newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्रेक्षक ने किया मतपेटिकाओं के स्ट्रांग रुम का निरीक्षण
बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान एवं मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त प्रेक्षक हरिकेश चौरसिया विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा मंगलवार पूर्वान्ह ब्लॉक मुहम्मदपुर देवमल के लिए आरजेपी इन्टर कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूम का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सदर श्रीमती प्रीति सिंह, लाईजन ऑफिसर सत्येन्द्र सिंह आदि अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान श्री चौरसिया ने सील्ड मतपेटिकाओं की सुरक्षा के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में 24 घन्टे पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहना चाहिए और अग्नि सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक उपकरण अद्यतन एवं क्रियाशील अवस्था में रहनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम के अन्दर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरों को संचालित रखते हुए उनकी विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाए और सभी गतिविधियों को रिकार्ड किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में रखी गई सील्ड मतपेटिकाओं को केवल मतगणना के अवसर पर ही बाहर लाया जाएगा, उससे पूर्व तक सतत् एवं सजग रूप से स्ट्रांगरूम की विशेष सुरक्षा एवं निगरानी रखी जाए।

Posted in , ,

Leave a comment