newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस पर हमले के चारआरोपियों पर गैंगस्टर
बिजनौर। पुलिस टीम पर हमला और मारपीट करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी केस दर्ज किया गया है। चारों आरोपी जेल में बंद है।
थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही की ओर से फिरोज पुत्र इब्ने हसन, सरताज हैदर पुत्र एजाज, नवाब पुत्र इबने हसन और हमजा पुत्र परवेज निवासीगण मोहल्ला सादात कोतवाली देहात के खिलाफ गैंगस्टर में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त चारों आरोपी पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पहले से ही बंद हैं। प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही ने बताया  कि 16 फरवरी की रात जन सेवा केंद्र में लाखों की चोरी की पड़ताल के लिए पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। एक संदिग्ध से पूछताछ करने के लिए 26 फरवरी को पुलिस टीम मोहल्ला सादात में गई थी। आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए मारपीट की। हमले में एक दरोगा और एक सिपाही घायल हो गए थे। पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज करते हुए अगले ही दिन चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अभी अज्ञात की गिरफ्तारी होना बाकी है। पुलिस ने जेल में बंद चारों आरोपियों पर गैंगस्टर में अभियोग दर्ज कर लिया है।

Posted in , ,

Leave a comment