
UP में EC ने संपूर्ण समाधान और थाना दिवस पर लगाई रोक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य चुनाव आयोग ने संपूर्ण समाधान और थाना दिवस पर रोक लगा दी है। अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने प्रदेश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी करते हुए पंचायत चुनाव की अधिसूचना के चलते रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही यूपी में आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया है। चुनावों के दौरान सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम रहेंगे। जोनल मजिस्ट्रेटों को भी खास जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
Leave a comment