खनन सामग्री लदेे दो वाहन सीज, मंडी समिति में खड़े कराए
एसडीएम को कागजात नहीं दिखा पाए वाहन चालक
बिजनौर। उपजिलाधिकारी नजीबाबाद ने राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर ओवरलोड खनन सामग्री लादकर दौड़ रहे हो वाहनों को रोककर जांच पड़ताल की। जांच में चालक खनन सामग्री से सम्बन्धित कागजात नहीं दिखा पाए। इस पर दोनों वाहनों को सीज कर कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में खड़ा करा दिया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने नजीबाबाद-किरतपुर के बीच खनन सामग्री लादकर दौड़ रहे वाहनों पर छापामारी करते हुए उन्हें रोक लिया। एसडीएम ने वाहन संख्या यूके 15 सीए-1131 में रेत तथा यूपी 20 एटी-7386 में आरबीएम भरा हुआ पाया। एसडीएम ने चालकों मोहम्मद कासिम आदि से खनन सामग्री से सम्बन्धित दस्तावेज दिखाने को कहा, जिस पर वे बगले झांकने लगे। मांगे जाने पर कोई भी कागजात न दिखा पाने पर एसडीएम ने खनन से लदे दोनों वाहनों को सीज कर दिया। चालकों ने उपजिलाधिकारी को पूछताछ में बताया कि वे आज तक बिना कागजों के ही खनन सामग्री ले जाते रहे हैं। उधर वाहनों में भरी खनन सामग्री जांच में ओवरलोड भरी होना भी पाई गई। एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि उन्होंने दोनों खनन वाहनों को सीज कर कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में खड़ा करा दिया और उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को कार्यवाही के लिए भेज दी है।
Leave a comment