newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर जिले में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने चुनाव सेल का गठन कर करते हुए एसपी देहात की निगरानी में एक सीओ, दो दरोगा समेत 11 पुलिसकर्मियों को चुनाव सेल में नियुक्त किया है। जिले में असलहों का सत्यापन भी शुरू हो गया है। पूरे जिले का डाटा तैयार किया जा रहा है।

बिजनौर। प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। चुनाव आचार संहिता फरवरी माह में लगने की संभावना है। इसी के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। जोन में सबसे पहले बिजनौर पुलिस की ओर से चुनाव सेल का गठन किया गया है। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने एसपी देहात संजय कुमार की निगरानी में 11 पुलिसकर्मियों को चुनाव सेल में तैनात किया है। इनमें सीओ लाइन कुलदीप गुप्ता, दो दरोगा, लिपिक, टाइपिस्ट समेत कुल 11 पुलिसकर्मी हैं। नियमित रूप से पंचायत चुनाव पर काम भी  शुरू कर दिया गया है। मुचलका पाबंद और अपराधियों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई का डाटा तैयार किया जा रहा है। थाने से मुचलका पाबंद को ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है। जल्द ही चुनाव सेल में पुलिसकर्मी की संख्या बढ़ाई जाएगी। एसपी स्वयं रोजाना चुनाव सेल में बैठकर कार्य की समीक्षा कर रहे हैं।

इस बीच चुनाव सेल के गठन के साथ ही असलहों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। जिले में बंदूक, राइफल, पिस्टल और रिवाल्वर के लाइसेंसधारियों के बारे में जानकारी अपडेट की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि धारक शस्त्र लेकर जिले में रहता है या बाहर रह रहा है। इस जानकारी को अपडेट किया जा रहा है। सत्यापन के बाद तुरंत शस्त्र जमा होने का कार्य शुरू होगा। जिलेभर के शस्त्र जमा कराए जाएंगे।

“पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव सेल का गठन कर दिया गया है। पूरा डाटा एकत्र करने के साथ ही अपराधियों की कार्रवाई का ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है। सभी असलहा लाइसेंस का सत्यापन कार्य चल रहा है।”

-डा. धर्मवीर सिंह, एसपी बिजनौर

Posted in , ,

Leave a comment