newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज का फर्जी फ़ेसबुक अकाउंट बना कर उगाही का प्रयास, Paytm नंबर जारी कर मांगे पैसे!

लखनऊ। शातिर साइबर अपराधियों ने पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज का फर्जी फ़ेसबुक  अकाउंट बना डाला। मामले का खुलासा तब हुआ जब इस अकॉउंट पर Paytm नंबर जारी कर परिचितों से पैसे मांगने शुरू किए गए।

मेरठ पुलिस का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया। इसके बाद उसने मैसेंजर के माध्यम से रुपए मांगने की लिए पेटीएम नंबर भी जारी कर दिया। आरोपी ने इसी अकाउंट के जरिए कई लोगों से संपर्क कर रुपए मांगने शुरू कर दिये। किसी के द्वारा मामले की सूचना मिलने पर मेरठ पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू की। पता चला कि ऐसा कोई भी अकाउंट पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज के नाम से अधिकृत रूप से नहीं बनाया गया है।

हरियाणा से अकॉउंट का संचालन

कड़ी से कड़ी जोड़ती पुलिस को पता चला कि उक्त अकाउंट का संचालन हरियाणा राज्य के होडल जनपद से किया जा रहा है। वहीं पेटीएम धारक का पता उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर और जनपद रायबरेली का पाया गया।

सर्विलांस सैल जांच में जुटी

मेरठ के SSP अजय साहनी ने बताया कि सर्विलांस सैल की ओर से फर्जी अकाउंट को बंद करा दिया गया है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना सिविल लाइन पर धारा 420 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Posted in , , ,

Leave a comment