
लखनऊ। मलिहाबाद गोपेश्वर गौशाला द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय गो महोत्सव का पंडित अजय याग्निक और सांसद कौशल किशोर द्वारा शुभारंभ किया गया। महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसका संचालन अनुराधा श्रीवास्तव और शिवानी गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर अन्य जिलों से आए हुए गो प्रेमी और गोपंचगव्य उत्पाद बनाने वालों की प्रदर्शनी भी लगी, जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह और प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी भरत दीक्षित द्वारा किया गया। उनके द्वारा हवन की लकड़ी गाय के गोबर से बनाने वाले दीपक और धूपबत्ती आदि का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने कानपुर से आए हुए मंगलम दीक्षित द्वारा बनाए गए गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण किया। गोकृपा महोत्सव में वृंदावन से आए कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय के द्वारा भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। सोमवार को कथा में विशेष रूप से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की महिमा का मार्मिक बखान किया गया। महोत्सव में सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, उन्नाव, बरेली, कानपुर, लालगंज रायबरेली आदि जिले से लोग पहुँच रहे हैं। गो उत्पाद बनाने के उद्देश्य से 3 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा गोबर से बनने वाले पदार्थ तथा गाय के दूध से बनने वाले अन्य पदार्थों का भी नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।