newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पहले मतदान, बाद में खेत: जिला बिजनौर में किसानों ने भी मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रात: से सायं तक किसानों ने पोलिंग बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकांश किसानों ने पहले मतदान और बाद में खेत पर काम को प्राथमिकता दी तो वहीं कुछ किसानों ने खेत का काम निपटाने के बाद मतदान किया। वर्तमान में जिले की सभी चीनी मिलें चल रही हैं। वहीं किसानों के खेतों में गन्ना भी खड़ा है और गेहूं की कटाई भी चल रही है। इसके बावजूद काफी किसानों ने पहले वोट देने को प्राथमिकता दी। कुछ किसानों ने पहले खेत का काम निपटाया और बाद में मतदान किया। प्रत्याशी और उनके समर्थक भी किसानों को मोबाइल पर फोन कर मतदान करने के लिए प्रेरित करते रहे। यहही नहीं कुछ समर्थक तो वोटर को लेने के लिए खेतों तक पहुंचे।

जोश में दिखे युवा: मतदान को लेकर युवा भी बेहद उत्साहित रहे। युवाओं के कंधों पर प्रत्याशियों ने काफी जिम्मेदारी सौंपी थी। युवाओं ने अपने घरों की महिलाओं व सभी बुजुर्गों का मतदान कराया। यह पता चलते ही कि अमुक वोट नहीं पड़ा है, युवा उसे लेने के लिए निकल पड़ते।

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मतदाताओं को पोलिंग बूथों में प्रवेश: पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जिन मतदाताओं के पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क उपलब्ध कराए गए। पंचायती राज विभाग ने सभी पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग कराई। पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच भी कराई गई। इसके बाद ही उन्हें मतदान करने के लिए भेजा गया। जिन मतदाताओं के पास मास्क नहीं थे, उन्हें निगरानी समिति के सदस्यों ने मास्क उपलब्ध कराए। अधिकांश मतदाता मास्क लगाकर मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे।

नगीना क्षेत्र में भी मतदाताओं ने दिखाया जोश: पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। धूप में भी सुबह से ही मतदेय स्थलों पर ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी लंबी कतारें लग गई। मुस्लिम व हिंदू समाज की महिलाएं भी भारी संख्या में सुबह से ही वोट डालने के लिए पहुंच गई। पुलिस प्रशासन ने कोविड-19 के निर्देशों का पालन कड़ाई से कराया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना सुमित शुक्ला, एसडीएम नगीना घनश्याम वर्मा, चुनाव पर्यवेक्षक बराबर चौकसी बरते रहे। पोलिंग बूथों पर भीड़ जमा नहीं होने दी गई। दोपहर 12:00 बजे तक काफी भीड़ देखी गई। बाद में करीब 1 घंटे के लिए मतदान धीमी गति से चला। फिर लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। मतदान स्थलों पर बराबर मास्क लगाने की हिदायत देते हुए पुलिस प्रशासन के लोग पाए गए।

Posted in , ,

Leave a comment