सड़क पर शव रखकर जाम लगाया
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला
मुआवजे के आश्वासन पर ही माने ग्रामीण

बिजनौर। पटाखा फैक्ट्री में धमाके से गुरूवार को मारे गए पांच लोगों के परिजनों ने शुक्रवार को अंतिम संस्कार करने जाते समय शव रखकर रोड जाम कर दिया। इस दौरान मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जाम लगने से वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए। भाजपा के सदर विधायक पति ऐश्वर्य उर्फ मौसम ने पहुंच कर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझाया। तीन घंटे के बाद जाम खोला गया।
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर बक्शीवाला रोड स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी। आग में जलकर बुखारा निवासी चिंटू, प्रदीप, ब्रजपाल, सोनू और वेदपाल की मौत हो गई थी। देर शाम शवों का पोस्टमार्टम कर दिया गया। शुक्रवार सुबह परिजन शवों को लेकर अंतिम संस्कार के लिए गंगा बैराज को चले। इसी बीच बुखारा रोड पर इमामबाड़ा के पास आक्रोशित लोगों व परिजनों ने सोनू के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इसी के साथ शव लेकर चल रही एक बस को भी पर रोक लिया। इस कारण जाम से वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर एसडीएम विक्रमादित्य सिंह मलिक और सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए। भाजपा के सदर विधायक पति ऐश्वर्य उर्फ मौसम भी पहुंच गए। उन्होंने भी अफसरों के साथ लोगों को समझाने की कोशिश की। वहीं ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। बाद में मुआवजा मिलने के आवश्वासन पर जाम खोल दिया गया। इसके बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए गंगा बैराज ले जाया गया। पांच शव उठते समय माहौल गमगीन हो गया। भाजपा के सदर विधायक पति ने भी शवों को कंधा देकर पीडि़तों को सांत्वना दी।

कांग्रेस ने मांगा 20-20 लाख मुआवजा
बिजनौर। कांग्रेस ने बख्शीवाला में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मरने वाले पांचों लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दिलाने की मांग सरकार से की है। पार्टी कार्यालय पर शोक सभा कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
जिला कांग्रेस कार्यालय बिजनौर पर शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। कांग्रेसजनों ने शोक सभा में शहर के बख्शीवाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में पांच लोगों की दर्दनाक मौत पर गहरा शोक प्रकट किया। उपस्थित पार्टीजनों ने कहा कि यह हादसा बहुत ही दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना है। इस दौरान प्रदेश सरकार से मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दिलाने की मांग की गई। शोक सभा के अंत मे दो मिनट का मौन धारण कर सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इससे पहले जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी, जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी एवं अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष हुमांयू बेग के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल मोहल्ला बुखारा स्थित मृतकों के घर पहुंचाऔर परिजनों सांत्वना दी।
Leave a comment