शराब की दुकानों पर छापामारी, मचा हड़कंप
बिजनौर। तमाम शिकायतें मिलने के बाद मंगलवार को आखिरकार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान शराब की दुकानों पर हड़कंप मच गया। कई दुकानों पर पिछले कई दिन की शराब ब्रिकी का कोई रिकार्ड नहीं मिला। कई स्थानों पर खामियां मिलने के बाद दुकान स्वामी पर आबकारी एक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसडीएम विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीओ कुलदीप गुप्ता, तहसीलदार व आबकारी अधिकारी ने संयुक्त रूप से बिजनौर शहर में शराब की दुकानों की चेकिंग की। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को इस दौरान कई दुकानों पर शराब लाइसेंस की वास्तविक प्रति नहीं मिली। अधिकांश दुकान स्वामियों ने लाइसेंस की प्रमाणित प्रति लगाई हुई थी। स्टॉक रजिस्टर में पिछले दो-तीन दिनों की एंट्री भी नहीं मिली। इसके अलावा सेल्समैन के स्थान पर कोई बाहरी व्यक्ति शराब बेचता पाया गया। ज्वांइट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर आबकारी एक्ट के अंर्तगत दुकान स्वामियों पर जुर्माना लगाया गया।
ओवर रेटिंग हुई आम बात
गौरतलब है कि शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग आम बात हो गई है। मिलावट की शिकायतें भी आम हो गई हैं। ज्यादा बिकने वाले ब्रांड दुकानों से गायब रहते हैं। मॉडल शाप व बार के अलावा कहीं और पीने की मनाही होने के बावजूद शराब की दुकानों पर अक्सर बाहरी लोगों को शराब पीते देखा जाता है।
Leave a comment