newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

तंबाकू उत्पादों के थोक विक्रेताओं ने दुकानें की बंद। दुकान का चैनल व शटर बंद कर ओवर रेट में करते रहे बिक्री। लॉक डाउन की आशंका के मद्देनजर अन्य कई उत्पाद भी किए महंगे।

बिजनौर। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते शनिवार व रविवार दो दिन संपूर्ण लाकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इसके बाद तंबाकू उत्पादों के थोक विक्रेताओं ने ग्राहकों को माल न होने तथा सरकार की ओर से सिगरेट, बीड़ी व गुटका की बिक्री बंद करने के आदेश की बात कहते हुए अपने प्रतिष्ठानों के शटर व चैनल बंद कर दिए। साथ ही धड़ल्ले से ओवर रेट में पान मसाला, गुटका, बीड़ी, जर्दा और सिगरेट को ओवर रेट में बेचना शुरु कर दिया। 

प्रदेश सरकार की ओर से रविवार का लॉक डाउन घोषित किए जाने के बाद तंबाकू उत्पादों के थोक विक्रेताओं ने फुटकर विक्रेताओं को रिटेल प्राइस पर पान मसाला, गुटका, जर्दा व खैनी आदि की बिक्री में कटौती शुरु कर दी थी। अब प्रदेश सरकार की ओर से रात्रि कर्फ्यू और शनिवार व रविवार दो दिन का लॉक डाउन घोषित किए जाने पर थोक विक्रताओं ने माल न होने की बात कहते हुए अपनी दुकानों के शटर व चैनल बंद कर दिए हैं। कुछ ग्राहकों के अनुसार थोक विक्रेता कह रहे हैं कि सरकार की ओर से बीड़ी, सिगरेट, गुटका की दुकानों को बंद करने आदेश पर उन्होंने दुकानें बंद की हैं। सूत्रों की मानें तो अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिराने वाले थोक विक्रेताओं ने ओवर रेट पर तंबाकू उत्पादों को बेचना शुरु कर दिया है। गली-मोहल्लों के छोटे दुकानदारों को माल न होने की बात कहने वाले होल सेलर ने काफी बड़ी मात्रा में ही ओवर रेट पर सामान खरीदने वालों को तंबाकू उत्पादों की बिक्री करना शुरु कर दिया है। इस दौरान दुकानों के बाहर खरीददारों की अत्यधिक भीड़ लगने की आपाधापी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। 

ब्रांडेड कंपनी के वाशिंग पाउडर पर भी ब्लैक नजीबाबाद। इस बार पिछले वर्ष की तरह मात्र तंबाकू उत्पादों को ही दाम बढ़ाकर नहीं बेचा जा रहा है, बल्कि इस बार कुछ नामचीन वाशिंग पाउडर को भी ओवर रेट पर बेचना शुरु ही गया है। थोक विक्रेता छोटे दुकानदारों को पूर्व की तरह वाशिंग पाउडर की आधा दर्जन अथवा दर्जन भर थैलियां बेचने से इंकार करते हुए थैलियों का कट्टा खरीदने वालों को ही माल की आपूर्ति करा रहे हैं। उप जिलाधिकारी नजीबाबाद परमानंद झा ने बताया कि तंबाकू, बीड़ी, पान मसाला आदि की दुकानों को बंद कराने के कोई आदेश अभी नहीं आए हैं। मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वह  मामले की जांच कराएंगे।

Posted in , ,

Leave a comment