newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। वीकेंड लॉक डाउन के दूसरे दिन रविवार को पुलिस जिले भर में कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने में जुटी रही। इस दौरान बिना मास्क लगाए घर से निकले 203 लोगों 1 लाख 59 हजार का जुर्माना वसूला गया। रविवार को वीकेंड लॉक डाउन के दूसरे दिन भी जिले भर में पुलिस तैनात रही। बाजार में गैर आवश्यक वस्तुओं की खुली इक्का दुक्का दुकानों को पुलिस ने बंद करा दिया। बिना वजह घर से बाहर निकले लोगों को पुलिस ने फटकार भी लगाई। जनपद के सभी चौराहों पर पुलिसबल तैनात रहा। इस दौरान पुलिस ने 203 लोगों का चालान कर एक लाख 59 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इससे पहले शनिवार को मास्क न लगाने पर करीब 400 लोगों से जुर्माना वसूला गया था। मास्क न लगाने वालों से पिछले 25 दिन में पुलिस 40 लाख रुपए जुर्माना वसूल चुकी है। 

Posted in , ,

Leave a comment