newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ट्रेन में कोरोना पॉजिटिव यात्री पाए जाने पर मचा हड़कंप
रामपुर में उतारा कोरोना पॉजिटिव यात्री, नजीबाबाद में कोच किया सैनिटाइज
रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर सैनिटाइज न कराया जाना चूक अथवा लापरवाही!

बिजनौर। प्रयागराज से हरिद्वार जा रही स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में कोरोना पॉजिटिव यात्री के सफर करने की सूचना पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के रामपुर स्टेशन पर रुकने पर यात्री को नीचे उतारकर स्वास्थ्य विभाग की टीम की देखरेख में भेजा गया। वहीं उत्तर रेलवे के मंडल के बड़े स्टेशन मुरादाबाद के स्थान पर ट्रेन के नजीबाबाद पहुंचने पर कोरोना पॉजिटिव यात्री मिलने वाले कोच को सैनिटाइज किया गया।

प्रयागराज से हरिद्वार जा रही ट्रेन संख्या 04229 स्पेशल एक्सप्रेस अप के एस-6 कोच में बर्थ संख्या 39 पर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सफर करने की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद जानकारी की गयी कि ट्रेन अपने ठहराव वाले किस स्टेशन पर पहुंचने वाली है। ट्रेन के रामपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर आननफानन में यात्री को उतार लिया गया। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि उक्त ट्रेन को उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर सैनिटाइज किया जाना चाहिए था परंतु इसे रेलवे अधिकारियों की चूक कहिए अथवा लापरवाही कि ट्रेन के कोच एस-6 में बैठे यात्रियों व कोच को सैनिटाइज कराए बिना ही गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। इसके बाद उक्त ट्रेन को नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन के साथ वाली लूप लाइन पर रोका गया। मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेन के कोच एस-6 में सवार यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतारा गया तथा उन्हें सैनिटाइज कराया गया। इसके बाद कोच को अंदर व बाहर से सैनिटाइज किया गया। यहां यात्रियों का टैम्प्रेचर भी चैक किया गया।
स्टेशन अधीक्षक जयपाल सिंह के मुताबिक ट्रेन के कोच एस-6 में सवार यात्रियों व कोच को सैनिटाइज कराने के लिए करीब 20 मिनट ट्रेन को रोककर रखा गया। यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतार कर पूरी ट्रेन को सेनीटाइज कराए जाने के पश्चात ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

अन्य यात्रियों भी हो सकते हैं कोरोना पॉजिटिव
ट्रेन में यात्रा के दौरान एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना रेलवे विभाग को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली। इसका कारण यह कि यात्री का यात्रा प्रारंभ किए जाने से पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया था। जांच में यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सूचना के आधार पर रेलवे अधिकारियों ने उक्त कोरोना पॉजिटिव यात्री को यात्रा के दौरान रामपुर रेलवे स्टेशन पर उतारकर स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में दे दिया। ऐसी स्थिति में इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कोरोना पॉजिटिव यात्री के साथ यात्रा के दौरान उक्त कोच में कई यात्रियों ने सफर ही नहीं किया होगा बल्कि कई यात्री अन्य स्टेशनों पर अपनी यात्रा पूर्ण कर उतर चुके होंगे। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के मुख्य रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर, जहां सभी मंडलीय स्तर के उच्चाधिकारी भी रहते हैं, किसी भी अधिकारी ने रामपुर से चलकर मुरादाबाद पहुंची उक्त ट्रेन के कोरोना पॉजिटिव यात्री पाए जाने वाले कोच और उसमें सफर कर रहे यात्रियों को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर सैनिटाइज कराना गंवारा नहीं किया। हालांकि बताया जा रहा है कि मंडलीय अधिकारियों के निर्देश पर ही उक्त ट्रेन को नजीबाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोककर सैनिटाइज कराने के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

रेल अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन

नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात वाणिज्य अनुभाग के एक अधिकारी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के सभी कार्यालयों को सैनिटाइज कराया गया।
इसके अलावा नजीबाबाद रेलवे विभाग में एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनको भी पृथकवास करते हुए रेलवे स्टेशन पर स्थित सभी कार्यालय को सेनीटाइज कराया गया स्टेशन अधीक्षक जयपाल सिंह ने इसकी पुष्टि की।

Posted in , , ,

Leave a comment