
फतेहगंज प्राइमरी स्कूल में कोविड-19 के बाद प्रथम दिन स्कूल खुलने से बच्चों के आगमन पर सरदार भगत सिंह कॉलेज ऑफ साइंस की बालिकाओं ने किया बच्चों का टॉफी खिलाकर और चंदन लगाकर स्वागत किया।

लखनऊ। काकोरी फतेहगंज प्राइमरी के बाद से सारे बंद पड़े थे। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी, मगर सरकार ने प्राइमरी स्कूल खोलने का आदेश किया। इस पर अलग ही उत्साह का माहौल रहा।
फतेहगंज प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका राइना खातून, उप प्रधानाचार्य अनीता वर्मा, शिक्षामित्र राजकुमारी वर्मा और सरदार भगत सिंह कॉलेज की बालिकाओं पारुल सिंह, प्रगति सिंह, प्रगति मिश्रा, स्नेहा मिश्रा, आकांक्षा दीक्षित ने अभिभावकों और बच्चों को टॉफी खिलाकर चंदन लगाकर स्कूल में प्रवेश कराया। बच्चों के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना भी की।

मां सरस्वती के चरणों में आरती जलाकर उनसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी ने मिलकर मनोकामनाएं की। बालिकाओं ने यह भी कहा जिस तरीके से हम लोगों ने मेहनत की और आज हम यहां तक पहुंचे हैं मां सरस्वती इन लोगों को भी ऐसे मुकाम तक पहुंचाएं, क्योंकि मेहनत ही रंग लाती है और मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।
Leave a comment