newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर में मिले 495 संक्रमित, दो मौत की पुष्टि 

बिजनौर। जनपद में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा है। शनिवार को 495 नए संक्रमितों की पुष्टि होने के साथ ही सक्रिय केस की संख्या 2584 हो गई है। शनिवार को 2584 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 495 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें जिला अस्पताल के कुछ चिकित्सक व एल-टू हॉस्पिटल में तैनात स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। संक्रमितों में बिजनौर शहर में 112, मोहम्मदपुर देवमल (चंदक) ब्लॉक में 79, अल्हैपुर धामपुर ब्लॉक में 48, हल्दौर ब्लॉक में 37, जलीलपुर में 30, अफजलगढ़ (कासिमपुर गढ़ी) में 13, किरतपुर में 21, कोतवाली में 18, नजीबाबाद में 60, आंकू (नहटौर) में 4, नूरपुर में 51 तथा बुढऩपुर स्योहारा ब्लॉक में 22 लोगों को पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि मोहल्ला चाहशीरी बी-24 बिजनौर निवासी एक 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मृत्यु 20 अप्रैल को टीएमयू में होने की पुष्टि पोर्टल पर हुई है। उक्त महिला डायबिटीज से भी पीडि़त थी। इसके अलावा उसी दिन टीएमयू मुरादाबाद में नूरपुर ब्लॉक के खासपुरा निवासी एक 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की भी मृत्यु की जानकारी पोर्टल पर मिली है। इसी के साथ जनपद में कुल केस की संख्या 7735 पहुंच गई है। कुल ठीक होने वाले 5079 हैं, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 72 पर पहुंच गया है। 

Posted in , ,

Leave a comment