newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


पीड़ित पुलिस को समझे अपना हमदर्द: डॉ. प्रवीण रंजहन
दिलाना होगा पीड़ित का सहारा बनने का एहसास
यूपी-112 पुलिस कर्मियों के 9 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का समापन

बिजनौर। पुलिस लाइन में चल रहे यूपी-112 पुलिस कर्मियों के 9 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का समापन एसपी नगर/ नोडल अधिकारी 112 ने प्रशस्ति पत्र देकर किया।


बिजनौर। पुलिस लाइन में चल रहे यूपी-112 पुलिस के रिफे्रशर कोर्स के समापन के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर / नोडल अधिकारी यूपी-112 डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि यूपी-112 आज हर वर्ग की आवश्यकता बन गई है। उन्होंने पुलिस कर्मियों का आह्वान करते हुए कहा कि पुलिस को पीडि़त का सहारा बनने का एहसास दिलाना होगा और पीडि़त की सहायता करके उसके मन में यह विश्वास पैदा करना होगा कि पीडि़त पुलिस को अपना हमदर्द समझे ना कि वो अपनी बात कहने में हिचकिचाए। उन्होंने कहा कि यूपी-112 कम से कम समय में जब पीडि़त की सहायता करने उसकी एक कॉल पर घटनास्थल पर पहुंचती है तो पीडि़त अपने को सुरक्षित महसूस करता है। एएसपी नगर डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद आप जब अपनी ड्यूटी पर जाएं तो आपके अंदर सेवाभाव का एक आत्मविश्वास होना चाहिए कि हमें शासन की मंशा के अनुरूप पीडि़त की सेवा करनी है और उसे न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अपने अवकाश ऑनलाइन विभाग की साइट पर भेजने के कड़े निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह धौनी, प्रतिसार निरीक्षक शिवबालक वर्मा, उप निरीक्षक यूपी-112 राजेंद्र सिंह, टीओटी राहुल कुमार, कैलाश चंद आदि मौजूद थे।

Posted in , ,

Leave a comment