
हरिद्वार से बिछुड़ी महिला को परिजनों से मिलाया
बिजनौर। थाना कोतवाली नजीबाबाद पर तैनात पुलिसकर्मी ने मानवता का परिचय देते हुए रोडवेज स्टैन्ड क्षेत्र में घबराहट में घूमती देखी गयी महिला को फल व पानी पिलाकर ढाढ़़स बंधाया और उसके परिजनों के पहुंचने तक सेवा सुश्रूषा की। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन के नजीबाबाद डिपो बस स्टैन्ड पर रात्रि गश्त के दौरान थाना कोतवाली पर तैनात पुलिसकर्मी संदीप कुमार ने एक महिला को घबराहट के साथ इधर से उधर घूमते पाया। रात्रि के समय महिला को घबराहट में घूमते देख कांस्टेबिल संदीप कुमार ने महिला को फल खिलाए तथा पानी पिलाया। इसके बाद पुलिसकर्मी संदीप ने महिला से उसके अकेले घूमने के बारे में जानकारी प्राप्त की। महिला ने अपना परिचय कैला देवी पत्नी कृष्णा निवासी नंगला खादर थाना आदमपुर जनपद अमरोहा होना बताया। महिला ने बताया कि वह परिजनों के साथ हरिद्वार गयी थी। वहां हर की पैड़ी पर वह परिजनों से बिछुड़ गयी और भटककर यहां पहुंच गयी। महिला से उसका पते की जानकारी होने पर संदीप कुमार ने महिला के परिजनों से संपर्क के प्रयास शुरु कर दिए। इसके बाद फोन के माध्यम से परिजनों से स पर्क कर उन्हें महिला कैलो देवी की कुशलता का समाचार दिया। परिजनों के यहां पहुंचने तक कांस्टेबिल ने मानवता का परिचय देते हुए महिला की सेवा सुश्रूषा की। महिला के परिजनों ने संदीप कुमार को धन्यवाद दिया। वहीं घटना की जानकारी होने पर अन्य लोगों ने कांस्टेबिल संदीप कुमार के इस व्यवहार की सराहना की।
Leave a comment