newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गौवंशीय मांस के साथ एक गिरफ्तार, तीन फरार। पुलिस ने किया 40 किलो गौवंशीय मांस बरामद। आरोपी के पास से चापड़, छुरा व रस्सी भी बरामद।

बिजनौर। नजीबाबाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए नगर के मोहल्ला मेहंदीबाग में चारमीनार बारादरी के समीप स्थित एक मकान से 40 किलो गौवंशीय मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पशु वध करने के हथियार व रस्सी भी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया।

कोतवाली थाना नजीबाबाद पुलिस ने नगर के मोहल्ला मेहंदीबाग में छापामारी कर चोरी गयी गाय की बछिया के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने छापामारी के दौरान मौके से 40 किलो गौवंशीय मांस, पशु वध में प्रयोग किए जाने वाले औजार चापड़, लोहे का छुरा, लकड़ी का गुटका व रस्सी आदि बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार छापामारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य तीन साथी फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम उस्मान पुत्र सुलेमान निवासी मौहल्ला बिसातियान, नजीबाबाद हाल निवासी मोहल्ला चारमीनार बारादरी मेंहदीबाग बताया। गिरफ्तार आरोपी ने अपने फरार हुए साथियों के नाम इस्लाम, अहसान व सुल्तान पुत्रगण अनीस निवासीगण मोहल्ला पठानपुरा नजीबाबाद बताए। पूछताछ में उसने बताया कि उसने व इस्लाम ने मोहल्ला पठानपुरा से नदीम की बछिया चोरी की थी, जिसे वह अपने साथियों के साथ अपने घर पर काट रहा था कि पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से करीब 40 किलोग्राम  गौवंशीय मांस व शेष अवशेष तथा पशुवध के उपकरण आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश गौड़ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में बी कई आपराधिक मुकद्दमे दर्ज हैं। गौवंशीय मांस व उपकरण बरामद करने वाली टीम में जाब्तागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबिल नेसर सिंह, कांस्टेबिल शमशेर अली, कांस्टेबिल अमित कुमार, कांस्टेबिल आशीष त्यागी व कांस्टेबिल देवकरण शामिल रहे।

Posted in , ,

Leave a comment