पूर्व राज्यमंत्री के भट्टे से आजाद कराए बंधक मजदूर
बिजनौर। पूर्व राज्यमंत्री कुतुबुद्दीन अंसारी के नूरपुुर क्षेत्र में स्थित भट्टे पर कथित तौर पर बंधक मजदूरों को पुलिस और श्रम विभाग की टीम ने रिहा करा कर उनके घर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार पूर्व राज्यमंत्री कुतुबुद्दीन अंसारी का नूरपुुर क्षेत्र में सैदपुर चौराहे पर ईंट भट्टा है। वहां पर मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा तहसील के विभिन्न गांवों से महिलाओं और बच्चों के साथ कुछ व्यक्ति मजदूरी करने आए थे। मुरादाबाद के थाना भोजपुर के गांव आदमपुर निवासी सलीम अहमद ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को पत्र भेजकर करीब 15 व्यक्तियों को बंधक बनाकर मजदूरी कराने का आरोप लगाया था। शिकायती पत्र में सलीम ने कहा कि भट्टा स्वामी न तो उन्हें बाहर जाने देता है और न ही मजदूरी के पैसे देता है। मजदूरों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर मंगलवार को श्रम निरीक्षक एसके सिंह, नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार व वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने कथित तौर पर बंधक बनाए मजदूरों के बयान दर्ज किए और उन्हें उनके घर भिजवा दिया।
Leave a comment