newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी की नजीबाबाद में सक्रिय कार्यकर्ता सुशीला गुप्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए अंबेडकर समाज पार्टी की ओर से लगाए गए होर्डिंग पर आपत्तिजनक शब्दों को अंकित किए जाने के मामले में उक्त होर्डिंग को प्रिंट करने वाले प्रिंटर के खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता सुशीला गुप्ता ने कुछ लोगों की ओर से हिंदू समाज तथा न्यायपालिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर होर्डिंग का प्रकाशन करने वाले आरोपी प्रिटिंग मशीन संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। बुधवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि थाना क्षेत्र नजीबाबाद में सराय चौकी के तहत बस स्टैंड के निकट तथा आसपास के कुछ क्षेत्रों में एक राजनीतिक पार्टी की ओर से अपने प्रचार प्रसार के लिए फ्लैक्सी (होर्डिंग) लगाई गयी हैं। फ्लैक्सी मेंं हिंदू समाज को आतंकवाद से जोडऩे तथा न्यायपालिका को अन्यायी बताकर भी टिप्पणियां की गयी हैं, जो कि घोर आपत्तिजनक तथा गैर कानूनी है। इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा भी लिखा है। उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि उक्त फ्लैक्सी को छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस स्वामी के विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। नियमानुसार प्रिंटिंग प्रेस के लिए शासनादेश है कि जिस किसी का भी बैनर या फ्लैक्सी या पम्फ्लेट छापा जाएगा, उस पर सम्बन्धित प्रिंटिंग प्रेस का नाम भी अंकित किया जाएगा। हालांकि इस आपत्तिजनक फ्लैक्सी पर कहीं भी सम्बन्धित प्रेस का नाम अंकित नहीं है। उन्होंने इस सम्बन्ध में आरोपियों के साथ-साथ सम्बन्धित प्रिंटिंग प्रेस संचालक के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साथ ही कहा है कि यह इसलिए आवश्यक है ताकि भविष्य में कोई भी प्रिटिंग मशीन संचालक इस तरह की हरकत न कर सके।

Posted in , ,

Leave a comment