बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकान्त पांडे ने उत्तराखंड के सीमावर्ती पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों का आह्वान किया है कि जिला बिजनौर में 19 अप्रैल 2021 को संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शांति पूर्वक एवं निर्वाध रूप से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता अभियान का संचालन तथा उत्तराखंड के निवासी जिला बिजनौर के अभियोग में वांछित अभियुक्तों, उत्तराखंड के निवासी गैर जमानती वारंटियों, इनामी अपराधियों तथा पंजीकृत गैंग के सदस्यों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर सहयोग प्रदान करें।अधिकारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उन्हें हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुम्भ कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव वांछित सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री पाण्डेय आज पूर्वान्ह 11 बजे बरकातपुर चीनी मिल के सभागार में आयोजित आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत जिला बिजनौर एवं उत्तराखण्ड राज्य के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ आयोजित समन्वय बैठक/गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने बताया कि 19 अप्रैल 21 को बिजनौर क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान होगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले में शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाई कर ली गई हैं। उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों से अवैध शराब, अवैध शास्त्रों तथा अवैध खनन की शंका के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य की सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्टी का आयोजन किया गया है, ताकि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से किसी भी प्रकार की असंवैधानिक एवं अवांछित गतिविधियों पर अपेक्षित नियंत्रण स्थापित किया जा सके। उन्होंने उत्तराखंड राज्य के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों का आह्वान किया कि पंचायत निर्वाचन से तीन दिन पूर्व विशेष रूप से सर्तकता अभियान का संचालन करें और सीमा पर आने जाने वाले सभी व्यक्तियों का पंजिका में नाम, मोबाइल नम्बर, पता आदि सम्पूर्ण जानकारियों का इंद्राज करें और जहां पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, उनको क्रियाशील रखते हुए सजगता के साथ निगरानी की व्यवस्था करें। साथ ही संदिग्ध व्यक्यिों की विशेष रूप से जांच पड़ताल करने के पश्चात ही उसे सीमा पार करने की अनुमति दें। उन्होंने निर्देश दिए कि मीटिंग के बाद उपस्थित अधिकारीगण अपने अधीनस्थ राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को बैठक में लिए गए निर्णयों से अवगत कराते हुए विशेष रूप से सजगता एवं सर्तकता के लिए निर्देशित करें ताकि कोई भी अपराधी, अवांछित व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश न करने पाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने उत्तराखंड के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आह्वान किया कि इस प्रकार की समन्वय बैठकों का आयोजन भविष्य में निरंतर रूप से जारी रखने के लिए कार्य योजना बनाएं, कम से कम त्रैमासिक रूप से इस प्रकार की समन्वय गोष्ठियों का आयोजन निश्चित रूप से होना चाहिए ताकि दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों के अधिकारी समन्वय एवं आपसी विचार विमर्श करते रहें, जिससे दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों अपराध पर अपेक्षित नियंत्रण स्थापित हो सके। उन्
कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. परवीन रंजन सिंह ने किया। बैठक के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सभी अतिथिगणों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, अपर जिलाधिकारी वित्त हरिद्वार उत्तम सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धामपुर, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, काशीपुर, हरिद्वार, उप जिलाधिकारी हरिद्वार के अलावा धामपुर, नजीबाबाद, एवं नगीना के उप जिलाधिकारी मौजूद थे।
Leave a comment