newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


बिजनौर। कोविड-19 के देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने जिला संयुक्त चिकित्सालय के वैक्सीनेशन वार्ड में स्वयं टीका लगवाया। उनके साथ मौजूद अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक तथा कलक्ट्रेट कर्मचारियों ने भी कोविड का टीका लगवाया।

टीकाकरण से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा पंजीकरण, आईडेंटिफिकेशन सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी की गईं। इसके बाद उन्होंने वैक्सीन का टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद आधे घंटे के लिए सभी को ऑब्जरवेशन रूम में ले जाया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके निगम, डॉ रावत, डॉ अशोक कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं कलक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित थे।


मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया, कि शुक्रवार को 13 टीकाकरण स्थलों पर 15 सत्रों में हैल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण किया जा रहा है। आठ स्थलों पर 11 सत्रों में फ्रन्ट लाइन वर्करों का भी टीकाकरण होगा। फ्रंटलाइन वर्करों के लिए जिले की सभी पांचों तहसीलों पर भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। सभी टीकाकरण स्थलों से संबंधित कोल्डचेन पर पर्याप्त वैक्सीन पहुंचा दी गयी है। पोर्टल पर लिस्ट अपडेशन की जा चुकी है।

Posted in , , ,

Leave a comment