newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अगले मातम का मुकाम हो सकता है अपना ही घर!
सरकारी आदेश ठेंगे पर, सड़क पर लोग घूम रहे छुट्टा
सोशल डिस्टेंसिंग दरकिनार, मास्क पहनना शान के खिलाफ

बिजनौर। एक ओर कोरोना संक्रमण ने देश व प्रदेश के साथ ही जिले में भी भयावह रुप अख्तियार कर रखा है। इसके बावजूद पब्लिक है कि मानती नहीं। कोरोना संक्रमण से बचाव को दो गज दूरी, मास्क है जरूरी, चेहरे पर मास्क का इस्तेमाल करना लोग अपनी शान के खिलाफ समझ रहे हैं। मीडिया में कोरोना के कारण होने वाली मौत की खबरों पर प्रशासन व सरकारों को दोष देने वाले यह समझने को तैयार नहीं कि अगले मातम का मुकाम उनका अपना घर भी हो सकता है।

कोरोना संक्रमण देश व प्रदेश के साथ ही जिले में भी भयावह रुप अख्तियार करता जा रहा है। रोजाना संक्रमित होने वालों और इस वैश्विक आपदा से जान गंवाने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। इसके बावजूद पब्लिक मानने को तैयार नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचाव को दो गज दूरी, मास्क है जरूरी, चेहरे पर मास्क लगाने की सरकारी सलाह अधिकांश लोगों को रास नहीं आ रही। यही कारण है कि घर से निकलते समय चेहरे पर मास्क पहनना लोग अपनी शान के खिलाफ समझ रहे हैं। बाजारों में उमड़ी भीड़ को देखकर साफ समझा जा सकता है कि किसी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मीडिया में कोरोना के कारण होने वाली मौत की खबरों पर प्रशासन व सरकारों को दोष देने वाले लोग यह समझने को तैयार नहीं कि अगले मातम का मुकाम उनका अपना घर भी हो सकता है।
पुलिस करे सख्ती तो उत्पीडऩ
ऐसा नहीं है कि पुलिस सख्ती नहीं करती। करती है, लेकिन पहले समझाया जाता है, जिले का पुलिस व प्रशासनिक अमला रोजाना लोगों को आगाह कर रहा है कि जब तक अति आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें। निकलना जरुरी हो तो चेहरे पर मास्क लगा कर रखें, दो गज की दूरी नियम को अपने रोजमर्रा के जीवन में उतार लें और सैनिटाइजेशन का ख्याल रखें। यह सब जनता की भलाई के लिए ही बताया जाता है। ऐसे में इनका पालन न करने वालों के साथ यदि पुलिस सख्ती करे तो उसे उत्पीडऩ करार दिया जाता है।
नेता भी नहीं करते अपील
बात बात पर सरकार व प्रशासन के खिलाफ टिप्पणी करने वाले और सभी प्रयासों का नाकाफी होने का रोना रोने वाले नेता भी चुप हैं। यह बात अलग है कि यदि कोरोना से बचाव को वैक्सीन लगवा ली, तो फोटो जरुर सोशल मीडिया पर शेयर करना है। किसी को कुछ समझाना नहीं, आम जनता मरती है तो मरे, कोई चिंता नहीं।

312 का चालान, वसूला जुर्माना 2 लाख 42 हजार:-बिजनौर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में बिना मास्क घूमने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार दिनांक 28.04.2021 को जनपदीय पुलिस द्वारा बिना मास्क घूम रहे 312 व्यक्तियो का चालान कर 2,42,000/ रूपये का जुर्माना वसूला गया।

Posted in , , , , ,

Leave a comment