newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। जनपद में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में 49 की वृद्धि हुई है। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 1975 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुईं। इनमें से 1926 निगेटिव पाए गए, जबकि 49 में कोविड-19 के लक्षणों की पुष्टि हुई है। इस बीच जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन सख्ती से कराने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए हैं। मास्क बिना पहने घूमने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने के साथ ही बिना वजह घूमने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील भी की जा रही है। वहीं सेनेटाइजिंग के लिए अग्नि शमन विभाग की गाड़ियों का प्रयोग भी किया जाएगा।

Posted in , , ,

Leave a comment