newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिना मास्क लगाए लोगों के चालान, हड़कंप
सीओ के नेतृत्व में नजीबाबाद पुलिस ने चलाया अभियान
रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी क्षेत्र में की चैकिंग

बिजनौर। कोरोना संक्रमण के तेजी के साथ पैर पसारने के बावजूद लोग लापरवाह होकर घूमते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने गाइड लाइन का पालन कराने के लिए बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान काटे। पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद ने भी लोगों को मास्क पहन कर घूमने की हिदायत दी है।
क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद लोग सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। यह देखते हुए पुलिस भी हरकत में आ गयी है। पुलिस ने एक बार फिर बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान करने और चेतावनी देने का काम शुरू कर दिया है। बिना मास्क के घूम रहे लोगों की पुलिस जमकर क्लास लगा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दर्जनों लोगों के मास्क न लगाने पर चालान काटे, जिससे रास्ते से गुजर रहे लोगों में हड़कम्प मच गया। क्षेत्राधिकारी ने पुलिस टीम के साथ स्टेशन चौकी पर अभियान चलाते हुए बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान काटे। उन्होंने लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक करते हुए कोरोना से बचाव  के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी। हालांकि पुलिस ने कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया, जिनमें अधिकांश महिलाएं व बच्चे शामिल रहे। साथ ही कहा कि फिर से बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अभियान चलता देख मास्क न लगाने वालों में हड़कम्प मचा रहा।

नजीबाबाद कोतवाल ने किया ग्रामीणों को जागरूक
बिजनौर। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश गौड़ ने अपनी टीम के साथ विकास खंड के ग्राम बिजौरी, पुरनपुर, खैरुल्लापुर, रानीपुर आदि में भ्रमण कर ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) के माध्यम से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशी किसी भी मतदाता को प्रलोभन न दें। चुनाव के दौरान शराब अथवा अन्य सामग्री बांटे जाने की शिकायत मिलने पर आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलने को देखते हुए बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें। सभी लोग मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करें तथा एक दूसरे से दो गज की दूरी के नियम का पालन करें। सरकार की ओर से कोविड-19 को लेकर जारी की गयी सभी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें और स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें।

Posted in , ,

Leave a comment