
नजीबाबाद (बिजनौर): ग्राम पदारथपुर में चल रहा साहू जैन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का तीसरा दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित किया गया।
शिविर में सरकार द्वारा बेटियों के संरक्षण व समाज में योगदान से संबंधित जानकारी दी गई। रासेयो छात्राओं ने गांव में जागरूकता को रैली निकाली। इस दौरान नारे लगाकर ग्रामवसियों को जागरूक किया गया। शिविर का प्रारंभ प्रार्थना से हुआ। प्राचार्या डॉ. विधु ने कहा कि बेटियों को हमें बेटों की तरह पालते हुए उनका पालन पोषण करना चाहिए। बेटियां समाज की वह कड़ी है, जो कि देश का नाम रौशन करती हैं। देश तभी सशक्त होगा जब महिला जागरूक व सशक्त होगी। डॉ. एके मित्तल ने बेटियों की शिक्षा पर जोर देने पर जोर दिया। शिविर में छात्रों ने भी बेटियों के विषय में विचार रखे। छात्रों शमीम, लक्की, सूफियान, शिवम ने बेटियों पर स्वरचित गीत का गायन के साथ पौधारोपण किया। शिविर में मुख्य रूप से डॉ. एनपी सिंह, डॉ. बलराम सिंह, डॉ. ओमवीर सिंह, डॉ. गौतम बनर्जी, डॉ. सुभा माहेश्वरी, डॉ. परमिल, डॉ. अरुण देव जायसवाल, डॉ. शैलेंद्र पाल आदि मौजूद रहे। शिविर का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से हुआ।
Leave a comment