहुद्दीन शिबू एडवोकेट, इमरान अहमद, जफरुल खान, निखहत खान, राजेंद्र सिन्हा,इमरान कुरेशी, इरशाद राही आदि को गेस्ट ऑफ ऑनर के सम्मान से नवाजा गया।

    इस अवसर पर दिल्ली व लखनऊ के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समर खान,अभिषेक खंडेलवाल,तान्या श्रीवास्तव, सुमिता श्रीवास्तव की गायकी को खूब सराहा गया। रितिका गुप्ता व वैशाली जैन के डांस परफॉर्मेंस की भी भूरी भूरी प्रशंसा हुई। मंच का संचालन जेसमीन झा व शिखा गुलाटी द्वारा किया गया।

  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने प्रधान डाकघर में महिला कर्मियों को किया सम्मानित

    कोरोना काल में महिला डाककर्मियों ने निभाई अहम भूमिका-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
    सामाजिक व आर्थिक बदलाव लाने में नारी की अहम भूमिका – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

    वाराणसी। नारी आज न सिर्फ सशक्त हो रही है, बल्कि लोगों को भी सशक्त बना रही है। नारी सशक्तिकरण के लिए डाक विभाग द्वारा तमाम सेवाएँ संचालित की जा रही हैं। सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर विभिन्न बचत योजनाओं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और डाक जीवन बीमा में महिलाओं को निवेश के लिए प्रेरित कर उनका आर्थिक सशक्तिकरण भी किया जा रहा है। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पर प्रधान डाकघर, वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में उक्त उद्गार व्यक्त किये। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने डाक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर उनकी हौसला आफजाई की, वहीं विभिन्न बचत योजनाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा में तमाम बालिकाओं व महिलाओं के खाते खुलवाकर उन्हें पासबुक व बांड प्रदान कर आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण की ओर उन्हें प्रेरित किया।

    पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि कोरोना काल में महिला डाककर्मियों ने घर-घर जाकर सेवाएँ प्रदान कीं। दवाओं, खाद्य सामग्री के वितरण से लेकर घर बैठे पैसे के भुगतान में अहम योगदान दिया। वाराणसी में सिटी डाकघर को महिला डाकघर के रूप में स्थापित किया गया है। डाकघरों में आवर्ती जमा खाता में निवेश हेतु महिला अभिकर्ताओं को ही बढ़ावा दिया गया है। भारत सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत महिलाएं आज सामाजिक व आर्थिक बदलाव की नई कहानियां गढ़ रही हैं। ऐसे में नारी का आर्थिक सशक्तिकरण आज सिर्फ एक जरूरत ही नहीं बल्कि विकास और प्रगति का अनिवार्य तत्व है।

    वाराणसी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर सुमीत कुमार गाट ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के माध्यम से ही समाज और राष्ट्र को और अधिक मजबूत किया जा सकता है।

    सहायक निदेशक शम्भु राय ने कहा कि डाकघरों का माहौल सदैव से वूमेन फ्रेंडली रहा है।

    इस अवसर पर वाराणसी पश्चिमी मण्डल के अधीक्षक डाकघर राम मिलन, सीनियर पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर वाराणसी चंद्रशेखर सिंह बरुआ, सहायक अधीक्षक सुरेश चंद्र, आईपीपीबी मैनेजर सुबलेश सिंह, श्रीप्रकाश गुप्ता, सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी व महिलाएं उपस्थित रहीं।

    सम्मानित होने वाली महिलाएं-

    पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी सिटी डाकघर की पोस्टमास्टर सी. अनीता ब्रांच पोस्टमास्टर आशापुर, मंजू मिश्रा ब्रांच पोस्टमास्टर सिखारी बड़की, निर्मला देवी डाक सहायक राजिया हसन, सुनीता पटेल, प्रतिमा मौर्य, मंजू, अभिलाषा राजन, अजिता भार्गव, डीएलडब्ल्यू डाकघर की पोस्टमैन कविता गुप्ता, एमटीएस संवर्ग में जहां आरा आलम, राधा देवी, स्पोर्ट्स हेतु रुपाली रॉय, पोस्टमास्टर अस्सी व महिला अभिकर्ता मंजू देवी को सम्मानित किया।

  • मदरसे में कराई पुताई, पैसे मांगे तो मजदूर को पीटा। राशन लेने जा समय दिया घटना को अंजाम।
    पुलिस ने एससी एसटी सहित कई धाराओं में मुकदमा किया दर्ज।

    लखनऊ। कोतवाली मलिहाबाद क्षेत्र में रविवार को एक गांव में कोटेदार के यहां राशन लेने जा रहे एक मजदूर को उसी गांव के 2 लोगों ने बेरहमी से पीटकर गंभीर घायल कर दिया। पीड़ित के पिता ने मलिहाबाद कोतवाली पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

    मलिहाबाद क्षेत्र के भदवाना गांव निवासी विजय कुमार उर्फ पप्पू गांव में ही राशन लेने जा रहा था। उसी दौरान गांव के शमशुल हक व इमामउल हक पुत्र जहीर ने बेरहमी से मारा पीटा। पीड़ित ने बताया कि वह पुताई का काम करता है। इमामउल हक व शमशुल हक ने अपने घर व मदरसे की पुताई करवाई थी, जिसकी मजदूरी का रुपया उन लोगों ने उसे नहीं दिया था। कुछ दिन पूर्व पप्पू ने अपनी मजदूरी के पैसे मांगे थे। इसी बात को लेकर राशन लेने जाने के दौरान उक्त दोनों लोग रास्ते में मिले और विजय उर्फ पप्पू को गालियां देने लगे। विरोध करने पर बेदर्दी से उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित के पिता मिश्री लाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके बेटे विजय कुमार उर्फ पप्पू के आंख, कान और मुंह फोड़ दिया है, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

  • परिचालक-यात्री विवाद में तीन घंटे फंसे रहे यात्री
    -मामूली कहासुनी मारपीट में हुयी तब्दील
    – परिचालक ने रच डाला लूट का ड्रामा

    बिजनौर। कोटद्वार से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो की बस में यात्री व बस परिचालक के बीच मामूली विवाद हो गया। इसके चलते मारपीट हो गयी। परिचालक ने नजीबाबाद के आजाद चौक पर रोककर पुलिस को गुमराह करते हुए कैश लूटने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद रोडवेज बस के खड़े रहने से बस में सवार यात्रियों को घंटों प्रतीक्षा के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका। जिसकी वजह से .यात्रियों को तेज धूप में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
    रविवार को पूर्वाह्न करीब ११ बजे उत्तराखंड के कोटद्वार डिपो की बस संख्या के ०७ पीए-३०१९ सवारियां लेकर कोटद्वार से दिल्ली के लिए रवाना हुयी। कोटद्वार डिपो की उक्त बस में किसी बात को लेकर परिचालक संदीप कुमार की तहसील के ग्राम मड़का निवासी धर्मेंद्र कश्यप और उनके पुत्र संजीव कुमार से कहासुनी हो गयी। बताया गया कि बस में सीट को लेकर परिचालक और यात्री के बीच कहासुनी हुई। आरोप है कि बस के परिचालक संदीप कुमार ने यात्री के साथ मारपीट की। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। यात्री और बस परिचालक के बीच जमकर मारपीट होने के बाद बस परिचालक ने ११२ नंबर वाहन को नजीबाबाद-बिजनौर मार्ग स्थित आजाद चौक पर खड़ा देख बस को रुकवा लिया। साथ ही उसने पुलिस को कैश लूटने का प्रयास करने की सूचना दे दी। इसी बीच सूचना मिलने पर भाकियू नेता बाबूराम तोमर, वीर सिंह, ऋषिपाल, राबिन, कुलदीप आदि भी मौके पर पहुंच गए। किसान नेताओं ने बस परिचालक की ओर से झूठा आरोप लगाने का विरोध किया। पुलिस दोनों पक्षों को जलालाबाद पुलिस चौकी ले गई। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नजीबाबाद डिपो प्रभात चौधरी, डिपो इंचार्ज भाईलाल भी मौके पर पहुंच गए। बस में बैठे यात्रियों ने परिचालक की ओर से मारपीट शुरू करने के बाद हंगामा होने और कैश लूट का आरोप भ्रामक होने की जानकारी दी। किसान नेताओं ने परिचालक को निलंबित करने की मांग की। हालांकि बस में बैठी सवारियों के बयानों के आधार पर छानबीन करने पर मामला झूठा व मनगढ़ंत पाया गया। जिस पर रोडवेज बस परिचालक संदीप कुमार ने अपनी गलती स्वीकार की। जिसके बाद मामला शांत हो गया। इस दौरान बस को रोककर रखे जाने की वजह से बस में सवार बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों सहित सबी सवारियों को तेज धूप में रहते हुए मामला शांत होने तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। शाम को तीन बजेे के बाद बस दिल्ली के लिए रवाना की जा सकी। जिससे यात्रियों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

  • पिंजरे में फंस ही गया गुलदार, जंगल में छोड़ेगा वन विभाग। क्षेत्र के ग्राम अलियारपुर में रविवार प्रात: श्याम सिंह के 10 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार को गुलदार ने मार डाला था।

    बिजनौर।अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम अलियारपुर में रविवार को देर शाम शाम एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि यह वही गुलदार है, जिसने सुबह के समय किशोर को मौत के घाट उतार दिया था।
    क्षेत्र के ग्राम अलियारपुर में रविवार प्रात: श्याम सिंह के 10 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार को गुलदार ने मार डाला था। घटना के वक्त श्याम सिंह अपने परिवार के साथ गांव के ही किसान ब्रहम्पाल सिंह के सरसों के खेत में लाही काटने के लिए गया हुआ था। घटना के बाद पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों की पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई थी। बताया गया है कि अक्रोशित पीडित परिवार व ग्रामीणों ने पांच लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने सांत्वना देने के साथ ही उनकी मांग प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में ही आसपास हमलावर गुलदार की मौजूदगी का दावा किया जा रहा था। इस पर वन विभाग द्वारा घटनास्थल के ईर्दगिर्द दो पिंजरे लगाकर एक में कुत्ता तथा दूसरे में बकरा बांध दिया गया। कुछ ही देर के बाद गुलदार पिंजरे में जा घुसा। गुलदार के पकड़े जाने की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
    दूसरी ओर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसबल सहित सीओ सुनीता दहिया तथा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मौके पर पंहुच गए। डीएफओ एम. सेम्मरान ने किशोर के हमलावर गुलदार के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि गुलदार को घने जंगल में छोड़ा जाएगा।

    पांच महीने में तीसरी वारदात
    अफजलगढ़ क्षेत्र में गुलदार के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले भोजपुर में एक महिला पर हमले के बाद कैमरा ट्रैप और पिंजरा लगाया गया था। काफी प्रयास के बाद भी वह पकड़ में नहीं आ रहा था। पिछले 5 महीने में छोटे बच्चों को मारने की यह तीसरी घटना है। भयभीत ग्रामीण जंगल में जाने से कतरा रहे थे।
    ———-

  • Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, Jio ने अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किए 5 नए डाटा प्लान, आइए जानें इन प्लान्स के बारे में

    दिल्ली। रिलायंस Jio ने देश में अपने जियो फोन यूजर्स के लिए नया डाटा प्लान लांच किया है। इन प्लान की कीमत 22 रुपये से शुरू होकर 152 रुपये तक है। यह प्लान केवल डाटा बेनेफिट ही प्रदान करते हैं।

    जानें इन पांच नए प्लान के बारे में-

    1. 22 रुपये वाला जियो प्लान – 22 रुपये के नए डाटा प्लान में जियो 2 जीबी 4G हाई स्पीड इंटरनेट डाटा प्रदान करता है। यह 28 दिनों के लिए मान्य है। FUP खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है।

    2. 52 रुपये का डेटा पैक – 52 रुपये के डाटा पैक में ग्राहकों को 6 जीबी 4जी हाई-स्पीड में डेटा प्राप्त होता है, जिसकी वैधता भी 28 दिन की ही है। डाटा सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो ऐप का वहीं सब्सक्रिप्शन इस प्लान में भी मुफ्त मिलेगा।

    3. 72 रुपये का डेटा पैक – 72 रुपये के डेटा पैक में डेली 0.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा 28 दिन तक की वैधता के साथ मिलता है। इसका मतलब यह है कि इस पैक में आपको कुल मिलाकर 14 जीबी हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है।

    4. 102 रुपये का डेटा पैक – जियो 102 रुपये का भी डाटा पैक लेकर आया है, जिसमें प्रतिदिन 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलता है। 102 रुपये वाले पैक में कुल मिलाकर 28 जीबी 4जी डाटा उपलब्ध कराया जाता है।

    5. 152 रुपये का डेटा पैक – आपको बता दें कि 152 रुपये वाले पैक में डेली 2 जीबी डेटा मिलता है। 152 रुपये वाले इस पैक में जियो फोन यूजर्स को कुल मिलाकर 56 जीबी 4जी डाटा मिलता है।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • निर्दोष विष्णु तिवारी 19 साल जेल में क्यों रहा: मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी से तलब की रिपोर्ट

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के विष्णु तिवारी को निर्दोष होते हुए भी दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट में 19 साल तक जेल में रहने के मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आगरा के मानवाधिकार कार्यकर्ता नरेश पारस की शिकायत पर मुख्य सचिव और डीजीपी उत्तर प्रदेश को पत्र लिखा गया है। इसमें दोषपूर्ण विवेचना पर विवेचक पर कार्रवाई और पीड़ित को मुआवजा दिलाने के लिए कहा है। आयोग ने छह सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है। 

    मानवाधिकार कार्यकर्ता नरेश पारस ने अपने पत्र में लिखा कि ललितपुर के थाना महरौली के गांव सिलावन के रहने वाले विष्णु (46) पुत्र रामेश्वर के खिलाफ वर्ष 2000 में दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वर्ष 2003 में आरोपी को केंद्रीय कारागार आगरा में स्थानांतरित किया गया था। 

    पिछले दिनों विष्णु को हाईकोर्ट ने निर्दोष करार दे दिया। वह 19 साल से जेल में थे। इस अवधि में उनके माता-पिता के साथ दो भाई की मौत हो गई। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से विष्णु अपने केस में पैरवी नहीं कर पाए थे। बाद में विधिक सेवा समिति की ओर से मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था।
    पत्र में बासौनी के पति-पत्नी को हत्या के मामले में जेल भेजने का भी जिक्र किया गया। वह पांच साल से जेल में बंद थे। एक महीने पहले दोनों निर्दोष पाए गए। कोर्ट से बरी होने के बाद दोनों को बच्चों के लिए भटकना पड़ा। बमुश्किल उन्हें बच्चे मिल पाए थे। बच्चों को अनाथालय में रहना पड़ा था। 

    नरेश पारस ने पत्र में गलत तरीके से चार्जशीट लगाने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही कहा है कि पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए। धनराशि विवेचना में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों से ली जाए। 

    केस 1: जो गुनाह कभी किया नहीं उसकी 19 साल सजा काट आए विष्णु तिवारी, सदमे में मर गए मां-बाप व भाई

    कहा जाता है भले ही दोषी को सजा मिलने में वक्त लगे लेकिन एक निर्दोष को कभी सजा नहीं होनी चाहिए क्योंकि उसे व उसके परिवार वालों को जो तिरस्कार झेलना पड़ता है उससे न जाने कितनी जिंदगियों का जीना मुश्किल हो जाता है, ऐसा ही कुछ हुआ यूपी के विष्णु तिवारी के साथ.


    एक दलित महिला का बलात्कार करने का आरोप जब 18 वर्षीय विष्णु तिवारी पर लगा तो साथ ही एससीएसटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई, 19 साल 3 महीने 3 दिन में एक निर्दोष शख्स ने क्या क्या खोया इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है, पूरा परिवार इस केस की वजह से बदमानी का दुख झेलते झेलते जिंदगी की जंग हार गया.

    अब जब विष्णु तिवारी जेल से वापस लौटे तो उन्हें घर में छोटे भाई का परिवार व विधवा भाभी की तंग हालत दिखी, वह बताते हैं उन्हें कभी जमानत तक नहीं मिली, केस लड़ते हुए 5 एकड़ जमीन भी चली गई. जेल में उनके पिता की मौत की खबर उनसे छिपाई गई. उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी विष्णु तिवारी आज निर्दोष साबित होने पर खुशी नहीं मना पा रहे हैं क्योंकि कानून की लापरवाही ने उनसे इतना कुछ छीन लिया है कि जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है.

    महरौली कोतवाली के अंतर्गत सिलावन ग्राम के इस मामले ने लोगों का गुस्सा, SC/ST एक्ट का दुरुपयोग करने वालों पर उतर रहा है. पिता रामेश्वर प्रसाद तिवारी, बेटे को जेल होने के बाद सदमे में थे फिर उन्हें लकवा हो गया और उनकी मौत हो गई, बड़े भाई दिनेश तिवारी की मौत हुई फिर हार्ट अटैक से भाई रामकिशोर तिवारी की मौत हुई और फिर सदमे से मां का भी स्वर्गवास हो गया.

    विष्णु ने कहा कि 19 साल में सबकुछ उजड़ चुका है। साल 2014 में पिता की मौत हो गई थी। एक साल बाद मां ने भी बीमारी से दम तोड़ दिया था। इसके बाद बड़े भाइयों राम किशोर और दिनेश की भी मौत हो गई। पिता की मौत के बारे में गांव के परिचित ने पत्र भेजकर बताया था। लेकिन मां व दो भाइयों की मौत का पता तीन साल बाद चला था। साल 2018 में छोटा भाई महादेव जेल में मिलने आया तो उसी ने बताया था कि अब मां नहीं रही।

    नाइंसाफी की हद है कि किसी के भी अंतिम संस्कार के लिए विष्णु तिवारी को बेल नहीं मिली. अब समाज सवाल करता है कि क्या कानून उनके 19 साल वापस लौटा सकता है. एक आपसी रंजिश ने विष्णु तिवारी से उसकी जवानी, परिवार छीन लिया, उनके व परिवार के लिए भारी मुआवजे की मांग की जा रही ताकि वह बची जिंदगी सुख चैन से बिता सकें.

    केस 2: हत्या के आरोप में बेगुनाह दंपति ने पांच साल तक काटी जेल, अब पहचान नहीं रही बेटी

    कहते हैं कानून अंधा होता है, कभी-कभी ऐसे व्यक्ति को सजा मिल जाती है, जिसने गुनाह किया ही नहीं होता। ऐसे हालात में उसे अपनी बेगुनाही साबित करने में एक लंबा वक्त गुजर जाता है। इस बीच वह बहुत कुछ खो चुका होता है, यहां तक कि उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा और जीविका के संसाधन भी खत्म हो चुके होते हैं। ऐसी ही दूसरी घटना यूपी के आगरा जिले के रहने वाले एक दंपति के साथ हुई। यहां एक दंपति को बिना किसी अपराध के पांच साल तक जेल की सजा काटनी पड़ी।

    आगरा के बाह तहसील स्थित जरार क्षेत्र में रहने वाले इस दंपति पर मुसीबतों का पहाड़ तब टूट पड़ा जब इसी क्षेत्र में रहने वाले योगेन्द्र सिंह के पांच साल के बेटे रंजीत की हत्या हो गयी, जिसका आरोप योगेन्द्र सिंह ने पड़ोस में रहने नरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी नजमा पर लगाया। नरेंद्र और नजमा अपनी जीविका चलाने और बच्चों का पालन पोषण करने के लिए सब्जी की दुकान लगाते थे, लेकिन इस घटना के बाद उनकी जिन्दगी पूरी तरह से पलट गयी। केस की विवेचना तत्कालीन पुलिस अधिकारी ब्रह्मा सिंह ने की। उन्होंने नरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी पर बच्चे की हत्या का इल्जाम लगाते हुए चार्जशीट भी दाखिल कर दी, जिसके बाद दोनों को जेल हो गयी और इनके दोंनो बच्चों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

    इस दंपति को अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पांच साल तक कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी तब जाकर इन्हें जेल से रिहा किया गया। अदालत ने यह भी आदेश दिया कि पीड़त को मुआवजा दिलाने के साथ ही विवेचक पर सख्त कार्रवाई की जाए।
    जेल से छूटने के बाद इस दंपति को अपने बच्चों के बारे में पता लगाने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि बच्चों को कानपुर के बाल सुधार गृह में रखा गया है। काफी जद्दोजहद के बाद उन्‍हें उनके बच्चे तो मिल गए लेकिन अब वह थाने में जमा अपने कागजात के लिए परेशान हैं। दंपति किसी तरह अपने बच्चों तक तो पहुंच गया लेकिन उसकी बेटी उसे पहचान तक नहीं सकी।

    बिना जांच किए लगा दी चार्जशीट

    अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में 6 गवाहों के साथ ही 32 सुबूत पेश किए गए. अभियुक्त की ओर से गवाहों से जिरह अधिवक्ता वंशो बाबू ने की. जिरह में विवेचक ने कोर्ट में स्वीकार कर लिया कि बच्चे की हत्या को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश था इसलिए हत्या का कारण जानने प्रयास नहीं किया. विवेचक ने स्वीकार किया कि आनन-फानन में विवेचना पूर्ण करके चार्जशीट लगा दी।

    एडीजे के फैसले ने पुलिसिया सिस्टम की बड़ी लापरवाही को उजागर कर दिया है. बिना सबूत के जल्दबाजी में पुलिस ने हत्या जैसे जघन्य मामले में जिस तरह से निर्दोष दंपति को जेल भेजा था उससे पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.

  • गुलदार ने बनाया 10 वर्षीय बालक को शिकार

    गुलदार के हमले में 10 वर्षीय बालक की मौत बिजनौर। अफजलगढ़ के ग्राम अलियारपुर में गुलदार ने 10 वर्षीय बालक को शिकार बना लिया। परिजनों के खेत में काम करने के दौरान हुए हमले में बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना से आक्रोशित पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
    जानकारी के अनुसार ग्राम अलियारपुर निवासी श्याम सिंह अपने परिवार के साथ गांव के ही किसान ब्रहम्पाल सिंह के सरसों के खेत में लाही काटने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान उसके पुत्र नितेश कुमार (12 वर्ष) को पीछे से आया गुलदार उठा ले गया। परिवार वालों के काफी शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया, लेकिन तब तक नितेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ एएसपी अनित कुमार, क्षेत्राधिकारी सुनीता देवी, कोतवाल नरेश कुमार, वन विभाग के रेंजर वीरेंद्र सिंह बोरा, डिप्टी रेंजर सुनील कुमार राजौरा व अन्य वन कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की।
    बताया गया है कि अक्रोशित पीडित परिवार व ग्रामीणों ने पांच लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने सांत्वना देने के साथ ही उनकी मांग प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उधर घटना से गांव व क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। वन विभाग कर्मियों ने बताया कि जल्द ही पिंजरा लाकर गुलदार को पकड़ा जाएगा।
    ————

  • अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनित कुमार

    त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देेनजर एएसपी पूर्वी का मतदात केन्द्रों पर भ्रमण। भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च।

    बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनित कुमार ने स्योहारा थानांतर्गत सहसपुर पुलिस चौकी का भ्रमण करने के साथ ही कस्बे में पैदल मार्च किया।
    एएसपी ने त्रिस्तरीय चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भी भ्रमण कर वहां सुरक्षा और आवागमन के रास्तों का जायजा लिया। उन्होंने नगर के हिस्ट्रीशीटरों की जांच के अलावा पूर्व में चल रहे विवादों से सम्बन्धित मामलों की जांच की। इसके बाद नगर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया, ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। भ्रमण के दौरान एएसपी पूर्वी के साथ थानाध्यक्ष स्योहारा नरेन्द्र कुमार गौड़ व भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बनने के बाद अनित कुमार का स्योहारा थानाक्षेत्र में यह पहला दौरा था।

    विदित हो कि बिजनौर जिले के पुलिस सिस्टम में बदलाव किया गया है, जिसके तहत जिले में सभी 23 थानों को दो की जगह तीन अपर पुलिस अधीक्षकों में बांटा गया है। इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी का एक और पद सृजित किया गया है। इससे पहले जिले में दो पद एएसपी सिटी और एएसपी ग्रामीण हुआ करते थे। अनित कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बनाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यक्षेत्र के अधीन 9 थाने, अपर पुलिस अधीक्षक के अधीन 8 थाने और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के कार्यक्षेत्र में 6 थाने हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के लिए अफजलगढ़ और धामपुर सर्किल को मुख्यालय बनाया गया है।

  • डा. भानु प्रकाश वर्मा को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
    बने मंडल मुरादाबाद व सदस्यता अभियान प्रभारी

    डॉ. भानु प्रकाश वर्मा

    बिजनौर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सौरभ कुमार के निर्देश पर एसोसिएशन के प्रदेशीय महासचिव (संगठन) महेंद्र नाथ सिंह द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष डॉ0 भानु प्रकाश वर्मा को मंडल मुरादाबाद का प्रभारी/सदस्यता अभियान प्रभारी मनोनीत किया गया है।
    प्रदेश संगठन के अध्यक्ष सौरभ कुमार एवं प्रदेश महासचिव (संगठन) महेंद्र नाथ सिंह ने उनसे संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने, प्रतिक्षण कार्य एवं संगठन को और मजबूत बनाने में निरंतर योगदान की अपेक्षा की है। डॉ0 भानु प्रकाश वर्मा के मनोनयन पर इकाई जनपद एसोसिएशन के मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष/जिला महामंत्री बिजनौर नरेश भास्कर, जिला उपाध्यक्ष डॉ0 राहुल चौधरी, डॉ0 आलम फरीदी, डॉ नरेश पाल सिंह, रोहित चौहान, पुनीत गोयल, कोषाध्यक्ष डॉ0 धर्मेंद्र सिंह, ऑडिटर विनोद शर्मा, महेश शर्मा, सरदार गुणवंत सिंह, मूलचंद चौधरी, तहसील अध्यक्ष इंदर सिंह चौहान अवनीश शर्मा, ललित जोशी, यशपाल सिंह, कमल सिंह, अशोक गुप्ता, शेर सिंह चौधरी, देवेंद्र चौधरी, सुनील नारायण, धर्मेंद्र भुईयार, आयुष, विक्रांत त्यागी, रामकुमार, डॉ0 अशोक शर्मा, वीर सिंह, तेजपाल सिंह, नरेश फौजी, मूलचंद चौधरी, कौशल शर्मा, नीरज शर्मा, फिरोज आलम, परम सिंह, राम रतन, सुरेंद्र शर्मा, मास्टर जितेंद्र सिंह, दिनेश द्विवेदी, मनोज एरन, मनोज शर्मा, बृजेश चंद्र शर्मा, विनय मोहन, नरेंद्र भार्गव, विनीत, नवाबुद्दीन, सज्जन खां, डॉक्टर अमानत अली, राकेश शर्मा, भोनेंद्र शर्मा, डॉक्टर हेमेंद्र सिंह, गौरव जोशी, फहीम अहमद, नारायण किशोर, संजीव मिश्रा, धनंजय सिंह, रोहित कुमार, डॉ0एहतेशाम, विजेंद्र शर्मा, अनुज शर्मा, बबलू चौहान, विवेक गुप्ता, मोहम्मद इमरान अंसारी, मोहम्मद शाहिद, डॉक्टर शमीम अहमद, वीरेंद्र चौधरी, इदरीस अंसारी, धर्मवीर आदि पत्रकारों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब संगठन को और अधिक गतिशीलता मिलेगी। उन्होंने इसे जनपद के पत्रकारों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • क्या उत्तर प्रदेश के पंचायती चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव का लिटमस टैस्ट साबित होंगे ?

    (बांदा से सुजल कुमार)


    लखनऊ।आगामी चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में राजीनीतिक हलचल तेज हो चुकी है। राज्य चुनाव आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सन्दर्भ में विज्ञप्ति जारी कर दी, हालाकि आयोग ने तिथियों को लेकर कोई भी जानकारी साझा नही किया है, पर चुनाव की आहट सुनते ही राजनितिक गलियारों में गतिविधि तेज हो चली है। सभी राजनितिक दल बूथ के स्तर पर अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त करना शुरू कर चुके हैं और पंचायत तथा टोलों स्तर के बैठकों का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

    राजनितिक विश्लेशकों की मानें तो यह पंचायत चुनाव आगामी विधानसभा चुनावों के रुझान को तय करेंगे। इसलिए यह पंचायत चुनाव जनता के मूड का लिटमस टैस्ट है।
    इस बार सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस के अलावा शिवसेना और भागीदारी संकल्प मोर्चा (जिसमें लगभग 8 से 9 पार्टियां शामिल है) भी उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव के मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। देखा जाए तो शिव सेना एवं संकल्प मोर्चा आगामी पंचायत चुनाव में राज्य के बड़ी चार पार्टियों का खेल बिगाड़ सकती हैं क्योंकि गत वर्ष हुए बिहार विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए देखा जाए तो बिहार में भी छोटी पार्टियां विधानसभा में सभी बड़ी पार्टियों के लिए वोट कटवा साबित हुई थीं।
    हालांकि अगर उप्र में पंचायत चुनाव के लिहाज़ से देखें तो, कृषि कानून को जनता स्वीकार या खारिज भी कर सकती है। इससे पहले जहाँ पंजाब निकाय चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया, वहीं गुजरात में हुए निकाय चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की। इन सब के अलावा पंचायत चुनाव में स्थानीय मुद्दे भी समीकरण निर्धारित करने में उपयोगी साबित हो सकते हैं।

  • जन औषधि दिवस सप्ताह-2021 समारोह का समापन आज। जन औषधि दवाओं की कीमत कम से कम 50 प्रतिशत और कुछ मामलों में ब्रांडेड दवाओं के बाजार मूल्य का 90 प्रतिशत तक कम है। 5 मार्च, 2021 तक 593.84 करोड़ रुपये (एमआरपी पर) की बिक्री। देश के आम नागरिकों के लगभग 3600 करोड़ रुपये की हुई बचत।

    नई दिल्ली। उत्तम गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिये जन औषधि दिवस सप्ताह-2021 समारोह का छठा दिन शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान, मोटर साइकिल रैली, पदयात्रा और मानव श्रृंखला जैसी गतिविधियां देश भर में जन आयुषी मित्र और जन आयुषी केंद्र मालिकों की बीपीपीआई टीम द्वारा आयोजित की गईं। इन आयोजनों के माध्यम से, जनता को जेनेरिक दवाओं की प्रभावकारिता और शक्ति के बारे में बताया गया, जो जन औषधि केंद्रों में बहुत कम कीमतों पर बेची जा रही हैं, इस प्रकार जेनेरिक दवाओं के बारे में लोगों के आम मिथक को तोड़ दिया गया है।

    प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के तहत एक दवा की कीमत शीर्ष तीन ब्रांडेड दवाओं के औसत मूल्य के अधिकतम से 50 प्रतिशत कम मूल्य के सिद्धांत पर रखी गई है। इसलिए, जन औषधि दवाओं की कीमत कम से कम 50 प्रतिशत और कुछ मामलों में ब्रांडेड दवाओं के बाजार मूल्य का 90 प्रतिशत तक कम है। चालू वित्त वर्ष 2020-21 में, पीएमबीजेपी ने 5 मार्च, 2021 तक 593.84 करोड़ रुपये (एमआरपी पर) की बिक्री की है। इसके कारण देश के आम नागरिकों के लगभग 3600 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

    जन औषधि दिवस सप्ताह- 2021 पूरे देश में 7400 से अधिक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों के माध्यम से मनाया जा रहा है। जन स्वास्थ्य केंद्र मालिक स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं। 1 मार्च 2021 को स्वास्थ्य जांच कैंप की मेजबानी करके समारोह शुरू हुआ। दूसरे दिन ब्लड प्रेशर की जांच, मधुमेह की जांच, मुफ्त डॉक्टर परामर्श, मुफ्त दवा वितरण आदि की व्यवस्था की गई, जिसमें ‘जन औषधि परिचर्चा’ आयोजित की गई थी। यह चर्चा डॉक्टरों, अस्पतालों, क्लीनिकों और अन्य हितधारकों के सहयोग से बीपीपीआई के दल ने, जन आयुषी मित्र और जन आयुष केंद्र के मालिकों द्वारा आयोजित की गई। जन औषधि दिवस सप्ताह के तीसरे दिन यानी 3 मार्च, 2021 को, बीपीपीआई की टीम, जन आयुषी मित्र और जन औषधि केंद्र मालिकों ने इस दिन को देश भर में ‘टीच देम यंग’ यानी युवाओं को शिक्षा देने की तर्ज पर मनाया। इस गतिविधि के दौरान, बीपीपीआई के अधिकारियों ने स्कूलों, कॉलेजों, फार्मेसी कॉलेजों और अन्य संस्थानों का दौरा किया और छात्रों के साथ बातचीत की। चौथे दिन, पीएमबीजेपी ने गतिविधियों में भाग लिया और महिलाओं को सैनिटरी पैड के उपयोग के बारे में शिक्षित करने के लिए शिविरों की मेजबानी की। इस सप्ताह का 5 वां दिन वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित ‘जन औषधि का साथ’ के संदेश के साथ मनाया गया।

    Ministry of Chemicals and Fertilizers की ओर से बताया गया है कि जन औषधि दिवस सप्ताह 2021 का उत्सव 7 मार्च, 2021 को समाप्त होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जन औषधि दिवस’ समारोह को 7 मार्च, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सवेरे 10 बजे संबोधित करेंगे।

    **********

  • यूपी में जल निगम होगा बंद, 5327 फील्ड कर्मचारियों का बदला विभाग

    यूपी के सबसे पुराने कॉर्पोरेशन जल निगम को बंद करने की तैयारी अंतिम चरण में है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने औपचारिक पत्र भेज कर नियमित कर्माचारियों को पंचायती राज विभाग और नगर निकायों में समाहित करने के निर्देश दिए हैं। जल निगम के 5 हजार से ज्यादा कर्मचारियों का मर्जर किया जा रहा है।

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सबसे पुराने कॉर्पोरेशन जल निगम को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने औपचारिक पत्र भेजा है, जिसमें नियमित कर्माचारियों को पंचायती राज विभाग और नगर निकायों में समाहित किया जाएगा।

    “यूपी जल निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने आदेश दिए हैं कि इस विभाग के नियमित 5327 फील्ड कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग तथा नगर निकायों में समायोजित कर दिया है। साथ ही प्रदेश जल निगम के बंद किया जाता है।”

    वेतन को तरसे कर्मचारी-
    जल निगम के कर्मचारी पिछले 15 दिन से वेतन के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 8वां महीना लग चुका है लेकिन कर्मचारियों को न वेतन दिया गया है और न ही कोई पेंशन दी जा रही है। उत्तर प्रदेश जल निगम संस्थान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम सनेही यादव का कहना है कि 12 फरवरी को सभी जिलों में एक दिन का धरना दिया था और इस बाबत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा था।

    उधारी चुकाने में ही उड़ जाएगी सितंबर की तनख्वाह -16 फरवरी से जल निगम मुख्यालय पर लगातार धरना-प्रदर्शन चल रहा है। सभी जिलों में भी भोजनावकाश के समय 1 घंटे का धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। एमडी से साथ हुई बैठक राम सनेही यादव ने कहा कि जल निगम के एमडी से बैठक के बाद 1 मार्च को सितंबर, 2020 की सैलरी आई है। अभी अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी महीने की सैलरी बाकी है। जितनी सैलरी आई है, वो तो उधारी चुकाने में ही उड़ जाएगी।

  • प्रदेश को 1920 करोड़ रुपए की विद्युत परियोजनाओं की सौगात
    सीएम ने किया 220/132 एवं 132/ 33 केवी के 27 उपकेंद्रों का लोकार्पण व शिलान्यास

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के 1920 करोड़ रुपए की लागत से बने 220/132 एवं 132/ 33 केवी के 27 उपकेंद्र की सौगात दी है। उन्होंने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में उपकेंद्र मिलने के बाद से अब प्रदेश की बिजली व्यवस्था काफी अच्छी हो जाएगी। 27 उपकेंद्रों का लोकार्पण व शिलान्यास होने के बाद से अब बिजली विभाग के काफी काम आसान हो जाएंगे। वहीं बिजली का बिल जमा करने की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जब किसान पहले अपने खेत में पानी डालने जाता था तब बिजली नहीं होती थी, लेकिन आज ऐसा नहीं है। प्रदेश की अच्छी विद्युत की आपूर्ति ने किसानों की लागत को कम किया और उत्पादन बढ़ाने में योगदान दिया। आज गांव हो या शहर रात्रि में बिजली हर जगह होती है। अब हमारा प्रयास सभी जगह 24 घंटे बिजली देने का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कालखंड में प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में कोविड हॉस्पिटल बनाने और टेलीमेडिसिन व टेलीकंसल्टेशन की सुविधा देने में इसलिए मदद मिली, क्योंकि वहां विद्युत की आपूर्ति संभव हो पाई थी। इससे वहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिली। उन्होंने कोरोना कालखंड में लॉकडाउन के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति कर लोगों के जीवन को सहज बनाने के लिए पावर कॉरपोरेशन का अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रदेश में 1.21 लाख से अधिक गांव व मजरों में विद्युतीकरण का कार्य हुआ है। 1.38 करोड़ उपभोक्ताओं को नि:शुल्क विद्युत के कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। टोल फ्री नंबर जारी कर किसानों और उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण का काम हुआ है। निर्बाध विद्युत आपूर्ति ने किसानों की लागत को कम किया है और उत्पादन बढ़ाने में योगदान दिया है। गांव हों या शहर, आज हर ओर बिजली चमकती हुई दिखाई देती है। इन परियोजनाओं से प्रदेश में लगभग सभी कमिश्नरी को लाभ मिलेगा। साथ ही प्रदेश की जनता को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है। प्रदेश में 400 केवीए से उच्च प्रकृति के पारेषण कार्यों को भी पीपीपी मोड में संपादित करने के लिए कार्यवाही आगे बढ़ाई जा रही है।

    शिलान्यास व लोकार्पण:
    आज 220 केवी क्षमता के 10 व 132 केवी क्षमता के 06 पारेषण उपकेंद्रों का शिलान्यास लखनऊ, फर्रुखाबाद, मुजफ्फरनगर, आगरा, सहारनपुर, झांसी, महाराजगंज, फैजाबाद, बस्ती, बांदा, बागपत व कुशीनगर में सम्पन्न हुआ है। इनकी लागत 1,347.91 करोड़ रुपए है। लोकार्पण होने वाली परियोजना में 571.57 करोड़ रुपए व्यय कर 220/132 एवं 132/33 केवी के 09 उपकेंद्र शामिल हैं। इनकी बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अयोध्या, चित्रकूट, सीतापुर, मिर्जापुर, लखनऊ, वाराणसी, फतेहपुर और गोंडा में स्थापना हुई है।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • गुलदार के हमले में युवती घायल

    बिजनौर। अफजलगढ़ के ग्राम झाड़पुरा भागीजोत दिन पर दिन घटनाओं के चलते सुर्खियों में है। आज फिर से गुलदार ने दोनों गांव में कोहराम मचा दिया।
    जानकारी के अनुसार प्रियंका सैनी पुत्री प्रेम सिंह सैनी (१७ वर्ष) परिवार के साथ जंगल काम करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। परिवार वालों व ग्रामीणों ने शोर मचा कर बड़ी मुश्किल से गुलदार को वहां से भगाया। बताया जाता है कि गुलदार वहां से भाग कर पड़ोसी गांव भागीजोत में पहुंचा और कपिल कुमार पुत्र वीर सिंह (२५ वर्ष) हमला कर दिया। किसी तरह से कपिल कुमार वहां से बच कर भाग निकलने में कामयाब हो गया। गुलदार के हमले में घायल प्रियंका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।
    घटना के बाद से दोनों गांव में दहशत का माहौल छा गया है । ग्रामीणों को कहीं आने जाने में घबराहट महसूस हो रही है। वन अधिकारी सुनील राजौरा ने बताया कि वन कर्मियों को भेजकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

  • सी.एस.सी. केन्द्रों के माध्यम से विद्युत बिल में ”एकमुश्त समाधान योजना” शुरू
    उपभोक्ता 100 प्रतिषत सरचार्ज छूट के साथ जमा कर सकते हैं अपना बिजली बिल

    बिजनौर। प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत बिल जमा करने हेतु एकमुश्त समाधान योजना का शुभारम्भ किया गया है। इसके द्वारा एलएमवी-1 घरेलू एवं एलएमवी निजी नलकूप श्रेणी के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के विलम्बित भुगतान अधिभार की 100 प्रतिशत छूट हेतु ”एकमुश्त समाधान योजना” कॉमन सर्विस सेन्टरों के माध्यम से शुरू की गयी है। यह जनपद में स्थित सभी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी केंद्रों) पर उपलब्ध है।
    एकमुश्त समधान योजना में ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरेलू और निजी नलकूप के बकायेदारों को उनके दिनांक 31.01.2021 तक के विद्युत बकाये पर सरचार्ज के रुप में लगायी गयी धनराशि में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस योजना में पंजीकरण दिनांक 01 मार्च 2021 से शुरु हो चुका है और 15 मार्च 2021 तक लागू रहेगा। सभी विद्युत बकायेदार इस अवधि में अपने नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस केंद्र पर जाकर पंजीकरण कराकर छूट का लाभ लेते हुये अपना बकाया विद्युत बिल जमा कर सकते हैं।

    सीएससी ई-गर्वनेन्स सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड के जिला प्रबन्धक नसीम अहमद ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उक्त योजना का लाभ पाने हेतु उपरोक्त श्रेणी के उपभोक्ताओं का योजना के अंतर्गत सबसे पहले आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा। योजना में उपभोक्ता के आनलाइन पंजीकरण के समय खाता संख्या फीड करते ही उपभोक्ता का समस्त विवरण यथा पंजीकरण हेतु देय धनराशि, मूल बिल धनराशि, सरचार्ज मे छूट, भुगतान की स्थिति इत्यादि परिलक्षित होंगी। पंजीकरण के समय उपभोक्ता का फोन नम्बर एवं बिल संशोधन का विकल्प अवश्य लिया जाएगा। पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को उनके माह जनवरी 2021 तक के विद्युत बिल में प्रदर्शित मूल धनराशि का 30 प्रतिशत एवं दिनांक 31 जनवरी 2021 के उपरान्त के वर्तमान देयों को एकसाथ जमा करना होगा, जिसके बाद ही उपभोक्ता का पंजीकरण पूर्ण होगा। पंजीकरण के बाद यदि उपभोक्ता बिल संशोधन का विकल्प चुनता है तो सम्बन्धित विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियन्ता का यह दायित्व होगा कि वह 07 दिन के अन्दर उपभोक्ता का बिल आनलाइन संशोधन करें, जिससे उपभोक्ता को तत्काल एसएमएस के माध्यम से संषोधित बिल की सूचना प्रेषित हो जाएगी। जनपद बिजनौर में मौजूद लगभग 1700 सीएससी केंद्रों पर विद्युत उपभोक्ता इस योजना में अपना पंजीकरण कराकर सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट के साथ अपना बकाया विद्युत बिल संशोधन कराकर जमा कर सकते हैं।
    —-


  • नूरपुर: ब्लॉक की ग्राम पंचायत ओलियापुर व औरंगाबाद (महिला), अब्दुल्लापुर दहाना, आलमपुर ऐडवा व अथाई अहीर (ओबीसी), अथाई जमरूद्दीन (ओबीसी महिला), आराजी भैसा व बेर (एससी), फजलपुर बलदानी (एससी महिला), बमनौला, चेहला, चांगीपुर व दौलतपुर बिल्लौच (महिला), बीरवलपुर, दौलतपुर बिल्लौच, ढेला अहीर (ओबीसी), भवानी कालिया (एससी), बूचा नांगल, व चेहलापुर (एससी महिला), गोपालपुर (महिला), फजलपुर ढाकी, गोहावर हल्लू व हसनपुर बिल्लौच (ओबीसी), धूंधली, फतिहाबाद, फीना व हीमपुर पिरथिया (ओबीसी महिला), गोयली व हीमपुर बुजुर्ग (एससी), कासमपुर बिल्लौच व लिंडरपुर (महिला), झीरन, कन्हेड़ी, कुण्डाखुर्द, मदारीपुर ककराला व महमदाबाद (ओबीसी), खासपुरा (ओबीसी महिला), जाफराबाद कुरई व खजूरी (एससी), मुराहट व नंगली जाजू (महिला), मझोला गुर्जर व मिर्जापुर ढीकली (ओबीसी), महदूदनसो व मुबारकपुर नवादा (ओबीसी महिला), मझोला बिल्लौच, मालवा व मीरापुर (एससी), मौहम्मद हुसैनपुर व मोरमखदूमपुर (एससी महिला), पीपला जागीर, पुरैनी दुर्वेशपुर (महिला), नवादा रवाना, पाहुली, पोटी (ओबीसी), नूरपुर देहात उर्फ ठेरी, पथवारी बसंतपुर (ओबीसी महिला), पूरनपुर नंगला (एससी महिला), रामपुर रसूलपुर, सेमला, शादीपुर किरत, सेह, सिंघा, सुजातपुर टीकर (महिला), सुनगढ़ (ओबीसी), सदनपुर, शिवाला कलां, ताजपुर (एससी), सेहला (एससी महिला), टंडेरा व यूसुफा (एससी), ऊमरी बड़ी (एससी महिला) और ऊमरा बुजुर्ग ग्राम पंचायत को ओबीसी महिला के आरक्षित किया गया है। शेष ग्राम पंचायतों को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है।

    धामपुर: ग्राम पंचायत बेरखेड़ा टांडा व बेरखेड़ा चौहान (महिला), अलादीनपुर भागी, आसफाबाद भवन व बादशाहपुर लक्ष्मीसेन (ओबीसी), आजमपुर जगनीभान, बमनौली व बुआपुर नत्थू (एससी), अल्हैपुर व बसेड़ा नारायण (एससी महिला), फतेहपुर जमाल, फतेहपुर लाल, गजरौला व हुसैनपुर हमीद (ओबीसी), हसनपुर पालकी (ओबीसी महिला), ढक्का कर्मचन्द (एससी), हर्रा अहमदपुर जमाल व हरियाणा (एससी महिला), लतीफपुर सिपाहीवाला, मकरन्दपुर मानक व मौहम्मदपुर जमाल (महिला), इब्राहीमपुर नारायण, मनकुआ, मानपुर शिवपुरी व मौजमपुर जैतरा (ओबीसी), जोतहिम्मा व मौहम्मदअलीपुर भिक्कन (ओबीसी महिला), कोपा एहतमाली (एससी), जमालपुर आलम (एससी महिला), मुबारकपुर टप्पा, मुस्तफापुर तैय्यब, नंगला भज्जा, नाथाडोई व नवादा केशो (महिला), मौहम्मदपुर सादा (ओबीसी), माहम्मदपुर सुभान, मुकरपुरी (ओबीसी महिला), मौहम्मदपुर अलीपुर लालमन, नंगला हल्ला, नंगला नैसी, नसीरपुर बनवारी व नवादा सैदपुर जमाल (एससी), रामपुर मलूक, रामठेरा व सद्दोबेर (महिला), औरंगाबाद बनवारी, सादुल्ला, सलाराबाद व सलाबा (ओबीसी), नन्दपुर नवादा (ओबीसी महिला), औरंगशाहपुर नारायण (एससी), नुरुल्लापुर उदयचन्द व पूरनपुर (एससी महिला), सलेम सराय, सरकथल सानी, शेखपुर भावरा (महिला), उमरपुर खादर (ओबीसी), सरकथल माधो व शेखपुर भावरा (ओबीसी महिला), शाहअलीपुर उत्तमचन्द, टपरौला व तीबड़ी (एससी), उमरपुर आशा (एससी महिला) आरक्षित की गयी हैं। शेष ग्राम पंचायतों को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है।

    नजीबाबाद: ब्लॉक में कुल 131 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से मुस्तफापुर आसू, महारायपुर शेख, मायापुरी, जुल्फकारपुर, खैरूल्लापुर, कुतुबपुर, हुकूमतपुर केशो, जगदीशपुर, बौरेकी तथा गांगूवाला यानी कुल 10 ग्राम पंचायतें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिये आरक्षित की गई हैं। शाहपुर उमराव सिंह, शहजादपुर, सौफतपुर, सुंगरपुर, ताहरपुर इशहाक, रानी कोटा, शाहजहांपुर जसरथ, नांगल सोती, मंडावली, मथुरापुर मोर, मोहम्मद अमी खानपुर, कल्याणपुर, करमस खेड़ी, किशोरपुर, जालबपुर गूदड़, जटपुरा खास, अकबरपुर आंवला, आजमपुर गाजी, भोगपुर यानी कुल 19 ग्राम पंचायतें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित की गई हैं।
    हकीमपुर काजी, हरचंदपुर, ज्वालीलाला, झक्काकी, कनकपुर, लाहक कला, मोहम्मद अलीपुर परमा, रफीपुर मोहन, रानीपुर, रसूलपुर सैद, शेखपुर गड्डू, सिकरौडा यानी कुल 12 ग्राम पंचायतें पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिये आरक्षित की गई हैं। विजयपुर, रामनगर, समीपुर, मुबारकपुर राठे, मुस्वीखानपुर, औरंगाबाद, पर्वतपुर, प्रतापपुर, प्रेमपुर, पूंडरी खुर्द, पूरनपुर नरोत्तम, मौजमपुर सादात, मोटा ढाक, जीतपुर खास, खलीलपुर, गुलालवाली, जहानाबाद, तातारपुर लालू, फजलपुर हबीब, फजलपुर खास, गिरदावा साहनपुर, बरमपुर, अमानुल्लापुर यानी कुल 23 ग्राम पंचायतें पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित की गई हैं।
    अहमदपुर सादात, अकबरपुर चौगावा, औरंगपुर बसंता, गढ़मलपुर, गजरौला, गूढ़ा, हरेवली, हसनपुर, कल्हेड़ी, कमालपुर, कामराजपुर, काशीरामपुर, लालपुर मान, लालपुर सोजीमल, मिर्जापुर सैद, मौअज्जमपुर तुलसी, नंगला उब्बन, नारायणपुर रतन, राहुखेड़ी कोरा, सबलगढ़, शाहजहांपुर, शेरपुर अभी यानी कुल 22 ग्राम पंचायतें महिलाओं (किसी भी जाति की) के लिये आरक्षित की गई हैं। जबकि 45 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जो किसी भी वर्ग के लिये आरक्षित नहीं हैं यानी अनारक्षित हैं।
    ————–

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor

  • किरतपुर: ग्राम पंचायत अमाननगर, अरजानीपुर, आलमपुर गंगा, मुकीमपुर पदारथ, राजारामपुर प्रताप व सुल्तानपुर सादात अनुसूचित जाति की महिला के लिए एवं अकबराबाद,औरंगजेब महमूद, किथौड़ा मुफ्ति, जटपुरा, दूगली, पुरुषोत्तमपुर, फतेहपुर राजाराम, बुडगरा, मुबारकपुर खोसा, शाहजहाँ पुर रोशन, साहबपुरा उर्फ हिन्दुपुर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं। ग्राम पंचायत इस्लामपुर सादात, खटाई, खसौर, चांडक तुर्क, छितावर, धनौरी कुँवर व सराय जीवन पिछड़े वर्ग की महिला के लिए एवं अनवरपुर चतर, इस्लामपुर शाहली, उमरपुर, बहादरपुर सरफुद्दीन हुसैन, ब्रह्मजीतपुर चंदा, बिरदो नंगली, मो.अलीपुर सुखानंद, मो. असगरपुर, रायपुर मोअज्जमपुर, शाहपुर सुक्खा, सराय इम्मा व सीकरी पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं। ग्राम पंचायत अल्लैहयारपुर, आजमाबाद, उमरी, कुम्हेड़ा, गनौरा, गुनियापुर, गोपालपुर, गोविंदपुर, नेकपुर, मिर्जापुर, रामपुर बिशना व शाह अ. सत्तार महिला वर्ग के लिए आरक्षित है जबकि 26 ग्राम पंचायतें अनारक्षित रखी गई हैं।

    जलीलपुर: ब्लाक की ग्राम पंचायत अजदेव (ओबीसी महिला), अकबरपुर उर्फ सब्दलपुर (एससी), अकबरपुर मझरा सैंदवार (महिला), अकबरपुर तिगरी (ओबीसी), असलातपुर उर्फ तोफापुर (एससी), औरंगपुर जोगीपुरा (एससी महिला), बास्टा (महिला), बाड़ीवाला (एससी), बागड़पुर (ओबीसी महिला), बमनौला (ओबीसी), बसन्तपुर (ओबीसी), बरेखेड़ा (महिला), भगोड़ा व भिडय़ाखेड़ा (एससी), बीबीपुरा (एससी महिला), चौधेड़ी (एससी महिला), दत्तियाना व धींवरपुर (महिला), फैजीपुर खादर (एससी), घनसूरपुर व हल्ला नंगला (महिला), हिरनाखेड़ी (ओबीसी महिला), हिसामपुर (एससी महिला), हुसैनपुर खासा (महिला), इब्राहीमपुर (ओबीसी महिला), इस्माईलपुर (ओबीसी), जमालुद्दीन (महिला), जुझारपुरा उर्फ नाईपुरा (महिला), केलनपुर (एससी), खेड़की व ककराला (ओबीसी), लदुपुरा (एससी), लतीफपुर चुखेड़ी (ओबीसी महिला), लुहारपुरा (एससी), माहू, महबुल्लापुर ढाकी व महमूदपुर (ओबीसी), मीरापुर खादर (महिला), मुबारकपुर (एससी महिला), मुढाल (ओबीसी), नलपुरा (महिला), नारनौर (ओबीसी महिला), नसीरपुर शेख (ओबीसी), पाडला (एससी), पीपलसाना (ओबीसी), पीपली जट (एससी), रायपुर खादर (ओबीसी), राजपुर परसू (महिला), रसूलपुर नंगला (ओबीसी), रतनपुर खुर्द (महिला), रवाना (ओबीसी), रहरा (महिला), रूकनपुर (एससी महिला), सादाबाद (एससी महिला), सैदपुर नाईपुरा (ओबीसी महिला), सलेमपुर व सराय (एससी), सरकथल (ओबीसी), सैंदवार (ओबीसी महिला), शेखपुरी मीना (महिला), शादीपुर (एससी महिला), शेख सराय हबीब (महिला), शेखपुर चौहड़ (ओबीसी), ताहरपुर गुलाम इमामन (ओबीसी महिला), तालिबपुर (एससी), ठेठ व ्रथुरैला (ओबीसी), टूंगरी (ओबीसी महिला), तिरपुड़ी (महिला), वाजिदपुर (ओबीसी) आरक्षित की गयी हैं। शेष ग्राम पंचायतों को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है।

    नहटौर (आंकू): ब्लाक की ग्राम पंचायत आंकू, अकबरपुर गौरव, अकबरपुर देवमल, अल्हैदादपुर मुबारक व बैरमाबाद गढ़ी (ओबीसी), अलीपुर दामोदर (महिला), आखेड़ा व अथाई शेख (ओबीसी महिला), अहमद खलिकपुर बलराम (एससी महिला), बैरमनगर व बाकरनगर (एससी), चक गोवर्धन व चौहड़पुर, ढकौली, धनुपुराम्बर (महिला), भटियाना खुशहालपुर व भवानीपुर तरकौला (ओबीसी), बैरमपुर खजूरी व बूढ़पुर (ओबीसी महिला), दादखेड़ी सालार, फरीदनगर व फरीदाबाद (एससी), फुलसन्दा खाकम (एससी महिला), इब्राहीमपुर लाल (महिला), हरपुर (ओबीसी), जसमौरा (एससी), ककराला व खंडसाल (एससी महिला), खेड़ी जट, महमूदपुर भिक्का, मंडौरा विप व मटौरा मान (महिला), महुआ व मटौरा दरगा (ओबीसी), किशनपुर भोगन, महमूदपुर मिलक व महमूदपुर बुजुर्ग (ओबीसी महिला), महमूदपुर कामिल व मिर्जापुर (एससी), मिलक मुकीमपुर (एससी महिला), नसीबपुर (महिला), मौहम्मदपुर परमा व नरगदी गंधू (ओबीसी), मुस्तफाबाद व पहाड़पुर (ओबीसी महिला), फुलसन्दा हीरा, रघुनाथपुर व रायपुर महिलाबाद (एससी महिला), सादातनगर, सलमताबाद व सेढी (एससी), सलीमपुर, शिकोहपुर खडऩा, शमसाबाद व शेखपुरा लाल (ओबीसी), रायपुर लकड़ा, सदरूद्दीननगर, सहारनपुर नबादा व सलारपुर शफक्कतपुर (एससी), रामपुर (एससी महिला), सुनपता (महिला), तुराबनगर (ओबीसी) व कोतवाली देहात ब्लाक की ताहरपुर सैद ग्राम पंचायत को एससी के रूप में आरक्षित किया गया है। शेष ग्राम पंचायतें अनारक्षित श्रेणी में रखी गयी हैं।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor

  • हल्दौर: ग्राम पंचायत अगरी (ओबीसी महिला), अहमदपुर चन्दरू उर्फ गडाना (महिला), खल्लसापुर (ओबीसी), अम्हेड़ा (महिला), भरैरा (महिला), चौकपुरी (ओबीसी), दारानगर (एससी महिला), धर्मपुरा (एससी), फरीदपुर भोगन (एससी), फरीदपुर सधीरन (ओबीसी महिला), फतेहउल्लापुर (एससी महिला), गंगदासपुर (महिला), गांगू नंगला (ओबीसी), गोपालपुर व गौसपुर टीपरी (ओबीसी महिला), इनामपुरा (महिला), इस्लामपुर थम्बू छाऊ (ओबीसी), जहानाबाद (एससी महिला), कड़ापुरा (महिला), कम्भौर (ओबीसी), करनपुर गांवड़ी (एससी महिला), खेड़की टप्पा नंगला (ओबीसी महिला), लदनपुर (ओबीसी), मंडौरा जट व मिठन कुंवर प्रताप (एससी), मुबारकपुर कलां (ओबीसी), मुबारकपुर तालान व मुकरपुर गुर्जर (एससी), मुकरपुर सत्ती (ओबीसी महिला), नसीरपुर नैनसिंह(एससी), नबादा (महिला), बिलाई (ओबीसी महिला), निजामतपुरा गंज व पावटी (एससी), पेदी व पिलाना (महिला), पृथ्वीपुर (ओबीसी), पुट्ठा (महिला), रेहड़वा (एससी महिला), रौनिया (महिला), सदुपुरा (ओबीसी), सलेमपुर मथना (ओबीसी महिला), सल्लाहपुर (एससी), सालमाबाद (महिला), सडिय़ापुर (एससी महिला), शफीपुर हीरा (एससी), शाहनगर (एससी महिला), शेरपुर कल्याण (महिला), शरीफपुर व सिकन्दरपुर लालमन (ओबीसी), सिरधनी बांगर (महिला), सोतखेड़ी, सुल्तानपुर आबाद व ताहरपुर मदद इमाम (ओबीसी), ऊमरी पीर (ओबीसी), जैनुलआबदीनपुर (एससी) आरक्षित की गयी हैं। शेष ग्राम पंचायतें अनारक्षित श्रेणी में रखी गयी हैं।

    स्योहारा (बुढऩपुर): ब्लाक की ग्राम पंचायत अकबरपुर आशा उर्फ हरौली व अमानतपुर (ओबीसी), अलादीनपुर (एससी), आबिदनगर धूंधली (महिला), आलमपुरी (एससी महिला), कमाला व कादराबाद खुर्द (महिला), किबाड़ (ओबीसी), कोलासागर (एससी), खलीलपुर व खानपुर (महिला), खुड़ाहेड़ी (एससी), मंडौरा जट (महिला), गोविन्दपुर, जमालपुर महिपाल व जयरामपुर (ओबीसी), जमापुर (महिला), दौलताबाद व धींगरपुर (महिला), नीचलपुर व पाईन्दापुर (ओबीसी महिला),पालनपुर व बमनौली (महिला), बहलोलपुर व बजीरपुर एहतमाली (एससी), बुढऩपुर (एससी), बेरखेड़ा (महिला), माघपुर उदयपुर (ओबीसी), माहूपुरा (एससी), मिट्ठेपुर (ओबीसी महिला), मकनपुर व मलकपुर (एससी महिला), मकसूदपुर व महमूदपुर (ओबीसी), मुण्डाखेड़ी व मौहम्मदपुर अलीपुर (एससी), मेवाजट (ओबीसी), मेवानवादा (एससी), मेवला माफी (ओबीसी महिला), रनावली (ओबीसी महिला), रवाना शिकारपुर व रहपनपुर (एससी), रहटोली व रामखेड़ा (ओबीसी), रामपुर (एससी महिला), रामपुर दुल्ली (ओबीसी महिला), रसूलपुर कस्बा (एससी महिला), लाम्बाखेड़ा (ओबीसी), लम्बिया (ओबीसी महिला), शाहपुर खेड़ी (महिला), शुमालखेड़ी (एससी महिला), सत्तोनंगली व सदाफल (ओबीसी), हल्दुआ माफी (एससी), हुसैनपुर कला (ओबीसी महिला) आरक्षित श्रेणी में शामिल की गई हैं। शेष ग्राम पंचायतें अनारक्षित हैं।

    कोतवाली देहात: ब्लाक की ग्राम पंचायत अब्दुल फजलपुर बनी (एससी), अब्दुल्लापुर कुरैशी (महिला), अजुपुरा रानी (एससी), लाललोदीनपुर, अल्हैदादपुर, असलमपुर भुलान व औरंगाबाद (ओबीसी), अलीपुर गंगा (एससी), अल्लाहदी व आजमपुर परना (एससी महिला), बघाला व बेगमपुर चायमल व बेनीपुरा (एससी), भोगपुर (एससी महिला), बिंजाहेड़ी (महिला), बुढ़ावाला (ओबीसी), चक उदयचन्द, फजलपुर भाऊ व धनसूरपुर अमरौली (एससी महिला), चंदपुरा (एससी), गारोपुर (ओबीसी महिला), हरगांव चांदन (महिला), हकीकतपुर गंगवाली, हकीकतपुर सहसू व हरगनपुर (एससी), हसनअलीपुर, जाफरपुर व जमालपुर ढीकली (महिला), हसनअलीपुर हीरा, इस्माईलपुर, इस्लामाबाद, जहांगीरपुर खास, कलाखेड़ी व कमालपुर भोगा (ओबीसी), इनायतपुर (एससी), जगन्नाथपुर मेहरू, जमालपुर मतलूब व ककरहपुर (ओबीसी महिला), जगन्नाथपुर व जहानाबाद (एससी महिला), कमरूद्दीननगर व खुरबपुर खडग़ (महिला), कनकपुर, खानपुर मानक, खिजरपुर जग्गू व कुंजैटा (ओबीसी), कंडरवाला, खुशहालपुर मठैरी व कृतोनंगला (एससी), महेशपुर, मलकपुर अब्दुल्ला, मौहम्मदपुर तिरलोक व मौजमपुर हरवंश (महिला), मसूरी, मोहम्मदपुर आशिकपुर व मोहीदीनपुर (ओबीसी), मलकपुर देहरी (ओबीसी महिला), लाडपुर, मौजमपुर दयाल व मिट्ठेपुर (एससी महिला), मिर्जालीपुर भारा (एससी), मुर्तजापुर, निजामपुर देवसी, नूरपुर अरब व पखनपुर (महिला), पुरैनी, रायपुर गढ़ी व रसूलपुर जगन (ओबीसी), राजोपुर सादात व रामजीवाला (ओबीसी महिला), मुस्सेपुर, नरूल्लापुर, नूरअलीपुर व रतुपुरा (एससी), रावलहेड़ी, रोशनपुर प्रताप, साबूवाला, सादातपुर गढ़ी व सराय डडूम्बर (महिला), शेखपुर गज्जू, समसपुर नसीब, समसपुर सद्दो, सैदखेड़ी, सैदपुरी महीचन्द, शाह मुजफ्फरपुर व शरीफपुर मलकपुर (ओबीसी), सरदारपुर, शाहअलीपुर, शहबाजपुर (ओबीसी महिला), रायपुर सादात व शाहअलीपुर कोटरा (एससी), शरफुद्दीननगर (एससी महिला), शेखपुर तुर्क (महिला), शरनगर नारनी (ओबीसी), तारोपुर व उमरपुर बेरखेड़ा (ओबीसी महिला), सिक्कावाला (एससी) आरक्षित की गयी है। शेष ग्राम पंचायतों को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor


  • बिजनौर (धारा न्यूज)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण की सूची जारी होते ही संभावित प्रत्याशियों और समर्थकों के चेहरे खिल उठे हैं। गांवों में पंचायत चुनाव की हलचल तेज हो गई है और अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशियों ने जोड़-तोड़ करने हेतु गुणा भाग करनी शुरू कर दी है।

    मोहम्मदपुर देवमल: ब्लाक मोहम्मदपुर देवमल के अन्तर्गत आने वाली ३५ ग्राम पंचायतें अनारक्षित श्रेणी में रखी गई हैं। इनमें अकबरपुर अंगाखेड़ी, इस्लामपुर दास, इस्लामपुर लालू, उमरपुर मीर, उलकपुर, कुंदनपुर, खलीउल्लापुर, खुड़ाहेड़ी, गोकलपुर कासम, जमालपुर पठानी, झलरी, तैमूरपुर पठानी, झलरी, तैमूरपुर दीपा, दयालवाला, नसीरी, फजलपुर, फरीदपुर निजाम, स्वाहेड़ी खुर्द, फरीदपुर मान, फरीदपुर संसारू, फिरोजपुर मुबारक, बरूकी, भगैन, मधुसूदनपुर नंद उर्फ झलरा, माचकी, मुकीमपुर धारू, मुज फरपुर केशो, मौजमपुर सुजान, मो.पुर देवमल, यूसुफपुर हमीद, रशीदपुर गढ़ी, रसूलपुर पिरथी, रायपुर बेरीसाल, शेखुपुरा, साकपुर, सैफपुर खादर ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
    इनके अलावा ग्राम पंचायत अकबरपुर देवीदास वाला अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई है। इसके अलावा अलाउद्दीनपुर (महिला), अमीरपुर सुधा (एससी), अमीरपुर उर्फ नारायणपुर (एससी महिला), इच्छावाला (एससी), इटावा (ओबीसी महिला), इब्राहीमपुर खण्डसाल (ओबीसी), इलायचीपुर खडग़ू (ओबीसी), औरंगाबाद शकूरपुर (महिला), औरंगपुर तारा (महिला), करीमपुर बमनौली (ओबीसी), काजीवाला (एससी), कासमपुर किरपाराम (एससी), किशनपुर (महिला), किशनबास (एससी), कुंवरपुर चतरभोज (ओबीसी महिला), खानपुर माधो (महिला), खेड़की हेमराज (एससी महिला), गैबलीपुर (एससी), गजरौला अचपल (महिला), गजरौला शिव (ओबीसी महिला), गोपालपुर (ओबीसी), चांदपुर नौआबाद (एससी), चांदपुर फेरू (एससी महिला), झकड़ा (महिला), जहानाबाद (ओबीसी), टीप (महिला), तरीकमपुर रूपचन्द (ओबीसी), तीतरवाला (ओबीसी), तैय्यबपुर काजी (महिला), दौलतपुर (महिला), धनौरा (महिला), धर्मनगरी (एससी), पपावर खुर्द (एससी महिला), पदमपुर (एससी महिला), फरीदपुर काजी (एससी), फरीदपुर दरगा (ओबीसी), फरीदपुर भोगी (ओबीसी), बाकर नंगला (एससी महिला), बड़कला (ओबीसी), बुरहानुद्दीनपुर (ओबीसी), बरकातपुर (एससी), बहादरपुर जट (महिला), बाकरपुर गढ़ी (ओबीसी), बादशाहपुर (एससी महिला), भरूका (एससी), भोजपुर भोपतपुर (महिला), मकसूदनपुर हफीज (एससी), मंडावली सैदू (एससी), महेश्वरी (ओबीसी महिला), मिर्जापुर बांगर उर्फ गंजालपुर (महिला), मिर्जापुर महेश (ओबीसी महिला), मुकीमपुर जमाल (एससी), मुकीमपुर धर्मसी (ओबीसी), मुढाला (एससी), मुर्तजापुर बुलाकी उर्फ पेदा (ओबीसी), मोहिद्दीनपुर (ओबीसी), मोहडिया धनसी (ओबीसी महिला), मोहम्मदपुर मंडावली (एससी), मोहम्मदपुर लक्खू (ओबीसी महिला), मंगोलपुरा (ओबीसी महिला), रतनपुर रियाया (महिला), रफीउल नगर उर्फ रावली (महिला), रामजीवाला (महिला), शहबाजपुर, शहजादपुर व शादीपुर (ओबीसी), सैफपुर बांगर व स्वाहेड़ी बुजुर्ग (ओबीसी महिला) आरक्षित हुई हैं।

    अफजलगढ़ ब्लॉक में 26 ग्राम पंचायतें अनारक्षित
    अफजलगढ़: ब्लॉक की 6 ग्राम पंचायतें अनुसूचित जाति की महिला के लिए, 12 ग्राम पंचायतें अनुसूचित जाति के लिए, 7 पिछड़े वर्ग की महिला के लिए, 14 पिछड़ा वर्ग के लिए व 13 महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं, जबकि 26 ग्राम पंचायतें अनारक्षित हैं।
    ग्राम पंचातत छजमलवाला, रसूलपुर आबाद, नारायणपुर, हरेवला, रफैतपुर हुलास व मोहिद्दीनपुर अनुसूचित जाति की महिला के लिए एवं फजलाबाद परमानंदपुर उर्फ मानियावाला, अजीमुल्लानगर शाहनगर कुराली, शहजादपुर, मेघपुर, बेरखेड़ा, जयनगर, रामनगर, पदारथपुर, सुल्तान नगर, दुलीचंदपुर व रेहड़ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं। ग्राम पंचायत आसिफाबाद चमन, गोवर्धनपुर, शाहपुर जमाल बीए, मकसूदाबाद, महावतपुर, अल्हैपुर मौहकम व हरकिशनपुर पिछड़े वर्ग की महिला के लिए एवं केहरीपुर जंगल, उमरपुर नत्थन, हिदायतपुर, त्रिलोकपुर, मौ. नगर उर्फ जोगीपुरा, नागरपुर खडग़ सेन, शिवपुरी, भटपुरा, सलावतपुर गिरधर, महसनपुर, सिरियावाली, जटपुरा, जयसिंह जोत व हसनपुर पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं। ग्राम पंचायत माधोवाला, भवानीपुर, हरेवली, खिजरपुर, आलमपुर गांवड़ी, शेरगढ़, अमान नगर, सुल्तानपुर खास, मो.पुर राजौरी, अभयराज पुर, आनंदीपुर, जाब्तानगर व रायपुरी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। ग्राम पंचायत फतेहपुर धारा, कल्लूवाला, मीरापुर मोदीवाला, नारायणवाला, इस्लामनगर, तुरतपुर, पुक्खेवाला, कासमपुर गढ़ी, सीरवासुचंद, अनवरपुर चंडिका, कुआखेड़ा, वीरभान वाला, मधपुरी, चंपतपुर चकला, वाजिदपुर, आराजी कंधला, मौ. अलीपुर चौहड़, सलावत नगर, हीरापुर गोकल, अलियारपुर, शाहपुर जमाल ए, सुआवाला, चांदपुर-उदयपुर, फजलपुर मच्छमार, जाफराबाद व दहलावाला अनारक्षित रखी गई हैं।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • स्पेक्ट्रम नीलामी संपन्न, उम्मीद से बेहतर रही नीलामी

    स्पेक्ट्रम के लिए कुल 77,814.80 करोड़ रुपये की बोली प्राप्त हुई

    अधिग्रहित किए गए कुल 855.60 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के उपयोग का अधिकार दिया गया

    दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के नेटवर्क में अधिग्रहित किए गए अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के शामिल होने से सेवा गुणवत्ता और ग्राहक अनुभव में सुधार की उम्मीद

    नई दिल्ली। स्पेक्ट्रम नीलामी 2021 के दूसरे और समापन दिवस के अवसर पर संचार मंत्रालय में दूरसंचार विभाग के सचिव श्री अंशु प्रकाश ने कहा कि, “जिस स्पेक्ट्रम को हासिल करने के लिए बोली लगाई जा रही है, उसका मूल्य 77,814.80 करोड़ रुपये है। इसलिए आज 668.20करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ बोली लगाई गई।” 01 मार्च 2021 को शुरू हुई नीलामी 6 राउंड की बोली के बाद आज दोपहर 12.45 बजे संपन्न हुई। यह ई-नीलामी साइमल्टेनियस मल्टीपल राउंड एसेंडिंग ऑक्शन (एसएमआरए) पद्धति पर आधारित थी।

    श्री अंशु प्रकाश ने बताया कि स्पेक्ट्रम के लिए 800 मेगाहर्ट्ज, 900मेगाहर्ट्ज, 1800मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड श्रेणी में बोली लगाई गई। स्पेक्ट्रम की कुल मात्रा 855.60 मेगाहर्ट्ज है, जिसके लिए इन बैंड श्रेणी में उपयोग के अधिकार दिए जाने हैं। 700 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड श्रेणी में किसी भी प्रतिभागी ने बोली नहीं लगाई। 01 मार्च 2021 को 4 राउंड की नीलामी (80% और 90% की निर्धारित गतिविधि के साथ प्रत्येक स्तर में 2 बोली) संपन्न हुई। 100% की निर्धारित गतिविधि स्तर के साथ 2 राउंड की नीलामी आज संपन्न हुई।

    तीन बोलीदाता – भारती एयरटेल लिमिटेड, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और रिलाइंस जियोइंफोकॉम लिमिटेड ने नीलामी में भाग लिया।

    बोलीदाता के अनुसार अधिग्रहित किए गए स्पेक्ट्रम की मात्रा और देय राशि का विवरण-
    बोलीदाता, कुल मात्रा (मेगाहर्ट्ज़), कुल राशि (करोड़ में)

    भारती एयरटेल लिमिडेट, 355.45, 18,698.75

    वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, 11.80, 1,993.40

    रिलाइंस जियोइंफोकॉम लिमिटेड, 488.35, 57,122.65

    स्पेक्ट्रम की कुल 2308.80 मेगाहर्ट्ज़ मात्रा की नीलामी की गई, इसमें वो स्पेक्ट्रम भी शामिल है, जिसकी मियाद दिसंबर 2021 में समाप्त हो रही है। नीलामी में शामिल स्पेक्ट्रम की कुल मात्रा में से 855.60 मेगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम के लिए बोलियाँ प्राप्त हुईं। जिन स्पेक्ट्रम के लिए बोली प्राप्त हुईं, वे 700 मेगाहर्ट्ज़ और 2500 मेगाहर्ट्ज़ को छोड़कर नीलामी में शामिल कुल स्पेक्ट्रम का करीब 60 प्रतिशत है। वर्ष 2016 में स्पेक्ट्रम की नीलामी के दौरान कुल 7 बोलीदाताओं ने बोली लगाई थी। इस दौरान मात्रा के हिसाब से नीलामी में शामिल कुल स्पेक्ट्रम के 41 प्रतिशत और कीमत के हिसाब से 12 प्रतिशत की बिक्री हुई थी। वहीं 2021 के स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान यह आंकड़ा मात्रा के हिसाब से 37 प्रतिशत और कीमत के हिसाब से 19 प्रतिशत है। साथ ही इस बार कुल 3 बोलीदाताओं ने नीलामी के दौरान बोली लगाई।
    इस नीलामी में अधिग्रहित किए गए स्पेक्ट्रम के लिए लाइसेंसधारी को अपने समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के 3% की दर से स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) देना होगा। हालाँकि इसमें वायरलाइन सेवाओं से प्राप्त राजस्व शामिल नहीं है।

    नीलामी की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। नीलामी के प्रोविज़नल परिणाम सरकार द्वारा जांच और अनुमोदन के अधीन हैं।

    नीलामी के दौरान दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के नेटवर्क में अधिग्रहित किए गए अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के शामिल होने से देशभर में सेवा गुणवत्ता और ग्राहक अनुभव में सुधार की उम्मीदहै।

    ****

  • पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची

    बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची मंगलवार को जारी हो गई है। अधिकारियों की टीम करीब दो हजार पेज के इस पुलिंदे को सारे दिन अंतिम रूप देने में लगी रही। जांच परख के बाद सूची को आम जनता के अवलोकन के लिए जारी कर दिया गया।

    जिले में 1123 ग्राम पंचायत हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व प्रधान के लिए चार श्रेणी में आरक्षण किया गया है। करीब आठ हजार से अधिक पदों का आरक्षण हुआ है। आरक्षण की प्रक्रिया 20 फरवरी से चल रही थी।

    डीएम रमाकांत पांडेय ने सूची जारी करने से पहले अच्छी तरह से जांच परख करने को कहा था। इसलिए सीडीओ केपी सिंह के निर्देशन में विकास भवन के सभागार में अधिकारियों की इसे अंतिम रूप देने में लगी रही। टीम ने हर ब्लॉक के आरक्षण का मिलान किया। इस दौरान डीपीआरओ सतीश कुमार, एडीपीआरओ संदीप अग्रवाल मौजूद रहे।

    अधिकारियों के अनुसार करीब दो हजार पेज में आरक्षण सूची तैयार हुई है। इनमें 1123 पृष्ठ ग्राम पंचायत सदस्य के हैं। बाकी करीब 900 पृष्ठ प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य के हैं। आरक्षण सूची देखने के लिए सुबह से ही ग्रामीण ब्लाकों में आने शुरू हो गए थे। प्रकाशन में देरी से दावेदारों की बेचैनी बढ़ रही थी। लोग सूची देखने के लिए शाम तक डटे रहे। शाम को करीब साढ़े छह बजे सूची का प्रकाशन हुआ। विकास खंड जलीलपुर में 110 ग्राम पंचायतों में से केवल 39 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद अनारक्षित रहेगा। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 130 वार्ड हैं, इनमें मात्र 46 वार्ड अनारक्षित रहेंगे। पंचायत चुनावों में आरक्षण की स्थिति को लेकर भावी उम्मीदवारों में बेचैनी बनी रही।

    महिलाओं को आरक्षित हुईं 185 ग्राम पंचायतें
    बिजनौर। 25 साल से आरक्षित नहीं होने वाली पंचायत पहली बार आरक्षित हुई हैं। जिले में 185 पंचायतों में महिलाओं को पहली बार आरक्षण मिला है। इन पंचायतों में किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय की महिला चुनाव मैदान में उतर सकती हैं।
    जिले में अनेक ऐसी पंचायत थीं जो वर्ष 1995 से आज तक किसी भी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं हुई थी। इस बार शासन ने चक्रानुक्रम में आरक्षण का एलान किया था।
    दो मार्च को आरक्षण सूची का प्रकाशन हुआ। इसमें 680 पंचायतों को आज तक किसी भी श्रेणी में आरक्षण नहीं मिलने की बात सामने आई है। इसमें सबसे अधिक 250 पंचायत अनुसूचित जाति की हैं। माना जा रहा है कि वंचितों की भागीदारी बढ़ाने का असर वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में दिखाई दे सकता है। जिले में 185 पंचायतों में महिलाओं को पहली बार आरक्षण मिला है। इन पंचायतों में किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय की महिला चुनाव मैदान में उतर सकती हैं।

    680 पंचायत 25 वर्षों में नहीं हुई आरक्षित
    बिजनौर। जिले के 11 ब्लॉक में 680 पंचायतें ऐसी हैं जो वर्ष 1995 से अब तक किसी भी श्रेणी में आरक्षित नहीं हुई हैं। शासन ने आरक्षण नीति में निर्देश दिए थे कि इस प्रकार की पंचायतों को सबसे पहले अनुसूचित जाति के लिए उसके बाद जिस श्रेणी में आती हैं, उसमें आरक्षित किया जाए।
    वर्ष 1995 से अब तक आरक्षित नहीं होने वाली विभिन्न श्रेणी की पंचायतों की संख्या
    अनुसूचित जाति-250
    ओबीसी -245
    महिला -185
    कुल 680
    जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आरक्षित सूची
    बिजनौर। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड वार आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कोतवाली प्रथम, षष्ठम, सप्तम में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अनारक्षित, द्वितीय, तृतीय महिला, चतुर्थ में पिछड़ा वर्ग की महिला, पंचम में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।

    नजीबाबाद प्रथम में पिछड़ा वर्ग की महिला, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ पिछड़ा वर्ग, पंचम, सप्तम में अनारक्षित, षष्ठम पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं।

    किरतपुर प्रथम अनुसूचित जाति, द्वितीय, चतुर्थ अनारक्षित, तृतीय महिला के लिए आरक्षित की गई हैं।

    मोहम्मदपुर देवमल प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, पंचम अनारक्षित, तृतीय महिला के लिए आरक्षित हैं।

    हल्दौर प्रथम अनारक्षित, द्वितीय, चतुर्थ अनुसूचित जाति महिला, तृतीय पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

    जलीलपुर प्रथम पिछड़ा वर्ग, जलीलपुर द्वितीय, पंचम अनुसूचित जाति महिला, तृतीय, चतुर्थ पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हैं।

    नूरपुर प्रथम, तृतीय, षष्ठम अनुसूचित जाति, द्वितीय, पंचम अनारक्षित, चतुर्थ महिला के लिए आरक्षित हैं।

    नहटौर प्रथम अनुसूचित जाति, द्वितीय, तृतीय महिला, चतुर्थ अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई हैं।

    धामपुर प्रथम महिला, द्वितीय, तृतीय पिछड़ा वर्ग, चतुर्थ महिला, पंचम अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई हैं।

    स्योहारा प्रथम अनारक्षित, द्वितीय अनुसूचित जाति, तृतीय चतुर्थ पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं।

    अफजलगढ़ प्रथम अनुसूचित जाति, द्वितीय, चतुर्थ, पंचम अनारक्षित, तृतीय पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित की गई हैं।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor

  • आरक्षण सूची जारी होते ही चुनावी गणित बैठाने लगे प्रत्याशी व समर्थक
    आपत्तियों का निस्तारण कर १५ को जारी होगी फाइनल सूची

    बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण को लेकर पिछले कई दिनों से जारी उहापोह की स्थिति समाप्त हो गई है। देर शाम प्रशासन ने आरक्षण की पहली सूची जारी कर दी है। आपत्तियां स्वीकार कर उनका निस्तारण करने के बाद १५ मार्च को फाइनल आरक्षण सूची जारी की जाएगी। वहीं आरक्षण सूची जारी होते ही भावी प्रत्याशी व समर्थक चुनावी गणित बैठाने लगे हैं।

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पद पर आरक्षण सूची देर शाम जारी कर दी गई। इसी के साथ चुनाव लडऩे का सपना संजोए बहुत से उम्मीद्वारों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। वहीं जिन्हें मौका मिला है, वो उत्साहित हो उठे हैं।
    प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार आरक्षण को लेकर आपत्तियां ८ मार्च तक स्वीकार की जाएंगी। १२ मार्च तक उनका निस्तारण कर १५ मार्च को अंतिम आरक्षण सूची जारी कर दी जाएगी। यही फाइनल सूची होगी और इसी के आधार पर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
    गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण में एक फीसदी अनुसूचित जनजाति, २१ फीसदी अनुसूचित जाति २७ फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं। इसके अलावा बाकी ५१ फीसदी सीटें सामान्य श्रेणी के लिए होंगी। सभी वर्गों में एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। सरकार की मंशानुसार इस बार आरक्षण में रोटेशन सिस्टम का पालन किया गया है। इसी आधार पर जिले में भी लिस्ट तैयार की गई है।
    —-

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor

  • पालिका सभासद के घर पकड़ा गया पशु कटान
    अवैध पशु कटान को लेकर पुलिस-प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, हडकंप
    -पालिका सभासद के घर से तीन दुधारू पशु जिंदा, दो कटे हुए पशुओं का मीट, कटान में प्रयुक्त औजार बरामद
    – एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

    बिजनौर। धामपुर नगर में पिछले कई दिनों से सेटिंग से चल रहे अवैध पशु कटान को लेकर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में तीन जीवित, दो पशुओं के अवशेष सहित भारी मात्रा में मीट बरामद करने का दावा किया गया है। पुलिस ने पालिका सभासद के घर से एक आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। प्रशासन की इस छापेमार कार्रवाई से अवैध पशु कटान करने वालों में हडकंप मच गया।

    मोहल्ला बंदूकचियान स्थित एक मकान पर मंगलवार की सुबह करीब दस बजे घर के अंदर अवैध रूप से पशुओं का कटान धड़ल्ले से किए जाने की सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मिली। इस पर भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम धीरेंद्र सिंह, एसपी पूर्वी अनित कुमार, सीओ अजय अग्रवाल, कोतवाल अरूण त्यागी, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश तिवारी, शहर इंचार्ज संजय भाटी ने एक पालिका सभासद के घर पर छापा मारा। आरोप है कि इस कार्रवाई में तीन दुधारू पशु जिंदा, दो कटे हुए पशुओं का मीट, कटान में प्रयुक्त औजार, तराजू व खोडी आदि बरामद कर एक आरोपी को मौके से पकड लिया। वहीं एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से चंपत होने में सफल हो गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफतार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    अधिकारियों का कहना है कि काफी दिनों से नगर में बिना अनुमति के अवैध रूप से पशुओं के कटान किए जाने की सूचना मिली, जिस पर पूरी तैयारी के साथ इस मामले में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
    ————–


  • 03 मार्च से ट्रेन का संचालन शुरु करने को रेलवे अधिकारियों ने डाला डेरा
    सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन संचालन को लेकर डाला डेरा। नजीबाबाद व कोटद्वार स्टेशनों पर डेरा डाले रखा

    बिजनौर। दिल्ली से कोटद्वार के बीच तीन मार्च से चलायी जाने वाली सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे के प्रवर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद व सहायक वाणिज्य प्रबंधक रेलवे ने दिन भर नजीबाबाद व कोटद्वार स्टेशनों पर डेरा डाले रखा। उन्होंने दोनों स्टेशनों की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा।
    मंगलवार को सुबह से ही प्रवर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद एनएन सिंह व सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश कुमार ने नजीबाबाद जंक्शन तथा कोटद्वार रेलवे स्टेशनों की विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा। दोनों रेलवे अधिकारी दिन भर क्षेत्र में डेरा डाले रहे। इसके चलते स्थानीय रेलवे स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी चुस्त नजर आए। उन्होंने रेल परिचालन, सफाई व्यवस्था, टिकट खिड़की, आरक्षण केन्द्र आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। दरअसल रेलवे की ओर से तीन मार्च से दिल्ली से कोटद्वार के बीच सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की गयी है। हालांकि पहले उक्त ट्रेन के संचालन के अवसर पर महाप्रबंधक रेलवे आशुतोष गांगल के आने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। अब रेल सूत्रों के मुताबिक इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक रेलवे नवीन गुलाटी के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि उद्घाटन के अवसर पर कोटद्वार से दिल्ली के लिए सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 04045 नंबर से संचालित किया जाएगा। चार मार्च की सुबह सात बजे दिल्ली से कोटद्वार के लिए रवाना की जाने वाली सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 04048 तथा कोटद्वार से दिल्ली के लिए वापसी करने पर 04047 नंबर से संचालित किया जाएगा। उक्त ट्रेन इस रेलमार्ग पर कोरोना काल से पूर्व संचालित होने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन की तरह ही सप्ताह में सातों दिन संचालित की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक दोनों अधिकारी कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने में जुटे हुए थे।

  • तीन मार्च को जीएम रेलवे के आने की संभावना
    -सिद्धबली जन शताब्दी का तीन मार्च को होना है शुभारंभ
    -प्रवर मण्डल रेल प्रबंधक ने दौरा कर परखी व्यवस्थाएं
    बिजनौर। महाप्रपबंधक रेलवे के तीन मार्च को आने की संभावना को देखते हुए प्रवर मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे मुरादाबाद ने नजीबाबाद एवं कोटद्वार रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया।
    रेल सूत्रों का कहना है कि तीन मार्च को कोटद्वार से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली सिद्धबली जन शताब्दी के शुभारंभ के अवसर पर महाप्रबंधक रेलवे आशुतोष गांगल का आना संभावित है। इसी के मद्देनजर रविवार की शाम प्रवर मण्डल रेल प्रबंधक मुरादाबाद एनएन सिंह ने नजीबाबाद व कोटद्वार रेलवे स्टेशनों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परिचालन, सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लगभग सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाईं गई। यात्री सुविधाओं एवं सफाई व्यवस्था को और सुधारने के लिए प्रवर मण्डल रेल प्रबंधक एन एन सिंह ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नजीबाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन के कई अधिकारी कोटद्वार स्टेशन के निरीक्षण के दौरान वहीं मौजूद रहे।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • फतेहगंज प्राइमरी स्कूल में कोविड-19 के बाद प्रथम दिन स्कूल खुलने से बच्चों के आगमन पर सरदार भगत सिंह कॉलेज ऑफ साइंस की बालिकाओं ने किया बच्चों का टॉफी खिलाकर और चंदन लगाकर स्वागत किया।

    लखनऊ। काकोरी फतेहगंज प्राइमरी के बाद से सारे बंद पड़े थे। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी, मगर सरकार ने प्राइमरी स्कूल खोलने का आदेश किया। इस पर अलग ही उत्साह का माहौल रहा।

    फतेहगंज प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका राइना खातून, उप प्रधानाचार्य अनीता वर्मा, शिक्षामित्र राजकुमारी वर्मा और सरदार भगत सिंह कॉलेज की बालिकाओं पारुल सिंह, प्रगति सिंह, प्रगति मिश्रा, स्नेहा मिश्रा, आकांक्षा दीक्षित ने अभिभावकों और बच्चों को टॉफी खिलाकर चंदन लगाकर स्कूल में प्रवेश कराया। बच्चों के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना भी की।

    मां सरस्वती के चरणों में आरती जलाकर उनसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी ने मिलकर मनोकामनाएं की। बालिकाओं ने यह भी कहा जिस तरीके से हम लोगों ने मेहनत की और आज हम यहां तक पहुंचे हैं मां सरस्वती इन लोगों को भी ऐसे मुकाम तक पहुंचाएं, क्योंकि मेहनत ही रंग लाती है और मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।

  • राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के लखनऊ जिला मीडिया प्रभारी बने पंचदेव यादव। तीन जिला उपाध्यक्ष दो जिला मंत्री के पद पर नियुक्त।

    लखनऊ। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के जिला अध्यक्ष लवकुश यादव ने यूनियन की सक्रियता को बढाने के लिए जिला यूनियन के पदाधिकारियों की नियुक्ति करते हुए पंचदेव यादव को जिला मीडिया प्रभारी बनाया है। इसके साथ संगठन से लोगों को जोड़ने के लिए तीन जिला उपाध्यक्ष दो जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया।

    राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम निवास यादव ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री अवधेश प्रताप सिंह, वीरेन्द्र कुमार रावत की सहमति से प्रदीप कुमार यादव को जिला उपाध्यक्ष, शिव कुमार रावत जिला उपाध्यक्ष, विनय सिंह जिला उपाध्यक्ष, पंचदेव यादव जिला मीडिया प्रभारी, सचिन रावत जिला मंत्री, उमेश यादव जिला मंत्री के पद पर मनोनीत किये गये। उनके मनोनयन पर राज कुमार पांडेय, बलीराम वर्मा, राज कुमार लोधी तथा डा0 अनूप सिंह अनिल जैसवाल द्वारा बधाई दी गई।

  • रेलवे ने नहीं खोले कोरोना काल से बंद एटीवीएम
    अनारक्षित टिकट खरीदने वाले यात्रियों को हो रही परेशानी

    बिजनौर। रेलवे की ओर से यात्रियों को अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराने को संचालित किए जा रहे एटीवीएम (अनरिजर्वड टिकट वैंडिंग मशीन) को कोरोना काल में बंद रहने के बाद से अभी तक नहीं खोला है।
    रेलवे की ओर से टिकट खिड़की पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर टिकट खिड़की के समीप में एटीवीएम लगाए गए थे। रेलवे की ओर से उक्त एटीवीएम को पीपीपी माडल पर संचालित कराया जाता रहा है। इसमें एटीवीएम पर टिकट बांटने वाले लोगों को टिकटों की बिक्री के आधार पर कमीशन दिया जाता रहा है।

    इस क्रम में नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर भी दो एटीवीएम लगाए गए हैं। 22 मार्च 2020 को देश भर में कोविड-19 को लेकर किए गए लाकडाउन के बाद से ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिए जाने के बाद से ही रेलवे स्टेशन पर लगाए गए एटीवीएम को भी बंद रखा गया है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे की ओर से मुरादाबाद से सहारनपुर के बीच मैमो एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जा चुका है। हालांकि उक्त ट्रेन पूर्व में चलने वाली मैमो पैसेन्जर ट्रेन की तरह ही उक्त रेल मार्ग के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के बाद चलायी जा रही है। अंतर इतना ही हुआ है कि कोरोना काल से पूर्व मैमो पैसेन्जर ट्रेन में कम से कम किराए का टिकट दस रुपए में उपलब्ध होता था। वहीं मैमो एक्सप्रेस के नाम से संचालित की जा रही ट्रेनों में यात्रियों को न्यूनतम टिकट राशि दस रुपए के स्थान पर 30 रुपए देनी पड़ रही है। यानि रेलवे की ओर से समीप के रेलवे स्टेशनों के लिए भी यात्रा करने को यात्रियों को तीन गुने किराए का भुगतान कर टिकट लेना पड़ रहा है।


    उधर यात्रियों का कहना है कि रेलवे की ओर से यात्री ट्रेनों को चलाए जाने के साथ ही उक्त एटीवीएम (अनारक्षित टिकट विक्रय मशीन) से भी टिकटों की बिक्री प्रारंभ कराई जानी चाहिए, जिससे कि भीड़ के समय यात्री एक दूसरे से निर्धारित दूरी बनाकर रेल टिकटों की खरीददारी कर सकें। एटीवीएम मशीनों के खोले जाने को लेकर सीएमआई राकेश कुमार सिंह का कहना है कि एटीवीएम को खोले जाने के लिए अभी उच्चाधिकारियों की ओर से कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।
    …………………………………

    सौजन्य से- Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • कृषि कानूनों का विरोध: किसान ने अपनी १० बीघा फसल जोतकर की बर्बाद
    विरोध में महिला किसान भी उतरीं, घर घर जाकर चला रहीं जागरुकता अभियान

    बिजनौर। हल्दौर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कुण्डा तहारपुर में भारतीय किसान यूनियन के एक वरिष्ठ नेता चौ. पुष्पेंद्र पुत्र बृजपाल ने कृषि कानूनों के विरोध में अपनी दस बीघा खड़ी गेहूं और सरसों की मिश्रित फसल ट्रैक्टर और हैरो से जोतकर बर्बाद कर दी। उधर गांव की किसान महिलाओं ने भी तीनों कृषि विधेयक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाएं घर घर जाकर अन्य महिलाओं को कृषि कानूनों को वापस कराए जाने के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए जागरूक करने में लगी हैं।

    ब्लॉक हल्दौर क्षेत्र के ग्राम कुण्डा तहारपुर में रविवार सुबह करीब 11 बजे भारतीय किसान यूनियन के एक वरिष्ठ नेता भाकियू के जिला संगठन मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह फतेहउल्लाहपुर (पौटा) निवासी के नेतृत्व में कृषि कानून के विरोध में चौ. पुष्पेंद्र पुत्र बृजपाल ने अपने खेत में खड़ी दस बीघा गेहूं और सरसों की मिश्रित फसल को ट्रैक्टर और हैरो से जोत कर बर्बाद कर दिया। किसान का आरोप है कि सरकार अपने मनमाने तरीके से तीनों कृषि विधेयकों को किसानों के ऊपर थोपना चाहती है, जबकि किसान इन के पुरजोर विरोध में हैं। इस बार भी किसानों के गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया गया। चीनी मिलों ने किसानों के गन्ने का समस्त बकाया भुगतान नहीं किया है। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। खाद्यान्न के दलालों और बिचौलियों की जमकर मौज आ रही है। सरकार किसानों की समस्याओं को लगातार अनदेखा करने में लगी है। सरकार के तीनों विधेयक किसानों के कतई भी हित में नहीं है। ऐसे में मजबूर किसान के पास अपनी फसल बर्बाद करने के अलावा और कोई चारा नहीं है। उक्त किसान ने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक सरकार किसान विरोधी बिलों को वापस नहीं लेती तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
    मौके पर मौजूद अन्य किसानों ने भी तीनों कृषि बिलों के विरोध में समस्त किसानों के हित की लड़ाई लडऩे के लिए उक्त किसान का पूरी तरह साथ देने का आश्वासन दिया। मौके पर भाकियू के जिला संगठन मंत्री राजेंद्र चौधरी, हल्दौर ब्लॉक उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, पूर्व ग्राम प्रधान गजय चौधरी, समर पाल, तारा सिंह, मलखान, दिलावर प्रधान, राजपाल समेत अनेक किसान मौजूद रहे।

    किसान महिलाओं ने भी खोला कृषि बिलों के खिलाफ मोर्चा
    क्षेत्रीय किसान महिलाओं ने भी कृषि बिलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने कृषि कानूनों को वापस कराए जाने को लेकर रविवार को गांव में घर-घर जाकर अन्य किसान महिलाओं को इसका विरोध प्रदर्शन करने के लिए जागरूक किया। ऐसी महिलाएं अपने पड़ोसी गांवों की अन्य महिलाओं को उनके घर घर जाकर कृषि कानूनों के विरोध के प्रति जागरूक करेंगी। उनका कहना है कि सरकार शायद महिला किसानों की ताकत से पूरी तरह वाकिफ नहीं है। उक्त महिलाओं का कहना है कि सरकार द्वारा जारी तीनों कृषि विधेयकों के विरोध में वे अन्य किसानों के साथ मिलकर समस्त किसानों के हित में आरपार की लड़ाई लडऩे के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • भाजपा सरकार में किसान हित सर्वोपरि: चौ. भूपेन्द्र

    -गजरौला पाईमार मंडल में किसानों को किया संबोधित

    -उत्तर प्रदेश शासन में पंचायत राज मंत्री हैं चौ. भूपेन्द्र सिंह

    बिजनौर। नजीबाबाद तहसील के ग्राम गजरौला पाईमार में पहुंचे पंचायत राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह (कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान हित सर्वोपरि हैं।

    रविवार को भारतीय जनता पार्टी बिजनौर के गजरौला पाईमार मंडल में मंडल अध्यक्ष जुगनेश कुमार के आवास पर पहुंचे पंचायत राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्र के किसानों को किसान बिलो से होने वाले लाभों से अवगत कराते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा से किसान हितैषी सरकार रही है और किसानों के हित में किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पशुधन बीमा योजना, उद्यमिता विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जैसी अनेकों योजनाएं चलायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी किसानों के हित में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान हितों में अन्य लाभकारी योजनाएं संचालित कराते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान चौ छत्रपाल सिंह ने पंचायत राज मंत्री को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी बलराम सिंह ने की।

    इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, जिला संयोजक पंचायत चुनाव महेंद्र धनौरिया, जिला महामंत्री भूपेंद्र चौहान बाबी, जिला महामंत्री विनय राणा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अवनीश निरवाल, सहकारिता प्रकोष्ठ क्षेत्रीय संयोजक डा. बीरबल सिंह. तरुण राजपूत, बलराज त्यागी, अवनीश चौहान, विवेक शर्मा, शिवम चौहान, राकेश चौधरी, हिमांशु राजपूत तथा क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

  • -सरकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने पर किया सम्मानित
    -यूनियन बैंक की ओर से शाल ओढ़ाकर की शील्ड प्रदान

    -घर घर सम्पर्क कर ग्रामीणों को बताया बैंक सेवाओं का महत्व

    बिजनौर। सरकारी योजनाओं व बैंकिंग सेवाओं के प्रति अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए नजीबाबाद के ग्राम दूधली निवासी समाजसेवी वकील अहमद को यूनियन बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक ने सेवाओं की सराहना करते हुए सम्मानित किया।

    ग्राम दूधली में आयोजित कार्यक्रम में यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक राकेश भंडारी ने कहा कि अगर समाज में लोग इसी प्रकार जागरूक रहकर कार्य करें तो कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रह पाएगा। संजय जैन ने कहा कि समाज के लिए नि:स्वार्थ भाव से कार्य करना महत्वपूर्ण कार्य है, जिसकी आज काफी आवश्यकता है। सामथ्र्यवान लोगों को समाज कल्याण के कार्यों में जुटना चाहिए। समाज सेवा तीन प्रकार की होती है। प्रथम किसी जरूरतमंद की अपने पास से मदद करना, दूसरी समाजसेवा में किसी दूसरे के माध्यम से मदद कराना तथा तीसरी किसी को मदद के लिए मार्ग बताना होता है। उन्होंने कहा कि वकील अहमद ने इन तीनों क्षेत्रों में ही अपनी सेवाओं से लोगों तक पहुंचकर उनकी मदद की। विवेक अग्रवाल ने कहा कि वकील अहमद ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के साथ उसका लाभ दिलवाने के लिए आवेदन पत्रों में लगने वाले दस्तावेजों को खुद तैयार कराने, बैंक में खाते खुलवाने, श्रम विभाग से मजदूरों के पंजीकरण कराने, मतदाता पहचान पत्र बनवाने सहित कई सेवा कार्य कर लोगों को जागरूक किया।
    इस मौके पर वकील अहमद को बैंक प्रबंधक राकेश भंडारी, संजय जैन व विवेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से शाल ओढ़ाकर शील्ड व प्रशस्ति पत्र भेंट किया। कार्यक्रम में दाताराम सिंह, कालू सिंह, विजय सिंह, गोपाल सिंह, हाजी शराफत, मोहम्मद शादाब व अजीम अहमद ने संबोधित कर वकील अहमद की सेवाओं की सराहना की। इससे पूर्व अतिथियों का अशरफ हुसैन एडवोकेट, मास्टर नफीस अहमद, डा.रिजवान अहमद, डा. आफताब आलम, महावीर सिंह, राधे सिंह, विशम्भर सिंह आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश भंडारी ने तथा संचालन अशरफ हुसैन एडवोकेट ने किया।


  • पुलिस नागरिकों की मित्र:सत्य प्रकाश

    -कोतवाल ने सिद्धबली विहार कालोनी निवासियों के साथ की बैठक

    -अपराधों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक रहने का दिया संदेश

    -संदिग्ध व्यक्ति को क्षेत्र में देखे जाने पर पुलिस को सूचना दें। पुलिस से डरकर दूरी बनाने की कोई आवश्यकता नहीं

    बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्र में शांति बनाए रखने तथा अपराधों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाल ने सिद्धबली विहार कालोनी पहुंचकर नागरिकों के साथ बैठक की। उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने तथा अपराधों के ग्राफ पर अंकुश लगाए जाने के लिए सभी लोगों को जागरूक रहने का आह्वान किया।
    रविवार को नगर की सिद्धबली विहार कालोनी में पहुंचे थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि पुलिस नागरिकों की मित्र है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को क्षेत्र में देखे जाने पर पुलिस को सूचना दें। पुलिस से डरकर दूरी बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि वाहन स्वामी अपने वाहनों में जीपीएस लगवाएं, जिससे वाहनों के चोरी होने की स्थिति में शीघ्र उसको खोजकर वाहन स्वामी को दिलाया जा सके और वाहन चोरो पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि साधन संपन्न लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। इससे चोरी की घटनाओं पर बहुत हद तक अंकुश लग सकेगा और चोरी हो जाने की स्थिति में चोरों को खोजने में मदद मिल सकेगी। उन्होंने कालोनीवासियों से कहा कि उनकी ओर से थाना कोतवाली का प्रभार संभालने के बाद से ही नगर की कई कालोनियों व आसपास के गांवों में जनता के साथ बैठक की गयी हैं। काफी लोगों ने उनके सुझाव पर अमल करते हुए अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। इसी के चलते एक व्यक्ति की बाइक चोरी होने पर चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और उसे पकड़ लिए जाने पर वाहन भी वापस मिल सका। उन्होंने अपना सुझाव दिया कि ताला लगाकर घर से बाहर जाने पर आसपास के लोगों को अवश्य बताकर जाएं।

    ———–

  • गैस में लगी आग: आम आदमी को फिर लगा तगड़ा झटका
    25 रुपए महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर
    नई दिल्ली। मार्च के पहले दिन फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए का इजाफा हुआ है। फरवरी के महीने में गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए का उछाल आया था।
    इससे पहले 25 फरवरी को कीमत में उछाल आया था। पहले, 4 फरवरी को 25 रुपए, 14 फरवरी को 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं 25 फरवरी को इसमें 25 रुपए का इजाफा हुआ था। फरवरी महीने में रसोई गैस का दाम 100 रुपए बढ़ गया। पिछले एक महीने में कीमत में चौथी बार तेजी आई है और अब तक 125 रुपए बढ़ गए हैं। इसी के साथ कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू गैस का रेट 794 से बढ़कर 819 रुपए हो गया है।

    इन चार महानगरों में लेटेस्ट प्राइस-
    -दिल्ली में नई कीमत 819 रुपए
    -मुंबई में नई कीमत 819 रुपए
    -कोलकाता में नई कीमत 845.50 रुपए
    -चेन्नई में नई कीमत 835 रुपए

    19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का रेट
    वैसे हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 90.50 रुपए का उछाल आया है। अब दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1614 रुपए हो गई है। उसी तरह मुंबई का रेट अब 1563.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है। कोलकाता में यह कीमत 1681.50 रुपए और चेन्नई का रेट 1730.5 रुपए हो गया है। इससे पहले राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपए, कोलकाता में 1598.50 रुपए, मुंबई में 1482.50 रुपए और चेन्नई में 1649.00 रुपए था।

    ऐसे चेक करें एलपीजी की कीमत-
    रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट खोलनी होगी। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं।

  • यूपी पंचायत चुनाव: ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य की आरक्षण लिस्ट तैयार, कल होगी जारी!
    लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण लिस्ट का फाइनल ड्राफ्ट जिला पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने तैयार कर लिया है। जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी का आरक्षण तय कर दिया गया है। ग्राम पंचायत सदस्यों के आरक्षण का काम कुछ बचा है, जो निर्धारित समय से पहले करा लिया जाएगा।
    अफसरों ने जो आरक्षण लिस्ट तैयार की है, उसका जीओ के मुताबिक मिलान किया जा रहा है। जिला स्तरीय समिति की मुहर के बाद आरक्षण की फाइनल लिस्ट डीएम को भेजी जाएगी। पंचायती राज विभाग की मशीनरी कई दिन से जिला पंचायत, ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख का आरक्षण तय करने की कवायद कर रही थी। बहुत जल्द जिला स्तरीय समिति के सामने आरक्षण की लिस्ट पेश की जाएगी। फाइनल सूची एक-दो दिन में डीएम के पास पहुंचेगी। डीएम की संस्तुति के बाद आरक्षण का प्रकाशन किया जाएगा। सभी आरक्षण लिस्ट दो मार्च को सार्वजनिक की जाएंगी। इसके बाद अपत्तियां मांगी जाएंगी और फिर उनका समाधान किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आरक्षण लिस्ट जारी कर दी जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया 15 मार्च तक पूरी करनी है।

    आरक्षण पर टिकी है सबकी निगाहें-
    पंचायत चुनाव में सबसे अहम मुद्दा आरक्षण का है। सभी की निगाहें इस पर टिकी हैंं। कौन सी सीट कहां आरक्षित हुई है, इसको लेकर उम्मीदवार अफसरों ने लेकर जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर रहे हैं। आरक्षण फाइलन होने के बाद चुनाव का शोर और तेज हो जाएगा। बताते हैं कि आरक्षण आवंटन का काम लगभग पूरा हो चुका है। मिलान भी लगभग पूरा हो चुका है। निर्धारित समय पर आरक्षण आवंटन की सूची सार्वजनिक की जाएगी।

  • अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या, तड़पती रही महिला, लोग देखते रहे तमाशा

    लखनऊ। राजधानी मडियांव के गायत्रीनगर में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। अवैध संबंध के शक में महिला की उसके पति ने हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब दूसरे आदमी के साथ संबंध होने का संदेह हुआ, तो अफसाना को उसके पति ने चाकू से वार करके घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
    पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चाकू भी बरामद कर लिया। जब रफीक ने अफसाना पर चाकू से हमला किया, तो आसपास के लोगों ने उसकी चीखें सुनीं। खून से लथपथ अफसाना सड़क पर तड़प रही थी। लोग अस्पताल में उसकी मदद करने के बजाय तमाशा देख रहे थे। कोई मदद को आगे नहीं आया।

  • Ministry of Finance की ओर से बताया गया है कि आयकर विभाग ने तमिलनाडु में छापेमारी की है। एक जाने-माने व्यावसायिक समूह के 11 ठिकानों पर छापेमारी की गई। अब तक 220 करोड़ रुपए की कुल अघोषित आय का पता चला है। 8.30 करोड़ रुपए की नकदी ज़ब्त की गई है। छापेमारी और जांच की कार्रवाई अभी जारी है।

    नई दिल्ली। आयकर विभाग ने चेन्नई स्थित एक जाने-माने व्यावसायिक समूह के ठिकानों पर छापेमारी की है। समूह से जुड़े 11 ठिकानों पर छापे मारे गए और 9 स्थानों पर सर्वेक्षण किए गए। यह तमिलनाडु, गुजरात और कोलकाता में स्थित हैं। व्यावसायिक समूह टाइल्स और सैनीटरी वेयर के उत्पादन और विपणन के व्यवसाय से संबद्ध है और दक्षिण भारत का टाइल्स के व्यवसाय का अग्रणी समूह है।

    तलाशी अभियान में टाइल्स की बिक्री और खरीद के गैर हिसाबी मामलों का पता चला। तलाशी दल के प्रयासों के चलते गैर लिखित लेन देन के विवरण सामने आए हैं, जो खुफिया कार्यालय और क्लाउड से संचालित सॉफ्टवेर पर दर्ज थे। 26 फरवरी 2021 से शुरू रेड में पता चला है कि व्यवसायिक समूह के 50 प्रतिशत के करीब लेन-देन को लेखा पुस्तिका से अलग रखा गया है। पिछले टर्न ओवर को ध्यान में रखते हुए किए गए आंकलन के मुताबिक तकरीबन 120 करोड़ रुपये की आय को छिपाया गया है। यह 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय के अतिरिक्त है, जिसे व्यावसायिक समूह ने छद्म कंपनियों के माध्यम से शेयर प्रीमियम के रूप में दिखाया था।
    अब तक 220 करोड़ रुपये की कुल अघोषित आय का पता चला है। 8.30 करोड़ रुपये की नक़दी भी बरामद हुई है जिसे विभाग द्वारा ज़ब्त कर लिया गया है। छापेमारी और जांच की कार्रवाई अभी जारी है।

    विभाग ने इस बात की निगरानी करने की भी पूरी तैयारी की है कि कहीं इन पैसों का दुरुपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए तो नहीं किया जा रहा है। विभाग तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में गैर हिसाबी धन के स्रोतों और इसके प्रवाह पर भी नज़र रखने को लेकर प्रतिबद्ध है।

    ****

  • असम चुनाव से पहले BPF ने छोड़ा बीजेपी का साथ, कांग्रेस से मिलाया हाथ

    नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य की प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियों में से एक बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने बीजेपी के साथ सभी संबंधों को खत्म कर लिया है। वह अब कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन में शामिल हो गया है।

    बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के अध्यक्ष हागरामा मोहिलारी ने ट्विटर पर कहा, शांति, एकता और विकास को लेकर काम करने के लिए बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने आगामी असम विधानसभा चुनाव से पहले यह फैसला किया है। हम अब बीजेपी के साथ दोस्ती या गठबंधन नहीं करेंगे।

  • विद्युत अधिकारियों पर हमले के आरोपी सपा नेता समेत तीन गिरफ्तार
    बकाया जमा न होने पर विद्युत कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हुआ था हमला
    विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति भी उतरी, SDM को ज्ञापन।

    बिजनौर। नगीना में सपा नेताओं द्वारा विद्युत अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 3 आरोपियों को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धारा में उनका चालान कर दिया।
    शनिवार को एसडीओ विद्युत अंकित कुमार व जेई डीके मौर्य अपनी टीम के साथ विद्युत बिल की बकाया होने पर मोहल्ला कलालान स्थित सपा नेता एहतेशाम के घर पर विद्युत कनेक्शन काटने के लिए गए थे। आरोप है कि तभी एहतेशाम ने अपने भाइयों के साथ विद्युत अधिकारियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और लगातार अभद्रता करते हुए गोली मारने की धमकी दी। यहां तक कि विद्युत विभाग के एसडीओ अंकित कुमार का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत अधिकारियों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया था। घटना को लेकर विद्युत कर्मियों में आक्रोश फैल गया। इधर विद्युत अधिकारियों के साथ मारपीट की वीडियो भी वायरल हो गई।
    मामले में एसडीओ अंकित कुमार द्वारा पुलिस को हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी एहतेशाम सहित उसके दो भाइयों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मारपीट करने के मुख्य आरोपी तीनों भाइयों मोहल्ला कलालान निवासी ऐहतशाम उर्फ राजा, सलीम तथा आदिल को 315 बोर के एक अवैध तमंचे व 2 जीवित कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में उनका चालान कर दिया। थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे के अनुसार मामले के मुख्य आरोपी एहतेशाम उर्फ राजा का अपराधिक इतिहास भी है। वर्ष 2015 में वह पुलिस पर हमला करने जैसी घटना कोअंजाम दे चुका है।

    उधर रविवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति नगीना की ओर से जिलाधिकारी रमाकांत पांडे को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम घनश्याम वर्मा को सौंप कर घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की गई है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। ज्ञापन पर राष्ट्रीय विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर के मंडल अध्यक्ष जाहिद इकबाल, अभियंता संघ के मंडल सचिव जोनित कुमार, उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष वसीम अहमद तथा राष्ट्रीय विद्युत संघ के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह के हस्ताक्षर हैं। ज्ञापन देते समय विद्युत कर्मचारी संघ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • श्रमजीवी एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा कर रहे 20 पुलिस कर्मियों को पकड़ा गया है। बिना टिकट पकड़े जाने पर पुलिस वाले टीटीई के पर दबाव बनाने की कोशिश की। मुकदमा तक लिखने की धमकी दी गई। बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिस कर्मियों की ‘गुंडागर्दी’ का वीडियो वायरल।

    बरेली। ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिस कर्मियों को जब टीटीई ने पकड़ा तो पुलिस कर्मियों ने टीटीई को जमकर हड़काया और मुकदमा दर्ज करने की धमकी तक दे डाली। टीटीई ने श्रमजीवी एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा कर रहे 20 पुलिस कर्मियों को पकड़ा और उनसे जुर्माना भी वसूला। फिलहाल, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस की किरकिरी हो रही है।


    45 लोग पकड़े गए बिना टिकट-
    टिकट नहीं है, रसीद नहीं कटवाउंगा, इतने मुकदमे लिखूंगा याद रखोगे, 15 दिन में दो बार रसीद कटवा चुका हूं और भी तरह-तरह की बातें, बहाने और धमकियां! आजकल स्पेशल ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों की टीटीई के साथ कुछ ऐसी ही झड़पें हो रही हैं। बिना टिकट पकड़े जाने पर पुलिस वाले टीटीई के पर दबाव बनाने की कोशिश करते है और मुकदमे लिखने की धमकी देते हैं। जंक्शन टीटीई ने एक दिन में ऐसे 20 पुलिस कर्मियों को पकड़ा। दिल्ली से राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस (02392) में बरेली से लखनऊ के बीच कुल 45 लोगों को बिना टिकट पकड़ा गया, जिसमें से 25 आम यात्री तो 20 पुलिस कर्मी शामिल थे।

    टीटीई को दी धमकी- चेकिंग के दौरान जब इन पुलिस कर्मियों को पकड़ा गया तो वो टीटीई को धमकाने लगे। कुछ ने खाकी का खौफ भी दिखाने की कोशिश की। एक पुलिसकर्मी ने तो हद ही कर दी, जब टीटीई ने उससे टिकट मांगा तो वो लड़ने के लिए तैयार हो गया। धमकी तक दे दी कि जिस दिन मेरी गिरफ्त में आए तो इतने मुकदमे लगवाऊंगा कि याद करोगे।

    प्राप्त हुआ 22,350 रूपये का राजस्व-
    हालांकि, बहस बढ़ती देख पुलिस वालों ने भी जुर्माने की रसीदें कटवा ली। सभी लोगों से जुर्माना वसूलने से रेलवे को कुल 22,350 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। टीटीई का कहना था कि ये पुलिस कर्मी खुद को जीआरपी का बताकर ट्रेन में चढ़ जाते हैं। इंस्पेक्टर जीआरपी विजय सिंह राणा ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है। अगर टीटीई और आरपीएफ मदद मांगती है तो उनको तत्काल सहायता दी जाती है।

  • एक मार्च से देश में आनेवाले हैं 4 बदलाव
    दिल्ली। एक मार्च 2021 से भारत में चार बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। इनसे एक ओर जहां आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।

    बुजुर्गों को लगेगा कोरोना का टीका – भारत समेट दुनियाभर के देशों में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण करीब एक साल तक देश ही नहीं विश्व की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन देश में 60 या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। बुजुर्गों को सरकार मार्च महीने से कोरोना का टीका लगाना शुरू कराने जा रही है। 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड का टीका लगने लगेगा।

    उठा सकते हैं प्रत्यक्ष कर विवाद समाधान योजना का लाभ – भारत सरकार ने विवाद से विश्वास योजना की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। प्रत्यक्ष कर विवाद समाधान योजना के तहत कर संबंधी घोषणा दाखिल करने की समय सीमा 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है। इसके साथ ही भुगतान के लिए समय 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। पहले इस योजना के तहत घोषणा करने की समय सीमा 28 फरवरी थी। यानी अब करदाता मार्च में भी इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

    बैंक ग्राहकों का बदलेगा IFSC कोड – अगर आपका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। एक अप्रैल 2019 से विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विलय प्रभावी हो गया था। इसके बाद देना बैंक और विजया बैंक के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक बन गए। अब बैंक ने आगाह किया है कि एक मार्च 2021 से विजया बैंक और देना बैंक के आईएफएससी कोट काम नहीं करेंगे। ग्राहकों को एक मार्च से ग्राहकों को नए आईएफएससी कोड का इस्तेमाल करना होगा। ग्राहक नए कोड से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

    खुलेंगे पांचवीं कक्षा तक के विद्यालय – एक मार्च से उत्तर प्रदेश और बिहार में पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थी ऑफलाइन पढ़ाई के लिए विद्यालय आ सकेंगे। ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कराने की तैयारी शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है। स्कूलों में साफ-सफाई कराने के साथ ही सैनिटाइज कराने का काम किया जा रहा है। सतर्कता और सावधानी के साथ प्राथमिक स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी। स्कूलों में आने के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र शिक्षा विभाग की ओर से अनिवार्य किया गया है। इसके बिना छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के ऑनलाइन बिक्री पोर्टल ने नई ऊंचाइयों को छुआ, स्वदेशी को अधिक बढ़ावा

    नई दिल्ली। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने ऑनलाइन विपणन खंड में प्रवेश कर बड़ी तेजी से देश लोगों के बीच अपनी पहुंच स्थापित की है। खादी के ई-पोर्टल http://www.khadiindia.gov.in ने अपनी शुरुआत के महज 8 महीनों में ही 1.12 करोड़ रुपये से अधिक का सकल कारोबार किया है।

    7 जुलाई 2020 को लॉन्च होने के बाद खादी ई-पोर्टल ने अब तक इस पर आने वाले 65,000 लोगों में से 10,000 से अधिक ग्राहकों द्वारा ऑर्डर किया गया सामान पहुंचाया है। केवीआईसी ने इन ग्राहकों को 1 लाख से अधिक वस्तुएं / चीज़ें वितरित की हैं। इस अवधि के दौरान, औसत ऑनलाइन खरीद 11,000 रुपये प्रति ग्राहक दर्ज की गई है जो खादी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता और खरीदारों के सभी वर्गों के लिए इसकी उत्पाद श्रृंखला की विविधता का संकेत है।



    खादी ई-पोर्टल: मुख्य आकर्षण (26.02.2021 को आंकड़े)

    खादी ई-पोर्टल का शुभारंभ

    7 जुलाई 2020

    8 महीने में सकल ऑनलाइन बिक्री

    1.12 करोड़ रुपये

    8 महीनों में मिले ऑर्डर्स की संख्या

    10,100

    ई-पोर्टल पर आगंतुकों की संख्या

    65,000

    प्रति ग्राहक औसत बिक्री

    11,000 रुपये

    ऑर्डर्स में भेजी गई कुल मात्रा

    1,00,600

    प्रति ऑर्डर औसत मात्रा

    10

    ऑनलाइन इन्वेंट्री में उत्पादों की संख्या

    800

    उच्चतम व्यक्तिगत बिक्री मूल्य

    1.25 लाख रुपये

    अधिकतम भेजे गए ऑर्डर्स

    महाराष्ट्र (1785) दिल्ली (1584)

    उत्तर प्रदेश (1281)

    ऑनलाइन बेस्ट सेलर्स

    खादी मास्क, शहद, हर्बल साबुन, किराना, मसाले, कपड़े, अगरबत्ती

    केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खादी के सफल ई-कॉमर्स उद्यम की सराहना करते हुए कहा कि इससे खादी और ग्रामीण उद्योग के उत्पादों की पहुंच एक बड़ी आबादी तक सुलभ कराने के लिए इसे एक व्यापक विपणन मंच प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, खादी की ई-मार्केटिंग गेम-चेंजर साबित हो रही है। श्री गडकरी ने कहा, प्रति वर्ष 200 करोड़ रुपये के कारोबार तक पहुंचने का प्रयास किया जाना चाहिए।

    केवीआईसी ने वेब-डेवलपमेंट पर एक भी रुपया खर्च किए बिना ही ई-पोर्टल को इन-हाउस विकसित किया है। यह एक अन्य कारक है जो खादी ई-पोर्टल को अन्य ई-कॉमर्स साइटों से अलग करता है – अन्य ऑनलाइन पोर्टलों के विपरीत केवीआईसी कैटलॉग, उत्पाद फोटोशूट जैसे सभी लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे का विशेष ख्याल रखता है। साथ ही यह ऑनलाइन इन्वेंट्री बनाए रखता है और ग्राहकों के दरवाजे तक सामान की ढुलाई तथा परिवहन का विशेष ध्यान रखता है। यह खादी कारीगरों, संस्थानों और पीएमईजीपी इकाइयों को खादी उत्पादों को किसी भी वित्तीय बोझ से बचाता है।

    केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि, खादी ई-पोर्टल के संचालन पर होने वाले सभी खर्च केवीआईसी द्वारा वहन किए जाते हैं। अन्य ई-कॉमर्स साइटों के मामले में जहां उत्पाद सूचीकरण, पैकेजिंग और प्रेषण संबंधित विक्रेताओं की जिम्मेदारी है, वहीं केवीआईसी की एक नीति है कि खादी संस्थानों और पीएमईजीपी इकाइयों को ऐसे किसी भी वित्तीय और तार्किक बोझ से मुक्त किया जाता है। उन्होंने कहा, इससे उनके पास बहुत पैसा बचता है और इसलिए, खादी का ई-पोर्टल लाखों खादी कारीगरों के लिए एक अनूठा मंच है। श्री सक्सेना ने कहा कि खादी के ई-पोर्टल ने स्वदेशी को काफी बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि इसने कारीगरों को अपना माल बेचने के लिए एक अतिरिक्त मंच प्रदान किया है, केवीआईसी ने खादी के प्रति लोगों के प्रेम और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के उनके संकल्प को भी प्रदर्शित किया है।

    खादी की ऑनलाइन बिक्री केवल खादी के फेस मास्क बनाने के साथ शुरू हुई थी लेकिन इसने इतनी जल्दी ही पूरी तरह से विकसित ई-मार्केट मंच का रूप धारण कर लिया है। आज इस पर लगभग 800 उत्पाद मौजूद हैं और बहुत से उत्पाद इसमें शामिल होने की प्रक्रिया में हैं। उत्पादों की श्रृंखला में हाथ से कते और हाथ से बुने महीन कपड़े जैसे मलमल, सिल्क, डेनिम और सूती कपड़े, महिला – पुरुष विचार वस्त्र, खादी की सिग्नेचर कलाई घड़ी, अनेक प्रकार के शहद, हर्बल और ग्रीन टी, हर्बल दवाइयां और साबुन, पापड़, कच्ची घानी सरसों का तेल, गोबर / गोमूत्र साबुन एवं अन्य पदार्थों के साथ विविध प्रकार के हर्बल सौंदर्य प्रसाधन भी शामिल हैं।

    खादी फैब्रिक फुटवियर, गाय के गोबर से बने अभिनव खादी प्राकृतिक पेंट और पुनर्जीवित विरासत मोनपा वाले हस्तनिर्मित कागज जैसे कई अनूठे उत्पाद भी ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। उत्पादों की कीमत 50 रुपये से 5000 रुपये तक है, जो खरीदारों के सभी वर्गों की पसंद और सामर्थ्य को ध्यान में रखते हुए तय की जाती है।

    केवीआईसी को 31 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से ऑनलाइन ऑर्डर्स प्राप्त हुए हैं, जिनमें दूर-दराज स्थित अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, केरल, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भी शामिल हैं।

    ***

  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के ऑनलाइन बिक्री पोर्टल ने नई ऊंचाइयों को छुआ, स्वदेशी को अधिक बढ़ावा

    नई दिल्ली। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने ऑनलाइन विपणन खंड में प्रवेश कर बड़ी तेजी से देश लोगों के बीच अपनी पहुंच स्थापित की है। खादी के ई-पोर्टल http://www.khadiindia.gov.in ने अपनी शुरुआत के महज 8 महीनों में ही 1.12 करोड़ रुपये से अधिक का सकल कारोबार किया है।

    7 जुलाई 2020 को लॉन्च होने के बाद खादी ई-पोर्टल ने अब तक इस पर आने वाले 65,000 लोगों में से 10,000 से अधिक ग्राहकों द्वारा ऑर्डर किया गया सामान पहुंचाया है। केवीआईसी ने इन ग्राहकों को 1 लाख से अधिक वस्तुएं / चीज़ें वितरित की हैं। इस अवधि के दौरान, औसत ऑनलाइन खरीद 11,000 रुपये प्रति ग्राहक दर्ज की गई है जो खादी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता और खरीदारों के सभी वर्गों के लिए इसकी उत्पाद श्रृंखला की विविधता का संकेत है।



    खादी ई-पोर्टल: मुख्य आकर्षण (26.02.2021 को आंकड़े)

    खादी ई-पोर्टल का शुभारंभ

    7 जुलाई 2020

    8 महीने में सकल ऑनलाइन बिक्री

    1.12 करोड़ रुपये

    8 महीनों में मिले ऑर्डर्स की संख्या

    10,100

    ई-पोर्टल पर आगंतुकों की संख्या

    65,000

    प्रति ग्राहक औसत बिक्री

    11,000 रुपये

    ऑर्डर्स में भेजी गई कुल मात्रा

    1,00,600

    प्रति ऑर्डर औसत मात्रा

    10

    ऑनलाइन इन्वेंट्री में उत्पादों की संख्या

    800

    उच्चतम व्यक्तिगत बिक्री मूल्य

    1.25 लाख रुपये

    अधिकतम भेजे गए ऑर्डर्स

    महाराष्ट्र (1785) दिल्ली (1584)

    उत्तर प्रदेश (1281)

    ऑनलाइन बेस्ट सेलर्स

    खादी मास्क, शहद, हर्बल साबुन, किराना, मसाले, कपड़े, अगरबत्ती

    केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खादी के सफल ई-कॉमर्स उद्यम की सराहना करते हुए कहा कि इससे खादी और ग्रामीण उद्योग के उत्पादों की पहुंच एक बड़ी आबादी तक सुलभ कराने के लिए इसे एक व्यापक विपणन मंच प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, खादी की ई-मार्केटिंग गेम-चेंजर साबित हो रही है। श्री गडकरी ने कहा, प्रति वर्ष 200 करोड़ रुपये के कारोबार तक पहुंचने का प्रयास किया जाना चाहिए।

    केवीआईसी ने वेब-डेवलपमेंट पर एक भी रुपया खर्च किए बिना ही ई-पोर्टल को इन-हाउस विकसित किया है। यह एक अन्य कारक है जो खादी ई-पोर्टल को अन्य ई-कॉमर्स साइटों से अलग करता है – अन्य ऑनलाइन पोर्टलों के विपरीत केवीआईसी कैटलॉग, उत्पाद फोटोशूट जैसे सभी लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे का विशेष ख्याल रखता है। साथ ही यह ऑनलाइन इन्वेंट्री बनाए रखता है और ग्राहकों के दरवाजे तक सामान की ढुलाई तथा परिवहन का विशेष ध्यान रखता है। यह खादी कारीगरों, संस्थानों और पीएमईजीपी इकाइयों को खादी उत्पादों को किसी भी वित्तीय बोझ से बचाता है।

    केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि, खादी ई-पोर्टल के संचालन पर होने वाले सभी खर्च केवीआईसी द्वारा वहन किए जाते हैं। अन्य ई-कॉमर्स साइटों के मामले में जहां उत्पाद सूचीकरण, पैकेजिंग और प्रेषण संबंधित विक्रेताओं की जिम्मेदारी है, वहीं केवीआईसी की एक नीति है कि खादी संस्थानों और पीएमईजीपी इकाइयों को ऐसे किसी भी वित्तीय और तार्किक बोझ से मुक्त किया जाता है। उन्होंने कहा, इससे उनके पास बहुत पैसा बचता है और इसलिए, खादी का ई-पोर्टल लाखों खादी कारीगरों के लिए एक अनूठा मंच है। श्री सक्सेना ने कहा कि खादी के ई-पोर्टल ने स्वदेशी को काफी बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि इसने कारीगरों को अपना माल बेचने के लिए एक अतिरिक्त मंच प्रदान किया है, केवीआईसी ने खादी के प्रति लोगों के प्रेम और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के उनके संकल्प को भी प्रदर्शित किया है।

    खादी की ऑनलाइन बिक्री केवल खादी के फेस मास्क बनाने के साथ शुरू हुई थी लेकिन इसने इतनी जल्दी ही पूरी तरह से विकसित ई-मार्केट मंच का रूप धारण कर लिया है। आज इस पर लगभग 800 उत्पाद मौजूद हैं और बहुत से उत्पाद इसमें शामिल होने की प्रक्रिया में हैं। उत्पादों की श्रृंखला में हाथ से कते और हाथ से बुने महीन कपड़े जैसे मलमल, सिल्क, डेनिम और सूती कपड़े, महिला – पुरुष विचार वस्त्र, खादी की सिग्नेचर कलाई घड़ी, अनेक प्रकार के शहद, हर्बल और ग्रीन टी, हर्बल दवाइयां और साबुन, पापड़, कच्ची घानी सरसों का तेल, गोबर / गोमूत्र साबुन एवं अन्य पदार्थों के साथ विविध प्रकार के हर्बल सौंदर्य प्रसाधन भी शामिल हैं।

    खादी फैब्रिक फुटवियर, गाय के गोबर से बने अभिनव खादी प्राकृतिक पेंट और पुनर्जीवित विरासत मोनपा वाले हस्तनिर्मित कागज जैसे कई अनूठे उत्पाद भी ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। उत्पादों की कीमत 50 रुपये से 5000 रुपये तक है, जो खरीदारों के सभी वर्गों की पसंद और सामर्थ्य को ध्यान में रखते हुए तय की जाती है।

    केवीआईसी को 31 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से ऑनलाइन ऑर्डर्स प्राप्त हुए हैं, जिनमें दूर-दराज स्थित अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, केरल, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भी शामिल हैं।

    ***

  • लखनऊ मेट्रो की एक और उपलब्धि- यात्री सेवा की शुरुआत से अब तक की कुल राइडरशिप पहुंची 3 करोड़

    लखनऊ। मेट्रो ने एक और उपलब्धि प्राप्त की है। 5 सितंबर, 2017 से प्रारंभ हुई लखनऊ मेट्रो सेवा ने आज अपनी अब तक की यात्रा में तीन करोड़ की राइडरशिप (यात्री संख्या) को पार कर लिया। यह महत्तवपूर्ण उपलब्धि इसलिए भी ख़ास है क्योंकि तब से अब तक अपनी कार्य पद्धति और समपिंत यात्री सेवा से लखनऊ मेट्रो ने शहरवासियों के दिलों में अहम जगह बनाई है और उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुकी है।

    इस उपलब्धि के मौके पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने यूपीएमआरसी की पूरी टीम के साथ लखनऊ की जनता को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ‘‘निश्चित तौर पर लखनऊ मेट्रो के लिए यह क्षण ऐतिहासिक और गर्व की अनुभूति कराने वाला है। हमने तमाम बाधाओं को पार कर लखनऊ के लोगों के लिए जिस आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का संकल्प लिया था, आज वह यात्रियों से मिल रहे निरंतर समर्थन और भरोसे की वजह से एक मुकाम तक पहुंचता दिखाई दे रहा है। हम इसके लिए लखनऊवासियों के आभारी हैं और उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में भी इसी कर्मठता और समर्पण के साथ उनकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।”

    वर्तमान में कोविड के मद्देनज़र मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो ट्रेनों पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए तमाम प्रबंध जारी हैं। सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए सैनिटाइजेशन और शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इस साल की शुरुआत से अल्ट्रावायलेट किरणों से मेट्रो ट्रेनों के कोच को सैनिटाइज करने वाली लखनऊ मेट्रो देश की पहली मेट्रो सेवा बन गई है। हमारे इन प्रयासों का नतीजा है कि पिछले साल कोविड के बाद अनलॉक में 7 सितंबर 2020 से मेट्रो सेवा के पुनः आरंभ होने के बाद से मेट्रो की यात्री संख्या में लगातार सुधार हुआ है। लखनऊ मेट्रो 42 हजार यात्री संख्या के साथ कोरोना पूर्व की राइडरशिप का 65 प्रतिशत पहले ही हासिल कर चुकी है। हालांकि इसी वक्त में अन्य राज्यों की मेट्रो सेवाओं की राइडरशिप रिकवरी काफी कम है।

    लखनऊ में सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के बीच 23 किलोमीटर उत्तर दक्षिण कोरिडोर में मेट्रो ट्रेन प्रतिदिनि 343 फेरे लगाती है। मेट्रो की ये सार्वजनिक परिवहन प्राणाली सुरक्षित होने के साथ साथ पर्यावरण के अनुकूल तो है ही साथ ही सवारी के कई माध्यमों से सस्ती भी है। यहां विशेष यात्रियों और महिलाओं की सहूलियत का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। लखनऊ मेट्रो की लॉस्ट एंड फाउंड पॉलिसी के तहत यात्रियों का अब तक स्टेशनों और ट्रेनों में छूटा करीब साढ़े सात लाख रुपया और कीमती साजोसामान लौटाया गया है जिसने यात्रियों के दिल में इस सेवा के प्रति एक अटूट भरोसा भी पैदा किया है। लखनऊ मेट्रो की प्रतिबद्धता है कि वो इसी तरह यात्रियों की सेवा में सदैव तत्पर रहेगी।

  • एक मार्च से इन 10 राज्यों में निःशुल्क बनेंगे आयुष्मान कार्ड
    दिल्ली। एक मार्च से आयुष्मान अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इसके तहत पूरे प्रदेश में नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। हितग्राही 01 मार्च से कार्ड बनाने के लिए स्थानीय अस्पताल में सम्पर्क कर सकते हैं। अभियान में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसकी मॉनीटिरिंग की जिम्मेदारी जिलों में कलेक्टर को दी गई है।
    नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी और कॉमन सर्विस सेंटर के बीच 18 फरवरी 2021 को एमओयू पर हुए हस्ताक्षर के बाद अब छत्तीसगढ़ सहित देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित में आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जा रहा है। 10 राज्यों में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, बिहार, मणिपुर, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा, नागालैंड, चंडीगढ़ और पुदूचेरी आदि शामिल हैं।

  • मोदी सरकार करने जा रही नया फैसला, अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले ड्राइवरों की खैर नहीं, भ्रष्ट अधिकारी भी नपेंगे

    दिल्ली। राज्यों की पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को हाईटेक बनाने का खाका खींचा गया है। इसके तहत पुलिस-ट्रैफिक व परिवहन अधिकारियों के शरीर पर बॉडी कैमरा लगेंगे। सरकार के इस कदम से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले ड्राइवरों पर शिकंजा कसेगा।
    राज्यों की पुलिस व परिवहन अधिकारियों को हाईटेक बनाने के लिए उनके वाहनों के डैशबोर्ड पर सीसीटीवी कैमरे, हाईवे-जंक्शन पर स्पीड कैमरे आदि डिजिटल उपकरणों को लगाने की योजना है। बॉडी कैमरे की वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग अदालत में बतौर सबूत पेश किए जाएंगे। इससे चौराहे और हाईवे पर उगाही करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम लगेगी। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 25 फरवरी को सड़क सुरक्षा, प्रबंधन की निगरानी व प्रवर्तन संबंधी मसौदा नियम हितधारों से सुझाव-आपत्ति के लिए जारी कर दिए हैं।

    मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगरानी व प्रवर्तन व्यवस्था की खास बात यह होगी कि लाल बत्ती पार करना, ओवर स्पीड, गलत पार्किंग, सीट बैल्ट, हेलमेट, मोबाइल पर बात करने जैसे ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की घटना की वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग को अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा। इससे उल्लघंन करने वाले इंकार नहीं कर सकेंगे। वहीं, ट्रैफिक पुलिस वाहन चालक को अनावश्यक परेशान नहीं कर सकेगी और ले देकर उनको छोड़ने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा। विशेषकर हाईवे पर ट्रकों से हजारों करोड़ की अवैध वसूली के धंधे में कमी आएगी।

    गौरतलब है कि चार साल पहले संसदीय समिति ने ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ अधिकारियों की रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने के प्रयासों के तहत यह सुझाव दिया था।
    दिसंबर 2017 में राज्यसभा की सेलेक्ट कमेटी (प्रवर समिति) ने ट्रैफिक पुलिस और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के अधिकारियों के लिए बॉडी कैमरे की सिफारिश की थी। इससे भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी रोकने में मदद मिलेगी। प्रवर समिति ने मोटर वाहन संशोधन विधेयक-2017 की समीक्षा करने के बाद यह सिफारिश की थी।
    रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर समिति ने कहा कि मोटर वाहन कानून को लागू करने वाले सभी ट्रैफिक पुलिस या आरटीओ अधिकारियों के पास बॉडी कैमरा होना चाहिए। समिति ने यह भी कहा कि इनके रिकॉर्ड किए गए अपराधों को डिजिटली स्टोर किया जाना चाहिए और कंट्रोल रूम में देखा जाना चाहिए। सांसद विनय पी सहस्रबुद्धे की अध्यक्षता वाली समिति ने परिवहन क्षेत्र में रिश्वतखोरी से निपटने के लिए वाहनों का रजिस्ट्रेशन आरटीओ के बजाए डीलरों के यहां कराने की सुविधा देने की सिफारिश की थी।

    वहीं ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के अनुसार देश के आरटीओ द्वारा ट्रक मालिकों या चालकों से सालाना 10 हजार करोड़ रुपये की रिश्वत वसूली जाती है। अगर इसमें लाइसेंस, पंजीकरण, कर भुगतान और परमिट के लिए दी जाने वाली रिश्वत जोड़ ली जाए तो आंकड़ा कई गुना बढ़ जाता है। ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल ने अन्य आंकलनों के आधार पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में 23 हजार करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी की बात कही थी।

  • अखिलेश के करीबी अनिल यादव ने कहा अलविदा! अखिलेश यादव के करीबी नेता ने छोड़ी पार्टी। पत्नी पर सपा कार्यकर्ताओं की अभद्र टिप्पणी से हुए आहत। पंखुड़ी पाठक पर अभद्र टिप्पणी से आहत अनिल यादव का सपा से इस्तीफा
    अनिल की पत्नी पंखुड़ी पर पार्टी के कुछ नेताओं ने की थी अशोभनीय टिप्पणी।
    जौनपुर गए सपा मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर को पंखुड़ी ने किया था ट्वीट।
    ट्वीट करने के बाद कई एसपी नेताओं ने पंखुड़ी पर की थीं अशोभनीय टिप्पणियां।

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के बड़ा झटका लगा है. अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले नेता अनिल यादव ने पार्टी छोड़ दी है। अनिल यादव ने ट्वीट कर कहा, समाजवादी पार्टी के साथ मेरा सफ़र समाप्त हुआ। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, आज आप सभी ने ट्विटर पर मेरा स्टेटस देखा होगा, जिसमें मैंने समाजवादी पार्टी के साथ संबंध समाप्त होने की बात कही है। साथियों आप सभी ने देखा होगा कि मेरे लिए ये बहुत ही मुश्किल फैसला था, बहुत ही कठिन फैसला था क्योंकि जिस पार्टी से आप कॉलेज के दिनों से जुड़े हो उसे आप एक दिन में नहीं छोड़ सकते और जहां पार्टी में रहकर आपने विभिन्न पदों पर काम कर रखा हो। मैं नोएडा का महानगर अध्यक्ष रहा, मैं पार्टी का प्रवक्ता रहा। अलग-अलग जिलों में जहां पर भी पार्टी ने प्रचारक की भूमिका में मुझे भेजा चाहे सोनभद्र हो, चाहे गोरखपुर हो चाहे कैराना हो चाहे लखनऊ हो, जहां पार्टी ने मुझे भेजा, जिस तरह की जिम्मेदारी दी, मैंने बाखूबी निभाई।

    अनिल यादव ने आगे कहा, लेकिन कल मैंने देखा कि मेरी पत्नी के स्टेटस पे कुछ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत ही अभद्र टिप्पणियां कर रखी हैं। वो अभद्र टिप्पणियां मैं समझता हूं कि सभ्य समाज में किसी के लिए भी नहीं महिला के लिए नहीं होनी चाहिए। उन टिप्पणियों पर मुझे उम्मीद थी कि पार्टी की तरफ से कोई एक्शन लिया जाएगा जिससे कि, चाहे दूसरे दल की ही महिला हो लेकिन असभ्य नहीं होना चाहिए। मुझे लगा कि पार्टी की तरफ से कोई कार्रवाई होगी लेकिन बजाय इसके मैंने देखा कि जो आधिकारिक समाजवादी पार्टी के ग्रुप हैं, वहां पर मुझे ही नसीहत दी जा रही थी कि आप अपनी पत्नी को समझाइए नहीं तो हम लिखना शुरू करेंगे।

    पंखुड़ी पाठक ने विरोध जाहिर करते हुए यूपी पुलिस से भी ट्विटर पर ही शिकायत की। इस पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। उधर, पार्टी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अनिल यादव का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने पर उन्हें ही पंखुड़ी को समझाने की नसीहत दे गई। साथ ही उन्हें पार्टी के सभी आधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप से निकाल बाहर कर दिया गया।


    क्यों मचा हंगामा, जानें पूरा मामला-
    जौनपुर में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई थी। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। उनकी एक फोटो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई। फोटो में अखिलेश यादव परिवार के साथ बैठे नजर आ रहे थे। तस्वीर में उनके सामने खाना और बिस्लेरी पानी की बोतल रखी हुई थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय सोशल मीडिया समन्वयक सरल पटेल ने इस फोटो को ट्वीट किया, जिसे पंखुड़ी पाठक की तरफ से भी ट्वीट किया गया। इसके बाद ही एसपी नेता ने पंखुड़ी पाठक पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की। इस्तीफा दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अनिल यादव की प्रशंसा की जा रही है। विदित हो कि पंखुडी पाठक अनिल यादव की पत्नी हैं। पंखुड़ी पाठक यूपी कांग्रेस कमिटी की सोशल मीडिया विंग की उपाध्यक्ष हैं। पहले वह समाजवादी पार्टी से भी जुड़ी रह चुकी हैं।

  • लड़की का पीछा करता था ‘मनचला’, अब अदालत ने सुनाई है ऐसी सजा जिससे उतर जाएगा ‘भूत’

    मुंबई। लाख जागरुकता फैलाने के बावजूद हमारे देश में हर दिन लड़कियों को परेशान किए जाने के मामले सामने आते हैं। घर से स्कूल, कॉलेज और जॉब के लिए निकली लड़कियां रास्ते में मनचले व मनबढ़ युवकों के द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत भी करती है और सोशल मीडिया पर अपना दर्द भी साझा करती है।

    महाराष्ट्र के ठाणे में 5 साल पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, मामले में देर से ही सही लेकिन एक उम्मीद जगाने वाले फैसला किया गया है। यहां ठाणे की एक विशेष अदालत ने एक लड़की का पीछा करने के जुर्म में 24 वर्षीय युवक को 22 महीने के सश्रम कारावास की सजा सुनायी है।

    हाल ही में जारी आदेश में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर आर वैष्णव ने दोषी सुनील कुमार दुखीलाल जायसवाल पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने सुनील को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 डी यानि पीछा करना और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून के तहत दोषी करार दिया। अतिरिक्त लोक अभियोजक उज्ज्वला मोहोलकर ने अदालत को बताया कि युवक लगातार एक लड़की का पीछा करता था। लड़की के पिता ने जून 2016 में शिकायत दर्ज करायी थी।

  • अपनी ही पार्टी पर बरसे नाराज नेता, कपिल सिब्बल बोले- कांग्रेस ने आजाद के अनुभव का नहीं किया इस्तेमाल

    नई दिल्ली। कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. उत्तर भारत से जुड़े पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जम्मू पहुंच गए हैं. कांग्रेस के इन असंतुष्ट नेताओं को G-23 के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने पिछले साल पत्र लिखकर कांग्रेस हाईकमान पर सवाल उठाए थे. जम्मू में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का रुख पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों से पहले कांग्रेस के लिए नई परेशानी खड़ा कर सकता है.

    पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गुलाम नबी आजाद के रिटायरमेंट पर कहा, हम नहीं चाहते थे कि आजाद साहब संसद से जाएं. हमें दुख हुआ. आजाद कांग्रेस की असलियत जानते हैं, जमीन को जानते हैं. मुझे यह बात समझ नहीं आई कि कांग्रेस इनके अनुभव का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रही है? बता दें, शांति सम्मेलन में सिर्फ गुलाम नबी आजाद समर्थक गुट के नेता शामिल हुए हैं, जिनमें पूर्व मंत्री, विधायक शामिल हैं. 

    जम्मू पहुंचने वाले नेताओं में गुलाम नबी आजाद, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, विवेक तन्खा और राज बब्बर शामिल हैं. G-23 के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि आज कांग्रेस में जो कुछ हो रहा है, वह पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में हुई सहमति का उल्लंघन है. किसी सुधार या चुनाव के कोई संकेत नहीं हैं. बता दें कि पिछले साल G-23 के नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखे खत में पार्टी के कामकाज को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी. इन नेताओं ने कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव को तत्काल कराने सहित संगठन में जरूरी बदलाव की मांग भी की थी.

    कहा जा रहा है कि असंतुष्ट नेता इस बात से भी नाराज हैं कि गुलाम नबी आजाद के साथ सम्मानपूर्ण व्यवहार नहीं हुआ. वह हाल ही में राज्य सभा से रिटायर हुए लेकिन कांग्रेस हाई कमान ने उनके लिए कोई सम्मान नहीं दिखाया. पार्टी के एक नेता ने कहा कि जब दूसरी पार्टियां आजाद को सीट देने की पेशकश कर रही थीं, प्रधानमंत्री उनकी तारीफ कर रहे थे तब कांग्रेस के नेतृत्व ने उनके प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया. जबकि रॉबर्ट वाड्रा के लिए केस लड़ने वाले एक वकील को राज्य सभा पहुंचा दिया गया.

  • श्रीलंकाई वायुसेना के 70 वें सालगिरह महोत्सव में भारतीय वायुसेना की भागीदारी


    नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना की एयरोबेटिक डिस्प्ले टीमें फिक्स्ड विंग “सूर्यकिरन्स” और रोटरी विंग ‘सारंग’ हल्के लड़ाकू विमान तेजस के साथ श्रीलंका वायु सेना (एसएलएएफ) के कमांडर एयर मार्शल सुदर्शना पथिराना के निमंत्रण पर दिनांक 27 फरवरी 2021 को श्रीलंका के कोलंबो पहुंचीं । सूर्यकिरन्स, सारंग और एलसीए तेजस की टीमें श्रीलंकाई वायुसेना के 70 वीं वर्षगांठ समारोह के हिस्से के रूप में दिनांक 03-05 मार्च 2021 से कोलंबो के गाले फेस में निर्धारित एक एयर शो में भाग लेंगी ।

    भारतीय वायुसेना और श्रीलंकाई वायुसेना (एसएलएएफ) के बीच प्रशिक्षण, सामरिक आदान-प्रदान और पेशेवर सैन्य शिक्षा पाठ्यक्रमों के माध्यम से विविध क्षेत्रों में कई वर्षों से सक्रिय आदान-प्रदान और बातचीत हुई है ।

    श्रीलंकाई वायुसेना (एसएलएएफ) के 70 वीं वर्षगांठ समारोह में भारतीय वायुसेना की भागीदारी दोनों वायुसेनाओं के बीच साझा किए जाने वाले मजबूत पेशेवर संबंध की एक और अभिव्यक्ति है ।भारतीय वायु सेना के सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (एसकेएटी) ने इससे पहले वर्ष 2001 में श्रीलंकाई वायुसेना (एसएलएएफ) के 50 वें सालगिरह समारोह में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका का दौरा किया था। भारतीय वायु सेना के विमान जब इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोलंबो के आसमान में जाएंगे, तो वे एक बार फिर पारंपरिक रूप से मजबूत भारतीय वायुसेना- श्रीलंकाई वायुसेना (एसएलएएफ) के संबंधों में एक और महत्वपूर्ण अध्याय की पटकथा लिखेंगे ।

  • कृषि कानूनों के समर्थन में राजधानी लखनऊ में होगी लख्खी रैली। एक लाख किसान करेंगे तीनों कृषि कानूनों का समर्थन। किसान सम्मान एवं कृषि यंत्र पूजन कार्यक्रम सपन्न। ट्रैक्टर पर तिलक, अक्षत लगाकर पुष्प वर्षा। प्रगतिशील कृषकों का फटका पहनाकर तिलक लगाकर सम्मान।

    लखनऊ। केन्द्र सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि सुधार कानूनों (बिलों) के समर्थन में प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ब्लाक गोसाईगंज के ग्राम लक्ष्मणपुर में किसान सम्मान एवं कृषि यंत्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्र व्यापी महासम्पर्क अभियान के अन्तर्गत सातवें दिन यह आयोजन हुआ।

    कृषि यंत्र पूजन के अन्तर्गत राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के पदाधिकारियों ने ट्रैक्टर पर तिलक, अक्षत लगाकर पुष्प वर्षा की। तत्पश्चात प्रगतिशील कृषकों का फटका पहनाकर तिलक लगाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्नदाता किसानों को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष राम निवास यादव ने कहा कि कृषि बिल से संबंधित किसानों के मन में योजना पूर्वक किसान विरोधी तत्वों ने तथाकथित किसान आन्दोलन की आड़ में भ्रांतियों के बीज बो दिये हैं। किसान को भ्रम में उल्झाकर किसानों के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेकने का काम किया जा रहा है। राम निवास यादव ने कहा कि जल्द ही इस तथाकथित किसान आन्दोलन की आड़ में किये जा रहे भ्रामक दुष्प्रचार के खिलाफ तीनों कृषि कानूनों के समर्थन में राजधानी लखनऊ में लख्खी रैली आयोजित कर एक लाख किसानों को बुलाकर तीनों कृषि कानूनों का समर्थन किया जायेगा।

    राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के अध्यक्ष राम निवास यादव ने तीनो बिलों के समर्थन में बोलते हुए कहा कि यह तीनों बिल केवल कानून नहीं हैं, बल्कि यह अन्नदाता की वास्तिवक आजादी का प्रतीक हैं। किसी को भी किसान, खेत, खलिहान के हितकारी इन बिलों से खेलने की अनुमति नही दी जायेगी, किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों के खिलाफ देश का अन्नादाता उठकर खड़ा हो गया है। फर्जी किसान नेता बेनकाब हो रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राजनीतिक दल जगह-जगह पर किसान रैलियों के नाम पर गन्दी राजनीति करने का काम कर रहे हैं।

    कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र कुमार रावत ने किया, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ किसान नेता जागेश्वर मौर्या, राम जियावन यादव, कार्यक्रम संयोजक एवं यूनियन के गोसाईगंज ब्लाक अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने भी संबोधित किया। यूनियन के उपाध्यक्ष राज कुमार लोधी, मंत्री विमल यादव, ब्लाक प्रमुख गोसाईगंज डा0 नरेन्द्र रावत, यूनियन के मंत्री संतोष शर्मा, शिव कुमार रावत, मुराद अली, मातादीन रावत, ललित साहू सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की जयंती

    संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण, पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन

    लखनऊ। विधानसभा मलिहाबाद के हरदोई राज मार्ग मोहान रोड मुजासा तिराहा स्थिति समाजवादी पार्टी क्षेत्रीय जन संपर्क कार्यालय मुजासा मलिहाबाद में शनिवार को पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
    माल्यार्पण, पुष्पांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता संजय सिंह चौहान पूर्व उपाध्यक्ष व संचालन युवा नेता एवं सोनीस मौर्या पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया।

    पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत ने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा, स्वामीजी का यह विचार जीवन में उतार लिया जाए तो मनुष्य को कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वामी रविदास सत्यदर्शी संत थे। मन,वाणी व कर्म से उन्होंने ईश्वर का सानिध्य पा लिया।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता सालिक राम यादव, परमेश्वर रावत, जयपाल पथिक, जनाब वसीअहमद पूर्व प्रधान, रज्जन यादव,डाक्टर मनोज कुमार यादव, श्रीभगवत मोर्या जिला सचिव, राम नरेश यादव, युवा नेता जितेन्द्र यादव गुड्डू प्रधान संघ अध्यक्ष, संदीप यादव ब्लाक अध्यक्ष मलिहाबाद, जनाब इसाक गाजी ब्लॉक अध्यक्ष काकोरी, सुरेश गौतम जी प्रधान मवई, बीरेन्द्र यादव प्रधान जौरिया, जनाब दरगाही अली, संन्तोष रावत पूर्व प्रधान थरी, गुरु प्रसाद रावत, नन्हा रावत अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ सपा आदि सैकड़ों सम्मानित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में मौजूद रहे।

  • मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या। रामपुर में थी तैनाती। बरेली ट्रांसफर होने से था डिप्रेशन।

    लखनऊ। पश्चिम यूपी के जिला मुरादाबाद में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल सुनील ने शनिवार की सुबह तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महमत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौका-ए-वारदात से साक्ष्यों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिपाही की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल सुनील कुमार मूल रूप से अमरोहा जिले का रहने वाला था। सुनील की तैनाती रामपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस में थी। फिलहाल सुनील अपने परिवार के साथ मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में खुशहालपुर इलाके में रहता था। परिवार में पत्नी शकुंतला और दो बेटे हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे सुनील कुमार ने अपनी पत्नी शकुंतला को बिस्किट लेने के लिए दुकान पर भेजा था।

    उस समय दोनों बेटे घर के अंदर कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान सुनील कुमार ने तमंचे से कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी जब बिस्कुट खरीद कर लौटी तो मकान के सामने वाले कमरे में सुनील खून से लथपथ चारपाई पर पड़े मिले। पति को इस हालत में देख शकुंतला बदहवास हो गई। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लगा गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गए।

    फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर साक्ष्यों को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी अमित कुमार आनंद और एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। परिवार वालों के अनुसार सुनील कुमार बीते कुछ समय से अवसाद में चल रहे थे। उनका इलाज भी एक मानसिक रोग चिकित्सक के यहां चल रहा था। अभी तक पुलिस मान कर चल रही है कि अवसाद के कारण ही सुनील कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या की है।

  • केंद्र बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के लिए खाद्य सब्सिडी के 4,800 करोड़ रुपये जारी करेगा।
    खरीद की जाने वाली मात्रा समेत सेंट्रल पूल के लिए खरीद संचालन पूरी तरह से भारत सरकार, भारतीय खाद्य निगम और संबंधित राज्य के बीच हुए एमओयू पर आधारित।
    छत्तीसगढ़ से सेंट्रल पूल के लिए खरीदे जाने वाले चावल की मात्रा पर 24 लाख मीट्रिक टन की अधिकतम सीमा लगाई गई।
    उपभोक्ता मामले, खाद्यान्न एवं सार्वजनिक वितरण, रेलवे और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बीच बैठक

    नई दिल्ली। केंद्र जल्द ही छत्तीसगढ़ राज्य को 4,800 करोड़ रुपये की खाद्य सब्सिडी जारी करेगा। उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, रेलवे और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक बैठक में यह जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को दी।

    बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि खरीद की जाने वाली मात्रा समेत सेंट्रल पूल के लिए खरीद संचालन पूरी तरह से भारत सरकार, भारतीय खाद्य निगम और संबंधित राज्य सरकार के बीच हुए एमओयू पर आधारित है।
    बैठक में केएमएस 2020-21 के दौरान राज्य में 40 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल को स्वीकार करने पर भी चर्चा हुई।
    यह स्पष्ट किया गया कि खरीद की जाने वाली मात्रा समेत केंद्रीय पूल के लिए खरीद संचालन पूरी तरह से भारत सरकार, भारतीय खाद्य निगम और संबंधित राज्य सरकार के बीच एमओयू पर आधारित है।
    एमओयू में निर्धारित शर्तों के अनुसार, अगर कोई राज्य एमएसपी के अलावा, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में बोनस/वित्तीय प्रोत्साहन देता है, और अगर राज्य की कुल खरीद भारत सरकार की ओर से राज्य के लिए टीपीडीएस/अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत कुल आवंटन से ज्यादा है, तो ऐसी अतिरिक्त मात्रा को सेंट्रल पूल के बाहर माना जाएगा और इसे एफसीआई/जीओआई की ओर से नहीं लिया जाएगा।

    केएमएस 2020-21 के दौरान, मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना (आरजीकेएनवाई) के तहत किसानों को प्रति एकड़ 10,000 रुपये देने की अप्रत्यक्ष प्रोत्साहन योजना का ब्यौरा देने वाले मीडिया अभियान को ध्यान में लाया गया, जो धान की खरीद पर बोनस देने जैसा है। इसके आधार पर, छत्तीसगढ़ से सेंट्रल पूल के लिए खरीदे जाने वाले चावल की मात्रा पर 24 लाख मीट्रिक टन की अधिकतम सीमा लगाई गई है, जो पिछले वर्षों में स्वीकृत मात्रा के बराबर है।

    जूट के बोरों की कमी के मुद्दे पर, भारत सरकार पहले ही राज्य सरकार को धान की खरीद के साथ-साथ पीडीएस/ओडब्ल्यूएस के लिए राज्य में खपत होने वाले सेंट्रल पूल के स्टॉक के लिए चावल की आपूर्ति के लिए जूट के पुराने बोरों का इस्तेमाल करने के अनुमति दे चुकी है।
    यह अनुमति केएमएस 2020-21 की ठीक शुरुआत के समय, अक्टूबर 2020 के महीने में दी गई थी। इसके अलावा, एफसीआई को भी पुराने बोरों में ही बचे हुए चावल की आपूर्ति करने की मंजूरी देने के लिए राज्य सरकार के अनुरोध के बारे में, भारत सरकार इस मामले पर उचित भावना के साथ विचार करने के लिए सहमत हुई है।
    राज्य को खाद्य सब्सिडी की स्वीकार्य राशि जारी करने के बारे में, राज्य सरकार से प्राप्त दावों के बाद की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और जल्द ही लगभग 4,800 करोड़ रुपये जारी कर दिए जाएंगे।

    ****

  • केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सरस आजीविका मेला 2021 का उद्घाटन किया

    पारिवारिक आय और जीवन स्तर में सुधार हेतु स्वयं सहायता समूह की भूमिका अहम: श्री तोमर

    नोएडा हाट में 26 फरवरी से शुरू हुआ मेला 14 मार्च तक जारी रहेगा

    नोएडा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नोएडा में सरस आजीविका मेला 2021 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी उपस्थित थे।


    उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, स्वयं सहायता समूहों में और अधिक संख्या में महिलाओं को सम्मिलित करने पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों ने पारिवारिक आय में वृद्धि और जीवन स्तर में सुधार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

    प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के संदर्भ में बात करते हुए श्री तोमर ने कहा कि यह लक्ष्य सिर्फ सरकार की योजनाओं और प्रयासों से हासिल नहीं होगा, लोगों की सहभागिता इसके लिए महत्वपूर्ण होगी और स्वयं सहायता समूह इस लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने सशक्त स्वयं सहायता समूहों से आगे आने और अन्य स्वयं सहायता समूहों की मदद करने का आह्वान किया ताकि वह भी आत्मनिर्भर बन सकें।

    श्री कैलाश चौधरी ने कोविड-19 महामारी के दौरान ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह में निर्यात गुणवत्ता का उत्पाद निर्मित करने की क्षमता है और इन समूहों की मदद से देश को आत्मनिर्भर बनाने का सपना साकार हो सकता है।

    ग्रामीण विकास मंत्रालय में सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने स्वयं सहायता समूह और हस्तशिल्पियों को सुझाव दिया कि ग्राहक की मांग के बारे में जाने और उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय इस मेले का प्रचार प्रसार करेगा ताकि इस मेले में शामिल होने वाले सभी विक्रेताओं को बड़ी संख्या में लोगों के समक्ष अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिल सके।

    सरस आजीविका मेला 2021 का 26 फरवरी से 14 मार्च 2021 के बीच ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 27 राज्यों से 300 से अधिक स्वयं सहायता समूह और हस्तशिल्पी भाग ले रहे हैं। इस मेले में लगभग 150 स्टॉल और 15 खानपान के स्टॉल लगाए गए हैं और 60 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मेले के दौरान उत्पादों की पैकेजिंग और डिजाइन, संचार संबंधी कुशलता, सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार और व्यापार से व्यापार के विपणन संबंधी प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों और हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस मेले में सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक प्रतिदिन आम लोग शिरकत कर सकते हैं।

    मेले के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान के महानिदेशक डॉ. जी नरेन्द्र कुमार, ग्रामीण विकास मंत्रालय में अपर सचिव श्रीमती अल्का उपाध्याय और ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव चरणजीत सिंह भी उपस्थित थे।


  • रेलवे ने यात्रियों को दिया महंगाई का झटका, कम दूरी वाली ट्रेनों का बढ़ाया किराया, रेलवे की दलील है कि कोरोना काल में लोग कम यात्रा करें, इसलिए यह किराया बढ़ाया गया है।

    दिल्ली। कोरोना महामारी से उबरने की कोशिश कर रहे आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ रही है। रेलवे ने यात्री किराया भी बढ़ा दिया है। पैसेंजर और कम दूरी की ट्रेनों में यह किराया बढ़ाया गया है। अभी ऐसी 326 ट्रेनों रोज चल रही हैं। रेलवे की दलील है कि कोरोना काल में लोग कम यात्रा करें, इसके लिए यह किराया बढ़ाया गया है। इस तरह इन पैसेंजर ट्रेन का किराया मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बों के किराए के बराबर हो गया है। अभी यह साफ नहीं है कि आने वाले दिनों में यह बढ़ा हुआ किराया कम होगा या नहीं।

    कितना बढ़ा किराया? यदि किसी यात्री को 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो स्टेशनों के बीच यात्रा करना है, तो उसका किराया 10 रुपए का था तो अब 20 रुपए हो गया है। हालांकि इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले पर बोझ कम पड़ेगा। उदाहरण के लिए यदि किसी को 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो स्टेशनों के बीच यात्रा करना है तो यहां महज 10% ही किराया बढ़ेगा।

  • पहले महिला की हत्या कर दिल निकाला, फिर टुकड़े कर बनाई आलू और दिल की सब्जी

    ओक्लाहोमा। दुनिया में ऐसे भी लोग रहते हैं जो कि इंसान को मारकर इंसान का ही मांस खाते हैं। इसी तरह की एक घटना अमेरिका के ओक्लाहोमा में सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पड़ोसी महिला की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सीने को चीरा और दिल निकाल लिया।

    नरभक्षी की तरह दिल निकालकर उसे पीस काटे और आलू के साथ पकाया। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह दिल और आलू की सब्जी खाना चाहता था। ओक्लाहोमा स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के एक एजेंट ने बताया कि आरोपी लॉरेंस पॉल एंडरसन ने ओक्लाहोमा सिटी के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 40 मील की दूरी पर चिकशा में अपनी पड़ोसी एंड्रिया लिन ब्लैंकेनशिप की उसके ही घर में हत्या कर दी।
    हत्या करने के बाद उसने एंड्रिया का दिल काटकर निकाल लिया, ताकि उसे आलू के साथ पकाकर अपने परिवार को खिलाकर राक्षसों को बाहर निकाल सके। केस दर्ज हो चुका है और अब शख्स को सजा दी जा रही है। जज भी यह मामला सुनकर सन्न रह गया है। हो सकता है आपका दिमाग भी यह खबर पढ़ने के बाद सन्न रह गया होगा।

  • Reliance Jio का नया धमाका, 749 रुपये में साल भर तक अनलिमिटेड कॉल और डेटा

    रिलायंस जियो ने Jio Phone ग्राहकों के लिए NEW JioPhone 2021 ऑफर लॉन्च किया है। इस प्लान की शुरुआती कीमत 749 रुपये है।

    जियोफोन ग्राहक 1,999 रुपये में 2 साल तक अनलिमिटेड सर्विस का फायदा ले सकेंगे
    1,499 रुपये में नए जियो फोन ग्राहक 1 साल तक अनलिमिटेड सर्विस ले पाएंगे
    मौजूद जियोफोन ग्राहकों को 1 साल की अनलिमिटेड सर्विस के लिए 749 रुपये देने होंगे

    नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने फीचर फोन ग्राहकों के लिए नए ऑफर का ऐलान कर दिया है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली Jio अब THE NEW JIOPHONE 2021 OFFER लेकर आई है। कंपनी ने एक रिलीज भेजकर यह जानकारी साझा की। द न्यू जियोफोन 2021 ऑफर का फायदा देशभर में 1 मार्च से लिया जा सकेगा। यह ऑफर देशभर के रिलायंस रिटेल और जियो रिटेलर्स के पास उपलब्ध होगा। आइये आपको बताते हैं JioPhone यूजर्स के लिए खासतौर पर पेश किए गए इस किफायती प्लान के बारे में सबकुछ…

    जियो का कहना है कि कंपनी ने ‘2G मुक्त भारत’ अभियान में तेजी लाने के इरादे से नया किफायती ऑफर पेश किया है। गौर करने वाली बात है कि देशभर में 10 करोड़ से ज्यादा लोग जियोफोन का इस्तेमाल करते हैं। इस लिहाज से देखें तो जियो के इस नए ऑफर का फायदा करोड़ों जियो ग्राहकों को मिलेगा।


    1. नए यूजर्स 1,999 रुपये की कीमत अदा करने पर जियोफोन डिवाइस के साथ ही 24 महीनों यानी 2 साल के लिए अनलिमिटेड सर्विस का मजा ले सकेंगे। इस ऑफर के तहत ग्राहक अनलिमिटेड वॉइस कॉल, अनलिमिटेड डेटा (हर महीने 2GB हाई-स्पीड डेटा) इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि इस ऑफर के साथ ग्राहकों को 2 साल तक रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी।


    2. इसके अलावा अगर 1,499 रुपये खर्च करना चाहते हैं तो आपको जियोफोन डिवाइस और 12 महीने के लिए अनलिमिटेड सर्विसेज़ मिलेंगी। 1,499 रुपये खर्च कर यूजर्स अनलिमिटेड वॉइस कॉल, अनलिमिटेड डेटा (2GB हाई स्पीड डेटा हर महीने) का फायदा ले सकेंगे। यानी आपको 1 साल तक रिचार्ज नहीं करना होगा और आप फोन इस्तेमाल कर पाएंगे।


    जियो ने नए जियोफोन यूजर्स के अलावा मौजूदा जियोफोन यूजर्स के लिए भी नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर की कीमत 749 रुपये है। अगर आपके जियोफोन के मौजूदा ग्राहक हैं तो आप 749 रुपये खर्च करके 1 साल यानी 12 महीनों तक अनलिमिटेड सर्विस का फायदा ले सकते हैं। इस ऑफर के तहत ग्राहक अनलिमिटेड वॉइस कॉल, अनलिमिटेड डेटा (2GB हाई-स्पीड डेटा हर महीने) का फायदा ले सकेंगे। यानी 1 साल तक रिचार्ज की छुट्टी। इस ऑफर का फायदा 1 मार्च से लिया जा सकता है।

    जियो ने जुलाई,2017 में अपना पहला 4G फीचर फोन लॉन्च किया था। यह फोन KaiOS पर चलता है। हैंडसेट में 2.4 इंच डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा जियो के इस फोन में वॉट्सऐप और यूट्यूब जैसे ऐप्स भी सपॉर्ट करते हैं।

  • आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण ईसीसीई संचालन हेतु चलाया गया अभियान

    लखनऊ। शिक्षा के अधिकार अधिनियम तथा नई शिक्षा नीति के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय के लिए तैयार करने हेतु नि:शुल्क शाला पूर्व शिक्षा प्राप्त कराने का प्रावधान है। जनपद के सभी ब्लॉकों में चार दिवसीय प्रशिक्षण गतिमान रहा। इसी क्रम में मलिहाबाद ब्लॉक में समापन खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, डीएलटी प्रशिक्षण एसआरजी श्रीमती क्षमा सिंह, बीएलटी प्रशिक्षक नविता द्विवेदी, गोविंदा देवी, ललिता बाजपेई, मुख्य सेविका स्मिता देवी, मुख्य सेविका उषा उपाध्याय, यादवेन्द्र पांडे एआरपी व सत्य प्रकाश पांडे एआरपी की उपस्थिति में किया गया।
    क्षमा सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया बीएलटी प्रशिक्षक नविता द्विवेदी द्वारा इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में ईसीसीई का महत्व, बच्चे खेल-खेल में कहानी भावगीत द्वारा कैसे सीखते हैं, विकास उपयुक्त गतिविधियां कौन-कौन सी हैं, विकास के क्षेत्र स्तर, दैनिक दिनचर्या, स्कूल रेडिनस, बाल मूल्यांकन जैसे संबंधित बिंदुओं पर प्रोजेक्टर द्वारा विचार विमर्श करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के ईसीसीई क्षमता संवर्धन करने का प्रयास किया।

  • मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर निकल रहे मुस्लिम फण्ड कमेटी किरतपुर के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति साईम राजा के ऊपर जानलेवा हमला। फायर मिस होने से गम्भीर घटना घटने से बच गई। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी।

    बिजनौर। मुस्लिम फण्ड कमेटी किरतपुर के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति मोहम्मद साईम राजा पर शुक्रवार की दोपहर दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। वह जुमे की नमाज़ पढ़ कर मस्जिद से बाहर निकल रहे थे। फायर मिस होने से गम्भीर घटना होने से बच गई। दोनों फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल पुलिस को सौंप दिया गया है। तहरीर पुलिस को दे दी गई है। घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है।

    जानकारी के अनुसार साईम राजा जुमे की नमाज़ पढ़ कर मोहल्ला वलीपुरा की मस्जिद से निकल रहे थे, तभी वहां पर पहले से ही घात लगाए खड़े मुसय्यब जमा खान पुत्र स्वर्गीय ग़ज़नफर जमा खान निवासी मोहल्ला अफगानान किरतपुर व दानिश खान पुत्र अब्दुल अजीज उर्फ जीजू खान निवासी मोहल्ला वलीपुरा किरतपुर ने उनके साथ गाली गलौच शुरू कर दी। मुसय्यब ने उन्हें जान से मारने की नीयत से अपनी अंटी से पिस्टल निकाला और कनपटी पर लगाकर फयर कर दिया, जो मिस हो गया। इस दौरान छोटे भाई ज़ीशान ने मुसय्यब को दबोच लिया व तौफ़ीक़ मलिक ने मुसय्यब के हाथ से पिस्टल छीन ली। तभी दूसरे आरोपी दानिश खान ने अपनी अंटी से पिस्टल निकाल कर भीड़ की तरफ तान दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। दानिश व मुसय्यब जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

    साईम राजा ने अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच कर थाना प्रभारी जीत सिंह को तहरीर दे दी है। कहा गया है कि मुसय्यब से छीना हुआ दरोगा मीर हसन को सौंप दिया गया है। पिस्टल देखने में विदेशी प्रतीत होता है। थाना प्रभारी जीत सिंह का कहना है कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी ओर साईम राजा ने बताया कि हमला भूमि विवाद के चलते किया गया है। उन्होंने आरोपी मुसय्यब के ताऊ से ज़मीन खरीदी है। उसमें मुसय्यब से कोई लेना देना नही है। विवाद ताऊ भतीजे के बीच काफी समय से चलता आ रहा है। साईम राजा के घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

  • भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1.34 करोड के पार

    21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1000 से कम सक्रिय मामले

    पिछले 24 घंटों में 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड के कारण मौत होने का कोई नया मामला दर्ज नहीं

    भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज पहुंचा 1.34 करोड़ के पार
    नई दिल्ली। प्रारंभिक सूचना के अनुसार शुक्रवार सुबह सात बजे तक 2,78,915 सत्रों में 1,34,72,643 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 66,21,418 स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं (एचसीडल्ब्यू) को पहली खुराक दी जा चुकी है और 20,32,994 स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके साथ ही अग्रिम पंक्ति के 48,18,231 कार्यकर्ताओं (एफएलडब्ल्यू) को पहली खुराक दी गई है।

    13 फरवरी 2021 को उन लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक देने का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिन्हें पहली खुराक दिए हुए 28 दिन पूरे हो चुके थे। अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का टीकाकरण 2 फरवरी 2021 को शुरू किया गया था।

    टीकाकरण अभियान के 41वें दिन (25 फरवरी 2021) टीके की 8,01,480 खुराकें दी गईं। इनमें से 3,84,834(एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू)लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए 14,600 सत्रों में और 4,16,646 एचसीडव्ल्यू को दूसरी खुराक के लिए टीका लगाया गया। कुल 1,34,72,643 टीका खुराकों में से 1,14,39,649 (एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक और 20,32,994 एचसीडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
    कुल पंजीकृत एचसीडब्ल्यू में से 60 प्रतिशत से कम को नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगाया गया है। इनमें अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, लद्दाख, चंडीगढ़, नगालैंड, पंजाब और पुदुचेरी शामिल हैं। कुल पंजीकृत एफएलडब्ल्यू में से 40 प्रतिशत से कम को 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगाया गया है। इनमें चंडीगढ़, नागालैंड, तेलंगाना, मिजोरम, पंजाब, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, मणिपुर, असम, अंडमान निकोबार द्वीर समूह, मेघालय और पुदुचेरी शामिल हैं।
    आज की तारीख में भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,55,986 है जो कि कुल पॉजिटिव मामलों का 1.41 प्रतिशत है। ऐसा कुछ राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में प्रतिदिन नए मामलों में हो रही वृद्धि के कारण हुआ है।
    21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,000 से कम सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं। इनमें जम्मू कश्मीर (820), आंध्र प्रदेश (611), ओडिशा (609), गोवा (531), उत्तराखंड (491), बिहार (478), झारखंड (467), चंडीगढ़ (279), हिमाचल प्रदेश (244), पुदुचेरी (196), लक्षद्वीप (86), लद्दाख (56), सिक्किम (43), मणिपुर (40), त्रिपुरा (32), मिजोरम (27), मेघालय (20), नागालैंड (13), दमन एवं द्वीवऔर दादरा नगर हवेली (5), अरूणाचल प्रदेश (3) और अंडमान निकोबार द्वीप समूह (2) शामिल हैं।

    20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से मौत का एक भी मामला दर्ज नहीं किया है। इनमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू- कश्मीर, आंध्र प्रदेश, झारखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, असम, लद्दाख, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।

    आज तक भारत में कुल 1,07,50,680कोविड-19 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज रिकवरी दर 97.17 प्रतिशत हो गई है। स्वस्थ्य हुए कुल रोगियों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है और आज यह 10,594,694हो गया है। पिछले 24 घंटों में 12,179 रोगी स्वस्थ हुए हैं। नए स्वस्थ हुए रोगियों के 85.34 प्रतिशत मामले 6 राज्यों में दर्ज हुए हैं।
    केरल में पिछले 24 घंटों में एक दिन में सबसे अधिक 4,652 लोग स्वस्थ हुए हैं। महाराष्ट्र में यह संख्या 3,744 और तमिलनाडु में 947 है।
    पिछले 24 घंटों में 16,577 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 86.18 प्रतिशत नए मामले 6 राज्यों में दर्ज हुए हैं। महाराष्ट्र में प्रतिदिन सबसे अधिक 8,702 नए मामले दर्ज हुए हैं, दूसरे स्थान पर केरल है जहां 3,677 जबकि पंजाब में 563 नए मामले मिले हैं।
    पिछले 24 घंटों में कोविड से 120 मौतें हुई हैं। इनमें से 85.83 प्रतिशत मामले 6 राज्यों में दर्ज हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 56, केरल में 14 और पंजाब में 13 मौतें दर्ज हुई हैं।


  • एक करोड़ नकद व 14000 अमेरिकी डॉलर मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त
    आयकर विभाग की हरियाणा में छापेमारी

    नई दिल्ली।आयकर विभाग ने शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित रियल एस्टेट कंपनी, उसके प्रवर्तकों, निदेशकों ,समूह की अन्य कंपनियों के मामले में आयकर अधिनियम 1961 की धारा 132 के तहत तलाशी शुरू की। इसमें कुल 20 परिसरों को शामिल किया गया। उक्त कंपनी सड़कों, राजमार्ग, पुल और रनवे निर्माण की विशेषज्ञता वाले सरकारी ठेकों के कारोबार में है। समूह रियल एस्टेट के विकास और आवासीय परिसरों के कारोबार में है।
    तलाशी में मुख्य प्रवर्तक और परिवार के सदस्यों के नाम पर साल 2012-13 और 2013-14 में 25 करोड़ रुपये के जाली लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के प्रमाण मिले हैं, जिस पर कोई कर नहीं चुकाया गया है।
    तलाशी से ये भी स्थापित हुआ कि समूह ने कर योग्य आय को घटाने के लिए उप-अनुबंधों के रूप में 100 करोड़ रुपए के बराबर जाली खर्च का दावा किया। उन सभी पक्षों को इन सौदों की कोई जानकारी नहीं थी, जिनके नाम पर ये खर्च दिखाया गया और उन्होंने खुद के द्वारा ऐसा कोई काम करने से इन्कार किया। 100 करोड़ रुपए की ये रकम समूह की कंपनियों के पास शेयर पूंजी और शेयर प्रीमियम के रूप में वापस पहुंचा दी गई।
    तलाशी अभियान के दौरान आवासीय इकाईयों की बिक्री और संपत्तियों की खरीद में करोड़ों रुपए नकद के भुगतान और प्राप्ति दर्शाने वाले कई कागज और कागजात प्राप्त हुए हैं। बेनामी संपत्तियों के कागजात भी प्राप्त हुए हैं।
    अब तक नकद एक करोड़ रुपए और 14000 अमेरिकी डॉलर मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद और जब्त की जा चुकी है। 15 लॉकर का पता लगाया जा चुका है और उन्हें रोक के तहत रखा गया है। समाचार लिखे जाने तक तलाशी जारी है और आगे की जांच प्रगति पर है।


  • पूछताछ को पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला
    दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल
    संदिग्धों को छुड़ाने को भीड़ ने थाने पर भी बोला धावा
    थाना कोतवाली देहात का मामला

    बिजनौर। चोरी के मामले में पूछताछ करने पहुंची थाना कोतवाली देहात पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। घटना में एक दरोगा व कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके से पकड़े गए तीन संदिग्धों को छुड़ाने के लिए भीड़ ने थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ा।

    क्या है पूरा मामला:
    मामला बिजनौर के ग्राम कोतवाली देहात के मोहल्ला सादात का है। 11 दिन पहले सीसीएस सेंटर से 13 लाख की चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाने गई थी। आरोप है कि पुलिस के ऊपर युवक और उसके परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में दरोगा पवन कुमार व कांस्टेबल सोनू बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
    वहीं अफरातफरी के माहौल में एसओजी टीम भी मौके पर पहुंची गई। बाद में पुलिस पर हमले के संदिग्धों को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई। बताया जाता है कि इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। थाने में बैठे युवकों को जबरन छुड़ाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर बितर कर दिया। थाने व घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

    “पुलिस चोरी के एक मामले में एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाने गई थी। वहां पर पुलिस के ऊपर युवक और उसके परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन पर कड़ी विधिक कार्रवाई होगी।”
    -डा. धर्मवीर सिंह
    एसपी बिजनौर

  • राजधानी में अभी 14 लाख से अधिक वाहनों में HSRP लगना बाकी
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) अनिवार्य कर दिया गया है। मतलब जिन गाड़ियों पर HSRP नहीं होंगे, उनका ट्रांसफर, पता परिवर्तन और फिटनेस प्रमाण पत्र जैसे RTO से जुड़े काम नहीं हो पाएंगे। इस नियम के बाद से गाड़ी मालिक परेशान हो गए हैं।
    नए नंबर प्लेट के बिना जहां कई काम ठप पड़ गए हैं वहीं वाहन मालिकों में HSRP की बुकिंग को लेकर होड़ मच गई है। ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था के तहत लोगों को दो-दो माह के बाद की तारीख मिल रही है। लखनऊ में अभी 14 लाख से अधिक गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना बाकी हैं।

    सोमवार को प्रमुख सचिव परिवहन की ओर से जारी नए सर्कुलर में साफ कहा गया है कि HSRP के बिना RTO कार्यालय में कोई काम नहीं होगा। इतना ही नहीं वाहनों का फिटनेस भी नहीं किया जाएगा। इतना राहत जरूर दी गई है कि HSRP की रसीद पर कार्यालयों में कामकाज हो सकेगा।

    UP में चार वेंडरों को दी गई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने की जिम्मेदारी-
    प्रदेश में चार वेंडरों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वाहन डीलरों के यहां प्रतिदिन दर्जनों पुराने वाहन स्वामी HSRP बुक कराने के लिए जा रहे हैं। वहां पर तैनात कर्मचारी इन वाहन स्वामियों को उनके मोबाइल से ही नंबर प्लेट बुक करा रहे हैं। इतना ही नहीं जिन लोगों ने पहले से बुकिंग करा रखी है‚ प्रतिदिन एक वाहन डीलर के यहां से 50 से 60 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दिए जा रहे हैं।

    ऑनलाइन बुकिंग का आलम यह है कि गुरुवार यानी 25 फरवरी को जिस वाहन स्वामी ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक करायी है‚ उसकी बुकिंग 27 अप्रैल की आई है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए वाहन स्वामी को दो महीने से ज्यादा का वक्त का इंतजार करना पड़ेगा।

    एक अप्रैल 2019 के बाद लखनऊ जनपद में गुरुवार तक दो लाख 15 हजार 182 नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर वाहन मालिकों को दिया जा चुका है। पुराने वाहनों पर गौर करें तो गुरुवार तक करीब 75 हजार वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाये जा चुका है। इसके चलते भी पुराने वाहन स्वामियों में HSRP के लिए होड़ मची है ताकि बुकिंग की रसीद के आधार पर RTO ऑफिस में काम कराया जा सके।

    तय समय सीमा में पूरा हो जाएगा काम-
    RTO (प्रशासन) आरपी द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में चार वेंडरों को HSRP बनाने का ठेका है। 26 फरवरी को बुक नंबर प्लेट 27 अप्रैल को मिलेगी। बुकिंग के लिए वाहन डीलरों के यहां जा रहे दर्जनों वाहन स्वामी पुराने वाहनों में तेजी से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जा रहे हैं जो समय सीमा तय की गयी है‚ उसके अंदर ही पुराने वाहन स्वामी अपने-अपने वाहनों में HSRP लगवा लेंगे।

    सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • श्रीराम एयरपोर्ट के लिए मोदी सरकार ने भी खोला खजाना, दिए ₹250 करोड़।
    उत्तर प्रदेश का पांचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सारी सुविधाएं होंगी. एयरपोर्ट बनते ही कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा।

    लखनऊ। राम नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 250 करोड़ रुपये दिए हैं. इस पहल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार जताया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट के निर्माण हेतु केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई 250 करोड़ रुपये की धनराशि हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का धन्यवाद।

    इससे पहले योगी सरकार ने अपने कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट पेश क‍िया था। जनपद अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाईअड्डा होगा. इसके लिए 101 करोड़ रुपये की व्‍यवस्‍था की गई है. इस प्रकार राज्य में शीघ्र ही 4 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर व गौतमबुद्धनगर में होंगे. अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद और श्रावस्ती एयरपोर्ट का विकास लगभग पूर्ण हो गया है. चित्रकूट और सोनभद्र में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा होने की बात कही गई है।

    अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह करोला ने डेलिगेशन भी नामित कर दिया है. यह दल समय-समय पर एयरपोर्ट का निरीक्षण करेगा. बताते चलें कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एयरपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह उत्तर प्रदेश का पांचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सारी सुविधाएं होंगी. एयरपोर्ट बनते ही कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा।

    सौजन्य से- Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor
  • शहज़ादे कलीम सामाजिक सेवाओं के लिए दिल्ली में फ़ेस राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड से सम्मानित

    शहज़ादे कलीम को विधान सभा स्पीकर ने किया अवॉर्ड से सम्मानित

    लखनऊ। फेस ग्रुप के 20 वें वार्षिक उत्सव फ़ेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी दिल्ली स्थित जेपी होटल में किया गया। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्रीराम निवास गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश RTI के पूर्व कमीशनर हाफ़िज़ उस्मान ने की। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान, विधायक एसके बग्गा एडवोकेट,पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, फ़िल्म एंड टीवी अभिनेत्री पूनम माथुर, प्लेबैक सिंगर रेखा राज,मशहूर गायक प्रेम भाटिया, इंटरनेशनल शायरा आना देहलवी सहित और भी बहुत सी जानी पहचानी हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

    इस मौक़े पर 20 राज्यों के चुनिंदा 46 लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रमुख समाजसेवी शहज़ादे कलीम खान को भी उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। बता दें कि शहज़ादे कलीम ख़ान पिछले क़रीब 10 वर्षों से समाज को नि:स्वार्थ समर्पित हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य पर इनका विशेष बल रहता है। शिक्षा जागरूकता शिविर, आर्थिक दृष्टि से पिछड़े विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता, गरीब व बुजुर्गों को वस्त्र वितरण, नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर,रक्तदान शिविर, प्राकृतिक आपदा में राहत सामग्री वितरण आदि कार्य इनके निरंतर चलते रहते हैं। टीम इंडिया रिसर्च फ़ाउंडेशन लखनऊ के अध्यक्ष कलीम ख़ान ने करोना महामारी के दौरान भी जरूरतमंदों की हर संभव मदद की।इन्हीं सब सेवाओं के मद्देनज़र शहजादे कलीम को दिल्ली में सम्मानित किया गया ।

  • राज्य स्तरीय गोकृपा महोत्सव के अंतिम दिन उमड़ी आस्था की भीड़। लोगों ने की गोउत्पाद,जैविक कृषि और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदारी।

    लखनऊ। गोपेश्वर गौशाला में चल रहे राज्य स्तरीय सात दिवसीय गोकृपा महोत्सव के अवसर पर गौ भक्तों का तांता लग गया प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रबुद्ध वर्ग के लोग राजनेता अधिकारियों सहित सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के पहुँचने का क्रम अंतिम दिन लगातार जारी रहा। साथ ही गोकृपा महोत्सव में पहुँचकर लोग गोउत्पाद,जैविक कृषि और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदारी की।

    कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय द्वारा रुक्मणी कृष्ण प्रसंग की व्याख्या बड़े ही भावपूर्ण तरीके से कथा में उपस्थित भक्त झूमने पर मजबूर हो उठे। साथ ही आकर्षक महाकाल की झाँकी प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी कथा में हजारों भक्तो ने पहुँच कर रसपान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
    कथा समापन के अवसर पर आरएसएस से अवध प्रान्त चालक कौशल,श्रम राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी, भजन सम्राट प्रशांत दुबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान, अनुज, तुषार श्रीवास्तव और भारतीय शिक्षण मंडल के सदस्यों द्वारा व्यास पूजन और चिंताहरण हनुमानजी की 501 दीपों से महाआरती उतारी गई।इस अवसर पर गौशाला परिवार द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजन प्रसंसनीय है। उन्होंने गोशाला भ्रमण व्यवस्था परखी और प्रबंधक उमाकांत गुप्ता का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा हमारे समाज को इस तरह के आयोजनों से मानव शरीर मे प्राकृतिक ऊर्जा का संचार होता है।
    इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ड्रग की मांग कम करने के उद्देश्य हेतु राष्ट्रीय कार्य योजना विभाग द्वारा विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जलज मिश्र के सहयोग प्रदर्शनी आयोजित की गई। कथा समापन के पश्चात हवनऔर हनुमत भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही गौशाला परिवार के प्रबंधक उमाकांत गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता, पंकज गुप्ता, रूपेश मिश्र, अन्ना मिश्र, संजय साहू, आनंद साहू, सोनू सिंह, लोकेश निगम, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, शैलेन्द्र पांडेय, शिबू, ईशु गुप्ता, मुनीन्द्र भरत, सुनील गुप्ता सहित महिला मंडल अध्यक्ष शिवानी गुप्ता को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु वृन्दावन से पधारे गौरव कृष्ण शास्त्री द्वारा सम्मानित किया गया।

  • आम आदमी को करारा झटका, फरवरी में तीसरी बार बढ़े LPG सिलेंडर के दाम

    नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी को एक और बड़ा झटका दिया है। रसोई गैस का सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए हैं। IOC ने फरवरी में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ाए हैं। इसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। बढ़े हुए दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं। इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है।


    फरवरी महीने में तीन बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं। सरकार ने 4 फरवरी को LPG के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था। उसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे और अब यह तीसरी बार है। अब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।1 दिसम्बर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। 1 जनवरी को फिर से 50 रुपए बढ़ाए गए, जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 644 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई।

    वैसे हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं। इस बार एक फरवरी को सिर्फ कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद देश की राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हो गए हैं।


  • फरवरी में ही सताने लगी अप्रैल महीने जैसी गर्मी
    गर्मी बढ़ने से हल्के कपड़ों में दिखाई देने लगे लोग, सुबह-शाम ही गुलाबी सर्दी का अहसास

    बिजनौर। फरवरी महीने में ही अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। पारा उछलकर 32 डिग्री सेल्सियस तक जा पंहुचा है। अभी फरवरी माह के तीन दिन शेष हैं, लेकिन गर्मी रोजाना बढ़ती जा रही है।
    बसंत ऋतु के बाद से ही मौसम में बदलाव की आहट भी साफ झलकने लगी है। दिन में तेज गर्मी होने के साथ ही सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का अहसान शेष रह गया है। तेज धूप के चलते लोगों का धूप में खड़ा होना मुश्किल हो चला है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं होने से पारा निरंतर चढ रहा है। दिन में अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पंहुचने से लोगों को गर्मी अहसान होने लगा है। लोगों ने दिन में गर्म कपडों को लगभग छोड़ दिया है और हल्के कपड़ों में ही दिखने लगे हैं। बाजारों में महिलाएं चटक धूप के कारण चेहरे को ढांपकर आती-जाती देखी जा रही हैं। तो वहीं लोगों का कहना है कि गर्मी के जल्द आने से गेहूं की पैदावार पर इसका असर देखने को मिल सकता है।

    Sponcerd by-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor

  • एक साल से अज्ञातवास में है स्योहारा पालिका की एंबुलेंस
    जनता के धन को लगाया जा रहा पलीता
    संचालन कब से होगा नहीं किसी के पास जवाब
    बिजनौर। विकास के नाम पर जनता के पैसे की किस तरह बर्बादी की जाती है। इसका जीता जागता उदाहरण जनपद बिजनौर के स्योहारा नगर पालिका परिषद का है। यहां विकास के नाम पर स्योहारा की जनता की सेवा के लिए लाई गई एंबुलेंस का एक साल होने के बाद भी उसका संचालन नहीं किया जा सका है। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी २०एटी६७४२है, परिवहन कार्यालय से भी जानकारी हासिल करने पर पता चल जाएगा कि यह कितनी पुरानी है।

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग साढ़े सात लाख रुपए कीमत की एंबुलेंस को लगभग एक साल हो गया है। लोगों की जान बचाने के लिए लाई गई एंबुलेंस आज खुद अपने वजूद को नहीं बचा पा रही है। जनता की नजरों से छिपाकर एक ऐसे स्थान पर एंबुलेंस को खड़ा किया गया है, जहां उसका पुरसाहाल कोई नहीं है। जनवरी 2020 को नगर पालिका परिषद द्वारा द्वारा लाई गई इस एंबुलेंस की शक्ल-ओ-सूरत जनता तो छोडि़ए नगर पालिका परिषद के सभासदों ने भी नहीं देखी है। जनता से एम्बुलेंस के बारे पूछा जाता है तो उनका जवाब इंकार में होता है। पालिका प्रशासन से इस विषय में अगर सवाल पूछे जाते हैं कि एंबुलेंस कहां है तो कहा जाता है कि सुरक्षित स्थान पर खड़ी है,लेकिन वह सुरक्षित स्थान कहां है यह नहीं बताया जाता। एंबुलेंस की कीमत पूछें तो कहा जाता है कि जेम पोर्टल पर देख लीजिए। एंबुलेंस सेवा में क्यों नहीं है तो कोरोना काल का हवाला दिया जाता है। हालांकि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अरुणेंद्र पांडे इस बात को स्वीकारते हैं कि नगरपालिका में जनता की सेवा के लिए एक एंबुलेंस लाई गई है, परंतु यह कब तक चलेगी इसका कोई संतोषजनक जवाब वह नहीं दे पाए।
    नगर पालिका के सभासद सीधे-सीधे नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर एक साल के अंतराल में नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में अभी तक एंबुलेंस के संचालन को लेकर सहमति क्यों नहीं बन पाई। क्या एंबुलेंस को लाने से पहले से पहले बोर्ड मीटिंग में इस पर चर्चा नहीं की गई थी? सवाल बहुत हैं जिनके जवाब नगर की जनता ढूंढ़ रही है। यदि एंबुलेंस के किराया निर्धारण करने देर की गई तो वह दिन दूर नहीं जब एंबुलेंस खड़े-खड़े मलबे के रूप में तब्दील हो जाएगी और उस समय उसकी कीमत ना के बराबर होगी।


  • सैडिल डैम इलाके में जंगली जानवरों का आतंक
    हाथी-बाघ लगातार कर रहे चहलकदमी
    हमलों की आशंका से कर्मचारी सकते में

    कालागढ़। सैडिल डैम इलाके में जंगली जानवरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वन्यजीवों की लगातार आमद तथा हमलों की आशंका को लेकर कर्मचारी सकते में हैं। इक्कड़ हाथी ने सैडिल डैम स्थित पवेलियन मैदान में पंहुचकर जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने वहां मौजूद बेशकीमती फुलवारी को रौंदकर बर्बाद कर दिया। दूसरी ओर बीते कई दिन से मीरा स्रोत तथा कांदरू मंदिर सहित आसपास बाघ को लगातार चहलकदमी देखा जा रहा है। डैम क्षेत्र सहित सडक़ के किनारे वन्यजीवों की मौजूदगी के चलते बांध क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक तथा कर्मचारी खासे परेशान हैं।
    संबंधित जेई अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि विभागीय उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। वहीं सैडिल डैम प्रभारी एई मनोज लिखवार का कहना है कि लगातार वन्यजीवों की मौजूदगी से डैम के अनुरक्षण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस सम्बन्ध में कॉर्बेट टाईगर रिजर्व के अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

  • बिजनौर। प्रयागराज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 34 वें प्रांतीय महासम्मेलन में इकाई जनपद बिजनौर के वरिष्ठ महामंत्री नरेश भास्कर को मुरादाबाद मंडल का अध्यक्ष बनाए जाने पर एसोसिएशन के पत्रकारों ने खुशी जाहिर की है।

    प्रयागराज स्थित कीडगंज के दुर्गा पार्क नेता नगर स्थल पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आयोजित 34वें प्रदेशीय सम्मेलन के दौरान एसो० के इकाई जिला के वरिष्ठ महामंत्री नरेश भास्कर को एसोसिएशन के प्रति निष्ठा और सक्रियता से कार्य करने के मद्देनजर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने प्रदेश समिति की मौजूदगी में मंच से मंडल मुरादाबाद का अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की।
    नरेश भास्कर को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश पंजीकृत का मंडल मुरादाबाद अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ० भानु प्रकाश वर्मा ने प्रदेश समिति के इस कदम की प्रशंसा करते हुए जनपद के पत्रकारों के लिए गौरवशाली क्षण बताया है। उन्होंने नव मनोनीत मंडल अध्यक्ष श्री भास्कर से आशा जताई है कि वह पूर्व की भांति एसोसिएशन को मंडल में और भी अधिक गति देने का भरसक प्रयास करेंगे।
    इसके अलावा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर आलम फरीदी, डॉ० राहुल चौधरी पुनीत गोयल, रोहित चौहान, डॉ० नरेश पाल सिंह एवं ललित जोशी, यशपाल सिंह, इंदर सिंह चौहान, अवनीश शर्मा, कमल सिंह, विनोद शर्मा, वीर सिंह, रामकुमार, अशोक गुप्ता, इमरान अंसारी, देवेंद्र चौधरी सुनील नारायण, डॉ० धर्मेंद्र सिंह, सरदार गुणवंत सिंह, शेर सिंह, संजीव मिश्रा, नरेश फौजी, फिरोज आलम, डॉक्टर शमीम अहमद, डॉक्टर हेमेंद्र सिंह, परम सिंह, राम रतन, मनोज शर्मा, मूलचंद चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, नीरज शर्मा कौशल शर्मा, विनय कौशिक, विनय मोहन, दिनेश द्विवेदी, बृजेश चंद शर्मा, जितेंद्र शर्मा, बबलू सिंह चौहान, मनोज एरन, राकेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, नवाब उद्दीन, मौलाना शाहिद, डॉक्टर एहतेशाम, डॉक्टर अमानत अली, सज्जन खां, नरेंद्र भार्गव, विनीत अग्रवाल, नारायण किशोर, फहीम अहमद, सैफ अली, गौरव जोशी  सहित एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर की है।

  • तहसील प्रशासन ने पैमाइश कर सुरक्षित की अवैध कब्जा की जा रही चारागाह की जमीन


    लखनऊ। मलिहाबाद तहसील प्रशासन टीम ने कनार पंचायत में आम्रपाली बिल्डर्स के द्वारा कब्जा की जा रही चारागाह की जमीन की पैमाइश कर उस पर बोर्ड लगा कर उसे सुरक्षित किया ।

    ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने बताया कि चारागाह की जमीन पर आम्रपाली बिल्डर्स द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर जाकर चारागाह की जमीन की पैमाइश की गई तथा बोर्ड लगाकर उसे सुरक्षित किया।

    जानकारी के मुताबिक चारागाह की जमीन खसरा संख्या 63 व 1 पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। यह सूचना तहसील प्रशासन को दी गई थी।तहसीलदार शंभू शरण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जमीन पर से कब्जा मुक्त कराते हुए उसे सुरक्षित किया। आपको बताते चलें कि लखनऊ हरदोई रोड से सटी हुई इस जमीन की कीमत करोड़ों में होने के कारण भू माफियाओं की नजर इस जमीन को हथियाने में लगी हुई है ।

  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें……

    लखनऊ-चंडीगढ़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

    -चांदपुर, बिजनौर, किरतपुर के यात्रियों को होगा लाभ

    -रेलवे ने एक मार्च से लिया उक्त ट्रेन के संचालन का निर्णय

    बिजनौर। रेलवे ने लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच वाया गजरौला-बिजनौर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। उक्त ट्रेन एक मार्च से चलाए जाने को लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
    रेलवे की ओर से लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05011 अप तथा चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05012 डाउन विशेष रेलगाडिय़ों के संचालन को अग्रिम आदेश तक के लिए हरी झंडी दे दी है। लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05011 अप को रोजाना एक मार्च से संचालित किया जाएगा, जबकि चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए दैनिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05012 डाउन का संचालन दो मार्च से शुरु किया जाएगा। ट्रेन संख्या 05011 अप लखनऊ-चंडीगढ दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03.00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं डाउन दिशा में 05012 डाउन चंडीगढ-लखनऊ दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से सायं 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
    मार्ग में उक्त दोनों ही स्पेशल ट्रेन अम्बाला छावनी, जगाधरी कारखाना, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर जंक्शन, रूड़की, मौजम्मपुर नारायण जंक्शन, बसी किरतपुर, बिजनौर, हल्दौर, चांदपुर सियाऊ, मंडी धनौरा, गजरौला जंक्शन, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी जंक्शन, शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरने के बाद गंतव्यों के लिए प्रस्थान करेंगी।
    उक्त जानकारी प्रवर मण्डल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल रेखा शर्मा ने दी। लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच वाया गजरौला जंक्शन, बिजनौर व मौअज्जमपुर नारायण जंक्शन होकर संचालित करने से चांदपुर, हल्दौर, किरतपुर व बिजनौर आदि के रेल यात्रियों को आवागमन की सुविधा हो सकेगी।

  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें……

    लखनऊ-चंडीगढ़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

    -चांदपुर, बिजनौर, किरतपुर के यात्रियों को होगा लाभ

    -रेलवे ने एक मार्च से लिया उक्त ट्रेन के संचालन का निर्णय

    बिजनौर। रेलवे ने लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच वाया गजरौला-बिजनौर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। उक्त ट्रेन एक मार्च से चलाए जाने को लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
    रेलवे की ओर से लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05011 अप तथा चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05012 डाउन विशेष रेलगाडिय़ों के संचालन को अग्रिम आदेश तक के लिए हरी झंडी दे दी है। लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05011 अप को रोजाना एक मार्च से संचालित किया जाएगा, जबकि चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए दैनिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05012 डाउन का संचालन दो मार्च से शुरु किया जाएगा। ट्रेन संख्या 05011 अप लखनऊ-चंडीगढ दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03.00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं डाउन दिशा में 05012 डाउन चंडीगढ-लखनऊ दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से सायं 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
    मार्ग में उक्त दोनों ही स्पेशल ट्रेन अम्बाला छावनी, जगाधरी कारखाना, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर जंक्शन, रूड़की, मौजम्मपुर नारायण जंक्शन, बसी किरतपुर, बिजनौर, हल्दौर, चांदपुर सियाऊ, मंडी धनौरा, गजरौला जंक्शन, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी जंक्शन, शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरने के बाद गंतव्यों के लिए प्रस्थान करेंगी।
    उक्त जानकारी प्रवर मण्डल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल रेखा शर्मा ने दी। लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच वाया गजरौला जंक्शन, बिजनौर व मौअज्जमपुर नारायण जंक्शन होकर संचालित करने से चांदपुर, हल्दौर, किरतपुर व बिजनौर आदि के रेल यात्रियों को आवागमन की सुविधा हो सकेगी।

  • लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़

    बच्चों को पढ़ाने वाले 6 शिक्षक ही निकले कोरोना पॉजिटिव

    प्रतिष्ठित ला मार्टिनियर बॉयज कॉलेज में एक साथ 6 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव

    मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित है ला मार्टिनियर बॉयज कॉलेज

    ला मार्टिनियर बॉयज कॉलेज में वृहद स्तर कोरोना जांच के आदेश



    शिक्षकों के सेकंडरी कांटेक्ट को भी जांचा जाएगा

    ला मार्टिनियर कॉलेज के शिक्षकों , सभी स्टाफ और बच्चों की भी होगी कोरोना जांच

  • तहसील प्रशासन ने चारागाह की जमीन पर अवैध निर्माण कराया ध्वस्त। लेखपाल कानूनगो पैमाइश गलत कर के प्रधान के कब्जे वाली जमीन को अतिक्रमण में नहीं दिखाते थे। पूर्व प्रधान पति राकेश पर विधिक कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कराने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जायेगा।

    लखनऊ। मलिहाबाद तहसील प्रशासन की टीम ने चारागाह की जमीन पर कब्जा कर बनाये गये मकान के अतिक्रमण को ध्वस्त कर चारागाह की जमीन को मुक्त कराया।

    ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने बताया कि चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान का अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया है तथा विधिक कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

    उप जिलाधिकारी ने बताया कि मड़वाना सैदापुर चौराहे पर चारागाह की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत थी इसमें चारागाह का नक्शा भी छोटा बना हुआ था ।
    जहां पर अतिक्रमण की शिकायत की गई थी शिकायत के बाद जॉइंट मजिस्ट्रेट द्वारा मौक़े पर जा कर स्थलीय निरीक्षण किया गया, पैमाइश कराई गई व अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।

    लोगों के यह भी आरोप हैं कि लेखपाल कानूनगो पैमाइश गलत कर के प्रधान के कब्जे वाली जमीन को अतिक्रमण में नहीं दिखाता था। उसमें प्रधान के कब्जे में बाउंड्रीवाल और एक दुकान भी बनी हुई थी उसको पूरी तरीके से ध्वस्त करा दिया।

    जानकारी के मुताबिक चारागाह की जमीन धारा 67 के तहत बेदखली का आदेश पारित हो चुका था इसलिए उसको गिरा दिया है। स्थानीय राजनीति की वजह से लोगों में ज्यादा इस चीज को विवाद दे रहे थे।

    तहसीलदार मलिहाबाद शंभू शरण ने बताया कि गाटा संख्या 257 की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने पर मड़वाना निवासी पूर्व प्रधान पति राकेश के ऊपर विधिक कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कराने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जायेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा। यदि किसी के खिलाफ ऐसी शिकायत मिलती है तो विधिक कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ-साथ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।

  • डाक विभाग नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को बना रहा व्यापक – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

    पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी परिक्षेत्र के सभी मंडलाधीक्षकों की ली बैठक

    वाराणसी। डाक विभाग नित नवाचार के साथ जहां अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है, वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में डाककर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोरोना महामारी के बीच डाक सेवाओं ने आवश्यक सेवाओं के रूप में नित नए आयाम रचे। उक्त उद्गार पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने 23 फरवरी को वाराणसी परिक्षेत्र के विभिन्न मंडलों के कार्यों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।

    कैंट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में वाराणसी पूर्वी मण्डल के प्रवर अधीक्षक सुमीत कुमार गाट, पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक राम मिलन, बलिया के डाक अधीक्षक संजय त्रिपाठी, गाजीपुर के डाक अधीक्षक बीके पांडेय व जौनपुर के डाक अधीक्षक पीसी तिवारी ने पोस्टमास्टर जनरल के समक्ष अपने मंडलों में डाक सेवाओं की प्रगति, विभिन्न योजनाओं और लक्ष्य प्राप्ति पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इस दौरान विभिन्न उपमंडलों के सहायक डाक अधीक्षक व उपमंडलीय निरीक्षक भी मौजूद रहे। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इस दौरान वित्तीय वर्ष के शेष माह में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया।

    विभिन्न मंडलों और डाकघरों के कार्यों की समीक्षा के बाद पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोरोना के बीच 2.69 लाख नए बचत खाते, 1.52 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 15 हजार बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए। इस दौरान 260 गांवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ व 55 गांवों को ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम’ बनाया गया। 2.63 लाख लोगों ने डाकघरों में आधार सेवाओं का लाभ उठाया। वाराणसी परिक्षेत्र में स्पीड पोस्ट से 6.54 करोड़ रुपए, व्यवसाय विकास सेवाओं से 2.32 करोड़ रुपए और बचत बैंक सेवाओं से 71 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। डाक जीवन बीमा में 21.71 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 5.37 करोड़ रुपए का कुल प्रीमियम जमा हुआ।
    पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि डाक विभाग पत्रों के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। सहायक निदेशक शम्भु राय ने कहा कि फील्ड में आम जन एवं ग्राहकों से नियमित संवाद करने के साथ ही कैम्प लगाकर विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय अर्जित किया जायेगा। सहायक निदेशक प्रवीण प्रसून ने आभार ज्ञापन दिया।