newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

Veteran Actor Lalit Behl Passes Away: वेटरन एक्टर और फिल्मकार ललित बहल का कोविड-19 के चलते हुआ निधन
ललित बहल

मुंबई। वेटरन एक्टर और फिल्मकार ललित बहल का निधन हो गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार वो कोविड-19 संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे। 71 वर्षीय ललित बहल को पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया था। उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन हो गया था, जो तेजी से बढ़ता चला गया। इसी के साथ उनकी पुरानी बीमारियों का भी उनकी सेहत पर काफी असर पड़ा। वो ह्रदय संबंधित रोगों से परेशान थे और उसके बाद उन्हें कोविड-19 संक्रमण भी हुआ।

रंगमंच के एक जाने माने कलाकार, ललित ने बतौर निर्देशक और प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने दूरदर्शन टेलेफिल्म्स के लिए तपिश, आतिश, सुनहरी जिल्द जैसी शोज बनाए। इसी के साथ उन्होंने टीवी शो ‘अफसाने’ में बतौर एक्टर काम किया। ‘मुक्ति भवन’ में उनके साथ काम करने वाले आदिल हुसैन ने ट्विटर पर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए लिखा, “मेरे को-एक्टर और सम्मानीय कलाकार के निधन की खबर से बेहद दु:खी हूं। मुक्ति भवन में उन्होंने पिता का किरदार शानदार तरीके से निभाया था! मैं इस नुकसान के लिए बेहद व्यथित हूं।”

Posted in , , ,

Leave a comment