newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण ईसीसीई संचालन हेतु चलाया गया अभियान

लखनऊ। शिक्षा के अधिकार अधिनियम तथा नई शिक्षा नीति के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय के लिए तैयार करने हेतु नि:शुल्क शाला पूर्व शिक्षा प्राप्त कराने का प्रावधान है। जनपद के सभी ब्लॉकों में चार दिवसीय प्रशिक्षण गतिमान रहा। इसी क्रम में मलिहाबाद ब्लॉक में समापन खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, डीएलटी प्रशिक्षण एसआरजी श्रीमती क्षमा सिंह, बीएलटी प्रशिक्षक नविता द्विवेदी, गोविंदा देवी, ललिता बाजपेई, मुख्य सेविका स्मिता देवी, मुख्य सेविका उषा उपाध्याय, यादवेन्द्र पांडे एआरपी व सत्य प्रकाश पांडे एआरपी की उपस्थिति में किया गया।
क्षमा सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया बीएलटी प्रशिक्षक नविता द्विवेदी द्वारा इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में ईसीसीई का महत्व, बच्चे खेल-खेल में कहानी भावगीत द्वारा कैसे सीखते हैं, विकास उपयुक्त गतिविधियां कौन-कौन सी हैं, विकास के क्षेत्र स्तर, दैनिक दिनचर्या, स्कूल रेडिनस, बाल मूल्यांकन जैसे संबंधित बिंदुओं पर प्रोजेक्टर द्वारा विचार विमर्श करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के ईसीसीई क्षमता संवर्धन करने का प्रयास किया।

Posted in , ,

Leave a comment