newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये पंचायती राज विभाग द्वारा पूर्ण रूप से एलर्ट होकर जनपद की ग्राम पंचायतों में सफाई के साथ-साथ सैनेटाईजेशन एवं फॉगिंग का कार्य किया गया।

रविवार दिनांक 09.05.2021 को विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जनपद की 433 ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान चलाया गया। समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं जनपद के 433 ग्राम पंचायत के सचिवों ने ग्राम पंचायतों में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण सहयोग करते हुए अग्रणी भूमिका निभायी गयी।

जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक शनिवार से सोमवार तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर गठित निगरानी समिति के द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। गांव में बाहर से आने वाले प्रवासी व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।

निगरानी समिति द्वारा ग्राम पंचायत में बने क्वारंटाइन सैन्टरर्स में कोविड धनात्मक व्यक्तियों को रखा जा रहा है तथा यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जा रही है। इसके साथ-साथ कोई कोविड -19 के नियमों का उलंघन करता है तो इसकी सूचना भी जिला प्रशासन के साथ-साथ सम्बंधित थानाध्यक्ष एवं एम०ओ०ए०सी० को तत्काल उक्त समिति द्वारा दी जा रही है। निगरानी समिति द्वारा ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर थर्मल स्कैनर से लोगों का तापमान तथा पल्स ऑक्सीमीटर से लोगों का ऑक्सीजन लेवल चैक किया जा रहा है यदि ऑक्सीजन लेवल 90 से कम पाया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल एम०ओ०आई०सी० एवं कोविड कन्ट्रोल रूम को दी जाती है। यह भी जानकारी दी गयी कि जनपद में कोविड – 19 से सम्बंधित किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल जनपदीय नियन्त्रण कक्ष 01342-262031 विकास भवन में पंचायती राज विभाग के नियन्त्रण कक्ष 01342-262557 या टोल फ्री नम्बर 18001805145 पर दे सकते हैं।

Posted in , ,

Leave a comment