newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। साढ़े 17 घंटे सिर जोड़ कर बैठे भाजपाई दिग्गजों ने 20 जिलों के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। गुरुवार सायं चार बजे से तड़के 3.30 बजे तक और शुक्रवार को प्रातः नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक पूरे 17.5 घंटे के महामंथन के बाद भाजपा ने 20 जिलों के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी की। प्रत्याशी चयन में दो बातों को प्राथमिकता में रखा गया है। इनमें पहला प्रत्याशी पार्टी का कार्यकर्ता हो और दूसरा जिताऊ होना चाहिए। दूसरे चरण के शेष जिले और तीसरे चरण के जिलों के प्रत्याशियों के नामों को तय करने के लिए अगली बैठक पांच-छह अप्रैल को होगी।प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव के प्रभारी विजय बहादुर पाठक, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल के साथ ही प्रदेश के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी महेश श्रीवास्तव, डा. धर्मेंद्र सिंह गोरखपुर, कानपुर मानवेंद्र सिंह के साथ ही सभी क्षेत्रों के अध्यक्ष अपने जिलों की सूची के साथ बैठक में शामिल हुए। 

मैराथन बैठक में पहले चरण के सभी 18 जिलों के सभी जिला पंचायत वार्डों के प्रत्याशियों के नाम प्राथमिकता के आधार पर तय किए गए। दूसरे चरण के जिलों के प्रत्याशियों के नामों पर भी मंथन हुआ। दूसरे चरण के दो जिले कन्नौज और चित्रकूट के प्रत्याशियों के नामों को भी अंतिम रूप दिया गया।दूसरे चरण के शेष जिलों के प्रत्याशियों तथा तीसरे चरण के जिलों के प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए अगली बैठक पांच व छह अप्रैल को प्रदेश मुख्यालय पर होगी। इस बीच तीन और चार अप्रैल को पहले चरण के प्रत्याशियों का नामांकन पार्टी पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक और सांसद कराएंगे। प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य के कुल 3051 पद हैं। इनके लिए चार चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण में जिला पंचायत के 780, दूसरे चरण के लिए 788 पदों के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग चुनावी मैदान में उतरेंगे।

सूची के 20 जिले
गोरखपुर, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, अयोध्या, रायबरेली, हरदोई, झांसी, आगरा, कन्नौज, कानपुर नगर, गाजियाबाद, चित्रकूट, जौनपुर, प्रयागराज, भदोई, बरेली, रामपुर, महोबा, सहारनपुर व हाथरस।  

Posted in , ,

Leave a comment