
रोडवेज बस-डीसीएम भिडंत में कई घायल। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को पहुंचाया। अस्पताल -नजीबाबाद डिपो की बस से सामने से भिड़ी अनियंत्रित डीसीएम।
बिजनौर। मंडावली थाना अंतर्गत ग्राम भागूवाला क्षेत्र में कोटावाली नदी के निकट नजीबाबाद की ओर से जा रही रोडवेज बस की हरिद्वार की ओर से आ रही अनियंत्रित हुई डीसीएम से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। दुर्घटना में बस व डीसीएम चालक सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मंडावली पुलिस ने घायलों को चंदक और जिला अस्पताल बिजनौर भिजवाया।

शनिवार को भागूवाला क्षेत्र में पडऩे वाली कोटावाली नदी के पास नजीबाबाद की ओर से जा रही उत्तर प्रदेश राज्य सडक़ परिवहन निगम के नजीबाबाद डिपो की बस और हरिद्वार दिशा से आ रही डीसीएम की आमने-सामने की भिडंत हो गयी। बस चालक सतेंद्र कुमार सहित बस में यात्रा कर रहे अन्य पांच लोग भी घायल हो गए। इस दुर्घटना में डीसीएम चालक को भी चोटें आयी हैं। दुर्घटना होने की सूचना पर भागूवाला चौकी प्रभारी रामचन्द्र, कांस्टेबिल मनोज तोमर आदि पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दक और जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया। घायलों के नाम रफीक निवासी ग्राम भोजपुर थाना किरतपुर, आजाद निवासी बिजनौर, परमेश्वरी, कमला, महेश निवासी ग्राम नगला बज्जू थाना धामपुर बताए गए हैं। बस की परिचालिका मोनिका ने बताया कि डीसीएम के अचानक अनियंत्रित हो जाने से दुर्घटना हुई है। हालांकि बस चालक ने डीसीएम को अनियंत्रित होता देख बस को सडक़ किनारे खड़ा कर लिया था। संभवत: डीसीएम के चालक ने नशा किया हुआ था, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में डीसीएम चालक लाली एवं क्लीनर सिंदर सिंह निवासी समाना मंडी पटियाला पंजाब को भी चोट आई हैं।
Leave a comment