newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कोरोना से पीड़ित हेड मोहर्रिर की मौत
बिजनौर। कोरोना लगातार घातक सिद्ध होता जा रहा है। पांच दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव आए कोतवाली के हेड मोहर्रिर की मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस महकमे में शोक है, वहीं कोरोना को लेकर दहशत व्याप्त हो गई है।
जिला बरेली के थाना भामोरा क्षेत्र गांव झिझरी निवासी श्याम बहादुर (52 वर्ष) चांदपुर कोतवाली में हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात थे। 14 अप्रैल को उनकी तबियत खराब हुई तो कोरोना की जांच कराई। वह कोरोना संक्रमित निकले। उसके बाद 16 अप्रैल को उन्हें मुरादाबाद के टी एमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी तबियत और बिगड़ गई। कोतवाली निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि बुधवार देर शाम श्याम बहादुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। अचानक हुई हेड मोहर्रिर की मौत से स्टाफ सहमा हुआ है।

Posted in , ,

Leave a comment