newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नगीना के हैंडीक्राफ्ट कारखाने में भीषण आग से लाखों का नुकसान 

बिजनौर। नगीना क्षेत्र की आरा मशीन में स्थित हैंडीक्राफ्ट के एक कारखाने में रात के समय अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। घटना में कारखाने में रखा तैयार माल, अधबना माल, कच्चा माल व मशीनरी आदि के जल जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों के साथ बड़ी मशक्कत के करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। 

नगीना के मोहल्ला तार वाला बाग स्थित नहर के किनारे पर मुहल्ला काजी सराय निवासी इत्फाल अहमद की आरा मशीन है। इसके एक हॉल में ग्राम नैनपुरा सराय निवासी महताब व निसार अहमद ने हैंडीक्राफ्ट की महंगी मशीनें लगा कर अपना कारखाना लगा रखा है। इसमें लकड़ी की पच्चरकारी की टाइल्स व बिडिंग बनाने का काम होता है। गुरुवार की रात्रि लगभग 11 बजे इत्फाल, निसार व महताब आदि को एक पड़ोसी ने फोन करके बताया कि आरा मशीन स्थित कारखाने में भीषण आग लग गई है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने बड़ी मशक्कत के साथ रात्रि के पांच बजे तक पानी की बौछार करके आग पर काबू पाया। आग से कारखाने में रखा लाखों रुपए का माल व मशीनरी सहित लगभग बारह लाख का नुकसान हो गया। पीडि़त ने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को भी दे दी है।

Posted in , ,

Leave a comment