03 मार्च से ट्रेन का संचालन शुरु करने को रेलवे अधिकारियों ने डाला डेरा
सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन संचालन को लेकर डाला डेरा। नजीबाबाद व कोटद्वार स्टेशनों पर डेरा डाले रखा

बिजनौर। दिल्ली से कोटद्वार के बीच तीन मार्च से चलायी जाने वाली सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे के प्रवर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद व सहायक वाणिज्य प्रबंधक रेलवे ने दिन भर नजीबाबाद व कोटद्वार स्टेशनों पर डेरा डाले रखा। उन्होंने दोनों स्टेशनों की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा।
मंगलवार को सुबह से ही प्रवर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद एनएन सिंह व सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश कुमार ने नजीबाबाद जंक्शन तथा कोटद्वार रेलवे स्टेशनों की विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा। दोनों रेलवे अधिकारी दिन भर क्षेत्र में डेरा डाले रहे। इसके चलते स्थानीय रेलवे स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी चुस्त नजर आए। उन्होंने रेल परिचालन, सफाई व्यवस्था, टिकट खिड़की, आरक्षण केन्द्र आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। दरअसल रेलवे की ओर से तीन मार्च से दिल्ली से कोटद्वार के बीच सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की गयी है। हालांकि पहले उक्त ट्रेन के संचालन के अवसर पर महाप्रबंधक रेलवे आशुतोष गांगल के आने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। अब रेल सूत्रों के मुताबिक इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक रेलवे नवीन गुलाटी के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि उद्घाटन के अवसर पर कोटद्वार से दिल्ली के लिए सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 04045 नंबर से संचालित किया जाएगा। चार मार्च की सुबह सात बजे दिल्ली से कोटद्वार के लिए रवाना की जाने वाली सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 04048 तथा कोटद्वार से दिल्ली के लिए वापसी करने पर 04047 नंबर से संचालित किया जाएगा। उक्त ट्रेन इस रेलमार्ग पर कोरोना काल से पूर्व संचालित होने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन की तरह ही सप्ताह में सातों दिन संचालित की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक दोनों अधिकारी कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने में जुटे हुए थे।
Leave a comment