कुल केस 11864, कुल ठीक 9916, कुल मौत 81, सक्रिय केस 1867

जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत 3 की मौत, 323 संक्रमित। 08 मौत तो शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक ही हो गई, दर्ज नहीं अधिकारिक आंकड़ों में।
बिजनौर। जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना के 323 नए संक्रमित मिलने के साथ ही सक्रिय केस इस समय 1867 हो गए हैं। वहीं 371 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने जिला समाज कल्याण अधिकारी बद्री विशाल की मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया, कि हालांकि यह अभी पोर्टल पर नहीं आई है, लेकिन उनके संज्ञान में आया है। वह यहां डा. अवधेश कुमार वशिष्ठ के उपचार में भर्ती थे । इलाज के दौरान शनिवार शाम उनकी मृत्यु हो गई। दो अन्य कोरोना संक्रमितों की मौतों की जानकारी पोर्टल पर आने के बाद हुई है। चंद्रकांत आत्रेय हॉस्पिटल में 29 अप्रैल को शक्ति नर्सिग होम मंडावर रोड बिजनौर निवासी 84 वर्षीय महिला की तथा 5 मई को मोहल्ला ब्रह्मनान मंडावर निवासी 55 वर्षीय महिला की मृत्यु की पुष्टि हुई है।
Leave a comment