newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण पर आईं कुल 328आपत्तियां
300 ग्राम प्रधान, 24 जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के लिए चार आपत्तियां शामिल
बिजनौर। जनपद में 20 मार्च को आरक्षण का अनंतिम प्रकाशन के बाद से ही आरक्षण पर आपत्तियां आने का सिलसिला शुरू हो गया। अब तक ग्राम प्रधान के लिए 300, जिला पंचायत के लिए 24 व क्षेत्र पंचायत पद के लिए 4 आपत्तियां आई हैं। आपत्तियों का निस्तारण 24 व 25 मार्च को होगा।
डीपीआरओ सतीश कुमार के त्रिस्तरीय पंचायज चुनाव के तहत 20 मार्च को आरक्षण सूची का अनंतिम प्रकाशन किया गया था। इन पर आपत्तियां डीपीआरओ, सीडीओ, डीएम कार्यालय के अलावा खंड विकास कार्यालयों ली जा रही है। सूची प्रकाशन के बाद से ही आपत्तियां लेने के का काम शुरु हो गया था। 23 मार्च तक आपत्तियां लेने के बाद 24 व 25 मार्च को इनके निस्तारण के बाद 26 मार्च को आरक्षण का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। सोमवार को ग्राम प्रधान के लिए 300, जिला पंचायत के लिए 24 और क्षेत्र पंचायत के लिए 4 आपत्तियां आ चुकी हैं।

Posted in , ,

Leave a comment