newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अपराधियों पर निगहबानी का खाका तैयार बंद पड़ी नगीना सहकारी कताई मिल  में होगी पीएसी बटालियन की स्थापना बरेली से आए पीएसी के कमांडेंट ने किया निरीक्षण

बिजनौर। पीएसी बटालियन की स्थापना के  लिए  बंद पड़ी नगीना सहकारी कताई मिल को चिन्हित किया जा रहा है। करीब एक दशक से अधिक समय से बंद पड़ी कताई मिल में पीएसी बटालियन की स्थापना की जाएगी। शनिवार की दोपहर बरेली से आए 8वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट विकास कुमार वैद्य ने तहसीलदार हामिद हुसैन अंसारी के साथ नगीना कोतवाली मार्ग स्थित कताई मिल का निरीक्षण किया। उन्होंने कताई मिल से संबंधित जानकारी हासिल करते हुए जमीन की भी पैमाइश कराई।

सौजन्य से-Kridha’s icecream parlour Neelkamal Road civil lines Bijnor

तहसीलदार हामिद हुसैन ने बताया कि कताई मिल में 53 हेक्टेयर जमीन है। इसका फ्रंट 720 मीटर है, जिसमें पीएससी की बटालियन की स्थापना की जाएगी। कमांडेंट विकास कुमार ने बताया कि उन्होंने भूमि के बारे में संपूर्ण जानकारी ले ली है तथा रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी जाएगी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बंद पड़ी मिल का सदुपयोग हो जाएगा तथा प्रशासन को भी काफी मदद मिलेगी। साथ ही राष्ट्रीय राज मार्ग-74 पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ पीएसी की भी चौकसी बढ़ जाएगी। आपराधिक  गतिविधियों पर भी काफी अंकुश लगेगा।

Posted in , ,

Leave a comment