newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

SP ने किया पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन व लोकार्पण

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने नगर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित किए गए पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन व लोकार्पण किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बुधवार को सर्वप्रथम एसआरएस मॉल के समीप शास्त्री चौक पर पूर्व से स्थापित पुलिस सहायता केंद्र के नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण व उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने मंडावर रोड स्थित चक्कर चौराहे पर बने पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया।

इस मौके पर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एवं अपराधियों पर नजर रखने के लिए इन पुलिस सहायता केंद्रों को स्थापित किया गया है ताकि मंडावर रोड पर हरिद्वार और मुजफ्फरनगर से आने वाले अपराधियों पर नजर रखी जा सके और उन पर अंकुश लगाया जा सके।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह रंजन, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सोलंकी एवं एस एसआई सुनील सिंह समेत सभी चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment