बिजनौर। कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान भी उचक्के सक्रिय हैं। एक युवती तथा युवक से उनके मोबाइल लूट कर उचक्के फरार हो गए। दोनों पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है।

कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के बावजूद बदमाशों की सक्रियता में कोई कमी नहीं आई है। दवा लेकर लौट रही युवती समता से उचक्कों ने सीकेआई चौराहे के समीप मोबाइल लूट लिया। युवती के अनुसार उसके एंड्रायड मोबाइल की कीमत साढ़े 12 हजार रुपए है। उधर गुरुद्वारे के समीप अख्तर से बाइक सवार दो उचक्कों ने मोबाइल लूट लिया। घटना के वक़्त मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। अख्तर के मुताबिक उसके एंड्रायड मोबाइल की कीमत दस हजार रुपए है। दोनों पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दे ढ़ि है। अभी तक पुलिस मोबाइल लूटने वालों को पकडऩे में कामयाब नहीं हो सकी है।

Leave a comment