newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को दिखाए काले झंडे
चार भाकियू कार्यकर्ता हिरासत में
थाना कोतवाली पर बवाल

बिजनौर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को भारतीय किसान यूनियन ने बिजनौर के नगीना मार्ग पर ग्राम रशीदपुर गढ़ी में काले झंडे दिखाए। पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ताओं को रोकने का भरसक प्रयत्न किया, लेकिन रोक न सकी। इस मामले में पुलिस ने चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक थाना कोतवली पर बवाल जारी था।
सोमवार शाम प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का काफिला धामपुर के कार्यक्रम के बाद नहटौर होते हुए बिजनौर आ रहा था। सूचना पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता बिजनौर-झालू मार्ग पर गांव जलालपुर के पास एकत्र हो गए। बाद में पता चला कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का काफिला नहटौर वाया कोतवाली होते हुए बिजनौर पहुंचेगा। इस पर भाकियू प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह के नेतृत्व में शहर से लगे गांव रशीदपुर गढ़ी में एकत्र हो गए। शाम करीब पांच बजे जैसे ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला  वहां से गुजरा, भाकियू कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ नारे लगाते हुए काले झंडे दिखा दिए। भाकियू कार्यकर्ताओं को हटाने में मौके पर मौजूद पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के समझाने के बावजूद भाकियू कार्यकर्ता नहीं माने। वहीं स्वतंत्रदेव सिंह के अलावा भाजपा के जिस नेता की भी गाड़ी काफिले के साथ गुजरी उसे भी काले झंडे दिखाए गए।
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को काले झंडे दिखाने के मामले में पुलिस ने चार कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में लिया है। इसके बाद भाकियू नेताओं में आक्रोश फैल गया और बिजनौर कोतवाली को घेर लिया। पुलिस कार्यकर्ताओं को समझाने में जुटी रही।

बैराज पर गंगा आरती में हुए शामिल
इस बीच प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह ने बिजनौर बैराज पहुंच कर गंगा आरती में हिस्सा लिया।विदित हो कि प्रदेश सरकार ने बिजनौर से बलिया तक प्रतिदिन गंग तट पर आरती का कार्यक्रम चला रखा है। इसी परिप्रेक्ष्य में स्वतंत्र देव वहां पहुंचे।  इससे पहले उन्होंने राधा माधव कुंज मंडावर रोड बिजनौर में मातृ शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रमों के दौरान जिले के सभी भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment