newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चंदक पीएचसी पर तैनात महिला बीपीसीएम की मौत के चार दिन बाद हुई अधिकारिक पुष्टि

बिजनौर। जनपद में रविवार को 57 नए कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 414 के ठीक होने की राहत भरी खबर भी है। सक्रिय केस इस समय 2240 हैं। वहीं दूसरी ओर चार दिन पूर्व विभाग में तैनात संक्रमित महिला बीपीसीएम की मौत की रविवार को पुष्टि भी की गई है।

जनपद बिजनौर में रविवार को 1926 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 57 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके निगम ने बताया, कि सभी को नियमानुसार आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बीती 12 मई को मेडिकल कालोनी बिजनौर निवासी चंदक पीएचसी पर तैनात ब्लॉक कम्युनिटी प्रोग्राम मैनेजर बबीता सैनी (40 वर्ष) की मृत्यु की पुष्टि की। बबीता 11 मई को हुई जांच में कोरोना संक्रमित निकली थी और 12 मई की रात को घर पर ही उसकी दु:खद मृत्यु हो गई। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती हीमपुर बुजुर्ग निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति तथा सीएचसी हल्दौर से यहां रेफर चांदपुर क्षेत्र की ही एक 76 वर्षीय महिला की मृत्यु होने की भी जानकारी मिली, लेकिन अधिकारियों ने पोर्टल पर इसकी जानकारी न होने से अनभिज्ञता जताई है।

वर्तमान के हालात-

कुल केस: 13703

कुल ठीक: 11374

कुल मौत: 89

सक्रिय केस: 2240

Posted in , ,

Leave a comment