
पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान 20 मार्च के बाद किसी भी दिन!
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान 20 मार्च के बाद किसी भी दिन हो सकता है। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि राज्य चुनाव आयोग 20 मार्च के बाद कभी भी पंचायत चुनाव के लिए मतदान की तिथियों की घोषणा कर सकता है। 25 अप्रैल तक चारों चरणों के चुनाव पूरे होने की उम्मीद है। मई में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव होना है। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि आयोग चुनाव जिला प्रशासन से चुनाव की तैयारियों की चर्चा कर की तिथियां घोषित करेगा।
पूरी पारदर्शिता से जारी की गई वार्डों की आरक्षण सूची
मंत्री ने बताया कि पूरी पारदर्शिता से त्रिस्तरीय पंचायत के वार्डों की आरक्षण सूची जारी की गई है। दावे-आपत्ति के निस्तारण का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला बागपत और शामली की जिला पंचायत कभी आरक्षित नहीं हुईं थीं, लेकिन इस बार दोनों जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष पद आरक्षित हैं। इसी तरह सैफई समेत 87 ब्लॉक प्रमुखों के पद कभी आरक्षित नहीं हुए थे, इस बार ये सभी आरक्षित हुए हैं। निष्पक्षता से आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 15 मार्च तक अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। आरक्षण की अंतिम सूचियों का प्रकाशन कर डेटा राज्य चुनाव आयोग को जाएगा।
सदस्य पद पर नहीं मिलेगा सिंबल
पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि बीजेपी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए समर्थित प्रत्याशी घोषित करेगी लेकिन उन्हें पार्टी का सिंबल नहीं मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी।

Leave a comment