newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में जारी कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शराब को भी शामिल किया गया है।

प्रदेश में 11 दिन से बंद शराब की दुकानें मंगलवार को कुछ जिलों में खोली गई। इस दौरान वहां पर भारी भीड़ उमड़ी।  सूत्रों का कहना है कि जिलों में शराब की दुकानों को खोलने का फैसला सभी जिलाधिकारियों पर छोड़ दिया गया है।

यही वजह है कि कई शहरों में मंगलवार से शराब की दुकानें खोल दी गईं हैं। कई जगह पर इनको सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक खोले जाने का निर्देश है तो कुछ जगहों पर दोपहर 12 बजे से शाम को छह बजे तक का समय है। कानपुर में शराब की दुकान खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक तय किया गया है। राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में दुकानें बुधवार से खुलेंगी। जिन शहरों में आज शराब की दुकानें खुली हैं, वहां पर लम्बी लाइन लगी है। देशी के साथ ही विदेशी शराब की दुकानों पर लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे।

Posted in , ,

Leave a comment