
त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देेनजर एएसपी पूर्वी का मतदात केन्द्रों पर भ्रमण। भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च।
बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनित कुमार ने स्योहारा थानांतर्गत सहसपुर पुलिस चौकी का भ्रमण करने के साथ ही कस्बे में पैदल मार्च किया।
एएसपी ने त्रिस्तरीय चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भी भ्रमण कर वहां सुरक्षा और आवागमन के रास्तों का जायजा लिया। उन्होंने नगर के हिस्ट्रीशीटरों की जांच के अलावा पूर्व में चल रहे विवादों से सम्बन्धित मामलों की जांच की। इसके बाद नगर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया, ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। भ्रमण के दौरान एएसपी पूर्वी के साथ थानाध्यक्ष स्योहारा नरेन्द्र कुमार गौड़ व भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बनने के बाद अनित कुमार का स्योहारा थानाक्षेत्र में यह पहला दौरा था।
विदित हो कि बिजनौर जिले के पुलिस सिस्टम में बदलाव किया गया है, जिसके तहत जिले में सभी 23 थानों को दो की जगह तीन अपर पुलिस अधीक्षकों में बांटा गया है। इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी का एक और पद सृजित किया गया है। इससे पहले जिले में दो पद एएसपी सिटी और एएसपी ग्रामीण हुआ करते थे। अनित कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बनाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यक्षेत्र के अधीन 9 थाने, अपर पुलिस अधीक्षक के अधीन 8 थाने और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के कार्यक्षेत्र में 6 थाने हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के लिए अफजलगढ़ और धामपुर सर्किल को मुख्यालय बनाया गया है।
Leave a comment